State News
  •  कृषि औद्योगिक मेले का आयोजन - भनपुरी मशीनरी मार्केट में 26,27 और 28 अप्रैल को

    रायपुर. राजधानी रायपुर के भनपुरी मशीनरी मार्केट मेें 26,27 और 28 अप्रैल को कृषि औद्योगिक मेले का आयोजन किया जा रहा है . मेले में सिंचाई संबंधित पाइप, औद्योगिक सामान, पावर टूल्स, ऑटोमोबाइल, हार्डवेयर, रियल स्टेट और कई कंपनियों के सामानोें को प्रदर्शित किया जाएगा. इस मेले के माध्यम से किसानों को एक स्थान पर लागत कीमत पर आधुनिक कृषि औजार और मशीनरी देखने और खरीदने की सुविधा रहेगी - मेले का उद्घाटन मंत्री रविंद्र चौबे, कवासी लखमा और सत्यनारायण शर्मा के हाथों किया जाएगा. वहीं हर दिन मेले में शाम 6.30 बजे से रात्रि 8 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा - ज्योति रॉय के साथ रेखा क्रिस्टोफर की रिपोर्ट

  • अपनी सहेली के साथ मेला देखने जा रही लड़की सड़क पर बेहोशी की हालत में मिली, जांच में जुटी पुलिस

    जगदलपुर. तोंगपाल थाना से कुछ दूरी पर बसे सोतनार मार्ग पर 15 अप्रैल की दोपहर एक युवती बेहोशी की हालत में सड़क किनारे पड़ी हुई थी। जिसे ग्रामीणों ने देख इसकी जानकारी पुलिस को बताई और उसे सोतनार के अस्पताल लाया गया, जहां बिहोशी स्थिति को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज जगदलपुर रेफर किया गया।
    मामले की जानकारी देते हुए तोंगपाल थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर विजय पटेल ने बताया कि 15 अप्रैल को सोतनार गांव के कुछ ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि सड़क किनारे एक युवती बेहोशी की हालत पर पड़ी है। जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने 108 एंबुलेंस की मदद से उसे बेहतर उपचार के लिए अस्पताल लाया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि युवती द्वारा शायद शराब का सेवन किया गया था और वही ग्रामीणों ने एक्सीडेंट होने की बात भी बताई थी। घटना स्थल में जब पुलिस पहुंची तो वहां पर युवती के अलावा और कोई भी नहीं था। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में युवती के बारे में पतासादी करने के बाद उसे तोंगपाल अस्पताल से जगदलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर करते हुए उसके परिजनों को जानकारी दी, वही बताया गया कि 16 अप्रैल को चिडपाल का मेला था, हो सकता है एक दिन पहले युवती वहां किसी के साथ गई हुई हो और आते समय सड़क हादसे में घायल हो गई हो। जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में युवती के होश पर आने पर उसने बताया कि गांव के ही 2 युवकों अलग-अलग बाइक में उसे और उसकी सहेली को मेला दिखाने ले जा रहे थे. रास्ते में क्या हुआ उसे इस बात की जानकारी नहीं है। जब उसे होश आया तो वह मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में एडमिट थी। फिलहाल पुलिस बाइक चलाने वाले युवकों की तलाश में जुटी है, जो युवती और उसकी सहेली को लेकर मेला दिखाने ले जा रहे थे।

     

  • अस्तित्व खोती इंद्रावती नदी के लिए दंडक दल के सदस्यों की पहल, संस्थाओं ने मिलकर किया जल सत्याग्रह

    जगदलपुर। बस्तर की जीवनरेखा मानी जाने वाली इंद्रावती नदी धीरे-धीरे अपना अस्थितत्व खो रही है. इसके संरक्षण और संवर्धन के लिए आज बस्तर की जनता ने एक ऐतिहासिक शुरुआत की.  दंडक दल के सदस्यों के साथ बस्तर की कई सामाजिक, सांस्कृतिक और व्यापारिक संस्थाओं ने मिलकर सांकेतिक जल सत्याग्रह का आयोजन किया. लोगों ने आधे घंटे तक पानी में मौजूद रहकर इंद्रावती के संरक्षण के लिए नारे लगाए और जोरा नाला मुद्दे पर निर्णायक पहल की अपील की. बस्तरवासी गर्मी की शुरुआत में ही नदी के सूखने से चिंतित हैं. जिसके चलते आज बस्तर की जनता ने सांस्कृतिक और पर्यटन संवर्धन की संस्था दंडक दल की अगुवाई में जगदलपुर स्थित पुराने पुल के समीप सांकेतिक जल प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शऩ में बड़ी संख्या में मौजूद जनसमूह ने नदी के जल में खड़े रहकर इंद्रावती के संरक्षण और संवर्धन की आवाज़ बुलंद की. इंद्रावती बचाओ के नारों के साथ प्रदर्शनकारियों ने जोरा नाला विवाद के लिये निर्णायक क़दम उठाने कि अपील शासन से की है. दंडक दल के संस्थापक सदस्य अविनाश प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शुरूआती आयोजन है, आवश्यकता पड़ने पर इंद्रावती नदी के लिए व्यापक आंदोलन किए जाएंगे. वहीं संस्था के हेमंत कश्यप ने कहा की इंद्रावती बस्तर ही नही बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ का गौरव है और हर हाल में इसके अस्तित्व की लड़ायी जारी रहेगी. आयोजन में बड़ी संख्या में आदिवासी समाज, अखिल भारतीय हल्बा समाज, बस्तर चेंबर ओफ कामर्स, किसान संघ, अग्नि, पतंजलि योग समिति, बस्तर प्रकृति बचाओ समिति समेत अन्य संस्थाओं के लोग मौजूद थे.

     

    जगदलपुर से आकाश मिश्रा की रिपोर्ट

     

  • चुनावी माहौल में जवानों की अनूठी पहल, फ्लैग मार्च कर दिया भयमुक्त होने का संदेश

    सिंगरौली- आगामी लोकसभा चुनाव व आचार सहिंता लागु मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन शांति बनाए रखने के लिए कोई कसर छोड़ नही रहा है। लगातार पुलिस भी अपराधों पर नकेल कसने और क्षेत्र में शांति व चुनावी माहौल में भय मुक्त होने के उद्देश्य से हर प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में शनिवार को सरई पुलिस ने सीआरपीएफ जवानों के साथ ग्राम गजरा बहरा, धिरौली, व सरई क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर शांति बनाए रखने का संदेश दिया। सीआरपीएफ जवानों के साथ सरई थांना प्रभारी  नाथ झरबडे के और सरई पुलिस स्टाफ भी शामिल हुआ।

  • वीडियो: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने साध्वी प्रज्ञा के शहीद पर दिए बयान पर जताया विरोध, लोकतंत्र के लिए बताया घातक

    रायपुर. राजधानी रायपुर में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भोपाल से भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा के शहीद हेमंत करकरे पर दिए बयान का विरोध किया. बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भगत सिंह चौक पर पहुंचे और साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ प्रदर्शन किया.

     

    कांग्रेस प्रत्याशियों ने आतंकवाद मुर्दाबाद और सम्प्रादियकता मुर्दाबाद के नारे लगाए. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने साध्वी प्रज्ञा की उम्मीदवारी को देश के लिए घातक बताया.

    बता दें कि साध्वी प्रज्ञा ने बीते दिनों मुबंई हमले में शहीद हुए हेमंत करकरे पर विवादित बयान दिया था कि उन्हें उनके किए की सजा मिली है.

     


     

  • अंतिम दौर के जनसंपर्क में जुटे कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे, हर वर्ग के लोगों की बीच जाकर कर रहे प्रचार

    रायपुर. रायपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे को लोगों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है. प्रमोद दुबे ने शुक्रवार को रायपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सघन जनसंपर्क कर राजधानीवासियों से आशीर्वाद लिया.  प्रमोद दुबे ने लोकसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी खिलेश्वर साहू के कांग्रेस पार्टी प्रवेश करने और लोकसभा चुनाव में समर्थन देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया है। खिलेश्वर साहू के कांग्रेस प्रवेश के अवसर पर पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला, विधायक विकास उपाध्याय, रायपुर शहर जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे, सतनाम पनाग उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रमोद दुबे ने कहा कि खिलेश्वर साहू के कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी को और अधिक मजबूती मिलेगी, कांग्रेस पार्टी का लक्ष्य हर नागरिक को सम्मानपूर्ण जीवन की सौगात देना है. मुझे विश्वास है कि इस लक्ष्य को पाने में खिलेश्वर साहू के अनुभव और कर्मठ स्वभाव का हमें पूर्ण लाभ मिलेगा।

    प्रमोद दुबे ने अपने आज के जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत सुन्दर नगर में, सारथी चौक,आमापारा से शुरू किया जनसंपर्क के दौरान प्रमोद दुबे ने छोटे व्यवसायियों से मुलकात की। व्यापारियों ने प्रमोद दुबे को जीएसटी के चलते व्यापार करने में हो रही समस्याओं  के बारे में बताया। प्रमोद दुबे ने कहा कि गब्बर सिंह टैक्स के चलते व्यापारियों को हो रही परेशानियों के बारे में पूरी जानकारी है। कांग्रेस पार्टी इसके सरलीकरण की दिशा में प्रयास कर रही है इससे खुश होकर व्यापारियों ने कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन देने का संकल्प लिया। साथ ही जयतू साव मठ पहुंचकर आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। 

     

  • राजधानी की दो दुकानों पर आयकर का छापा

    रायपुर। समता कॉलोनी स्थित समता आर्केड में आयकर विभाग ने दो दुकानों पर छापा मारा है. समता आर्केड की दुकान नंबर 28 श्रीजी ट्रांसपोर्ट और दुकान नंबर 213 महिंद्रा जनरेटर में आयकर विभाग के कर्मचारी और अधिकारी जांच करने पहुंचे हैं. इतना ही नहीं श्रीजी ट्रांसपोर्ट के मालिक रामजी अग्रवाल के फाफाडीह स्थित घर और महेंद्रा जनरेटर के मालिक आनंद गोयल के चौबे कॉलोनी स्थित घर पर भी आयकर की कार्रवाई जारी है. आयकर विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर मीणा के नेतृत्व में करीब 25 अधिकारियों की टीम दस्तावेजों की छानबीन कर रही है. बताया जा रहा है कि हवाला और कर चोरी की शिकायत के बाद आईटी की टीम इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दे रही है. बता दें कि ये कार्रवाई शुक्रवार से जारी है.

  • बहुजन समाज पार्टी के रायपुर लोकसभा प्रत्याशी खिलेंश्वर कुमार कांग्रेस में शामिल, बसपा ने प्रमोद दुबे पर लगाया खरीद फरोख्त का आरोप

    रायपुर. रायपुर लोकसभा चुनाव से ठीक पहले नाटकीय ठंग से आज बसपा से रायपुर लोकसभा प्रत्याशी खिलेंश्वर कुमार ने कांग्रेस का दामन थाम सबको चौंका दिया, वहीं बसपा ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे पर खरीद फरोख्त का आरोप लगाया है। बसपा ने निर्वाचन आयोग से प्रमोद दुबे की शिकायत की है।।

  • वीडियो : सिद्धू के बयानों से सिख समुदाय नाराज, तनखैया घोषित करने की मांग

    रायपुर. कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू के लगातार इस्लाम को लेकर दिए जा रहे बयानों से सिख समुदाय नाराज है. आज सिक्ख संगठन ने सिद्धू को तनखैया करने की मांग की है. संगठन का कहना है कि सिद्धू ने धर्म का राजनीति में इस्तेमाल  किया है जो कि निदंनीय है. सिद्धू राजनीतिक फायदे के लिए इस्लाम को बढ़ावा देने की बात कहते हैं जिससे सिख समुदाय के लोगों को ठेस पहुंचती है. ये विषय काफी चिंतनीय है सिद्धू को उनकी गलती के लिए तनखैया घोषित कर देना चाहिए ताकि लोगों को सबक मिल सके. और सिख समाज की छवि न बिगड़े.

  • नक्सली हमले में नक्सल दल के लोकल मिलिशिया सदस्य को लगी गोली, इलाज जारी

    जगदलपुर.  दंतेवाड़ा जिले में तीन दिन पहले हुए नक्सली हमले में डीआरजी के जवानों ने 2 नक्सलियों को मार गिराया था. वहीं हमले में एक नक्सली के पैर में गोली लगी थी. घायल नक्सली को कड़ी सुरक्षा के बीच डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में रखा गया था. गंभीर हालत होने के चलते घायल नक्सली को रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में रिफर किया गया है. दंतेवाड़ा एसडीओपी चंद्रकांत के मुताबिक सुबह करीब 5.30 बजे डीआरजी की एक छोटी टीम दोलिकडंक पहुँची, जहां नक्सलियों की देर रात मीटिंग होने की सूचना मिली थी. वही नक्सली रात को थक जाने के कारण टेकरी पर आराम कर रहे थे. इस मुठभेड़ में नक्सलियों के करीब 12 से 13 लोग शामिल थे, तो वही पुलिस के 17 जवान शामिल थे. पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 2 नक्सली मारे गए. जिसमे एक मलागिर एरिया कमाण्डर एसीएफ वर्गीस था जिसके ऊपर 5 लाख का इनाम था, वही दूसरा नक्सली कटेकल्याण एलओएस का सदस्य लिंगा था. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने जब इलाके में सर्चिंग की तो दुलरिकरका निवासी दसरु कवासी जो कि कुआकोण्डा का निवासी है उसे गोली लगी थी जवानों ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. पकड़ा गया नक्सली लोकल मिलिशिया का सदस्य है. जबकि वर्गीस दरभा में छात्र संगठन के साथ ही डिवीजन का हेड भी था. मारा गया वर्गिस आईडी बम लगाने में एक्सपर्ट भी था. वही दसरू  के दाहिने पैर में गोली लगी है ऐसे में उसकी सुरक्षा के लिए जवानों की ड्यूटी लगाई गई है. वही नक्सली के ठीक होने के बाद उसे दंतेवाड़ा लाया जाएगा. जहां उससे पूछताछ की जाएगी.

  • वीडियो: महुआ बीननेेेे गई महिला पर भालू ने किया हमला, हाथ और पेट जख्म

    जगदलपुर. जगदलपुर के मिरतुर थाना क्षेत्र के ग्राम फुलगट्टा में रहने वाली महिला के उपर भालू ने हमला कर दिया। इस हमले में महिला के पेट को भालू ने फाड़ दिया। करीब 3 घंटे के बाद महिला के भाई ने बहन को लहूलुहान हालत में देखा। जिसके बाद उसे खटिया की मदद से अस्पताल लाया, जहाँ से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
    परिजनों के मुताबिक पीड़िता रुकनी सुबह महुआ बीनने के लिए जंगल गई थी। इसी दौरान एक बड़े मादा भालू ने उसके ऊपर हमला कर दिया। महिला करीब आधे घंटे तक भालू से लड़ी। उसके बाद भी उसने हार नही मानी। जिसके बाद महिला घायल होने के बाद भी डटी रही। जिसके बाद भालू भाग गया। करीब 3 घंटे तक महिला जंगल मे पड़ी रही। सुबह महिला के  भाई लक्ष्मण ने उसे देखा । उसके बाद महिला को दंतेवाड़ा अस्पताल लाया गया। जहां से खराब हालत को देखते हुए उसे जगदलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। महिला की देखने के बाद चिकित्सकों ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सफल ऑपरेशन किया। 

    जगदलपुर से आकाश मिश्रा की रिपोर्ट

  • गर्मी आते ही कुत्ते के काटने के मामले बढ़े, महारानी अस्पताल में नहीं मिल रहे इंजेक्शन

    जगदलपुर.  जगदलपुर जिले में इन दिनों आवारा कुत्तों के काटने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिसके चलते महारानी अस्पताल में मरीजों को इंजेक्शन नहीं मिल रहे हैं. मजबूरी में मरीजों को बाहर से इंजेक्शन खरीदना पड़ रहे हैं. बताया जा रहा है कि करीब 2 माह से रैबीज के इंजेक्शन की कमी है. वही सीजीएमएससी में भी इस इंजेक्शन की पयाप्त मात्रा नही है, जिसके कारण इसकी सप्लाई नही हो पा रही है. महारानी अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार यहां  एक डोज के लायक ही इंजेक्शन एक बार लगाया जाता है, जबकि दूसरी बार आने में इंजेक्शन नहीं होने की बात सांमने आती है. जिसके चलते ग्रामीण इलाकों से आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई ग्रामीण इस इंजेक्शन को भी खरीद नही सकते है, ऐसे में उंन्हें बैगा गुनिया का ही सहारा लेना पड़ता है.  बताया जा रहा है कि इन दिनों शहर हो या ग्रामीण जगहों पर कुत्तों के छोटे बच्चों के काटने के लगातार मामले बढ़ते जा रहे है, जिसके कारण बच्चोम को इस इंजेक्शन को लगाना सबसे जरूरी होता है, इस इंजेक्शन को लगाने के साथ ही यह दवा जहर को फैलने से रोकता है. वहीं देखा जाता है कि महारानी अस्पताल में कुछ ऐसे भी मरीज आते हैं जो कार में सवार, बुलेट या अन्य सुविधा से आते है और इंजेक्शन को लगाने की बात करते है, और इंजेक्शन नहीं होने की बात पर नाराज होकर भी चले जाते है. महारानी अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ विवेक जोशी ने बताया कि सीजीएमएससी से इंजेक्शन नहीं आने के कारण ही इस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जितना हो सकता है मद के अनुसार खरीदा जा रहा है. जिससे मरीजों को किसी भी प्रकार से परेशानी न हो. दवा के लिए बताया भी गया है. वहीं देखा जाए तो एक दिन में करीब 10 से ऊपर ही मरीज आते हैं. ऐसे में माह भर में करीब 100 से ऊपर मरीजों को दवा लगाया जाता है.