State News
  • कांकेर नगर पालिका सब इंजीनियर और कोंडागांव नगर पालिका आरआई निलंबित - शहरी विकास मंत्री शिव डहरिया ने की कार्यवाही
    जगदलपुर। फर्जी हस्ताक्षर कर राशि का आहरण करने वाले कांकेर नगर पालिका के सब इंजीनियर हेमंत देवांगन और राशि का गबन करने वाले कोंडागांव नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक बिरजू सोनबेरकर के ऊपर निलंबन की गाज गिरी है। गुरुवार को जगदलपुर में आयोजित शहरी विकास विभाग की संभागस्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान मामले के संज्ञान में आते ही विभाग के मंत्री शिवप्रसाद डहरिया ने दोनों अधिकारियों को निलंबित करने के निर्देश दिए, वहीं कांकेर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी सौरभ तिवारी से भी स्पष्टीकरण से भी मांगा गया। समीक्षा बैठक में डहरिया ने सभी बहुमंजिला इमारतों में अग्निशमन की पुख्ता व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जीवन बहुमूल्य है तथा बहुमंजिला इमारतों में अग्निकांड के कारण किसी भी व्यक्ति का प्राण नहीं जाना चाहिए। उन्होंने बहुमंजिला इमारतों में अग्निशमन की पुख्ता व्यवस्था नहीं होने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने भविष्य में जलसंकट से बचने के लिए सभी भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग कार्य करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके लिए 20 जून तक वाटर हार्वेस्टिंग का समस्त कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। नगरीय निकायों में नरवा, गरुवा, घुरवा बाड़ी योजना के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने तालाबों की सफाई और गहरीकरण तथा नालों की सफाई कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कार्य के प्र्रगति की जानकारी भी ली। मंत्री ने नगरीय निकायों में चल रहे अधोसरंचना निर्माण कार्यों के प्रगति की समीक्षा की और कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी नगरीय निकायों के शत-प्रतिशत घरों से कचरा इकट्ठा करने के साथ ही वार्डों को टैंकर मुक्त करने के निर्देश दिए। जल आवर्द्धन योजना संचालित नगरीय निकायों में इसी योजना के तहत शत-प्रतिशत घरों तक जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। बैठक में उप सचिव आर एक्का, संयुक्त संचालक पीबी काशी, संयुक्त संचालक हिमांशु तिवारी मुख्य अभियंता श्रीमती भागीरथी वर्मा, सहित विभाग के उच्चाधिकारीगण एवं संभाग के सभी नगरीय निकायों के प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।
  • भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा के बयान पर कांग्रेस का पलटवार -भतीजे अजय शर्मा केस मामला
    रमन राज में चोर लुटेरे घोटालेबाज भूमाफिया नगर सेठ की तरह रहे और सीधे साधे ईमानदार लोग त्रस्त थे रायपुर/30 मई 2019/भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा के अपने भतीजे अजय शर्मा पर धान के हेराफेरी मामले पर हुई पुलिस की कार्यवाही को राजनीति से प्रेरित बताने पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने राजनीतिक पहुंच का इस्तेमाल कर धान के हेरा फेरी में फंसे आरोपियों को बचाने पुलिस की कार्यवाही को रोकने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा 2015 में धान के हेरा फेरी मामले पर अजय शर्मा के ऊपर मैनपुर सहित अलग अलग थानों में 9 मामले दर्ज है।अगर राजनैतिक रसूख का दबाव पुलिस पर नही डालते तो किसानों को अब तक न्याय मिल जाता। किसानों के धान में हेराफेरी करने वाले को बचाकर भाजपा सरकार ने अपने किसान विरोधी चेहरे को उजागर किया है।घोटालेबाज,हेराफेरी करने वाले भ्र्ष्टाचारी ,किसानों की जमीनों पर कब्जा करने वाले, सूदखोर, अपराधियो को संरक्षण देना ही भाजपा की संस्कृति है। रमन सिंह के15 साल के कार्यकाल में चोर लुटेरे घोटालेबाज भूमाफिया नगर सेठ की तरह थे और सीधे साधे ईमानदार जनता त्रस्त थी।सत्ता बदलते ही भाजपा सरकार के दौरान सताये हुये लोग अब न्याय के लिये कांग्रेस सरकार के पास आ रही है। राजनैतिक प्रभाव का दुरुपयोग कर दबाये गये प्रकरणों पर कार्यवाही हो रही है तो भाजपा नेताओं को बदलापुर नजर आने लगा है।15 साल तक सत्ता का का दुरुपयोग भष्टाचार और कमीशनखोरी करने वालों को अपने कर्मो की सजा तो मिलेगी ही । भाजपा के जिन नेता कार्यकर्ता ने अच्छे कर्म किये है वो रमन सिंह की सत्ता जाने से खुश है जिसने सत्ता का दुरुपयोग किया है किसानों युवाओ मजदूरों महिलाओ को सताया है । जेल जाने से डरे हुये भ्रष्टाचारी कमीशनखोर जरूर बदलापुर बदलापुर चिल्ला रहे है। CG 24 News
  • भू माफिया द्वारा नरवा, गौठान की शासकीय योजनाओं की चिन्हित भूमि पर कब्जा - सरपंच ने की शिकायत
    खमतराई ।*ग्राम पंचायत खमतराई जनपद पंचायत बिल्हा के अंतर्गत आता है ग्राम पंचायत में गौठान हेतु चिन्हित जगह पर भू माफिया के माध्यम से प्लाटिंग काटकर एवम तालाब को पाटा जा रहा है जिस सन्दर्भ में ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि किशोर मन्ज़रे ने लिखित सिकायत भी की जिस पर अधिकारी कर्मचारी द्वरा जल्द ही निराकरण व जाच करने की बात कही है - CG 24 News - प्रमोद उपाध्याय की रिपोर्ट
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा लिये गये फैसले बस्तर के विकास में मील का पत्थर साबित होंगे - कांग्रेस
    रायपुर/30 मई 2019 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बस्तर दौरे में तथा बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक में लिये गये फैसलों का कांग्रेस ने स्वागत किया है। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलतापूर्वक ऐतिहासिक फैसले लेकर बस्तर के लोगों को बड़ी राहत पहुंचाई है। बस्तर में बच्चे के जन्म के समय जन्म प्रमाण पत्र के साथ ही जाति प्रमाण पत्र बनवाने का आदेश देकर अंचल के लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने की मजबूरी से निजात दिला दी। इसके साथ ही इंद्रवाती नदी प्राधिकरण आदिवासी संग्रहालय, युवाओं के रोजगार के लिये कनिष्ठ चयन बोर्ड के गठन का निर्णय बस्तर क्षेत्र के विकास और बस्तर के लोगों के जीवन स्तर में उन्नति के लिये मील का पत्थर साबित होंगे। बस्तर की जीवनदायिनी नदी इन्द्रावती नदी है। उसके लिए इन्द्रावती प्राधिकरण की घोषणा की है। उड़ीसा सरकार के साथ जो बातचीत करनी है और कानूनी प्रक्रिया है वो अलग चलती रहेगी लेकिन इन्द्रावती के लिए प्राधिकरण बनाया जाएगा। बैंक लोन मामले में जो भी गड़बड़ी हुई है और आदिवासियों के साथ छल किया गया है उसे गंभीरता से लिया जाएगा इस मामले में बारीकी से छानबीन करके जो भी दोषी लोग है उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। सीएम भूपेश ने जाति प्रमाणपत्र मामले में कहा कि अनुसूचित जाति, जन जाति और पिछड़ा वर्ग प्रमाणपत्र के लिए भटकते रहते है इस पर फैसला लिया गया है कि यदि किसी के पास जाति प्रमाण पत्र है तो बच्चे के जन्म प्रमाणपत्र के साथ-साथ ही जाति प्रमाणपत्र बनाया जाएगा और अगले 3 महीने में इसका सरलीकरण कर दिया जाएगा। वही उन्होंने बस्तर की जनता और जवानों को नई सौगात उन्होंने कहा कि बस्तर में आदिवासियों के लिए संग्रहालय बनाया जाएगा और नौजवानों के लिए कनिष्ठ चयन बोर्ड का गठन किया जाएगा। जिससे यहाँ के छात्र-छात्राओं को परीक्षा देने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने आउटसोर्सिंग मामले में कहा कि प्रदेश में आउटसोर्सिंग किया जा रहा था उसे बंद किया जाएगा। जो शिक्षक विद्या मितान में भर्ती हुए थे उसे अतिथि शिक्षक के रूप में नियुक्ति की जाएगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छडक्ब् मुख्यालय को हैदराबाद से जगदलपुर लाने के लिए भारत सरकार के समक्ष आवश्यक पहल करने की बात बस्तर प्राधिकरण की बैठक में कही। CG 24 News
  • पहली बार हुई बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक जगदलपुर में - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रहे उपस्थित
    जगदलपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थिति एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल की अध्यक्षता में बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक गुरुवार को जगदलपुर कलेक्टोरेट के प्रेरणा हाल में सम्पन्न हुई - जिसमे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विशेष रूप से पहुंचे - मुख्यमंत्री ने इंद्रावती प्राधिकरण के गठन की घोषणा की - बताया जा रहा है नई सरकार गठन के बाद पहली बार राजधानी के बाहर प्राधिकरण की बैठक का आयोजन हुआ है। इस बैठक में मंत्रीगण कवासी लखमा, डॉ शिवकुमार डहरिया, जय सिंह अग्रवाल, उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण संतराम नेताम, विक्रम मंडावी, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेम साय सिंह, सांसद दीपक बैज, संभाग के सभी विधायक , जिला पंचायत के अध्यक्ष, मुख्य सचिव सहित वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक उपस्थित थे।
  • पूर्ववर्ती रमन सरकार का एक और काला  कारनामा, डेढ़ करोड़ के विद्युत उपकेन्द्र के उद्घाटन समारोह में बहा दिये 59 लाख - सुशील आनंद शुक्ला
    रायपुर 30 मई 2019। छत्तीसगढ़ में पूर्व की रमन सिंह सरकार के फिजूलखर्ची को लेकर कांग्रेस ने हमला बोला है। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने एक बयान जारी कर कहा है कि रमन सिंह सरकार ने राज्य सरकार के पैसों की जमकर बर्बादी की है। उन्होंने कहा कि रमन सिंह अपने कार्यकाल में भले ही प्रोजेक्ट छोटा हो लेकिन उद्घाटनों में पैसे लूटाने में कोई कसर नहीं छोड़ते थे। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि राजनांदगांव जिले के बोरी में बनाए गए 33/11 केवी उपकेंद्र का लोकार्पण में 59 लाख रुपये फूंक दिए। जबकि ये प्रोजेक्ट ही 1.5 करोड़ था, यानि प्रोजेक्ट के कुल बजट की एक तिहाई से ज़्यादा राशि केवल उद्घाटन के नाम पर रचे गए प्रपंच में लुटा दी। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने इस सब स्टेशन के लोकार्पण के खर्च का पूरा ब्यौरा पेश किया है। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि राजनांदगांव जिले में इस सब स्टेशन के लोकार्पण कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री और उनके सांसद बेटे अभिषेक सिंह के आतिथ्य में गाड़ियों में लाखों रुपये के डीज़ल भरवाए गए, ये कार्यक्रम करीब एक घंटे का था। डीजल का भुगतान छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी के खाते से किया गया। कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि जिले के खाद्य अधिकारी, डीएएफओ, फूड कंट्रोलर जैसे अधिकारियों के नाम से जारी लगभग 10 लाख रूपये डीजल बिल का भुगतान बिजली कंपनी के खाते से किया गया। जिन पेट्रोल पंप को ये भुतान किया गया, उनमें राजनांदगांव के बसंतपुर स्थिति तीर्थ फ्यूल को 3.05 लाख रुपये, सीटी फ्यूल मठपारा को 3.90 लाख, दवे एण्ड कंपनी दुर्ग को 1.23 लाख, राजनांदगांव में पदुमतरा के अशोक फ्यूल को 1.53 लाख रुपये और छुरिया के भैयाजी फ्यूल को 70 हज़ार रुपये का भुगतान किया गया है। लोकार्पण के कार्यक्रम में मंच और टेंट हाऊस के भुगतान का भी ब्यौरा देते हुये प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने बताया है कि छोटे से उपकेन्द्र के लोकार्पण समारोह की आड़ में रमन सिंह और अभिषेक ने स्वयं का प्रचार-.प्रसार करने में किया है। भारी भरकम वॉटर प्रूफ पण्डाल और विशालकाय मंच के लिए करीब साढ़े तैतालिस लाख रुपये खर्च किया गया है, इसमें एक नहीं तीन-.तीन टेंट हाऊस को काम देकर भुगतान किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन के एवज में 29 लाख हरिहंत किराया भण्डार को, 10.35 लाख भारत किराया भण्डार तथा 4.3 लाख सुरेश फ्रेब्रिकेटर्स का भुगतान किया गया है। इस कार्यक्रम में अनेक छोटे मोटे कार्य का बोझ भी शासकीय विभागों पर डाला गया है। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि ये एक बानगी है कि रमन सिंह ने अपनी ब्रांडिग करने में आने निजी राजनैतिक फायदे के लिये प्रदेश के खजाने का कैसे बेजा इस्तेमाल किया। CG 24 News Lavinderpal
  • अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला के ट्वीट के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस की मिडिया से अपील -
    अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संचार विभाग के प्रमुख श्री रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक ट्वीट करके यह जानकारी दी है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का कोई भी प्रतिनिधि टीवी डिबेट्स में आगामी 1 माह तक भाग नहीं लेगा तदनुसार सभी कांग्रेसजनों और संचार विभाग के पदाधिकारियों से आग्रह है कि वे किसी भी प्रकार के टेलीविजन के वाद विवाद में भाग न ले - सभी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हाउसेस से भी निवेदन है कि वह कृपया कांग्रेस के किसी प्रतिनिधि को किसी भी वाद विवाद में आमंत्रित ना करें - CG 24 News - Lavinderpal
  • निजी स्कूलों के द्वारा किताबों का विक्रय ऊँचे दामों पर किया जा रहा
    एनएसयूआई - ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन प्रदेश सचिव आसिफ़ अली के नेतृत्व में 3 सूत्रिया माँग जो की *1.* दिनांक 26-06-2019 के समाचार-पत्रों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है कि माननीय जिलाधीश के आदेश के उपरांत भी निजी स्कूलों के द्वारा किताबों का विक्रय ऊँचे दामों पर किया जा रहा है। इसके साथ ही जिन प्रकाशकों की किताबें संस्थाओं में बेची जा रही है, उन प्रकाशकों की किताबें शहर के किसी भी स्टेशनरी की दुकानों पर उपलब्ध न होने के कारण पालकगण स्कूलों से ही मोटी रकम देकर पुस्तकें क्रय करने में विवश हैं। *2.* शहर के कुछ निजी शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा शिक्षा का व्यापारीकरण करते हुए अपने दस्तावेजों में सी.बी.एस.इ. के फर्जी पंजीयन क्रमांक को अंकित कर बिना पंजीयन के ही स्कूल संचालित किया जा रहा है। साथ ही साथ एक ही विद्यालय प्रांगण में 2 से 3 स्कूलों का संचालन अलग-अलग नामों से किया जा रहा है जो कि नियम के विरुद्ध है। *3.* निजी शैक्षणिक संस्थानों की वाहनों जो कि छात्रों के परिवहन के लिये उपयोग में लायी जाती हैं, उनकी फिटनेस, दस्तावेज तथा सुरक्षा संबंधी उपकरणों की जाँच करने हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित करें। ताकि भविष्य में होने वाली किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। जिसपर कलेक्टर ने आदेश जारी कर ज़िला शिक्षा अधिकारी को जाँच के निर्देश दिए । CG 24 News
  •  प्रेस क्लब पहुंचे स्कूली शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम -
    स्कूली शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम पहुंचे प्रेस क्लब -मीडिया को दी अपने विभागों की जानकारी - 1 छत्तीसगढ़ पहला राज्य जो 14000 नियमित शिक्षकों की करने जा रहा है भर्ती - 2 शिक्षा विभाग की आगामी योजनाओं की दी जानकारी - 3 निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वसूलने पर रोक लगाने शिक्षा नियामक आयोग का किया जाएगा गठन - 4 नर्सिंग पाठ्यक्रम में निशुल्क अध्ययन योजना 5 उत्कर्ष विद्यार्थी योजना में जोड़ा गत अनुसूचित जाति वर्ग को - कुल 31 योजनाओं की दी जानकारी कांग्रेस की भूपेश सरकार की योजनाएं का किया बखान - CG 24 News - के लिये रेखा क्रिस्टोफर
  • भाजपा प्रवक्ता श्रीचंद सुंदरानी संजीव अग्रवाल पर करेंगे मानहानि का दावा - क्यों ?
    भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने कांग्रेस नेता संजीव अग्रवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी अभी कांग्रेस में शामिल हुए जोगी कांग्रेस के नेता संजीव अग्रवाल अपनी कांग्रेस में पोजीशन बनाने के लिए अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं| मुझ जैसे व्यक्ति जिनका 42 साल का राजनैतिक जीवन बेदाग़ रहा है उनके द्वारा लगाया गया टेंडर में दलाली का आरोप प्रमाणित करें तो मैं राजनीति से अपने आपको हमेशा के लिए पृथक कर लूँगा अन्यथा वे अपने गलत बयान पर सार्वजानिक रूप से खेद व्यक्त करें नहीं तो मैं उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करूँगा | उल्लेखनीय है कि संजीव अग्रवाल ने पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी पर राज्य के सबसे बड़े भीमराव अंबेडकर अस्पताल में हुई मौतों के आंकड़ों पर आपत्ति जताते हुए उनके बयान की आलोचना की थी , साथ ही उन्होंने भाजपा प्रवक्ता श्रीचंद सुंदरानी पर टेंडरों की दलाली का आरोप भी लगाया था - अब देखना यह है की कांग्रेस नेता संजीव अग्रवाल अपने लगाए आरोपों का कोई प्रमाण दे भी पाते हैं या नही - बाहर हाल भाजपा प्रवक्ता श्रीचंद सुंदरानी द्वारा कानूनी कार्यवाही करने एवं मानहानि का दावा करने की कोई समय सीमा नहीं बताई गई है - सीजी 24 न्यूज़ के लिए लविंदरपाल की रिपोर्ट
  • निचली जनजाति के लोग दबंगों के आतंक से परेशान -
    भारत आज 21वीं सदी में प्रवेश कर चुका है लेकिन ऐसे कई इलाके हैं जहां लोगों को हीन भावना से देखा जाता है और उनसे छुआछुत की भावना रखी जाती है - जी हां हम बात कर रहे हैं छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले की जहां आज भी एक ऐसा गांव है जहां निचली जनजाति के लोग दबंगों के आतंक से परेशान हैं। जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर के ग्राम इन्दरपुर में कुछ ऐसा ही चल रहा है जहां रह रहे निचली जनजातियों के घरों तक आज भी शासन की मूलभूत सुविधाएं नहीं पहुंच सकी हैं - न तो उस मोहल्ले में बिजली है और नाहीं पानी का कोई साधन। निचली जनजातियो के लोगों का आरोप है की ऊंची जाति के दबंगों के कारण उनके मोहल्ले तक आज तक न बिजली पहुंची है और नाहीं पानी। ग्रामीणों ने बताया की कई बार सर्वे हुआ और उसके बाद बिजली का खंभा भी पहुंचा लेकिन गांव के दबंग रातों रात या तो उस पोल खंभे को वहां से गायब कर देते हैं या फिर खंभा पहुंचाने वालों को धमकी देकर भगा देते हैं।ग्रामीण आज भी आदिकालिन जीवन जीने को मजबूर हैं और दबंगों के प्रताडना से तंग आ गए हैं। ग्रामीणों ने बताया की विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इस निचली जनजाति के मोहल्ले के लिए 14 सोलर प्लेट लगाने की योजना थी और वो गांव तक पहुंचे भी लेकिन सरपंच के घर तक तो प्लेट पहुचा लेकिन मोहल्ले तक वह लग नहीं पाया। उसी तरह कई बार बिजली के खंभे गिरे उसके लिए बकायदा गड्ढे भी खोदे गए लेकिन आज सिर्फ वहां गड्ढे ही देखने को मिलते हैं,दबंगों की इस हरकत से ग्रामीण थक चुके हैं और कई बार इसकी शिकायत भी की लेकिन आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई ।मोहल्ले की छात्राओ ने बताया की छुआछुत की भावना सिर्फ गांव में ही है स्कूल में उन्हें कोई परेशानी नहीं होती है लेकिन गांव का दृष्य देखकर वो सिहर उठती हैं।वही मामले में एसडीएम की मानें तो उन्हें इस बात की जानकारी है और अब मीडीया की दखल के बाद वो कार्रवाई की बात कर रहे हैं। - CG 24 News के लिए रोबिट गुप्ता की रिपोर्ट
  • आधुनिक मुलाकात कक्षों का निर्माण हुआ जगदलपुर जेल में
    जगदलपुर : केंद्रीय जेल जगदलपुर में कैदियों और परिजनों को मुलाकात के समय आ रही तकलीफों को दूर कर आधुनिक मुलाकात कक्ष बनाये गए है - जिसमे पारदर्शी कांच के केबिनों में टेली माइक के माध्यम से कैदी और परिजन एक दूसरे को देखने के साथ ही आवाज भी स्पष्ट सुन सकेंगे - जेल में बंद कैदियो के परिजनों ने बताया कि इससे पहले जेल में जालीदार खिड़की होती थी, जिसमे ना तो परिजन ठीक से देख पाते थे और ना ही उनकी आवाज अच्छे से सुनने को मिलती थी जिसके कारण परिजनों को बिना बात किये ही वापस जाना पड़ता था - इन्हीं सब परेशानियों को देखते हुए जगदलपुर जेल में 22 आधुनिक मुलाकात कक्ष बनाए गए हैं इस का लोकार्पण आज हुआ इन अत्याधुनिक 22 मुलाकात कक्ष में प्रतीक कैदी एवं उस के परिजन को 20 मिनट तक बात करने की समय सीमा निर्धारित की गई है जगदलपुर जेल अधीक्षक अमित शांडिल्य का कहना है कि इस टेलीकॉम सुविधा प्रारंभ होने से परिजन काफी खुश है, ओर वे निश्चित होकर अपने परिजनों से बात कर सकते है| CG 24 News के लिए आकाश मिश्रा की रिपोर्ट