State News
  • क्रेडिट कार्ड योजना के तहत पात्र किसानों को ऋण उपलब्ध करायें कलेक्टर ने बैंक अधिकारियों की बैंठक में दिए निर्देश अगामी रबी सफल बुआई के लिए किसानों को बैक से कर्ज लेने में नहीं आयेगी दिक्कत  - कलेक्टर श्री एल्मा
    नारायणपुर 26 जून 2019 -  नारायणपुर जिले के किसानों को आगामी रबी फसल बुआई के लिए किसानों को बैंक से कर्ज लेने में अब कोई दिक्कत नहीं होगी। उन्हें सूदखोर और महाजन की चौखट पर चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेंगी। भारत सरकार की किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) योजना के तहत जिले के किसानों को पात्रतानुसार ऋण उपलब्ध कराया जाए। इस योजना तहत किसानों को कम ब्याज दर पर कर्ज की सुविधा मिलती है। कलेक्टर  पी.एस. एल्मा ने बीते मंगलवार शाम को कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में जिले में स्थिति क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, कॉपरेटिव बैंक, सरकारी बैंक और प्राईवेट बैंकर्स, सहित जनपद पंचायत जिला पंचायत, आदिम जाति विकास अधिकारियों की बैंठक ली। कलेक्टर ने कहा कि इस योजना में जिले के पात्र सभी किसानों को नियमानुसार आवेदन लेकर 100 दिनों के भीतर ऋण उपलब्ध कराने की कार्रवाई कर लक्ष्य पूरा करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा भी किसानों के लाभ के लिए कई योजनाएं चला रही है। राज्य सरकार की किसान हितैषी योजनाआंे का लाभ किसानों को दिलाने में अधिकारी और बैंक कर्मी आगे आये। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमृत विकास तोमनो, एसडीएम भूपेन्द्र साहू, सहायक विकास आयुक्त आदिम जाति विकास, के.एस. मसराम, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत हरिशंकर चौहान, सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत एके बागची, जनपद पंचायत नारायणपुर के सीईओ संजय चंदेल लीड बैंक मैनेजर  दिलीप मंडल, भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक संतोष कुमार के अलावा अन्य बैंकों के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे । 
    कलेक्टर  एल्मा ने सभी बैकर्स से इस दिशा में तेजी से काम करने को कहा। उन्होंने इस योजना के तहत कृषि विभाग द्वारा जिला पंचायत के सहयोग से नारायणपुर जिले के गांव-गांव में विशेष शिविर लगाकर पात्र इच्छुक किसानों से आवेदन भरवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि शिविर का आयोजन कृषि विभाग और जिला पंचायत तय करें। उन्होंने कहा कि तिथिवार कार्यक्रम भी बनाये। कि किस गांव में कब शिविर लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी किसानों से आवेदन लेकर ऋण की कार्रवाई हेतु बैंक को प्रस्तुत करें। लीड बैंक मैनेजर  दिलीप मंडल ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत बैंक द्वारा अब तक की कयी कार्रवाई का ब्यौरा दिया। उन्हांेंने बताया कि इस योजना के तहत बैंक द्वारा प्रस्तुत ऋण आवेदनांे पर दो सप्ताह के भीतर समस्त कार्रवाई कर पात्र आवेदनों पर ऋण उपलब्ध कराने की सम्पूर्ण कार्रवाई कर ली जायेगी। इस योजना के तहत ऋण लेने वाले किसानों का बैंक में डेबिट कार्ड खाता खुलेगा। 
  • गठान की सर्जरी करने में एनएच एमएमआई नारायणा मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल ने बड़ी सफलता हासिल की है।

    एनएच एमएमआई नारायणा मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल के हड्डीरोग एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ. अंकुर गुप्ता ने पत्रकारों के समक्ष तिफरा बिलासपुर की रहने वाली 36 वर्षीय शिवकुमारी सनाड्य को पेश कर बताया कि यह महिला कंधों के बिना अपने सभी सामान्य काम कर रही है -

     

    2008 में इन्हें गर्दन के पीछेे एक गठान महसूस हुई जिसकी अन्य हॉस्पिटल में सर्जरी कर निकाल दिया गया, परन्तु बाद में खोपड़ी एवं गर्दन के अगले हिस्से में भी ट्यूमर बन गया, जिसका नियमिति ईलाज के बाद भी कोई फायदा नही हुआ।

    आखिरकार मामले की पेचीदगी को समझते हुए डॉ०अंकुर ने सर्जरी करने फैसला लिया, चूंकि इस तरह का यह पहला मामला था इसलिए रिस्क होने के बावजूद ऑपरेशन करना ही विकल्प रह गया था। इस दौरान मरीज की जांघ की हड्डी पर भी ऐसा ही ट्यूमर बन चुका था आखिरकार केस का अध्ययन कर मरीज के ट्यूमर की सर्जरी कर घाव का जल्दी भरने का उपाय करते हुए जांघ की हड्डी को पूरी तरह निकाल कर उसकी जगह एक धातु की बनी हुई प्रोस्थेटिक फीमर लगाई गई और मरीज को कैंसर के ईलाज के लिए कीमोथेरेपी एवं रेडियोथेरेपी की सलाह दी गई।

    उन्होंने बताया कि भविष्य में दोबारा इस प्रकार के ट्यूमर होने की आशंका है, लेकिन फिर भी इस सर्जरी की बदौलत मरीज के जीवन में सुधार संभव है। इस प्रेस कांफ्रेंस में डॉ. आलोक कुमार सिवान एवं डॉ. विनीत कुमार सैनी भी उपस्थित रहे। - CG 24 News

  • दरभा के ग्राम करका की एक  और बच्ची में पाया गया जापानी बुखार  - उपचार के लिए रखा गया है मेडिकल कॉलेज में -
    जगदलपुर। जापानी बुखार का कहर आए दिन अंदरुनी क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है अभी हाल ही में 7 संदिग्ध मरीजों के ब्लड सैंपल चिकित्सकों की टीम ने मेडिकल कॉलेज में जांच करने के लिए लाया था, जहां ग्राम करका दरभा थाना के दो बच्चों में जापानी बुखार पॉजिटिव पाया गया था, वही आज फिर एक बच्ची में जापानी बुखार पॉजिटिव देखा गया। जिसका उपचार शुरू कर दिया गया। बताया जा रहा है की दरभा थाना क्षेत्र के ग्राम करका में विगत दिनों मेडिकल टीम ने कैंप लगाकर जांच किया था जिसमें मोहन मंडावी 5 वर्ष ललित 6 वर्ष दोनों में जापानी बुखार पाया गया था, वही उन बच्चों में शामिल एक और बच्ची सुमित्रा पिता सन्नो 5 वर्ष के ब्लड सैंपल में भी जांच करने पर जापानी बुखार पॉजिटिव पाया गया है, जिसका इलाज चिकित्सकों द्वारा शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है इससे पहले भी जापानी बुखार के चलते कुछ बच्चों को भर्ती किया गया था जिसमें भुवन नागे 5 वर्ष की मौत हो गई थी, घटना के बाद चिकित्सकों की टीम ने बच्चे के ग्रहग्राम के साथ ही अन्य ग्रामों में मेडिकल टीम को तैनात कर जापानी बुखार के मरीजों को खोजने का काम शुरू कर दिया गया था, वही टीम का कहना है कि गांव में लगातार दवाइयों के छिड़काव के साथ ही बदख, मुर्गा सूअर आदि के सैंपल भी लिए जा रहे हैं, जिससे पता चल सके कि जापानी बुखार का कारण क्या है। मामले के बारे में जानकारी देते हुए डॉ टिंकू सिन्हा ने बताया कि दरभा के ग्राम करका में 23 जून को मेडिकल कैम्प लगाया गया था, जहाँ पर 7 संदिग्ध की जांच की गई, जिसमे मोहन मंडावी 5 वर्ष को पॉजिटिव पाया गया, जबकि ललित 6 वर्ष को अस्पताल में आये रिपोर्ट में पॉजिटिव आया। वही अन्य लोगो के रिपोर्ट को देखा जा रहा है। इसके अलावा ग्राम के बतख आदि के भी ब्लड का सैम्पल लिया गया है, वही नगरनार के ग्राम बामागुड़ा में रहने वाले पुष्पेन्द्र 5 वर्ष के जांच में भी जापानी बुखार पाया गया है, अभी तीनो बच्चे की स्थिति ठीक है। - CG 24 News - Akash Mishra
  • आंगनबाड़ी में खिचड़ी खाने और दूध पीने से बच्‍चों की बिगड़ी तबियत
    जगदलपुर । बस्‍तर जिले के डिमरापाल की आंगनबाड़ी में 5 बच्‍चे और वहां काम करने वाली स‍हायिका बीमार पड़ गए हैं। उन्‍हें गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक आंगनबाड़ी में खिचड़ी और दूध बच्‍चों को दिया गया था। इसके सेवन के बाद बच्‍चों को चक्‍कर आने, उल्‍टी भी हुई। जो बच्‍चे बीमार हैं उनमें तीन साल की सीमा 3 ,दुर्गेश 5 वर्ष, ललित 5 वर्ष,रोहित 3 वर्ष , हिमेश्‍वरी 3 वर्ष और सहायिका शांति कश्यप हैं। डॉ युलेंनंड़न यार्क ने बताया कि सुबह खिचड़ी व दूध पीने के कुछ देर बाद बच्‍चों की तबियत बिगड़ी उन्‍हें पहले स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से मेडिकल कालेज भेज दिया गया। फिल्‍हाल बच्‍चों की स्थिति कंट्रोल में है। फूड पॉयजनिंग को लेकर जांच की जा रही है। कुछ देर बाद तबियत सुधरने पर आंगनबाड़ी की सहायिका को घर भेज दिया गया। मौके से बरामद फूड सैंपल्‍स को भी जांच के लिए भेजा गया है। इससे पहले भी इलाके में ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिनमें आंगनबाड़ी या सरकारी हॉस्‍टल में मिले दूषित खाने की वजह से बच्‍चे बीमार हुए। CG 24 News
  • पेंशन के निराकरण के लिए शिविरों का आयोजन - कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन

    रायपुर, 25 जून 2019/ कलेक्टर ए डॉ. एस. भारतीदासन के निर्देशन में समाज कल्याण विभाग द्वारा सम्पूर्ण जिले के जनपद पंचायत एवं नगरीय निकायों में हितग्राहियों के पेंशन प्रकरण निराकरण के लिए शिविरों का आयोजन करने के निर्देश दिए है। संयुक्त संचालक समाज कल्याण ने बताया कि एनएसएपी एवं राज्य पेंशन संे संबंधित समस्याओं के निराकरण एवं यू.डी.आई.डी. कार्ड के नामांकन हेतु आवेदन पत्र प्राप्त करने हेतु 24 जून से 30 जुलाई तक जिले के जनपद पंचायतों में क्लस्टर वाईस गावों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। 
        संयुक्त संचालक समाज कल्याण ने बताया कि पेंशन के वितरण में आ रही कठिनाईयो के निराकरण के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिन हिग्राहियों को पंेशन से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या हो रही है वो अपने ग्राम पंचायत सचिव अथवा जनपद पंचायत में संपर्क कर शिविर की जानकारी प्राप्त कर सकते है। उन्होंने जिले के समस्त पेंशनधारियों एवं दिव्यांग हितग्राहियों को शिविर का लाभ अधिक से अधिक उठाने की अपील की है।

  • सहकारी समितियों से खाद-बीज का उठाव जारी

    उप संचालक कृषि ने बताया कि किसान चौपाल 21 से 25 जून तक जिले के चारो विकासखंड के 82 सहकारी समितियों में किसान चौपाल का आयोजन किया गया। इन शिविर के माध्यम से किसानों को आगामी खरीफ फसल के लिए कृषि आदान उपलब्ध करातें हुए तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान किया गया। खरीफ 2019 के तहत बीज वितरण का लक्ष्य 45 हजार 6 सौ 80 क्विंटल के विरूद्ध अब तक 35 हजार 4 सौ 12 क्विंटल भण्डारण करते हुए 25 हजार 9 सौ 58 क्विंटल कृषकों को उपलब्ध कराया जा चुका है। इसी तरह रासायनिक उर्वरक वितरण के लक्ष्य 67 हजार 1 सौ मिट्रिक टन के विरूद्ध 33 हजार 59 मिट्रिक टन का भंडारण कर 15 हजार 1 सौ 88 मिट्रिक टन उर्वरक का वितरण कृषकों को उपलब्ध कराया जा चुका है।

  • किसान चौपाल: किसानों को मौके पर ही खरीफ के लिए मिला धान का बीज  किसानों के खेत की मिट्टी के स्वास्थ्य का हुआ परीक्षण

    रायपुर, 25 जून 2019/ जिले में किसानो को खरीफ फसल के लिए खाद-बीज सहित अन्य कृषि आदानों के वितरण और खेती-किसानी से संबंधित आवश्यक जानकारी प्रदान के लिए कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन के निर्देशन में लगातार किसान चौपालों का आयोजन किया जा रहा है। आज धरसींवा विकासखंड के ग्राम दंतरेगा में किसान चौपाल का आयोजन किया गया।  जिले में 21 से 25 जून तक सहकारी समिति स्तर पर 82 किसान चौपाल का अयोजन किया गया। किसान चौपाल में क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण, विभागीय अधिकारी सहित बड़ी संख्या में किसानों सम्मिलित हुए। चौपाल में समस्त बैंकर्स को निर्देशित किया गया कि जिले के पात्र समस्त कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड प्राथमिकता के आधार पर जारी किया जावे, विदित हो कि जिले अब तक 1 लाख 45 हजार किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी किया गया है।
        उप संचालक कृषि ने बताया कि इन किसान चौपालों में कृषि विभाग द्वारा बीज एवं खाद का उठाव, प्रधानमंत्री स्वायल हेल्थ कार्ड योजना के तहत चौपाल स्थल में ही मृदा स्वास्थ्य एवं मिट्टी परीक्षण किया गया। सुराजी गांव योजना के तहत वर्मी टांका, नाडेप टांका निर्माण, घुरूवा संवर्धन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनायें और अन्य सम-सामायिक विषयों पर चर्चा कर किसानों को अवाश्यक जानकारी प्रदान की गई। चौपाल में क्रेडा विभाग द्वारा बायोगैस संयंत्र निर्माण और सौर सुजला योजना, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड व बीज खाद वितरण, राजस्व विभाग के पटवारी द्वारा अभिलेखों का सत्यापन एवं बी-1 खसरा, नक्शा मौके पर उपलब्ध कराया गया। उद्यानिकी विभाग द्वारा हितग्राहियों को फलदार पौधे एवं सब्जी मिनीकिट वितरण के साथ विभागीय योजनाओं की जानकारी किसानों को दी गई। पशुचिकित्सा विभाग द्वारा शिविर लगाकर पशु उपचार किया गया तथा बीज निगम द्वारा कृषि यंत्रों का प्रदर्शन एवं चेम्पस प्रदाय हेतु उनके आवेदन लिए गए। 
        शिविर में कृषि आदानों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु बीज के 43, उर्वरक के 87 तथा पौध संरक्षण के 22 नमूने लेकर प्रयोगशाला भेजे गये है जिसमें बीज का 1 एवं उर्वरक के 2 परिणाम अमानक पाये गये हैं। अमानक नमूनों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हए संबंधितों को नोटिस जारी किया गया है। चौपाल के माध्यम से किसानों को कृषि संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए किसान कॉल सेंटर टोल फ्री नंबर 18001801551 पर संपर्क करने को कहा गया।
     

  • सभी पटवारी सोमवार और मंगलवार को अपने हल्का मुख्यालय में अनिवार्य रूप से रहें - कलेक्टर डॉ.भारतीदासन

    रायपुर, 25 जून 2019/कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन ने कहा है कि राजस्व प्रकरणों में अनावश्यक रूप से पेशी न बढ़ाए शासन द्वारा निर्धारित समय-सीमा में प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित हो। सभी पटवारी सोमवार और मंगलवार के दिन अपने हल्का मुख्यालय में अनिवार्य रूप से रहे। यदि उनके पास तीन गांव है तो सप्ताह में दो-दो दिन सभी गांवों में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। कलेक्टर डॉ. भारतीदासन आज यहां जिला कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक में उपरोक्त निर्देश दिए। 
        डॉ. भारतीदासन ने कहा कि शासन की मंशानुरूप आमजन से जुड़ी सेवाएं निर्धारित समय पर लोगों को मिले इसे प्राथमिकता से सुनिश्चित किया जाए। सभी राजस्व अधिकारी अपने न्यायालयों में लंबित प्रकरणों की नियमित रूप से समीक्षा कर उनका शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करें। राजस्व न्यायालय में प्रस्तुत सभी प्रकरण दर्ज हो। सभी एसडीएम अपने अधीनस्थ तहसील और नायब तहसील कार्यालयों का नियमित निरीक्षण कर वहां लंबित प्रकरणों की समीक्षा करें। 
    कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में न्यायालयवार लंबित, नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, बटांकन और राजस्व वसूली के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उनका शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने कहा कि तहसील स्तर पर राजस्व निरीक्षक और पटवारियों की नियमित रूप से बैठक लेकर राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाएं। राजस्व निरीक्षक और पटवारियों को साप्ताहिक लक्ष्य दिया जाए। प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतनें वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। कलेक्टर ने नजूल नवीनीकरण, शहरी आबादी पट्टा और अतिक्रमण के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में उनके क्षेत्र में शासकीय भूमि में नया अतिक्रमण नही होना चाहिए। डॉ. भारतीदासन ने कहा कि चालू मानसून के दौरान जिले में खाली पड़े बड़े बड़े शासकीय भू-खण्डों मंे सघन वृक्षारोपण किया जाएगा। उन्होंने इसके लिए सभी एसडीएम को भूमि का चयन करने को कहा है। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री दीपक अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री आशुतोष पाण्डेय, अपर कलेक्टर श्री क्यू.ए.खान सहित समस्त राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।

  • बिना सूचना अनुपस्थित शिक्षकों का कटेगा वेतन  -  शैक्षणिक सत्र के पहले और दूसरे दिन 85 शिक्षक मिले अनुपस्थित

    जिला अधिकारी क्षेत्र में दौरे के दौरान स्कूल, आंगनबाड़ी और स्वास्थ्य केन्द्रों का भी निरीक्षण करें: कलेक्टर डाॅ. भारतीदासन 

        रायपुर, 25 जून 2019/शैक्षणिक सत्र के पहले और दूसरे दिन जिला प्रशासन द्वारा बनाई गई टीमों के आकस्मिक निरीक्षण में 85 शिक्षक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए। कलेक्टर डाॅ. भारतीदासन ने इन सभी शिक्षकों को कारण बताओं नोटिस जारी कर उनका उस दिन का वेतन काटने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए है। 
        कलेक्टर ने कहा कि सभी स्कूलों में समय पर शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित हो। बच्चों को गणवेश और पाठ्य पुस्तक मिल जाए। स्कूलों में मध्यान्ह भोजन निर्धारित मीनू और पूरी गुणवत्ता के अनुरूप बच्चों को वितरित हो। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर संबंधित संस्था के प्राचार्य के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर आज यहां जिला कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्राॅस सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की समीक्षा बैठक ले रहे थे। कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों से कहा कि वो जिले में अपने विभागीय दौरों के दौरान मार्ग में पड़ने वाले स्कूल, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केन्द्र और राशन की दुकानों का भी निरीक्षण करें और वहां की व्यवस्था का जायजा लें ताकि आमलोगों को सुचारू रूप से शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके। 
          कलेक्टर ने विभागवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उनका प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है। कलेक्टर ने कहा कि खरीफ के लिए किसानों को समय पर खाद-बीज उपलब्ध हो। जिले में मानसून के दौरान वन महोत्सव के तहत खाली पड़े बड़े-बड़े शासकीय भू-खण्डों में सघन वृक्षारोपण किया जाएगा। इसके लिए आवश्यक तैयारी जिला पंचायत और वन विभाग को करने के निर्देश दिए है। जिले के सभी नगरीय निकायों में नाले और नालियों की सफाई लगातार की जाए ताकि कहीं भी बारिश के जल भराव की स्थिति निर्मित न हो। लोक सेवा गारंटी के तहत प्राप्त आवेदनों का निर्धारित समय-सीमा में प्राथमिकता से निकारण सुनिश्चित हो। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गौरव कुमार सिंह सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 

  • भू-अर्जन के रिकार्ड करें दुरूस्त: संभागायुक्त श्री चुरेन्द्र

    रायपुर, 25 जून 2019/रायपुर संभाग के आयुक्त श्री जी.आर. चुरेन्द्र ने विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय और निजी भूमियों के अर्जन और उसके अभिलेख दुरूस्त के संबंध में संभाग के सभी जिला कलेक्टरों को पत्र जारी किया है। उन्होंने कहा है कि जिलों के अंतर्गत लोक निर्माण, कृषि, उद्यान, पीएचई आदि अनेकों विभागों के विभिन्न विकास परियोजनाओं के नाम पर पुराने समय से लेकर अब तक निजी भूमि भू-अर्जन प्रकरण तैयार कर विधिवत सुनवाई कर प्रक्रिया अनुसार आदेश पारित करते हुए अर्जित की जाती रही है। भू-अर्जन आदेश के पश्चात् संबंधित विभाग जमीन पर आधिपत्य प्राप्त कर निर्माण कार्य करते रहे है, लेकिन राजस्व रिकार्ड में भू-अर्जन आदेश पश्चात् विधिवत् रिकार्ड दुरूस्ती नहीं होने से भूमि निजी व्यक्तियों के नाम दर्ज होने से, पुराने भूमिस्वामियों के वारिसों ने अपना दावा कर कुछ मामलों में वह जमीन बिक्री कर दिये जिससे वाद बहुलता की स्थिति निर्मित होती है। 
        शासन द्वारा इस संबंध में समय-समय पर आदेश जारी कर निजी और शासकीय भूमि जो अर्जित किया गया है, उसका अभियान चलाकर अभिलेख दुरूस्ती करने के निर्देश दिए गए है परंतु इसका भलीभांति पालन हुआ है। अतः जिले में अंतिम रूप से पुराने एवं नये भू-अर्जन प्रकरणों के मामलों को लेकर जिन मामलों में राजस्व अभिलेखों में दुरूस्ती नहीं हुआ है उसके लिये सर्वप्रथम जिला व अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध अभिलेखों/प्रकरणों का विभागवार सूचीकरण किया जाए। संबंधित विभागों के कार्यालय में उपलब्ध अभिलेखों के साथ राजस्व अभिलेखों एवं संबंधित विभागों के दस्तावेजों का मिलान कर यह सुनिश्चित कर लिया जाए अर्जित भूमि के संबंध में अभिलेख दुरूस्त हुए है कि नही। सूची तैयार होने के बाद अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, आर.आई., पटवारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों को तहसील मुख्यालय में शिविर मोड में बिठाकर अभिलेख दुरूस्त कराने का कार्य किया जाए। तत्पश्चात् आनलाईन एन्ट्री करते हुए संबंधित विभागों को मूल अभिलेख एवं कम्प्युटराईज्ड कापी उपलब्ध करायी जाए। रिकार्ड दुरूस्ती के दौरान कोई आपत्ति आती है तो अनुविभागीय अधिकारी (रा.) एवं तहसीलदार द्वारा ऐसे मामलों का नियमानुसार समुचित समाधान करें। संभागायुक्त ने अभियान चलाकर आगामी दो माह के भीतर अभिलेख दुरूस्ती का कार्य पूर्ण करने को कहा है। 

  • आपातकाल भारतीय लोकतंत्र के इतिहास की कलंक गाथा: भाजपा

    रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने आपातकाल को भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में कांग्रेस की कलंक-गाथा बताते हुए आपातकाल के विरुध्द संघर्ष में शहीद हुए लोगों को अपनी श्रध्दाजंलि दी। श्री उसेंडी ने उन मीसाबंदियों को लोकतंत्र के सेनानियों का सम्मान देने की अपील की, जो आज भी आपातकाल के दंश की पीड़ा सह रहे हैं।
    भाजपा अध्यक्ष श्री उसेंडी ने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपनी सत्ता-लोलुप्ता को पूरा करने और अपनी हठवादिता के चलते 25 जून 1975 को देश पर आपातकाल थोपकर सारे लोकतांत्रिक अधिकारों व संवैधानिक मर्यादाओं को समाप्त कर पूरे देश को बेड़ियों में जकड़ने का काम किया। श्री उसेंडी ने कहा कि आपातकाल में निरपराध नागरिकों को बेवजह प्रताड़ित कर आतंकित किया गया और इसलिए लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले सभी लोगों का यह दायित्व है कि वे इतिहास के इस काले पन्ने से देश की नई पीढ़ियों को बताएं ताकि देश फिर कभी ऐसी कलंक-गाथा  का मूकदर्शक न बन सके।
    श्री उसेंडी ने 1977 के चुनाव को रक्तहीन क्रांति का नाम दिया और कहा कि यह आपातकाल के विरुध्द स्वतंत्र देश में दूसरा स्वतंत्रता संग्राम था, जिसमें अनेकानेक लोग शहीद हो गए और अनेकानेक परिवार आज भी आपातकाल के दंश की वेदना सह रहे हैं। श्री उसेंडी ने कहा कि आपातकाल के इन योध्दाओं व लोकतंत्र सेनानियों को उचित सम्मान मिलना चाहिए लेकिन मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के इन लोकतंत्र सेनानियों के साथ प्रदेश सरकारों ने जिस तरह दुर्भावना-प्रेरित फैसले किए हैं, वे न केवल शर्मनाक हैं, अपितु कांग्रेस के लोकतंत्र विरोधी चरित्र का परिचायक हैं।

  • कम्युनिटी नर्सिंग की 40 छात्राओं ने बताये जल जनित बीमारियों से बचाव के उपाय
    नगर निगम, स्मार्ट सिटी व नर्सिंग कॉलेज का संयुक्त हेल्थ जागरूकता कार्यक्रम* *कम्युनिटी नर्सिंग के 40 छात्राओं ने बताया जल जनित बीमारियों से बचाव के उपाय* रायपुर। जल जनित बीमारियों से बचाव के संबंध में आम लोगों को जागरूक करने शासकीय नर्सिंग कॉलेज की 40 छात्राओं ने जोन क्रमांक 8 के विकास नगर क्षेत्र में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का संचालन किया। कमिश्नर श्री शिव अनंत तायल के मार्ग दर्शन में रायपुर स्मार्ट सिटी व नगर निगम के साथ मिलकर नर्सिंग छात्राओं ने यह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। 26जून को यह दल जोन-8 के रामनगर वार्ड में सर्वेक्षण व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगा। इस संबंध में शासकीय नर्सिंग कॉलेज रायपुर की प्राचार्य श्रीमती वंदना चंसोरिया ने बताया कि सामुदायिक कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग कार्यक्रम के तहत पीजी व ग्रैजुएट नर्सिंग छात्राओं ने समुदाय के बीच पहुंचकर सभी को जल जनित बीमारियों से बचाव के उपाय बताएं एवं विकास नगर क्षेत्र का सर्वेक्षण कर स्वास्थ्यगत जानकारी दी। इन नर्सिंग छात्राओं ने सभी को बरसात के मौसम में होने वाले जल जनित बीमारियों की जानकारी पॉम्प्लेट के माध्यम से दिया। इस दौरान इन छात्राओं ने विकास नगर क्षेत्र का सर्वेक्षण किया और सभी को इस मौसम में खास सावधानी बरतने की हिदायत दी । इस कार्यक्रम में रायपुर नगर निगम के जोन 8 के कमिश्नर श्री प्रवीण कुमार गहलोत, नर्सिंग कॉलेज के प्राध्यापक एसोसिएट प्रोफेसर अर्चना जैकब व डिमॉस्ट्रेटर जैसमिन राम के निर्देशन में 40 छात्राओं ने गुढ़ियारी क्षेत्र में अपनी सेवाएं दी। जोन क्र. 8 की टीम ने भी इस दौरान नालियों की साफ सफाई की और कीटनाशक दवा का छिड़काव किया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत बताया गया कि दूषित खाद्य व पेय जल इस मौसम में बीमारी को बढ़ावा देते हैं, ऐसे में पानी उबालकर पीना बीमारियों से बचाव का सबसे कारगर उपाय है। बासी भोजन व खुले में बिकने वाले खाद्य सामग्री का सेवन नहीं करना चाहिए। इस मौसम में ताजे भोजन व पेय का ही उपयोग करना चाहिए। पुराने बर्तन, कूलर, टायर, घर के समीप बने गड्ढों में पानी का जमाव न होने दे, क्योंकि इसमें पनपने वाले मच्छर कई संक्रामक बीमारियों के वाहक होते हैं। नर्सिंग कॉलेज की इस टीम ने 100 घरों का सर्वेक्षण भी किया, जहां उन्हें जल जनित बीमारियों के मरीज नहीं मिले। छात्राओं का यह दल नगर निगम के सभी जोन में जागरूकता कार्यक्रमों का संचालन आगे भी करेगा।