State News
  • 15 साल तक था राज्य असुरक्षित अब सुरक्षित, कानून मुस्तैदी से काम कर रहा है - कांग्रेस
    भाजपा प्रवक्ता श्रीचंद सुंदरानी के बयान पर कांग्रेस का पलटवार
    रायपुर/09 मई 2019। भाजपा प्रवक्ता श्रीचंद सुंदरानी के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि 15 साल के भाजपा शासन काल में शांत प्रदेश छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ बन गया था, 2013 से 2018 तक भाजपा के सरकार के दौरान राज्य में लगभग 50 हजार से अधिक आपराधिक घटनायें घटित हुई है। 2013 में ही छत्तीसगढ़ में 27,736 वारदातें दर्ज हुई, जिसमें राजधानी रायपुर में 3,360 आपराधिक घटनायें घटी थी, जब राजधानी ही सुरक्षित नहीं था तब छत्तीसगढ़ के अन्य क्षेत्रों की सुरक्षित होने के बारे में सोचना बेमानी था। भाजपा के हाथों में छत्तीसगढ़ असुरक्षित था निरंतर अपराधिक घटनाएं घट रही थी चोरी, नकाबनजी, डकैती, बलात्कार, छेड़छाड़, लूटपाट की घटनाएं सरेआम होती रही है। पुलिस जब अपराधियों को पकड़ती रही है तब भाजपा के नेता थानों में जाकर अपराधियों को छुड़ाते थे। भाजपा के नेताओं को नेशनल क्राइम रिपोर्ट के छत्तीसगढ़ में 2013 से 2018 के बीच हुए अपराधिक घटनाओं के आंकड़ों को देखकर भाजपा के नेताओं को आत्ममंथन करना चाहिए कि आखिर उनकी सरकार के दौरान राज्य का हर व्यक्ति असुरक्षित क्यों था? भाजपा शासनकाल के दौरान अपराधियों के हौसले बुलंद होते थे और कानून अपराधियों के सामने बौना साबित होता था। भाजपा नेताओं के संरक्षण में अवैध कार्य सट्टा बाजी अवैध शराब की बिक्री हुआ करती थी। 
    प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रशासनिक कसावटे आई और अपराधी कानून के आगे पस्त हुये कानून का भय अपराधियों पर दिख रहा है। आपराधिक गतिविधियों में सख्ती से कार्यवाही की जा रही है, अपराधी तत्काल सलाखों के पीछे भेजे जा रहे है। CG 24 News - Lavinderpal
  • बस और ट्रैलर में भिंड़त, आधा दर्जन से ज्यादा घायल - कोंटा थाना क्षेत्र में हुई दुर्घटना
    बस और ट्रैलर में भिंड़त, आधा दर्जन से ज्यादा घायल जगदलपुर। कोंटा थाना क्षेत्र के इंजरम में आज दोपहर को गुप्ता बस व टेलर वाहन में भिंडत हो गई। इस घटना में बस में सवार यात्री व ट्रेलर चालक घायल हो गया। घटना की जानकारी लगते ही कोंटा पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई। मामले के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि गुप्ता बस चालक जो करीब 20 से अधिक यात्रिओ को लेकर जगदलपुर से कोंटा की ओर आ रही थी कि तभी कोंटा से पहले इंजरम के पास सांमने से ट्रेलर में ठोकर मार दी। इस घटना में 4 यात्रियों के घायल होने की जानकारी मिली है, वही घायलो को उपचार के लिए कोंटा अस्पताल ले जाया गया है। घटना को देखने के बाद आसपास के लोगो ने घायलों को उठाकर अस्पताल ले गए। आसपास के लोगो ने बताया कि ट्रेलर की रफ्तार अधिक थी। रोड में एक्सीडेंट की खबर का पता चलते ही लोगो का हुजूम लग गया था। फिलहाल घायलों के बारे में पतासाजी करने में जुट गई है।
  • उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों ने दिया मतगणना हेतु प्रशिक्षण - उत्तर बस्तर कांकेर
    उत्तर बस्तर कांकेर 09 अप्रैल 2019- लोकसभा निर्वाचन में हुए मतदान के मतों की गणना के लिए प्रशिक्षण आज से शुरू हो गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय रायपुर से पहुंचे उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी यू.एस. अग्रवाल एवं श्रीकांत वर्मा तथा सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी जागेश्वर कौशल द्वारा आज गुरूवार को जिला पंचायत कांकेर के सभाकक्ष में संसदीय क्षेत्र कांकेर के रिटर्निंग आॅफिसर एवं कलेक्टर श्री के.एल. चैहान और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बालोद श्रीमती रानू साहू की उपस्थिति में कांकेर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी आठ विधानसभा क्षेत्र-सिहावा, संजारी-बालोद, डौंडीलोहारा, गुण्डरदेही, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर एवं केशकाल के सहायक रिटर्निंग आॅफिसर एवं अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग आॅफिसर सहित पुलिस के अधिकारियों और जिला स्तरीय मास्टर टेªनर्स को प्रशिक्षण दिया गया। उल्लेखनीय है कि कांकेर जिला के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना शासकीय भानुप्रतापदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर में की जाएगी। 
    प्रशिक्षण में उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री यू.एस. अग्रवाल द्वारा मतगणना के लिए आवश्यक व्यवस्था एवं कर्मचारियों की नियुक्ति तथा सामाग्रियों, मतगणना हाॅल में प्रवेश के लिए अधिकृत व्यक्तियों, गणना अभिकर्ता एवं मतगणना प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। बताया गया कि मतगणना के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति रेण्डमाईजेशन के आधार पर किया जाएगा। मतगणना सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी इसके लिए प्रत्येक विधानसभावार 14-14 टेबल लगाये जाएंगे। पहले डाक मतपत्रों की गणना शुरू की जाएगी, तत्पश्चात् ईव्हीएम मशीन में डाले गए मतों की गणना की जाएगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के 5 वीवीपैट के पर्चियों की भी गणना किया जाएगा।
    उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीकांत वर्मा द्वारा इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन के कंट्रोल यूनिट में दर्ज मतों की गणना तथा वीवीपैट के पर्चियों की गणना के संबंध में विस्तार से बताया गया। सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी जागेश्वर कौशल द्वारा ईटीपीवीएस एवं डाक मतपत्रों के गणना के संबंध में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन परिणाम की घोषणा तथा मतगणना पश्चात् इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीनों एवं निर्वाचन सामाग्रियों के सीलिंग के संबंध में भी जानकारी दिया गया। 
    प्रशिक्षण में जिला पंचायत कोण्डागांव के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री नुपूर पन्ना राशि, जिला पंचायत कांकेर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, जिला पंचायत बालोद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बी.एल. गजपाल, अपर कलेक्टर कांकेर एम.आर. चेलक, अपर कलेक्टर धमतरी दिलीप अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर कीर्तन राठौर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धमतरी कमलेश्वर चंदेल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी कांकेर उमाशंकर बंदे सहित बालोद, कोण्डागांव एवं धमतरी जिले के अधिकारी भी उपस्थित थे। 
  • अवैध ईंट भट्ठो का कारोबार - जंगलो की अवैध कटाई भी - बलरामपुर
    बलरामपुर जिले के रामानुजगंज ग्राम पंचायत चाकी में इन दिनों अवैध ईंट भट्ठो का कारोबार काफी तेजी से चल रहा है।जंगलों में ईंट के अवैध भट्ठे तो लग ही रहे हैं और इसे पकाने के लिए जंगलो की अवैध कटाई भी की जा रही है। नियम कायदों को ताक में रखकर इस अवैध करोबार से सरकार को लाखों रुपए के राजस्व की हानि तो हो ही रही है जंगल भी खत्म हो रहे हैं।जानकारी होने के बाद न तो खनिज विभाग इस ओर ध्यान दे रहा है और नहीं राजस्व अधिकारी कोई कार्रवाई करने की जहमत उठा रहे हैं।जिले में इस तरह के सैकडों ईंट भट्ठे संचालित किए जा रहे हैं और बेधडक इसका काला कोराबार किया जा रहा है।वन विभाग के अधिकारी भी मामले में चुप्पी साधे हुए हैं।रेंज स्तर पर वन विभाग के अधिकारी इन मामलों में कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं - वहीं जिला स्तर पर डीएफओ कार्रवाई नहीं करने का ठीकरा राजस्व और खनिज विभाग के उपर फोड रहे हैं। उन्होने मामले से पल्ला झाडते हुए कहा की जहां भी जांच की जाती है वहां उपयोग की जा रही लकडी संबंधित व्यक्ति के खेत की होती है। ऐसे मामलों में राजस्व विभाग को करवाई करना होता है - फिर भी मामलों की जांच कराकर कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं। CG 24 News के लिये बलरामपुर से रोबिट गुप्ता की रिपोर्ट
  • व्यापारी ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या  - रेल्वे स्टेशन से मिली सूचना
    ( आकाश मिश्रा ) गदलपुर : मारेगा बाईपास के पास ट्रेन के आगे कूदकर व्यापारी ने आत्महत्या कर ली, घटना की जानकारी लगते ही परपा पुलिस मौके पर पहुँच जांच शुरू करते हुए, शव को पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर आई। वही घटना की जानकारी लगते ही 112 की टीम के साथ ही परपा पुलिस की टीम भी मौके पर पहुँच कर जांच शुरू कर दी। मामले के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि ट्रेन के ड्राइवर ने स्टेशन मास्टर को फोन पर सूचना दिया कि एक युवक ट्रेन के सामने कूद गया है, जिसके बाद मास्टर ने 112 को जानकारी दी, तबतक युवक घायल था। कुछ देर बाद युवक की मौत हो गई। वही परिजनों ने बताया कि तोंगपाल निवासी मदन लाल जी चांडक 40 वर्ष जो आज सुबह कपड़ा खरीदी करने के नाम पर बस में सवार होकर जगदलपुर पहुँचे। जहाँ से मारेगा रेल्वे स्टेशन पहुँचकर 12 बजे जा रही मालगाड़ी के सामने कूद गए। इस घटना में व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों का कहना था कि वे स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा परेशानी में थे। वही उनके 3 बच्चे भी है। व्यापारी की मौत की खबर लगते ही समाज के लोग डिमरापाल मेडिकल कॉलेज पहुचना शुरू कर दिए। परिजनों ने जब इस बात की जानकारी तोंगपाल पहुची तो वे भी खबर को सुनकर सुन्न हो गए। वही जगदलपुर के रिश्तेदारों के कहना था कि उन्हें भी इस बात की जानकारी पुलिस से ही पता चला। मृतक के जेब से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नही किया गया है।
  • कोयले की अवैध तस्करी पर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई -
    बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दुप्पी चौरा से लगातार कोयले की हो रही अवैध तस्करी पर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है औऱ लगभग 100 टन कोयला जप्त किया हैएजप्त कोयले की कीमत लगभग 6 लाख रुपये बताई जा रही है।आईजी सरगुजा केसी अग्रवाल के मार्गदर्शन और पुलिस अधीक्षक बलरामपुर टी आर कोशिमा के निर्देशन में राजपुर और सूरजपुर जिले की पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्रवाई करते हुए 100 टन अवैध कोयला जप्त किया है,पुलिस ने 2 ईंट भट्ठों को भी सील कर दिया है जहां कोयला खपाया जा रहा था थाना प्रभारी विवेक लकड़ा ने बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी कि महान टू खदान से अवैध कोयला निकाला जा रहा है और उसे ईंट भट्ठों में तो खपाया ही जा रहा है कोयले की बाहरी इलाको में भी सप्लाई की जा रही है,इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने बीती रात लगभग 1 बजे गांव में दबिश दिया और वहां ट्रक में लोड करते हुए कोयला को पकड़ा,पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कम्प मच गया है।थाना प्रभारी ने कहा की अवैध कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस की ये कार्रवाई लगातारा जारी रहेगी। CG 24 News - Rohit Gupta
  • साँप के डसने व पेड़ से गिरने से हुई 2 की मौत - बैगाओ के चक्कर मे गई जान
    साँप के डसने व पेड़ से गिरने से हुई 2 की मौत बैगा गुनिया का भी भी चल रहा है ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचलन जगदलपुर : - ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी किसी को बुखार, कुत्ता काटने, पेट दर्द, या फिर साँप डसने पर उसे अस्पताल ना ले जाकर बैगा गुनिया के सहारे उनका इलाज किया जाता है। ऐसी में जब स्थिति खराब हो जाती है तब उन्हें अस्पताल ले जाया जाता है, ऐसे कठिन परिस्थिति में मरीजों को बचा पाना चिकित्सकों के लिए भी मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही एक मामला डिलमिली क्षेत्र में देखने को मिला, जहां एक महिला को सांप डसने के बाद परिजनों ने उसे अस्पताल में ले जाकर बैगा गुनिया के पास ले गए। जहाँ सही तरीके से उपचार न होने के बाद उसे अस्पताल लाया गया, जहाँ महिला के शरीर मे जहर फैलने के कारण उसकी मौत हो गई। वही एक अन्य मामले में आम के पेड़ में चढ़ा युवक गिरने की वजह से उसकी मौत हो गई। मामले के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि डिलमिली निवासी मोटली सोडी 50 वर्ष जो रात को अपने घर के जमीन पर सोई हुई थी कि अचानक रात करीब 3 बजे के लगभग दाहिने पैर में एक जहरीले सांप ने डस लिया महिला की आवाज सुन परिजनों ने उसे बैगा गुनिया के पास ले गए जहां सही उपचार ना होने के बाद उसे अस्पताल भेजा गया। अस्पताल आने के कुछ ही देर बाद महिला की मौत हो गई, वहीं कटेकल्याण निवासी विज्जा 30 वर्ष जो सोमवार कि सुबह आम तोड़ने पेड़ में चढ़ा था कि अचानक पैर फिसलने से वह गिर पड़ा, जिसे उपचार के लिए जगदलपुर मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां देर रात उसने दम तोड़ दिया। दोनों शवों का पीएम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
  • बेरोजगारों व छात्रों के लिए एक बड़ी खुशखबरी... सवर्णों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान छत्तीसगढ़ में
    बिग ब्रेकिंग बेरोजगारों व छात्रों के लिए एक बड़ी खुशखबरी... सवर्णों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान छत्तीसगढ़ में भी लागू कर दिया गया है... आरक्षण का ये लाभ गरीब सवर्णों को मिलेगा। सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से परिपत्र जारी कर दिया गया है... सभी कलेक्टर, कमिश्नर व जिला पंचायत सीईओ को जारी परिपत्र में सरकार ने निर्देशित किया है साथ ही प्रमाण पत्र बनाने के लिए सक्षम पदाधिकारी को नियुक्त किया गया है... *राज्य सरकार की तरफ से राजस्व अधिकारी और तहसीलदार को सक्षम पदाधिकारी बनाया गया है, जो आय व संपत्ति के आधार पर सर्टिफिकेट जारी करेंगे।* आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने 19 जनवरी को गरीब व निर्धन सवर्णों के लिए नौकरी और पढ़ाई में 10 प्रतिशत आरक्षण का कानून पारित किया गया है।
  • ट्रैक्टर पलटने से 5 लोग घायल जगदलपुर :  नगरनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत कलचा गांव का मामला
    ट्रैक्टर पलटने से 5 लोग घायल जगदलपुर : नगरनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत कलचा की ओर जा रही एक ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में ट्रैक्टर में सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें 108 के माध्यम से उपचार कराने मेडिकल कॉलेज डिमरापाल ले जाया गया। मामले के बारे में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी नगरनार ने बताया कि नगरनार निवासी राजेंद्र बघेल जो अपनी खाली ट्रैक्टर में संगीता, बुधलु, बालमती, हेमवती को बैठाकर अपने साथ ले जा रहा था कि अचानक माझीगुड़ा करणपुर के पास ट्रैक्टर का नियंत्रण ड्राइवर से बिगड़ गया, जिसके बाद ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। सभी घायलों को 108 के माध्यम से जहां अस्पताल पहुंचाया गया, पुलिस भी मौके पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी है, वहीं पुलिस को इस बात की पुष्टि देर शाम तक नहीं हो पाई है कि जिस वक्त घटना घटी कुछ समय ट्रैक्टर कौन चला रहा था। CG 24 News - Akash Mishra
  • BNI ने धूमधाम से मनाया मेंबर्स डे जोश, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सदस्यों ने भरा जोश

    रायपुर। बीएनआई मेंबर्स डे जोश के वार्षिक कार्यक्रम में सदस्यों ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए सम्मान हासिल किया। बिजनेस नेटवर्किंग रेफरल वाली बीएनआई विश्व की 34 साल पुरानी एकमात्र संस्था है जो अपने सदस्यों को नेटवर्किग के माध्यम से जोड़कर व्यवसाय को नई बुलंदियों तक पहुंचाने का अवसर प्रदान करती है।
    बीएनआई विगत 6 वर्षों से राजधानी में अपने 6 चैप्टर संचालित कर रही है इसके अलावा बिलासपुर,भिलाई दुर्ग में भी संस्था के चैप्टर कार्य कर रहे हैं। यह पहला अवसर था जब यहां बीएनआई मेंबर्स डे जोश वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बीएनआई मेंबर्स डे जोश के इस वार्षिक कार्यक्रम में बीएनआई के छत्तीसगढ़ में कार्यरत चैप्टर के अलावा देश में कार्यरत चैप्टर के 600 से अधिक सदस्य शामिल हुए। इन सदस्यों को अपना-अपना प्रदर्शन करने के लिए इवेंट का आयोजन व संचालन कर रहे मनोज पटेल ने चैप्टर अमिगोस,चैप्टर बैरलर्स, चैप्टर चैंपियन, चैप्टर डायमंड, चैप्टर एक्सपर्ट, चैप्टर फ्यूजर्स के साथ उन प्रतिभाओं को मंच पर उतारा इसके साथ ही ग्लैडियटर्स हाँलमार्क के सदस्यों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और अपनी अंदर छुपी हुई प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस रंगारंग कार्यक्रम में जहां सदस्य फिल्मों की धुन पर थिरके वहीं अन्य सदस्यों ने अपनी सुरीली आवाज से पुराने और नये नगमों के साथ समा बांधा। नृत्य और गानों से सजे जोश में हास्य-परिहास का भी प्रदर्शन करने से सदस्य नहीं चूके। 
    इस पूरे कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले सदस्यों को बीएनआई ने सम्मानित कर उनकी हौसला अफज़ाई की। बीएनआई के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर छत्तीसगढ़ श्री राजेश बैशिया व श्वेता बैशिया ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजित करने के पीछे बीएनआई का मुख्य उद्वेश्य यह है कि पूरे देश के बीएनआई के सदस्यों को एक मंच पर लाना और आपसी सहयोग मदद के साथ अपने व्यवसाय का दूसरे शहरों में कैसे विस्तार किया जा सकता है इसको समझना। बीएनआई मेंबर्स डे जोश के वार्षिक कार्यक्रम में बंगलूरु, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, भुवनेश्वर, विशाखापट्टनम, रांची, इंदौर, नागपुर सहित अन्य शहरों के बीएनआई के डायरेक्टर शामिल हुए। इन डायरेक्टरों ने देश के विभिन्न शहरों से आये बीएनआई के सदस्यों के साथ मंच साझा करते हुए अपने व्यवसाय को दूसरे शहरों में कैसे और किस प्रकार से एक दूसरे के सहयोग और मदद से स्थापित कर उसका विस्तार किया जा सकता उसके बारे में सीख दी।

     

     

    सहयोग मदद के साथ अपने व्यवसाय का दूसरे शहरों में कैसे विस्तार किया जा सकता है इसको समझना। बीएनआई मेंबर्स डे जोश के वार्षिक कार्यक्रम में बंगलूरु, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, भुवनेश्वर, विशाखापट्टनम, रांची, इंदौर, नागपुर सहित अन्य शहरों के बीएनआई के डायरेक्टर शामिल हुए। इन डायरेक्टरों ने देश के विभिन्न शहरों से आये बीएनआई के सदस्यों के साथ मंच साझा करते हुए अपने व्यवसाय को दूसरे शहरों में कैसे और किस प्रकार से एक दूसरे के सहयोग और मदद से स्थापित कर उसका विस्तार किया जा सकता उसके बारे में सीख दी..

  • जगदलपुर के महारानी अस्पताल में चल रहा है फर्जीवाड़ा - की जाती है अवैध वसूली
    महारानी अस्पताल में अगर हुई डिलवरी -तो कर्मचारियों को देना होगा उनके अनुसार पैसा खुशी से नही हक से माँगते है पैसा, कम नही चाहिए ज्यादा जगदलपुर : महारानी अस्पताल के प्रसूति वार्ड में अगर किसी ग्रामीण महिला के यहां डिलवरी होती है तो वहाँ पर काम करने वाले कर्मचारियों के द्वारा पैसो की डिमांड की जाती है, ग्रामीणों द्वारा अपनी खुशी से देने वाले पैसो को मना करते हुए अपने हिसाब से पैसे माँगते है, ये पैसो को सभी स्टाफ के नाम पर माँगते है, लेकिन सच बात तो ये है कि स्टॉफ नर्सो को इसकी भनक भी नही लगती की पैसा उनके नाम पर भी लिया जा रहा है। इसी पैसो के बढ़ते मामलों को लेकर एक ग्रामीण ने इसकी शिकायत सिविल सर्जन से लिखित में कई है, जिसके बाद एक बैठक भी आहूत किया गया, और कर्मचारियों को समझाइश दी गई है। मामले के बारे में बताया गया है कि मेडिकल कॉलेज के अलग होने के बाद भी पैसो का लेनदेन बंद नही हुआ है, पहले एक साथ होने के कारण तो पैसो की डिमांड ज्यादा थी, जिसमे पैसा लेने वाले सफाई कर्मचारियों के साथ ही वार्ड आया लेते थे और उनका कहना था कि जो पैसे ले रहे है उसमें स्टाफ नर्स, चिकित्सक व अन्य कर्मचारियों को भी हिस्सा दिया जाता है। इस मामले के उजागर होने के बाद प्रबंधन द्वारा एक पत्र भी जारी कर दिया गया था, जिसमे साफ तौर पर इस बात की लिखा गया था कि अगर कोई भी कर्मचारी मिठाई या फिर किसी अन्य नामो से प्रसूति महिलाओ से पैसा लेने पर इन नंबरों पर शिकायत करने की बात भी कही गई थी। मेडिकल कॉलेज के अलग होने के बाद यहाँ पर मरीजो का आना कम हो गया था, लेकिन फिर से भर्ती और होने वाली डिलवरी के चलते कर्मचारियों के हौसले बुलंद हो गए, और ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले महिलाओं से पैसे लेने का काम शुरू हो गया। शिकायत के बाद अस्पताल प्रबंधन ने की बैठक - डिलवरी वार्ड में होने वाली वसूली की शिकायत मिलने के बाद अधिकारियों के द्वारा एक बैठक आहूत की गई, जिसमे सफाई कर्मचारियों के साथ ही वार्ड आया को चेतावनी दिया गया है कि इस तरह के मामले दुबारा न आये। जानकारी में इस बात का भी पता चला है कि जिन कर्मचारियों की ड्यूटी वहाँ पर लगाई गई है, उनके जगह पर कोई दूसरा कर्मचारी आकर वर्षो से काम कर रहा है। इस बात को भी बताया गया है कि जो नियमित कर्मचारी है वो महीने का हजारो रुपये तो ले रहे है लेकिन जो उनके जगह काम कर रहे है उन्हे कुछ पैसे देकर घर बैठे पैसे कमा रहे है। इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ विवेक जोशी का कहना है कि इस मामले की शिकायत मिलने के बाद डॉ श्रीमती पांडेय को जांच करने की बात कही गई है, कोई सफाई कर्मचारी द्वारा पैसा लिए जाने की बात भी सामने आई है, 2 से 4 दिन के अंदर कार्यवाही करने की बात कही गई है।
  • ग्राम मड़ानार में सिखा रहे बस्तरिया धनुष से परांपरिक खेल
    कोण्डागांव- बच्चों को गर्मी की छृट्यिं में जब खाली समय मिलता है तो अक्सर परिजन चाहते है उनका बच्चा कुछ बेहतर सीखे और खाली समय का सदुपयोग करे। लेकिन ग्राम मड़ानार के स्कूल में शिक्षक शिवचरण साहू के मार्गदर्शन में चल रहे समर कैंप में यहॉ के प्रतिभागियों को परांपरिक खेलों को और बेहतर तरीके से सिखाया जा रहा हैं। जिसमें तिरंदाजी, कब्बड़ी, खो-खो, दंड चालन सहित अन्य विधाए शामिल हैं। वहीं बच्चे भी इन खेलों में उतने ही उत्साह से शामिल होकर अपनी प्रतिभा निखारने में लगे हुए हैं। शिक्षक शिवचरण अपने खर्चे पर ही यह सबकुछ पिछले कई वर्षो से आयोजित करते आ रहे हैं। उन्होंने अब बच्चों को धीरे-धीरे शहरो में होने वाले विभिन्न तरहों के प्रशिक्षण आदि भी देना शुरू कर दिया हैं। इस शिविर की शुरूआत बुधवार को ग्रामीणो व प्रतिभागियों की मौजूदगी में हुआ। 31 दिनों तक चलने वाले इस शिविर में रोजाना सुबह ग्रामीण बच्चे बिना बुलाए ही स्कूल परिसर में पहुंच जाते है और जब तक मन होता है उन्हें यहॉ प्रशिक्षक उन्हे सिखाने में कोई कमी नहीं करते। इस मौके पर हीरला चुरेद्र, नीरज ठाकुर, रमानंद मंडावी, सतीश कुमार, हीरा साहू सहित अन्य मौजूद रहे।