State News
  • खुली कैंची की तरह एक्सीडेंट में कार बटी दो टुकड़ों में  - 200 बता रहा है स्पीडोमीटर का कांटा
    आधी रात को दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई। युवक यूएसए में एमबीए की पढ़ाई कर रहे था और दिवाली की छुट्टी में रायपुर अपने घर आया था। बीती रात युवक पार्टी से घर लौट रहा था। उसी दौरान फिल्टर प्लांट के पास कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर बिजली के खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के दो हिस्से हो गए। युवक की मौके पर मौत हो गई। मृतक अपने मां-बाप का इकलौता बेटा है। पुलिस के मुताबिक वॉलफोर्ट सिटी निवासी प्रांजल त्रिपाठी (23) अपने परिवार के साथ तेलीबांधा इलाके में पार्टी में गया था। रात करीब 11.30 बजे अपने पिता संजय त्रिपाठी और अन्य के साथ घर लौटा। इसके बाद वह फिर पार्टी में शामिल होने गया। रात करीब 2 बजे प्रांजल अपनी कार सीजी 04 एचएम 9333 से लौट रहे थे। इसी दौरान फिल्टर प्लांट के पास उनकी कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर में चढ़ते हुए बिजली के खंभे से टकरा गई। टक्कर काफी तेज थी। इससे कार की पूरी बॉडी क्षतिग्रस्त हो गई और एक हिस्सा अलग हो गया। हादसे में गंभीर चोट आने के कारण प्रांजल की मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और परिजनों को सूचना दी गई। इसके बाद प्रांजल को कार से बाहर निकाला गया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है। इकलौता था मृतक प्रांजल अपने मां-बाप का इकलौता संतान था। उसके पिता संजय की स्पात फैक्ट्री है। प्रांजल यूएसए के ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी से एमबीए कर रहा था। दिवाली की छुट्टी में मां-बाप के पास आया था। कुछ दिनों बाद ही फिर लौटने वाला था। शनिवार को एक फैमिली पार्टी में परिवार सहित गया था। मां-बाप को छोडऩे के बाद वह फिर अकेला चला गया था। बताया जाता है कि वह वापस अकेला ही लौट रहा था। उस समय कार की रफ्तार अधिक थी।
  • राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल कोंडागांव में आयोजित शिल्प मेले में लेंगी हिस्सा 4 दिसंबर को आयोजित है कार्यक्रम
    छत्तीसगढ़ की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल कोंडा गांव में आयोजित मेले में हिस्सा लेने 4 दिसंबर को पहुंच रही है इस दौरान कोंडागांव के बेलवा पदों से चर्चा भी करेंगे और वहां स्थित मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र एवं स्कूल को भी देखेगी |
  • महापौर प्रमोद दुबे ने नियम तोड़कर प्रदूषण विभाग को  दिखाया ठेंगा  - शासन ने 1 दिसंबर से ?
    राज्य सरकार ने घोषणा की है कि 1 दिसंबर से 31 जनवरी तक पटाखों पर प्रतिबंध रहेगा | यह आदेश कल ही जारी हुआ और आज 2 दिसंबर को शाम रात कटोरा तालाब गार्डन में महापौर प्रमोद दुबे की उपस्थिति में उन्हीं के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर केक काटकर आतिशबाजी के पटाखे फोड़ तक उनका जन्मदिन मनाया गया | राजधानी के महापौर द्वारा ही यदि कानून का उल्लंघन किया जाएगा तो आम नागरिक कहां से कानून का पालन करेंगे | आपको बता दें कि यह वह हैं जो 36 महीनों से हर माह नो व्हीकल डे मना कर प्रदूषण रोकने का अभियान चला रहे हैं | जितना उन्होंने प्रदूषण रोका नहीं होगा उससे ज्यादा प्रदूषण उनके सामने ही हो गया | अपने जन्मदिन की खुशी में वे कानून का पालन करने के लिए अपने ही कार्यकर्ताओं को आतिशबाजी करने से रोकने की जहमत नहीं उठा पाए अब ऐसे में उनके नो व्हीकल डे को क्या कहा जाए राजनीतिक दिखावा या अपनी राजनीति चमकाने की रणनीति - जनता ही फैसला करें परंतु यहां यह भी बताना लाजमी है कि कहां है प्रदूषण विभाग जिस पर कार्रवाई करने की जिम्मेदारी है प्रदूषण विभाग किस पर कार्यवाही करेगा किस पर नहीं इसका फैसला क्या विभाग के अधिकारी करेंगे या नियमानुसार होगी - इंतजार है जनता को अधिकारियों की जिम्मेदारी का - G24 न्यूज़ के लिए लविंदरपाल की रिपोर्ट
  • छत्तीसगढ़ का 36 वा नो व्हीकल डे 3 दिसंबर को राजधानी के सुभाष स्टेडियम में
    राजधानी को प्रदूषण मुक्त करने महापौर प्रमोद दुबे पिछले 3 वर्षों से लगातार नो व्हीकल डे के नाम से अभियान चला रहे हैं | माह में एक बार हर 3 तारीख को प्रमोद दुबे सुबह 7:15 बजे अपने साथियों के साथ साइकिल चलाकर अपने अभियान को गति दे रहे हैं | उनके अभियान का 36 गढ़ में 36 वां महीना 3 दिसंबर को पूरा हो जाएगा | छत्तीसगढ़ के 36 वे नो व्हीकल डे व अपने जन्मदिन पर एक बड़ा आयोजन रखा है जो राजधानी के सुभाष स्टेडियम में होगा | जिसमें अनेक स्कूलों के बच्चे प्रदूषण के खिलाफ अपनी बातें रखेंगे और लोगों को जागरुक करने का प्रयास करेंगे | हम आपको बता दें महापौर एक अच्छी सोच के साथ इस अभियान को चला रहे हैं परंतु यह तो पब्लिक है जो सुनती तो है पर अमल नहीं करती | अब अकेले महापौर कहां तक प्रदूषण कम कर लेंगे | हमारी शुभकामनाएं उनके साथ हैं कि उनकी सोच के अनुसार रायपुर उनके 5 साल का कार्यकाल पूरा होते-होते प्रदूषण मुक्त हो जाए | महापौर प्रमोद दुबे द्वारा तमाम तरह के होडिंग, बैनर, पोस्टर, विज्ञापन, समाचार के माध्यम से 3 दिसंबर 2018 को अपने जन्मदिन पर 36 वे नो व्हीकल डे पर लोगों को आमंत्रित कर शहर को प्रदूषण मुक्त करने का आव्हान किया गया है | देखते हैं उनकी अपील का लोगों पर कितना असर पड़ता है | सीजी 24 न्यूज के लिए लविंदरपाल की रिपोर्ट
  • विश्व एड्स दिवस - खैरागढ़ में हुआ जागरूकता कार्यक्रम - विनय यादव की रिपोर्ट
    खैरागढ़ खैरागढ़ सिविल हॉस्पिटल में विश्व एड्स दिवस पर हुए विविध जागरूकता कार्यक्रम एचआईवी परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया खैरागढ़ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश चौधरी एवं जिला एड्स नियंत्रण समिति की नोडल अधिकारी डॉ कल्पना लूनिया के निर्देशन में बीएमओ डॉ पीएस परिहार एवं बीपीएम संजय ठाकुर के मार्गदर्शन में सीटीजी केंद्र खैरागढ़ द्वारा एचआईवी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें खैरागढ़ के डॉक्टर विवेक बिसेन डॉ चंद्रशेखर घृतलहरे उपस्थित रहे कार्यक्रम का शुभारंभ सिविल अस्पताल खैरागढ़ परिसर में विश्व और एडिशन का प्रतीक सात्मक रंगोली बनाकर तथा दीप प्रज्वलित कर यह संदेश दिया गया कि एच आई वी की जागरूकता जन जन तक पहुंचे तथा प्रत्येक व्यक्ति ऐड्स के प्रति जागरूक हो क्यों की जानकारी ही बचाओ है समस्त स्वास्थ्य विभाग परिवार खैरागढ़ का सक्रिय योगदान रहा बाइक वन बीएमओ पीएस परिहार ने एड्स से बचाव की जानकारी दी खैरागढ़ से कैमरामैन निखिल के साथ विनय यादव की रिपोर्ट
  • यातायात सिपाहियों को बांटे नोज मास्क सुरक्षित फाउंडेशन की पहल
    राजधानी रायपुर प्रदूषण की गिरफ्त में है , दिन हो या रात - वाहनों के धुओं कचरा जलने से उठने वाले धुए तथा सड़कों पर लगने वाले झाड़ू से उठने वाली धूल के कणों, नाली नालों की गंदगी और कचरे के अलावा आसपास के क्षेत्र की फैक्ट्रियों की चिमनीओं से निकलने वाले धुओं का प्रदूषण राजधानी की आबोहवा को अत्यधिक प्रदूषित कर रहा है और इसी प्रदूषण के बीच यातायात के सिपाही और अधिकारी 8 से 10 घंटे अपनी ड्यूटी करते हैं और लोगों को सुरक्षित यातायात उपलब्ध कराते हैं | इन के स्वास्थ्य की चिंता की है सुरक्षित भव फाउंडेशन ने - सुरक्षित भव फाउंडेशन के अध्यक्ष संदीप धुप्पड़ ने आज राजधानी के लगभग 200 यातायात सिपाहियों और अधिकारियों को नोज मास्क बांटकर उनके एवं उनके परिवार को प्रदूषण से होने वाली बीमारियों से बचाने का प्रयास किया है - यातायात कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक सतीश ठाकुर और एसएस विंध्य राज की उपस्थिति में नोज मस्क बांटकर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का परिचय दिया - हम आपको बता दें कि सुरक्षित भव फाउंडेशन पिछले 5 वर्षों से राजधानी सहित अन्य प्रमुख जिलों के चौक चौराहों पर जिंगल के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चला रहा है - उनके इस सफल अभियान से प्रभावित होकर अन्य राज्यों ने भी इन्हें चौंक चैराहों पर जन जागरूकता वाले जिंगल प्रसारण करने का निमंत्रण दिया है "| CG 24 News Channel
  • दंतेवाड़ा : लंच विद कलेक्टर में एकलव्य कन्या शिक्षा परिसर जावंगा के बच्चों को मिला मार्गदर्शन सीआरपीएफ कमांडेट  जितेन्द्र यादव सहित एसपी डॉ अभिषेक पल्लव छात्राओं को अधिकारियों से पढ़ाई खेलकूद सहित अन्या रचनात्मक गतिविधियों के लिए मिला मार्गदर्शन

    भविष्य दृष्टि युवा सृष्टि कार्यक्रम के तहत आज लंच विद कलेक्टर में एकलव्य आदर्श कन्या शिक्षा परिसर के छात्राओं को अधिकारियों से पढ़ाई खेलकूद सहित अन्या रचनात्मक गतिविधियों के लिए मार्गदर्शन मिला। इस मौके पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल 231 बटालियन के कमांडेंट श्री जितेन्द्र सिंह यादव तथा पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने बच्चों को पूरी लगन एवं मेहनत के साथ पढ़ाई करने की समझाईश दी। इस दौरान कमांडेट श्री जितेन्द्र यादव ने बच्चों के सवाल पर सीआरपीएफ में भर्ती प्रक्रिया की जानकारी देने बताया कि सीआरपीएफ में आरक्षक,उप निरीक्षक और सहायक कमांडेंट के लिए तीन अलग-अलग भर्ती प्रक्रिया होती है। उन्होने सीआरपीएफ की बस्तारिया बटालियन के बारे में जानकारी देते बताया कि यह बटालियन स्थानीय स्तर पर गठित किया गया है। जिसमें बस्तर के युवाओं को मौका मिला है। लंच विद कलेक्टर में पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने छात्राओं के शंकाओं का समाधान करने बताया कि वर्तमान में बोर्ड परीक्षा के लिए बेहतर तैयारी करें और इसके बाद चिकित्सा,इंजीनियरिंग सहित अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा हेतु कठिन परिश्रम करें। उन्होने चिकित्सा क्षेत्र में पढ़ाई करने के ईच्छुक छात्राओं को बताया कि अब चिकित्सा की पढ़ाई के लिए पूरे देश में एक ही परीक्षा नीट का आयोजन किया जाता है। इस परीक्षा में प्राप्त रैंक के आधार पर काउसलिंग के जरिये मेडिकल कॉलेजों में दाखिला होता है। एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने चिकित्सा प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु किताबों तथा अन्य पाठ्य सामग्री के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान उन्होने बच्चों का उत्सावर्धन करते कहा कि सफलता के लिए मेहनत जरूरी है,मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। अपने उद्देश्य को पाने के लिए दृढृसंकल्प के साथ पूरी मेहनत करें सफलता अवश्य मिलेगी। इस मौके पर रजनी तामो,हेमलता कुंजाम,इंदु भंडारी,आशा कुडि़यम आदि छात्राओं ने पढ़ाई और खेलकूद संबंधी प्रश्न पूछे। इस दौरान सीआरपीएफ और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।  

  •  कांकेर : राइस मिलरों की समीक्षा बैठक 26 को
    उत्तर बस्तर कांकेर के राईस मिलरों की समीक्षा बैठक 26 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से जिला कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित की गयी है जिसमे खाद्य अधिकारी द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में उपार्जित धान का कस्टम मिलिंग हेतु राईस मिलरों का पुराना बारदाना आपूर्ति, धान उठाव एवं समस्याओं के निराकरण किये जायेंगे यह बैठक छत्तीसगढ़ शासन खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग नया रायपुर के निर्देशानुसार की जा रही है !
     
     
  • कोंडागाँव जिले के धार्मिक स्थल ग्राम पावड़ा का होगा कायाकल्प -- दर्शनार्थियों के लिए बढ़ेगी सुविधाऐं - पावड़ा नदी (प्राचीन शिव मंदिर) के बीच बनेगा पुलिया - कलेक्टर  नीलकंठ टीकाम

    कोंडागांव जिले में फरसगांव ब्लाॅक के अंदरुनी गांव चिंगनार से 8 कि-मी- दूर बसे ग्राम पावड़ा में बहने वाली पावड़ा नदी के बीच प्रसिद्व शव मंदिर स्थापित है और इस टापू के चारो ओर सात धाराओ का संगम है। स्थानीय ग्रामी.ाों की माने तो ग्राम पावड़ा ‘‘भगवान राम‘‘ के वन गमन का मार्ग रहा है और प्रभु राम ने इस शिव लिंग की पूजा की थी। ग्रामीणों की मान्यता यह भी है कि रावण के भाई कुम्भकरण ने इस मंदिर में विचरण किया था जिसके पद चिन्ह आज भी मंदिर के चट्टानों पर दृष्टिगत होते है। वर्षो से यहां के निवासी  विशेष धार्मिक पर्वो में नदी में स्नान एवं पूजा अर्चना के लिये आते है और यहां प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि में भव्य मेला का आयोजन होता है। जिला कलेक्टर नीलकंठ टीकाम ने मंदिर दर्शन करने आए दर्शनार्थियों के लिए ह्यूम पाईप पुलिया का निर्माण करने कीघोषणा की है। इसके साथ ही यहां दूर से आने वाले श्रद्वालुओं के लिए पेयजल की व्यवस्था एवं विश्राम हेतु शेड निर्माण भी किए जायेंगें। इन स्थलों में पहुंच मार्गो को दूरुस्त करने के साथ-साथ आवश्यक सुविधा,ं जुटाई जायेगी ताकि अधिक से अधिक दर्शनार्थी एवं पर्यटक इनके दर्शन का लाभ ले सके।

     

  • प्रचार थमने से पहले सुंदरानी का जी तोड़ जनसंपर्क और प्रचार
    छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव के लिए आज चुनाव प्रचार थमने से पहले रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के मजबूत उम्मीदवार श्रीचंद सुंदरानी ने क्षेत्र में धुआंधार प्रचार किया बता दें कि क्षेत्र के लोगों के लिए हर दुख सुख में मौजूद रहने वाले श्रीचंद सुंदरानी ने सुबह गंज मंदिर पंडरी में माथा टेक कर अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की जहां क्षेत्र के लोगों का अपार जनसमर्थन सुंद्रानी को मिल रहा था वहीं दूसरी तरफ सुंदरानी भी हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन स्वीकार कर आगे बढ़ते रहे इसके बाद सुनना है फॉरेस्ट कॉलोनी पहुंचे जहां लोगों ने उनका विशेष स्वागत किया क्षेत्र के लोगों द्वारा उन पर फूल बरसाए जिससे प्रतीत हो रहा था कि मानो श्रीचंद सुंदरानी को विजय मिल गई हो स्वागत के बाद सीजन सुंदरानी ने कॉलोनी के सभी घरों में जाकर लोगों से सीधा संपर्क किया देश में कॉलोनी के लोगों की भी भागीदारी देखते ही बन रही थी लगातार लोगों का काम कर अपनी जीत को आश्वस्त श्रीचंद सुंद्रानी इसके बाद रेलवे स्टेशन स्थित ऑटो स्टैंड पहुंचे जहां ऑटो यूनियन के अध्यक्ष द्वारा उनका विशेष स्वागत किया गया इस दौरान लगभग 300 की संख्या में ऑटो चालक मौजूद रहे सुंदरानी के प्रचार के लिए भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा द्वारा भव्य बाइक रैली का भी आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के नेता कार्यकर्ता और आम जनता भी मौजूद रहे श्रीचंद सुंदरानी व्यापारिक घराने से तालुकात रखते हैं लिहाजा क्षेत्र के व्यापारियों का अपार. समर्थन सुंदरानी को प्राप्त है व्यापारी वर्ग ही नहीं क्षेत्र के सभी वर्गों में सुंदरानी अपनी अच्छी खासी पैठ रखते हैं जिसका फायदा सुंदरानी को चुनाव में अवश्य मिलेगा और यह बात कही जा सकती है कि अमित शाह के 65 प्लस के सपने को सुंदरानी जरूर साकार करेंगे|
  • राजधानी रायपुर में अमित शाह का रोड शो - बृजमोहन, राजेश मूणत, नंदे साहू, श्रीचंद सुंदरानी के लिए करेंगे प्रचार
    भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज 17 नवंबर को राजधानी रायपुर में रोड शो करेंगे। अमित शाह शनिवार को शाम चार बजे गुढ़ियारी के हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करने के पश्चात गुढ़ियारी पड़ाव, शुक्रवारी बाजार, रामनगर मोड़, तेलघानी नाका, राठौर चौक, रामसागर पारा, जवाहर नगर, ललिता चौक यशवंत गौर चौक, सत्तीबाजार, सदर बाजार, मालवीय रोड होकर जयस्तंभ चौक पर शाम सात बजे पहुंचेंगे। इस रोड शो में रायपुर दक्षिण, पश्चिम, उत्तर एवं ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा प्रत्याशी शामिल होंगे।
  • धरसींवा विधानसभा में अजीत जोगी ने की एक बड़ी सभा - जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रत्याशी पन्ना साहू को भारी मतों से जिताने मतदाताओं से की अपील
    जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे - के सुप्रीमो अजीत जोगी पूरे प्रदेश में अपने प्रत्याशियों को जीत दिलाने धुआंधार जनसभाएं कर रहे हैं - इसी कड़ी में आज उन्होंने धरसींवा विधानसभा क्षेत्र के दोन्देखुर्द में विशाल जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश हित में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे - के प्रत्याशी पन्ना साहू को जीता कर विधानसभा भेजें | अब देखने वाली बात यह है कि देश की दो महत्वपूर्ण पार्टियों के दबदबे के बीच क्षेत्रीय पार्टी के नाते अजीत जोगी अपना वर्चस्व कैसे कायम करते हैं | सीजी 24 न्यूज की रिपोर्ट