State News
  • छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया एवं एआईसीसी के प्रभारी सचिवद्वय डॉ. अरूण उरांव और डॉ. चंदन यादव ने लिये प्रदेश संचार विभाग की बैठक
    रायपुर/02 जून 2019। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया एवं एआईसीसी के प्रभारी सचिवद्वय डॉ. चंदन यादव और डॉ. अरूण उरांव ने प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग, प्रदेश प्रवक्ताओं एवं एआईसीसी के द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिये बनाई गई लोकसभा चुनाव मीडिया कोआर्डिनेशन कमेटी के सदस्यों की बैठक लेकर लोकसभा चुनाव में हार की समीक्षा की गयी। मीडिया विभाग की तीन चरणों में बैठक हुई, पहली बैठक संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी के संचार विभाग के कक्ष में हुई जिसमें लोकसभा चुनाव की समीक्षा किया गया। दूसरी बैठक एआईसीसी के प्रभारी सचिवद्वय डॉ. चंदन यादव और डॉ. अरूण उरांव की अध्यक्षता में कांफ्रेंस हाल में हुई जिसमें लोकसभा चुनाव की हार के कारणों पर चर्चा की गई। कांफ्रेंस हाल में ही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया एवं प्रदेश महामंत्री गिरीश देवांगन ने बैठक लेकर चर्चा की एवं लोकसभा चुनाव में प्रदेश संचार विभाग के कार्यो की प्रशंसा की, इसी प्रकार आगे भी संगठन और सरकार के पक्ष को मीडिया में रखने के निर्देश दिये। कार्यकारी अध्यक्ष एवं नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा, महामंत्री महेन्द्र छाबड़ा बैठक में विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक में प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला, प्रदेश प्रवक्तागण घनश्याम राजू तिवारी, धनंजय सिंह ठाकुर, मो. असलम, अभय नारायण राय, कमलजीत पिंटू शामिल हुये। बैठक में लोकसभा चुनाव मीडिया कोऑर्डिनेशन कमेटी के सदस्य, वरिष्ठ नेता राजेन्द्र तिवारी, रमेश वर्ल्यानी, ज्ञानेश शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, किरणमयी नायक, सुरेन्द्र वर्मा, जितेन्द्र साहू, कांति बंजारे, विभोर सिंह, अमित यदु, विकास बजाज, संदीप साहू उपस्थित थे।
  • नक्सलियों ने की गोपनीय सैनिक की हत्या - कोडेनार थाना से 10 किमी दूर -
    जगदलपुर। कोडेनार थाना क्षेत्र से करीब 10 किमी दूर बास्तानार मेले में उस समय हड़कंप मच गई, जब नक्सलियों के स्मॉल एक्शन टीम ने एक गोपनीय सैनिक पर धारदार हथियार से हमला कर उसे घायल कर दिया, घटना के बाद कोड़ेनार थाना की पुलिस मौके पर पहुंच घायल को बेहतर उपचार के लिए पास के स्वास्थ्य केंद्र ले गई जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही गोपनीय सैनिक ने दम तोड़ दिया। मामले के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि दंतेवाड़ा के कटे कल्याण में पुलिस सहयोगी के रूप में काम करने वाला छन्नू सोढ़ी बीती रात कोड़ेनार से कुछ दूरी पर चल रहे मेले में गया हुआ था, जहां रात करीब 12:30 बजे नक्सलियों की एक छोटी टीम ने उसके ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, घटना में घायल जवान को बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वही इस बात की जानकारी सामने आ रही है कि नक्सलियों ने इस बात की अपील की है कि गोपनीय सैनिकों को पुलिस की मुखबिरी छोड़ वापस आने की बात कही, साथ ही कमेटी द्वारा इन्हें माफ कर देना कभी चर्चा किया गया था, लेकिन कोडेनार थाना प्रभारी का कहना है कि अभी तक कोई भी पर्चा बरामद नही हुआ है, और न ही इस बारे में कोई जानकारी सांमने आई है, पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि नक्सलियों की टीम के द्वारा इस तरह से गोपनीय सैनिक की हत्या करना काफी निंदनीय है। पुलिस के आला अधिकारियों ने घटना के बाद से इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी है, वही नक्सलियों के स्मॉल एक्शन टीम के बारे में पता साजी करने में भी जुट गई है।
  • पटवारियों की प्रदेश व्यापी हड़ताल समाप्त : वापस लेंगे डिजिटल हस्ताक्षर -
    राजस्व पटवारी संघ के पदाधिकारियों ने राजस्व मंत्री प्रेम साय सिंह से मुलाकात के बाद 13 मई से की जा रही अनिश्चितकालीन हड़ताल को वापस लेने का फैसला किया है। वहीं प्रतिकात्मक रुप से जमा किए गए DSC यानी डिजिटल हस्ताक्षर वापस लेने का फैसला भी किया है| प्रदेश में पटवारियों द्वारा पिछले 13 मई से शुरु अनिश्चितकालीन हड़ताल को वापस ले लिया है। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने प्रदेश पटवारी संघ के प्रांताध्यक्ष अश्विनी कुमार वर्मा के नेतृत्व में आये संघ के पदाधिकारियों से विस्तृत चर्चा कर समस्याओं को सुना और उन्होंने समस्या का जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया - राजस्व मंत्री के आश्वासन से संतुष्ट पटवारी संघ ने अपना आंदोलन वापस ले लिया है। पटवारियों के हड़ताल की मुख्य वजह 1 मई से लागू ऑनलाइन भूईंया सॉफ्टवेयर में तकनीकी त्रुटियां थीं जिसके कारण आम किसानों सहित भूस्वामियों को कई तरह की परेशानियां हो रही थी। इससे पहले ऑफलाइन भूईंया सॉफ्टवेयर लागू था, जिसमें पटवारियों को काम करने में सुविधा होती थी। लेकिन नये सॉफ्टवेयर ने पटवारियों के साथ-साथ आम लोगों की परेशानियां भी बढ़ा दी थी। इन्हीं परेशानियों के विरोध में प्रदेश भर के पटवारियों ने 13 मई से अपने-अपने डिजिटल हस्ताक्षर जमाकर हड़ताल करना शुरु कर दी थी | जिससे राजस्व संबंधी कामकाज ठप हो गया था। पटवारियों की मांग थी कि ऑनलाइन भूईंया सॉफ्टवेयर की तकनीकी त्रुटियों को जल्द सुधारा जाये या फिर पुराने ऑफलाइन सॉफ्टवेयर सिस्टम को लागू किया जाये।cg24news पटवारियों ने अपने हड़ताल के क्रम में 3 जून से शुरु होने जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का बहिष्कार करने की चेतावनी भी दी थी। राज्य शासन ने पटवारियों की समस्या पर विचार विमर्श करने के बाद ऑनलाइन सॉफ्टवेयर की त्रुटियों को सुधारना शुरु कर दिया है। और पटवारी संघ को राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने आश्वस्त किया है कि उनकी हर समस्या का समाधान जल्द कर दिया जायेगा। पटवारी संघ ने कल से कामकाज मैं लौटने का निर्णय लिया है। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से हुई चर्चा में पटवारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष अश्वनी कुमार वर्मा , सचिव राजेश बंजारी, सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे | CG 24 News
  • मुख्यमंत्री निवास में  कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू -

    मुख्यमंत्री निवास में कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू ।

     कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पी.एल. पुनिया और सी.एम. भूपेश बघेल ले रहे हैं कांग्रेस विधायकों की बैठक ।

    विधायक दल की बैठक में सभी मंत्री और कांग्रेस के 68 में से 57 विधायक पहुंचे ।

    CG 24 News

  • सूरत के अग्निकांड हादसे का असर फायर सेफ्टी सिस्टम लगाने की कवायद शुरू

    सूरत के कोचिंग सेंटर में अग्नि दुर्घटना में अनेक बच्चों की मौत के बाद राजधानी रायपुर में फायर सेफ्टी सिस्टम लगाने की तैयारियां की जा रही हैं - जिला कलेक्टर कार्यालय रायपुर में फायर सेफ्टी सिस्टम फिटिंग का काम चल रहा  हैं - ताकि किसी अनहोनी के समय उपस्थित लोग इस फायर सेफ्टी सिस्टम से अपनी एवं अन्य लोगों की जानमाल की सुरक्षा कर सकें -

     

    यह कार्रवाई इस बात की गवाह है कि शासन-प्रशासन तभी जागता है जब देश या प्रदेश में कोई बड़ा हादसा हो जाता है अन्यथा तो सब कुछ राजनेताओ , अधिकारियों के साथ-साथ भगवान भरोसे चलता रहता है - बहरहाल हम तो यही कहेंगे शासन-प्रशासन के अधिकारियों को समय-समय पर समीक्षा बैठक आयोजित कर जानकारियां हासिल करनी चाहिए | ब्यूरो रिपोर्ट cg24 न्यूज़

  • कर्नाटक के स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को भारी बढ़त  - निष्पक्ष चुनाव होने पर जनता ने दिखाया भाजपा को आईना - कांग्रेस
    रायपुर/01 जून 2019। कर्नाटक में लोकसभा चुनाव में हुई हार के चंद दिनों बाद ही कांग्रेस की नगरीय निकाय चुनावों में जबर्दस्त जीत हुई है। कर्नाटक में हुए शहरी स्थानीय निकायों के चुनावों में कांग्रेस और जेडीएस को लगभग 70 प्रतिशत वार्डो पर जीत हासिल हुई है। करीब 1221 सीटों में लगभग 50 प्रतिशत वार्डों में तो अकेले कांग्रेस ने जीत हासिल की है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कर्नाटक के नगरीय-निकायों में जीत के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, केन्द्रीय नेतृत्व के साथ-साथ कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस और सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। स्थानीय निकायों के चुनाव बैलेट से हुए हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि इन परिणामों ने एक ओर जहां ईवीएम के प्रति संदेह पर मुहर लगा दी है, वहीं दूसरी ओर यह साबित भी कर दिया है कि कर्नाटक में कांग्रेस आज भी सबसे लोकप्रिय राजनीतिक दल है। उन्होंने प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा है कि कर्नाटक के स्थानीय चुनावों से यह साबित हो गया है कि कांग्रेस की जमीनी स्तर पर पकड़ मजबूत है और यदि निष्पक्ष चुनाव होते हैं तो कांग्रेस को बहुमत मिलता है। अतः उन्हें पूरे जोश-खरोश से कांग्रेस सरकार के प्रतिनिधि के रूप में जन-जन की भलाई का काम करते रहना चाहिए। -
  • नरवा,गरूवा,घुरवा एवं बाड़ी योजना का मौके पर अमल देखने टीला गांव का कमिश्नर ने किया दौरा  खोरसी नाले पर स्वीकृत स्टॉप डेम का काम जल्द शुरू करें: कमिश्नर  बरगद की छांव तले लगाई चौपाल

    रायपुर, 31 मई 2019/कमिश्नर रायपुर जी.आर.चुरेन्द्र ने आज शाम बलौदाबाजार  जिले के पलारी जनपद के ग्राम टीला बन रहे गौठान कार्य की प्रगति का जायजा लिया। राज्य सरकार की नरवा, गरूवा,घुरवा और बाड़ी योजना के अंतर्गत करीब 3 एकड़ मैदान पर गौठान एवं 7 एकड़ क्षेत्र में चारागाह विकसित की जा रही है। उन्होंने निर्माण कामों में और तेजी लाने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने गौठान के नजदीक से होकर बहने वाले खोरसी नाले पर स्वीकृत स्टॉप डेम का काम जल्द शुरू करने को कहा है। करीब एक करोड़ की लागत से सिंचाई विभाग द्वारा यह डेम बनाया जाएगा। उन्होंने निरीक्षण के बाद गौठान में बरगद की छांव तले गांव के किसानों, पशुपालकों, पंचायत प्रतिनिधियों और महिला समूहों की चौपाल लगाई और राज्य सरकार की नरवा, गरवा, घुरवा एवं बाड़ी योजना की सार्थकता समझाई। श्री चुरेन्द्र ने कहा नरवा, गरूवा,घुरवा एवं बाड़ी योजना के सफल क्रियान्वयन से ग्रामीण समृद्धि का नया रास्ता खुलेगा। पूरे गांव में भाईचारा, सद्भावना और सहयोग का वातावरण बनाने में यह योजना मददगार साबित होगी। 
               कमिश्नर श्री चुरेन्द्र ने आज लगभग घण्टे भर तक टीला में गौठान का बारीकी से अवलोकन किया। गौठान में अब तक मवेशियों के लिए कोटना, चबूतरा, पानी टंकी, ट्रेबिस, बोरखनन, खोरसी नाला की सफाई, वर्मी कम्पोस्ट खाद निर्माण का काम हो चुका है। गौठान में गांव की लगभग 5 सौ पशुओं के ठहरने और खाने-पीने की व्यवस्था की जा रही है।  गौठान के सुचारू संचालन के लिए गांव में गौठान समिति बनाई गई है। कमिश्नर ने गौठान में नदी के किनारे सामूहिक बाड़ी विकसित करने के निर्देश दिए। ग्रामीण मिलजुलकर इसकी देख-देख करेंगे। उन्होंने एक किनारे पर छोटे तालाब नुमा डबरी की खुदाई करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि गौठान के लिए पानी आपूर्ति की वैकल्पिक इंतजाम होने चाहिए। बोर में कम पानी होने की दशा में डबरी का पानी काम आएगा। उन्होंने महिलाओं से जैविक खाद निर्माण की प्रक्रिया समझी। कमिश्नर ने रासायनिक खाद के अत्यधिक इस्तेमाल के दुर्गण बताए और जैविक खाद की उपयोगिता बताई। श्री चुरेन्द्र ने कहा कि गौठान पर गांव वालों की प्रति सप्ताह बैठक होने चाहिए। परिवार का हर सदस्य इसमें शामिल हो। बार-बार गांव के विकास के बारे में चर्चा करने पर सुमति और समृद्धि का द्वार खुलेगा। बैठक में सभी समाज के लोग शामिल होने चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था दान स्वरूप लिया जाए। हार्वेस्टर के अत्यधिक उपयोग के बाद पैरा को खेत पर यूं ही छोड़ दिया जाता है। इसे श्रमदान के जरिए ग्रामीण संग्रहित करके गौठान में उपयोग के लिए रखें। सरपंच श्रीमती पूर्णिमा साहू सहित ग्रामीणों ने कमिश्नर के आगमन पर खुशी जताई और उनके सुझावों के अनुरूप ग्रामीण विकास के काम करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर एसडीएम सुश्री लवीना पाण्डेय, सीईओ वैभव कुमार क्षेत्रज्ञ, तहसीलदार हरिशंकर पैकरा सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे। CG 24 News 
     

  • तेंदूपत्ता खरीदने से इंकार ग्रामीणों में रोष बवाल पर 6 लोग गिरफ्तार
    बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत देवीगंज में तीन दिन पहले ठेकेदार द्वारा तेन्दुपत्ता को लात मारने के बाद ग्रामीणों द्वारा तेन्दुपत्ता की गड्डी को आग लगाने के मामले में पुलिस ने 6 ग्रामीणों को गिरफतार कर लिया है।डिप्टी रेंजर नवल किशोर श्रीवास्तव की रिपोर्ट पर पुलिस ने ग्रामीणेां के खिलाफ कार्रवाई की है,ग्रामीणों की इस तरह से गिरफतारी और अब उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई से गांव के पूरे लोग आक्रोशित हो गए और गांव में खरीदे गए तेन्दुपत्ता के उठाव पर रेाक लगा दिया है। ग्रामीण तेन्दुपत्ता का उठाव न हो इसके लिए दिन रात पहरा दे रहे हैं और इसमें पुरुषों के साथ महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार स्थानीय लोगों का पत्ता न खरीदकर बाहर से पत्ते मंगवाकर खरीदी कर रहा है - गांव में सिर्फ दो दिन ही तेन्दुपत्ता का फड खुला था और उसके बाद बंद कर दिया गया था, ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो तीन दिन पहले ठेेकेदार ने रात में फड जरुर खोला था लेकिन ग्रामीणों के तेन्दुपत्ता को खराब कहते हुए ग्रामीणों से अभद्रता की और उसे लात मार दिया था।ठेकेदार के इस रवैये से नाराज होकर ग्रामीणों ने अगले दिन सुबह तेन्दुपत्ता की लगभग 10 हजार गड्डी को आग लगा दिया था जिसे बाद में फायर बिग्रेड की टीम ने बुझाया था।ग्रामीणों के उग्र रुप को देखते हुए मौके पर पुलिस और डीएफओ भी पहुचे थे और ग्रामीणों को शांत कराने के बाद दोनों पक्षों में समझौता भी हुआ था | समझौता पेपर में अधिकारी ने दस्तखत किये और पंचनामा भी कराया था लेकिन समझौते के बाद भी डिप्टी रेंजर ने थाने में 9 लोगों के खिलाफ लिखीत शिकायत करवा दी - जिस पर पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करते हुए 6 ग्रामीणों को गिरफतार कर जेल भेज दिया है - जिसमें सरपंच का पति भी शामिल है। गांव वाले एक तरफा कार्रवाई से नाराज हैं और उनका कहना है की समझौता होने के बाद भी उनके लोगों को जेल भेजा गया है जो गलत है,इसी का विरोध करते हुए ग्रामीण अब लामंबद हो गए हैं और तेन्दुपत्ता का उठाव तो बंद कर ही दिया है आगे उग्र प्रदर्शन की चेतावनी भी दे रहे हैं।मामले में थाना प्रभारी ने बताया की डिप्टीे रेंजर की लिखीत शिकायत के बाद ये कार्रवाई की गई है। CG 24 News - Robit Gupta
  • ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिल सके उस दिशा में भी सभी कलेक्टरों , कमिश्नर को अधिकारियों को निर्देशित किया - सीएम
    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने दो दिवसी बस्तर प्रवास से आज राजधानी रायपुर लौटे - हेलीपैड में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि बैठकों के दौरान यह पाया गया कि निर्माण कार्यो की स्वीकृति नहीं हुई है - इंद्रावती प्रोजेक्ट के लिए भी अलग से प्राधिकरण बनाया गया है इसकी घोषणा हमने की है साथ ही कनिष्ठ चयन बोर्ड का कार्यालय भी खुलेगा जो वहां पर छात्र-छात्राएं हैं उनके भर्ती के लिए सहायक होगा. फॉरेस्ट राइट एक्ट के मामले में सामुदायिक दावों के मामले में गंभीरता से विचार कर रहे हैं इसके लिए भी निर्देश दिए गए. वन अधिकार पट्टा के लिए भी जो वास्तविक हकदार हैं उन्हें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं.. साथ ही अबूझमाड़ में भी जो बस्तर के मूल निवासी उनके लिए जमीन का हक दिलाने के निर्देश दिए हैं. नक्सल समस्या के मामले में कहा कि हमने प्रयास शुरू किया है. सभी पक्षों से चर्चाएं की है लेकिन यह प्रयास अंतिम नहीं है अभी और भी दिशा में प्रयास किए जाने है बहुत सारे लोगों से बातचीत किया जाना है. कोई जल्दबाजी नहीं है - जो प्राथमिक सुविधाएं हैं उसका लाभ बस्तर के आदिवासियों को नहीं मिल पा रहा है. चाहे वह सड़क की बात हो या बिजली की बात हो बड़ा मुद्दा रोजगार का भी है पढ़े-लिखे नौजवानों के पास में कोई रोजगार नहीं है और उन को रोजगार देने की सबसे अधिक जरूरत है उस दिशा में भी प्रयास कर रहे हैं. लोगों को कैसे ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिल सके उस दिशा में भी सभी कलेक्टरों , कमिश्नर को अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. महाधिवक्ता कनक तिवारी ने असमर्थता जताते हुए इस्तीफे की पेशकश की है. तो सीएम ने कहा कि उनके स्थान पर दूसरी नियुक्ति की जा रही है उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है.- CG 24 News - Lavinderpal
  • विश्व तंबाकू निषेध दिवस ,तंबाकू सेवन ना करे  - कुलदीप जुनेजा
    जिला अस्पताल में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा जी उपस्थित हुए। इस दौरान जिला अस्पताल में दो नए कमरो का भी लोकार्पण किया और साथ ही साथ कार्यक्रम के दौरान समाज के लोगों से उन्होंने अपील की तंबाकू सेवन ना करे इससे कई बिमारीया होती है, इसके प्रति हम सबको जागरूक होने की आवश्यकता है। इस कार्यक्रम के दौरान जिला अस्पताल डॉ रवि तिवारी जी ,डॉ के.आर सोनवानी, पूर्व पार्षद ठाकुर राम साहू, सुनील भुवाल, अमितेष भारद्वाज आदी उपस्थित थे। CG 24 News लविंदरपाल
  • भीषण गर्मी के चलते जारी पेयजल संकट - महापौर ने सभी ज़ोन कमिश्नरों की ली बैठक -
    0 महापौर ने जोन कमिष्नरों को शहर में पेयजल व्यवस्था जल्द से जल्द सुधारने के दिये निर्देष 0 0 नये नाले बनाने पर सहमति व्यक्त करते हुए गुणवत्ता का विषेष ध्यान रखने दिये निर्देष 0 0 जोन 1 में बहुत सारे बोर सूखने के कारण नई पाईप लाईन शीघ्र बिछाने दिये निर्देष 0 रायपुर- नगर निगम रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे ने नगर निगम रायपुर के सभी जोन कमिष्नरों एवं निगम जलविभाग के प्रभारी अधिकारियों को राजधानी शहर रायपुर निगम क्षेत्र में विभिन्न मोहल्लो व बस्तियों में पेयजल व्यवस्था को जल्द से जल्द सुधारने आवष्यक हर संभव व्यवहारिक कदम तत्काल उठाकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भीषण गर्मी के चलते जारी पेयजल संकट की स्थिति को प्राथमिकता देकर दूर करना सुनिष्चित करने के स्पष्ट निर्देष दिये है। महापौर श्री दुबे ने शहर में बारिष के पूर्व गंदे पानी को सुगम निकासी को लेकर सफाई अभियान चलाने के निर्देष जोन कमिष्नरो को दिये है। बैठक में महापौर ने जोन कमिष्नरों से सुझाव मांगे तो उन्होने शहर में विभिन्न जोनो व नये नाले शीघ्र बनाने की व्यवहारिक आवष्यकता पर सुझाव उन्हें दिया। महापौर श्री दुबे ने शहर में नये नालो के शीघ्र बनाये जाने पर जनहित में सहमति व्यक्त करते हुए सभी नये नालो को सतत मॉनिटरिंग के जरिए प्रत्येक नाली नाले में ढाल का विषेष ध्यान सुगम निकास निरंतर करने हेतु रखकर उच्च स्तरीय गुणवत्ता के साथ निकास हेतु नये नाले बनाने के निर्देष दिये ताकि नगर निगम द्वारा पूर्व में बनाये गये विभिन्न नाले व नालियों की तरह शहर में नये नाले व नालियां निकास की दृष्टि से समस्या न बनने पाये। उन्होने कहा कि पूर्व में बनाये गये कुछ स्थानो के नालो एवं नालियों में ढाल का व्यवहारिक रूप से निर्माण के दौरान मॉनिटरिंग में स्थल पर ध्यान न रखे जाने के कारण कुछ क्षेत्रों में बारिष के दौरान निकास की समस्या बनी रहती है। इसलिए सभी नालियों व नालो के नये निर्माण कार्य में निकास सुगमता से निरंतरता से सुनिष्चित करने ढाल पर विषेष ध्यान देना सुनिष्चित हो। बैठक में निगम अधिकारियों ने संपत्तिकर वसूली की प्रणाली शहर हित में और अधिक मजबूत बनाने चर्चा करते हुए महापौर श्री दुबे को विभिन्न सुझाव दिये। हैदराबाद महानगर पालिका की वहां होने वाली सुव्यवस्थित संपत्तिकर वसूली का उदाहरण देते हुए शहर में संपत्तिकर की दर को दृष्टिगत रखकर जलकर की वसूली का सुझाव महापौर को दिया गया। महापौर श्री दुबे को जोन 1 के अधिकारियों ने बताया कि भीषण गर्मी के चलते जोन 1 क्षेत्र के वार्डो के बहुत सारे बोर अब तक सूख चुके है । इस कारण प्रतिदिन सुगम जलापूर्ति नागरिको को करने भीषण गर्मी के चलते निरंतर 28 टैंकर फेरे लगाकर जोन 1 के वार्डो के मोहल्लो, बस्तियों में नागरिको को पेयजल उपलब्धता सुनिष्चित करवाने का कार्य सतत मॉनिटरिंग के जरिए किया जा रहा है। बैठक में महापौर श्री दुबे को चर्चा के दौरान जोन 1 के जल विभाग के अधिकारियों ने जोन क्षेत्र में भारत माता चौक से गुढियारी पहाडी चौक होकर डॉ. बीआर अम्बेडकर चौक तक एवं सतनामी पारा होते हुए मिनीमाता चौक से मुर्रा भठ्ठी तक एवं मुख्य मार्ग से गुढियारी तक पेयजल संकट गर्मी के दौरान स्थायी रूप से दूर करने नई पाईप लाईन शीघ्र बिछाने सुझाव दिया । जिस पर बैठक में सहमति देते हुए महापौर श्री दुबे ने तत्काल लोकहित में सक्षम स्वीकृति लेकर जलसंकट ग्रस्त क्षेत्रों में पेयजल समस्या का स्थायी निदान करने, नई पाईप लाईन बिछाने का कार्य सतत मॉनिटरिंग कर गुणवत्ता युक्त तरीके से प्राथमिकता बनाकर सुनिष्चित करने के निर्देष जोन 1 के संबंधित अधिकारियों को दिये। CG 24 News - Lavinderpal
  • मुख्यमंत्री ने जगदलपुर में किया पुलिस परफॉर्मेंस सेंटर का उद्घाटन
    जगदलपुर/मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज यहां लालबाग पुलिस कोर्डिनेशन सेंटर परिसर में नवनिर्मित पुलिस परफॉर्मेंस सेंटर(आधुनिक जिम) का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने पुलिस विभाग द्वारा निर्माण किए जा रहे शहीद स्मारक स्थल(वॉर सेमेट्री) के मॉडल का भी अवलोकन किया। यह स्मारक लगभग 150 करोड़ की लागत से बनेगा। पुलिस परफॉर्मेंस सेंटर लगभग 1 करोड़ की राशि से बनाया गया है। यंहा व्यायाम के लिये अत्याधुनिक मशीन और उपकरण लगाए गए हैं। उद्धघाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री ने भी एक मशीन पर वर्ज़िश किया। वॉर सेमेट्री (शहीद स्मारक स्थल) का निर्माण जगदलपुर शहर के आमागुड़ा चौक के पास निर्माण किया जाएगा, जिसमें शहीदों के नामों का उल्लेख किया जाएगा। इस अवसर पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री कवासी लखमा, मंत्री टी.एस. सिंहदेव, मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह,सांसद दीपक बैज, विधायक रेखचन्द जैन, मुख्य सचिव सुनील कुजूर,डी. जी. डी एम अवस्थी, डी जी नक्सल ऑपरेशन गिरधारी नायक, बस्तर आई जी श्री विवेकानंद सिन्हा, कमिश्नर अमृत खलखो, कलेक्टर डॉ अयाज तम्बोली,सहित जनप्रतिनिधि और अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। CG 24 News - Akash Mishra