National News
  • ग्रामीण अर्थव्‍यवस्‍था में महिलाओं की भूमिका एक सुखद अध्‍याय है -वित्‍त और कॉरपोरेट कार्य मंत्री

    सरकारदेश की विकास प्रक्रिया में महिलाओं की भागीदारी को प्रोत्‍साहित करना चाहती है। केन्‍द्रीय वित्‍त और कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारामन ने आज लोकसभा में 2019-20 का आम बजट पेश करते हुए कहा कि भारत की विकास गाथा में और विशेषकर ग्रामीण अर्थव्‍यवस्‍था में महिलाओं की भूमिका एक सुखद अध्‍याय है। वित्‍त मंत्री ने इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए मूल्‍यांकन और कार्य योजना सुझाने के लिए सरकार और निजी हित धारकों के साथ विस्‍तृत आधार वाली समिति गठित करने का प्रस्‍ताव किया। श्रीमती निर्मला सीतारामन ने कहा कि बजट का लिंग आधारित विश्‍लेषण बजटीय आबंटन जांच के लिए है। लैगिंक आधार दशकों से इसका पैमाना रहा है।

    वित्‍त मंत्री ने कहा कि महिलाओं की व्‍यापक भागीदारी से ही भारत तेजी से विकास कर सकता है। उन्होंने इस संदर्भ में स्‍वामी रामकृष्‍ण परमहंस को स्वामी विवेकानंद द्वारा लिखे गये पत्र का उल्‍लेख करते हुए कहा, नारी की स्थिति सुधारे बिना संसार का कल्याण नहीं हो सकता। किसी पक्षी के लिए एक पंख से उड़ना संभव नहीं है। यह सरकार मानती है कि हम महिलाओं की और अधिक भागीदारी से ही प्रगति कर सकते हैं।

    महिला स्‍व-सहायता समूह

    वित्‍त मंत्री ने जन-धन बैंक खाताधारी प्रत्‍येक महिला एसएचजी सदस्‍य को 5,000 रुपये के ओवरड्राफ्ट की अनुमति देने का प्रस्‍ताव किया। उन्‍होंने कहा कि महिला स्‍व-सहायता समूहों के लिए ब्‍याज सब्सिडी कार्यक्रम का विस्‍तार सभी जिलों में करने का भी प्रस्‍ताव किया गया है। श्रीमती निर्मला सीतारामन ने कहा कि प्रत्‍येक महिला एसएचजी में एक महिला सदस्‍य को मुद्रा योजना के अंतर्गत एक लाख रुपये तकका ऋण उपलब्‍ध कराया जाएगा।

    उन्‍होंने कहा कि सरकार ने मुद्रा, स्‍टैंड अप इंडिया और स्‍व-सहायता समूह (एसएचजी) के माध्‍यम से महिला उद्यमिता को प्रोत्‍साहित करने की व्‍यवस्‍था की है।

  • बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के मानहानि के मामले में राहुल गांधी आज पटना कोर्ट में पेश होंगे

    बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के मानहानि के मामले में राहुल गांधी आज पटना कोर्ट में पेश होंगे राहुल गांधी ने कहा था, 'क्यों सभी चोरों के नाम में मोदी लगा होता है'

  •  स्टैंड-अप इंडिया से काफी लाभ हुआ है -  निर्मला सीतारामन

    केन्द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारामन ने आज लोकसभा में 2019-20 का केन्द्रीय बजट पेश करते हुए कहा कि स्टैंड-अप इंडिया का 2025 तक विस्तार किया जा रहा है। वित्त मंत्री ने कहा  कि स्टैंड-अप इंडिया से काफी लाभ हुआ है। देश में महिलाओं और अनुसूचित जातियों तथा अनुसूचित जनजातियों में से ऐसे हजारों उद्यमी उभरकर सामने आए हैं, जिनमें से अधिकांश लोगों को कारोबार और उद्योग खड़ा करने के लिए स्टैंड-अप इंडिया योजना के तहत पूंजी दी गई थी। श्रीमती सीतारामन ने कहा कि इस योजना के तहत बैंकों द्वारा मैले की सफाई करने वाली मशीनों और रोबोटों की खरीद सहित मांग आधारित वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

    वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार अनेक श्रमिक कानूनों के स्थान पर उन्हें सुसंगत बनाकर चार श्रमिक कानूनों का एक सेट बनाने का प्रस्ताव कर रही है, जिससे पंजीकरण की प्रक्रिया और रिटर्नों को दाखिल करने की प्रक्रिया का मानकीकरण सुनिश्चित होगा, जिससे विवादों में कमी होने की आशा है।

    कौशल विकास के क्षेत्र में सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए, वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के जरिए उद्योग के लिए प्रासंगिक कौशल प्रशिक्षण लेने हेतु लगभग 10 मिलियन युवाओं को सक्षम बनाती है। यह गति और अन्य स्तरों के साथ बहुतायत में कौशलयुक्त जनशक्ति सृजित करने में सहायक है। विश्वव्यापी जनसांख्यिकीय रुझान यह दर्शाते हैं कि मुख्य अर्थव्यवस्थाएं भविष्य में श्रम की भारी कमी का सामना करेंगी। विदेशों में नौकरी प्राप्त करने के लिए अपने युवाओँ को तैयार करने के लिए, हम भाषा प्रशिक्षण सहति, विदेशों में जरूरी कौशलों पर ध्यान देने पर बल देंगे। हम कृत्रिम बुद्धिमता (आर्टीफिशल इंटेलीजेंस) (एआई), कम्प्यूटर संबंधी उपकरण, बना डाटा 3डी प्रिंटिंग, आभासी वास्तविकता और रोबोट विज्ञान जैसे नए युग के कौशलों पर भी ध्यान देंगे जिसकी देश और विदेश में काफी मांग है और ये काफी ज्यादा पारिश्रमिक प्रदान करते हैं।

    वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारामन ने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना के तहत पेंशन योजनाओं के लिए सभी क्षेत्रों में कर्मचारी भविष्य निधि और कर्मचारी पेंशन योजना, दोनों के लिए, सरकार का अंशदान 2016-17 के 8 प्रतिशत से बढ़कर 01.04.2018 को 12 प्रतिशत हो गया है। इस कदम के परिणामस्वरूप, वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान लाभांवितों की संख्या में लगभग 88 लाख की वृद्धि हुई है। 31-03-2019 तक, योजना के तहत कुल 1,18,05,000 व्यक्ति और 1,45,512 संस्थाएं लाभान्वित हुए हैं।

  • मंदिर में तोड़फोड़ के बाद हंगामा, में एक शख्स गिरफ्तार

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक हनुमान मंदिर में कथित रूप से तोड़फोड़ करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. खतौली क्षेत्र में शुक्रवार को हुई इस घटना से तनावपूर्ण स्थिति हो गई है और अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है. रिपोर्टों के मुताबिक, आरोपी की पहचान मूसा के रूप में हुई है और वह बुलंदशहर का रहने वाला है.सीओ ने कहा, "उसने धार्मिक भावनाओं को आहत करने और मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की। उसे गिरफ्तार कर गंभीर आरोपों में जेल भेज दिया गया है। इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मामले की जांच जारी है।"घटना के तुरंत बाद, एक हिंदू संगठन के कई लोगों ने पुलिस थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की, जो अल्पसंख्यक समुदाय से है।उप्र के मंदिर में तोड़फोड़ की इस घटना से कुछ ही दिन पहले पुरानी दिल्ली के हौज काजी इलाके में पार्किं ग को लेकर दो समूहों में झड़प हुई थी और एक दुर्गा मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी।

     

     

  • फर्जी तरीके से क्लेम उठाने वाले गिरोह का पर्दाफाश

    फर्जी तरीके से क्लेम उठाने वाले गिरोह का पर्दाफाश पुलिस ने किया अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, एक महिला और एक सरकारी डॉक्टर को किया गिरफ्तार, मृत लोगों का फर्जी बीमा करवाकर उठाते थे क्लेम, गिरोह के दो प्रमुख सरगनाओं की तलाश जारी

  • राजस्थान के पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव, 38 IPS अफसरों के तबादले

    जयपुर। राजस्थान में बड़ा फेरबदल हुआ है। प्रदेश सरकार ने पुलिस महकमे में बदलाव करते हुए 38 आईपीएस अफसरों ( IPS transfer ) के तबादले कर दिए हैं। कार्मिक विभाग ( dop ) ने शुक्रवार शाम को आदेश जारी करते हुए 38 अफसरों के तबादले कर दिए।

  • सूचना नहीं दी तो आयकर विभाग वसूलेगा जुर्माना

    सूचना नहीं दी तो आयकर विभाग वसूलेगा जुर्माना जांच के दौरान समन का आदर नहीं करना पड़ेगा भारी, केन्द्रीय बजट में हुई घोषणा, अनुपालना नहीं होने पर लगेगा 25 हजार रुपए जुर्माना, आयकर सूत्रों ने दी जानकारी, बेनामी संपत्ति संव्यवहार निषेध अधिनियम 1988 में होगा संशोधन

  • BREAKING NEWS : दिल्ली के कड़कड़डूमा में DGHS इमारत में लगी भीषण आग

    दिल्ली के कड़कड़डूमा इलाके में एक इमारत में शुक्रवार दोपहर बाद भीषण आग लग गई| आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की 22 गाड़ियां जुटी हुई हैं| इससे आग की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है| इस घटना में किसी के हताहत होने की अभी कोई सूचना नहीं है| आग दिल्ली स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) की इमारत में लगी है| दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की सूचना उन्हें दोपहर 1.30 बजे मिली थी| इसके आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग ने 22 दमकल गाड़ियों को मौके के लिए रवाना किया| बताया जा रहा है कि आग बुझाने के लिए 60 कर्मचारी जुटे हुए हैं

  • 7 जुलाई को जयपुर आएंगे पूर्व पीएम मनमोहन सिंह

    पूर्व पीएम मनमोहन सिंह 7 जुलाई को जयपुर में विधानसभा में प्रबोधन कार्यक्रम के समापन सत्र को करेंगे संबोधित, शाम 6 बजे होगा प्रबोधन कार्यक्रम का समापन सत्र, 15वीं विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों के लिए कार्यक्रम

  • विवादों में रहने वाली IPS राशि डोगरा पर गिरी गाज

    विवादों में रहने वाली IPS राशि डोगरा पर गिरी गाज बाड़मेर SP डोगरा को SP CID SSB में लगाया, क्षेत्र के लोग SP बदलने की कर रहे थे मांग, विधायक भी कर रहे थे SP को बदलने की मांग

  • कांग्रेस को एक और झटका,अल्पेश ठाकोर ने कांग्रेस विधायक पद से दिया इस्तीफा

    कांग्रेस नेता अल्पेश ठाकोर ने कांग्रेस विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया है। अल्पेश ठाकोर ने कहा कि उन्होंने राहुल गांधी पर भरोसा किया था लेकिन उन्होंने धोखा दे दिया है। अल्पेश ठाकोर ने कहा, 'मैंने राहुल गांधी पर भरोसा करके कांग्रेस पार्टी जॉइन किया था, लेकिन उन्होंने हमारे लिए कुछ नहीं किया। बार-बार हमारा अपमान किया गया। मैंने कांग्रेस विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया है।'

     

     

     
  • मानवाधिकार आयोग द्वारा भवानी सिंह के खिलाफ प्रसंज्ञान लेने का प्रकरण

    राजावत ने मानवाधिकार अध्यक्ष को लिखा पत्र-'जनप्रितनिधि की कर्तव्यों में न करें अनाधिकार हस्तक्षेप, लोकसेवकों के अधिकारों की भी करें रक्षा, यदि जनता के लिए फांसी पर चढ़ना पड़े तो है मंज़ूर