National News
  • कोरोना काल में भी नहीं रुका मोदी सरकार के इस मंत्रालय का पहिया...बनाया ये बड़ा ‘रिकॉर्ड’
    नई दिल्ली। कोरोना काल में जहां हर विभाग, मंत्रालय के कार्यो पर ब्रेक लग गया वहीं मोदी सरकार का एक ऐसा विभाग जिसने काम करने के मामले में बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। बता दें कि कोरोना काल में जब सब कुछ ठप रहा, तब सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय युद्धस्तर पर सड़कों के निर्माण में जुटा रहा और पिछले तीन सालों का रिकॉर्ड तोड़ डाला। आपको बता दें कि अप्रैल से अगस्त के बीच मंत्रालय ने सड़कों के निर्माण का नया रिकॉर्ड बनाया है। नितिन गडकरी के मंत्रालय ने कोरोना काल में जहां लक्ष्य से दोगुनी सड़कें बनाई हैं, वहीं हाईवे निर्माण कार्य अवॉर्ड करने के मामले में भी मंत्रालय ने तीन साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वैसे भी नितिन गडकरी का विभाग अपने आप में बड़े चुपके से अनवरत कार्य करता रहा है। इसके लिए सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा उनकी तारीफ भी की जाती है।
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अब ईरान पहुंचे...ब्रिगेडियर जनरल आमिर हतामी से करेंगे मुलाकात

    तेहरान: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को तेहरान पहुंच गए, जहां वह अपने ईरानी समकक्ष से मुलाकात कर द्विपक्षीय रक्षा संबंधों पर चर्चा करेंगे. इससे एक दिन पहले ही उन्होंने फारस की खाड़ी के देशों से अपने मतभेदों को परस्पर सम्मान के आधार पर बातचीत से सुलझाने का अनुरोध किया था. रूस की तीन दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद राजनाथ सिंह मास्को से तेहरान पहुंचे. उन्होंने मास्को में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के रक्षा मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लिया था.

    रक्षा मंत्री ने रूस, चीन और मध्य एशियाई देशों के अपने समकक्षों के साथ इस दौरान द्विपक्षीय बातचीत भी की.
    रक्षा मंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रात तेहरान पहुंच गए. वह इस यात्रा में ईरान के रक्षा मंत्री (ब्रिगेडियर जनरल आमिर हतामी) से मुलाकात करेंगे.’’

    फारस की खाड़ी में स्थिति को लेकर भारत 'बेहद चिंतित'
    भारत ने शुक्रवार को कहा था कि वह फारस की खाड़ी में स्थिति को लेकर 'बेहद चिंतित' है और क्षेत्र के देशों से परस्पर सम्मान पर आधारित बातचीत के जरिए अपने मतभेदों को सुलझाने का अनुरोध करता है. फारस की खाड़ी में हाल के हफ्तों में ईरान, अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात से संबंधित कई घटनाओं ने क्षेत्र में तनाव को और बढ़ा दिया है. यहां शंघाई सहयोग संगठन की एक बैठक को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा, “हम फारस की खाड़ी में स्थिति को लेकर बेहद चिंतित हैं.”

    रक्षा संबंधों पर उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान, ताजिकिस्तान से भी चर्चा की
    इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को मॉस्को में उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान और ताजिकिस्तान के अपने समकक्षों से मुलाकात की थी. मध्य एशिया के इन प्रमुख देशों के साथ द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को और अधिक मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की. उन्होंने पूर्वी लद्दाख में चीन से लगी सीमा पर तनाव घटाने के लिए शुक्रवार को अपने चीनी समकक्ष जनरल वेई फेंग के साथ भी वार्ता की.

    दरअसल, एससीओ के आठ सदस्य देश हैं, जो भारत, कजाकिस्तान, चीन, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान हैं. जून के बाद से सिंह का मॉस्को का यह दूसरा दौरा है. उन्होंने 24 जून को मॉस्को में विजय दिवस परेड में भारत का प्रतिनिधित्व किया था.

  • Aaj Ka Panchang 6 September 2020: आज कृष्ण पक्ष चतुर्थी पर देखें पंचांग... शुभ-अशुभ समय, राहुकाल

    आज 6 सितंबर को हिंदू पंचांग (Aaj Ka Panchang 6 September 2020) के अनुसार रविवार है. रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित माना जाता है. रविवार सूर्य देवता की पूजा का वार है. जीवन में सुख-समृद्धि, धन-संपत्ति और शत्रुओं से सुरक्षा के लिए रविवार का व्रत सर्वश्रेष्ठ है. रविवार का व्रत करने व कथा सुनने से मनुष्य की सभी मनोकामनाएँ पूरी होती हैं. पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी रहेगी आज ग्रहों की चाल. 

    6 सितंबर 2020- आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang 6 September) 

    आज की तिथि-
    चतुर्थी- 19:06 तक 

    आज सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

    सूर्योदय का समय : 06:02
    सूर्यास्त का समय : 18:37
    चंद्रोदय का समय: 21:07 तक
    चंद्रास्त का समय- 09:22 तक

    हिन्दु लूनर दिनांक
    शक सम्वत:
    1942 शर्वरी

    विक्रम सम्वत:
    2077 प्रमाथी

    गुजराती सम्वत:
    2076

    चन्द्रमास:
    भाद्रपद– अमान्त
    अश्विन – पूर्णिमान्त

    नक्षत्र :
    अश्विनी– 29:24 तक
    आज का करण :
    बालव– 19:06 तक
    कौलव– पूरी रात तक

    आज का पक्ष : कृष्ण पक्ष

    आज का योग:
    वृद्धि– 15:38 तक

    आज का वार : रविवार

    आज का शुभ मुहूर्त

    अभिजित मुहूर्त 11:54 – 12:44 बजे तक रहेगा. अमृत काल 21:17 – 23:05 बजे तक रहेगा.

    आज का अशुभ मुहूर्त

    दुर्मुहूर्त 16:53 – 17:43 बजे तक रहेगा. वर्ज्य मुहूर्त 24:54 – 26:42 बजे तक रहेगा. राहुकाल 16:59 – 18:33 बजे तक रहेगा. गुलिक काल 15:26 – 16:59 बजे तक रहेगा, वहीं यमगण्ड 12:19 – 13:52 बजे तक रहेगा.

  • राशिफल 6 सितंबर: सिंह राशि और कन्या राशि वाले न करें आज ये काम...जानें सभी राशियों का राशिफल

    Aaj Ka Rashifal: मेष राशि वाले आज प्रसन्न रहेंगे. आज आप सकारात्मक ऊर्जा महसूस करेंगे जिस कारण आज सभी कार्यों को बेहतर ढंग से पूर्ण कर सकेंगे. वृष राशि के जातक आज कुछ बड़ा करना चाहते है तो उसी प्रकार से मेहनत भी करनी पड़ेगी. बड़ी सफलता आसानी से नहीं मिलती है. मिथुन राशि वाले आज धैर्य बनाएं रखें, आज कई कामों में असफलता मिल सकती है.

    मेष- आज के दिन मन बहुत प्रसन्न होने वाला है जिससे कार्य करने की ऊर्जा भी मिलेगी और कार्य पूरे होते दिखाई भी दे रहे हैं. ऑफिस में सहयोगियों के साथ मिलजुल कर काम करें. फर्नीचर का व्यापार करने वाले व्यापारियों को घाटे का सामना करना पड़ सकता है, तो वहीं दूसरी ओर ध्यान रहें नया सौदा करने से पहले सोच-समझ लें. सेहत में पित्त प्रधान रोगियों को स्वास्थ्य का विशेष ध्यान देना चाहिए, आज गरीष्ठ भोजन के सेवन से भी बचे. संतान के भविष्य को लेकर कुछ अज्ञात भय रहेगा साथ ही उनसे संबंधित छोटी-छोटी समस्याएं भी आपको अधिक चिंतित करने वाली हो सकती हैं.

    वृष- आज के दिन कठोर मेहनत से कई महत्वपूर्ण कार्यों में सफलता पाएंगे जिन लोगों के कार्य रुके हुए हैं उनके पूरा होने की संभावनाएं दिख रही हैं. नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को बॉस का मार्गदर्शन मिलेगा वहीं दूसरी ओर इस बात पर भी ध्यान रखना होगा कि अधिनस्थ या सहकर्मी आपसे प्रसन्न रहें. जिन लोगों का कंप्यूटर कैफे या कंप्यूटर से रिलेटेड कोई बिजनेस है उन्हें अच्छा मुनाफा मिलने की उम्मीद है. हेल्थ की बात करें तो हड्डियों से संबंधित समस्या को लेकर परेशान हो सकते हैं. परिवार में छोटी-सी बात को लेकर विवाद होने की आशंका है, किसी को तीखी प्रतिक्रिया न दें.

    मिथुन- आज के दिन मुश्किल परिस्थितियों का सामना करते हुए हिम्मत और मज़बूती दिखाने की आवश्यकता है. टेलीकम्युनिकेशन से जुड़े लोगों को नौकरी के लिए कहीं से अच्छा ऑफर मिल सकता है, तो वहीं दूसरी ओर यदि आप मार्केटिंग से जुड़े हुए हैं तो आज कार्यों को प्लान कर लेना चाहिए. व्यापारिक मामलों में दूसरों के सुझावों को अधिक महत्व न दें, अंतरिक्ष में ग्रहों की स्थितियाँ भ्रमित कर सकती हैं. स्वास्थ्य ठीक रहेगा प्रतिरोधक क्षमता भी पर्याप्त मात्रा में रहेगी बस आप प्रसन्न चित्त होकर अच्छे स्वास्थ्य का आनंद लेते हुए दिन को बिताएं. जीवनासाथी यदि नाराज हैं तो उनको मनाने में कोई कसर न छोड़े.

    कर्क- आज के दिन सकारात्मक सोच नकारात्मकता से छुटकारा दिलाने में मदद करेगा. कर्मक्षेत्र से जुड़े लोगों को कार्य में कुछ नया करने की सोच रखनी होगी कार्य के तरीकों में बदलाव लाना चाहिए ऐसा करना उन्नति के द्वार खोल सकता है. जो लोग साझेदारी में व्यापार करते हैं तो उनके लिए दिन लाभ लेकर आने वाला है. विद्यार्थी वर्ग अपने कोर्स को कंपलीट करके रखें अन्यथा परीक्षा के समय दिक्कत हो सकती है. ठंडी चीजों के सेवन से बच कर रहें, नहीं तो फेफड़े से संबंधित रोग उत्पन्न होने की आशंका बनी हुई है. बेवजह बाहर घूमने के बजाय सदस्यों के साथ समय व्यतीत करें.

    सिंह- आज के दिन आपको धैर्य का परिचय देना होगा क्योंकि ग्रहों कि स्थितियाँ कार्यों में अर्चन पैदा कर सकती हैं. ऑफिस में नयी जिम्मेदारियां आपके कंधों पर बढ़ती हुई दिखाई दे रही है, तो वहीं दूसरी ओर अधिकारियों को भी आपसे उम्मीदें हैं. बिजनेस करने वालों को कंपनी से उधार लेने से पहले लिए गए ऋण को चुकाने कि प्रक्रिया स्टार्ट करनी चाहिए. विद्यार्थी वर्ग कठिन विषयों को पर ध्यान दें. हेल्थ की बात करें तो महिलाएं आज सचेत रहें, हार्मोंश से संबंधित समस्या होने की प्रबल आशंका है. मां का स्वास्थ्य यदि कई दिनों से खराब चल रहा है, तो उनका आज विशेष ध्यान रखना होगा.

    कन्या- आज के दिन भाग्य का सहयोग प्राप्त होगा, जिसका असर नेटवर्क जनसंपर्क के माध्यम से देखा जा सकता है. कर्मक्षेत्र के कार्यों को लेकर दिमाग बहुत सजग रहने वाला है, इसका पूर्ण प्रयोग कर कार्य को सरल बना सकते हैं. व्यापार की बात करें तो आज पूरी एनर्जी के साथ काम करें, साथ ही अधीनस्थों पर पैनी निगाह भी बनाए रखनी होगी. स्वास्थ्य को देखते हुए आपको सलाह दी जाती है कि पानी का अधिक से अधिक सेवन करें, जोकि एसिडिटी चेस्ट में जलन की समस्या से निकलने में मदद करेगा. पड़ोसियों के साथ संबंध मधुर रखने होंगे, पुराने मन मुटाव को भुलाकर मित्रवत व्यवहार करना चाहिए.

    तुला- आज के दिन मन हर्षित रहेगा, लेकिन ध्यान रहें दूसरों की नकारात्मक बातों का असर जल्द ही आपके मनस पटक को बिगाड़ भी सकता है. ऑफिस के कार्य सिर पर भोज बन कर रखा है तो वहीं दूसरी ओर घर की भी जिम्मेदारियां भी कंधों पर आने वाली हैं. बुद्धि को प्रखर रखते हुए कार्यों की सूची तैयार कर लें, नहीं तो न कार्य भी बन पाएंगें बल्कि तनाव व क्रोध में फंस कर रह जाएंगे. छोटे व्यापारियों के लिए मंदी भरा दिन रहेगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से देखें तो आज मानसिक तनाव के चलते सिर में दर्द हो सकता है. धार्मिक कार्यक्रम के लिए निमंत्रण मिलेगा.

    वृश्चिक- आज के दिन आपके निर्णयों पर परिवार का पूरा समर्थन मिलेगा. ऑफिशियल कार्य हेतु कोई कार्य या ट्रेनिंग लेने की लिए सोचने वालों के लिए समय उत्तम चल रहा है यदि संभव हो तो आज ही एड्मिशन लेना चाहिए. इलेक्ट्रॉनिक संबंधित समानों के व्यापारियों को अच्छे डिस्काउंट देकर ग्राहकों को आकर्षित करें, तो वहीं जनरल स्टोर से व्यापारी अच्छा मुनाफा कमा पाएंगे. विद्यार्थी वर्ग पढ़ाई के अलावा मनोरंजन वाले कार्य भी कर सकते हैं. सेहत की बात करें तो यदि कोई बीमारी की दवा खाते हों तो उसको अनियमित करना नुकसानदायक होगा. बच्चों के साथ समय व्यतीत करें और उनकी समस्याओं का समाधान भी निकालें.

    धनु- आज के दिन रुके हुए कार्यों में गति आयेगी, रुचिकर विषयों की पढ़ाई के लिए प्लानिंग करना अच्छा रहेगा. ऑफिशियल स्थितियों की बात करें तो जो लोग घर से ही कार्य कर रहें हैं वह कार्यों को पूरी सजगता के साथ करें, बार-बार एक ही ग़लती होने पर नौकरी पर संकट आ सकता है. लोहें के व्यापारियों का दिन मुनाफे से भरा रहने वाला है. हेल्थ को लेकर खान-पान में संयम बरतें पेट संबंधित दिक्कत होने की आशंका बनी हुई है. परिवार के सभी लोग वार्तालाप व मनोरंजन आदि करेंगे, यदि किसी का जन्मदिन है तो घर पर रहते हुए उत्साह के साथ मनाना चाहिए.

    मकर- आज के दिन की शुरूआत सूर्य नारायण और पूर्वजों को जल दे कर आरम्भ करें, और कुछ ऐसी व्यवस्था बनानी चाहिए की ज़रूरतमंदों की मदद कर सकें. अच्छी या बुरी दोनों स्थितियों में सम रहें. जो एनिमेशन के क्षेत्र में कार्य करते हैं उनको नये प्रोजेक्ट पर कार्य करने का अवसर मिलने की संभावना दिखाई दे रही है. क्रिएटिव दिमाग नये आइडिए को जन्म दे सकता है. नए व्यापार की योजना बन सकती है. पैरों में दर्द, कमजोरी जैसी समस्याओं के प्रति सजग रहें. पितामहा के साथ समय व्यतीत करें और यदि वे दुर्भाग्यवश नहीं हैं तो फोटो के माध्यम से कनेक्ट होकर आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए.

    कुंभ- आज के दिन घर से संबंधित कार्यों के लिए बहुत अच्छा है, घर के पेन्डिंग कार्यों को भी पूरा करें. वहीं आज कुछ दान करने का मन मे विचार आ रहा है तो उसे तुरंत कीजिए. खुदरा व्यापारियों को छोटे-मोटे लाभ हाथ लग सकता है. हृदय रोगियों को अधिक चिंता करने से बचना होगा नहीं तो परेशानी का सामना करना पड़ेगा, साथ ही दवाइयों का समय पर सेवन करें. पुराने मित्र एवं रिश्तेदारों से फोन पर संपर्क बनाना चाहिए. संतान की ओर से चल रही चिंताएं अब कम होती दिखाई दे रही है. पितरों को प्रणाम करें, उनकी कीर्ति काया भी आपको आर्शिवाद दें रही है.

    मीन- आज के दिन उत्साह में कमी न आने दें, बल्कि अपने आस-पास के लोगों को भी प्रसन्न रखें. कर्मक्षेत्र से जुड़े लोग लक्ष्य की ओर लगातार बढ़ते रहें, समय को बर्बाद करने से बचना होगा. व्यापार को बढ़ाने के लिए वर्तमान समय में योजना बना सकते हैं जिसकी असर भविष्य में भी देखने को मिलेगा. विद्यार्थी वर्ग मित्रों के साथ ऑनलाइन रहते हुए, नोट्स शेयर करते रहें. हेल्थ में फिसलन वाली जगहों पर चलते समय सचेत रहें. माता-पिता के साथ समय व्यतीत करें. पारिवारिक स्थितियाँ ठीक रहें, इस ओर भी ध्यान रखना होगा वहीं दूसरी ओर अनावश्यक रूप से आज घर के बाहर न जाएं.

  • भारतीय सैनिक हमेशा से सीमा प्रबंधन के प्रति जिम्मेदार: राजनाथ सिंह

    नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर चीन के साथ तनाव के बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और चीनी रक्षामंत्री वेई फेंगही ने शुक्रवार को अहम बैठक की। पूर्वी लद्दाख में मई में सीमा पर हुए तनाव के बाद से दोनों ओर से यह पहली उच्च स्तरीय आमने सामने की बैठक थी। मॉस्को में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक के इतर हुई इस मीटिंग में दोनों देशों के मंत्रियों ने भारत-चीन सीमा क्षेत्रों के साथ-साथ आपसी संबंधों के विकास के बारे में स्पष्ट और गहन चर्चा की। इस दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पिछले कुछ महीनों में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) और गलवान घाटी में हुए घटनाक्रम पर भारत की स्थिति को स्पष्ट रूप से व्यक्त किया। सिंह ने जोर देकर कहा कि बड़ी संख्या में चीनी सैनिकों को एकत्र करना जैसी कार्रवाई उनके आक्रामक व्यवहार और यथास्थिति को एकतरफा रूप से बदलने के प्रयास को दिखाती है। यह दोनों देशों के बीच हुए द्विपक्षीय समझौतों का उल्लंघन था।

    रक्षा मंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि भारतीय सैनिक हमेशा सीमा प्रबंधन के प्रति बहुत ही जिम्मेदार है। लेकिन साथ ही भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के संकल्प के बारे में भी कोई संदेह नहीं होना चाहिए। सिंह ने साथ ही कहा कि दोनों पक्षों के नेताओं की आम सहमति से मार्गदर्शन लेकर भारत-चीन सीमा क्षेत्रों में शांति बहाली जरुरी है,जिससे द्विपक्षीय संबंधों का विकास किया जा सके और दोनों पक्षों के मतभेद विवाद नहीं बने। दो घंटे से अधिक समय तक हुई बैठक में उन्होंने चीनी समकक्ष को सलाह दी कि द्विपक्षीय समझौते और प्रोटोकॉल के अनुसार पैंगोंग झील सहित सीमावर्ती क्षेत्रों में तनाव के क्षेत्रों से जल्द से जल्द पूर्ण विघटन के लिए भारतीय पक्ष के साथ काम करे। सिंह ने आगे कहा कि वर्तमान स्थिति को जिम्मेदारी से संभाला जाना चाहिए। किसी भी पक्ष को आगे की कार्रवाई नहीं करनी चाहिए, जिससे स्थिति और जटिल हो जाए। रक्षामंत्री ने कहा कि दोनों पक्षों को अपनी चर्चा जारी रखनी चाहिए, जिसमें कूटनीतिक और सैन्य माध्यमों के जरिए जल्द से जल्द एलएलसी पर पूर्ण शांति बहाली सुनिश्चित की जा सके। भारतीय प्रतिनिधिमंडल में रक्षा सचिव अजय कुमार और रूस में भारत के राजदूत डीबी वेंकटेश वर्मा भी थे।

  • 12 सितंबर से चलेंगी 80 नई विशेष ट्रेनें... 10 सितंबर से शुरू होगा रिजर्वेशन

    नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने 12 सितंबर से 40 जोड़ी नई ट्रेनें (80 ट्रेनें) चलानी शुरू कर दी हैं। इन नई ट्रेनों का आरक्षण 10 सितंबर से शुरू होगा। इस बात की जानकारी  ये ट्रेनें अभी चल रही 230 ट्रेनों के अलावा होंगी। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वीके यादव ने आज यह जानकारी दी। बता दें कि यादव को हाल ही में रेलवे बोर्ड का चेयरमैन बनाया गया है। यादव ने कहा कि ये 80 नई ट्रेनें पहले से परिचालन में मौजूद 230 विशेष ट्रेनों के अलावा होंगी। उन्होंने कहा कि 80 नई ट्रेनें या 40 जोड़ी ट्रेनें 12 सितंबर से शुरू होंगी।

    कोरोनावायरस महामारी के कारण मार्च 2020 से देश में नियमित ट्रेन सेवा को निलंबित कर दिया गया है। यादव ने कहा कि रेलवे उन सभी ट्रेनों की निगरानी करेगा, जो इस समय परिचालन में हैं, यह निर्धारित करने के लिए कि किन ट्रेनों की लंबी प्रतीक्षा सूची है।

  • नई शिक्षा नीति पर राष्ट्रपति सभी राज्यपालों से 7 को वीडियो कांफ्रेंसिंग करेंगे

    रायपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद “नई शिक्षा नीति 2020” विषय पर सभी राज्य के राज्यपालों के साथ 7 सितंबर को वीडियो कॉफ्रेंसिंग करेंगे। यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से 5 बजे तक आयोजित होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश ओखरियाल निशंक भी उपस्थित रहेंगे। इसमें छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके और सभी राज्यों के राज्यपाल, उपराज्यपाल व कुलपति शामिल होंगे।

  • PM इमरान ने चीन को बेच दिया देश का समंदर...पाकिस्तानियों का ग़ुस्सा सातवें आसमान पर

    इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को खुश करने के लिए देश का समंदर भी चीन को बेच दिया है। समंदर के इस सौदे ने पाकिस्तानियों को गुस्से को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। दरअसल, पाकिस्तान ने चीनी जहाजों को अपने समुद्र तट में मछली पकड़ने की अनुमति दे दी है, जिसके बाद चीन ने यहां शिकार करना भी आरंभ कर दिया है।

    इमरान खान की इस डील के बाद पाकिस्तान में हजारों मछुआरों का हुजूम सड़कों पर आ गया है और इमरान खान एवं शी जिनपिंग के खिलाफ आवाज़ उठा रहा है। इमरान खान सरकार के खिलाफ जनता का आक्रोश चरम पर है। लोग कराची की सड़कों पर बगावती नारे लगा रहे हैं। लोग इमरान खान को ललकार रहे हैं, क्योंकि इमरान खान चीन की खुशामद करने के चक्कर में अपनी ही जनता को नुसान पहुंचा रहे हैं।

    पाक नागरिकों का आरोप है कि चीन को मैदान, रेगिस्तान और आसमान बेचने वाले इमरान खान ने देश का समंदर भी चीन के हवाले कर दिया है। इमरान खान ने समंदर बेचकर पाकिस्तान के मछुआरों की रोजी रोटी छीन ली है। मछुआरे इमरान को अल्टीमेटम दे रहे हैं कि यदि चीन के मछली मारने वाले जहाजों को जल्द से जल्द वापस नहीं लौटाया गया, तो वो हुकूमत की जड़ें हिला देंगे। इतना ही नहीं वे इमरान को कुर्सी छोड़ने के लिए भी मजबूर कर देंगे।

  • कोरोना टेस्ट कराने अब डॉक्टरों की अनुमति जरूरी नहीं...आईसीएमआर ने किया गाइडलाइन में बदलाव

    नयी दिल्ली :  इंडियन मेडिकल रिसर्च काउंसिल ने कोरोना टेस्ट के गाइडलाइन में बदलाव किया है. गाइडलाइन के अनुसार अब कोरोना का टेस्ट ऑन डिमांड किया जा सकता है. वहीं कोरोना का टेस्ट कराने के लिए अब डॉक्टरों की अनुमति की जरूरी नहीं होगी. बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच आईसीएमआर ने यह फैसला किया है.

    इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार नए दिशानिर्देश के मुताबिक अब एक राज्य से दूसरे राज्य तक का सफर करने के लिए कोरोना टेस्ट निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य होगा. इसके साथ ही कोरोना टेस्ट के लिए राज्य सरकार को नियम बनाने के लिए कहा है.

    गैर कंटेनमेंट जोन की नियमित निगरानी– कोरोना टेस्ट को लेकर नए गाइडलाइन के मुताबिक गैर कंटेनमेंट जोन में नियमित निगरानी के लिए कहा गया है. इसके साथ ही कोरोना टेस्ट के लिए ऑन डिमांड की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है. वहीं कंटेनमेंट जोन को लेकर भी गाइडलाइन बनाने के लिए कहा है.

  • भारत में गूगल प्ले स्टोर और एप स्टोर से हटा पबजी...हाल ही में सरकार ने किए थे 118 चीनी ऐप्स बैन

    नई दिल्ली। पबजी (PUBG) को गूगल प्ले (Google Play) और एप स्टोर (App Store), इंडिया (India) से हटा दिया गया है। हाल ही में भारत सरकार (Indian Goverment) ने चीन (China) से जुड़े हुए 117 एप्स पर प्रतिबंध (Chinese Apps Ban) लगा दिया था। जिसके बाद अब शुक्रवार को पबजी की पैरेंट कंपनी टेंनसेंट ने कहा था कि मोबाइल प्लेटफॉर्म पर पबजी को वापस लाने के लए वह सरकार के साथ बातचीत करेगी।बता दें कि पबजी के लिए भारत सबसे बड़े बाजारों में से एक है, जहां 50 मिलियन से अधिक डेली एक्टिव यूजर हैं। हालांकि भारत से रेवेन्यू की हिस्सेदारी बहुत कम है। भारत में कोरोनो वायरस महामारी के कारण लॉकडाउन के समय से इसके यूजर्स की संख्या में इजाफा हुआ है।भारत सरकार ने चीनी एप्स पर प्रतिबंध लगाते हुए इन्हें देश की “संप्रभुता और अखंडता” खतरा माना था। सरकार ने कहा था कि इन एप्स के जरिये यूजर्स के डेटा का दुरुपयोग किया जा रहा है। वहीं, टेनसेंट का कहना है कि यह यूजर और डेटा प्राइवेसी को गंभीरता से लेती है।

    chinese apps

    गौरतलब है कि इससे पहले टिकटॉक सहित कई चीनी एप्स प्रतिबंधित किये गये थे, उन पर अभी भी प्रितबंध जारी है। इसे देखते हुए टेनसेंट के लिए भारत में गूगल प्ले और एप स्टोर पर पबजी मोबाइल को वापस लाने की राह आसान नहीं है।

    इस बीच, पबजी के भारतीय विकल्प भी सामने आने लगा है। बेंगलुरु की कंपनी nCore games के विशाल गोंडल, फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार के साथ मिलकर FAU-G के नाम से नया गेम ला रहे हैं। FAU-G शब्द Fearless and United-Guards का शॉर्ट फॉर्म है। इन डेवलपर्स ने यह भी कहा है कि इस गेम के रेवेन्यू का 20 प्रतिशत हिस्सा सरकार के फंड रेजिंग इनिशिएटिव भारत के वीर को डोनेट किया जायेगा।

  • राष्ट्रपति ने शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शुभकामनाएं दीं

    भारत के राष्ट्रपति  रामनाथ कोविंद ने शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर देशभर के शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं।

    राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा “ मैं देश भर के सभी शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं और उनका अभिनंदन करता हूं। हम आधुनिक युग के महानतम शिक्षकों में से एक और मेरे पूर्ववर्ती डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर शिक्षक दिवस मनाते हैं।

    डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक प्रसिद्ध दार्शनिक भी थे। उन्होंने शिक्षक की भूमिका को ऐसे व्यक्ति के रूप में परिभाषित किया जो न केवल एक शिक्षक की अपितु एक नैतिक मार्गदर्शक की भूमिका भी निभाए और विद्यार्थियों में उदात्त जीवन मूल्यों का संचार करे। शिक्षकगण अत्यंत लगन और धैर्य के साथ, विद्यार्थियों को हमारी उन्नत संस्कृति और समृद्ध विरासत का ज्ञान प्राप्त करने में सहायक होते हैं। आदर्श शिक्षक वही होता है जो विद्यार्थियों को इस मार्ग पर चलने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रोत्साहित करे। इसमें कोई संदेह नहीं है कि शिक्षकगण हमारे विद्यार्थियों के प्रेरणा-स्त्रोत और सच्चे राष्ट्रनिर्माता होते हैं। शिक्षकों की इस महती भूमिका को देखते हुए भारतीय संस्कृति में गुरु-शिष्य परंपरा’ को विशेष सम्मान दिया जाता रहा है।

    बदलते समय में हमें अपनी शिक्षा पद्धति में ऐसे अभिनव तौर-तरीकों का समावेश करने की आवश्यकता है, जिससे युवा पीढ़ी को ज्ञानार्जन, अन्वेषण और अनुप्रयोग का अवसर मिले और वे, समाज में बेहतर योगदान कर सकें। मुझे आशा है कि हमें इस दिशा में अपने दूरदर्शी शिक्षकों का मार्गदर्शन प्राप्त होता रहेगा और हम सब मिलकर एक महान राष्ट्र के भविष्य-निर्माण में योगदान देते रहेंगे।

    इस शुभ अवसर पर, मैं समूचे शिक्षक समुदाय को हार्दिक बधाई देता हूं और कामना करता हूं कि वे, ऐसे विद्यार्थी तैयार करने के अपने प्रयासों में सफल हों जो आने वाले समय में हमारे देश का गौरव और मान बढ़ाएं।

  • टीचर्स डे पर पीएम मोदी, राष्ट्रपति कोविंद, उपराष्ट्रपति नायडू ने जाने-माने शिक्षाविद डॉ. राधाकृष्णन को किया याद

    आज शिक्षक दिवस है. ये दिवस डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन के मौके पर मनाया जाता है. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति थे.

    नई दिल्ली: देश में 1962 से हर साल पांच सितंबर को शिक्षक दिवस मनाकर शिक्षकों के योगदान को याद किया जाता है. यह दिवस, देश के पूर्व राष्ट्रपति, प्रथम उपराष्ट्रपति और जाने-माने शिक्षाविद रहे डॉ. राधाकृष्णन की जन्मदिन पर मनाया जाता है. इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिश्रमी शिक्षकों का आभार जताते हुए पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि दी है.

     

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमारे राष्ट्र के निर्माण में योगदान देने वाले परिश्रमी शिक्षकों के हम आभारी रहेंगे. शिक्षक दिवस पर, हम अपने शिक्षकों का उनके उल्लेखनीय प्रयासों के लिए आभार व्यक्त करते हैं. हम डॉ. एस राधाकृष्णन को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं."

    प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले दिनों जारी हुए 'मन की बात' का एक अंश ट्विटर पर शेयर करते हुए कहा, "हमारे राष्ट्र के गौरवशाली इतिहास से हमारा जुड़ाव गहरा करने के लिए हमारे जानकार शिक्षकों से बेहतर कौन है? हाल ही में मन की बात के दौरान, मैंने छात्रों को हमारे महान स्वतंत्रता संघर्ष के कम ज्ञात पहलुओं के बारे में शिक्षकों से एक विचार शेयर किया था."

     

    दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले रविवार को मन की बात के दौरान कहा था कि कोरोना काल के संकट काल में शिक्षकों ने चुनौती को अवसर में बदला. शिक्षा में तकनीक का उपयोग किया. शिक्षक और छात्र मिलकर कुछ नया कर रहे हैं. उन्होंने शिक्षकों से अपील करते हुए कहा था कि देश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के जरिए एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है, जिसका लाभ वे छात्रों तक पहुंचाएं.

     

    "शिक्षकों को धन्यवाद दें, जो महामारी में भी छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए प्रयासरत हैं"
    उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन उन शिक्षकों को धन्यवाद देने का है, जो इस महामारी के दौरान भी अपने विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य के लिए अनवरत प्रयास कर रहे हैं. नायडू ने ट्वीट में लिखा, "शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी गुरुजनों का अभिनन्दन! आज हम सब मिलकर, देश के उन सभी शिक्षकों को धन्यवाद दें जो इस महामारी के दौरान भी अपने विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य के लिए अनवरत प्रयास कर रहे हैं."

     

    नायडू ने देश के प्रथम उपराष्ट्रपति तथा द्वितीय राष्ट्रपति रहे डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि भी दी. उपराष्ट्रपति ने कहा, "वह सुप्रसिद्ध शिक्षक, विचारक, विद्वान, राजनेता और लेखक थे. उनका जीवन, काम और विरासत प्रत्येक भारतीय को प्रेरित करता रहेगा."

     

    शिक्षक दिवस पर नड्डा ने भी दी शुभकामनाएं
    बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्रोत्थान में शिक्षकों का योगदान सदैव देश का मार्गदर्शन करता रहेगा. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर मनाए जाने वाले 'शिक्षक दिवस' की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. शिक्षा से ज्ञान और शिक्षक से मार्गदर्शन प्राप्त होता है. आपके द्वारा राष्ट्रोत्थान के लिए दी गई शिक्षाएं हमारा सदैव मार्गदर्शन करती रहेंगी."