National News
  • कारगिल श्रद्धांजलि गीत का विमोचन

    राष्ट्र इस वर्ष 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ मनाएगा, इसी उपलक्ष्‍य में आज मानेकशॉ केंद्र, नई दिल्ली में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने कारगिल के शहीदों और युद्ध से जुड़े पूर्व सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए कारगिल श्रद्धांजलि गीत का विमोचन किया। सैनिकों को श्रद्धांजलि देने वाले इस गीत की रचना विख्‍यात हिंदी गीतकार समीर अंजान द्वारा की गई है तथा शताद्रू कबीर ने इसे गया है। इसका संगीत राजू सिंह द्वारा तैयार किया गया है। ऑपरेशन विजय में द्रास, कारगिल, बटालिक और टर्टुक की बर्फीली ऊंचाइयों पर भारतीय क्षेत्र से पाकिस्तानी घुसपैठियों को बाहर निकालने के बड़े अभियान शामिल थे और यह भारतीय सशस्त्र बलों के सैनिकों के साहस, वीरता और बलिदान का गवाह रहा है। 20वीं वर्षगांठ समारोह का उद्देश्य उनके बलिदान को याद रखना - उनकी जीत की खुशी मनाना और आवश्‍यकता पड़ने पर संकल्‍प दुहराना - है।

  • भारत में एफडीआई प्रवाह 2018-19 में मजबूत बना रहा

    केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट मामलों के केंद्रीय मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत में विदेशी प्रत्‍यक्ष निवेश (एफडीआई) प्रवाह वैश्विक स्तर पर विपरीत परिस्थितियों के होने के बावजूद मजबूत बना हुआ है। आज संसद में आम बजट 2019-20 प्रस्‍तुत करते हुए, उन्होंने कहा कि 2018-19 में भारत का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्रवाह 64.375 बिलियन अमरीकी डालर की मजबूती पर रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 6% की वृद्धि दर्शाता है। वित्त मंत्री ने भारत को एक अधिक आकर्षक एफडीआई गंतव्य बनाने के लिए लाभों को और संघटित करने के लिए निम्नलिखित कदमों का प्रस्ताव रखा:  सरकार उड्डयन, मीडिया (एनीमेशन, एवीजीसी) और बीमा क्षेत्र में एफडीआई को और खोलने के सुझावों की अपने हितधारकों के परामर्श से जांच करेगी। बीमा मध्‍यवर्ती संस्‍थाओं के लिए 100% प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की अनुमति दी जाएगी। एकल ब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई के लिए स्थानीय सोर्सिंग मानदंडों को सरल बनाया जाएगा। अंकटाड की विश्‍व निवेश रिपोर्ट 2019 के अनुसार, 2018 में वैश्विक विदेशी प्रत्‍यक्ष निवेश (एफडीआई) 13% की गिरावट के साथ, पिछले वर्ष के 1.5 ट्रिलियन अमरीकी डालर की तुलना में घटकर 1.3 ट्रिलियन डॉलर पर आ गया, जो वार्षिक रूप से लगातार तीसरी गिरावट रही। वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि यह सही समय है जब भारत न केवल वस्तुओं और सेवाओं के उत्पादन के वैश्विक मूल्य श्रृंखला में एकीकृत हो जाए, बल्कि वैश्विक बचत को जुटाने के लिए वैश्विक वित्तीय प्रणाली, जो ज्यादातर पेंशन, बीमा और संप्रभु धन कोष में संस्थागत होता है, का भी एक हिस्सा बन जाए। निर्मला सीतारमण ने बताया कि सरकार एक स्थिरक (एंकर) के रूप में राष्ट्रीय अवसंरचना निवेश फंड (एनआईएफ) का उपयोग करके एक वार्षिक वैश्विक निवेश बैठक का आयोजन करने पर विचार कर रही है, जिससे कि वैश्विक शीर्ष संस्‍थाओं- बड़े उद्योगपतियों/शीर्ष कंपनियों, उच्‍च पेंशन/बीमा/सॉवरेन वेल्‍थ फंड एवं शीर्ष डिजिटल प्रौद्योगिकी/उद्यम निधियों के सभी तीन समूहों को प्राप्‍त किया जा सके।

    सीमा पार निवेश आकर्षित करने का एक महत्वपूर्ण निर्धारक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के लिए निवेश योग्य स्टॉक की उपलब्धता है। यह मुद्दा स्टॉक लक्षित निवेशों से, निष्क्रिय निवेश की दिशा में क्रमिक बदलाव को देखते हुए अधिक महत्व रखता है, जिसके द्वारा फंड वैश्विक सूचकांकों को ट्रैक करते हैं,जिसकी संरचना उपलब्ध फ्लोटिंग स्टॉक पर निर्भर करती है। तदनुसार, वित्त मंत्री ने किसी कंपनी में एफपीआई निवेश की वैधानिक सीमा 24% से बढ़ाकर क्षेत्रवार विदेशी निवेश सीमा तक करने का प्रस्‍ताव रखा है, जिसमें संबंधित कंपनियों को इसे निम्‍न सीमा तक सीमित करने का विकल्‍प शामिल है।  एफपीआई को आरईआईटी और आईएनवीआईटी द्वारा जारी सूचीबद्ध ऋण प्रतिभूतियों को सब्‍सक्राइब करने की अनुमति दी जाएगी।

    वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में रेखांकित किया कि चूंकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए पूंजी का एक प्रधान स्रोत हैं, इसलिए उनके लिए एक समन्वित  और बाधामुक्त निवेश अनुभव सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है। उन्‍होंने एफपीआई के लिए मौजूदा अपने ग्राहक को जानो (केवाईसी) मानदंडों को तर्कसंगत और व्यवस्थित करने का प्रस्ताव दिया, जिससे कि बिना सीमा पार पूंजी प्रवाह की अखंडता से समझौता किए इसे और अधिक निवेशक अनुकूल बनाया जा सके।

  • गुजरात: बनासकांठा के शिहोरी खिमाना हाइवे पर चलती गाड़ी में लगी आग...

    गुजरात: बनासकांठा के शिहोरी -खिमाना हाइवे पर चलती गाड़ी में लगी आग, शार्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान। ​

  • ज्वैलर्स के यहां से 500 ग्राम सोना पार,  CCTV में कैद हुई चोरी की वारदात

    ज्वैलर्स के यहां से 500 ग्राम सोना पार, CCTV में कैद हुई चोरी की वारदात, घंटाघर थाना इलाके की घटना, पुलिस कर रही जांच

  • बजट की तैयारी में जुटे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

    ACS वित्त निरंजन आर्य से की लंबी चर्चा, आवास पर ही लंबी चर्चा की मुख्यमंत्री, बजट को फाइनल टच दे रहे हैं मुख्यमंत्री, कई बड़ी घोषणाएं कर सकते है मुख्यमंत्री ​

  • दिल्ली : गर्भवती पत्नी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी,पड़ोसियों ने देखा खिड़की से ?

    मंगोलपुरी इलाके में प्रेग्नेंट पत्नी के साथ पति ने आत्महत्या कर ली. गर्भवती पत्नी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी और पति ने जहर खाकर. कई घंटे तक कमरा ना खुलने पर पड़ोसियों ने खिड़की से देखा तब जाकर मामले का खुलासा हुआ. मंगोलपुरी थाना पुलिस दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की तफ़्तीश में जुटी है. मंगोलपूरी के मकान में किराए पर रहते थे मृतक दम्पति

  • कांग्रेस के सभी 21 मंत्रियों ने  पद दिया से इस्तीफा...

    कर्नाटक कांग्रेस के सभी 21 मंत्रियों ने दिया पद से इस्तीफा  सियासी उठा पटक के कारण सियासी समीकरण पल-पल बदल रहे हैं। डिप्‍टी सीएम समेत कांग्रेस के 21 मंत्रियों ने इस्‍तीफा दे दिया है

  • लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार  10 जुलाई को अमेठी जाएंगे राहुल गांधी

    लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार अमेठी जाएंगे राहुल गांधी 10 जुलाई को अमेठी का दौरे पर जाने का कार्यक्रम राहुल गांधी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात

  •  वरिष्ठ कांग्रेस नेता गिरिजा व्यास का जन्मदिन आज , सचिन पायलट ने दी बधाई

    वरिष्ठ कांग्रेस नेता गिरिजा व्यास का जन्मदिन आज डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने दी बधाई, फोन कर दी गिरिजा व्यास को बधाई, PCC अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री रह चुकी हैं व्यास

  • तेज बारिश से मुंबई एयरपोर्ट पर विज़िबिलिटी कम होने से विमान सेवाओं पर भारी असर ?

    तेज बारिश से मुंबई एयरपोर्ट पर विज़िबिलिटी कम होने से विमान सेवाओं पर भारी असर,फिलहाल विमान उड़ान में देरी, कुछ फ्लाइट अहमदाबाद और बैंगलौर डाइवर्ट की गई

  • जयपुर : एयर एशिया फ्लाइट के यात्री हो रहे रोज परेशान

    एयर एशिया फ्लाइट के यात्री हो रहे रोज परेशान फ्लाइट संख्या I5-1426/1427 हो रही रोज लेट, पुणे से शाम 5 बजे फ्लाइट पहुंचती  जयपुर से शाम 5:30 बजे फ्लाइट जाती वापस पुणे, पिछले कुछ दिनों से लगातार 1 घंटे लेट चल रही फ्लाइट, आज भी शाम 6:30 बजे तक हो सकेगी पुणे रवाना

  • कर्नाटक के निर्दलीय विधायक नागेश इस्तीफा के बाद एक विशेष विमान से मुंबई के लिए हुए रवाना

    कर्नाटक के निर्दलीय विधायक नागेश इस्तीफा के बाद एक विशेष विमान से मुंबई के लिए हुए रवाना उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के पीए को भी देखा गया. बता दें, नागेश ने इस्तीफा देने के बाद बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया है