State News
  • रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रत्येक घरों में बनाये जाए - कलेक्टर  --

    नरवा विकास कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करायें समय सीमा के बठैक में दिए निर्देश -

    उत्तर बस्तर कांकेर 25 जून 2019- साप्तहिक समय सीमा की बैठक कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में कलेक्टर के.एल. चैहान की अध्यक्षता में आयोजित की गई।  उन्होंने समीक्षा करते हुए कहा कि रेन वाटर हार्वेस्ंिटग जिले के प्रत्येक घरों में बनाये जाए। कलेक्टर ने जिले के नरवा विकास कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। समीक्षा करते हुए कहा कि जिले के नदी, नालों का सर्वे कर जहां पर बांध बनाये जाना है, वहां के पानी का उपयोग किसान अपने खेतो मे ंफसल उत्पादन के लिए उपयोग के साथ निस्तार के कार्यो में भी लायें। उन्होंने वनाधिकार पट्टा वितरण की समीक्षा करते हुए कहा कि जो भी प्रकरण आया है, उसे निराकरण कर व्यक्तिगत एवं सामुदायिक वनाधिकार पट्टा का वितरण किया जाना सुनिश्चित करें। वनाधिकार समिति का गठन जिले के प्रत्येक ग्राम स्तर पर किया जावे, इससे वनों की कटाई में रोकथाम की जा सके। 
    कलेक्टर श्री चैहान ने समय सीमा बैठक की समीक्षा के दौरान शिक्षा विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि सीआरसी प्रतिदिन स्कूलों का निरीक्षण करें ताकि शिक्षकों की कमजोरी को दूर किया जा सके।  प्राथमिक स्कूलों में  विशेष रूप से बच्चों में पढ़ाई के प्रति जागरूकता लाये जाए जिससे शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार किया जा सके। स्कूलों में बनाये जाने वाले मध्यान भोजन के चांवल समय पर उपलब्ध कराये जाने के निर्देश खाद्य अधिकारी को दिए। 
    कलेक्टर ने बरसात के समय मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए अपने आस-पास के व्यक्तियों को सुझाव दें कि कूलर के पानी, नाली की सफाई, टायरों में भरा पानी आदि की साफ-सफाई कर स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाई जाए। जवेली पंचायत के आश्रित ग्राम बल्लीगढ़ निवासी दुखुराम सलाम के आंखो की जांच कर आपरेशन कराने के निर्देश सीएमएचओ को दिए और उनके बच्चों को स्कूलों में दाखिल कराने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किये। उन्होंने समीक्षा करते हुए कहा कि जिले के कोई भी शिक्षक अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये जाने पर उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, अपर कलेक्टर एम.आर.चेलक, संयुक्त कलेक्टर जी.आर.राठौर, सीएल मार्कण्डेय, एसडीएम कांकेर सुश्री भारती चन्द्राकर, भानुप्रतापपुर सुश्री प्रेमलता मण्डावी, अंतागढ़ सीएल ओंटी, पखांजूर निशा नेताम, चारामा उमाशंकर बंदे सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। 

  • भारत-सिंगापुर के बीच व्यापार बढ़ाने हेतु सिंगापुर जाने वाले कैट के प्रतिनिधिमंडल में अमर पारवानी शामिल

    कॅान्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री परमानन्द जैन, प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल, एवं प्रवक्ता राजकुमार राठी ने बताया कि कॅान्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) तेजी से होते वैश्वीकरण और व्यावसायिक गतिविधियों में आधुनिक तकनीकों के उपयोग तथा भारत-सिंगापुर व्यापार में वृद्धि की संभावनाओं पर बातचीत के लिए कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) का एक प्रतिनिधिमंडल तीन दिनों की यात्रा के लिए आगामी मंगलवार को सिंगापुर के लिए रवाना होगा । सिंगापुर जा रहे 6 लोगों  के इस प्रतिनिधिमंडल में कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी भी शामिल है । सिंगापुर मोनेटरी अथॉरिटी (एमएएस) और इन्फोकॉम मीडिया डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ़ सिंगापुर  (आईएमडीए) के  आमंत्रण पर जा रहे कैट के शिष्टमंडल का नेतृत्व कैट के श्री बी.सी. भरतिया, राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री प्रवीण खंडेलवाल, राष्ट्रीय महामंत्री करेंगे।
    एमएएस और इमदा ने भारत सिंगापुर ट्रेड कॉरिडोर के लिए एक पायलट बनाने और भारतीय व्यापारियों को वित्तीय तकनीकों से सक्षम करने  के उद्देश्य से कैट  को एक स्टडी टूर के लिए सिंगापुर आमंत्रित किया है । कैट ने भारत के व्यवसाय समुदाय के तेजी से डिजिटलाइजेशन से युक्त करने  के लिए मास्टरकार्ड और ग्लोबल लिंकर्स के साथ संयुक्त रूप से काम करने का करार किया है। 
    ग्लोबल लिंकर्स के अनुभव के साथ स्टडी टूर का प्राथमिक उद्देश्य बिज़नेस सेंस बॉर्डर कार्यक्रम जो मोनेटरी अथॉरिटी ऑफ़ सिंगापुर एवं इंफोकॉम मीडिया डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ़ सिंगापुर का संयुक्त कार्यक्रम है जिसके तहत सिंगापुर विभिन्न देशों के साथ परस्पर व्यापार वृद्धि के लिए प्रयास करता है, को भारत में कैट के माध्यम से बढ़ाना है। कैट प्रतिनिधिमंडल इस कार्यक्रम की बारीकियों को समझेगा और भारत में इसको किस प्रकार फैलाया जा सकता है, उस पर सिंगापुर अधिकारीयों के साथ बातचीत करेगा।
    कैट का प्रतिनिधिमंडल इस यात्रा के दौरान एमएएस और आईएमडीए द्वारा विभिन्न बैठकों में शामिल होगा और मास्टरकार्ड एवं सैप की लैब का दौरा भी करेगा।  सिंगापुर इंडिया व्यापार को और अधिक बढ़ाने एवं मजबूत करने के लिए सिंगापुर के दो प्रमुख व्यापारिक एवं औद्योगिक संगठन  सिंगापुर बिजनेस फेडरेशन एवं सिंगापुर इंडिया चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ बैठक करेगा एवं अन्य कई प्रमुख लोगों एवं संगठनों के साथ भी बैठक करेगा ।
    कैट प्रतिनिधिमंडल  सिंगापुर के बहुत प्रगतिशील वित्तीय सेवा नियामक द्वारा एक अनूठा और विशेष रूप से निर्मित कार्यक्रम जिसमें दुनिया भर के छोटे व्यवसायों को एआई की एक सीमा तक पहुंच बनाने और आपूर्ति एकत्रीकरण क्षमताओं को विकसित करने वाले कार्यक्रमों में भी शामिल होगा। मोनेटरी अथॉरिटी ऑफ़ सिंगापुर भारत के साथ एक बहुत ही विशेष संबंध रखता है, और भारत सिंगापुर व्यापार के विकास और छोटे व्यवसायों की समग्र बेहतरी के लिए प्रतिबद्ध है, जो भारत और सिंगापुर की अर्थव्यवस्थाओं के लिए महत्वपूर्ण है।

  • जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे की सैकड़ों युवकों ने ली सदस्यता

    रायपुर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के सुप्रीमो माननीय अजीत जोगी जी के समक्ष व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी जी, प्रभारी महामंत्री महेश देवांगन, केंद्रीय कार्यालय प्रभारी व माननीय अजीत जोगी की जी के ओएसडी राहिल रउफी की उपस्थिति में शहर के युवा नेता अफसार कुरेशी के नेतृत्व में सैकड़ों युवकों ने आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे की विधिवत सदस्यता ली अफसर कुरैशी ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी कमेटी ने महाधिवक्ता के पद पर सतीश चंद्र वर्मा की नियुक्ति की जो कट्टर आर.एस.एस. समर्थक व गोडसे की विचारधारा से ओतप्रोत रहने वाले व मुस्लिम समाज को पाकिस्तान और बांग्लादेश भेजने की बात कहने वाले व्यक्ति को उच्च पदों से सुशोभित किया गया। ऐसी कांग्रेस कमेटी में हम प्रवेश न लेकर हम अपने छत्तीसगढ़ की एकमात्र क्षेत्रीय पार्टी जो छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान व अधिकारों के लिए संघर्ष करते आ रही हैं ऐसी पार्टी में शामिल होना हमारे लिए गौरव की बात है । जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे का सदस्यता अभियान रायपुर शहर के हृदय स्थल में स्थित मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड से शुरुआत की जाएगी।

  • बेलगाँव में शराब दुकान का विरोध करते अमित जोगी गाँव की महिलाओं के साथ गिरफ़्तार; दुकान बंद करने के लिखित आदेश के बाद सबको निशर्त छोड़ा गया।

    जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी को राजनंदगाँव लोकसभा के युवा जनता कांग्रेस अध्यक्ष श्री नवीन अग्रवाल के माध्यम से आज आबकारी विभाग द्वारा 22 जून 2019 को लिखा एक #लवलेटर मिला जिसमें मोर #दारूवाले_कका की सरकार ने डोंगरगढ़ विकासखण्ड के बेलगाँव की दारू दुकान- जो बेटियों के स्कूल से मात्र 250 मीटर दूर पर माँ बम्बलेश्वरी मंदिर मार्ग पर खुली है- को बंद / स्थानांतरित करने का आदेश दिया है।श्री अमित जोगी ने पूछा कि क्या इस प्रकार के आदेश पारित कराने के लिए मुझे छत्तीसगढ़ के गाँव-गाँव जाकर माताओं, बहनों और बेटियों के साथ धरना देकर गिरफ़्तारी देना पड़ेगा?

  • गोठान न केवल पशुओं के लिए डे-केयर सेंटर के रूप में कार्य करेंगे बल्कि यह ग्रामीणों, विशेषकर महिला समूहों के लिए आय का बेहतर जरिया साबित होंगे- कलेक्टर डाॅ.एस. भारतीदासन

      रायपुर, 24 जूून 2019/ छत्तीसगढ़ सरकार की सुराजी गांव योजना के तहत गांवों में बनाए जा रहे गोठान न केवल पशुओं के लिए एक डे-केयर सेंटर के रूप में कार्य करेंगे बल्कि यह ग्रामीणों विशेषकर महिला समूहों के लिए आय का बेहतर जरिया साबित होंगे। कलेक्टर डाॅ.एस. भारतीदासन ने आज यहां जिले के आरंग विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बनचरौदा और ग्राम पंचायत बेनीडीह में बनाए गए गोठानों का जायजा लिया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गौरव कुमार सिंह और वनमण्डलाधिकारी श्री उत्तम गुप्ता भी साथ थे। 
            कलेक्टर डाॅ. भारतीदासन ने सभी गोठानों में गांव में पशुओं की संख्या के अनुरूप शेड, पानी और चारे की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है। बरसात के पानी निकासी के लिए आवश्यक नाली और सोख्ता गड्डा अनिवार्य रूप से बनाए। उन्होंने कहा कि गोठानों में आने वाले  सभी पशुओं का नियमित रूप से टीकाकरण हो। गोठान के पास बनाए जा रहे चारागाह में इस तरह से चारा की फसल लगाए ताकि 12 महिने पशुओं को हरा चारा यहां से उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि ग्रामवासियों को गोठानों में चारादान के लिए प्रेरित किया जाए। 
             कलेक्टर ने यहां स्व सहायता समूहों की महिलाओं से भी चर्चा की और उनके द्वारा संचालित की जाने वाली आय मूलक गतिविधियों की जानकारी ली। महिलाओं ने बताया कि वो अगरबत्ती निर्माण, वर्मी कम्पोस्ट निर्माण, बाड़ी से सब्जी उत्पादन के साथ ही मशरूम उत्पादन और आचार बनाने का काम करेंगी। कलेक्टर ने सभी समूहों को उनकी रूचि के अनुसार प्रशिक्षण और आवश्यक सहायता तथा उनके उत्पाद के मार्केटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा ताकि महिलाओं का इन गतिविधियों से आर्थिक लाभ हो सके। कलेक्टर ने कहा कि इसी तरह ग्रामवासियों से बात कर यह भी सुनिश्चित किया जाए कि घरों में अलग-अलग गायों से दूध न निकालकर एक फेडेरशन के रूप में गठित कर एक साथ यहां गोठानों में दूध निकाला जाए ताकि एक साथ उस दूध का विक्रय कर बेहतर आमदनी अर्जित की जा सके। कलेक्टर ने नरवा          संरक्षण के तहत आरंग विकासखण्ड के कोल्हान नाला और गौरभाट नालाओं को पुनर्जीवित करने स्थल का अवलोकन भी किया तथा यहां बारिश के जल को रोकने के लिए नाला के प्रारंभ से अंत तक चिन्हित स्थलों पर आवश्यक बोरी बंधान और बोल्डर चेक डेम बनाने के निर्देश जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को दिए है। 

    कलेक्टर ने गोठान में लगाए नीम, पीपल और बरगद के पेड़

         गोठानों में फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज यहां कलेक्टर डाॅ. भारतीदासन, जिला पंचायत सीईओ डाॅ. गौरव कुमार सिंह और उपस्थित ग्रामीणों ने गोठानों में पीपल, बरगद और नीम के पौधों का रोपण भी किया। 

  • शैक्षणिक सत्र के पहले ही दिन कलेक्टर  ने स्कूल पहुंचकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा  -

      रायपुर, 24 जूून 2019/ शैक्षणिक सत्र के पहले ही दिन कलेक्टर डाॅ. भारतीदासन ने आज यहां जिले आरंग विकासखण्ड के प्राथमिक शाला बनचरौदा और पूर्व माध्यमिक शाला बेनीडीह पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गौरव कुमार सिंह भी उपस्थित थे। 
          कलेक्टर ने शिक्षिकों की उपस्थिति के साथ ही बच्चों से चर्चा कर उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने बच्चों से उनके विषय से संबंधित प्रश्न भी पूछे और सही जबाव देने वाले बच्चों को प्रोत्साहित भी किया। कलेक्टर ने बच्चों से भविष्य में वे क्या बनना चाहते है इसकी जानकारी भी ली। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि वो बच्चों को अलग-अलग क्षेत्रों में कैरियर निर्माण के बारे में जानकारी प्रदान करें ताकि वो अभी से इसके लिए अपने आप को तैयार कर सके। बच्चों को सुबह जल्दी उठने और पढ़ने की आदत विकसित करनी चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि अभी से जो आदत बनेगी वही जीवन भर रहती है। इसलिए इसमें शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। कलेक्टर ने स्कूल में मध्यान्ह भोजन, गणवेश और पाठ्य पुस्तक वितरण आदि की जानकारी भी ली। 
          कलेक्टर डाॅ. एस. भारतीदासन आज यहां जिले के आरंग विकासखण्ड के ग्राम खम्हरिया में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गौरव कुमार सिंह भी उपस्थित थे। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी के बच्चों को मिल रहे भोजन और स्कूल पूर्व उन्हें दी जा रही अनौपचारिक शिक्षा के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने उपस्थित बच्चों से वर्णमाला भी सुनी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने मोबाईल से बच्चों का वजन और उनके पोषण स्तर के जानकारी दी। कलेक्टर ने बच्चों के नियमित नाखून काटने और घर जैसा ध्यान रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने किचन में जाकर बच्चों के लिए बन रहे भोजन और स्टोर में रखे खाद्य सामग्री का अवलोकन भी किया। आंगनबाड़ी केन्द्र के परिसर में मुनगा, पपीता सहित किचन गार्डन बनाए ताकि हरी सब्जियां और फल उपलब्ध हो सके। आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों का वजन और स्वास्थ्य परीक्षण नियमित हो-

  • ई-रिक्शा व्यवसाय से नीतिन के परिवार की आर्थिक स्थिति हुई मजबूत

    रायपुर, 24 जून 2019/ जय काॅली मां चैक भोई पारा निवासी नितिन महानंद को सफाई कर्मी के रूप में कार्य करता था। सफाई कर्मी के रूप में कार्य करने से उन्हे परिवार के समुचित भरण पोषण के लिए पर्याप्त आर्थिक आय नही हो पाता था। इस आर्थिक कमी को पूरा करने तथा बच्चों को अच्छा विद्यालय मंे प्रवेश कराकर शिक्षा देने लिए निरंतर प्रयासरत था। अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा संचालित सफाई कामगार योजना की जानकारी शिविर के माध्यम से प्राप्त हुआ। 
    नीतिन ने अंत्यावसायी विभाग से संपर्क किया और शासन द्वारा चलाये जा रहे सफाई कामगार योजना के लिए आवश्यक समस्त दस्तावेजों के सत्यापन उपरांत 1 लाख 45 हजार रूपये ई-रिक्शा पैसेंजर हेतु रियायती 4 प्रतिशत ब्याज दर पर 1 जनवरी को ऋण प्राप्त किया। नीतिन ने ऋण से प्राप्त राशि से ई-रिक्शा व्यवसाय से सवारी लाने ले जाने का काम शुरू किया। ई-रिक्शा व्यवसाय में आने के पश्चात् नीतिन को पर्याप्त रूप से आमदनी होना प्रारंभ हो गया। इस आमदनी से नीतिन के परिवार के तीन सदस्यों का जीवन स्तर में सुधार हुआ है। नीतिन के दोनों बच्चे अब अच्छे स्कुल में प्रवेश लेकर शिक्षा प्राप्त कर रहे है। नीतिन द्वारा इस व्यवसाय को करने से ऋण में प्राप्त राशि को चुकाने के लिए प्रतिमाह निर्धारित किश्त की राशि दो हजार 182 रूपये नियमित रूप से जमा कर रहा है। इस व्यवसाय से प्राप्त आय में समस्त खर्च काटकर प्रतिमाह दस हजार रूपये अब नीतिन कमा लेता है। ई-रिक्शा व्यवसाय प्रारम्भ करने से नीतिन की परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है एवं समाज मान-सम्मान भी बढ़ा है। सरकार की इस योजना से नीतिन बहुत खुश है। नीतिन ने कहा कि शासन की ऐसी योजनायें बेरोजगारों को स्वयं के रोजगार देकर सक्षम बनाती है। उन्होंने समस्त सफाई कामगार भाईयों से अपील किया  कि शासन की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ उठाते हुए अपने सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति को मजबूत बनायें।
     

  • टीमों ने औद्योगिक इकाईयों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग की जांच की शुरू

      रायपुर, 24 जून 2019/बारिश के जल के संचयन के लिए जिले के सभी औद्योगिक ईकाईयों को अपने यहां रेन वाटर हार्वेस्टिंग लगाने के निर्देश दिए गए थे। जिले की औद्योगिक इकाईयों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग की जांच के लिए कलेक्टर डाॅ. एस. भारतीदासन ने 20 टीमों का गठन किया है। इन सभी टीमों द्वारा जिले के उरला, गोंदवारा, सिलतरा, नेऊरड़ी, कारा, भनपुरी, कपसदा, बहेसर, गुमा और गोगांव में स्थित विभिन्न औद्योगिक इकाईयों का निरीक्षण शुरू कर दिया गया है। इन दलों द्वारा औद्योगिक इकाईयों के निरीक्षण की समीक्षा समय-सीमा की बैठक में की जाएगी।

  • सभी कलेक्टर्स राजस्व न्यायालयों सहित अन्य विभागीय कार्यालयों का करें आकस्मिक निरीक्षण करें: संभागायुक्त श्री चुरेन्द्र

    रायपुर, 22 जून 2019/ रायपुर संभाग के आयुक्त श्री जी.आर. चुरेन्द्र ने संभाग के सभी जिला कलेक्टरों को जिले में अपने भम्रण के दौरान एस.डी.एम. तहसील व नायब तहसील कार्यालयों सहित अन्य विभागीय कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश जारी किए है। वहीं उन्होंने सभी जिला कलेक्टरों को अनुभाग स्तर पर विभागीय अधिकारियोें की बैठक लेकर आवेदनांे का निराकरण और विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करने को कहा है।  
     संभागायुक्त श्री चुरेन्द्र ने कहा है कि शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार सभी जिला कलेक्टर्स व जिले के जिला अधिकारी अपने जिले के कार्य क्षेत्र में पूर्व नियोजित तरीके से तथा आकस्मिक रूप से अपने अधीनस्थ कार्यालयों का निरीक्षण कर वहां संचालित गतिविधियों का आंकलन कर उसे बेहतर करने का प्रयास करेंगे परंतु यह देखने में आ रहा है कि इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित नही किया जा रहा जिससे मैदानी स्तर के कार्यालयों की गतिविधियों और विभागीय योजनाओं की प्रगति की समुचित समीक्षा नही हो पा रही है। 
    उन्होंने कहा कि जिले के राजस्व अधिकारियों के कार्यालय व न्यायालय का अवलोकन व आकस्मिक निरीक्षण नहीं होने से आवेदन काफी समय से लंबित पड़े है। राजस्व निरीक्षक, पटवारी समय पर अपनी रिपोर्ट नही दे रहे है। संभागायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि ग्राम पटेल, ग्राम कोटवार के पद तहसीलों में लम्बे समय से रिक्त होने के बावजूद नियुक्ति की कार्यवाही नहीं की जा रही है। कई राजस्व अधिकारियों इसकी जानकारी भी नही है। श्री चुरेन्द्र ने कहा कि ग्राम कोटवार, ग्राम पटेल ग्राम स्तर पर राजस्व प्रशासन की अहम कड़ी हैं। राजस्व अधिकारी द्वारा ग्राम पटेल, ग्राम कोटवारों की नियमित बैठक नही ले रहे है। राजस्व वसूली का कार्य उनसे न कराकर सीधे पटवारियों से ही कराया जा रहा है। ग्राम पदाधिकारियों के जो दायित्व भू राजस्व संहिता में प्रावधानित है, उनका अनुपालन व कर्तव्य निर्वहन के विषय में राजस्व अधिकारियों द्वारा मार्गदर्शन प्रदान नही किया जा रहा है। 
    तहसील कार्यालयों व अनुविभागीय अधिकारी (रा.) कार्यालय भवन का रख-रखाव, कार्यालय प्रबंधन व भवन परिसर की सफाई अच्छी स्थिति में नहीं है। जबकि इस संबंध में लगातार मार्गदर्शन और निर्देश दिए जा रहे है। लेकिन इस विषय में प्रयास नहीं करना चिंताजनक है। संभागायुक्त श्री चुरेन्द्र ने कहा कि सभी जिला कलेक्टर और जिला अधिकारी अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रम तैयार कर व आकस्मिक रूप से जिले का दौरा करें। प्रवास के दौरान अनुविभाग स्तर पर जिला स्तरीय अधिकारियों, अनुविभाग स्तरीय एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक दो पाली में यथा- प्रथम पाली अधिकारियों व पंचायतीराज के प्रतिनिधियों व द्वितीय पाली में मात्र अधिकारियों की बैठक की नई प्रथा शुरू कर बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था बनाने की दिशा में पहल करें जिससे जिले में सुशासन व जनोमुखी  प्रशासन के आयाम को प्राप्त किया जा सके।

  • बच्ची पर कुत्ते ने किया हमला - बच्ची का कान हुआ अलग इलाज के रायपुर रेफर
    आंगनबाड़ी से लौट रही बच्ची पर कुत्ते ने किया हमला बच्ची का कान हुआ अलग, परिजन ले जा रहे रायपुर जगदलपुर। बस्तर हाट के पास आज सुबह 5 साल की बच्ची आंगनबाड़ी से घर लौट रही थी कि अचानक रास्ते मे एक आवारा कुत्ते में उसपर हमला कर दिया, इस घटना में बच्ची का कान अलग हो गया। जिसके बाद परिजनों ने बच्ची को बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहाँ से उसे रायपुर ले जाने की बात कही गई है। मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि बस्तर हाट निवासी खुदराम भद्रे की 5 वर्ष की बेटी परी जो आज सुबह आंगनबाड़ी से घर लौटते समय कुत्ते ने हमला कर दिया, उसी दौरान कुछ लोगो ने बच्ची को बचाया, लेकिन तबतक बच्ची लहूलुहान हो गई, परिजनों ने बच्ची को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है, जहाँ से उसे रायपुर ले जाने की बात कही गई है। बॉक्स,,,,,, नगर पुलिस अधीक्षक ने दिया मानवता का परिचय जिस बच्ची को कुत्ते ने घायल किया वह बच्ची नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के सुरक्षाकर्मी त्रिनाथ कश्यप की भांजी है। घटना की जानकारी लगते ही श्री सिदार ने बच्ची को बेहतर उपचार के लिए रायपुर ले जाने के लिए एक वाहन की व्यवस्था करने के साथ ही रायपुर के चिकित्सकों से भी चर्चा कर लिया गया है, जिससे कि जल्द से जल्द उपचार मिल सके।
  • असहनीय दर्द से छुटकारे की नई तकनीक का इज़ाद  - दर्द निवारण मनुष्य के जीवन में अधिकार के रूप में शामिल -

    पुराने असहनीय दर्दो के कारण अनेक लोग जीवन के सुख से वंचित हो जाते हैं - कई बार तो अनेक लोग असहनीय पीड़ा के कारण आत्महत्या तक कर लेते हैं - ऐसी पुरानी बीमारियों और असहनीय पीड़ा के निवारण के लिए वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन ने दर्द निवारण को मनुष्य के अधिकार के रूप में शामिल किया है - रेडियो फ्रिकवेंसी एबलेशन एक ऐसी नई तकनीक है जो असहनीय दर्द को नियंत्रित कर सकती है - आर एस ए तकनीक से पीठ, कंधे, कूल्हे, गर्दन और शरीर के अन्य हिस्सों के दर्द को दूर किया जाता है - यह प्रक्रिया दर्दनाक नसों को असंवेदनशील कर देती है और उनका रिजल्ट एडवांस इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों द्वारा उनकी पहचान कर न्यूनतम अन्वेषी उपचार किया जाता है - श्री नारायणा हॉस्पिटल में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में डॉ पंकज ओमर ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पी आर ई एफ ने मनुष्य को न्यूनतम 10 मेडिसिनल जरूरतों के साथ दर्द मुक्त जीवन जीने का मौका दिया है - डॉक्टर पंकज ओमर के अनुसार 2 से 3 घंटे की प्रक्रिया के बाद व्यक्ति को 2 से 3 साल तक दर्द से छुटकारा मिल जाएगा -

  • सर्व आदिवासी समाज द्वारा आज जगदलपुर बंद - क्यों ? -
    *सर्व आदिवासी समाज द्वारा आज जगदलपुर बंद, असामाजिक तत्वों के द्वारा वीर गुंडाधुर की प्रतिमा के साथ की गई थी छेड़खानी प्रतिमा तोड़े जाने के विरोध -*