National News
  • प्रधानमंत्री ने बिहार में पेट्रोलियम क्षेत्र से जुड़ी तीन प्रमुख परियोजनाएं राष्‍ट्र को समर्पित की

    प्रधानमंत्री  नरेन्‍द्र मोदी ने आज बिहार में पेट्रोलियम क्षेत्र से जुड़ी तीन प्रमुख परियोजनाओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश को समर्पित किया। परियोजनाओं में पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर पाइपलाइन विस्तार परियोजना का दुर्गापुर-बांका खंड और दो एलपीजी बॉटलिंग संयंत्र शामिल हैं। उन्हें पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तत्वावधान में इंडियनऑयल और एचपीसीएलपीएसयू द्वारा अधिकृत किया गया है।

    इस अवसर पर प्रधान मंत्री ने कहा कि कुछ साल पहले बिहार के लिए घोषित विशेष पैकेज ने राज्य के बुनियादी ढांचे पर ध्यान केन्‍द्रित किया। उन्होंने कहा कि बिहार के लिए दिए गए विशेष पैकेज में पेट्रोलियम और गैस से संबंधित 21 हजार करोड़ रुपये की 10 बड़ी परियोजनाएँ थीं। इनमें से आज यह सातवीं परियोजना है जो बिहार के लोगों को समर्पित की जा रही है। उन्होंने अन्य छह परियोजनाओं की भी सूची दी जो बिहार में पहले पूरी हो चुकी हैं। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि वह एक महत्वपूर्ण गैस पाइपलाइन परियोजना दुर्गापुर-बांका खंड (लगभग 200 किमी) का उद्घाटन कर रहे हैंजिसकी उन्होंने लगभग डेढ़ साल पहले आधारशिला रखी थी। उन्होंने चुनौतीपूर्ण इलाका होने के बावजूद इस परियोजना को समय पर पूरा करने के लिए इंजीनियरों और मजदूरों की कड़ी मेहनत और राज्य सरकार की सक्रिय सहायता की सराहना की। उन्होंने बिहार को कार्य संस्कृति से बाहर लाने में एक बड़ी भूमिका निभाने के लिएबिहार के मुख्यमंत्री की बड़ी भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि पहले एक पीढ़ी काम शुरू करती थी और दूसरी पीढ़ी इसे पूरा करती थी। उन्होंने कहा कि इस नई कार्य संस्कृति को मजबूत करने की जरूरत है और यह बिहार और पूर्वी भारत को विकास के पथ पर ले जा सकती है।

    प्रधानमंत्री ने शास्त्रों से उद्धृत किया"सामर्थ्य मूलं स्वातंत्र्यम्श्रम मूलं वैभवम्।" अर्थ शक्ति जिसका अर्थ है शक्ति स्वतंत्रता का स्रोत है और श्रम शक्ति किसी भी राष्ट्र के विकास का आधार है। उन्होंने कहा कि बिहार सहित पूर्वी भारत में न तो श्रम शक्ति की कमी हैऔर न ही इस स्थान पर प्राकृतिक संसाधनों की कमी है और इसके बावजूदबिहार और पूर्वी भारत दशकों तक विकास के मामले में पीछे रहे और राजनीतिकआर्थिक और अन्‍य प्राथमिकताओं के कारणों से उन्‍हें अंतहीन देरी का सामना करना पड़ा। और अन्य प्राथमिकताएं। उन्होंने कहा कि चूंकि सड़क संपर्करेल संपर्कहवाई संपर्कइंटरनेट कनेक्टिविटी पहले प्राथमिकता नहीं थीइसलिए बिहार में गैस आधारित उद्योग और पेट्रो-कनेक्टिविटी की कल्पना नहीं की जा सकती थी। उन्होंने कहा कि भूमिबद्ध राज्‍य होने और पेट्रोलियम और गैस से संबंधित संसाधनों का अभाव होने के कारण गैस आधारित उद्योगों का विकास बिहार में एक बड़ी चुनौती था जो अन्यथा समुद्र से सटे राज्यों में उपलब्ध हैं।

    प्रधानमंत्री ने कहा कि गैस आधारित उद्योग और पेट्रो-कनेक्टिविटी का लोगों के जीवन परउनके जीवन स्तर पर सीधा प्रभाव पड़ता है और लाखों नए रोजगार के अवसर भी पैदा होते हैं। उन्होंने आज कहाजब बिहार और पूर्वी भारत के कई शहरों में सीएनजी और पीएनजी पहुंच रही हैतो यहां के लोगों को ये सुविधाएं आसानी से मिल जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा योजना के अंतर्गत पूर्वी समुद्र तट और पश्चिमी समुद्री तट पर कांडला पर पूर्वी सागर पर पूर्वी भारत को पारादीप से जोड़ने का भगीरथ का प्रयास शुरू हुआ और सात राज्यों को इस पाइपलाइन के माध्यम से जोड़ा जाएगाजो लगभग 3000 किलोमीटर लंबी हैजिसमें बिहार की भी प्रमुख भूमिका है। पारादीप - हल्दिया से जाने वाली लाइन को अब पटनामुज़फ़्फ़रपुर तक बढ़ाया जाएगा और कांडला से आने वाली पाइपलाइन जो गोरखपुर तक पहुँच चुकी हैउसे भी इससे जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि जब पूरी परियोजना तैयार हो जाएगीतो यह दुनिया की सबसे लंबी पाइपलाइन परियोजनाओं में से एक बन जाएगी।

    प्रधानमंत्री ने कहा कि इन गैस पाइपलाइनों के कारणबिहार में बड़े बॉटलिंग प्लांट लगाए जा रहे हैं। जिनमें से बांका और चंपारण में आज दो नए बॉटलिंग प्लांट शुरू किए गए हैं। इन दोनों संयंत्रों में हर साल 125 मिलियन से अधिक सिलेंडर भरने की क्षमता है। ये संयंत्र गोड्डादेवघरदुमकासाहिबगंजपाकुड़ जिलों और झारखंड में उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों की एलपीजी आवश्यकताओं को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि गैस पाइपलाइन के बिछाने से पाइपलाइन से ऊर्जा के आधार पर नए उद्योगों के लिए बिहार हजारों नए रोजगार पैदा कर रहा है।

    प्रधानमंत्री ने कहा कि बरौनी का उर्वरक कारखानाजो पिछले दिनों बंद थाइस गैस पाइपलाइन के निर्माण के बाद जल्द ही काम करना शुरू कर देगा। उन्होंने कहा कि आज देश के आठ करोड़ गरीब परिवारों के पास उज्ज्वला योजना के कारण गैस कनेक्शन हैं। इसने कोरोना की अवधि के दौरान गरीबों के जीवन को बदल दिया क्योंकि उनके लिए घर पर रहना आवश्यक था और उन्हें लकड़ी या अन्य ईंधन इकट्ठा करने के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं थी।

    प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना की इस अवधि मेंउज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को लाखों सिलेंडर मुफ्त प्रदान किए गए हैंजिससे लाखों गरीब परिवारों को लाभ हुआ है। उन्होंने संक्रमण के खतरों के बावजूदपेट्रोलियम और गैस विभागों और कंपनियों के प्रयासों की सराहना कीसाथ ही साथ उनके लाखों वितरण साझेदारों ने भीकोरोना के समय में भी लोगों को गैस से बाहर नहीं निकलने दिया। उन्होंने कहा कि एक समय था जब बिहार में एलपीजी गैस कनेक्शन संपन्न लोगों की निशानी थी। लोगों को प्रत्येक गैस कनेक्शन के लिए सिफारिशें देनी पड़ती थी। लेकिन अब बिहार में यह स्थिति बदल चुकी है उज्जवला योजना के कारणबिहार के लगभग 1.25 करोड़ गरीब परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया है। घर में गैस कनेक्शन ने बिहार के करोड़ों गरीबों का जीवन बदल दिया है।

    प्रधानमंत्री ने बिहार के युवाओं की प्रशंसा की और कहा कि बिहार देश की प्रतिभा का पावरहाउस है। उन्होंने कहा कि बिहार की ताकत और बिहार के श्रम की छाप हर राज्य के विकास में दिखाई देगी। उन्होंने कहा कि पिछले 15 वर्षों मेंबिहार ने एक सही सरकारसही निर्णय और एक स्पष्ट नीति के साथ दिखाया हैविकास होता है और हर एक तक पहुंचता है। एक सोच थीशिक्षा जरूरी नहीं है क्योंकि बिहार के युवाओं को खेतों में काम करना पड़ता है। इस सोच के कारणबिहार में बड़े शिक्षण संस्थानों को खोलने के लिए ज्यादा काम नहीं किया गया। इसका नतीजा यह हुआ कि बिहार के युवाओं को पढ़ाई करनेकाम करने के लिए बाहर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा। खेत में काम करनाखेती करना बहुत मेहनत और गर्व का काम हैलेकिन युवाओं को अन्य अवसर न देंऔर न ही ऐसी व्यवस्था करेंयह सही नहीं था।


    प्रधानमंत्री ने कहा कि आज बिहार में शिक्षा के बड़े केन्‍द्र खुल रहे हैं। अब कृषि कॉलेजमेडिकल कॉलेजइंजीनियरिंग कॉलेजों की संख्या बढ़ रही है। अब राज्य में आईआईटीआईआईएम और आईआईआईटी बिहार के युवाओं के सपनों को साकार करने में मदद कर रहे हैं। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री के पॉलिटेक्निक संस्थानों की संख्या को तीन गुना करने और दो बड़े विश्वविद्यालयोंएक आईआईटीएक आईआईएमएक निफ्ट और बिहार में एक राष्ट्रीय विधि संस्थान खोलने के प्रयासों की सराहना की।

    प्रधानमंत्री ने कहा कि स्टार्ट अप इंडियामुद्रा योजना और ऐसी कई योजनाओं ने बिहार के युवाओं को स्वरोजगार की आवश्यक मात्रा प्रदान की है। उन्होंने कहा कि आज बिहार के शहरों और गांवों में बिजली की उपलब्धता पहले से कहीं अधिक है। बिजलीपेट्रोलियम और गैस क्षेत्रों में आधुनिक बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जा रहा हैसुधार लाए जा रहे हैंउद्योगों और अर्थव्यवस्था को गति देने के साथ-साथ लोगों का जीवन आसान बन रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना की इस अवधि मेंएक बार फिर पेट्रोलियम से संबंधित बुनियादी ढांचा रिफाइनरी परियोजनाओंअन्वेषण या उत्पादन से संबंधित परियोजनाएंपाइपलाइनसिटी गैस वितरण परियोजनाओं जैसी कई परियोजनाओं ने गति प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि 8 हजार से अधिक परियोजनाएं हैंजिन पर आने वाले दिनों में 6 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

    प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रवासी मजदूर वापस आ गए हैं और रोजगार के नए अवसर भी पैदा हुए हैं। इतनी बड़ी वैश्विक महामारी के दौरान भी देश विशेष रूप से बिहार बंद नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि 100 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राष्ट्रीय अवसंरचना पाइपलाइन परियोजना भी आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने में मदद करने वाली है। उन्होंने सभी से बिहारपूर्वी भारत को विकास का एक महत्वपूर्ण केंद्र बनाने के लिए तेजी से काम करने का आग्रह किया।

  • गृहमंत्री अमित शाह आज देशवासियों को संबोधित करेंगे... हिंदी दिवस पर देंगे संदेश

    नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हिंदी दिवस 14 सितंबर को देशवासियों को संबोधित करेंगे। गृह मंत्रालय से जारी बयान में कहा गया है कि उनके संदेश का प्रसारण डीडी नेशनल चैनल पर सुबह 10:30 बजे किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 14 सितंबर, 1949 को संविधान सभा ने हिंदी को आधिकारिक भाषा का दर्जा दिया था। तब से प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है।

    शनिवार को एम्स में भर्ती हुए थे गृहमंत्री शाह
    बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को संसद सत्र शुरू होने से पहले शनिवार को संपूर्ण चिकित्सा जांच के लिए एम्स में भर्ती कराया गया था। इस संबंध में अस्पताल की ओर से रविवार को जानकारी दी गई। जारी किए गए बयान में बताया गया कि गृहमंत्री को शनिवार रात 11 बजे भर्ती कराया गया था।इससे पहले उन्हें कोरोना से उबरने के बाद देखभाल के लिए 18 अगस्त को भर्ती कराया गया था और 31 अगस्त को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई थी। तब उन्हें दी गई सलाह के मुताबिक, संसद सत्र शुरू होने से पहले उनकी पूरी जांच की जानी थी। संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू होगा।

     

  • आज से शुरू हो रहा है संसद का मानसून सत्र...इन विधेयकों पर होगी देश की नजर

    नई दिल्ली: कोरोना के कहर के बीच आज से  संसद का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है। इस बार संसद का सत्र 18 दिनों तक लगातार चलेगा।  संसद का मानसून सत्र आज यानी  14 सितंबर से लेकर 1 अक्टूबर तक चलेगा।  इसबार शनिवार और रविवार को भी कोई छुट्टी नहीं होगी। संसद में इसबार शून्यकाल आधे घंटे का होगा और कोई प्रश्नकाल नहीं होगा, हालांकि लिखित प्रश्न पूछे जा सकते हैं और उनका उत्तर मिलेगा।  सांसदों के अटेंडेंस के लिए मोबाइल ऐप की व्यवस्था है। सत्र में हिस्सा लेने के दौरान सांसद इस मोबाइल ऐप के जरिए अपनी हाजिरी लगा सकेंगे।

    इस बार लोकसभा और राज्यसभा दो पालियों में चलेंगीं। रोजाना सुबह 9 बजे से 1 बजे तक राज्यसभा का सत्र चलेगा। जबकि दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक लोकसभा का सत्र चला करेगा। बीच के 2 घंटे में संसद को सैनिटाइज करने का कार्य होगा। 

    सरकार की नजर 23 विधेयकों पर चर्चा और इसे पारित कराने पर है। इसमें 11 ऐसे विधेयक भी हैं जो अध्यादेशों का स्थान लेंगे। इनमें से चार विधेयकों का विपक्षी दल विरोध कर सकते हैं। ये चारों विधेयक कृषि क्षेत्र और बैंकिंग नियमन से जुड़े अध्यादेश का स्थान लेंगे। विपक्षी दलों ने महामारी से निपटने, अर्थव्यवस्था की स्थिति और लद्दाख में सीमा पर चीनी आक्रामकता जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर सरकार को घेरने का फैसला किया है।

  • दिल्ली में आज से खुलेंगे जिम और योगा केंद्र...सरकार ने दी अनुमति

    दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में अचानक से उछाल आ गया है और अब दिल्ली में अनलॉक 4.0 की शुरूआत से ही कोरोना के तेजी से मामले बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में एक बार फिर से दिल्ली में 4200 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं. कोरोना वायरस की बेलगाम रफ्तार से संक्रमण तेजी से फैल रहा है तो वहीं इस बीच दिल्ली सरकार ने कोविड-19 महामारी की वजह से करीब पांच महीने से बंद राष्ट्रीय राजधानी के जिम और योग केंद्रों को रविवार को खोलने की अनुमति दे दी.

    इस संबंध में देर रात को जारी आदेश में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने कहा कि निषिद्ध क्षेत्रों को छोड़कर शहर के बाकी इलाकों में जिम और योग केंद्र को तत्काल प्रभाव से खोलने की अनुमति दी जाती है. आदेश के मुताबिक अनलॉक-4 के तहत साप्ताहिक बाजारों को भी 30 सितंबर तक प्रयोग के तौर पर खोलने की अनुमति दी गई है.

    उल्लेखनीय है कि हाल में जिम को दोबारा खोलने को लेकर आप सरकार और उप राज्यपाल कार्यालय में गतिरोध देखने को मिला था. पिछले महीने आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने इस संबंध में प्रस्ताव उप राज्यपाल अनिल बैजल को भेजा था लेकिन उन्होंने इसे नामंजूर कर दिया था.

    दिल्ली में जिम और योग केंद्र खोलने की अनुमति ऐसे समय दी जा रही है जब कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हो रही है. दिल्ली में इस समय रोजाना चार हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. जहां एक तरफ मेट्रो का संचालन शुरू हो गया तो वहीं अब दिल्ली में जिम और योगा सेंटर्स खुलने से संक्रमण का खतरा बढ़ने की संभावना है. सरकार ने लोगों से कोरोना से बचने के लिए ऐहतियात बरतने की अपील की है.

  • Aaj Ka Panchang 14 September 2020: कर्क राशि में चंद्रमा... आज है पितृ पक्ष का द्वादशी श्राद्ध... जानें शुभ मुहूर्त और राहु काल

    Panchang: पंचांग 14 सितंबर 2020 के अनुसार आज आश्विन मास की कृष्ण पक्ष की द्वादशी की तिथि है. आज सोमवार को पितृ पक्ष का द्वादशी श्राद्ध है. आज परिघ योग बना हुआ है. दिशा शूल पूर्व दिशा है. आइए जानते हैं आज का पंचांग-

    Panchang In Hindi: दिनांक: 14 सितंबर 2020 (Panchang 14 September 2020)

    विक्रमी संवत्: 2077
    मास अमांत: भाद्रपद
    मास पूर्णिमांत: आश्विन
    पक्ष: कृष्ण
    वार: सोमवार

     

    आज के व्रत और पर्व: पितृ पक्ष का द्वादशी श्राद्ध (Pitru Paksha 2020) , इंदिरा एकादशी व्रत का पारण, (Indira Ekadashi 2020) 
    तिथि: द्वादशी - 25:31:13 तक
    नक्षत्र: पुष्य - 15:52:19 तक
    करण: कौलव - 14:30:28 तक, तैतिल - 25:31:13 तक
    योग: परिघ - 13:50:29 तक
    सूर्योदय: 06:05:40 AM
    सूर्यास्त: 18:26:48 PM
    सूर्य राशि: सिंह राशि
    सूर्य नक्षत्र: पूर्वाफाल्गुनी
    चन्द्रमा: कर्क राशि
    द्रिक ऋतु: शरद
    वैदिक ऋतु: वर्षा

     

    राहुकाल: 07:38:19 से 09:10:58 तक (इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है)
    शुभ मुहूर्त का समय - अभिजित मुहूर्त: 11:51:32 से 12:40:57 तक
    दिशा शूल: पूर्व
    अशुभ मुहूर्त का समय -
    दुष्टमुहूर्त: 12:40:57 से 13:30:21 तक, 15:09:10 से 15:58:35 तक
    कुलिक: 15:09:10 से 15:58:35 तक
    कालवेला / अर्द्धयाम: 10:12:43 से 11:02:08 तक
    यमघण्ट: 11:51:32 से 12:40:57 तक
    कंटक: 08:33:54 से 09:23:19 तक
    यमगण्ड: 10:43:36 से 12:16:15 तक
    गुलिक काल: 13:48:53 से 15:21:32 तक

  • पीएम मोदी के 70वें जन्मदिन पर आज से एक सप्ताह तक सेवा कार्यों का संचालन करेगी BJP

    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिन पर बीजेपी आज से एक सप्ताह तक सेवा कार्यों का संचालन करेगी. आज से 20 सिंतबर तक सेवा कार्यों का सिलसिला चलेगा. चूंकि इस बार कोरोना की गंभीर चुनौती है तो पार्टी ने कोविड संक्रमितों को प्लाज्मा की व्यवस्था के लिए रक्तदान शिविरों के आयोजन करने के निर्देश दिए हैं.

    कम से कम 70 जरूरतमंदों की सेवा करने का निर्देश

    राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रदेश, जिला और मंडल स्तर पर सेवा कार्य होंगे. प्रधानमंत्री मोदी का 70वां जन्मदिन होने पर हर मंडल में कम से कम 70 जरूरतमंदों की सेवा करने का निर्देश है. दिव्यांगों के लिए भी शिविर आयोजित कर उन्हें जरूरी उपकरण दिए जाएंगे.


    बीजेपी ने ट्वीट कर जानकारी दी है, ‘’बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 14 सितंबर 2020 को गौतमबुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश के छपरौली गांव से प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) के शुभ अवसर पर आयोजित सेवा सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे.’’

  • राशिफल 14 सितंबर: वृष, मिथुन, तुला और वृश्चिक राशि वाले धन के मामले में रहें सावधान...सभी राशियों का जानें आज का राशिफल

    Aaj Ka Rashifal: मेष राशि वाले आज मन को शांत रखें. मन में सकारात्मक विचार लाएं. आज शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. वृष राशि के जातकों को आज धन लाभ हो सकता है लेकिन आज आलस का त्याग करना होगा. लक्ष्य की प्राप्ति करनी है तो आज सभी कार्यों को समय पर पूरा करना होगा. मिथुन राशि के जातक आज आलस महसूस करेंगे. आज मित्रों का सहयोग प्राप्त होेगा.

    मेष- आज के दिन धार्मिक या पाठ-पूजा के कार्यों में मन लगाना होगा, इसके साथ ही समाज के कल्याण हेतु आप दान-धर्म का कार्य भी कर सकते हैं. ऑफिशियल कार्य को पूरा करने में चुनौतियाँ सामने आएगी, जिसको पूरा करने के लिए क्षमता से अधिक मेहनत करना पड़ सकता है. व्यापारी वर्ग कहीं निवेश करने से पहले यदि किसी वरिष्ठ से विचार-विमर्श करेंगे तो भविष्य में निश्चित रूप से इसका लाभ मिलेगा. हेल्थ में लगातार सिर दर्द को लेकर परेशान चल रहें हैं तो एक बार बी.पी चेक करवा लेना चाहिए. मनपंदीदा भोजन खाने का अवसर मिलेगा. परिवार में मतभेद होगा, लेकिन जल्द दूर भी हो जाएगी.

    वृष- आज के दिन ग्रहों की स्थिति वाणी में कटुता ला सकती है, इसलिए किसी महत्वपूर्ण बात करते समय शब्दों के चयन को ध्यान में रखें, अन्यथा आपकी बातों का गलत मतलब निकल सकता है. कर्मक्षेत्र से जुड़े लोगों को अधिनस्थों के कामों में पैनी निगाह रखनी होगी उनका आलस्य कार्य को बाधित कर सकता है. व्यापार की शुरूआत यदि पार्टनरशिप में कर रहें तो आँख बंद कर भरोसा करने से बचना होगा अन्यथा कोई बड़ा नुकसान होने की आशंका बनी रहेगी. सेहत में आज सर्वाइकल के मरीजों को अलर्ट रहना होगा. संतान के विद्यालय से शिकायत मिल सकती है, जिससे मूड ऑफ रहेगा.

    मिथुन- आज के दिन कार्य को बनाने के लिए हर तरफ से डिफोकस हो कर प्रयास करने की ज़रूरत है, इन प्रयासों के माध्यम से ही आपको शुभ फल प्राप्त होंगा. ऑफिशियल स्थिति की बात करें तो जो लोग सरकारी क्षेत्र में उच्चाधिकारियों के पद पर हैं उनको प्रोमोशन मिलने की संभावना है. थोक के व्यापारियों को आर्थिक लाभ प्राप्त होगा जिससे मन भी प्रसन्न रहेगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से कुछ आंखों से संबंधित परेशानियां हो सकती है. शारीरिक कठिनाई को लेकर भी अलर्ट रहना चाहिए. मित्रों का सहयोग रुके कार्य को बना देगा, वहीं दूसरी ओर दिल की बात भी उनसे साझा कर सकते हैं.

    कर्क- आज के दिन आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, तो वहीं दूसरी ओर मनोदशा में भी सकारात्मक बदलाव लाएगा. ऑफिस में विरोधी आपकी छवि को नुकसान पहुंचा सकते हैं, इसलिए इस ओर सचेत रहें. व्यापार में लाभ होगा और आप अच्छे विचारों के साथ एक आशा जनक भविष्य की नींव रखेंगे. विद्यार्थी वर्ग पढ़ाई पर फोकस करें. महिलाएं रचनात्मक पक्ष पर उभरकर सामने आएगी, साथ ही प्रतिभा कमाई का ज़रिया भी बनेगी. हेल्थ की बात करें तो बाहर के बने अधिक मिर्च-मसाले वाले भोजन से परहेज करें, पेट खराब हो सकता है. ससुराल वालों के साथ आपके संबंधों में कड़वाहट रिश्तों को कमजोर कर सकता है.

    सिंह- आज के दिन आप काम के प्रति समर्पित दिखाई देंगे. अपने भीतर एक शांत आचरण विकसित कर आस-पास के लोगों आकर्षित करेंगे. ऑफिस में अच्छा प्रदर्शन आपको वरिष्ठ अधिकारियों की गुड बुक में लेकर आएगा, वहीं दूसरी ओर लक्ष्य को हासिल करने में सहकर्मी भी सहायक बनेंगे. बिज़नेस की बात करें तो जो लोग प्रोपर्टी खरीदने और बेचने का कार्य करते हैं उन्हें कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है. सेहत को लेकर आज आपको पूर्व की कोई बीमारी पुनः परेशान करने के फिराक में है, इसको लेकर अलर्ट रहने की आवश्यकता है. घर में अच्छा वातावरण देखने को मिलेगा, अच्छे समय का आनंद लेंगे.

    कन्या- आज के दिन अनावश्यक खर्च करने से बचना होगा अगर धन की बचत नहीं की तो भविष्य में आर्थिक तंगी के चलते परेशान होना पड़ सकता है. ऑफिस के नियमों का पालन करें, अन्यथा बॉस नाराज हो सकते हैं. व्यापार की बात करें तो जिन लोगों ने नया व्यापार शुरु किया है, उन्हें प्रसार-प्रचार के लिए धन खर्च करना पड़ेगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से आज खांसी और सर्दी जैसे रोगों का सामना करना पड़ सकता है, उम्रदराज लोग विशेष अलर्ट रहें. दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ समय बिताएं. परिवारजनों के साथ किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है .

    तुला- आज के दिन उतार-चढ़ाव भरी स्थितियों से धैर्य बनाए रखने की आवश्यकता है. नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को पहले से अधिक मेहनत करना होगा. तभी अच्छे परिणामों को प्राप्त कर पाएंगे. प्लास्टिक का व्यापार करने वालों को बड़े सौदे करने का अवसर मिल सकता है. घरेलू महिलाओं को घर के साथ-साथ सामाजिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेना चाहिए. कमर के दर्द को लेकर परेशान हो सकते हैं, जिन लोगों को चिक की समस्या है वह अलर्ट रहें. परिवार के भविष्य के लिए यदि निवेश करने के बारे में विचार कर रहें हैं तो समय उपयुक्त है साथ ही कोई पॉलिसी या कोई बीमा भी ले सकते हैं.

    वृश्चिक- आज के दिन की शुरुआत महादेव के दर्शन से करें, उनका आशीर्वाद आपको धैर्य रखने की क्षमता देगा, जिससे दिमाग कि उथल-पुथल में ठहराव आएगा. ऑफिशिय स्थितियों की बात करें तो वाणी में सौम्यता आएगी और जिसका सीधा असर आपके कार्य पर देखने को मिलेगा. सरकार की योजनाओं से संबंधित व्यापारियों को लाभ मिलता हुआ नजर आएंगा. हेल्थ में हल्की-फुल्की कोई पूर्व की बीमारी इस समय मानसिक तनाव का कारण बन सकती है, जिसको लेकर अलर्ट रहने की जरूरत है. भाई-बहनों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता हो सकती है, यदि वह बीमार हैं तो इस मुश्किल वक़्त में उनके साथ खड़े रहें और सहयोग भी करें.

    धनु- आज के दिन अच्छा लाभ कमाने का अवसर मिलेगा. आर्थिक स्थिति के लिए दिन शुभ है. धन लाभ होने से आर्थिक स्थिति में वृद्धि नज़र आएगी. ऑफिस में कुछ दिक्कतें आने की आशंका है, लेकिन ये परेशानियां ज्यादा समय के लिए नहीं टिक पाएंगी. बिगड़े कार्यों से सीख मिलेगी जिसके चलते आत्मविश्वास में सकारात्मकता आएगी. व्यापारियों को अच्छा मुनाफ़ा होने की संभावना दिखाई दे रही है. समाज में भी आपके मान-समान में वृद्धि होगी. सेहत कि बात करें तो अस्थमा रोगी स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान रखें. कोर्ट-कचहरी में निलंबित पड़ा हो तो आज इस ओर परिणाम आपके पक्ष में आने की संभावना बनी हुई है.

    मकर- आज के दिन कार्य समय पर पूरा कर पाने में सफल हो सकते हैं, धीरे-धीरे कार्य में तेजी लानी होगी. नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को ऑफिशियल कार्य को और अधिक सीखने व समझाने की ज़रूरत है. कॉस्मेटिक्स से संबंधित कारोबार करने वालों को सबसे ज्यादा फायदा पहुँचेगा. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहें विद्यार्थी को अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है, क्योंकि अच्छे परिणाम प्राप्त होते दिख रहें हैं. स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए घर का ही भोजन करें, और आराम करें. दांपत्य जीवन में कुछ मानसिक तनाव से गुजरना पड़ सकता है, उनसे ताल-मेल बना कर चलें. धार्मिक कार्यक्रम की योजना बन सकती है.

    कुंभ- आज के दिन आपकी वाणी में भी सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा, जिसकी मदद से आप दूसरों को अपनी बातों से मना कर कई कार्यों को कर पाने में सफल होंगे. ऑफिस में बॉस और वरिष्ठ अधिकारियों से किसी बात पर अनबन हो सकती है. बिज़नेस करने वाले लोगों को विदेशी उत्पादों से अच्छा लाभ मिलेगा, साथ ही पूर्व का अटका हुआ कोई कार्य पुनः शुरू हो सकता है. विद्यार्थी वर्ग बौद्धिक क्षमता के विकास में वृद्धि करेंगें. स्वस्थ्य रहने के लिए योग और व्यायाम का सहारा लेना उत्तम रहेगा. बहन यदि कई दिनों से बीमार चल रही हैं तो आज से उनकी सेहत में सुधार आएगा.

    मीन- आज के दिन नए अवसर मिलेंगे जिसको हाथ से जाने नहीं देना है. कर्मक्षेत्र से जुड़े लोगों को पहले किए गए कार्य की मेहनत के अनुसार प्रोमोशन लेटर मिलने की संभावना है. जो महिलाएं जॉब करती हैं उनको ऑफिशियल कार्य के साथ-साथ घर में भी मुख्य भूमिका निभानी पड़ सकती है. कारोबार के सिलसिले में यदि यात्रा पर जा रहें है तो आपको सलाह दी जाती है कि यदि यात्रा बहुत महत्वपूर्ण न हो, तो आज टाल देना चाहिए. हेल्थ में हृदय रोगी खान-पान पर ध्यान दें और क्रोध करने से भी बचें. चाचा व ताऊ से किसी बात को लेकर कहा सुनी हो सकती है.

  • पैसा भारत सरकार से मांगा गया है भाजपा के कालाधन कोष से नही - कांग्रेस

    मुख्यमंत्री के पत्र का विरोध कर रहे भाजपा पर कांग्रेस का तंज

    पैसा भारत सरकार से मांगा गया है भाजपा के कालाधन कोष से नही

    भाजपा के सांसद मोदी के सामने छत्तीसगढ़ के हक, अधिकार की बात क्यो नही रखते ?

    जनता ने भाजपा सांसदों को मोदी के यशोगान करने नही बल्कि छत्तीसगढ़ के हक अधिकार की बात रखने चुना है

     

    रायपुर /13 सितंबर 2020 /मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखे पत्र का विरोध करे रहे भाजपा पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री के पत्र विरोध कर रहे भाजपा पर कांग्रेस ने तंज कसा पैसा भारत सरकार से मांगा गया है भाजपा के कालाधन कोष से नहीं।यह कोई पहला अवसर नहीं है जब भाजपा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा केंद्रीय सरकार को लिखे गए पत्रों का विरोध किया हो। इसके पहले भी भाजपा इस प्रकार के छत्तीसगढ़ विरोधी कृत्य कर चुकी है।चाहे वह किसानों के धान खरीदी के नियम को शिथिल करने का मामला हो,प्रवासी मजदूरों के घर वापसी के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की लिखी गई पत्र हो, राज्य के बन्द पड़े आर्थिक गतिविधियों को सुचारू रूप से शुरू करने के लिए 30हजार करोड़ की राहत पैकेज देने की मांग हो, छत्तीसगढ़ी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने लिखा गया पत्र हो,छत्तीसगढ़ के बकाया जीएसटी एवं जीएसटी की क्षतिपूर्ति राशि देने लिखा गया पत्र हो,केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से बकाया 736 करोड़ राशि राशि देने की मांग पत्र हो।हमेशा की तरह भाजपा का रवैया छत्तीसगढ़ विरोधी ही रहा है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने भाजपा के 9 सांसद को मोदी के यशोगान करने के लिए नहीं चुना है। बल्कि छत्तीसगढ़ के हक अधिकार की बात रखने चुना है।मोदी सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ के साथ किए जा रहे भेदभाव का भाजपा सांसदो को विरोध करना चाहिए।छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ के ढाई करोड़ जनता के हित अधिकार की मांग की जाती है तब भी भाजपा के सांसद मौन रहते हैं। छत्तीसगढ़ की जनता भाजपा के 9 सांसदों को चुनकर खुद को ठगा सा महसूस कर रही है।15 साल सत्ता में रहने के दौरान भी भाजपा का रवैया छत्तीसगढ़ के किसान मजदूर महिलाएं छात्रों बेरोजगार युवाओं के प्रति दुर्भावनापूर्ण रही है। आज विपक्ष में है तब भी भाजपा उसी दुर्भावना से ग्रसित है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ निरंतर षड्यंत्र दुष्प्रचार करने में जुटी हुई है। केंद्र सरकार से राज्य सरकार जब छत्तीसगढ़ का हक मांगती है तो भाजपा नेताओं को पेट में दर्द शुरू हो जाता है? भाजपा बताये क्या छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता के प्रति मोदी सरकार की कोई जिम्मेदारी नही है? छत्तीसगढ़ की जनता का भारत सरकार के खजाने पर कोई हक नही है?क्या मोदी सरकार छत्तीसगढ़ की जनता से विभिन्न प्रकार के टैक्स लेने के तक जिम्मेदार है? जनता के प्रति मोदी सरकार की कोई उत्तरदायित्व नही है?जब मोदी सरकार छत्तीसगढ़ की वन संपदा,खनिज संपदा,कोयला,आयरन,बॉक्साइट,सहित अनेक प्रकार के खनिज एवं वन संपदा का दोहन कर रॉयल्टी वसूलती है ऐसे में छत्तीसगढ़ की जनता के लिए मदद मांगी जाती है तो भाजपा को तकलीफ क्यो?भाजपा के सांसद मोदी के सामने छत्तीसगढ़ की हक अधिकार की बात क्यो नही रखते है? छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा 15 साल तक छत्तीसगढ़ में सरकार में रहने के बाद छत्तीसगढ़ के जन भावनाओं को जनता से किए वादों को पूरा करने में असफल रही है बीते 6 साल से मोदी सरकार भी जनता से किए वादों को पूरा करने में असफल हो चुकी है मोदी सरकार के गलत नीतियों मनमानी के चलते देश तबाही की ओर आगे बढ़ रहा है बेरोजगारी के मामले में भारत 45 साल पुराने स्थिति में है।जीडीपी में हुई गिरावट के कारण 40 साल पुरानी स्थिति निर्मित हो गई है सरकारी कंपनियों को बेचा जा रहा है मोदी सरकार की लापरवाही के चलते पूरे देश मे महामारी फैल चुकी है भारत कोरोना पीड़ितों की बढ़ती संख्या में विश्व में दूसरे नंबर पर है केंद्र सरकार महामारी को रोकने के लिए गंभीर नहीं है मोदी सरकार की विफलताओं को छुपाने के लिए छत्तीसगढ़ भाजपा के नेता झूठ दुष्प्रचार करने में जुटे हैं।

  • अमित शाह के स्वास्थ्य पर एम्स का बयान...जारी किया हेल्थ बुलेटिन

    नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है। जिसके चलते उन्हें शनिवार रात 11 बजे दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया है।

    Home Minister Amit Shah

    अस्पताल प्रशासन की ओर से बताया गया है कि अमित शाह को जनरल मेडिकल चेकअप के लिए भर्ती किया गया है। आगामी संसदीय सत्र के मद्देनजर उनका पूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। वह 1-2 दिन अस्पताल में रहेंगे।

    amit shah

    उन्हें शनिवार रात लगभग 11 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें सीएन टॉवर में रखा गया है, जो वीवीआईपी के लिए आरक्षित सुविधा है। शाह का इलाज एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया कर रहे हैं।

    medical bulletin

    बता दें कि अमित शाह की जांच रिपोर्ट पिछले दो अगस्त को कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) आई थी। इसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्तपाल में भर्ती कराया गया था।

    amit shah

    मेदांता अस्पताल में इलाज बाद उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी। पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद उन्हें 14 अगस्त को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। हालांकि 18 अगस्त को उन्हें थकान और शरीर में दर्द की शिकायत पर एक बार फिर एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां से वह 31 अगस्त को स्वस्थ होकर ​डिस्चार्ज हो गए थे।

  • पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद का हुआ निधन... एम्स में ली आखिरी सांस

    नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री  रघुवंश प्रसाद का आज यानी रविवार को निधनहो गया। दिल्ली एम्स  में उन्होंने आखिरी सांस ली। वह फेफड़े में संक्रमण को लेकर दिल्ली एम्स में भर्ती थे लेकिन हालत खराब होने के बाद रघुवंश प्रसाद सिंह को वेंटिलेटर पर रखा गया था। बता दें कि तीन दिन पहले ही उन्होंने लालू यादव को पत्र लिखकर राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) से इस्‍तीफा दे दिया था।

    बता दें कि एम्स में दो दिन पहले उनकी हालत बिगड़ गई थी। संक्रमण बढ़ गया था और सांस लेने में परेशानी होने के बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनका पटना के एम्स में इलाज किया गया था। कुछ ठीक होने के बाद उन्हें पोस्ट कोविड मर्ज के इलाज के लिए दिल्ली एम्स ले जाया गया था।पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह की पहचान बिहार के कद्दावर नेता के तौर पर होती थी। हाल ही अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। दिल्ली एम्स में शिफ्ट कराए जाने के बाद गुरुवार को रघुवंश प्रसाद सिंह ने आरजेडी मुखिया लालू प्रसाद यादव के नाम एक पत्र लिखा। जिसमें उन्होंने आरजेडी छोड़ने का ऐलान किया था।

    हालांकि, उनके आरजेडी से इस्तीफे को लालू यादव ने पत्र लिखकर नामंजूर कर दिया था। साथ ही उन्हें मनाने की कोशिश करते हुए कहा था कि वो कहीं नहीं जा रहे।

  • मिस काल से नाबालिग से हुआ प्यार... जंगल ले जाकर किया बलात्कार...आरोपी गिरफ्तार

    डौंडी। नाबालिग लड़की को प्यार में फंसा कर युवक ने अपने हवस का शिकार बना डाला. मामला सार्वजनिक होने पर लड़की के साथ उसके परिजन और गांववालों ने युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया, जिस पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.घटना वाले दिन गांव के लोगों ने दोनों को संदिग्ध परिस्थितियों में जंगल में पकड़ लिया और परिजनों को सूचना दी. इसके बाद लड़की ने अपने साथ घटी पूरी घटना अपनी मां को बताई, जिसके बाद मामला थाने पहुंचा. लड़की के परिजन व गांव वालों के बयान पर डौंडी थाना प्रभारी अनिल ठाकुर ने केस को गम्भीरता से लेते हुए आरोपी अजय वासनीकर पिता राजेश वासनीकर के खिलाफ धारा 363, 366, 376 (2(N)4, 5(L) 6 पास्को के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया.

  • NEET परीक्षा आज...परीक्षा केंद्रों के लिए घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये जरूरी नियम

    नई दिल्ली: परीक्षा रद्द करने की लगातार मांग के बीच आज NEET की परीक्षा हो रही है. इसमें देश भर से 15 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हो रहे हैं. एग्ज़ाम को देखते हुए दिल्ली में आज सुबह 6 बजे से मेट्रो शुरू हो गई है.

    कोलकाता मेट्रो छात्रों के लिए चला रही है स्पेशन ट्रेन
    गौरतलब है कि ओडिशा, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ ने छात्रों के आने जाने की व्यवस्था की है. वहीं कोलकाता मेट्रो ने भी NEET में शामिल होने वाले छात्रों के लिये आज विशेष व्यवस्था की है. आईआईटी एल्युमनी एवं छात्रों के एक समूह ने भी परीक्षा केंद्र पर आने जाने की परिवहन सुविधा के लिये एक पोर्टल पेश किया है.

    कांग्रेस लगातार कर रही थी परीक्षा स्थगित करने की मांग
    कोविड-19 के मामले बढ़ने के मद्देनजर एक वर्ग लगातार इस परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहा था. इससे पहले उच्चतम न्यायालय ने परीक्षा स्थगित करने की याचिका खारिज करते हुए कहा था कि छात्रों का एक बहुमूल्य वर्ष बर्बाद नहीं किया जा सकता है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, द्रमुक नेता एम के स्टाालिन, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया NEET-JEE परीक्षा स्थगित करने की मांग करते रहे थे. दो बार टल चुका था NEET

    बताते चलें कि कोरोना वायरस के प्रसार के कारण NEET को दो बार पहले टाला जा चुका था. मूल रूप से यह परीक्षा 3 मई को होनी थी और फिर बाद में इसे 26 जुलाई के लिए आगे बढ़ा दिया गया. इसके बाद यह परीक्षा आज हो रही है. इस परीक्षा के लिए 15.97 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था. 

    कोरोना के कारण 1,297 परीक्षा केंद्र बढ़ाए गए
    राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) के अधिकारियों ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों की संख्या को 2546 केंद्रों से बढ़ाकर 3843 कर दिया गया है. वहीं प्रत्येक कमरे में उम्मीदवारों की संख्या को पूर्व निर्धारित संख्या 24 से घटाकर 12 कर दिया गया है. बता दें कि राष्ट्रीय प्रवेश सह पात्रता परीक्षा (NEET) कलम एवं पेपर पर आधारित परीक्षा है जबकि इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेंस ऐसी नहीं थी.