State News
  • राजधानी पहुंच रेखा नायर ने दिया बड़ा बयान, कहा द्वेष पूर्ण होकर की जा रही कार्रवाई

    रायपुर। राजधानी रायपुर पहुंची रेखा नायर ने EOW पर गंभीर आरोप लगाए हैं. नोटिस का जवाब देने रायपुर आई रेखा नायर का कहना है कि मेरे साथ द्वेष पूर्ण कार्रवाई की जा रही है. मेरे घर में जबरदस्ती घुसकर घर को सील कर दिया गया. मारपीट की जा रही है फिलहाल मेंरा कोई बयान भी दर्ज नहीं हुआ है. मैं अपने घर को खुलवाने आई हू्ं. EOW की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए रेखा नायर ने कहा कि EOW क्राइम ब्रांच की तरह काम कर रहा है. वहीं रेखा नायर ने कहा कि EOW मेरे लोगों पर मारपीट कर के दबाव बनाने की कोशिश कर रही है फिलहाल मुझसे किसी भी तरह की कोई पूछताछ नहीं की गई है और न ही मेरा कोई बयान अभी तक दर्ज हो पाया है. मैं अपने घर को खुलवाने के लिए आई हूं. जिसके लिए मैंने आवेदन दे दिया है.जिसके लिए प्रोसेस शुरु हो चुका है. मुझ पर जो भी आरोप लगाए गए थे वो पूरी तरह से बेबुनियाद थे. पुलिस जो धरपकड़ की कार्रवाई कर रही है उसमें मुझे भी पकड़े जाने का डर था जिसके चलते में सामने आने से बच रही थी. वहीं उन्होंने पत्रकारों से इशारों इशारों में अपली की कि आप लोग पता कर लीजिए ये पूरी कार्रवाई किसके कहने पर की जा रही है. मैं आप लोगों का सहयोग करुंगी.

    वहीं EOW एसपी दीपक झा ने कहा कि  कई नोटिस रेखा नायर को दिए गए थे. हाईकोर्ट के आदेश पर उपस्थित हुई है. उनके खिलाफ अनुपातहीन संपत्ति का मामला दर्ज है. हम इस जांच को ही आगे बढ़ा रहे हैं. विवेचना की जा रही है. फोन टेपिंग समेत अन्य मामलों की भी जांच की जाएगी.

  • वीडियो: गरियाबंद में रिहायशी इलाकों में पहुंचे हाथी, ग्रामीणों को परसुली में किया गया शिफ्ट

    गरियाबंद। पिछले तीन दिनों से गरियाबंद वन मंडल अंतर्गत छुरा वन परिक्षेत्र में विचरण करने वाले दो हाथी आज जिला मुख्यालय के समीप देखे गये हैं। आज दिन-भर इसे परसुली परिक्षेत्र के ग्राम संबलपुर के जंगल में देखा गया, ग्रामीणों ने इसकी सुचना वन विभाग व पुलिस अधिकारी को दी, जिसके बाद वन परिक्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी गरियाबंद व दोनों विभाग के अमले द्वारा ग्रामवासीयों को सावधानी बरतने की हिदायत दी गयी है, हाथियों को जंगल में खदडनें का प्रयास किया गया है। इसके बाद भी दोनों हाथी ग्रामीण क्षेत्रों के और नजदीक आ चुके है।

     जानकारी के अनुसार दिनभर संबलपुर के कक्ष क्रमांक 377 में विचरण कर रहा हाथी का ये जोडा शाम तक ग्राम कांटीदादर और परसुली के बीच कक्ष क्रमांक 373 में पहुंच चुका था। थाना प्रभारी सीटी कोतवाली राजेश जगत के अनुसार हमने हाथीयों को जंगल में खदेडने का भरसक प्रयास किया है, साथ ही गांव वालों को सजग रहने की चेतावनी दी है। वन परिक्षेत्राधिकारी परसुली अरुण सोम के अनुसार हाथीयों का ये जोडा मेंटिंग सीजन के चलते हाथीयों के दल से अलग होकर यहॉ तक आ पहुंचा है, इसमें एक नर व एक मादा है, हमने ग्राम कांटीदादर, खरहरी, संबलपुर, बरबाहरा, सडक परसुली जैसे गांवों में मुनादी करा दी है, लोगो को रात में अकेले खेतों की रखवाली या अन्य कार्य नही करने की समझाईस दी है। परसुली व कांटीदादर के बीच कुछ झुग्गी झोंपडी में निवासरत लोगों को परसुली में शिफ्ट किया गया है।

     

  • साध्वी प्रज्ञा पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर भाजपा के प्रदेश प्रभारी अनिल जैन ने घटना को ट्विस्ट करने का आरोप लगाया

    रायपुर:-  साध्वी प्रज्ञा को आदतन अपराधी बताने और 19 साल पहले चाकू मारने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर भाजपा के प्रदेश प्रभारी अनिल जैन ने घटना को ट्विस्ट करने का आरोप लगाया है. जैन ने कहा सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस पार्टी किसी भी घटना को ट्विस्ट करके कहती है. भ्रम फैलाने का काम किया है. घटना को अतिरेक ढंग से सामने लाने की कोशिश की है. छेड़छाड़ की घटना हुई उस पर साध्वी ने बचाव करते हुए प्रहार किया. साध्वी का पक्ष ना देखकर छेड़खानी करने वालों के साथ कांग्रेस खड़ी है.

    उन्होंने कहा कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के उस बयान पर अनिल जैन जवाब देने से बचते रहे जिसमें साध्वी ने कहा था मस्जिद ढहाने पर मुझे गर्व है. मैंने थोड़ा था ढांचा…अनिल जैन ने कहा कि उन्होंने इस बयान को नहीं सुना है.

    जैन ने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो हम एनआरसी लागू करेंगे.

    वहीं उन्होंने हाल ही में दोनों चरणों में हुए चुनाव को लेकर दावा किया है कि दो चरण में अब तक 4 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी मजबूत है. नतीजे उत्साहजनक आएंगे. विषम परिस्थितियों में बस्तर में हुए चुनाव के दौरान ही भीमा मंडावी की माओवादियों ने हत्या कर दी थी. बावजूद इसके उनके परिवार समेत आदिवासियों ने बढ़ चढ़कर मतदान किया. उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.

    इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी की 2014 में जो स्थिति थी उससे बेहतर स्थिति बीजेपी की आने वाली है. केंद्र की मोदी सरकार को जनता ने अपना आशीर्वाद दिया है.

  • रायपुर के शैलेन्द्र नगर में स्थित एक मकान से 1.5 करोड़ की राशि और पैसे गिनने की मशीन,लेन-देन की डायरी को भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस का बताया

    रायपुर:- राजधानी के शैलेंद्र नगर में एक मकान से इनकम टैक्स विभाग को करोड़ों रुपये कैश मिले हैं। डेढ़ करोड़ कैश और पैसे गिनने की मशीन देखकर इनकम टैक्स विभाग के अफसर भी दंग रह गये। तीन दिन पहले कुछ संदिग्ध लोगों को रकम से भरे बैग लेकर शैलेन्द्र नगर के मकान में जाते देखा गया, जिसके बाद टीम वहां लगातार नजर रख रही थी, जिसके बाद शनिवार की दोपहर छापा मारा गया, ये मकान शिवानंद के नाम पर बताया जा रहा है। मौके से डेढ़ करोड़ रुपये नकदी, नोट गिनने का मशीन, टेलीफोन डायरी, लेन-देन का हिसाब डायरी सहित कुछ संदिग्ध सामान मिला है। डायरी में 358 करोड़ के लेनदेन का हिसाब लिखा गया है।

    इस मामले में भाजपा ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाया है। भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने इस पैसे को कांग्रेस का बताया है, जिसे चुनाव में खर्च किया जा रहा था। संजय श्रीवास्तव ने इस पूरे मामले की शिकायत चुनाव आयोग में करने के साथ-साथ हवाला कारोबार से जुड़े होने का भी शक जताया है। उन्होंने कहा कि जो डायरी मिली है उसमें 358 करोड़ रुपये की राशि का भी जिक्र किया गया है, जो हवाला कारोबार की तरफ इशारा कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि शराब बगैर एक्साइज ड्यूटी के ही दुकानों में भेजी जा रही है और बगैर बिल के बिक्री हो रहीहै। उस राशि का अंतर चुनाव के खर्च में इस्तेमाल किया जा रहा है।

    उन्होंने निर्वाचन आयोग पर भी आरोप लगाया कि शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी, जबकि चुनाव आयोग पर हर किसी को भरोसा है, शिकायत करने पर कार्रवाई होती है। उन्होंने सुब्रत साहू पर भी निशाना साधा कि कांग्रेस के पक्ष में काम किया जा रहा है, उन्होने सभी मंत्रियों के बंगलों पर भी निगरानी रखने के साथ-साथ शराब दुकानों की बिक्री का हिसाब मांगने की भी मांग की।

  • रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़ और सरगुजा लोकसभा क्षेत्रों में 23 अप्रैल को होगा मतदान

    रायपुर:-  लोकसभा निर्वाचन-2019 के अंतर्गत तीसरे चरण में 23 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के सात लोकसभा क्षेत्रों के कुल एक करोड़ 27 लाख 13 हजार 816 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें रायपुर लोकसभा के 21 लाख 11 हजार 104, बिलासपुर के 18 लाख 75 हजार 904, रायगढ़ के 17 लाख 31 हजार 655, कोरबा के 15 लाख सात हजार 779, जांजगीर-चांपा के 18 लाख 95 हजार 232, दुर्ग के 19 लाख 38 हजार 319 एवं सरगुजा लोकसभा के 16 लाख 53 हजार 283 मतदाता शामिल हैं।

     इन लोकसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए कुल 15 हजार 408 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। रायपुर में 2343, बिलासपुर में 2221, रायगढ़ में 2327, कोरबा में 2008, जांजगीर-चांपा में 2173, दुर्ग में 2183 एवं सरगुजा में 2153 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। तीसरे चरण के निर्वाचन वाले सात लोकसभा क्षेत्रों के लिए कुल 123 उम्मीदवार मैदान में हैं। रायपुर और बिलासपुर में 25-25, रायगढ़ में 14, कोरबा में 13, जांजगीर-चांपा में 15, दुर्ग में 21 और सरगुजा में दस प्रत्याशी मैदान में हैं।

    रायपुर में पुरूष मतदाताओं की संख्या दस लाख 71 हजार 921 है। इनमें 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 27 हजार 662 है। वहीं 20 से 29 वर्ष के पुरूष मतदाताओं की संख्या तीन लाख आठ हजार 216, तीस से 39 आयु वर्ग वाले दो लाख 98 हजार 456, चालीस से 49 आयु वर्ग वाले 21 लाख 11 हजार 108, पचास से 59 आयु वर्ग वाले 12 लाख 71 हजार 161, साठ से 69 आयु वर्ग वाले 65 हजार 477, सत्तर से 79 आयु वर्ग वाले 26 हजार 876, अस्सी से 100 आयु वर्ग वाले छह हजार 914 तथा 100 वर्ष से अधिक उम्र वाले 51 पुरूष मतदाता हैं।

     रायपुर लोकसभा क्षेत्र में दस लाख 38 हजार 886 महिला मतदाता हैं। इनमें 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 19 हजार 859 है। वहीं 20 से 29 वर्ष के महिला मतदाताओं की संख्या तीन लाख एक हजार 846, तीस से 39 आयु वर्ग वाले दो लाख 94 हजार 705, चालीस से 49 आयु वर्ग वाले एक लाख 99 हजार 613, पचास से 59 आयु वर्ग वाले एक लाख 17 हजार 382, साठ से 69 आयु वर्ग वाले  66 हजार 276, सत्तर से 79 आयु वर्ग वाले 30 हजार 276, अस्सी से 100 आयु वर्ग वाले आठ हजार 851 तथा 100 वर्ष से अधिक उम्र वाली महिला मतदाताओं की संख्या 78 हैं। यहां तृतीय लिंग के 297 और 16 हजार 931 दिव्यांग मतदाता हैं।

    बिलासपुर में पुरूष मतदाताओं की संख्या नौ लाख 52 हजार 657 है। इनमें 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 25 हजार 691 है। वहीं 20 से 29 वर्ष के पुरूष मतदाताओं की संख्या दो लाख 91 हजार 705, तीस से 39 आयु वर्ग वाले दो लाख 35 हजार 809, चालीस से 49 आयु वर्ग वाले एक लाख 78 हजार 782, पचास से 59 आयु वर्ग वाले एक लाख 19 हजार 545, साठ से 69 आयु वर्ग वाले 64 हजार 688, सत्तर से 79 आयु वर्ग वाले 27 हजार 967, अस्सी से 100 आयु वर्ग वाले आठ हजार 403 तथा 100 वर्ष से अधिक उम्र वाले 67 पुरूष मतदाता हैं।

    बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र में नौ लाख 23 हजार 156 महिला मतदाता हैं। इनमें 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 18 हजार 733 है। वहीं 20 से 29 वर्ष के महिला मतदाताओं की संख्या दो लाख 80 हजार 730, तीस से 39 आयु वर्ग वाले दो लाख 26 हजार 554, चालीस से 49 आयु वर्ग वाले एक लाख 69 हजार 644, पचास से 59 आयु वर्ग वाले एक लाख 14 हजार 897, साठ से 69 आयु वर्ग वाले 66 हजार 809, सत्तर से 79 आयु वर्ग वाले 33 हजार 376, अस्सी से 100 आयु वर्ग वाले 12 हजार 297 तथा 100 वर्ष से अधिक उम्र वाली महिला मतदाताओं की संख्या 116 हैं। वहां तृतीय लिंग के 91 और 17 हजार 953 दिव्यांग मतदाता हैं।

     रायगढ़ में पुरूष मतदाताओं की संख्या आठ लाख 63 हजार 319 है। इनमें 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 25 हजार 848 है। वहीं 20 से 29 वर्ष के पुरूष मतदाताओं की संख्या दो लाख 55 हजार 942, तीस से 39 आयु वर्ग वाले दो लाख 25 हजार 812, चालीस से 49 आयु वर्ग वाले एक लाख 56 हजार 459, पचास से 59 आयु वर्ग वाले एक लाख 12 हजार 694, साठ से 69 आयु वर्ग वाले 58 हजार 856, सत्तर से 79 आयु वर्ग वाले 22 हजार 532, अस्सी से 100 आयु वर्ग वाले  पांच हजार 124 तथा 100 वर्ष से अधिक उम्र वाले 52 पुरूष मतदाता हैं।

     रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र में आठ लाख 68 हजार 308 महिला मतदाता हैं। इनमें 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या  22 हजार 45 है। वहीं 20 से 29 वर्ष के महिला मतदाताओं की संख्या दो लाख 53 हजार 682, तीस से 39 आयु वर्ग वाले दो लाख 24 हजार 730, चालीस से 49 आयु वर्ग वाले एक लाख 61 हजार 184, पचास से 59 आयु वर्ग वाले एक लाख नौ हजार 15, साठ से 69 आयु वर्ग वाले 61 हजार 983, सत्तर से 79 आयु वर्ग वाले 27 हजार 520, अस्सी से 100 आयु वर्ग वाले आठ हजार 57 तथा 100 वर्ष से अधिक उम्र वाली महिला मतदाताओं की संख्या 92 हैं। वहां तृतीय लिंग के 28 और 18 हजार 487 दिव्यांग मतदाता हैं।

     कोरबा में पुरूष मतदाताओं की संख्या सात लाख 58 हजार 198 है। इनमें 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 22 हजार 447 है। वहीं 20 से 29 वर्ष के पुरूष मतदाताओं की संख्या दो लाख 27 हजार 847, तीस से 39 आयु वर्ग वाले एक लाख 97 हजार 213, चालीस से 49 आयु वर्ग वाले एक लाख 37 हजार 711, पचास से 59 आयु वर्ग वाले एक लाख 696, साठ से 69 आयु वर्ग वाले 50 हजार 200, सत्तर से 79 आयु वर्ग वाले 17 हजार 898, अस्सी से 100 आयु वर्ग वाले चार हजार 154 तथा 100 वर्ष से अधिक उम्र वाले 32 पुरूष मतदाता हैं।

    कोरबा लोकसभा क्षेत्र में सात लाख 49 हजार 526 महिला मतदाता हैं। इनमें 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 19 हजार 714 है। वहीं 20 से 29 वर्ष के महिला मतदाताओं की संख्या दो लाख 29 हजार 406, तीस से 39 आयु वर्ग वाले एक लाख 87 हजार 982, चालीस से 49 आयु वर्ग वाले एक लाख 36 हजार 333, पचास से 59 आयु वर्ग वाले 95 हजार 754, साठ से 69 आयु वर्ग वाले 50 हजार 219, सत्तर से 79 आयु वर्ग वाले 22 हजार 603, अस्सी से 100 आयु वर्ग वाले सात हजार 474 तथा 100 वर्ष से अधिक उम्र वाली महिला मतदाताओं की संख्या 41 हैं। वहां तृतीय लिंग के 55 और 15 हजार 817 दिव्यांग मतदाता हैं।

    जांजगीर-चांपा में पुरूष मतदाताओं की संख्या नौ लाख 64 हजार 113 है। इनमें 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 31 हजार 626 है। वहीं 20 से 29 वर्ष के पुरूष मतदाताओं की संख्या तीन लाख 12 हजार 326, तीस से 39 आयु वर्ग वाले दो लाख 42 हजार 794, चालीस से 49 आयु वर्ग वाले एक लाख 69 हजार 138, पचास से 59 आयु वर्ग वाले एक लाख 12 हजार 611, साठ से 69 आयु वर्ग वाले 62 हजार 496, सत्तर से 79 आयु वर्ग वाले 26 हजार 399, अस्सी से 100 आयु वर्ग वाले छह हजार 660 तथा 100 वर्ष से अधिक उम्र वाले 63 पुरूष मतदाता हैं।

     जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र में नौ लाख 31 हजार 94 महिला मतदाता हैं। इनमें 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 20 हजार 707 है। वहीं 20 से 29 वर्ष के महिला मतदाताओं की संख्या दो लाख 86 हजार 629, तीस से 39 आयु वर्ग वाले दो लाख 32 हजार 22, चालीस से 49 आयु वर्ग वाले एक लाख 64 हजार 484, पचास से 59 आयु वर्ग वाले एक लाख 12 हजार 487, साठ से 69 आयु वर्ग वाले 68 हजार 493, सत्तर से 79 आयु वर्ग वाले 34 हजार 516, अस्सी से 100 आयु वर्ग वाले 11 हजार 674 तथा 100 वर्ष से अधिक उम्र वाली महिला मतदाताओं की संख्या 82 हैं। वहां तृतीय लिंग के 25 और 16 हजार 34 दिव्यांग मतदाता हैं।

     दुर्ग में पुरूष मतदाताओं की संख्या नौ लाख 76 हजार 652 है। इनमें 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 27 हजार 166 है। वहीं 20 से 29 वर्ष के पुरूष मतदाताओं की संख्या दो लाख 77 हजार 571, तीस से 39 आयु वर्ग वाले दो लाख 59 हजार 764, चालीस से 49 आयु वर्ग वाले एक लाख 89 हजार 590, पचास से 59 आयु वर्ग वाले एक लाख 24 हजार 500, साठ से 69 आयु वर्ग वाले 64 हजार 597, सत्तर से 79 आयु वर्ग वाले 26 हजार 945, अस्सी से 100 आयु वर्ग वाले छह हजार 491 तथा 100 वर्ष से अधिक उम्र वाले 28 पुरूष मतदाता हैं।

     दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में नौ लाख 61 हजार 601 महिला मतदाता हैं। इनमें 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 19 हजार 88 है। वहीं 20 से 29 वर्ष के महिला मतदाताओं की संख्या दो लाख 68 हजार 429, तीस से 39 आयु वर्ग वाले दो लाख 58 हजार 470, चालीस से 49 आयु वर्ग वाले एक लाख 92 हजार 460, पचास से 59 आयु वर्ग वाले एक लाख 16 हजार 739, साठ से 69 आयु वर्ग वाले 67 हजार 105, सत्तर से 79 आयु वर्ग वाले 31 हजार 424, अस्सी से 100 आयु वर्ग वाले सात हजार 844 तथा 100 वर्ष से अधिक उम्र वाली महिला मतदाताओं की संख्या 42 हैं। वहां तृतीय लिंग के 66 और 11 हजार 893 दिव्यांग मतदाता हैं।

    सरगुजा में पुरूष मतदाताओं की संख्या आठ लाख 29 हजार 392 है। इनमें 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 24 हजार 447 है। वहीं 20 से 29 वर्ष के पुरूष मतदाताओं की संख्या दो लाख 48 हजार 339, तीस से 39 आयु वर्ग वाले दो लाख 17 हजार 825, चालीस से 49 आयु वर्ग वाले एक लाख 47 हजार 365, पचास से 59 आयु वर्ग वाले एक लाख पांच हजार 509, साठ से 69 आयु वर्ग वाले 55 हजार 952, सत्तर से 79 आयु वर्ग वाले 23 हजार 398, अस्सी से 100 आयु वर्ग वाले छह हजार 314 तथा 100 वर्ष से अधिक उम्र वाले 243 पुरूष मतदाता हैं।

     सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में आठ लाख 24 हजार 421 महिला मतदाता हैं। इनमें 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 20 हजार 306 है। वहीं 20 से 29 वर्ष के महिला मतदाताओं की संख्या दो लाख 53 हजार 346, तीस से 39 आयु वर्ग वाले दो लाख 11 हजार 759, चालीस से 49 आयु वर्ग वाले एक लाख 51 हजार 493, पचास से 59 आयु वर्ग वाले 99 हजार 635, साठ से 69 आयु वर्ग वाले 54 हजार 788, सत्तर से 79 आयु वर्ग वाले 25 हजार 64, अस्सी से 100 आयु वर्ग वाले सात हजार 786 तथा 100 वर्ष से अधिक उम्र वाली महिला मतदाताओं की संख्या 244 हैं। वहां तृतीय लिंग के दस और आठ हजार 847 दिव्यांग मतदाता हैं।

  • वीडियो: भाजपा का मेगा रोड शो, दिग्गज नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में शक्ति प्रदर्शन

    रायपुर। रायपुर लोकसभा क्षेत्र से आज बीजेपी ने भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर से मेगा रोड शो निकाला है। इस अवसर पर भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री राजेश मूणत प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू, पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, पूर्व विधायक नन्दकुमार साहू, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार अग्रवाल, संजय श्रीवास्तव, छगनलाल मूंदड़ा, सच्चिदानंद उपासने, बीरगांव महापौर श्रीमती अम्बिका यदु सहित हजारों की संख्या में भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद हैं। 


    रोड शो एकात्म परिसर से जेलरोड होते हुए देवेन्द्रनगर चौक,पारसनगर, कपड़ा मार्केट पंडरी रोड, अवन्ति बाई चौक, अशोका टावर, गायत्रीनगर, अवंति बिहार रोड, तेलीबांधा, गुरुद्वारा, श्यामनगर, नेताजी चौक कटोरातालाब, रिंगरोड, विजेता काम्पलेक्स, राजेन्द्र नगर केनाल रोड, एमएमआई, पचपेड़ी नाका, सिद्धार्थ चौक, नेहरू नगर, कालीबाड़ी, बिजली आफिस चौक बूढ़ापारा, श्याम टाकीज बूढ़ेश्वर चौक, पुरानी बस्ती, लीली चौक, लाखेनगर, सदानी चौक, आजाद चौक, तात्यापारा चौक, बढ़ईपारा, रामसागर पारा, राठौर चौक, तेलघानी नाका, तेलघानी ब्रिज, शुक्रवारी बाजार, गुढिय़ारी पढ़ाव, श्रीनगर खमतराई, पैराडाईज होटल खमतराई, खमतराई बाजार, डीआरएम ऑफिस चौक, फाफाडीह, मोदहापारा, जयस्तम्भ, कोतवाली, सत्तीबाजार कंकाली पारा हास्पिटल, तात्यापारा चौक, शारदा चौक से गुजरेगा जिसके बाद वापस भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में इसका समापन होगा।

  • छुट्टी ना मिलने से नाराज जवान ने अधिकारी के बंगले के सामने मोटरसाइकिल में लगाई आग

    जगदलपुर. जगदलपुर के निर्मल विद्यालय के सामने बने उपपुलिस अधीक्षक निवास के सामने में उस समय खलबली मच गई जब एक डीआरजी के जवान ने अपने मोटरसाइकिल को तोड़फोड़ करते हुए उसमे आग लगा दी। दरअसल जवान को घर जाने के लिए छुट्टी नहीं मिलने पर उसने गुस्से में अपनी ही गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। जवान का नाम मोहन मंडावी है जो कि डीआरजी में कार्यरत है. आज सुबह वो छुट्टी मांगने अधिकारी सब इंस्पेक्टर बलराम उसेंडी  टूमन ड़ड़सेना के पास गया। जहां से इन अधिकारियों ने जवान को उप पुलिस अधीक्षक के पास भेज दिया गया। जवान ने बताया कि उसके भाई की सगाई होने की बात को लेकर वह छुट्टी लेने गया था, लेकिन अधिकारी उसे छुट्टी देने के बजाय उसे ऑपरेशन में जाने की बात कही और टालमटोल करने लगे, ये सिलसिला करीब 2 दिनों से चल रहा था। जिसके बाद आज सुबह फिर से जवान  छुट्टी मांगने उप पुलिस अधीक्षक के पास गया तो अधिकारी ने उसे छुट्टी देने के बजाय वहां से वापस आने को कह दिया गया, जिसके बाद जवान गुस्से में अपने साथियों के साथ लाल बाग मैदान आ गया। और वहां वाहन को तोड़ने फोड़ने के लगा, उसके साथियों ने जब उसे ऐसा करने से मना किया तो वह अपनी मोटरसाइकिल लेकर निर्मल विद्यालय के सामने बने उप पुलिस अधीक्षक के बंगले पहुंचा, और वहां वाहन में आग लगा दी। गाड़ी को जलता देख लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया और पुलिस को सूचना दी. 


    इस मामले में सबसे अहम बात ये है कि नक्सली हमलों के चलते बस्तर जिले में लगातार जवानों को छुट्टी न मिलने के करण आत्महत्या करने के मामले काफी बढ़ गए थे। जिसको देखते हुए पुलिस विभाग की तरफ से एक टीम का गठन भी किया गया था। जिसमे उक्त अधिकारियों को भी नियुक्त भी गया था। जिसके पास आज जवान छुट्टी मांगने के लिए गया हुए था। वहीं मामले को लेकर उप पुलिस अधीक्षक बी एस मंडावी ने बताया कि डी आर जी के जवान को छुट्टी में जाना था। जिसके लिए आया हुआ था। लेकिन ऑपरेशन में जाने की बात कही गई। लेकिन जब जवान को छुट्टी नहीं मिली तो उसने अपनी वाहन को आग लगा दिया। जवान की परेशानी को देखते हुए उसे छुट्टी दे दी गई है।

  • पीएम मोदी पर अब तक का सबसे बड़ा जुबानी हमला, विधायक ने कही पीएम को फांसी पर लटकाने की बात, पढ़ें पूरी खबर

    रायपुर. लोकसभा चुनाव 2019 का आगाज हो गया है. दो चरणों के मतदान पूरे हो गए हैं. वहीं सभी पार्टियां अपने प्रचार में जोर-शोर से जुटी हुई हैं. पार्टियों के नेता अपने वोट मांगने के लिए रैली और जनसभा भी कर रहे हैं. ऐसे में जनसभा को संबोधित करते हुए दूसरी पार्टियों के नेताओं पर भी उंगली उठाई जाती है.

    एक बार फिर कांग्रेस के एक नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान दिया है. छत्तीसगढ़ के धरमजयगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक लालजीत राठिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है. लालजीत राठिया ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, पीएम मोदी को फांसी पर लटका देना चाहिए.

     

    कांग्रेस विधायक और रायगढ़ सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार लालजीत राठिया ने विवादित बयान देते हुए कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फांसी पर लटका देना चाहिए. इस बयान के पीछे उन्होंने तर्क देते हुए कहा, कि खुद पीएम ने कहा था कि सौ दिन में काला धन नहीं आया तो मुझे फांसी पर लटका देना. ऐसा ना होने पर उन्हें अब फांसी पर लटका देना चाहिए.

    वहीं लालजीत राठिया के इस बायन के बाद विवाद शुरू हो गया है. भाजपा ने भी लालजीत के बयान का पलटवार किया है. बीजेपी ने ट्वीट कर कहा, इन्हें वोट इसलिए चाहिए कि नरेन्द्र मोदी को फांसी पर लटका सकें. ताकि साध्वी को 24 दिन तक भूखा रख सकें. उमा भारती को जल समाधि दे सकें. अहंकार देखिए कांग्रेसियों का.

    दरअसल कांग्रेस और भाजपा के बीच बयानबाजी लंबे समय से जारी है. दोनों ही पार्टियां अपने प्रचार करने के साथ-साथ जनता के बीच जाकर दूसरी पार्टियों के लिए दुषप्रचार कर रही हैं. ऐसे में कई नेता अपनी सीमाएं लांघ कर विपक्ष पार्टी के नेताओं के खिलाफ विवादित टिप्पणियां भी कर रहे हैं.

  • वीडियो: भाजयुमो ने किया कांग्रेस के देशद्रोह कानून हटाने का विरोध, चलाया हस्ताक्षर अभियान

    रायपुर. भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राजधानी के जयस्तंभ चौक में कांग्रेस के घोषणा पत्र के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया. भाजयुमो ने कांग्रेस के घोषणा पत्र में देशद्रोह कानून को हटाने की घोषणा का प्रदेश व्यापी विरोध किया.

    वहीं कार्यकर्ताओं ने जनता से कांग्रेस के घोषणा पत्र को कूड़े में डालने की अपील की.

     

  • API के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय मानकर ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

    रायपुर. राजधानी रायपुर में कल अंबेडकर पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय मानेकर ने कार्यकर्ताओं से बातचीत की. इस अवसर पर उन्होंने बताया कि वो 20 राज्यों में लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.सोशल मीडिया में हमारी एक अलग पहचान है. उन्होंने कहा कि देश में एक नीति बनाई जानी चाहिए हमने एक नीति का निर्धारण किया है. हमने साल 2013 में पार्टी का गठन समाज में फैला गंदगी को दूर करने के लिए किया था. इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

  •  कृषि औद्योगिक मेले का आयोजन - भनपुरी मशीनरी मार्केट में 26,27 और 28 अप्रैल को

    रायपुर. राजधानी रायपुर के भनपुरी मशीनरी मार्केट मेें 26,27 और 28 अप्रैल को कृषि औद्योगिक मेले का आयोजन किया जा रहा है . मेले में सिंचाई संबंधित पाइप, औद्योगिक सामान, पावर टूल्स, ऑटोमोबाइल, हार्डवेयर, रियल स्टेट और कई कंपनियों के सामानोें को प्रदर्शित किया जाएगा. इस मेले के माध्यम से किसानों को एक स्थान पर लागत कीमत पर आधुनिक कृषि औजार और मशीनरी देखने और खरीदने की सुविधा रहेगी - मेले का उद्घाटन मंत्री रविंद्र चौबे, कवासी लखमा और सत्यनारायण शर्मा के हाथों किया जाएगा. वहीं हर दिन मेले में शाम 6.30 बजे से रात्रि 8 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा - ज्योति रॉय के साथ रेखा क्रिस्टोफर की रिपोर्ट

  • अपनी सहेली के साथ मेला देखने जा रही लड़की सड़क पर बेहोशी की हालत में मिली, जांच में जुटी पुलिस

    जगदलपुर. तोंगपाल थाना से कुछ दूरी पर बसे सोतनार मार्ग पर 15 अप्रैल की दोपहर एक युवती बेहोशी की हालत में सड़क किनारे पड़ी हुई थी। जिसे ग्रामीणों ने देख इसकी जानकारी पुलिस को बताई और उसे सोतनार के अस्पताल लाया गया, जहां बिहोशी स्थिति को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज जगदलपुर रेफर किया गया।
    मामले की जानकारी देते हुए तोंगपाल थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर विजय पटेल ने बताया कि 15 अप्रैल को सोतनार गांव के कुछ ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि सड़क किनारे एक युवती बेहोशी की हालत पर पड़ी है। जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने 108 एंबुलेंस की मदद से उसे बेहतर उपचार के लिए अस्पताल लाया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि युवती द्वारा शायद शराब का सेवन किया गया था और वही ग्रामीणों ने एक्सीडेंट होने की बात भी बताई थी। घटना स्थल में जब पुलिस पहुंची तो वहां पर युवती के अलावा और कोई भी नहीं था। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में युवती के बारे में पतासादी करने के बाद उसे तोंगपाल अस्पताल से जगदलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर करते हुए उसके परिजनों को जानकारी दी, वही बताया गया कि 16 अप्रैल को चिडपाल का मेला था, हो सकता है एक दिन पहले युवती वहां किसी के साथ गई हुई हो और आते समय सड़क हादसे में घायल हो गई हो। जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में युवती के होश पर आने पर उसने बताया कि गांव के ही 2 युवकों अलग-अलग बाइक में उसे और उसकी सहेली को मेला दिखाने ले जा रहे थे. रास्ते में क्या हुआ उसे इस बात की जानकारी नहीं है। जब उसे होश आया तो वह मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में एडमिट थी। फिलहाल पुलिस बाइक चलाने वाले युवकों की तलाश में जुटी है, जो युवती और उसकी सहेली को लेकर मेला दिखाने ले जा रहे थे।