State News
  • बेटी शादी करके दूसरे घर जाने वाली हैं इसलिए नहीं पढ़ाते हैं
    बीजापुर जिले के गंगालूर गांव में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया गया - मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष जमुना सकनी, जिला सदस्य हमर्बत्ति पुनेम, जनपद सदस्य करुण हेमला, गंगालूर के सरपंच मंगल राणा भी उपस्थित रहे - सरस्वती माता की पूजा अर्चना की गई - इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष जमुना सकनी ने माता बहनो और बेटियों को संबोधित करते हुए कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान इसलिए चलाया जा रहा है कि लिंग अनुपात की जांच करने से पता चल जाता है बेटी है कि बेटा है, बेटी होने से मार देने की सोचते है और बेटियों की पढ़ाई भी नहीं करवाना चाहते है, क्योंकि बेटी पढ़ाई करने कब बाद भी शादी करके दूसरे घर में जाने वाली हैं, इसलिए बेटियों को नहीं पढ़ाते हैं - बेटा हो या बेटी हम सबको बराबर का अधिकार है - इसलिए बेटियों को भी खूब पढ़ाओ जिससे वो आगे बढ़ सकें - नरेंद्र पदम की रिपोर्ट
  • बाप-बेटे ने मिलकर कर दी शराबी की हत्या - बसना
    बसना:- एक शराबी के रोज-रोज के गाली-गलौज से तंग आकर पिता-पुत्र ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी भंवरपुर में 17 जनवरी की सुबह ग्राम खम्हारडीह राजपालपुर निवासी ने अपने भाई लक्ष्मी प्रसाद की मृत्यु होने की जानकारी पुलिस को दी। चौकी प्रभारी नरेंद्र यादव सहित स्टाफ ने मर्ग कायम कर पंचनामा तैयार किया। शव का निरीक्षण करने पर मृतक के गले में निशान होना पाया। पुलिस ने संदेह पर मृतक की पत्नी एवं अन्य लोगों से पूछताछ की। पता चला कि मृतक शराबी था और मोहल्लेवासियों से विवाद करता था। पुलिस ने शक के आधार पर मोहल्ले के नीलसागर गोंड़ एवं जनक राम से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि लक्ष्मी प्रसाद पुरानी बातों को लेकर आए दिन शराब के नशे में मेरी पत्नी एवं बहू से गाली-गलौज करता था जिससे हम लोग परेशान हो गए। घटना दिनांक को लक्ष्मी प्रसाद ने शराब पीकर मेरी बहू एवं पत्नी को गालियां दीं। दोपहर करीब 1 बजे मैं अपने बेटे नीलसागर के साथ मकान के पीछे बाड़ी की ओर से उसके घर अंदर गया। लक्ष्मी प्रसाद घर की परछी में सोया था। हमने उससे पूछा कि क्यों गाली बक रहे थे तो वह फिर हम लोगों को गाली देने लगा। तब हम बाप-बेटे ने मिलकर रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। फिर हम दोनों पीछे बाड़ी से भाग गए। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त रस्सी बरामद कर ली है। आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है। Cg24news भवरपुर(बसना)
  • सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन  व्दारा मेडिकल कालेज शुरु करने की पहल - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलेगा प्रतिनिधि मंडल – गुरुमुख सिंह होरा -- सिक्ख ऑफिसर्स ने कई अच्छे कार्य किए – कुलदीप सिंह जुनेजा
    || छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड की परीक्षा में अव्वल आने वाले एक सिक्ख छात्र - छात्रा को हर साल मिलेगा माता दलजीत कौर राजपाल स्वर्ण पदक || राज्य़ शासन की मदद से राजधानी रायपुर में एक नया मेडिकल कालेज खोले जाने की दिशा में सिक्ख समाज ने पहल की है। इस हेतु सिक्ख समाज का एक प्रतिनिधि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर उनके समक्ष प्रस्ताव रखेगा । धमतरी के पूर्व विधायक सरदार गुरुमुख सिंह होरा ने कल मुख्य अतिथि के रुप में छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन के लोहड़ी मिलन कार्यक्रम में उक्त बातें कहीं। इस अवसर पर रायपुर नगर उत्तर के विधायक सरदार कुलदीप सिंह जुनेजा विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित थे। "सरबत का भला" के उद्देश्य से गठित छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन के स्थापना के एक साल पूर्ण होने पर आयोजित लोहड़ी मिलन कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था। मुख्य अतिथि सरदार गुरमुख सिंह होरा ने कहा कि एसोसियेशन ने चिकित्सा के क्षेत्र में मानव सेवा के कार्य शुरु कर सिक्ख गुरुओं के उपदेशों के अनुसार सेवा भावना का परिचय दिया है। विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रायपुर उत्तर के विधायक सरदार कुलदीप सिंह जुनेजा ने कहा कि एसोसियेशन ने पिछले एक वर्ष में जो काम किया है इसके कारण लोग संस्था को जानने लगे हैं। उन्होंने कहा अच्छी नीयत से काम करने पर लोग स्वयं ऐसी संस्थाओं से जुड़ते चले जाते हैं और समाज सेवा में उनकी मदद करते है। उन्होंने कहा कि विधायक के रुप में जो भी सहयोग अपेक्षित होगा वे उसे पूरा करेगें। संस्था के संयोजक सरदार जे.एस. भामरा ने कहा कि चिकित्सा, शिक्षा और परिवार परामर्श केन्द्र के माध्यम से हम सरबत दा भला के उद्देश्य से मानव सेवा का कार्य कर रहे हैं. अभी तो हमने शुरुआत भर की है, अब आगे सबके सहयोग से इसी क्षेत्र में मानव सेवा का कार्य लगातार करेगें। एसोसियेशन के सचिव सरदार जे.एस. जब्बल ने बताया कि प्रदेश में छत्तीसगढ़ बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में अव्वल आने वाले सिक्ख परिवार के एक छात्र और एक छात्रा को शंकरनगर के राजपाल परिवार जो कि एसोसियेशन के सदस्य भी है उनके व्दारा इस वर्ष से एक गोल्ड मेडल दिए जाने का निर्णय लिया गया है। यह स्वर्ण पदक माता राजपाल परिवार की माता जी स्वर्गीय माता दलजीत कौर राजपाल की स्मृति में हर वर्ष दिया जाएगा। सरदार जब्बल ने बताया कि एसोसियेशन के गठन के एक वर्ष में कई कार्यक्रम किए गए हैं जिसमें समाज के लिए सिक्ख अधिकारियों के योगदान पर सेमीनार, निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए कैरियर गाईडेंस सेमीनार, सिक्ख इतिहास और परंपरा विषय पर दुर्ग व रायपुर में सेमीनार, विशेषज्ञ डाक्टरों की सहायता से निःशुल्क मेडिकल कंसलटेंसी सेन्टर प्रारंभ किया गया। डायबिटीज (मधुमेह) का नि:शुल्क परीक्षण एवं उपचार शिविर का आयोजन महावीर नगर गुरुव्दारा स्थित गुरु अंगद देव साहिब जी क्लीनिक में किया गया। उन्होंने बताया कि क्लीनिक में विशेषज्ञ डॉक्टर्स भी बड़े ही सेवा भाव से निःशुल्क सेवाएं दे रहे हैं. इनमें डॉ. किरण मलहोत्रा, डॉ. जी.एस.बच्चू, डॉ. कुलदीप सिंह छाबड़ा, डॉ. कल्याण सेन गुप्ता, डॉ. विकास गोयल,डॉ. मीनल गोयल, डॉ. (कर्नल) रवि गुप्ता, डॉ. (श्रीमती) किरण गुप्ता, डॉ. अरविंद सक्सेना, डॉ. गंभीर सिंह, डॉ. मंजू सिंह, डॉ. सुरुचि अग्रवाल, डॉ. अमित अग्रवाल, डॉ. प्रभात पटेल, राजेन्द्र टुटेजा, डॉ. आशीष ओजला, डॉ. मानिक मोहित मानिक, डॉ. रुचि ओजला, एक्युप्रेशर थेरेपिस्ट सरदार राजपाल सिंह शामिल हैं। इसके अतिरिक्त "परिवार परामर्श केन्द्र" के माध्यम से सिक्ख समाज के टूटते और बिखरते परिवारों को जोड़ने का कार्य भी किया जा रहा है। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष सरदार एम.एस. सलूजा ने एक साल के आय-व्यय की जानकारी भी दी। CG 24 News
  • कलेक्टर अवनीश कुमार शरण का सघन निरिक्षण दौरा - सुदूर वनांचल क्षेत्रों के आंगनबाड़ी, स्कूल, स्वास्थ्य केन्द्र, धान खरीदी एवं सड़क निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश ग्रामीणों से विभिन्न योजनाओं के तहत मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछ-ताछ के साथ ही उनकी मांगों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रधान पाठक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं महिला कोटवार को गणतंत्र दिवस पर मिलेगा प्रशस्ति पत्र निर्माणाधीन सड़कों को बरसात के पहले पूर्ण करें-कलेक्टर

    बोड़ला विकासखंड के सुदूर वनांचल क्षेत्रों के आंगनबाड़ी केन्द्रों, प्राथमिक शालाओं, स्वास्थ्य केन्द्रों, धान संग्रहण केन्द्र एवं निर्माणाधीन सड़कों का निरीक्षण कर कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं के तहत मिलने वाली सुविधाओं-पेंशन, राशन, पेयजल, मजदूरी भुगतान आदि के बारे में पूछताछ की तथा उनकी मांगों एवं समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने जिला पंचायत के सीईओ कुंदन कुमार एवं जिला अधिकारियों के साथ गुरूवार को बोड़ला विकासखंड के घानीखुंटा, कोयलारझोरी, खारा, उसरवाही, रेंगाखार, झलमला एवं धवईपानी गांवों का दौरा किया। कलेक्टर ने उत्कृष्ट कार्य के लिए मीडिल स्कूल कोयलारझोरी के प्रधान पाठक श्री बंशीलाल वर्मा, आंगनबाड़ी केन्द्र घानीखुंटा के कार्यकर्ता श्रीमती सरला ठाकरे और धवईपानी की महिला कोटवार श्रीमती देवकली झारिया को 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने को कहा। --  कोयलारझोरी में प्राथमिक शाला, आंगनबाड़ी केन्द्र एवं उपस्वास्थ्य केन्द्र का अवलोकन किया। उन्होंने तीसरी कक्षा के बच्चे से संदीप से ब्लेकबोर्ड पर गणित हल करवा कर बौद्धिक स्तर की जांच की, बच्चे द्वारा शीघ्रता से सही गुणा करने पर उसे शाबासी दी। उन्होंने स्मार्ट क्लास रूम का भी अवलोकर किया। कलेक्टर और सीईओ जिला पंचायत ने स्कूल में मध्यम भोजन कर भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की ---- ग्राम खारा में महिलाओं द्वार धार्मिक स्थल- शीतला चौक पर कब्जा करने की शिकायत पर तहसीलदार को एक सप्ताह के भीतर कब्जा हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कांतिबाई झारिया की मांग तथा  ग्रामीणों की अनुशंसा पर मीडिल स्कूल में उसे फिर से रसोईया के पद पर रखने के लिए प्रधान पाठक को निर्देश दिए। उन्होंने धान उपार्जन केन्द्र उसरवाही का निरीक्षण किया और किसानों से चर्चा की तथा खाद्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्माणाधीन सड़कों-घानीखुंटा से खारा, साल्हेवारा से चिल्फी और रेंगाखार से झलमला का जगह-जगह रूक कर कार्य की प्रगति एवं गुणवत्ता का अवलोकन किया और लोक निर्माण विभाग, सड़क विकास निगम एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारियों को बरसात के पहले निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। रेंगाखार में ग्रामीणों द्वारा राजस्व से संबंधित विभिन्न प्रकरणों के निराकरण लंबित होने की जानकारी पर कलेक्टर ने रेंगाखार तहसील के प्रभारी तहसीलदार श्री वर्मा को सप्ताह में सिर्फ एक दिन नहीं बल्कि नियमित रूप से रेंगाखार में रहकर ग्रामीणों की राजस्व से संबंधित समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। ---- राज्य शासन द्वारा दिनांक 16 जनवरी 2019 को आदेश जारी कर दोनों तहसील के 82 गांवों में निजी स्वामित्व की भूमि की खरीदी-बिक्री, पंजीयन पर लगी रोक को निरस्त कर दिया गया है। अब इन गांवों में अनुसूचित जनजाति संवर्ग के व्यक्ति यदि स्वामित्व की भूमि को गैर अनुसूचित जनजाति संवर्ग के व्यक्ति को खरीदी-बिक्री-पंजीयन कराना चाहते हैं, तो उन्हें छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 165(6) में बने नियमों एवं प्रावधानों के तहत सक्षम अधिकारी (कलेक्टर) से विधिवत अनुज्ञा प्राप्त किया जाना आवश्यक होगा।

  • पोर्टल में एंट्री होने पर ही काम की राशि मिलेगी - नारायणपुर कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने की जिला पंचायत के काम-काज की समीक्षा -
    कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा की अध्यक्षता में आज दोपहर जिला पंचायत के सभाकक्ष में सरपंच, सचिवों की बैठक हुई। कलेक्टर श्री एल्मा ने जिला पंचायत के विभागीय काम-काज की समीक्षा की। उन्होंने 14 वें वित्त आयोग से प्राप्त राशि से किये गये कार्यों और व्यय का ब्यौरा लिया। कुछ ग्राम पंचायतों द्वारा काम न होने और राशि व्यय न होने पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि ओरछा विकास खण्ड के भीतर के ग्राम पंचायतों के सचिव जीपीडी बनाकर रखेें। सभी कामों की एन्ट्री पंचायत के पोर्टल में आवश्यक करें। उन्होंने जिला पंचायत मंें डाटा सेंटर खोलने की बात कही। कलेक्टर ने कहा कि ग्राम पंचायतों को अलग-अलग तिथि में बुलाकर कामों की पोर्टल में एन्ट्री दर्ज करायें।
    कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने जियो टैग कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी ली। उन्होंने जियो टैग में आने वाली व्यवहारिक दिक्कत के बारे में भी पूछा। ओरछा ब्लाक के अन्दरूनी ग्रामों के सचिवांे ने निर्माण कार्यों की दिक्कतों और नेट कनेक्टिविटी न होने से जियों टैक संबंधित आ रही समस्या के बारें में बताया। कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को ओरछा के भीतर के ग्रामों में कामों के जियो टैग की छूट देने संबंधी उच्च स्तर पर पत्र लिखने के निर्देश दिए।  
    कलेक्टर ने कहा कि कामों की पोर्टल में एंट्री होने पर ही काम की राशि मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस कार्य को गंभीरता से किया जाये। कलेक्टर ने वर्ष 2016-17 से प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि स्वीकृत कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करें। श्री एल्मा ने बैठक में पूर्ण-अपूर्ण कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने मनरेगा, डबरी निर्माण भूमि समतलीकरण आदि कार्यों की भी समीक्षा की। उन्हांेने राज्य शासन की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी अपने ग्रामवासियों को देने और उनसे लाभ उठाने की बात कही। 
    मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आशोक चौबे ने सरपंच सचिवों को कहा कि वे अपने इलाके के मतदान केन्द्रों का अवलोकन कर लें ताकि कुछ कमियों हो तो उसे पूरा करें या बतायें। ताकि आगामी लोकसभा निर्वाचन से पहले मतदान केन्द्रों की कमियों को दूर किया जा सकें। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य में आ रही दिक्कत के बारे में जो पूछना है पूछ सकते है। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर एस.एन. बाजपेयी, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एच.आर. बघेल, जनपद सीईओ नारायणपुर संजय चंदेल, जनपद सीईओ ओरछा, आशीष डे समेत ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिव उपस्थित थे।
  • बसना व सरायपाली के विधायकों ने आनंद मेले का उठाया लुत्फ
    महासमुंद जिले के विकासखंड बसना के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खोकसा मे वार्षिकोत्सव के साथ आनन्द मेला समारोह का आयोजन बड़े धूमधाम शाला प्रांगण से मनाया गया - जिसमें शाला के बालक बालिकाओ ने अपनी कला का प्रदर्शन किये - विशिष्ट अतिथि के रूप में सरायपाली विधानसभा विधायक किस्मत लाल नंन्द व बसना विधानसभा विधायक राजा देवेन्दर बहादुर सिंह ने उपस्थित होकर आयोजकों सहित छात्र छात्राओ का उत्साह वर्धन किया - अतिथियों का स्वागत बड़े धूमधाम से बाजे गाजे के साथ पुष्टाहार से किया गया - बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन विधयकों ने दिया - इस अवसर पर विधायक किस्मत लाल नंन्द व राजा देवेन्दर बहादुर सिंह ने बच्चों को पुरस्कृत किया - CG 24 News के लिए नामदेव साहू की रिपोर्ट
  • बस और बाइक की टक्कर दो मृत एक घायल बीजापुर जिले की घटना
    दर्दनाक सडक हादसा दो सहायक आरक्षकों की मौत, एक गंभीर नैमेड़ व बीजापुर के बीच दुगोली के पास हुआ हादसा बीजापुर। यहाँ से करीब 15 किलोमीटर दूर दुगोली के पास एक दर्दनाक सडक हादसे में दो सहायक आरक्षकों की मौत हो गई।वही एक गंभीर रूप से घायल है।उसे बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल लाया गया है। जहां उपचार चल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर में पदस्थ सहायक आरक्षक गुदमा निवासी उमेश वेलादी, सहायक आरक्षक मोहन मुडियम व सहायक लक्ष्मण नई मोटरसाइकिल पेशनप्रो में सवार होकर नैमेड़ से बीजापुर तेज रफ़्तार से आ रहे थे।शाम 4 बजे के करीब दुगोली के पास पहुँचते ही सामने अचानक सूअर के आ जाने से बाइक अनियंत्रित हो गई। इससे बाइक सामने से आ रही गुप्ता ट्रेवल्स की यात्री बस में जा टकराई।भिडंत इतनी जबरदस्त थी कि घटना स्थल पर ही मोहन और लक्ष्मण की मौत हो गई।वही उमेश को गंभीर चोट आने से उसे जिला अस्पताल लाया गया है। यहाँ उपचार चल रहा है।बताया गया है कि मोहन बेदरे व लक्ष्मण भद्रकाली में पदस्थ रहे। खबर लिखे जाने तक घायल उमेश को होश आ चूका था। उसके परिवार के लोग भी अस्पताल पहुँच चुके थे। इधर बीजापुर थाना प्रभारी चन्द्रशेखर बारीक ने बताया कि घटना स्थल से एक आधार कार्ड बरामद हुआ है। घायल के होश में आने के बाद पूछताछ में घटना की वास्तविकता सामने आ आएगी। आकाश मिश्रा की रिपोर्ट - CG 24 News
  • दहेज प्रथा की बलि चढ़ी गुंडरदेही की बेटी लोगों में आक्रोश किया प्रदर्शन और निकाली कैंडल रैली
    बालोद । गुंडरदेही से बड़ी खबर आई है कि आज भी समाज में दहेज की कुप्रथा चली आ रही है जिसके कारण डोंगरगांव थाना अंतर्गत ग्राम अर्जुनी में बिहाई गई गुंडरदेही की बेटी संगीता सोनकर की उनके ससुराल पक्ष के द्वारा दहेज को लेकर प्रताड़ना के बाद गला घोटकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए विरोध में गुंडरदेही में उस बेटी के पक्ष में और आरोपी ससुरालियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करते हुए हाथों में जलती मोमबत्ती लेकर सद्भावना रैली निकाली गई - जिसमें बड़ी संख्या में गांव की बेटियां और युवा उपस्थित रहे - इस दौरान लगातार संगीता सोनकर को न्याय दिलाने और ससुराल वालों को सजा दिलाने के नारे लगाते रहे - साथ ही समाज की इस घृणित दहेज प्रथा के खिलाफ नारे लगाते हुए नगर के धमतरी चौक पर एकत्रित होकर मोमबत्ती जलाकर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की - इस दौरान काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही। रिपोर्ट, लक्षमण देवांगन
  • अज्ञात वाहन की ठोकर से जगदलपुर के बाइक सवार दो युवकों की मौत

    ब्रेकिंग जगदलपुर : कोंडागांव जगदलपुर मार्ग पर दूधगाँव के नजदीक हुए एक सड़क हादसे में जगदलपुर के दो युवकों की मौत हो गई। दोनो युवक जगदलपुर के रहने वाले हैं - प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक कोंडागांव से जगदलपुर लौट रहे थे। इस दौरान दुधगांव पर बने पुल के पास पीछे से अज्ञात वाहन की टक्कर से बाईक समेत पेड़ से जा टकराये। इस दुर्घटना में दोनों बाईक सवार युवक आदित्य (आदि) और हिमांशु (हनी) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दोनों युवक जगदलपुर के महादेव घाट पारा के रहने वाले बताये जा रहे हैं। ताजा समाचार मिलने तक पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों युवकों के शवों को कोंडागांव मरचुरी में भिजवा दिया है। CG 24 News के लिए आकाश मिश्रा की रिपोर्ट 

  • रायपुर प्रेस क्लब क्रिकेट मड़ई में क्लीपर और आईबीसी सेमीफाइनल में
    रायपुर- क्लीपर और आईबीसी सेमीफाइनल में रायपुर 14.01.2019 / क्लीपर 28 और आईबीसी 24 ने रायपुर प्रेस क्लब क्रिकेट मड़ई के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। क्लीपर 28 ने एचसीसीएन को 3 विकेट से और आईबीसी 24 ने हितवाद को 32 रनों से हराया। गास मेमोरियल के मैदान में पहले मैच में क्लीपर 28 ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए एचसीसीएन को आमंत्रित किया ।निर्धारित 10 ओवर में एचसीसीएन ने 6 विकेट खोकर 77 रन बनाए। रफीक ने सर्वाधिक 26 रन बनाए। कन्हई ने दो विकेट लिए। जवाबी पारी खेलते क्लीपर 28 जीत का लक्ष्य 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कन्हई 20 और कुणाल ने 16 रन बनाए। जितेंद्र ने 3 विकेट चटकाए। दूसरे मैच में आईबीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 131 रन बनाए। यह प्रतियोगिता का सर्वाधिक स्कोर है। नरेन्द्र, रामेश्वर और देवेंद्र ने क्रमशः 42, 30 और 25 रनों का योगदान दिया। विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए हितवाद ने शानदार शुरुआत कीं और पांच ओवर में 67 रन ठोंक डाले। इसके बाद बल्लेबाज अपना लय बरकरार नहीं रख पाए टीम 5 विकेट पर 99 रन जुटा पाई। जय जोशी ने सर्वाधिक 40 बनाए। आज के मैच के अतिथि नगर पालिका निगम के उपायुक्त श्री अविनाश भोई उपस्थित थे। मैच के अंपायर सुधीर तंबोली और कुणाल राव तथा स्कोरर पी रामाराव नायडू थे। इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष दामु आंबेडारे, उपाध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर, कोषाध्यक्ष शगुफ्ता शीरीन, खेल प्रभारी आसिफ इकबाल, विजय मिश्रा, संजय शुक्ला सहित बड़ी संख्या में पत्रकारगण मौजूद थे CG24 न्यूज़ की रिपोर्ट.....
  • रायपुर प्रेस क्लब क्रिकेट मड़ई में क्लीपर और आईबीसी सेमीफाइनल में
    रायपुर- क्लीपर और आईबीसी सेमीफाइनल में रायपुर 14.01.2019 / क्लीपर 28 और आईबीसी 24 ने रायपुर प्रेस क्लब क्रिकेट मड़ई के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। क्लीपर 28 ने एचसीसीएन को 3 विकेट से और आईबीसी 24 ने हितवाद को 32 रनों से हराया। गास मेमोरियल के मैदान में पहले मैच में क्लीपर 28 ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए एचसीसीएन को आमंत्रित किया ।निर्धारित 10 ओवर में एचसीसीएन ने 6 विकेट खोकर 77 रन बनाए। रफीक ने सर्वाधिक 26 रन बनाए। कन्हई ने दो विकेट लिए। जवाबी पारी खेलते क्लीपर 28 जीत का लक्ष्य 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कन्हई 20 और कुणाल ने 16 रन बनाए। जितेंद्र ने 3 विकेट चटकाए। दूसरे मैच में आईबीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 131 रन बनाए। यह प्रतियोगिता का सर्वाधिक स्कोर है। नरेन्द्र, रामेश्वर और देवेंद्र ने क्रमशः 42, 30 और 25 रनों का योगदान दिया। विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए हितवाद ने शानदार शुरुआत कीं और पांच ओवर में 67 रन ठोंक डाले। इसके बाद बल्लेबाज अपना लय बरकरार नहीं रख पाए टीम 5 विकेट पर 99 रन जुटा पाई। जय जोशी ने सर्वाधिक 40 बनाए। आज के मैच के अतिथि नगर पालिका निगम के उपायुक्त श्री अविनाश भोई उपस्थित थे। मैच के अंपायर सुधीर तंबोली और कुणाल राव तथा स्कोरर पी रामाराव नायडू थे। इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष दामु आंबेडारे, उपाध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर, कोषाध्यक्ष शगुफ्ता शीरीन, खेल प्रभारी आसिफ इकबाल, विजय मिश्रा, संजय शुक्ला सहित बड़ी संख्या में पत्रकारगण मौजूद थे CG24 न्यूज़ की रिपोर्ट.....
  • उड़ीसा से राजस्थान ट्रक में भरकर गाजाँ की तस्करी कर रहे तीन आरोपी गिरफ्तार - जब्त गाजाँ की कीमत 13 लाख रुपये -
    पिथौरा, महासमुंद : राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर ग्राम डोगँरीपाली के पास ट्रक में गाजाँ भरकर जा रही ट्रक को पिथौरा पुलिस ने पकड़ा- आपको बता दे ट्रक क्रमांक rj.08 GB 0272 जो कि उड़ीसा के झारसुगुडा से राजस्थान के जय पुर जा रही थी पकड़े गये तीनो आरोपी सभी राजस्थान के रहने वाले है पकड़े गये गाजाँ 2कुन्टल 66 किलो ज़ब्त गाजा की कीमत 13 लाख रुपये आकी गई है ट्रक में लोहे की पाईप मे छुपा कर रखी गई थी गाजाँ आपको बता दे कि लम्बे समय से तीनों आरोपी ट्रक में ही भरकर गाजाँ की तस्करी करते थे आज मुखबिर की सुचना पर पिथौरा पुलिस ने तीनों आरोपियों को ट्रक सहित धर दबोचा ट्रक को थाने लाकर खड़ी की गई है पुरे कार्यवाही मे पिथौरा थाने में पदस्थ एस आई अनिल पालेशवर द्वारा की गई है अभी आगे की कार्रवाई जारी है पकड़े गये आरोपियों में नरेश मिना _पिता सत्य नारायण -- सत्य नारायण पिता बाबूलाल मिना - राजु लाल पिता कालू राम हैं | CG 24 News