State News
  • वीडियो: महुआ बीननेेेे गई महिला पर भालू ने किया हमला, हाथ और पेट जख्म

    जगदलपुर. जगदलपुर के मिरतुर थाना क्षेत्र के ग्राम फुलगट्टा में रहने वाली महिला के उपर भालू ने हमला कर दिया। इस हमले में महिला के पेट को भालू ने फाड़ दिया। करीब 3 घंटे के बाद महिला के भाई ने बहन को लहूलुहान हालत में देखा। जिसके बाद उसे खटिया की मदद से अस्पताल लाया, जहाँ से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
    परिजनों के मुताबिक पीड़िता रुकनी सुबह महुआ बीनने के लिए जंगल गई थी। इसी दौरान एक बड़े मादा भालू ने उसके ऊपर हमला कर दिया। महिला करीब आधे घंटे तक भालू से लड़ी। उसके बाद भी उसने हार नही मानी। जिसके बाद महिला घायल होने के बाद भी डटी रही। जिसके बाद भालू भाग गया। करीब 3 घंटे तक महिला जंगल मे पड़ी रही। सुबह महिला के  भाई लक्ष्मण ने उसे देखा । उसके बाद महिला को दंतेवाड़ा अस्पताल लाया गया। जहां से खराब हालत को देखते हुए उसे जगदलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। महिला की देखने के बाद चिकित्सकों ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सफल ऑपरेशन किया। 

    जगदलपुर से आकाश मिश्रा की रिपोर्ट

  • गर्मी आते ही कुत्ते के काटने के मामले बढ़े, महारानी अस्पताल में नहीं मिल रहे इंजेक्शन

    जगदलपुर.  जगदलपुर जिले में इन दिनों आवारा कुत्तों के काटने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिसके चलते महारानी अस्पताल में मरीजों को इंजेक्शन नहीं मिल रहे हैं. मजबूरी में मरीजों को बाहर से इंजेक्शन खरीदना पड़ रहे हैं. बताया जा रहा है कि करीब 2 माह से रैबीज के इंजेक्शन की कमी है. वही सीजीएमएससी में भी इस इंजेक्शन की पयाप्त मात्रा नही है, जिसके कारण इसकी सप्लाई नही हो पा रही है. महारानी अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार यहां  एक डोज के लायक ही इंजेक्शन एक बार लगाया जाता है, जबकि दूसरी बार आने में इंजेक्शन नहीं होने की बात सांमने आती है. जिसके चलते ग्रामीण इलाकों से आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई ग्रामीण इस इंजेक्शन को भी खरीद नही सकते है, ऐसे में उंन्हें बैगा गुनिया का ही सहारा लेना पड़ता है.  बताया जा रहा है कि इन दिनों शहर हो या ग्रामीण जगहों पर कुत्तों के छोटे बच्चों के काटने के लगातार मामले बढ़ते जा रहे है, जिसके कारण बच्चोम को इस इंजेक्शन को लगाना सबसे जरूरी होता है, इस इंजेक्शन को लगाने के साथ ही यह दवा जहर को फैलने से रोकता है. वहीं देखा जाता है कि महारानी अस्पताल में कुछ ऐसे भी मरीज आते हैं जो कार में सवार, बुलेट या अन्य सुविधा से आते है और इंजेक्शन को लगाने की बात करते है, और इंजेक्शन नहीं होने की बात पर नाराज होकर भी चले जाते है. महारानी अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ विवेक जोशी ने बताया कि सीजीएमएससी से इंजेक्शन नहीं आने के कारण ही इस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जितना हो सकता है मद के अनुसार खरीदा जा रहा है. जिससे मरीजों को किसी भी प्रकार से परेशानी न हो. दवा के लिए बताया भी गया है. वहीं देखा जाए तो एक दिन में करीब 10 से ऊपर ही मरीज आते हैं. ऐसे में माह भर में करीब 100 से ऊपर मरीजों को दवा लगाया जाता है.

  • निर्धारित मूल्य से ज्यादा कीमत पर शराब बेचने पर,जिला आबकारी अधिकारी श्री राजेन्द्र तिवारी को किया निलंबित

    रायपुर:-  राज्य सरकार ने सरगुजा जिले में देशी और विदेशी मदिरा दुकानों में निर्धारित मूल्य से ज्यादा कीमत पर शराब बेचने की शिकायत सही प्रमाणित होने पर वहां के जिला आबकारी अधिकारी श्री राजेन्द्र तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन आदेश आज शाम यहां मंत्रालय (महानदी भवन) से वाणिज्यिक-कर (आबकारी) विभाग द्वारा जारी किया गया। निलंबन की यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 (1) के तहत की गई है। 
    आदेश में कहा गया है कि श्री राजेन्द्र तिवारी के प्रभार क्षेत्र की मदिरा दुकानों में अधिक दर पर मदिरा विक्रय पाया जाना श्री तिवारी द्वारा शासकीय कर्त्तव्यों के प्रति लापरवाही और उदासीनता का परिचायक है। निलंबन अवधि में श्री तिवारी का मुख्यालय रायपुर स्थित आबकारी आयुक्त कार्यालय में निर्धारित किया गया है। लोकसभा चुनाव 2019 के तहत 23 अप्रैल को सरगुजा क्षेत्र में होने वाले मतदान को देखते हुए तात्कालिक व्यवस्था के तहत श्री तिवारी का प्रभार बिलासपुर संभागीय उपायुक्त कार्यालय के सहायक आयुक्त श्री वेदराम लहरे को अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है। 
         उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने आबकारी विभाग को प्रदेश की सभी देशी और विदेशी शराब दुकानों में शराब की ओव्हर रेट पर बिक्री की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। आबकारी आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह ने बताया कि इन निर्देशों के अनुरूप राजधानी रायपुर के आबकारी भवन स्थित राज्य स्तरीय उड़नदस्ते और जिलों में जिला स्तरीय उड़नदस्ते प्रदेश भर में सभी शराब दुकानों की लगातार आकस्मिक जांच कर रहे हैं। अब तक ढाई सौ से ज्यादा दुकानों की जांच की जा चुकी है। आबकारी आयुक्त ने सभी जिला आबकारी अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा है कि अगर किसी जिले में ओव्हर रेट में शराब बेचने की शिकायत मिलेगी तो तत्काल जांच की जाएगी और शिकायत प्रमाणित होने पर सीधे संबंधित जिला आबकारी अधिकारी को जिम्मेदार मानकर उन पर कार्रवाई की जाएगी। जिला कलेक्टरों के नेतृत्व में भी जिलों में अधिकारी शराब दुकानों की नियमित रूप से जांच कर रहे हैं। 
      आबकारी आयुक्त डॉ. सिंह ने यह भी बताया कि विभाग के सभी मैदानी अधिकारियों को देशी-विदेशी शराब की सभी दुकानों में मूल्य सूची अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करवाने के भी निर्देश दिए गए हैं। उनसे यह भी कहा गया है कि ग्राहकों को बिल देने की व्यवस्था भी अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए। आबकारी आयुक्त ने बताया कि लोकसभा चुनाव कार्यक्रम के तहत प्रदेश में 23 अप्रैल को होने वाले अंतिम चरण के मतदान को ध्यान में रखकर सभी विभागीय अधिकारियों को और उड़नदस्तों को शराब की अवैध बिक्री के खिलाफ सघन छापामार अभियान और तेज करने के लिए कहा गया है। 

  •  71 प्रतिशत मतदान के साथ हुआ दूसरे चरण का चुनाव सम्पन्न

    रायपुर:-  दूसरे चरण के चुनाव में 3 लोकसभा क्षेत्रो में मतदान हुआ सम्पन्न... 59 पोलिंग पार्टी के हेलीकॉप्टर से किया गया था बूथ केंद्रों तक रवाना. 4 पार्टियां वापस लौटीं..... कुल मतदाता 49 लाख से ज़्यादा मदत्ताओ की संख्या.... कांकेर 72%, महासमुंद 68.23% और राजनांदगांव में 71.76% मतदान हुआ... कुल 71 प्रतिशत हुआ मतदान... हालांकि अभी भी कुछ पोलिंग पार्टियां वापस आनी बाकी है... जिसके बाद फाइनल रिज़ल्ट बताया जाएगा... मशीनों के बदलाव की संख्या कुल मशीनों की 0.5 प्रतिशत थी... अतिसंवेदनशील ग्राम आमपाली में ग्रामीणों ने भारी संख्या में मतदान किया...105 वर्षीय वृद्ध महिला ममतदाता रामकुंवर बाई ने किया मतदान.... मतदान की खास बातें- राजनांदगांव में नई दुल्हन ने ससुराल जाने से पहले किया मतदान...महासमुंद में दूल्हे ने बारात निकलने से पहले किया मतदान... कांकेर लोकसभा के सिहावा में शादी के मंडप से दूल्हा शांतनु यादव ने वोट दिया और अपने व देश हित के लिए मतदान करना ज़रूरी है.. इसमें हल्दी संस्कार के सात फेरे तक मतदान के कर्तव्य को निभाया...

  • भाजपा ने जारी किया कांग्रेस सरकार पर बना वीडियोे, जनता देखत हे, आप भी देखिए

    रायपुर. कांग्रेस के मोदी जी आइना देखो के बाद अब भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में कांग्रेस सरकार के शासन के 4 महीनों का लेखा जोखा भाजपा ने बताने की कोशिश की है आप भी देखिए ये वीडियो

  • वीडियो: तीन युवकों की पिटाई से हुई थी नगर सैनिक की मौत, सीसीटीवी कैमरे से पकड़े गए आरोपी

    जगदलपुर. जगदलपुर के महावीर चौक में हुई नगर सैनिक की हत्या के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सैनिक की मौत 3 युवकों की पिटाई से हुई थी. गंभीर हालत में युवक को रायपुर रेफर किया गया था लेकिन इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।मामले के बारे में जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा ने बताया कि रविवार को नगर सैनिक के जवान गगरू राम की ड्यूटी महावीर चौक में लगाई गई थी। उसी दौरान 3 युवक एक मोटरसाइकिल में सवार होकर जा रहे थे। जवान ने जब युवको को पकड़कर 3 सवारी घूमने की बात कहते हुए वाहन की चाबी को ले लिया। चाबी लेने से गुस्सा होकर एक युवक जवान के साथ मारपीट करने के साथ ही उसे जमीन पर पटककर उसे लात से मारने लगा। जिससे जवान को अंदुरुनी चोट आने के साथ ही खून निकलने लगा। जवान की खराब हालत को देख युवक मौके से भाग निकले। घायल जवान को मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया। जहा खराब हालत को देख जवान को रायपुर भेजा गया। जहाँ  उपचार के दौरान जवान ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की खोजबीन किया। जहां पुलिस ने तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 302 के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

     

    CG24 NEWS के लिए आकाश मिश्रा की रिपोर्ट 

  • चिटफंड घोटालों पर कांग्रेस ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मांगे जवाब, कहा स्थिति स्पष्ट करें शाह
    रायपुर. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के उड़ीसा में चिटफंड घोटालोें पर दिए गए बयान को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने भाजपा अध्यक्ष से सवाल किए हैं. प्रदेश कांग्रेस महामंत्री शैलेष नितिन त्रिवेदी ने सवालों के जरिए भाजपा अध्यक्ष से छत्तीसगढ़ में चिटफंड घोटालों को लेकर भाजपा का रुख साफ करने की बात कही है.

    कांग्रेस के भाजपा अध्यक्ष से सवाल
     
    1. चिटफंड घोटाले के दोषियों को अमित शाह 90 दिन के अंदर जेल की सलाखों के पीछे डालने की बाते करने वाले छत्तीसगढ़ के बारे में स्थिति स्पष्ट करें?
    2. उड़ीसा के गरीब लोगों के खून पसीने की कमाई खाने वालों के खिलाफ बोलने वाले अमितशाह बतायें छत्तीसगढ़ में गरीबों का क्या अपराध था जो भाजपा सरकार के संरक्षण में चिटफंड कंपनियों को लूटने दिया गया?
    3. धर्मेन्द्र प्रधान छत्तीसगढ़ के प्रभारी रहे। उड़ीसा में चिटफंड घोटाले के आरोपियों पर निर्णायक कार्यवाही की बात कर रहे है, तो छत्तीसगढ़ में तो भाजपा के 15 वर्ष के चिटफंड घोटालों पर क्यों खामोश रहे?
    4. बीजू जनता दल के नेताओं पर आरोप लगाने वाले अमित शाह छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं के बारे में भाजपा की नीति स्पष्ट करें। जिनके खिलाफ नित नये सबूत पर सबूत स्पष्ट सामने आ रहे है। 
    5. जब चिटफंड कंपनियों द्वारा छत्तीसगढ़ की 1 करोड़ जनता की गाढ़ी कमाई का 5000 करोड़ से अधिक फर्जीवाड़े से लूटा जा रहा था, तो मुख्यमंत्री, डॉ. रमन सिंह व भाजपा सरकार सोई क्यों पड़ी थी? 9 साल तक चलने वाली इस लूट को रोकने में रमन सिंह सरकार फेल क्यों साबित हुई?
    6. छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार 161 से अधिक चिटफंड कंपनियों के फर्जीवाड़ा करने की मंशा से आयोजित किए रोजगार मेलों की मेजबान क्यों बनी थी? किसके आदेश पर जिला रोजगार अधिकारी इन चिट फंड कंपनियों को निमंत्रण दे रोजगार मेलों में आमंत्रित करते थे? 
    7. क्या यह सही नहीं कि मुख्यमंत्री, डॉ. रमन सिंह, उनके बेटे, अभिषेक सिंह, पत्नी वीणा सिंह, गृहमंत्री रामसेवक पैंकरा व अन्य मंत्रीगण इन रोजगार मेलों में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होते थे, जिससे इन कंपनियों को सरकारी संरक्षण के चलते जनता को लूटने की छूट मिली? क्या मुख्यमंत्री रमन सिंह व उनकी सरकार इसके लिए सीधे सीधे जिम्मेदार नहीं? 
    8. क्या कारण है कि सेबी व केंद्र सरकार द्वारा साल 2009 से साल 2014 के बीच चिटफंड कंपनियों पर पाबंदी लगाने के बावजूद छत्तीसगढ़ में इन कंपनियों की लूट का खेल सरकार की नाक के नीचे फलता फूलता रहा? क्या इससे भाजपा सरकार की संलिप्तता साफ ज़ाहिर नहीं? 
    9. क्या कारण है कि 9 साल में 161 चिटफंड कंपनियों पर 310 एफआईआर दर्ज होने के बावज़ूद छत्तीसगढ़ की जनता से लूटी हुई गाढ़ी कमाई की एक फूटी कौड़ी भी वापस नहीं आई?
  • अमित शाह के चिटफंड वाले बयान पर कांग्रेस का तंज, चिटफंड घोटालों पर भाजपा पर दोहरे चरित्र का आरोप
    रायपुर। उड़ीसा में अमित शाह के बयान पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने हमला किया है अमित शाह ने कहा था कि चिटफंड घोटाले के आरोपियों को सत्ता में आने के 90 दिन के भीतर जेल के सीखचो के पीछे भेज देंगे. शाह के बयान पर प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री शैलेश नितिन त्रिवेदी ने सवाल उठाएं हैं कि छत्तीसगढ़ के बारे में अमित शाह और भाजपा क्या सोचते है स्पष्ट करें।
    चिटफंड घोटाले के दोषियों को अमित शाह 90 दिन के अंदर जेल की सलाखों के पीछे डालने की बाते करने वाले छत्तीसगढ़ के बारे में स्थिति स्पष्ट करें?
    उड़ीसा के गरीब लोगों के खून पसीने की कमाई खाने वालों के खिलाफ बोलने वाले अमित शाह बताएं छत्तीसगढ़ में गरीबों का क्या अपराध था जो भाजपा सरकार के संरक्षण में चिटफंड कंपनियों को लूटने दिया गया?
    बीजू जनता दल के नेताओं पर आरोप लगाने वाले अमित शाह छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं के बारे में भाजपा की नीति स्पष्ट करें, जिनके खिलाफ नित नये सबूत पर सबूत स्पष्ट सामने आ रहे हैं?
    प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री शैलेश नितिन त्रिवेदी ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से छत्तीसगढ़ के चिटफंड घोटालों के बारे में अपनी स्थिति स्पष्ट करने की मांग करते हुये कहा है कि धर्मेन्द्र प्रधान छत्तीसगढ़ के प्रभारी रहे। उड़ीसा में चिटफंड घोटाले के आरोपियों पर निर्णायक कार्यवाही की बात कर रहे है, तो छत्तीसगढ़ में भाजपा के 15 वर्ष के चिटफंड घोटालों पर क्यों खामोश रहे?
    15 सालों से भाजपा सरकार की नाक के नीचे छत्तीसगढ़ में 161 से अधिक चिटफंड कंपनियों ने एक करोड़ जनता, 21 लाख परिवारों की खून पसीने की कमाई और जमापूंजी सब गबन कर ली। बीस लाख निवेशक परिवारों व एक लाख एजेंटों से 5000 करोड़ रु. से अधिक की ठगी हो गई तथा 57 लोगों की जानें चली गईं। 300 से अधिक एफआईआर दर्ज होने के बावजूद नौ साल में एक व्यक्ति को भी फूटी कौड़ी वापस नहीं मिली। 
    इस गोरखधंधे में डॉ. रमन सिंह सरकार का संरक्षण व साथ साफ है। खुद मुख्यमंत्री, डॉ. रमन सिंह, उनके सांसद पुत्र अभिषेक सिंह, उनकी पत्नी, श्रीमती वीणा सिंह; भाजपाई मंत्री, सांसद व प्रदेश के आला अधिकारी ‘रोजगार मेलों’ के माध्यम से इन चिटफंड कंपनियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सीधे तौर से शामिल हुए। सरकार द्वारा बाकायदा इन कार्यक्रमों के निमंत्रण दिए गए। भोली भाली जनता को लगा भाजपाई सरकार ने इन चिटफंड कंपनियों की साझेदार है और जीवन की सारी कमाई इन घोटालों और गड़बड़झालों में लुटा दी।
  • अगर आपने अभी तक नहीं किया है मतदान तो इनसे लीजिए प्रेरणा, 65 की उम्र में बीमार हालत में किया मतदान
    महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के पंजाबी पारा में रहने वाली बसन्ती बाई ने मतदान को लेकर गजब का उत्साह दिखाया। बसन्ती बाई ने पहले मतदान किया फिर अस्पताल गई। वे फेफड़े में पानी भरने की बीमारी से जूझ रही है और उनका इलाज पिछले 1 माह से चल रहा है। बीते रात उनकी तबियत और खराब हो गयी, लगातार उल्टी आई, और चक्कर आया । सुबह उनकी बेटी अस्पताल जाने को तैयार हुई लेकिन उन्होंने कहा कि पहले मैं वोट डालूंगी फिर अस्प्ताल जाउंगी। उनके इस इच्छा को मानते हुए साथ मे पिटियाझर स्थित श्री राम पाठशाला मतदान केंद्र क्रमांक 208 में सुबह 9 बजे मतदान किया । तब उन्हें सुकून मिला। मतदान के बाद वे स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती हुई जहां उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि यह पर्व 5 साल में एक बार आता है, तबियत तो खराब होते रहता है।।
  • कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ ने आम नागरिकों की तरह किया मतदान,लाइन में लग कर किया नंबर आने का इंतज़ार
    कवर्धा। छत्तीसगढ़ के तीन जिलों में आज लोकसभा के दूसरे चरण का मतदान है, बड़ी संख्या में मतदाता पोलिंग बूथ में जाकर मतदान कर रहे हैं। कबीरधाम जिले के कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश कुमार शरण ने अपनी पत्नी के साथ जाकर मतदान किया वहीं जिला पंचायत सीईओ कुंदन कुमार ने भी अपनी पत्नी के साथ कवर्धा के गंगानगर स्थित मतदान क्रेन्द्र 206 में पहुंचकर वोट डाला। खास बात ये रही कि अधिकारियों ने भी आम लोगों की तरह लम्बी लाईन में खड़े होकर मतदान किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह और उप जिला निर्वाचन अधिकारी जेके धु्रव ने भी मतदान किया। कलेक्टर सहित सभी अधिकारियों ने अपनी बारी का इंतजार किया और निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार मतदान बूथ में पहुंच कर मतदान किया। मतदान करने के बार कलेक्टर एवं सभी अधिकारियों ने मतदाता सेल्फीजोन में पहुंच कर अपनी-अपनी सेल्फी भी ली। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश कुमार शरण ने मीडिया से चर्चा करते हुए कबीरधाम जिले के मतदान की स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत आज राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में मतदान हो रहा है। मतदान के निर्धारित समय पर सुबह 7 बजे से जिले के सभी मतदान केन्द्रों में मतदान शुरू हो चुका है। आयोग के निर्देशानुसार जिले के कवर्ध और पंडरिया विधानसभा क्षेत्रों में 10 आदर्श मतदान केन्द्र और 10 संगवारी मतदान केन्द्र बनाए गए है। इसके अलावा दो दिव्यांग मतदान केन्द्र भी बनाया गया है। जिले सभी मतदान केन्द्रों में मतदाताओं के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलबध कराई गई है। उन्होने मीडिया के माध्यम से जिले के सभी मतदाताओं को अपने मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान करने की अपील की है।
  • लक्ष्य हमारा, मोदी दोबारा के नारे के साथ प्रचार में जुटे सुनील सोनी, दिग्गज नेताओं का मिल रहा समर्थन

    रायपुर. रायपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी इन दिनों चुनाव प्रचार में अपनी ताकत झौंक रहे हैं. बुधवार को सुनील सोनी बृजमोहन अग्रवाल के साथ चुनावी रथ में सवार होकर जनसंपर्क करने निकले।उन्होंने अपनी जनसंपर्क यात्रा कुशालपुर स्थित दंतेश्वरी मंदिर चौक से प्रारंभ की जिसके बाद बाजार चौक आदिवासी कॉलोनी तिरंगा चौक पहुंचे।  भोई पारा,लाखे नगर के साईं मंदिर चौक, हनुमान नगर,अश्वनी नगर, सिविल लाइन के कटोरा तालाब चौक,कक्कड़ चौक, सतबहानिया पारा, श्याम नगर के बड झाड़ चौक,ईसाई पारा, गोकुल अपार्टमेंट, मदर टेरेसा वार्ड, अरविंद दीक्षित वार्ड के गोवर्धन चौक, रावण पुतला चौक, डॉ राजेंद्र प्रसाद वार्ड के आदर्श नगर,दुर्गा नगर, पचपेड़ी नाका व सर्वोदय नगर,शिव नगर,धरम नगर के बाद सिद्दार्थ चौक में जनसंपर्क यात्रा का समापन हुआ।

     


     

  • भीमा का हत्यारा नक्सली मारा गया, इसी ने की थी ब्लास्ट की प्लानिंग !
    दंतेवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी के विधायक भीमा मंडावी को हमले में मारने वाला मास्टरमाइंड नक्सली वर्गिस इस मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार, DRG के जवानो और नक्सालियों के बीच गुरूवार सुबह दंतेवाडा जिले के दौलिकडका के जंगलो में मुठभेड़ हो गयी जिसमे सुरक्षाबल के जवानों ने मलान्गिर एरिया समिति के कमांडर एसीएम वर्गिस  और कटेकल्याण LOS सदस्य लिंगा को मार गिराने का दावा किया है।