State News
  • 07 जून से 12 जून तक एआईसीसी के प्रभारी सचिवों का दौरा  सभी जिला कांग्रेस कमेटियों की कार्यकारिणी की बैठकों में लेंगे भाग
    रायपुर/05 जून 2019। एआईसीसी के दोनो प्रभारी सचिवों डॉ. चंदन यादव एवं डॉ. अरूण उरांव 07 जून से 12 जून तक दौरा करेंगे। सभी जिला कांग्रेस कमेटियों की कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेंगे। प्रदेश कांग्रेस ने दोनों एआईसीसी के प्रभारी सचिवों का कार्यक्रम जारी करते हुये प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने जानकारी दी कि लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस अपने संगठन के कार्य के ढांचे का चुस्त-दुरूस्त करने मे लगी। अब जिला स्तर एवं वार्ड स्तर, बूथ स्तर तक समीक्षा करने एआईसीसी के दोनो प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव एवं डॉ. अरूण उरांव जिला स्तर पर मैराथन दौरा करेंगे। इस दौरान जिला संगठनों, ब्लाक संगठनों और बूथ संगठन को और मजबूत करने पर चर्चा की जायेगी। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देशों के अनुरूप बूथ लेवल कार्यकताओं की भागीदारी एवं प्रदेश कांग्रेस की सरकार की नीति और कार्यों को बूथ स्तर तक पहुंचाने पर भी चर्चा इन बैठकों में होगी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. चंदन यादव 07 जून 2019 शुक्र्रवार को नई दिल्ली से रायपुर पहुंचेगे। दोपहर 12 बजे कांग्रेस भवन में जिला कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेंगे। शाम 4 बजे बलौदाबाजार पहुंचकर जिला कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेंगे। दिनांक 08 जून 2019 शनिवार को सुबह 11 बजे जांजगीर में जिला कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी की बैठक, शाम 4 बजे रायगढ़ पहुंचकर जिला कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेंगे। दिनांक 09 जून 2019 रविवार को सुबह 11 बजे बिलासपुर में जिला कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेंगे। दोपहर 2 बजे मुंगेली पहुंचकर जिला कार्यकारिणी की बैठक, शाम 5 बजे बेमेतरा जिला कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेंगे। दिनांक 10 जून 2019 सोमवार का सुबह 10.30 बजे कवर्धा में जिला कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी की बैठक, दोपहर 2.30 बजे राजनांदगांव जिला कार्यकारिणी की बैठक, शाम 5 बजे दुर्ग जिला कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेंगे। दिनांक 11 जून 2019 मंगलवार दोपहर 12 बजे धमतरी जिला कांग्रेस कमेटी कार्यकारिणी की बैठक, शाम 4 बजे महासमुंद पहुंचकर जिला कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेंगे। दिनांक 12 जून 2019 बुधवार को सुबह 9 बजे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. चंदन यादव रायपुर से इंडिगो की नियमित विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. अरूण उरांव 07 जून 2019 शुक्रवार दोपहर 12 बजे जशपुर में जिला कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी की बैठक, शाम 5 बजे अंबिकापुर जिला कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेंगे। दिनांक 08 जून 2019 शनिवार को सुबह 10 बजे अंबिकापुर में सूरजपुर जिला कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी की बैठक, दोपहर 1 बजे बलरामपुर जिला कार्यकारिणी की बैठक, दोपहर 3 बजे कोरिया जिला कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेंगे । दिनांक 09 जून 2019 रविवार को सुबह 11 बजे कोरबा जिला कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेंगे। दिनांक 10 जून 2019 सोमवार को सुबह 10 बजे कांकेर जिला कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी की बैठक, दोपहर 1.30 बजे कोण्डागांव में कोण्डागांव- नारायणपुर जिला कार्यकारिणी की बैठक, शाम 6 बजे में बस्तर- जगदलपुर जिला कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेंगे। दिनांक 11 जून 2019 मंगलवार को सुबह 10 बजे जगदलपुर में दंतेवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी की बैठक, दोपहर 12 बजे बीजापुर जिला कार्यकारिणी की बैठक, दोपहर 2 बजे सुकमा जिला कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेंगे। दिनांक 12 जून 2019 बुधवार को सुबह 11 बजे बालोद में जिला कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी की बैठक, दोपहर 3 बजे राजिम में गरियाबंद जिला कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेंगे। रात्रि 7.40 बजे को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. अरूण उरांव रायपुर से इंडिगो की नियमित विमान से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
  • भाजपा लगातार कर रही है, भ्रम फैलाने की साजिशे   रमन सरकार में दो विभाग महिला बाल विकास और श्रम विभाग चला रहे थे एक जैसी योजना
    रायपुर/05 जून 2019। शासन की कन्यादान योजना को लेकर भाजपा लगातार भ्रम फैलाने की साजिशों का खुलासा करते हुये प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि 15 वर्षो से चल रही भाजपा की रमन सिंह सरकार के दो विभाग श्रम विभाग और महिला बाल विकास विभाग एक जैसी योजना गरीब कन्याओं की शादी कराने की चला रहे थे। श्रम विभाग चलाता था श्रमिक कन्या विवाह योजना और महिला बाल विकास विभाग चलाता था मुख्यमंत्री कन्या दान योजना। दोनों के लिये सरकार के ही खजाने से पैसा जाता था। पूर्व की रमन सरकार के एक ही काम के लिये दो योजना चलाकर भ्रष्टाचार करने में महारत हासिल थी। कन्या विवाह के लिये दो प्रकार की योजना चलाना भाजपा सरकार में चल रही दोहरी नीति को उजागर करता है। कांग्रेस की सरकार में बेटी के कन्यादान की योजना में एक रूपता लायी गयी है। बेटी के विवाह के दौरान पिता को दफ्तरों के चक्कर काटने ना पड़े, एक योजना हो, मजबूत योजना हो, एक आवेदन पर कन्या विवाह का लाभ मिले। यही वजह है पूर्व से चली आ रही त्रुटिपूर्ण विवाह योजना के स्थान पर कांग्रेस सरकार ने एक योजना में बेटियों के हाथ पीले करने और कन्यादान देने का निर्णय लिया है। एक ही उद्देश्य के लिये दो विभागों की एक जैसी योजनायें का युक्तियुक्तकरण किया गया है। अब श्रमिकों की बेटियों का भी विवाह महिला बाल विकास विभाग ही करायेगा और कन्यादान की बढ़ी हुयी राशि 25000 भी दी जायेगी। श्रम विभाग इन पैसों से मजदूरों व गरीब परिवारों की भलाई के लिये नई योजना शुरू करेगा। श्रमिक परिवारों की बेटियों के विवाह में कन्यादान की राशि अब बढ़कर 25000 रू. मिलेगी और महिला बाल विकास विभाग से मिलेगी। श्रमिकों की बेटियों के विवाह में कन्यादान की राशि देना बंद नहीं किया गया है, जैसा कि भाजपा प्रचार कर रही है। श्रमिकों की बेटियों के विवाह में भी राशि बढ़कर 25000 रू. की गयी है। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि रमन सरकार में जन कल्याणकारी योजनाओं पर भारी अनियमितता और गंभीर गड़बड़ियां पाई गई है। जनकल्याणकारी योजनाएं जनता के हित के बजाय भाजपा के नेताओं मंत्रियों के कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार की योजना बन गई थी। असंगठित कर्मकार विवाह योजना एवं मुख्यमंत्री कन्यादान योजना संचालित थी। सामूहिक विवाह योजना का पूरा ख़र्च राज्य शासन वहन करती है। बहुत से हितग्राही दोनो योजना का लाभ लेने के लिए 2 जगह आवेदन करते थे, जिसके कारण योजना का चयन करने में ग़लतियां हो जाती थी। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नेतृत्व वाली सरकार पूर्व से चले आ रहे जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा कर रही है। जन कल्याणकारी योजनाओं को पारदर्शी और जन उपयोगी बनाया रही है, ताकि उसका लाभ जनता को आसानी से मिले और हितग्राहियों तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे बेरोकटोक पहुंच सके। किसी भी जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद नहीं किया गया है। कांग्रेस सरकार के जनहितैषी निर्णयों का राज्य के कोने-कोने में प्रशंसा हो रही है। जन-जन को सरकार के निर्णयों से लाभ हो रहा है। ऐसे में विधानसभा चुनाव में जनता के द्वारा नकारे गये भाजपा के नेता अपनी राजनीतिक रोटी सेकने आम जन के लाभकारी योजनाओं का एक प्रकार से विरोध कर अपनी जनविरोधी ओछी मानसिकता को परिलक्षित कर रही है।
  • हवन कुंड में गिरी 8 माह की बच्ची - घर में करवायी जा रही थी पूजा
    जगदलपुर : घर मे भगवान की पूजा अर्चना करने के लिए हवन कराया गया था, लेकिन घर वालो को पता ही नही की उसी हवन कुंड में उसकी 8 माह की बच्ची गिर जाएगी, और जल जाएगी। घटना के बाद परिजनों ने बच्ची को बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मनीराम कवासी ने सोमवार को अपने घर मे हवन कराया था। जिसमे घर के लोगो के साथ ही मोहल्ले के लोग भी आये थे। पूजा खत्म होने के बाद परिजनों ने जहाँ पर हवन कराया था, उसे साफ भी नही किया, जिसके चलते मनीराम की 8 माह की बेटी बिदिया उसी कुंड में जा गिरी। जिससे कि उसका बाल के साथ ही चेहरा भी जल गया। बच्ची के रोने की आवाज को सुनने के बाद परिजन कुंड के पास पहुँचे, जहाँ से बच्ची को बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि बच्ची 15 प्रतिशत के लगभग जल चुकी है।
  • पूर्व रमन सरकार एवं भाजपा की छत्तीसगढ़ी भाषा को लेकर उदासीनता के कारण ही आज छत्तीसगढ़ में बनी फिल्में थिएटर में प्रदर्शन की मोहताज
    रायपुर/05 जून 2019। छत्तीसगढ़ के सभी शहरों में संचालित मल्टीप्लेक्स थिएटरों में छत्तीसगढ़ भाषा की फिल्मों को भी दिखाये जाने की मांग का पुरजोर समर्थन करते हुये छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ फिल्म निर्माताओं को अपनी फिल्मों को थियेटरों में प्रदर्शित कराने के लिए आंदोलन करना पड़ रहा हैं तो इसके पीछे 15 साल तक छत्तीसगढ़ का शोषण करने वाले पूर्व की रमन भाजपा की सरकार दोषपूर्ण नीतियां ही जिम्मेदार है पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और भाजपा की छत्तीसगढ़ी भाषा के प्रति उदासीनता और उसके कारण सबको पता है। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद छत्तीसगढ़ के भाषा संस्कृति, कला और छत्तीसगढ़ी फिल्मों के प्रदर्शन को लेकर पूर्व की रमन सरकार गंभीर नहीं रही। यही वजह है 15 साल तक छत्तीसगढ़ के फिल्म निर्माण से जुड़े कलाकारों और छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों का रमन सिंह सरकार में शोषण और अहित होता रहा है। पूर्व की रमन सरकार ने छत्तीसगढ़ में होने वाले सरकारी आयोजनों में भी छत्तीसगढ़ के बाहर के कलाकारों सलमान खान सोनू निगम करीना कपूर को करोड़ो रूपए खर्च कर बुलाया जा रहा और छत्तीसगढ़ के कला संस्कृति से जुड़े छत्तीसगढ़ फिल्म निर्माण से जुड़े कलाकारों का तिरस्कार होता रहा। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की करीना कपूर के साथ सेल्फी लेते रहे और छत्तीसगढ़ के कलाकार सरकारी आयोजनों में प्रस्तुती देने के बाद भुगतान के लिये बरसों जुझते रहे और आर्थिक तंगी के चलते उन्हें अपने वाद्य यंत्रों को भी गिरवी रखना पड़ा था। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नेतृत्व वाली सरकार छत्तीसगढ़ी भाषा, संस्कृति और छत्तीसगढ़ कलाकारों की उज्जवल भविष्य बनाने उनके खोए हुए सम्मान को लौटाने काम कर रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ लोक संस्कृति, लोककला और भाषा के तगड़े हिमायती है। छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान के लिये भूपेश बघेल ने जो लड़ाई लड़ी और त्याग किया, उसे नकारने की राजनैतिक कोशिशों का अर्थ सब समझते है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ी भाषा में फिल्मों के प्रदर्शन को लेकर हो रहे आंदोलन में शामिल फिल्म निर्माताओं के एक वर्ग को यह भी बताना चाहिये कि 15 साल तक भाजपा की सत्ता के दौरान इन फिल्म निर्माताओं ने कभी भी छत्तीसगढ़ के स्थानीय कलाकारों के हित को लेकर किसी भी प्रकार का आंदोलन प्रदर्शन तो दूर किसी भी तरह की पहल तक रमन सरकार और कलाकारों के बीच समन्वय बनाने की कोशिश क्यों नहीं की हैं? सरकारी आयोजनों के दौरान जो लोग बाहरी कलाकारों को छत्तीसगढ़ के आयोजन में लाने के लिए मोटी कमीशनखोरी करते रहे उन चेहरों को छत्तीसगढ़ की जनता और लोक कलाकार भलीभांति जानते है। आज जो छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों के हितैषी बन रहे हैं, पूर्व में रमन सरकार में लोक कलाकारों का जब लगातार अहित हो रहा था तब क्यों खामोश थे? भाजपा सरकार की चाटुकारिता में 15 साल निकाल दिए।
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रायपुर के राजीव स्मृति वन में वृक्षारोपण किया

    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रायपुर के राजीव स्मृति वन पहुंचकर वृक्षारोपण किया। पेड़-पौधे हमारे पर्यावरण के प्रहरी हैं, हम इनका संरक्षण जितना करेंगे उतना ही रक्षण हमारा एवं हमारी आने वाली पीढ़ियों का प्रकृति करेगी। वृक्ष भूमि का हैं श्रंगार, रोको इन पर अत्याचार

  • विश्व पर्यावरण दिवस के मौकेे पर रैली निकाल कर पर्यावरण और हरियाली के प्रति जनता को किया जागरूक     पर्यावरण और हरियाली बचाने के लिए आम जनता अपना योगदान देने बढ़-चढ़ कर आगे आएः सुश्री स्टॉयलो मण्डावी
    नारायणपुर, 05 जून 2019 - नारायणपुर जिले में आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौकेे पर रैली और विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये पर्यावरण और हरियाली के प्रति लोगों को जागरूक करने का संदेश दिया। जिला मुख्यालय नारायणपुर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में वन विभाग के वन सुरक्षा कर्मचारियों ने रैली निकाली। जो वन विश्रामगृह से शुरू होकर नगर के मुख्य चौक-चौराहों से गुजरी। रैली में जिला वन मंडलाअधिकारी सुश्री स्टॉयलो मण्डावी और वन मंडल के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। 
     सुश्री स्टॉयलो मण्डावी ने कहा कि पर्यावरण और हरियाली बचाने के लिए सरकार अपना काम कर रही है।  साथ ही आम जनता को भी इसमें योगदान देना होगा। इसके लिए वो अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखकर। सड़क पर कूड़ा ना फेंके और न ही कूड़े में आग लगाएं। कूड़ा रीसाइकल के लिए भेजें। 
    प्लास्टिक, पेपर, ई-कचरे के लिए बने अलग-अलग कूड़ेदान में कूड़ा डाले ताकि वह आसानी से रीसाइकल के लिए जा सके।
    पानी बचाने के लिए घर में लो-फ्लशिंग सिस्टम लगवाएं, जिससे शौचालय में पानी कम खर्च हो। शॉवर से नहाने की बजाय बाल्टी से नहाएं।  
    गमलों में लगे पौधों को बॉल्टी-मग्गे से पानी दें। नल में कोई भी लीकेज हो तो उसे प्लंबर से तुरंत ठीक करवाएं ताकि पानी टपकने से बरबाद न हो।
      विकसित होते शहर के कारण हरियाली कम और कंक्रीट के जंगल बढ़ते जा रहे हैं। इसके कारण प्रदूषण के मामले में बढ़ोतरी हो रही है। यदि हम ने समय रहते कुछ नहीं किया तो आने वाले कुछ सालों में साफ हवा में सांस लेने के लिए तरस जाएंगे। नई पीढ़ी पर इसका असर भी दिखेगा। आज विश्व पर्यावरण दिवस है, ऐसे मौके पर हम सभी को कोई ऐसा प्राण लेना चाहिए जो आने वाली पीढ़ियों को साफ सुथरी हवा देने में मददगार हो सके। घटती हरियाली को बढ़ाने के लिए वृक्षारोपण किया जाए। हर व्यक्ति को कम-से कम एक पेड़ लगाना चाहिए। घरों के आसपास, कॉलोनी मोहल्लों के बगीचों में, सड़कों के किनारों के दोनों और, खेतों की बागड़ पर, गांवों की कांकड़ पर, पोखर के ईर्द गिर्द, नदी नालों के किनारे, पहाड़ों की ढलानों पर कहीं भी पेड़ लगाए जा सकते है। 
        मालूम हो कि विश्व पर्यावरण दिवस पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण हेतु पूरे विश्व में मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने की घोषणा संयुक्त राष्ट्र ने पर्यावरण के प्रति वैश्विक स्तर पर राजनीतिक और सामाजिक जागृति लाने हेतु वर्ष 1972 में की गई थी। इसे 5 जून से 16 जून तक संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा आयोजित विश्व पर्यावरण सम्मेलन में चर्चा के बाद शुरू किया गया था। 5 जून 1974 को पहला विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया था। CG 24 News
  • मुल्क की तरक्की के लिए की गई दुआ - बस्तर में भी मनाया गया ईद उल फितर
    जगदलपुर : रमजान का महीना गुजरने के बाद बुधवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद उल फितर मनाया। सुबह 8:45 पर ईद की विशेष नमाज मौलाना इस्लाम बक्स साहब ने ईदगाह में अदा कराई। नमाज से पहले उन्होंने अपनी तकरीर में कहा कि मजहब को बचाने के लिए युवाओं को आगे आना होगा, आज पूरे बस्तर में वाहियात तेजी से फैल रही है, इसे रोकने के लिए युवाओं को एकजुट होना पड़ेगा। विशेष नमाज अदा करने के बाद मुल्क और छत्तीसगढ़ व बस्तर की तरक्की के लिए दुआ भी की गई। नमाज के बाद समाज के लोगों ने कब्रिस्तान पहुंच वहां भी फातिया पढ़ा। इसके अलावा ईद उल फितर को देखते हुए शहर जिला कांग्रेस कमेटी शहरी व ग्रामीण पदाधिकारियों के अलावा महापौर जतिन जयसवाल विधायक रेखचंद जैन व बड़ी संख्या में कांग्रेसी ईदगाह पहुँच समाज के लोगों को ईद उल फितर की बधाई दी।
  • जिंदल ने मनाया पर्यावरण दिवस

     दिनांक 5 जून 2019 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड, मशीनरी डिविजन के कर्मचारियों द्वारा जिंदल कैम्पस स्थित न्यू लेबर हटमेंट के पास लगभग 300 पौधों का वृक्षारोपण किया गया।
    इस अवसर पर कारखाने के कारखाना प्रमुख कोशल शर्मा , कारपोरेट अफेयर्स उपाध्यक्ष यू.पी.सिंह एवं कार्मिक विभाग के प्रमुख सूर्योदय दुबे के अलावा वरिष्ठ अधिकारीगण अपनी टीम के साथ वृक्षारोपण के लिए उपस्थित रहे। 
    इस पूरे कार्यक्रम का संचालन उद्यान विभाग के प्रमुख पी.के.साहू एवं उनकी पूरी टीम द्वारा किया गया । CG 24 News

  • कम्बोडिया के सिएम रीप में सम्पन्न हुआ मानविकी एवं समाज विज्ञान का चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन
    मिडिया, साहित्य एवं संस्कृति की नई चुनौतियां विषय पर विमर्श मणीबेन नानावटी महिला महाविद्यालय, मुम्बई के हिन्दी विभाग एवं लिंकन यूनिवर्सिटी, मलेशिया के संयुक्त तत्वावधान तथा छत्तीसगढ़ मित्र, रायपुर नवपारिजातम, मुम्बई एवं उत्पल शोध पत्रिका, जयपुर के सहयोग से 05 जून 2019 को कम्बोडिया के सिएम रीप Siem Reap के एंगकोर सेन्चुरी रिसोर्ट के सभागार में मानविकी एवं समाज विज्ञान का चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में "मिडिया, समाज और संस्कृति" विषय पर रायपुर (छत्तीसगढ़) की लोक साहित्य एवं संस्कृति के क्षेत्र में विशिष्ट एवं उल्लेखनीय पहचान बनाने वाली डॉ. श्रीमती मृणालिका ओझा ने अपना शोध पत्र एवं राजेंद्र ओझा ने कविता एवं लघुकथा का पाठ किया। इस सम्मेलन में डॉ श्रीमती मृणालिका ओझा, राजेंद्र ओझा सहित अन्य साहित्यकारों को भी प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। उपरोक्त सम्मेलन के मुख्य अतिथि एवं प्रमुख वक्ता अपसरा नेशनल अथॉरिटी, कम्बोडिया के निदेशक डॉ पियू हेंग थे। डॉ अर्चना शास्त्री, निदेशक, मेकोंग-गंगा काॅपरेशन एशियन ट्रेडिशनल म्यूज़ियम, कम्बोडिया एवं कथाकार/आलोचक रोहिणी अग्रवाल कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि एवं मणीबेन नानावटी महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ राजश्री त्रिवेदी, कार्यक्रम की अध्यक्ष थीं। इस सम्मेलन में रायपुर (छत्तीसगढ़) से डॉ सुधीर शर्मा, राजेंद्र ओझा, डॉ तृषा शर्मा, जे के डागर, डॉ मधुलिका अग्रवाल, डॉ युक्ता राजश्री, डॉ उर्मिला देवी उर्मि, डॉ ऊधो साहू, ऐश्वर्य, ह्रषीक ओझा, संध्या श्रीवास्तव, शिखा दास आदि के साथ डॉ रूपा सावरीचारी (गोवा), डॉ मेनका त्रिपाठी (हरिद्वार), डॉ रविन्द्र कात्यायन, डॉ सुनीता शर्मा, डॉ जयश्री पालित, प्रेरणा रामटेके, डॉ प्रग्नया शुक्ला, डॉ ईला वेद, डॉ मिताली, डॉ सुधा शर्मा, डॉ सोनाली कपूर, डॉ अर्चना रंगारी, डॉ संगीता टंडन, प्रदीप टंडन, डॉ जवाहर कर्नावत, प्राची कर्नावत, डॉ वत्सला शुक्ला, मुम्बई, डा मीनाक्षी कूरने , डॉ विनायक कूरने, सांगली, लखनऊ से डॉ बलराम गुप्ता, जयपुर से जगदीश तोशनीवाल सहित भारत से करीब 40 से ज्यादा साहित्यकारों, प्राध्यापकों आदि उपस्थित हुए।
  •  पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता महेश गागड़ा के बयान पर कांग्रेस का पलटवार
    रायपुर/04 जून 2019। पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता महेश गागड़ा के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि पूर्व की रमन सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं पर भारी अनियमितता पाई गई है। जनकल्याणकारी योजनाएं जनता के हित के बजाय भाजपा के नेताओं मंत्रियों के कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार की योजना बन गई थी। जनसंपर्क विभाग में ही डेढ़ सौ करोड़ के बजट होने के बाद जिस प्रकार से 400 करोड़ रुपए की राशि का बंदरबांट किया गया। श्रम विभाग में सिलाई मशीन एवं साइकिल खरीदी में जमकर भ्रष्टाचार हुई है। श्रमिको के लिए बने योजनाओं पर भाजपा के कमीशनखोर नेता कुंडली मारकर भ्रष्टाचार किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नेतृत्व वाली सरकार पूर्व से चले आ रहे जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा कर रही है। जन कल्याणकारी योजनाओं को पारदर्शी और जन उपयोगी बनाया रही है। ताकि उसका लाभ जनता को आसानी से मिले हितग्राहियों तक जनकल्याणकारी योजनाएं बेरोकटोक पहुंचे। किसी भी जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद नहीं किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी के नेता सत्ता परिवर्तन के बाद मानसिक दिवालियापन से गुजर रहे है। कांग्रेस सरकार के जनहितैषी निर्णयों का राज्य के कोने-कोने में प्रशंसा हो रही है। जन-जन को सरकार के निर्णयों से लाभ हो रहा है। ऐसे में विधानसभा चुनाव में जनता के द्वारा नकारे गये भाजपा के नेता अपनी राजनीतिक रोटी सेकने आम जन के लाभकारी योजनाओं का एक प्रकार से विरोध कर अपनी जनविरोधी ओछी मानसिकता को परिलक्षित कर रही है। 15 साल के भाजपा शासन के दौरान जनकल्याणकारी योजनाओ से जन गायब थी और योजनाये भाजपाईयों की कल्याण की योजना बन कर रह गई थी जो अब जनकल्याणकारी योजनाएं का रूप धर रही है तब भाजपा के नेताओं को पीड़ा हो रही है।
  • बलरामपुर : आसमान से गिरी बिजली ने दो महिलाओं को अपनी चपेट में ले लिया  -
    बलरामपुर जिले में आज सुबह से ही मौसम में बदलाव देखने को मिला तेज आध्ंाी तुफान के साथ हल्की बरसात भी हुई इससे मौसम थोडा ठंडा तो हुआ लेकिन साम होते होते आसमान से गिरी बिजली ने दो महिलाओं को अपनी चपेट में ले लिया और इसमें एक बुजुर्ग महिला की जान भी चली गई जबकि दूसरी महिला अस्पताल में मौत से संघर्ष कर रही है।जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भंवरमाल में आज साम को मूंग के खेत में दो महिलाएं सावित्री और संध्या फसल तोड रही थीं और अचानक मौसम में हुउ बदलाव के बाद आसमान से तेज गर्जना के साथ गिरी आकासिय बिजली ने दोनों महिलाओं को अपनी चपेट में ले लिया,बिजली की चपेट में आने से 60 साल की सावित्री की मौके पर ही मौत हो गई जबिक संध्या बेहोस होकर खेत में ही गिर गई।सूचना मिलने के बाद सरंपच नेपाल सिंह और अन्य ग्रामीण मौके पर पहंुचे और सभी ने घायल संध्या को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने उसका इलाज सुरु कर दिया और संध्या मौत से संघर्ष कर रही है।वहीं 60 साल की सावित्री की मौत हो जाने से उसके घर समेत पूरे गांव में मातम पसर गया - Robit Gupta
  • छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया एवं एआईसीसी के प्रभारी सचिवद्वय डॉ. अरूण उरांव और डॉ. चंदन यादव ने लिये प्रदेश संचार विभाग की बैठक
    रायपुर/02 जून 2019। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया एवं एआईसीसी के प्रभारी सचिवद्वय डॉ. चंदन यादव और डॉ. अरूण उरांव ने प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग, प्रदेश प्रवक्ताओं एवं एआईसीसी के द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिये बनाई गई लोकसभा चुनाव मीडिया कोआर्डिनेशन कमेटी के सदस्यों की बैठक लेकर लोकसभा चुनाव में हार की समीक्षा की गयी। मीडिया विभाग की तीन चरणों में बैठक हुई, पहली बैठक संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी के संचार विभाग के कक्ष में हुई जिसमें लोकसभा चुनाव की समीक्षा किया गया। दूसरी बैठक एआईसीसी के प्रभारी सचिवद्वय डॉ. चंदन यादव और डॉ. अरूण उरांव की अध्यक्षता में कांफ्रेंस हाल में हुई जिसमें लोकसभा चुनाव की हार के कारणों पर चर्चा की गई। कांफ्रेंस हाल में ही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया एवं प्रदेश महामंत्री गिरीश देवांगन ने बैठक लेकर चर्चा की एवं लोकसभा चुनाव में प्रदेश संचार विभाग के कार्यो की प्रशंसा की, इसी प्रकार आगे भी संगठन और सरकार के पक्ष को मीडिया में रखने के निर्देश दिये। कार्यकारी अध्यक्ष एवं नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा, महामंत्री महेन्द्र छाबड़ा बैठक में विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक में प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला, प्रदेश प्रवक्तागण घनश्याम राजू तिवारी, धनंजय सिंह ठाकुर, मो. असलम, अभय नारायण राय, कमलजीत पिंटू शामिल हुये। बैठक में लोकसभा चुनाव मीडिया कोऑर्डिनेशन कमेटी के सदस्य, वरिष्ठ नेता राजेन्द्र तिवारी, रमेश वर्ल्यानी, ज्ञानेश शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, किरणमयी नायक, सुरेन्द्र वर्मा, जितेन्द्र साहू, कांति बंजारे, विभोर सिंह, अमित यदु, विकास बजाज, संदीप साहू उपस्थित थे।