State News
  • अवैध शराब ब्रिकी का विरोध करना पड़ा महंगा - हुई हत्या -
    मगरलोड. - धमतरी जिले के ब्लॉक मगरलोड के ग्राम पंचायत बेलोरा में अवैध शराब ब्रिकी का विरोध कर रहे मोहदी सोसाइटी के अध्यक्ष राजेंद्र सेन की हत्या कर दी गई। मिली जानकारी के मुताबिक घटना मगरलोड थाना इलाके की है जहां बीती रात करीब 7:30 बजे राजेंद्र सेन के घर के सामने आरोपी शराब पीकर गाली गलौच कर रहे थे। मना करने पर आरोपी नहीं माने और विवाद करते हुए चाकू से हत्या कर दी। मृतक राजेन्द्र सेन ग्राम बेलोरा में असामाजिक लोगों के खिलाफ आवाज उठाता था | मृतक के भाई व पूर्व जनपद सदस्य रोहित यादव ने बताया कि कई दिनों से शराब और गांजा की अवैध बिक्री गांव में चल रही है। घायल राजेन्द्र को मगरलोड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया - पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, चार आरोपी चोवा राम उसके दो पुत्र लक्ष्मण और सहपाठी भीम निषाद को गिरफ्तार कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। CG 24 News के लिए युगेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
  • भाजपा शासन में चिप्स ने किया करोड़ों का घोटाला - 17 विभागों द्वारा चिप्स संस्था के ज़रिए 1921 निविदाओं के 4601 करोड़ की निविदाएं भारी गई - CAG का खुलासा.
    *सरकार की e टेंडरिंग प्रकिया में 17 विभागों द्वारा चिप्स संस्था के ज़रिए 1921 निविदाओं के 4601 करोड़ की निविदाएं भारी गई...खास बात की ये सभी निविदाएं एक ही कम्प्यूटर से भरी गई...* 79 वेंडर्स ने दो दो पेनकार्ड का उपयोग किया गया... जिसको वेरिफाई नही किया गया... ज़्यादातर वेंडर्स के कॉमन ईमेल आईडी से निविदा भारी गई... जिसमें पारदर्शिता का उलंघन किया गया...
  • विधायक अजय चंद्राकर ने विधानसभा के अंदर किसे कहा भागो यहां से - CG 24 News
    *अपमान के बाद वेल पर धरने बैठे विपक्ष के विधायक*, *पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और अजय चंद्राकर ने दिखाए तीखे तेवर* *रूठे विपक्ष को मानने पहुंचे सीनियर विधायक सत्यनारायण शर्मा को बृजमोहन अग्रवाल ने तीखे शब्दों में कहा शिव डहरिया हमारा मजाक उड़ायेंगे क्या हम बुद्धू हैं इस बीच अजय चंद्राकर ने कहा भागो यहां से* CG 24 News - Lavinderpal
  • पिछली सरकार के फैसलों को पलटने दिया ज्ञापन - बूढ़ातालाब का निजीकरण हो समाप्त - कन्हैया अग्रवाल

    राजधानी ही नहीं प्रदेश की ऐतिहासिक धरोहर बूढ़ातालाब और बुढ़ागार्डन को पिछली सरकार द्वारा निजी हाथों में देने के लिए किए गए षड्यंत्र को रोकने और उसकी लीज को तत्काल प्रभाव से समाप्त करने की मांग को लेकर आज रायपुर दक्षिण विधानसभा के प्रत्याशी कन्हैया अग्रवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पर्यटन मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू को ज्ञापन सौंपकर धरोहर को बचाने की मांग की है ।
         कन्हैया अग्रवाल ने कहा कि रायपुर शहर के इस गौरव को पूर्ववर्ती सरकार ने मुंबई की एक निजी कंपनी को 30 वर्ष के लिए बहुत ही मामूली दरों पर लीज में दे दिया है ,जिसके कारण कंपनी ने तालाब और गार्डन के साथ ही दानी कन्या शाला डिग्री गर्ल्स कॉलेज मार्ग पर चौपाटी बनाने का कार्य भी प्रारंभ किया है । 
       उल्लेखनीय है कि दानी गर्ल्स स्कूल मार्ग में चौपाटी बनाए जाने कई प्रयास असफल हो चुके हैं -  क्षेत्र की जनता लड़कियों के आवागमन के मार्ग में चौपाटी कदापि नहीं चाहती है - इसलिए हर बार चौपाटी के निर्णय को वापस लिया गया है। प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री से निवेदन किया कि बूढ़ा तालाब और गार्डन को बचाने के लिए उसके सौंदर्यीकरण और उन्नयन का कार्य स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से या अन्य किसी मद से किया जावे ताकि तालाब और गार्डन निजी हाथों में जाने से बच सकें साथ ही वाटर स्पोर्ट्स जैसी सुविधाएं भी विकसित करने की मांग मंत्री से की गई ,, मंत्री ताम्रध्वज साहू   ने आश्वस्त किया कि अधिकारियों को बुलाकर इस संबंध में जानकारी लेंगे एवं इस धरोहर को बचाने के लिए आवश्यक प्रयास किए जाएंगे । प्रतिनिधिमंडल में नागेंद्र वोरा, कोमल विश्वकर्मा, कल्याण साहू,धवल तिवारी शामिल थे ।

    CG 24 News - Singhotra  Lavinderpal 

  • भूपेश सरकार अनुभव हीन  - बृजमोहन अग्रवाल
    ब्रेकिंग : पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सदन में सरकार को अनुभवहीन बताया,कहा सरकार अभी नई-नई बनी है इन्हें सम्मान कैसे किया जाता है इसका ज्ञान नहीं है,जिसके बाद कांग्रेस विधायकों ने हंगामा किया - CG 24 News - Lavinderpal
  • ब्रेकिंग : विपक्ष का सदन से वाकआउट - शिवरतन शर्मा के अपमान की बात
    अध्यक्ष चरणदास महंत ने शिवरतन शर्मा को कहा विशेषाधिकार पर बोलने की अनुमति आपको नहीं दी गई है आप बैठ जाइये, जिसके बाद भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा के अपमान की बात नहीं सहेंगे कहते हुए सदन से वाक आउट कर दिए - CG 24 News - Lavinderpal
  • बालोद : शक्कर कारखाने की उद्घाटन के दिन ही मशीनें खराब नहीं हो पाई गन्ना पेराई
    बालोद जिले के एकमात्र दंतेश्वरी मैय्या शक्कर कारखाना में उद्घाटन के दिन ही मशीन ख़राब होने की वजह से अभी तक किसानों का गन्ना पेराई कार्य नही किया जा सका। जिससे किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चीफ इंजीनियर के एल दीवान से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि शाम तक मशीन ठीक हो जाएगी जहां मेंटेनेंश के नाम पर 3 करोड़ 10 लाख रुपए खर्च हुआ है उसके बाद भी कारखाना चालू नही हो पाया जो जाँच का विषय बनता है कारखाना के प्रबन्ध संचालक मुकेश कुमार ध्रुव ने अपना पलड़ा झाड़ते हुए इंजीनियरों को आने में देरी की वजह बताई। किसानों के साथ बातचीत के दौरान ग्राम मोखा एक किसान को 4 तारिक का टोकन दिया गया था। एवं अन्य किसानों को 5 तारिक को टोकन दिया गया था। लेकिन मशीन खराबी के नाम पर अभी तक कारखाना गन्ना पेराई का कार्य प्रारंभ नही हुआ है। जिससे किसानो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भारत साहू मेड़की के किसान तीन दिनों से गन्ना कटाई कर चुके है ग्राम घोटिया निवासी किसान टुमन लाल साहू ने बताया कि किसान काफी मात्रा में गन्ना की फसल उगाये है। लेकिन सरकार द्वारा उसको समय पर नही लिया जा रहा है। वही रबी फसल की वजह से अन्य खेतो में पानी पलाया जा रहा है। जिससे किसानो को गन्ना काटकर निकालने में परेशानी हो रही है आलम यह है कि किसानो की हो रही दिक्कतों से प्रशासन को कोई फर्क नही पड़ता दिख रहा है किसानों ने बताया कि यही हाल रहा तो बालोद जिले के किसान गन्ना बोने से तौबा कर लेंगे - सीजी 24 न्यूज़ के लिए लक्ष्मण देवांगन की रिपोर्ट
  • नए साल में मिलेगी नई सौगाते समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयास जारी - सुनील सिंह सोइन
    बालोद। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सुनील सिंह सोइन आज अपने रायपुर मंडल का वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम के तहत बालोद पहुंचे। जहाँ उन्होंने पटरी सहित नव निर्माण एवं अन्य विषयों को परखा मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि नए साल में सभी तरफ नई सौगातें मिलेगी साथ ही सभी विषय जो दौरे में मुझ तक आये हैं उन्हें गम्भीरता से लेकर निराकरण किया जाएगा। बालोद दौरे के दौरान उन्होंने कर्मचारी निवास गार्डन सहित रेलवे स्टेशन के प्रत्येक जगहों के भ्रमण किया और गुणवत्ता की जांच भी की। साथ में उन्होंने बालोद रेलवे स्टेशन में बनाए गए गार्डन जहां सब्जी उगाये गए हैं और बाल उद्यान का भी भ्रमण किया। इसके साथ ही प्रबंधन द्वारा कुछ आयोजन भी रखे गए थे। जिसके तहत रंगोली आदि बनाए गए थे रंगोली बनाने वाले बच्चों का महाप्रबंधक ने सम्मान भी किया। इस दौरान उनके समक्ष की सारी बातें भी सामने आई। जिसमें आम जनता से लेकर राजनीतिक दलों ने विभिन्न मांगों को उनके समक्ष रखा जहां उन्होंने कहा कि समस्याओं पर जल्द ही निराकरण का उनका प्रयास रहेगा। सभी बातों को गंभीरता से लिया जा रहा है। नए साल में नई सौगातें मिलेंगी। एवं पत्रकार वार्ता के दौरान पूछे गए सवालों के जवाब में कहा कि जो भी शिकायत एवं सुझाव दिए गए हैं उन्हें अमल करने का प्रयास करूंगा। इस दौरे में महाप्रबंधक सुनील सिंह सोइन के साथ रायपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर बिलासपुर मुख्यालय के प्रधान मुख्य विभागाध्यक्ष महाप्रबंधक के सचिव हिमांशु जैन एवं उप महाप्रबंधक सामान्य प्रकाश चंद्र त्रिपाठी भी उनके साथ इस दौरे में शामिल रहे। CG 24 News Balod - Laxman Dewangan
  • बीजापुर में सड़कों का विकास किस तरह हुआ देखें - इस मार्ग से क्यों नहीं निकली पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की विकास यात्रा
    बस्तर में बीजापुर जिले के गंगालूर दीवानपारा से लोहरापारा के बीच की सड़क का यह पुल ठेकेदारों - अधिकारियों की मिलीभगत और भ्रष्टाचार की कहानी बताने के लिए इंतजार कर रहा था - और इस पुल का इंतजार खत्म हुआ जब वहां पर सीजी 24 न्यूज़ के स्थानीय रिपोर्टर पहुंचे इस पुल की स्थिति को कैमरे में कैद कर आपके सामने यह बताने के लिए काफी है कि पिछले 15 सालों की भाजपा सरकार ने कितना विकास किया विकास यात्राएं निकाल निकाल कर लोगों के खून पसीने की कमाई को टैक्स के रूप में वसूल कर जो भ्रष्टाचार हुआ है उसकी यह एक छोटी सी मिसाल हैं सीजी 24 न्यूज़ के लिए बीजापुर से नरेंद्र पदम की रिपोर्ट
  • छत्तीसगढ़ की नई कांग्रेस सरकार एक्शन मोड में - नगरीय-प्रशासन मंत्री डॉ शिव डहरिया की नई घोषणा
    Breaking News : फ़्री-होल्ड को लेकर सरकार का एक और बड़ा निर्णय, 600 फिट तक के भू-खण्डों की निशुल्क होगी रजिस्ट्री, 600 फिट से अधिक पर महज 1.1 फीसदी देना होगा शुल्क, छोटे भू-खण्ड धारकों को मिलेगा सीधा लाभ, नगरीय-प्रशासन मंत्री डॉ शिव डहरिया ने दी जानकारी - CG 24 News - Lavinderpal
  • बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से 2019 के प्लान के बारे में बताया
    जगदलपुर बस्तर रेंज अन्तर्गत वर्ष 17-18 में माओवादियों के विरूद्ध सुनियोजित ढंग से संचालित किए गए अभियानों में सुरक्षा बलों को अनेक महत्वपूर्ण सफलताएं प्राप्त हुई है. विशेषकर माआवोदियों के गढ़ माने जाने वाले जिला सुकमा अन्तर्गत पीएलजीए बटालियन नम्बर-1 माड़ क्षेत्र में संचालित किए गए ऑपरेशन प्रहार से माओवादियों को काफी नुकसान पहुंचा है. उक्त बातें आईजी विवेकानंद सिन्हा ने शुक्रवार को होमगार्ड कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कही. श्री सिन्हा ने कहा कि 2018 में सुरक्षा बलों को माओवादियों के विरूद्ध निम्र सफलताएं प्राप्त हुई है, जिसमें पुलिस ने माआवोदियों के विरूद्ध 1168 विशेष अभियान संचालित किए. अभियान के दौरान 159 पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई, जिसमें 112 माओवादियों के शव बरामद किए गए. वहीं नक्सली विरूद्ध अभियानों में 212 हथियार बरामद किए गए, जिसमें 2 एके 47, एसएलआर 4, इंसास 10, 303 बोर रायफल 11, पिस्टल 4, रिवालवर 2 शामिल हैं. मारे गए माओवादियों में मुख्य रूप से डीव्हीसी सदस्य 3, सीआरसी मेम्बर 9, एरिया कमेटी कमांडर 2, एरिया कमेटी सदस्य 7, मिलेट्री बटालियन 4, के अलावा नक्सलियों के अन्य सेक्टर के बड़े नेता शामिल हैं. जबकि इसी तरह 1135 माआवोदियों को अलग-अलग सेक्टरों से गिरफ्तार किया गया. वहीं 461 नक्सलियों ने आत्मसमपर्ण किया. उन्होंने बताया कि बस्तर रेंज में एलडब्ल्यूई योजना अन्तर्गत स्वीकृत आरआरपी सड़कों एवं प्रधान मंत्री सड़क योजना अन्तर्गत स्वीकृत सड़कों के निर्माण कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराने हेतु आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है. क्षेत्र में माओवादियों द्वारा हमेशा विकास कार्यों का विरोध करते हुए बाधा पहुंचाई जाती है, जिसे ध्यान में रखते हुए अन्दरूनी संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा कैम्प खोले गए हैं,
  • *मंत्री को हराकर पहली बार विधानसभा पहुंचे इस विधायक ने जनता का जताया आभार, सोशल मीडिया में शेयर की तस्वीर*
    बीजापुर विधानसभा में पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा को रिकॉर्ड 22500 से ज्यादा मतों से हराकर पहली बार विधानसभा पहुंचे विधायक विक्रम शाह मंडावी ने सोशल मीडिया में तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीर शेयर करते हुए विक्रम शाह ने जनता का आभार जताया है. वनमंत्री और 2 बार के विधायक महेश गागड़ा को विक्रम शाह मंडावी ने 19 में से 18 राउंड में पीछे छोड़ते हुए करारी मात दी थी. 2013 विधानसभा में विक्रम मंडावी को हराकर गागड़ा रमन कैबिनेट में मंत्री की पद पर काबिज हुए थे. हार के बाद विक्रम मंडावी ने जनता के मुद्दों को मुखर होकर उठाना शुरू किया और पूरे पांच साल जनता के बीच हर दुख सुख में वो बने रहे. बीजापुर में भ्रष्टाचार, मंहगाई, अफसरशाही और स्थानीय जनता के मुद्दों को बेबाकी से उठाया. जिसका नतीजा ही है कि आज जिले में विक्रम मंडावी को भरपूर समर्थन मिला है. ऐतिहासिक जीत के बाद पहली बार विधानसभा में पहुंचकर विक्रम मंडावी ने जनता को आभार व्यक्त किया है. साथ कि सदैव जनता की सेवा में समर्पित रहने की बात कही है.narend padam C.G.24 News. Bijapur