State News
  • सावधान : सात नर्सिंग कॉलेजों में भर्ती किए गए छात्र-छात्राएं केवल छत्तीसगढ़ में ही नौकरी कर पाएंगे वह भी सरकारी नौकरी की कोई गारंटी नही
    *चला चली की बेला में खोले गए नर्सिंग कॉलेजों से छत्तीसगढ़ के छात्रों का भविष्य खतरे में* इंडियन नर्सिंग काउंसिल के नियमों को ताक में रखकर चला चली की बेला में स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर द्वारा खोले गए सात नर्सिंग कॉलेजों में भर्ती किए गए छात्र-छात्राएं केवल छत्तीसगढ़ में ही नौकरी कर पाएंगे और छत्तीसगढ़ में स्थित किसी भी केंद्रीय संस्थान में उन्हें नौकरी नहीं मिलेगी. इस नियम का उल्लेख नर्सिंग काउंसलिंग के दौरान किए जाने से स्पष्ट है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जाते-जाते अपने चहेतों को ही उपकृत किया है और नियमों की घोर अवहेलना की गई है। इंडियन नर्सिंग काउंसिल से अनुमति नहीं लिए जाने के फलस्वरूप बीएससी और एमएससी डिग्री छत्तीसगढ़ के बाहर अवैध हो जाएगी इसके पूर्व में शासन में बहुत सारे नर्सिंग कॉलेज की संबद्धता अस्पतालों से ना केवल समाप्त की थी बल्कि अपेक्षाकृत अधिक नर्सिंग कॉलेज हो जाने के कारण और नर्सिंग बेरोजगारों की संख्या बढ़ने के खतरे को देखते हुए केवल अनुसूचित क्षेत्रों में ही नए कॉलेज खोलने का प्रस्ताव दिया गया था। आनन-फानन में 14 सितंबर को 7 नर्सिंग कॉलेज खोले गए हैं वह या तो भारतीय जनता पार्टी के मंत्रियों विधायकों के रिश्तेदार हैं या उनके चहेते हैं जहां न तो इंडियन नर्सिंग काउंसिल के मापदंड अपनाए गए हैं ना ही संबंधित अस्पताल मौजूद हैं और ना ही डिलीवरी ,सर्जरी, मेडिकल वार्ड, ऑर्थो और आईसीयू वार्ड है, ना ही मापदंड के अनुसार लेबोरेटरी, लाइब्रेरी और स्टाफ है इसी प्रकार संदीपन कॉलेज मस्तूरी में एमएससी नर्सिंग कॉलेज की 20 सीटों की अनुमति दी गई है जबकि वहां मापदंड के अनुसार अनुभवी स्टाफ ही नहीं है आनन-फानन में खोले गए इन 7 नर्सिंग कॉलेजों के अलावा पहले से ही मौजूद नर्सिंग कॉलेजों में ज्यादातर में 20% से 35% सीटें खाली जा रही हैं अन्य भाजपा शासित राज्यों जैसे मध्य प्रदेश में राज्य द्वारा नर्सिंग कॉलेज को अनुमति देने हेतु प्रस्ताव राज्य कैबिनेट से पारित किए जाने का प्रावधान किया गया है जबकि छत्तीसगढ़ में स्वयं स्वास्थ्य मंत्री अपने आप को केबिनेट बना कर रातों-रात गुपचुप अनुमति दे गए हैं इन कॉलेजों में प्रवेश लेने वाला विद्यार्थी उत्तीर्ण होने के बाद संभवत पढ़ा लिखा बेरोजगार हो जाएगा क्योंकि केवल छत्तीसगढ़ राज्य के प्राइवेट अस्पतालों में ही उसे नौकरी मिल पाएगी । इस डिग्री में इंडियन नर्सिंग काउंसिल का रजिस्ट्रेशन ना होने से डिग्री रजिस्ट्रेशन के अभाव में करीब करीब अवैध होगी कॉलेज संचालकों की गैर जिम्मेदारी की बात करते हुए डॉ राकेश गुप्ता ने कहा कि उन्हें फीस की मोटी रकम से मतलब है इन सभी कॉलेजों को अपनी वेबसाइट में *शर्त क्रमांक 7 के अनुसार प्रदत्त डिग्री केवल छत्तीसगढ़ राज्य में कार्य करने हेतु मान्य* की जानकारी देनी है लेकिन संभवत किसी भी कॉलेज वाले ने अपनी वेबसाइट में जानकारी नहीं दी है छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ राकेश गुप्ता ने यह पत्र लिखकर संचालक चिकित्सा शिक्षा को काउंसलिंग के दौरान अनिवार्य शर्त का उल्लेख करने का आग्रह किया है जिसमें छत्तीसगढ़ के भोले भाले छात्रों को यह जानकारी ऐडमिशन से पहले ही मिल सके कि उनकी डिग्री का रजिस्ट्रेशन इंडियन नर्सिंग काउंसिल में नहीं हो पाएगा । इसी प्रकार स्टेट नर्सिंग काउंसिल, आयुष विश्वविद्यालय सहित सभी विभाग गुणवत्ता विहीन कार्य में स्वास्थ्य संचालक के सहभागी है . डॉ राकेश गुप्ता अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी राजीव भवन शंकर नगर रायपुर
  • अनुशासनहीनता और उच्छृंखलता से  कांग्रेस का बेड़ा गर्क हो रहा है - उपासने
    रायपुर : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने कहा कि कांग्रेस में दलीय लोकतंत्र के नाम पर जिस तरह अमर्यादित आचरण को अनदेखा करने का काम होता रहा है, उसका ही यह परिणाम है कि अब एक पार्षद  अपने प्रदेश प्रभारी से धमकी भरी भाषाओं में अपनी बात कहने का दुस्साहस कर लेता है। उपासने ने राजधानी के अखबारों में छपी उक्ताशय की खबर पर कहा कि वायरल वीडियो में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया को टिकट वितरण के मामले में एक पार्षद सीधे यह कह रहा है कि यदि किसी और को टिकट दी तो वह कांग्रेस को नुकसान पहुंचाएगा। उक्त पार्षद खुद रायपुर दक्षिण से टिकट का दावेदार है, और इधर कांग्रेस में हाल ही शामिल हुए एक पत्रकार का नाम सामने आ रहा है। भाजपा प्रवक्ता उपासने ने कहा कि कांग्रेस में अब अराजकता की पराकाष्ठा है और अपनी बात मनवाने के लिए कार्यकर्ता अपने  नेताओं के साथ अमर्यादित आचरण करने से भी नहीं हिचकिचाते। अनुशासनहीनता और उच्छृंखलता ने कांग्रेस का पहले से ही बेड़ा गर्क कर रखा  है, अब इस नए वीडियो के चलते कांग्रेस की बची-खुची राजनीतिक संभावनाएं भी गर्क होते देर नहीं लगेगी।
  • राजनांदगांव-ब्रेकिंग-मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भरा नामांकन
    राजनांदगांव-ब्रेकिंग-मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भरा नामांकन ... उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रमन सिंह के साथ मौजूद.. मुख्यमंत्री रमन सिंह की पत्नी वीणा सिंह भी साथ
  • दो जैनियों की प्रतिष्ठा लगी दांव पर - भाजपा से और कांग्रेस से हैं प्रत्याशी आमने सामने कहां ?
     जगदलपुर में दो जैनियों की प्रतिष्ठा लगी दांव पर संतोष बाफना और रेखचंद जैन दोनों ही प्रत्याशी दमदार बस्तर क्षेत्र की इकलौती सामान्य सीट जगदलपुर के लिए दो जैनियों का भविष्य दांव पर लग गया है। मतदाताओं के मन को पहचानना अभी मुश्किल है कि किसे ज्यादा वोट मिलेंगे - आकाश मिश्रा की रिपोर्ट
  • पलायन कर दूसरे प्रदेश जाते 30 मजदरों को पिथौरा पुलिस ने रोक - कमीशन एजेंट फरार
    पलायन करते मजदूरों को रोका, मौके से मेट (कमीशन ऐजेंट) फरार - पिथौरा पुलिस की कार्रवाई ज्ञात रहे कि दशकों से मजबूर मजदूरों को अन्य राज्यों में काम के लिए पलायन कराया जाता रहा है बकायदा बडी एडवांस राशि दी जाती है जिसे रोक पाने में स्थानीय प्रशासन नाकाम रहा है क्योंकि पलायन से नहीं रोका जा सकता बल्कि पलायन कराने वालों पर कार्रवाई कर ही रोक लगाई जा सकती है रही इस कड़ी में आज पिथौरा पुलिस द्वारा लगभग 30 मजदूरों को पलायन से रोका गया है पर यह मजदूर एक-दो दिन में एडवांस पैसा के कारण दलालों के संपर्क से फिर पलायन करेंगे विधानसभा चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण प्रशासन नींद से जागी हैं पर कई गांव लगभग खाली हो चुके हैं चुनाव पर इसका असर जरूर पडेगा
  • नकली सब इंस्पेक्टर हुआ गिरफ्तार - जगदलपुर पुलिस की कार्रवाई
    जगदलपुर पुलिस ने शहर के गुरु गोविंद सिंह चौक में एक नकली सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है बताया जाता है कि यह नकली सब इंस्पेक्टर जिसका नाम अमितेश झा है जगदलपुर का ही रहने वाला है जो पिछले कई दिनों से वाहन चालकों से अवैध वसूली कर रहा था मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके पास से 2 जोड़ी पुलिस की वर्दी आई कार्ड सहित नगदी रकम भी जमा की है आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया है - आकाश मिश्रा की रिपोर्ट
  • वाहन चेकिंग के दौरान सात लाख रुपये जप्त... दो अलग अलग वाहन से रुपये जप्त, दो लोगो से की जा रही है पूछताछ...
    राजनांदगांव-ब्रेकिंग- वाहन चेकिंग के दौरान सात लाख रुपये जप्त... दो अलग अलग वाहन से रुपये जप्त, दो लोगो से की जा रही है पूछताछ... मामला खैरागढ़ थाना का
  • आपस मे हुई दो बाइक सवारों की टक्कर - एक कि मृत्यु -
    खैरागढ़ : बुधवार की देर शाम स्टार निवासी युवक की सड़क दुर्घटना से मौत हो गई जानकारी के अनुसार ग्राम इटावा निवासी रोहित पिता हरिलाल कमर उम्र 25 वर्ष अपने दोपहिया वाहन से अपने मित्र कौशल पिता रामचंद्र यादव के साथ अलग-अलग वाहन से बुधवार शाम 17 अक्टूबर को खैरागढ़ से अपने गांव स्टार की ओर जा रहा था तभी शाम तकरीबन 6:45 बजे ग्राम बरबसपुर के पास दोनों दो पहिया वाहन आपस में संपर्क में आ जाने के कारण अनियंत्रित हो गए और दुर्घटना में रोहित और कौशल दोनों घायल हो गए दुर्घटना के बाद रोहित के सिर पर अंदरूनी चोट आई आसपास मौजूद लोगों ने गाता पर थाने में मामले की सूचना दी घटना की जानकारी होने पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंच गए और 108 को दुर्घटना की जानकारी दी लेकिन तकरीबन 8 घंटे तक संजीवनी 108 घटनास्थल तक नहीं पहुंच पाई परिजनों सहित ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस घटना के आधे घंटे के भीतर मौके पर पहुंच गई थी जिस से घायल रोहित को उपचार के लिए अस्पताल ले जाने मिन्नते की गई लेकिन पुलिस वालों ने मना किया और 108 का इंतजार कर रहे थे इस दौरान घायल रोहित ने दम तोड़ दिया युवक की मौत के बाद ग्रामीण और परिवार आक्रोशित हो गए और आरोप लगाने लगे कि पुलिस अगर अपनी स्कॉर्पियो कार से घायल रोहित को अस्पताल पहुंच आती तो शायद उसकी जान बच जाती वहीं ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस की निष्क्रियता दिखाई इस घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने ग्रामीणों के साथ 100 को लेकर घर गए और सड़क पर चक्का जाम कर दिया वनांचल इलाके के कारण रात को जैसे तैसे माहौल को संभाला गया लेकिन सुबह सुबह तक मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम के लिए 100 देने से इनकार कर दिया मौके पर पहुंची पुलिस के साथ दे देर तक ग्रामीणों व परिजनों को बहस होती रही तभी खैरागढ़ टीआई चंद्राकर व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सीपी बघेल पहुंचे व ग्रामीणों को समझाइश दी तब वह माने और पोस्टमार्टम के लिए शव को दिए व्हाइट वन मृतक रोहित पवार के भतीजे ने कहा कि अगर समय पर 108 या पुलिस प्रशासन अपनी गाड़ी में अस्पताल ले जाते तो शायद मृतक बच जाता व्हाइट 2 अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सीपी बघेल ने समझा इसके बाद ही ग्रामीण शांत हुए | खैरागढ़ से कैमरामैन निखिल के साथ विनय यादव की रिपोर्ट
  • जगदलपुर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बस्तर पुलिस का नगर में फ्लैग मार्च
    जगदलपुर : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बस्तर पुलिस ने नगर में फ्लैग मार्च किया - पुलिस लाइन से निकली फ्लैग मार्च मेन रोड गोलबाजार चौक होते हुए दंतेश्वरी मंदिर के सामने से होती हुई संजय मार्केट के सामने से गुजरते हुए महारानी अस्पताल चौक चांदनी चौक शहीद पार्क चौक कोतवाली चौक से गुजरते हुए वापस पुलिस लाइन पहुंची -इस दौरान जिला पुलिस बल , महिला शास्त्र बल डीआरजी के जवानों ने फ्लैग मार्च आलया कतार में एंटी लैंडमाइन व्हीकल्स और फायर ब्रिगेड की वाहन को भी शामिल किए गए थे पुलिस अधिकारी निमेष बरैया में जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह फ्लैग मार्च निकाला गया है ताकि कानून व्यवस्था दुरुस्त रखा जा सके फ्लैग मार्च के बाद बस्तर पुलिस पैदल एवं वाहन सवार होकर नगर के बाहरी और देहाती इलाकों मैं फ्लैग मार्च निकलेगी नगर पुलिस अधीक्षक हेम सागर सिदार जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव की घोषणा के पश्चात ही बस्तर पुलिस अलर्ट है व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु आला अधिकारियों के निर्देशन पर काम किया जा रहा है किसी भी परिस्थितियों से निपटने के लिए बस्तर पुलिस तैयार है - आकाश मिश्रा की रिपोर्ट
  • पानी टँकी की सीढ़ी गिरी 15 घायल -  दोषी टंकी निर्माण करने वाले ठेकेदार एवं अधिकारियों पर एफ आई आर दर्ज कर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए - AAP

    बीरगांव के बुधवारी बाजार स्थित पानी की टंकी की सीढ़ी गिरने से 15 लोग घायल हो गए जिसमें से 9 घायलों को मेकाहारा में भर्ती किया गया है । बहुत सारे घायलों की पॉव एवम हाथ की हड्डियां टूट गई है । घटना की खबर मिलते ही आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक एवं रायपुर ग्रामीण के विधानसभा प्रत्याशी डॉक्टर संकेत ठाकुर,  रायपुर ग्रामीण अध्यक्ष  अजीम खान बिरगांव मंडल अध्यक्ष घनश्याम तिवारी मंडल अध्यक फ़िरंता देवांगन, आबिद खान, अशरफ खान, आदि पहुंचे । टूटी सीढ़ी का मुआयना  करने के पश्चात स्पष्ट प्रतीत हुआ कि टंकी के निर्माण में भारी लापरवाही बरती गई जिसकी वजह से कमजोर टंकी एवं सीढ़ी बनाई गई ।  इसी के परिणामस्वरूप आज  सिर्फ 20 लोगों के भार से सीढ़ी टूट गई । पानी की टंकी भी क्षतिग्रस्त दिखाई देती है । अनेक स्थानों पर दरार है एवं छत से पानी टपकता है ।

    आम आदमी पार्टी के नेताओं ने घटनास्थल पर ही तहसीलदार अमित एक्का से मांग की घायलों का बेहतर इलाज एवं उन्हें सरकार की ओर से मुआवजा दिया जाए ।  साथ ही दोषी टंकी निर्माण करने वाले ठेकेदार एवं अधिकारियों पर एफ आई आर दर्ज कर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए ।

    इसके पश्चात आप के नेताओं का प्रतिनिधिमंडल  बीरगांव के अस्पताल पहुंचा जहां 6 घायलों का इलाज चल रहा है । इनमें से दो के तत्काल ऑपरेशन की आवश्यकता को देखते हुए अतिरिक्त कलेक्टर से मांग की गई कि सभी घायलों का इलाज मेकाहारा में किया जाए और उन्हें पर्याप्त मुआवजा उपलब्ध कराया जाए ।

  • राजनीतिक दलों के राष्ट्रीय स्तर के नेताओ के आने का क्रम शुरू  -
    छत्तीसगढ़ मे चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद सभी राजनीतिक दलों के राष्ट्रीय स्तर के नेताओ के आने का क्रम शुरू हो गया है, इसी बीच कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 22 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ में आ रहे हैं - तैयारियों को लेकर कांग्रेस में बैठकों का दौर शुरू हो गया है बुधवार को कांग्रेस भवन में शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे के नेतृत्व में शहर जिला पदाधिकारियों एंव कार्यकताओ की बैठक ली गई जिसमें कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे -
  • ओरछा नारायणपुर में नक्सलियों ने जलायी यात्री बस -
    गाँव ओरछा जिला नारायणपुर कि घटना - देर रात 150 से 200 नक्सलीयो ने बस को जलाया- बस मे सवार यात्रियो को बिना नुकसान पहुंचाए उतारकर भगा दिया - घटना बीती रात करीब 10:30 बजे की - बीच जंगल मे नक्सलीयो ने बस को रोककर यात्रियों को धमकाया - 25 कि. मी. पैदल चलकर यात्री पहुंचे नारायणपुर