State News
  • राजधानी रायपुर में अमित शाह का रोड शो - बृजमोहन, राजेश मूणत, नंदे साहू, श्रीचंद सुंदरानी के लिए करेंगे प्रचार
    भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज 17 नवंबर को राजधानी रायपुर में रोड शो करेंगे। अमित शाह शनिवार को शाम चार बजे गुढ़ियारी के हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करने के पश्चात गुढ़ियारी पड़ाव, शुक्रवारी बाजार, रामनगर मोड़, तेलघानी नाका, राठौर चौक, रामसागर पारा, जवाहर नगर, ललिता चौक यशवंत गौर चौक, सत्तीबाजार, सदर बाजार, मालवीय रोड होकर जयस्तंभ चौक पर शाम सात बजे पहुंचेंगे। इस रोड शो में रायपुर दक्षिण, पश्चिम, उत्तर एवं ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा प्रत्याशी शामिल होंगे।
  • धरसींवा विधानसभा में अजीत जोगी ने की एक बड़ी सभा - जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रत्याशी पन्ना साहू को भारी मतों से जिताने मतदाताओं से की अपील
    जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे - के सुप्रीमो अजीत जोगी पूरे प्रदेश में अपने प्रत्याशियों को जीत दिलाने धुआंधार जनसभाएं कर रहे हैं - इसी कड़ी में आज उन्होंने धरसींवा विधानसभा क्षेत्र के दोन्देखुर्द में विशाल जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश हित में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे - के प्रत्याशी पन्ना साहू को जीता कर विधानसभा भेजें | अब देखने वाली बात यह है कि देश की दो महत्वपूर्ण पार्टियों के दबदबे के बीच क्षेत्रीय पार्टी के नाते अजीत जोगी अपना वर्चस्व कैसे कायम करते हैं | सीजी 24 न्यूज की रिपोर्ट
  • 2000 किलो से अधिक वजन के ट्रैक्टर के इंजन के नीचे दबने के बावजूद एक किसान लोगों की तत्परता से सही सलामत बच गया -  फिंगेश्वर गरियाबंद

    जाको राखे साइयां मार सके न कोई"" यह कहावत आज गरियाबंद में उस वक्त सच साबित हुई जब एक सड़क हादसे में 2000 किलो से अधिक वजन के ट्रैक्टर के इंजन के नीचे दबने के बावजूद एक किसान सही सलामत बाहर निकल आया वैसे दबे हुए किसान की स्थिति देखकर किसी को नहीं लगा था कि यह बच पाएगा हालत देखकर दबे हुए किसान के परिवार जन चीख चीख कर रोने लगे थे किंतु लोगों की तत्परता से किसान सही सलामत बच गया  - ट्रैक्टर के लगभग 2000 किलो वजनी इंजन के नीचे किसान लगभग 1 घंटे फंसा रहा - हादसा फिंगेश्वर विकासखंड के गणेशपुर और दरी पारा के बीच की सड़क पर हुआ तेज रफ्तार ट्रैक्टर के अगले चक्के की बेरिंग टूट गई अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर बगल के खेत में जाकर पलट गया जिसमें 2 लोग ट्रैक्टर के इंजन के नीचे और एक व्यक्ति पीछे ट्राली के नीचे दब गया ट्राली में दबे व्यक्ति को तो आसानी से निकाल लिया गया लेकिन इंजन में दबे किसान को निकालने के लिए सैकड़ों लोग की मेहनत के बाद भी वे ट्रैक्टर का इंजन हटा नहीं पा रहे थे जिसके बाद जेसीबी बुलाई गई जेसीबी से भी आधे घंटे की मशक्कत के बाद काफी मुश्किल से नीचे दबे व्यक्ति को सुरक्षित निकाला जा सका

  • दीपावली शुभकामनाओं से भरी, चुनाव प्रचार सामग्री वाहन की हुई जप्ती -  कोण्डागांव
       
     , 
     कोण्डागांव : उड़नदस्ता द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 05 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे वाहन के आवाजाही की जांच-पड़ताल के दौरान ग्राम मसोरा में तैनात उड़नदस्ता दल द्वारा चुनाव प्रचार सामग्री ले जाते वाहन की जप्ती की गई। उपरोक्त वाहन (स्वराज माजदा वा.क्र.-ब्ळ04ैब्3582) में मोटर सायकल झण्डा (2000 प्रति प्रत्याशी के मान से 6 हजार नग), शुभ दीपावली गोल्डन (1000 नग), स्टीकर (400 नग बड़ा/छोटा साईज), पाकेट कार्ड (1 पैकेट), स्टीकर (1 पैकेट) जैसे चुनाव सामग्री बरामद हुई। स्थैतिक दल प्रभारी द्वारा बताया गया कि उपरोक्त समस्त सामग्री राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त दल की है। जिसे कोण्डागांव, केशकाल और नारायणपुर क्षेत्र के प्रत्याशियों में वितरित किया जाना थां। जांच दल द्वारा पतासाजी करने पर उक्त वाहन के ड्राईवर द्वारा किसी भी सामग्री का बिल प्रस्तुत नहीं किया गया। इस संबंध में उक्त वाहन को जप्त कर पूछताछ किया जा रहा है। 
  • जगदलपुर से मुस्लिम प्रत्याशी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का लिया निर्णय कहा धन्ना सेठ ही संभाल रहे हैं यहां की कमान
    बस्तर की सारी समस्याएं कांग्रेस द्वारा पैदा की गयी है. उक्त बातें जगदलपुर विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी सलीम रजा ने कही - दरअसल सलीम रजा जगदलपुर से कांग्रेस की टिकट के दावेदार थे पार्टी द्वारा रेख चंद जैन को प्रत्याशी घोषित किए जाने से नाराज सलीम राज ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है उनका कहना है की विधानसभा चुनाव में बस्तर की जनता के समक्ष अपना-अपना लोहा मनवाने में विभिन्न पार्टियाँ लगी हुई हैं. परंतु स्थानीय लोगों के हित और उनकी समस्याओं के बारे में कोई नहीं सोचता दोनों पार्टियों में धन्ना सेठ ही यहां का प्रतिनिधित्व करते हैं ऐसे में क्षेत्रीय लोगों का विकास कैसे संभव है उन्होंने कहा कि उनका मुख्य मुद्दा स्वास्थ्य और शिक्षा है. अब तक शासन केवल विकास-विकास की बात करता हैं लेकिन उनके रख-रखाव और वास्तविक सुविधाओं की कोई बात नहीं करता है. महारानी अस्पताल को लावारिस छोड़ दिया गया है, डिमरापाल का भी लगभग यही हाल है. संतोष बाफना का कार्यकाल पुर्णतः फेल है. सलीम रजा ने भाजपा और कांग्रेस पर भी विकास के दावों को लेकर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. सीजी 24 न्यूज के लिए आकाश मिश्रा की रिपोर्ट
  • जनता तय करे कि वे नक्सलवाद में क्रांति देखते हैं या विकास में  - अमित शाह

     भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने खुज्जी विधानसभा के अंबागढ़ चौकी से कांग्रेस पार्टी पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी राज्य में व्याप्त नक्सलवाद को क्रांति की संज्ञा देती है वह देश की जनता को स्पष्ट करे कि यह कैसी क्रांति है उन्होंने कहा कि सत्ता के लिए नक्सलवाद को क्रांति कहकर समर्थन देने वाले कांग्रेसी समझ ले कि गरीब का  भूख दूर करना क्रांति है,  जो इस राज्य में डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है। आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से 5 लाख का नि:शुल्क ईलाज गरीबों को देना क्रांति है।  क्रांति तब होती है जब किसान के फसल का उचित समर्थन मूल्य दिया जाए। क्रांति तब होती है जब मेहनतकश, मजदूर, किसान के हक में डाका डालने वाले बिचौलिए समाप्त हो जाएं। छत्तीसगढ़ में डॉ. रमन के नेतृत्व में भाजपा की सरकार ने विकास की ऐसी ही क्रांति लाई है। उन्होंने उपस्थित विशाल भीड़ से पूछा कि जनता तय करे कि वे नक्सलवाद में क्रांति देखते हैं या विकास में। जनता की आवाज विकास में क्रांति के समर्थन में आने पर श्री शाह ने जनता से डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना पर मुहर लगाने का आह्वान किया। 

  • संवैधानिक तरीके से राम मंदिर का निर्माण कराया जाएगा : अनिल जैन
    वो पहले अपनी पार्टी से पहले तय करा ले आखिर पार्टी क्या कहती है राम मंदिर में कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए जो रावण का रूप धारण किया उनके कपिल सिब्बल मरीचि है क्या बीजेपी ने स्पष्ट किया है संवैधानिक तरीके से राम मंन्दिर का निर्माण कराया जायेगा
  • जगदलपुर :भाजपा विधायक की अनदेखी से वोटर्स ने किया चुनाव का बहिष्कार
    जगदलपुर - एक ओर भाजपा विकास के दावों का बखान करती वोटर्स को लुभाने का प्रयास कर रही है वहीं दूसरी ओर शहर में ही स्थित कॉलोनी के रहवासी मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं। जब उनके सब्र की इंतिहा हो गई तो उन्होंने चुनाव के बहिष्कार का फैसला किया । श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड अंतर्गत मोहन नगर के लोगों ने अपने घरों के सामने पर्चे चस्पा कर दिए हैं कि सड़क, नाली, पानी, स्ट्रीट लाइट की सुविधा विगत 5 वर्षों में ना दिए जाने के कारण वे मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं। इस गली में लगभग दो हज़ार वोटर्स हैं। इस संदर्भ में जब हमने वार्डवासियों से बात की तो उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से वे मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। ना नाली है और न ही पानी, चारों तरफ गंदगी का आलम है | स्ट्रीट लाइट के अभाव में हर तरफ है अंधेरा।। भाजपा के पार्षद चंद्रशेखर ठाकुर को कई बार कहने के बावजूद उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। मैं कुछ भी नहीं कर सकता कह कर वे अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। महिलाएं हैं असुरक्षित मोहन नगर की महिलाओं ने अपनी आप बीती बताते हुए कहा कि यहां हम सुरक्षित नहीं हैं। स्ट्रीट लाइट ना होने की वजह से अंधेरा होते ही हम घर से बाहर निकलने में घबराती हैं। बारिश के दिनों में सड़कों के गढ्डों में पानी भर जाता है जिनमें सांप तैरने लगते हैं। आसपास गंदगी की वजह से सांप बिच्छु रेंगते नज़र आते हैं जिससे हमारी जान का खतरा है। विधायक से लेकर मंत्री तक लगा चुके हैं गुहार मोहन नगर गली के वासी भाजपा पार्षद की शिकायत के साथ ही अपनी समस्याओं के बारे में विधायक सन्तोष बाफना के साथ ही सांसद दिनेश कश्यप और मंत्री अमर अग्रवाल को भी बता चुके हैं। लेकिन सभी ने सिर्फ आश्वासन ही दिया है। स्थानीय विधायक ने भी कभी उनकी समस्याओं को गम्भीरता से नहीं लिया। सिर्फ चुनाव के समय ही विधायक के दर्शन होते हैं। सीजी 24 न्यूज़ के लिए जगदलपुर से आकाश मिश्रा की रिपोर्ट
  • एजाज ढेबर का बड़ा  बयान कल की घटना के लिए शर्मिंदा हू
    रायपुर नगर निगम के पार्षद तथा रायपुर दक्षिण से कांग्रेस की टिकट के दावेदार एजाज ढेबर ने कल कांग्रेस भवन में हुई तोड़फोड़ तथा हंगामे के लिए खेद व्यक्त किया है एजाज ढेबर कांग्रेस भवन में मीडिया को बताया कि कल की घटना के लिए मैं शर्मिंदा हूं | आदित्य त्रिपाठी की रिपोर्ट
  • चुनाव से पहले प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल, बदले गए आबकारी सचिव
    राज्य में चुनाव से पहले प्रशासनिक फेरबदल किया गया है।आईएएस डा0 कमलप्रीत सिंह को सरकार ने राज्य का नया आबकारी आयुक्त और सचिव बनाया है। वे छत्तीसगढ़ ब्रेवरेज कारपोरशन के प्रबंध संचालक भी होंगे। आबकारी आयुक्त और सचिव का काम अभी तक डीडी सिंह देख रहे थे।
  • रायपुर की 7 विधानसभा सीटों के लिए आज 31  नामांकन हुए* ???? *नामांकन के लिए दो दिन शेष, कुल 45 नामांकन जमा हुए*
    ???? रायपुर जिले की 7 विधानसभा सीटों के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में रिटर्निंग अधिकारियों को आज दोपहर 3 बजे तक 31 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन जमा कराया. इस प्रकार रायपुर जिले की 7 विधानसभा निर्वाचन के लिए आज तक कुल 45 नामांकन जमा किए जा चुके हैं। ????विधानसभा क्षेत्र क्रमांक – 47 धरसींवा में पन्नालाल साहू ने छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस से, तामेश्वर साहू और पूरनलाल बघेल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया. इस तरह धरसीवां के लिए कुल 6 नामांकन पत्र जमा हो चुके हैं। वहीं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक – 48 रायपुर ग्रामीण में सियाराम धृतलहरे, मोतीराम वर्मा और संदीप यदु ने निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में, सत्यनारायण शर्मा ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से, बनमाली छुरा ने भारतीय बहुजन पार्टी से और संकेत ठाकुर ने आम आदमी पार्टी की ओर अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया. रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के लिए आज तक कुल 6 नामांकन पत्र जमा हो चुके हैं। ???? विधानसभा क्षेत्र क्रमांक – 49 रायपुर नगर पश्चिम से राजेश मूणत ने भारतीय जनता पार्टी की ओर से, उत्तम जायसवाल ने आम आदमी पार्टी की ओर से सुन्दरलाल जोगी ने भारतीय नेशनल कांग्रेस की ओर से, रामसजीवन गुप्ता ने भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की ओर से, खेम सिंह ठाकुर, भारत नायक, तुकाराम साहू ने निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया. इस तरह रायपुर नगर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लिए आज तक कुल 10 नामांकन पत्र जमा हुए हैं । रायपुर नगर उत्तर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 50  में आज एक भी नामांकन पत्र प्राप्त नहीं हुआ. यहां आज तक सिर्फ एक ही नामांकन प्राप्त हुआ है।    ????विधानसभा क्षेत्र क्रमांक – 51 रायपुर दक्षिण से आज कुल 10 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन प्रस्तुत किया. इसमें बृजमोहन अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी की ओर से. मुन्ना बिसेन ने आम आदमी पार्टी की ओर से, अब्दुल रजाक, मजहर इकबाल, इमरान अली, श्रीमती आमना बेगम, मो. वकील सिद्दकी. शायरा बानो, नुसरत बेगम और रुमान हुसैन ने निर्दर्शीय प्रत्याशी के रुप में अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया. इस तरह रायपुर नगर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के आज तक कुल 12 नामांकन पत्र जमा हो चुके हैं। ????विधानसभा क्षेत्र क्रमांक – 52 आरंग में संजय ढीढी ने भारतीय जनता पार्टी की ओर से और नरोत्तम बंजारे ने निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया. आरंग विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल आज तक कुल 02 नामांकन पत्र जमा हुए हैं. ???? वहीं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक – 53 अभनपुर में चन्द्रशेखर साहू ने भारतीय जनता पार्टी की ओर से, टिकेन्द्र ठाकुर ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के रुप में तथा शंकुतला मांडले ने निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में आज अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया. अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए आज तक कुल 05 नामांकन पत्र जमा हुए हैं । इस तरह रायपुर विधानसभा क्षेत्र की 7 सीटों के लिए आज 31 तथा आज तक कुल 45 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हो चुके हैं. ???? उल्लेखनीय है कि नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 2 नवंबर दोपहर 3 बजे तक है। नाम निर्देशन पत्र की स्क्रूटनी 3 नवंबर को होगी तथा 5 नवंबर तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकेंगे। रायपुर जिले में 20 नवंबर को मतदान होगा तथा 11 दिसंबर को मतगणना उपरांत परिणामों की घोषणा होगी.  
  • कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा सरकार को बताया नाकाम निखट्टू और नकारा सरकार
    कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया से चर्चा के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कंस मामा कहा और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को उन्हीं का भाई कहते हुए शकुनी मामा की संज्ञा दी रणदीप सुरजेवाला ने कांग्रेस पांडव बताते हुए कहा कि दोनों प्रदेश की जनता पांडवों के साथ हैं अर्थात कांग्रेस के साथ है और कांग्रेसी हर हाल में विजय होंगे - हम आपको बता दें कि कांग्रेस का प्रचार करने रणदीप सुरजेवाला आज ही रायपुर पहुंचे हैं - राजधानी के एयरपोर्ट पर उन्होंने छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार को भ्रष्टाचारी , नाकाम , निखट्टू और नकारा सरकार बताया| सीजी 24 न्यूज़ के लिए लविंदरपाल की रिपोर्ट