State News
  • नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया ये आरोप

    जांजगीर : जिले के ग्राम भैंसो निवासी एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सवालों के घरे में आ गया है। कहा जा रहा है कि मृतका श्वेता साहू ने बिलासपुर के ग्राम जलसो स्थित अपने ससुराल में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। हालांकि मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर श्वेता की हत्या करने का आरोप लगाया है।

    मिली जानकारी के अनुसार, चार वर्ष पूर्व श्वेता का विवाह परिजनों ने ग्राम पकरिया में की थी, लेकिन शादी के पांच दिन बाद उसका प्रेमी योगेंद्र कुर्रे उसे भगाकर अपने साथ ले गया और पूरे परिवार के साथ रह रहा था। बच्चा नहीं होने के कारण पति पत्नी में अक्सर अन बन होती थी। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। देखने वाली बात होगी कि हत्या की मूल वजह क्या सामने आती है।

  • नेशनल हाईवे पर मिली युवती की लाश, शरीर पर चोट के निशान

    बलरामपुर। नेशनल हाईवे पर एक युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवती के सिर और आंख पर चोट के निशान मिले हैं। पास ही उसका पर्स पड़ा हुआ था। सूचना मिलने पर पुलिस समेत FSL की टीम मौके पर पहुंची।

    नेशनल हाइवे-343 पर औंराझरिया घाट के पास सड़क किनारे युवती का शव मिला है। प्रारंभिक जांच में युवती की मौत संदिग्ध लग रही है। युवती की शिनाख्त अंबिकापुर के ग्राम सपना निवासी पूजा पनिका (25) पुत्री सागर पनिका के रूप में हुई है। पुलिस को युवती के पर्स से 7 ATM कार्ड, ब्लैंक चेक, 5070 रुपए, मोबाइल फोन मिला है।

    युवती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि युवती की हत्या हुई है या फिर अन्य कोई कारण है। FSL टीम मौके पर जांच के लिए भेजी गई है।

  • मतदान कर्मी की बेरहमी से पिटाई, अज्ञात आरोपियों की तलाश जारी

    सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में विधानसभा निर्वाचन के लिए निकले एक मतदान कर्मी की अज्ञात लोगों ने पिटाई कर दी। पिटाई में मतदान कर्मी घायल हो गया, मारपीट के बाद घायल मतदान कर्मी के पूत्र ने भटगांव थाने में अपने पिता को लाकर मुकदमा दर्ज कराया है।

    मिली जानकारी के अनुसार, सोहागपुर गांव के निवासी शिक्षक ठाकुर प्रसाद को 17 नवंबर के दिन प्रतापपुर के मतदान केंद्र में ड्यूटी लगायी गयी थी। जहा मतदान दिवस के दिन मतदान कर्मी ठाकुर की तबियत बिगड़ गई, जिसे मतदान टीम के द्वारा प्रतापपुर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था। ऐसे में मतदान कर्मी शाम को अपने घर के लिए अस्पताल से जरही के लिए रवाना हो गया और रात होने की वजह से जरही खेल परिसर के पास आराम करने लगा। इसी दौरान कुछ अज्ञात लोगो ने बुरी तरह से पिटाई कर घायल कर दिया। दूसरे दिन परिजनो को जानकारी मिलने के बाद उन्हें घर लाया गया, ऐसे में पूरे शरीर पर चोट के निशान थे। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है।

  • कांग्रेस का एक्शन जारी, 2 वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को पार्टी से किया निष्कासित

    बस्तर।  छत्तीसगढ़ में दो चरणों पर मतदान संपन्न हो गए है ,वहीं मतदान के दौरान पार्टी विरोधी कार्य करने वालों पर कांग्रेस सख्त नजर आ रही है। इसी कड़ी में बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील मौर्य ने पार्टी विरोधी कार्य करने वाले कांग्रेसियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए 2 पुराने वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को 6 साल के लिए कांग्रेस पार्टी से निष्कासित कर दिया है। जिला अध्यक्ष द्वारा जारी आदेश में निष्कासित कांग्रेसी नेताओं में महिला कांग्रेस पूर्व जिला अध्यक्ष कमल झज्जर (Congress former district president Kamal Jhajjar) और AICC सदस्य और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विक्रम शर्मा (Senior Congress leader Vikram Sharma) शामिल हैं।

    बताया जा रहा है कि इन दोनों ही कांग्रेसी नेताओं ने विधानसभा चुनाव में निष्क्रियता दिखाते हुए पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. दरअसल कुछ महीने पहले से ही पूर्व महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष कमल झज्जर को लेकर पार्टी विरोधी कार्य करने की लगातार शिकायत मिल रही थी, इसके बाद कमल झज्जर को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्यता से भी हटाया गया था और  महिला कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष के पद से भी हटा दिया गया था, और अब सीधे पार्टी से निष्कासन की कार्रवाई जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने की है।

  • रेलवे ने जारी किया ईब नदी पर निर्माणाधीन रेलवे पूल का विहंगम दृश्य
    *बिलासपुर-झारसुगुड़ा चौथी रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत ईब नदी पर निर्माणाधीन रेलवे पूल का विहंगम दृश्य...* बिलासपुर एवं झारसुगुड़ा के बीच 206 कि.मी. चौथी रेल लाइन का निर्माण लगभग 2100 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है । इस परियोजना में अब तक ब्रजराजनगर-लजकुरा, चांपा-सारागांव, लजकुरा-बेलपहाड़, झाराडीह-खरसियां-राबर्ट्सन, हिमगीर-बेलपहाड़, ब्रजराजनगर-झारसुगुड़ा, गतौरा-जयरामनगर-लटिया एवं जामगा-हिमगिर स्टेशनों के मध्य लगभग 100 किलोमीटर से अधिक चौथी रेल लाइन का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है । इस परियोजना के पूर्ण होने से इस रेलखंड में रेल परिचालन में गतिशीलता में वृद्धि होगी । *****
  • डा. रमन सिंह ने किये भाजपा की जीत के दावे, टीएस सिंह देव को लेकर दिया बयान

    राजनांदगांव।  छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजनांदगांव विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी डॉ रमन सिंह आज अपने विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव पहुंचे, इस दौरान उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने का दावा किया।

     CG NEWS : डा. रमन सिंह ने किये भाजपा की जीत के दावे, टीएस सिंह देव को लेकर दिया बयान  

     

    छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजनांदगांव विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी डॉ रमन सिंह सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव पहुंचे इस दौरान डॉक्टर रमन सिंह ने यहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, वहीं पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि आगामी 3 दिसंबर को प्रदेश में चुनाव के नतीजे सामने आ जाएंगे, लेकिन अभी जो रुझान प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों में मिल रहा है उससे स्पष्ट है कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है। डॉ रमन सिंह ने कहा कि हम 90 विधानसभा में बेहतर स्थिति में है। वहीं 55 से अधिक सीटें भारतीय जनता पार्टी जीतेगी। डॉ रमन सिंह ने कहा कि राजनांदगांव विधानसभा में भी भारतीय जनता पार्टी की जीत पिछले चुनाव के मुकाबले अधिक मतों से होगी। वहीं छत्तीसगढ़ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री टीएस के बयान के मामले में डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा पालन अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि टीएस सिंह देव चूक गए, 5 साल पहले अगर इसी बात को दमदारी से बोले होते तो वो मुख्यमंत्री होते, उनको तो उनकी पार्टी ने साढे़ 4 साल तक घूम कर रख दिया, 15 दिन बचा था तो उपमुख्यमंत्री बना दिए। अब सरकार नहीं बन रही है तो जोर मार रहे हैं। पहले जोर मारे होते तो अभी मुख्यमंत्री रहते।

    राजनांदगांव पहुंचे डॉ रमन सिंह ने प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने का दावा करने के साथी कहा कि मुख्यमंत्री कौन होगा यह भारतीय जनता पार्टी पहली बैठक में ही तय कर लेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 90 विधानसभा में स्थिति स्पष्ट है और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बन रही है।

     
  • BREAKING : भीषण सड़क हादसे में 12 साल के मासूम सहित दो लोगों की मौत

    जगदलपुर।  छत्तीसगढ़ के बस्तर में भीषण सड़क हादसा हुआ है, यहां तेज रफ्तार डिफेंस की बस ने 12 वर्ष के मासूम सहित दो लोगों को ठोकर मर दी, जिससे दोनों की मौत हो गई है।

    जानकारी के मुताबिक लोहंडीगुड़ा इलाके के बाघनपारा में उस वक्त हुआ जब, 12 वर्ष का मासूम रमेश मंडावी निवासी पिच्चीकोडेर अपने परिजन सिंधु मंडावी सहित अपने बीमार रिश्तेदार को देखकर वापस घर लौट रहे थे। तभी मुख्य मार्ग पर ये दर्दनाक हादसा हुआ है। इधर लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कर्रवाई शुरु कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

  • आग में जलने से 20 साल की युवती की मौत, शार्ट सर्किट बताई जा रही वजह, जाँच जारी

    बलौदाबाजार। जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आ रही है। यहां भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र के ग्राम जरहागांव में 20 वर्षीय युवती की आग में झुलसने से मौत हो गई है। घटना का कारण अज्ञात है।

    मिली जानकारी के अनुसार मृतिका का नाम मीनाक्षी वर्मा बताया जा रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक शार्ट सर्किट की वजह से घर के आंगन में रखे छेना में आग लगी। जिसे बुझाते वक्त छेना का बड़ा ढेर लड़की के ऊपर गिरा। जिससे वह बुरी तरह झुलस गई। घटना के वक्त लड़की की मां खेत गई हुई थी। घटना की सूचना पर भाटापारा ग्रामीण पुलिस घटना स्थल पहुंचकर जांच में जुटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और घटनास्थल की जांच और पूछताछ के बाद घटना के कारणों का खुलासा हो पाएगा।

    घटना के संबंध में भाटापारा ग्रामीण थाना प्रभारी अमित पाटले ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना लगभग दो बजे के आसपास की है जब सूचना मिली। घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस की टीम वहां पहुंचकर जांच में जुट गई। लड़की पूरी तरह झुलस गई थी। जिससे उसकी मौत हो गई।फिलहाल प्रथम दृष्टया घर के पास से गई विघटन तार में शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। जिससे घर के पावन में रखे गोबर छेना के रखे ढेर में आग लगी थी। जिसे लड़की बुझा रही थी। इस बीच पूरा ढेर उसके ऊपर गिर गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पूछताछ के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।

  • विधानसभा आम निर्वाचन 2023  मतगणना प्रशिक्षण कार्यक्रम 21 नवंबर को

    मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के मतगणना के प्रशिक्षण के संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निग ऑफिसर (समस्त), मतगणना सहायक रिटर्निग ऑफिसर 05, प्रत्येक विधानसभा हेतु 02 मास्टर ट्रेनर एवं जिले के टेबुलेशन प्रभारी अधिकारी 01, पोस्टल बैलट नोडल अधिकारी 01, ईवीएम नोडल अधिकारी 01, सुरक्षा नोडल अधिकारी 01 एवं प्रोग्रामर 01 सहित दुर्ग, बालोद एवं बेमेतरा के कुल 140 प्रशिक्षणार्थियों हेतु मतगणना प्रशिक्षण कार्यक्रम दुर्ग के बीआईटी ऑडिटोरियम में 21 नवंबर 2023 को प्रातः 10 बजे से आयोजित किया गया है। मुख्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु रिसोर्स पर्सन  पुलक भट्टाचार्य एन.एल.एम.टी., श्रीमती गीता दीवान एन.एल.एम.टी. एवं  विनोद अगलावे एस.एल.एम.टी. नियुक्त किए गए है।
          संभाग स्तरीय प्रशिक्षण कार्य के लिए  अश्वनी देवांगन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत दुर्ग को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा उनकी सहायता हेतु  अभय जायसवाल जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त कर संपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम के सुचारू संपादन हेतु दायित्व सौंपा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशिक्षण स्थल बीआईटी ऑडिटोरियम के प्रबंधन संबंधित दायित्व प्राचार्य बीआईटी दुर्ग, सर्किट हाउस में आवश्यकतानुसार ठहरने की व्यवस्था, संबंधित प्रशिक्षणार्थियों को सूचना एवं समन्वय के कार्य का दायित्व सत्कार अधिकारी जिला दुर्ग को एवं सामग्री व्यवस्था का दायित्व श्री कृष्ण कुमार देवांगन श्री प्रकाश साहू एवं बालेश कुमार ठाकुर जिला निर्वाचन कार्यालय दुर्ग को सौंपा गया है। इसी प्रकार तकनीकी व्यवस्था (इंटरनेट युक्त लैपटॉप प्रशिक्षण के संबंध में पीपीटी) का दायित्व श्री एल.बी. सिंह जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दुर्ग एवं स्टाफ, सुश्री छाया साहू सहायक प्रोग्रामर जिला निर्वाचन कार्यालय दुर्ग, सुश्री श्रुति अग्रवाल ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर दुर्ग एवं स्टाफ को, रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, मास्टर ट्रेनर इत्यादि के लिए बैठक व्यवस्था का दायित्व अनुविभागीय अधिकारी (रा.) तहसीलदार दुर्ग को, स्वल्पाहार, जलपान एवं भोजन व्यवस्था का दायित्व श्री सीपी दीपांकर, खाद्य नियंत्रक दुर्ग एवं वीवीपैट गणना हेतु मॉडल गणना कक्षा की व्यवस्था, प्रशिक्षण हेतु ईवीएम/वीवीपैट की व्यवस्था एवं प्रशिक्षण हेतु उपलब्ध कराए गए सामग्रियों की जांच का दायित्व श्री लवकेश ध्रुव नोडल अधिकारी एवं ईवीएम/वीवीपैट को दिया गया है।

  • नेशनल लोक अदालत की तिथि में हुआ परिवर्तन
    नालसा की हुई तिथि परिवर्तन, अब 09 दिसंबर की जगह 16 दिसंबर को नेशनल लोक अदालत :- राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर का बड़ा फैसला राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार नेशनल लोक अदालत का आयोजन पूर्व में दिनांक 09 दिसम्बर 2023 दिन शनिवार को संपूर्ण छ.ग. राज्य में किया जाना था, जिसे राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर द्वारा अव 09 दिसंबर 2023 के बदले 16 दिसंबर 2023 को आयोजित किये जाने का बड़ा फैसला लिया गया है अथ नेशनल लोक अदालत का आयोजन दिनांक 16 दिसंबर 2023 को रायपुर, गरियाबंद, तिल्दा, राजिम, देवभोग में भी किया जाएगा। विदित है कि, इस बार नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरण निराकरण करने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर के अध्यक्ष / जिला न्यायाधीश अब्दुल ज़ाहिद कुरैशी द्वारा नियमित रूप से समस्त विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक ली जा रही है तथा सूक्ष्मता के साथ लोक अदालत की तैयारी पर निगरानी रखी जा रही है। नेशनल लोक अदालत में क्लेम संबंधी, परिवार के विवाद संबंधी, श्रम संबंधी, बैंक संबंधी, चेक बाउन्स संबंधी, यातायात संबंधी, जलकर, बीएसएनएल. नगर निगम संबंधी, विद्युत संबंधी धारा 138 एनआईए. संबंधी मामलों को चिन्हांकित कर रखा जा रहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर के अध्यक्ष / जिला न्यायाधीश अब्दुल जाहिद कुरैशी द्वारा रायपुर के समस्त नगरवासियों से अपील की है कि, यदि उनका मामला सिविल न्यायालय या राजस्व न्यायालय में लंबित है और वह सरल, तथा सुगम तरीके से राजीखुशी से अंतिम रूप से अपने प्रकरण का निराकरण कराना चाहते है तो दिनांक 16 दिसम्बर 2023 दिन शनिवार को नेशनल लोक अदालत जिला न्यायालय परिसर में उपस्थित होकर अपने प्रकरण में नेशनल लोक अदालत के माध्यम से लाभ प्राप्त कर सकते है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रवीण मिश्रा ने कहा कि, राज्य का कोई भी सम्मानित नागरिक नेशनल लोक अदालत की अधिक जानकारी हेतु नालसा के हेल्प लाईन नंबर 15100 पर कॉल करके जानकारी ले सकता है या निकट के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण या तालुका विधिक सेवा समिति में भी सपर्क करके जानकारी ले सकता है। इस नेशनल लोक अदालत में भी पेंशन लोक अदालत का आयोजन छ० ग०राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के मार्गदर्शन में जिला रायपुर में किया जा रहा है। जिसमें सरकारी एवं अर्द्धसरकारी कार्यालयों के सेवानिवृत्त हो चुके अधिकारी/कर्मचारियों के पेंशन मामलों का शीघ्र निराकरण किया जायेगा। पेंशन लोक अदालत के आयोजन का उद्देश्य पेंशनधारियों की शिकायतों को देखना है, जिससे पेंशन भोगियों का मौके पर ही उनके मामलें का निराकरण किया जा सके। पेंशन बकाया, पेंशन वृद्धि के बकाया एवं पेंशन संबंधी उनके मामलों के संबंध में पेंशनधारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर में संचालित पेंशन लोक अदालत में अपना मामला प्रस्तुत कर सकते हैं। पक्षकारों से भी आग्रह है कि ये दिनांक 16 दिसंबर 2023 को आयोजित नेशनल लोक अदालत का अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठाने का कष्ट करें।
  • BREAKING : NH 30 में मिली युवक की क्षत विक्षत लाश, फैली सनसनी, हत्या कर फेंकने की आशंका

    कांकेर। जिले के एनएच 30 में नंदनमारा के पास एक युवक की क्षत विक्षत हालत में लाश मिली है। लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। वहीँ सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

    कांकेर – रायपुर रोड में कांकेर से 4 किमी आगे एनएच 30पर युवक की लाश मिली है। शव 3 से 4 दिन पुरानी बताई जा रही है। सुबह जब आस पास के लोगों को बदबू आयी तो उन्होंने झाड़ियों में झाका तो वहां युवक की लाश झाड़ियों में मिली, तो उन्होंने तत्काल इसकी सुचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार मृतक की हत्या कर सड़क किनारे झाड़ियों में लाश फेंकी गई है। शव के पास मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। पोलकी मामले की जाँच में जुटी है।

  • दो बाइक सवार आपस में भिड़े, एक की मौत

    अकलतरा। अकलतरा से से सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ रही है. यहां महाराणा प्रताप चौक के पास दो बाइक की आपस में टक्कर होने से एक की मौत हो गई है. वहीं दूसरे बाइक सवार को गंभीर चोट आई है जिसे इलाज के लिए सिम्स बिलासपुर भेज दिया गया है।

    पुलिस के अनुसार नगर के वार्ड नंबर 14 निवासी युवक संतोष केंवट साथी युवक परमेश्वर केंवट के साथ घर का सिलेंडर लेने के लिए एजेंसी गया था। सिलेंडर लेकर शाम 6 बजे लौटते समय नगर के महाराणा प्रताप चौक के पास अकलतरा से सामान खरीदकर बाइक से मिनीमाता चौक की ओर जा रहे बाइक चालक युवकों की बाइक में टक्कर हो गई। घटना में शुभम राय व बाइक सवार उसके साथी दुर्गेश मरावी के सिर और छाती में गंभीर चोट आई

    जबकि इस हादसे में दुर्गेश मरावी की मौत हो गई। दूसरी बाइक पर सवार संतोष केंवट व उसके साथी युवक परमेश्वर केंवट को सामान्य चोट आने पर प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।