State News
  • विश्व एड्स दिवस - खैरागढ़ में हुआ जागरूकता कार्यक्रम - विनय यादव की रिपोर्ट
    खैरागढ़ खैरागढ़ सिविल हॉस्पिटल में विश्व एड्स दिवस पर हुए विविध जागरूकता कार्यक्रम एचआईवी परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया खैरागढ़ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश चौधरी एवं जिला एड्स नियंत्रण समिति की नोडल अधिकारी डॉ कल्पना लूनिया के निर्देशन में बीएमओ डॉ पीएस परिहार एवं बीपीएम संजय ठाकुर के मार्गदर्शन में सीटीजी केंद्र खैरागढ़ द्वारा एचआईवी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें खैरागढ़ के डॉक्टर विवेक बिसेन डॉ चंद्रशेखर घृतलहरे उपस्थित रहे कार्यक्रम का शुभारंभ सिविल अस्पताल खैरागढ़ परिसर में विश्व और एडिशन का प्रतीक सात्मक रंगोली बनाकर तथा दीप प्रज्वलित कर यह संदेश दिया गया कि एच आई वी की जागरूकता जन जन तक पहुंचे तथा प्रत्येक व्यक्ति ऐड्स के प्रति जागरूक हो क्यों की जानकारी ही बचाओ है समस्त स्वास्थ्य विभाग परिवार खैरागढ़ का सक्रिय योगदान रहा बाइक वन बीएमओ पीएस परिहार ने एड्स से बचाव की जानकारी दी खैरागढ़ से कैमरामैन निखिल के साथ विनय यादव की रिपोर्ट
  • यातायात सिपाहियों को बांटे नोज मास्क सुरक्षित फाउंडेशन की पहल
    राजधानी रायपुर प्रदूषण की गिरफ्त में है , दिन हो या रात - वाहनों के धुओं कचरा जलने से उठने वाले धुए तथा सड़कों पर लगने वाले झाड़ू से उठने वाली धूल के कणों, नाली नालों की गंदगी और कचरे के अलावा आसपास के क्षेत्र की फैक्ट्रियों की चिमनीओं से निकलने वाले धुओं का प्रदूषण राजधानी की आबोहवा को अत्यधिक प्रदूषित कर रहा है और इसी प्रदूषण के बीच यातायात के सिपाही और अधिकारी 8 से 10 घंटे अपनी ड्यूटी करते हैं और लोगों को सुरक्षित यातायात उपलब्ध कराते हैं | इन के स्वास्थ्य की चिंता की है सुरक्षित भव फाउंडेशन ने - सुरक्षित भव फाउंडेशन के अध्यक्ष संदीप धुप्पड़ ने आज राजधानी के लगभग 200 यातायात सिपाहियों और अधिकारियों को नोज मास्क बांटकर उनके एवं उनके परिवार को प्रदूषण से होने वाली बीमारियों से बचाने का प्रयास किया है - यातायात कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक सतीश ठाकुर और एसएस विंध्य राज की उपस्थिति में नोज मस्क बांटकर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का परिचय दिया - हम आपको बता दें कि सुरक्षित भव फाउंडेशन पिछले 5 वर्षों से राजधानी सहित अन्य प्रमुख जिलों के चौक चौराहों पर जिंगल के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चला रहा है - उनके इस सफल अभियान से प्रभावित होकर अन्य राज्यों ने भी इन्हें चौंक चैराहों पर जन जागरूकता वाले जिंगल प्रसारण करने का निमंत्रण दिया है "| CG 24 News Channel
  • दंतेवाड़ा : लंच विद कलेक्टर में एकलव्य कन्या शिक्षा परिसर जावंगा के बच्चों को मिला मार्गदर्शन सीआरपीएफ कमांडेट  जितेन्द्र यादव सहित एसपी डॉ अभिषेक पल्लव छात्राओं को अधिकारियों से पढ़ाई खेलकूद सहित अन्या रचनात्मक गतिविधियों के लिए मिला मार्गदर्शन

    भविष्य दृष्टि युवा सृष्टि कार्यक्रम के तहत आज लंच विद कलेक्टर में एकलव्य आदर्श कन्या शिक्षा परिसर के छात्राओं को अधिकारियों से पढ़ाई खेलकूद सहित अन्या रचनात्मक गतिविधियों के लिए मार्गदर्शन मिला। इस मौके पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल 231 बटालियन के कमांडेंट श्री जितेन्द्र सिंह यादव तथा पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने बच्चों को पूरी लगन एवं मेहनत के साथ पढ़ाई करने की समझाईश दी। इस दौरान कमांडेट श्री जितेन्द्र यादव ने बच्चों के सवाल पर सीआरपीएफ में भर्ती प्रक्रिया की जानकारी देने बताया कि सीआरपीएफ में आरक्षक,उप निरीक्षक और सहायक कमांडेंट के लिए तीन अलग-अलग भर्ती प्रक्रिया होती है। उन्होने सीआरपीएफ की बस्तारिया बटालियन के बारे में जानकारी देते बताया कि यह बटालियन स्थानीय स्तर पर गठित किया गया है। जिसमें बस्तर के युवाओं को मौका मिला है। लंच विद कलेक्टर में पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने छात्राओं के शंकाओं का समाधान करने बताया कि वर्तमान में बोर्ड परीक्षा के लिए बेहतर तैयारी करें और इसके बाद चिकित्सा,इंजीनियरिंग सहित अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा हेतु कठिन परिश्रम करें। उन्होने चिकित्सा क्षेत्र में पढ़ाई करने के ईच्छुक छात्राओं को बताया कि अब चिकित्सा की पढ़ाई के लिए पूरे देश में एक ही परीक्षा नीट का आयोजन किया जाता है। इस परीक्षा में प्राप्त रैंक के आधार पर काउसलिंग के जरिये मेडिकल कॉलेजों में दाखिला होता है। एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने चिकित्सा प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु किताबों तथा अन्य पाठ्य सामग्री के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान उन्होने बच्चों का उत्सावर्धन करते कहा कि सफलता के लिए मेहनत जरूरी है,मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। अपने उद्देश्य को पाने के लिए दृढृसंकल्प के साथ पूरी मेहनत करें सफलता अवश्य मिलेगी। इस मौके पर रजनी तामो,हेमलता कुंजाम,इंदु भंडारी,आशा कुडि़यम आदि छात्राओं ने पढ़ाई और खेलकूद संबंधी प्रश्न पूछे। इस दौरान सीआरपीएफ और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।  

  •  कांकेर : राइस मिलरों की समीक्षा बैठक 26 को
    उत्तर बस्तर कांकेर के राईस मिलरों की समीक्षा बैठक 26 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से जिला कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित की गयी है जिसमे खाद्य अधिकारी द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में उपार्जित धान का कस्टम मिलिंग हेतु राईस मिलरों का पुराना बारदाना आपूर्ति, धान उठाव एवं समस्याओं के निराकरण किये जायेंगे यह बैठक छत्तीसगढ़ शासन खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग नया रायपुर के निर्देशानुसार की जा रही है !
     
     
  • कोंडागाँव जिले के धार्मिक स्थल ग्राम पावड़ा का होगा कायाकल्प -- दर्शनार्थियों के लिए बढ़ेगी सुविधाऐं - पावड़ा नदी (प्राचीन शिव मंदिर) के बीच बनेगा पुलिया - कलेक्टर  नीलकंठ टीकाम

    कोंडागांव जिले में फरसगांव ब्लाॅक के अंदरुनी गांव चिंगनार से 8 कि-मी- दूर बसे ग्राम पावड़ा में बहने वाली पावड़ा नदी के बीच प्रसिद्व शव मंदिर स्थापित है और इस टापू के चारो ओर सात धाराओ का संगम है। स्थानीय ग्रामी.ाों की माने तो ग्राम पावड़ा ‘‘भगवान राम‘‘ के वन गमन का मार्ग रहा है और प्रभु राम ने इस शिव लिंग की पूजा की थी। ग्रामीणों की मान्यता यह भी है कि रावण के भाई कुम्भकरण ने इस मंदिर में विचरण किया था जिसके पद चिन्ह आज भी मंदिर के चट्टानों पर दृष्टिगत होते है। वर्षो से यहां के निवासी  विशेष धार्मिक पर्वो में नदी में स्नान एवं पूजा अर्चना के लिये आते है और यहां प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि में भव्य मेला का आयोजन होता है। जिला कलेक्टर नीलकंठ टीकाम ने मंदिर दर्शन करने आए दर्शनार्थियों के लिए ह्यूम पाईप पुलिया का निर्माण करने कीघोषणा की है। इसके साथ ही यहां दूर से आने वाले श्रद्वालुओं के लिए पेयजल की व्यवस्था एवं विश्राम हेतु शेड निर्माण भी किए जायेंगें। इन स्थलों में पहुंच मार्गो को दूरुस्त करने के साथ-साथ आवश्यक सुविधा,ं जुटाई जायेगी ताकि अधिक से अधिक दर्शनार्थी एवं पर्यटक इनके दर्शन का लाभ ले सके।

     

  • प्रचार थमने से पहले सुंदरानी का जी तोड़ जनसंपर्क और प्रचार
    छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव के लिए आज चुनाव प्रचार थमने से पहले रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के मजबूत उम्मीदवार श्रीचंद सुंदरानी ने क्षेत्र में धुआंधार प्रचार किया बता दें कि क्षेत्र के लोगों के लिए हर दुख सुख में मौजूद रहने वाले श्रीचंद सुंदरानी ने सुबह गंज मंदिर पंडरी में माथा टेक कर अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की जहां क्षेत्र के लोगों का अपार जनसमर्थन सुंद्रानी को मिल रहा था वहीं दूसरी तरफ सुंदरानी भी हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन स्वीकार कर आगे बढ़ते रहे इसके बाद सुनना है फॉरेस्ट कॉलोनी पहुंचे जहां लोगों ने उनका विशेष स्वागत किया क्षेत्र के लोगों द्वारा उन पर फूल बरसाए जिससे प्रतीत हो रहा था कि मानो श्रीचंद सुंदरानी को विजय मिल गई हो स्वागत के बाद सीजन सुंदरानी ने कॉलोनी के सभी घरों में जाकर लोगों से सीधा संपर्क किया देश में कॉलोनी के लोगों की भी भागीदारी देखते ही बन रही थी लगातार लोगों का काम कर अपनी जीत को आश्वस्त श्रीचंद सुंद्रानी इसके बाद रेलवे स्टेशन स्थित ऑटो स्टैंड पहुंचे जहां ऑटो यूनियन के अध्यक्ष द्वारा उनका विशेष स्वागत किया गया इस दौरान लगभग 300 की संख्या में ऑटो चालक मौजूद रहे सुंदरानी के प्रचार के लिए भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा द्वारा भव्य बाइक रैली का भी आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के नेता कार्यकर्ता और आम जनता भी मौजूद रहे श्रीचंद सुंदरानी व्यापारिक घराने से तालुकात रखते हैं लिहाजा क्षेत्र के व्यापारियों का अपार. समर्थन सुंदरानी को प्राप्त है व्यापारी वर्ग ही नहीं क्षेत्र के सभी वर्गों में सुंदरानी अपनी अच्छी खासी पैठ रखते हैं जिसका फायदा सुंदरानी को चुनाव में अवश्य मिलेगा और यह बात कही जा सकती है कि अमित शाह के 65 प्लस के सपने को सुंदरानी जरूर साकार करेंगे|
  • राजधानी रायपुर में अमित शाह का रोड शो - बृजमोहन, राजेश मूणत, नंदे साहू, श्रीचंद सुंदरानी के लिए करेंगे प्रचार
    भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज 17 नवंबर को राजधानी रायपुर में रोड शो करेंगे। अमित शाह शनिवार को शाम चार बजे गुढ़ियारी के हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करने के पश्चात गुढ़ियारी पड़ाव, शुक्रवारी बाजार, रामनगर मोड़, तेलघानी नाका, राठौर चौक, रामसागर पारा, जवाहर नगर, ललिता चौक यशवंत गौर चौक, सत्तीबाजार, सदर बाजार, मालवीय रोड होकर जयस्तंभ चौक पर शाम सात बजे पहुंचेंगे। इस रोड शो में रायपुर दक्षिण, पश्चिम, उत्तर एवं ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा प्रत्याशी शामिल होंगे।
  • धरसींवा विधानसभा में अजीत जोगी ने की एक बड़ी सभा - जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रत्याशी पन्ना साहू को भारी मतों से जिताने मतदाताओं से की अपील
    जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे - के सुप्रीमो अजीत जोगी पूरे प्रदेश में अपने प्रत्याशियों को जीत दिलाने धुआंधार जनसभाएं कर रहे हैं - इसी कड़ी में आज उन्होंने धरसींवा विधानसभा क्षेत्र के दोन्देखुर्द में विशाल जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश हित में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे - के प्रत्याशी पन्ना साहू को जीता कर विधानसभा भेजें | अब देखने वाली बात यह है कि देश की दो महत्वपूर्ण पार्टियों के दबदबे के बीच क्षेत्रीय पार्टी के नाते अजीत जोगी अपना वर्चस्व कैसे कायम करते हैं | सीजी 24 न्यूज की रिपोर्ट
  • 2000 किलो से अधिक वजन के ट्रैक्टर के इंजन के नीचे दबने के बावजूद एक किसान लोगों की तत्परता से सही सलामत बच गया -  फिंगेश्वर गरियाबंद

    जाको राखे साइयां मार सके न कोई"" यह कहावत आज गरियाबंद में उस वक्त सच साबित हुई जब एक सड़क हादसे में 2000 किलो से अधिक वजन के ट्रैक्टर के इंजन के नीचे दबने के बावजूद एक किसान सही सलामत बाहर निकल आया वैसे दबे हुए किसान की स्थिति देखकर किसी को नहीं लगा था कि यह बच पाएगा हालत देखकर दबे हुए किसान के परिवार जन चीख चीख कर रोने लगे थे किंतु लोगों की तत्परता से किसान सही सलामत बच गया  - ट्रैक्टर के लगभग 2000 किलो वजनी इंजन के नीचे किसान लगभग 1 घंटे फंसा रहा - हादसा फिंगेश्वर विकासखंड के गणेशपुर और दरी पारा के बीच की सड़क पर हुआ तेज रफ्तार ट्रैक्टर के अगले चक्के की बेरिंग टूट गई अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर बगल के खेत में जाकर पलट गया जिसमें 2 लोग ट्रैक्टर के इंजन के नीचे और एक व्यक्ति पीछे ट्राली के नीचे दब गया ट्राली में दबे व्यक्ति को तो आसानी से निकाल लिया गया लेकिन इंजन में दबे किसान को निकालने के लिए सैकड़ों लोग की मेहनत के बाद भी वे ट्रैक्टर का इंजन हटा नहीं पा रहे थे जिसके बाद जेसीबी बुलाई गई जेसीबी से भी आधे घंटे की मशक्कत के बाद काफी मुश्किल से नीचे दबे व्यक्ति को सुरक्षित निकाला जा सका

  • दीपावली शुभकामनाओं से भरी, चुनाव प्रचार सामग्री वाहन की हुई जप्ती -  कोण्डागांव
       
     , 
     कोण्डागांव : उड़नदस्ता द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 05 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे वाहन के आवाजाही की जांच-पड़ताल के दौरान ग्राम मसोरा में तैनात उड़नदस्ता दल द्वारा चुनाव प्रचार सामग्री ले जाते वाहन की जप्ती की गई। उपरोक्त वाहन (स्वराज माजदा वा.क्र.-ब्ळ04ैब्3582) में मोटर सायकल झण्डा (2000 प्रति प्रत्याशी के मान से 6 हजार नग), शुभ दीपावली गोल्डन (1000 नग), स्टीकर (400 नग बड़ा/छोटा साईज), पाकेट कार्ड (1 पैकेट), स्टीकर (1 पैकेट) जैसे चुनाव सामग्री बरामद हुई। स्थैतिक दल प्रभारी द्वारा बताया गया कि उपरोक्त समस्त सामग्री राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त दल की है। जिसे कोण्डागांव, केशकाल और नारायणपुर क्षेत्र के प्रत्याशियों में वितरित किया जाना थां। जांच दल द्वारा पतासाजी करने पर उक्त वाहन के ड्राईवर द्वारा किसी भी सामग्री का बिल प्रस्तुत नहीं किया गया। इस संबंध में उक्त वाहन को जप्त कर पूछताछ किया जा रहा है। 
  • जगदलपुर से मुस्लिम प्रत्याशी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का लिया निर्णय कहा धन्ना सेठ ही संभाल रहे हैं यहां की कमान
    बस्तर की सारी समस्याएं कांग्रेस द्वारा पैदा की गयी है. उक्त बातें जगदलपुर विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी सलीम रजा ने कही - दरअसल सलीम रजा जगदलपुर से कांग्रेस की टिकट के दावेदार थे पार्टी द्वारा रेख चंद जैन को प्रत्याशी घोषित किए जाने से नाराज सलीम राज ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है उनका कहना है की विधानसभा चुनाव में बस्तर की जनता के समक्ष अपना-अपना लोहा मनवाने में विभिन्न पार्टियाँ लगी हुई हैं. परंतु स्थानीय लोगों के हित और उनकी समस्याओं के बारे में कोई नहीं सोचता दोनों पार्टियों में धन्ना सेठ ही यहां का प्रतिनिधित्व करते हैं ऐसे में क्षेत्रीय लोगों का विकास कैसे संभव है उन्होंने कहा कि उनका मुख्य मुद्दा स्वास्थ्य और शिक्षा है. अब तक शासन केवल विकास-विकास की बात करता हैं लेकिन उनके रख-रखाव और वास्तविक सुविधाओं की कोई बात नहीं करता है. महारानी अस्पताल को लावारिस छोड़ दिया गया है, डिमरापाल का भी लगभग यही हाल है. संतोष बाफना का कार्यकाल पुर्णतः फेल है. सलीम रजा ने भाजपा और कांग्रेस पर भी विकास के दावों को लेकर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. सीजी 24 न्यूज के लिए आकाश मिश्रा की रिपोर्ट
  • जनता तय करे कि वे नक्सलवाद में क्रांति देखते हैं या विकास में  - अमित शाह

     भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने खुज्जी विधानसभा के अंबागढ़ चौकी से कांग्रेस पार्टी पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी राज्य में व्याप्त नक्सलवाद को क्रांति की संज्ञा देती है वह देश की जनता को स्पष्ट करे कि यह कैसी क्रांति है उन्होंने कहा कि सत्ता के लिए नक्सलवाद को क्रांति कहकर समर्थन देने वाले कांग्रेसी समझ ले कि गरीब का  भूख दूर करना क्रांति है,  जो इस राज्य में डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है। आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से 5 लाख का नि:शुल्क ईलाज गरीबों को देना क्रांति है।  क्रांति तब होती है जब किसान के फसल का उचित समर्थन मूल्य दिया जाए। क्रांति तब होती है जब मेहनतकश, मजदूर, किसान के हक में डाका डालने वाले बिचौलिए समाप्त हो जाएं। छत्तीसगढ़ में डॉ. रमन के नेतृत्व में भाजपा की सरकार ने विकास की ऐसी ही क्रांति लाई है। उन्होंने उपस्थित विशाल भीड़ से पूछा कि जनता तय करे कि वे नक्सलवाद में क्रांति देखते हैं या विकास में। जनता की आवाज विकास में क्रांति के समर्थन में आने पर श्री शाह ने जनता से डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना पर मुहर लगाने का आह्वान किया।