State News
  • बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से 2019 के प्लान के बारे में बताया
    जगदलपुर बस्तर रेंज अन्तर्गत वर्ष 17-18 में माओवादियों के विरूद्ध सुनियोजित ढंग से संचालित किए गए अभियानों में सुरक्षा बलों को अनेक महत्वपूर्ण सफलताएं प्राप्त हुई है. विशेषकर माआवोदियों के गढ़ माने जाने वाले जिला सुकमा अन्तर्गत पीएलजीए बटालियन नम्बर-1 माड़ क्षेत्र में संचालित किए गए ऑपरेशन प्रहार से माओवादियों को काफी नुकसान पहुंचा है. उक्त बातें आईजी विवेकानंद सिन्हा ने शुक्रवार को होमगार्ड कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कही. श्री सिन्हा ने कहा कि 2018 में सुरक्षा बलों को माओवादियों के विरूद्ध निम्र सफलताएं प्राप्त हुई है, जिसमें पुलिस ने माआवोदियों के विरूद्ध 1168 विशेष अभियान संचालित किए. अभियान के दौरान 159 पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई, जिसमें 112 माओवादियों के शव बरामद किए गए. वहीं नक्सली विरूद्ध अभियानों में 212 हथियार बरामद किए गए, जिसमें 2 एके 47, एसएलआर 4, इंसास 10, 303 बोर रायफल 11, पिस्टल 4, रिवालवर 2 शामिल हैं. मारे गए माओवादियों में मुख्य रूप से डीव्हीसी सदस्य 3, सीआरसी मेम्बर 9, एरिया कमेटी कमांडर 2, एरिया कमेटी सदस्य 7, मिलेट्री बटालियन 4, के अलावा नक्सलियों के अन्य सेक्टर के बड़े नेता शामिल हैं. जबकि इसी तरह 1135 माआवोदियों को अलग-अलग सेक्टरों से गिरफ्तार किया गया. वहीं 461 नक्सलियों ने आत्मसमपर्ण किया. उन्होंने बताया कि बस्तर रेंज में एलडब्ल्यूई योजना अन्तर्गत स्वीकृत आरआरपी सड़कों एवं प्रधान मंत्री सड़क योजना अन्तर्गत स्वीकृत सड़कों के निर्माण कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराने हेतु आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है. क्षेत्र में माओवादियों द्वारा हमेशा विकास कार्यों का विरोध करते हुए बाधा पहुंचाई जाती है, जिसे ध्यान में रखते हुए अन्दरूनी संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा कैम्प खोले गए हैं,
  • *मंत्री को हराकर पहली बार विधानसभा पहुंचे इस विधायक ने जनता का जताया आभार, सोशल मीडिया में शेयर की तस्वीर*
    बीजापुर विधानसभा में पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा को रिकॉर्ड 22500 से ज्यादा मतों से हराकर पहली बार विधानसभा पहुंचे विधायक विक्रम शाह मंडावी ने सोशल मीडिया में तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीर शेयर करते हुए विक्रम शाह ने जनता का आभार जताया है. वनमंत्री और 2 बार के विधायक महेश गागड़ा को विक्रम शाह मंडावी ने 19 में से 18 राउंड में पीछे छोड़ते हुए करारी मात दी थी. 2013 विधानसभा में विक्रम मंडावी को हराकर गागड़ा रमन कैबिनेट में मंत्री की पद पर काबिज हुए थे. हार के बाद विक्रम मंडावी ने जनता के मुद्दों को मुखर होकर उठाना शुरू किया और पूरे पांच साल जनता के बीच हर दुख सुख में वो बने रहे. बीजापुर में भ्रष्टाचार, मंहगाई, अफसरशाही और स्थानीय जनता के मुद्दों को बेबाकी से उठाया. जिसका नतीजा ही है कि आज जिले में विक्रम मंडावी को भरपूर समर्थन मिला है. ऐतिहासिक जीत के बाद पहली बार विधानसभा में पहुंचकर विक्रम मंडावी ने जनता को आभार व्यक्त किया है. साथ कि सदैव जनता की सेवा में समर्पित रहने की बात कही है.narend padam C.G.24 News. Bijapur
  • कृषि विभाग में हुए भ्रष्टाचार एवं धांधलियो की लिखित शिकायत प्रदेश सचिव विकास तिवारी द्वारा कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे को
    छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के पेनेलिस्ट एवं प्रदेश सचिव विकास तिवारी ने कृषि मंत्री रविंद्र चौबे से मुलाकात कर पूर्ववर्ती रमन सरकार के समय कृषि विभाग में हुए भ्रष्टाचार एवं धांधलियो की लिखित शिकायत कर जांच की मांग एवं दोषियों को बेनकाब कर कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग की है।  विकास तिवारी ने दस्तावेज के माध्यम से बताया है कि रमन सरकार के कृषि विभाग के द्वारा आर.के.बी.वाय. योजना में हाइब्रिड मक्का बीज मिनी किट जो कि वर्ष 2018 में इसके लिए खरीदी की गई थी उसमें जमकर धांधली हुई है जिसके कारण सरकारी खजाने को करोड़ो-अरबो रुपयों का चूना लगाने का काम रमन सरकार के कृषि विभाग द्वारा किया गया था। हाइब्रिड मक्का बीज की वैरायटी  NMH-803 को छत्तीसगढ़ राज्य बीज निगम के माध्यम से 176 रू. प्रति किलोग्राम की दर से कृषि विभाग द्वारा खरीदा गया जबकि राष्ट्रीय बीज निगम में मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में यही वैरायटी 142.50 रू. प्रति किलोग्राम की दर से उपलब्ध था। कंपनी मेसर्स नूजीवीडु सीड्स द्वारा बीज निगम को सबसे महंगे दरो पर बीज बेचकर प्राइज फॉल क्लॉज का भी उलंघन किया गया है जबकि किसी भी कंपनी के साथ बीज निगम रेट कॉन्ट्रैक्ट इसी आधार पर करता है कि बीज निगम की दर से कम दर पर कंपनी किसी भी संस्था को बीज नहीं बेचेगी इस बाबत कंपनी से शपथ पत्र रेट कॉन्ट्रैक्ट के पूर्व ही ले लिया जाता है बावजूद सभी नियम शर्तों को ताक में रखकर भाजपा सरकार द्वारा महंगी दर पर हाइब्रिड मक्का के बीज की खरीदी की गई जिससे की सरकारी कोष को चूना लगाने का काम किया गया। विकास तिवारी ने बताया कि इसी प्रकार तत्कालीन रमन सरकार के समय कृषि विभाग के द्वारा वित्तीय वर्ष 2018-19 में वर्मी कंपोस्ट बेड की क्रय प्रक्रिया में भी जमकर धांधली की गई कृषि विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृषि योजना के अंतर्गत  HDPE    वर्मी कंपोस्ट बेड आरसीसी वर्मी टांका यूनिट स्थापना हेतु खरीदी कर प्रदेश के जिलों द्वारा जारी किए गए क्रिया देशों द्वारा जिला स्तर पर की गई थी जिनमें कृषि विभाग एवं कंपनी के बिचौलियों द्वारा बीज निगम के माध्यम से जमकर भ्रष्टाचार किया गया था जिलों के द्वारा खरीदी एक ही कंपनी से की गई थी जो इस ओर विशेष इशारा करता है कि कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए समस्त नियमों का अनदेखा करते हुए खरीदी की गई है जबकि प्रदेश में कई कंपनियां बीज निगम के माध्यम से कार्य कर रही है तत्कालीन समय इनमें से किसी को भी जिलों में कार्य नहीं करने दिया गया योजना के वित्तीय एवं भौतिक लक्ष्य जारी होने की दिनांक 14 सितंबर 2018 के तुरंत बाद ही हड़बड़ी में बिना नियम प्रक्रिया पूरी किए दबाव में सभी जिलों द्वारा आदेश जारी कर दिया गया एवं के उपरांत ब्लॉक स्तर पर भंडारण किया गया जो कि आज दिनांक तक बिना उपयोग के ब्लॉक में ही क्षतिग्रस्त अवस्था में पड़ा हुआ है। विकास तिवारी ने पत्र लिखकर कृषिमंत्री रविंद्र चौबे मांग की है कि शासन को वित्तीय नुकसान पहुँचकर निजी कंपनीयो को फायदा पहुँचाया उक्त बीज वैरायटी की जांच कर भुगतान प्रक्रिया पर रोक लगाकर तत्काल कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर दोषियों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाए एवं जिला कलेक्टरों की निगरानी में लाभार्थी किसान एवं  HDPE     वर्मी बेड की क्रय एवं वितरण का भौतिक सत्यापन भी करवाया जाना चाहिए एवं तुरंत प्रभाव से अनुदान भुगतान पर रोक लगाया जाना चाहिए जिससे कि जनहित में सरकारी राशि का उपयोग सही है यह सुनिश्चित किया जाए एवं दोषियों पर कड़ी से कड़ी दंडात्मक कार्यवाही भी होनी चाहिये।इन मांगों पर प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने गंभीरता से संज्ञान लेते जांच कराने की बात कही है।
  • छग के नाबालिग मजदूर की बैंगलुरु में संदिग्ध मौत, ठेकेदार ने 70 हजार रूपए के साथ घर भेजा शव
    ** . छत्तीसगढ़ के एक नाबालिग बच्चे की बैंगलुरु में संदिग्ध मौत हो गई है. मौत के बाद ठेकेदार ने दूसरे दिन एम्बुलेंस से 70 हजार रूपए के साथ उसका शव उसके गांव पहुंचा दिया. ठेकेदार ने बच्चे के शव का जब पीएम कराया गया तो उसकी मौत गले में दबाव होने की वजह से बताई गई. वहीं ठेकेदार ने बैंगलुरु में ही बच्चे की मौत होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. अब घटना के बाद परिजन भी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन हो सकता है कि बच्चे की मौत काम के दौरान मशीन से गला दबने की वजह से हुई हो, हालांकि यह जांच के बाद भी पता चल सकेगा कि उसकी मौत हुई है या फिर हत्या की गई है. बैंगलुरु से नाबालिग बच्चे का शव जब छत्तीसगढ़ के भैरमगढ़ पहुंचा तो परिजन बच्चे अचानक बच्चे का शव देखकर हतप्रभ रह गए. परिजनों के मुताबिक राहुल कश्यप (16 वर्ष) कांकेर जिले के धनोरा हाई स्कूल में दसवीं का छात्र था. दो महीने से मजदूरों के साथ कर्नाटक के बेंगलुरु में मजदूरी करने गया हुआ था. परिजनों ने बताया कि जिस ठेकेदार के यहां राहुल मजदूरी कर रहा था उसी ठेकेदार ने शव को बेंगलुरु से हैदराबाद बाद तक अपनी निजी साधन से भेजा. हैदराबाद से एम्बुलेंस से भैरमगढ़ तक शव को पहुंचाया गया है. वहीं बैंगलुरु के ठेकेदार ने नाबालिग बच्चे की मौत होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाया है, जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर्नाटक राज्य के हिरियोर चित्रदुर्ग हॉस्पिटल में कराया है. जहां पोस्टमार्टम के बाद पीएम रिपोर्ट में गले में दबाव डाले जाने को मौत का कारण बताया जा रहा है. मृतक राहुल के साथ काम कर रहे मजदूर आशाराम सलाम उसके शव के साथ 70 हजार रुपए लेकर घर पहुंचा है. उसने बताया कि बच्चे की मौत मशीन में दबने से हुई है. जिसके बाद ठेकेदार ने 70 हजार रुपए देकर मुझे शव के साथ उसके गांव भैरमगढ़ भेजा है. जानकारी ये भी मिल रही है कि दलाल बच्चों को पैसे की लालच देकर बाल मजदूरी कराने के लिए दूसरे राज्यों में कंपनी भेजते हैं. ऐसे कई और मजदूर वहां दलाल के माध्यम से ले जाए गए हैं. दलाल भी चंद पैसों के लिए बच्चों की जिंदगी खतरे में डाल देते हैं. जिनकी कोई सुध लेने वाला नहीं है. छत्तीसगढ़ से बड़ी संख्या में लोगों का पलायन करना भी एक सवाल खड़ा करता है. बेरोजगारी के मार झेल रहे लोग रोजगार के चक्कर में दूसरे राज्य की ओर पलायन कर रहे हैं. बेराजगारी एक बड़ी समस्या बनती जा रही है. ऐसे अब देखना यह होगा कि कब तक प्रशासन या फिर सरकार लोगों को रोजगार देती है. या फिर ऐसे ही लोगों को दूसरे राज्यों में पलायन करना पड़े। बीजापुर से नरेंद्र पदम की रिपोर्ट
  • बीजापुर : बीजापुर से लगभग 8 किलोमीटर दूर पोंजेर में पानी की समस्या - हेंड पम्प खराब -  शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं -
    बीजापुर : बीजापुर से लगभग 8 किलोमीटर दूर पोंजेर में पानी की समस्या - हेंड पम्प खराब - शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं - बीजापुर जिले के पोंजेर गांव में पीने के पानी के लिए लोग परेशान हैं , वहां के लोगों का कहना है कि , सहायक अभियंता, लो.स्वा.यां.उपखण्ड बीजापुर में कई बार हेंड पम्प ख़राब होने की शिकायत करने के बावजूद भी कोई ध्यान नही दिया जा रहा है, दूसरा हैंड पम्प भी खराब है ख़राब पानी की वजह से लोग बीमार हो रहे है । बीजापुर से नरेंद्र पदम की रिपोर्ट -
  • मुख्यमंत्री पद का कार्यभार ग्रहण करने के बाद पहली बार कोण्डागांव जिले में आए भूपेश बघेल -
    मुख्यमंत्री पद का कार्यभार ग्रहण करने के बाद पहली बार कोण्डागांव जिले में आए भूपेश बघेल का सड़कों के दोनों किनारों पर लोग कतारबद्ध होकर उनके इंतजार में खड़े थे। मुख्यमंत्री ने खुले वाहन में खड़े होकर जनता का अभिवादन स्वीकार किया। फूल-मालाओं और बाजे-गाजे के साथ उनकी नगर की जनता ने उनकी अगवानी की। इस क्रम में जगदलपुर नाका चैक में जहां उन्हें धान से तौला गया वहीं कोसरिया मरार समाज द्वारा एनसीसी ग्राउण्ड में सब्जियों और लड्डूओं से भी तौला गया। इस मौके पर श्री बघेल ने स्वागत सभा में जनता के प्रति आभार प्रकट करते हुए जिले के सर्वांगीण विकास की बात कही।  राज्य शासन ने किसानों की कर्जमाफी और 2500 रूपए में धान खरीदी का ऐतिहासिक फैसला लिया है। किसानों की समृद्धि और खेती के विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा यह पहला बड़ा कदम है।‘‘दिनांक 02 जनवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोण्डागांव मुख्यालय के विकासनगर स्टेडियम ग्राउण्ड में आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उक्ताशय के विचार प्रगट किए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के तत्काल बाद केबिनेट की बैठक में दस दिन के बजाये एक घंटे में किसानों की ऋण माफी का फैसला किया है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ 2500 रूपए प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी करने वाला देश का पहला राज्य होगा। इसके साथ ही किसानों से 2500 रूपए प्रति क्विंटल के मूल्य पर धान खरीदी के लिए राशि का प्रावधान आगामी बजट में किया जाएगा।मुख्यमंत्री बघेल ने आगे कहा कि प्रदेश के गांवों को विकसित कर यहां रहने वाले गांव-गरीब-मजदूर-किसान एवं कम आमदनी वाले लोगों की आय में बढ़ोत्तरी करने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने नदी और नरवा के पानी को खेतों तक पहुंचाने की जरूरत बताते हुए कहा कि खलिहानों और गौठानों को भी सुविधापूर्वक बनाना होगा। गांवों में गोबर की जैविक खाद बनाने के साथ ही गोबर गैस बनाकर घर-घर तक पहुंचाना होगा। उन्होंने कहा कि किसानों का यह अधिकार है कि उन्हें फसल का उचित मूल्य मिले। श्री बघेल ने कहा कि किसानों की खुशहाली से बाजार भी समृद्ध होगा और सभी वर्गों की उन्नति के लिए बेहतर परिस्थितियां तैयार होंगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने बताया कि टाटा इस्पात संयंत्र के लिए बस्तर जिले के लोहडींगुड़ा क्षेत्र में किसानों की अधिग्रहित 4200 एकड़ भूमि लौटाने का निर्णय राज्य शासन द्वारा लिया गया है। इसके साथ ही चाहे बिजली के आम उपभोक्ताओं के लिए हों, चाहे वे कर्मचारी हों या पुलिस के कर्मचारी अथवा पत्रकार साथी हों, सभी वर्गों के लिए किए गए वायदे पूरे किए जाएंगे। कार्यक्रम में वाणिज्यकर (आबकारी) एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने सभा को संबोधित करते हुए जनता का आभार व्यक्त किया। इसके पूर्व अभिनंदन कार्यक्रम क्षेत्र के विधायक मोहन मरकाम द्वारा कोण्डागांव जिले की विभिन्न समस्याओं एवं मांगो के प्रति मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए आशा व्यक्त किया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कोण्डागांव जिले का नए सिरे से विकास होगा। -कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री ने कोण्डागांव जिले में 5 करोड़ 70 लाख के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया। -इस अवसर पर विधायक नारायणपुर चंदन कश्यप, प्रदेश महिला कंाग्रेस अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम, मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी, अध्यक्ष जिला पंचायत देवचंद मातलाम, उपाध्यक्ष रवि घोष, स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्राम पंचायतों के पदाधिकारी, कमिश्नर धनंजय देवांगन, आईजी बस्तर रेंज विवेकानंद सिन्हा, जिला कलेक्टर नीलकंठ टीकाम, पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुजूर सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। CG 24 News - मिलन राय के साथ विश्वजीत मल्लिक की रिपोर्ट 
  • भाजपा द्वारा गठित भारत माता वाहिनी के सदस्यों ने सरकार को किस तरह की सिफारिशें भेजी, जानिए इस रिपोर्ट में -- केबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे और मो. अकबर ने दी जानकारी
    पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ में नशा मुक्ति, अवैध शराब बिक्री, कोचियों पर लगाम लगाने, ग्रामीणों को नशा मुक्त करने के उद्देश्य से भारत माता वाहिनी का गठन किया था | परंतु इसके ठीक विपरीत इन समिति के सदस्यों ने प्रदेश में शराबबंदी की जगह बीयर की फैक्ट्रियां खोलने और शराब बिक्री के काउंटर बढ़ाने की सिफारिशें लगातार करके किसानों की जमीनों को बर्बाद किया - परंतु शराबबंदी या नशा मुक्ति को लेकर सिफारिशें नहीं की - यह जानकारी आज कैबिनेट की बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने दी - उन्होंने पत्रकारों को बताया कि किसानों की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी किसानों से जमीन लेकर शराब कारखाने बियर कारखाने बनवा रही थी - CG 24 News - Lavinderpal
  • छत्तीसगढ़ के निजी अस्पताल संचालकों को क्यों करना पड़ा धरना प्रदर्शन
    प्रदेश के सभी निजी नर्सिंग होम संचालक संचालनालय चिकित्सा शिक्षा - संचालनालय आयुष कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे हैं यह पहली बार होगा कि निजी नर्सिंग होम संचालक अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हो - इन करोड़पति नर्सिंग होम संचालकों का दुख दर्द यह है कि इन्होंने जो लोगों का उपचार किया है उसका भुगतान इन्हें नहीं मिला है - हम आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने स्मार्ट कार्ड योजना के तहत ₹30000 तक का इलाज प्रत्येक परिवार को मुफ्त देने की योजना लागू की थी - जिसके तहत अधिकांश बड़े नर्सिंग होम संचालकों को इसकी जिम्मेदारी दी गई थी, या यूं कहें कि सरकार ने उन्हें अधिकृत किया था - इन निजी अस्पताल संचालकों ने शासन की इस योजना के तहत बीमार व्यक्तियों का इलाज किया परंतु जब भुगतान की बारी आई तो शासन अधिकारियों ने हाथ खड़े कर दिए और इन्हें टरकाने लगे, आखिर तंग आकर सभी निजी अस्पताल संचालक संचालनालय के बहार एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन नारेबाजी कर अपने भुगतान की मांग कर रहे हैं परंतु अधिकारी हैं कि इन से मिलने को तैयार ही नहीं ऐसे में इन सभी निजी अस्पताल संचालकों ने शासन की योजनाओं के तहत इलाज करने से इंकार कर दिया है साथ ही यह भी फरमान जारी किया है कि यदि कोई अस्पताल संचालक एसोसिएशन के खिलाफ जाकर स्मार्ट कार्ड या आयुष्मान योजना के तहत इलाज करता है तो उसे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के विरोध का सामना करना पड़ेगा प्रदेश की पूर्व भारतीय जनता पार्टी सरकार के 15 सालों के विकास के दावों की पोल खोलने के लिए अस्पताल संचालकों का धरना प्रदर्शन काफी है - प्रदेश के नामी गिरामी अस्पताल संचालकों द्वारा यदि इस प्रकार शासन के नियमों का विरोध शुरू कर दिया गया तो प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधा अस्त-व्यस्त हो जाएगी हो जाएगी - सीजी 24 न्यूज के लिए रेखा क्रिस्टोफर की रिपोर्ट
  • रायपुर पश्चिम के नवनिर्वाचित विधायक विकास उपाध्याय ने सरदार वल्लभ भाई पटेल एवं संत रामदास वार्ड में निकाली आभार रैली - वार्ड के कार्यकर्ताओं ने विधायक विकास उपाध्याय को लड्डुओं से तोला
    रायपुर पश्चिम के नवनिर्वाचित विधायक विकास उपाध्याय द्वारा अपने विधानसभा के हर वार्ड में आभार रैली निकाली जा रही है | जिसमे आम जनता एवं कार्यकर्ता द्वारा जगह-जगह पर आतिशबाजी,फूल माला एवं ढोल नगाड़ों के साथ विकास उपाध्याय का स्वागत किया जा रहा है- रामनगर में विकास उपाध्याय ने कहा कि यह काँग्रेस के कार्यकर्ता और जनता की मेहनत का फल है - पिछली सरकार ने तानाशाही करते हुए गरीबो के मकान को उजाड़ने का काम किया था जिसका जवाब यहा की जनता ने उसे सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा कर दिया - जो गरीब जनता के मकान ओर दुकान को तोड़ रहे थे आज खुद उनकी दुकान जनता ने बन्द कर दी - काँग्रेस ने लोगो को पट्टा दिया, मकान बनाके दिया, काँग्रेस उस पट्टे को दुबारा नवीनीकरण करेगी और किसी का भी मकान और दुकान नही टूटेगा - आज के इस स्वागत कार्यक्रम एवं आभार रैली में वार्ड पार्षद,काँग्रेस के कार्यकर्ता,व्यापारी संघ,आम जनता,बड़े बुजुर्ग एवं महिला वर्ग विशेष रूप से उपस्थित हुए। CG 24 News
  • उच्चन्यायालय के आदेश का पालन नही हो रहा था भाजपा सरकार में - सुशील आनंद शुक्ला,  प्रदेश प्रवक्ता

    प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि प्रदेश भर में 3लाख 50हजार से अधिक लोगो के जमीनों का नामान्तरण तत्कालीनभाजपा सरकार के तानाशाही पूर्ण आदेश के कारण रुके पड़े थे - पांच डिसमिल से कम जमीनों की खरीदी बिक्री नामांतरण में लगे रोक को हटाने से लोगो को राहत मिलेगी। ऐसे लाखो लोग जिनके पास सिर्फ पांच डिसमिल  से कम जमीनें ही थी। वे अपनी जररूतों को  पूरा करने जमीन नही बेच पा रहे थे वे लोग भी शादी व्याह बीमारी शिक्षा आदि की के लिए अपनी जमीन को बेच पाएंगे।इसके अलावा नक्शा खसरा बटांकन ,आदि के कारण आम आदमी की जमीन खरीदने बेचने आदि में भाजपा सरकार द्वारा जबरिया थोपे गए। नियम कायदे से भी लोगो को राहत मिल गया। प्रदेश भर में चौतरफा विरोध और रमन मंत्रिमंडल में तीन बार चर्चा होने के बाद भी भाजपा सरकार चन्द लोंगो को फायदा पहुंचाने की नीयत से इस रोक को नहीं हटा रही थी। बिलासपुर उच्च न्यायालय ने पांच डिसमिल से कम जमीन के खरीद विक्री के नियम को शून्य कर दिया था लेकिन भाजपा सरकार की हठ धर्मिता के कारण उच्चन्यायालय के आदेश का पालन नही हो रहा था। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के रूप विपक्ष में रहते भूपेश बघेल ने  भाजपा सरकार के इस निर्णय के खिलाफ सदन से ले कर सड़के तक लड़ाई लड़ी थी। कांग्रेस सरकार बनने  और मुख्यमंत्री बनने के बाद भूपेश बघेल ने राज्य की जनता को राहत दे कर अपनी  जनहित की उस लड़ाई को अंजाम तक पहुचा दिया।

    CG 24 News Lavinderpal 

  • जगदलपुर : रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्राली यात्री प्रतीक्षालय में घुसी - दो बच्चे बाल बाल बचे
    जगदलपुर : शहर के बीचोबीच यात्री प्रतीक्षालय में ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 17 जी 1577 चालक की लापरवाही से जा घुसा - ट्रैक्टर रेत से भरा हुआ ट्राली के साथ था - ट्रैक्टर का अगला हिस्सा यात्री प्रतीक्षालय के ऊपर चढ़ गया जहां दो बच्चे बैठे थे गनीमत रही कि बच्चों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा ड्राइवर ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर भाग गया - जगदलपुर से आकाश मिश्रा की रिपोर्ट -
  • पंडित दीनदयाल उपाध्याय ज्ञानी- ज्ञाता समाज सेवक हो सकते है मगर उन्होंने देशहित में ऐसा कोई कार्य नही किया - घनश्याम राजू तिवारी
    छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के द्वारा सरकारी प्रपत्रो में दीनदयाल उपाध्याय की छायाचित्र लगाने के निर्णय को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा रद्द किये जाने का स्वागत करते हुए कहा कि, महान भारत देश के बलिदानी पुरूषो की महत्ता से खिलवाड़ करने वाली आरएसएस, भाजपा पर करारा तमाचा है। तिवारी ने कहा कि, छत्तीसगढ़ के महान सपूतो का सम्मान करना हमारा पहला कर्तव्य है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय ज्ञानी- ज्ञाता समाज सेवक हो सकते है मगर उन्होंने देशहित में ऐसा कोई कार्य नही किया जिसे प्रेरणादायीं समझ जाये। भाजपा अपने पित्र संस्थापक को जबरन महान बताने में लगे रहे, छत्तीसगढ़ के लिहाज से उनका कोई योगदान नही रहा है, अच्छा होता कि छत्तीसगढ़ के महान सपूत गुंडाधुर, शहीद वीरनारायण सिंह, पंडित सुंदरलाल शर्मा, समाज सेवी बिन्नी बाई जैसी अनेक विभूतियां है उनका छायाचित्र लगाते तो प्रदेश में अच्छा संदेश जाता।