State News
  • गोमती साय जीत के लिए भर रही दम: भाजपा ने बनाया  , भाजपा ही संवारेगी
    *भाजपा ने बनाया , भाजपा ही संवारेगी आज पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र के दोकडा मण्डल मे विधायक प्रत्याशी श्रीमती गोमती साय का मण्डल के सभी पदाधिकारियों एवं सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया तत पश्चात् चुनावी कार्यों के लिए भाजपा कार्यालय का उद्धघाटन श्रीमती गोमती साय के करकमलों से किया गया । कार्यालय उद्धघाटन कार्यक्रम मे मण्डल के अध्यक्ष- दिनेश प्रसाद ,मण्डल महामंत्री- रवि यादव पुरूषोतम सिंह ठाकुर,, सत्यनारायण सिंह ,विपिन यादव , चिंतामणि सिंह, रामकुमार रवानी , निरजन , खागेश्वर परमार,,मुनू भगत ,राधे यादव , आलेश्वर भगत , फूलचंद एवं भाजपा के सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी कार्यकर्ता गण उपस्थित थे। कार्यालय उद्धघाटन के बाद उपस्थित भाजपा के समस्त सदस्यों को संबोधित कर भाजपा के प्रति विश्वास और संकल्पित होकर कार्य करने के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए गोमती साय ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के विश्वास एवं उम्मीदों को पूरा करने की पूरी कोशिश करूंगी
  • शिक्षक भर्ती घोटाले में हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, पिछले पदस्थापना स्थान पर ज्वाइनिंग करने की अनुमति दी

    बिलासपुर। पोस्टिंग मामले में हाईकोर्ट से शिक्षकों को बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने शिक्षकों की पदस्थापना और वेतन को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं। स्कूल शिक्षा विभाग को 45 दिनों में शिक्षकों की पोस्टिंग के मामले में निर्णय लेने के निर्देश हाईकोर्ट ने दिए हैं।

    शिक्षकों को वेतन व्यवस्था के लिए पुरानी पदस्थापना वाले स्कूलों में ज्वाइन करने के लिए निर्देशित किया गया है। उल्लेखनीय है कि, शिक्षक पोस्टिंग घोटाले में धांधली के चलते शिक्षा विभाग ने ढाई हजार से अधिक शिक्षकों की पोस्टिंग निरस्त कर दी गई थी। मामले को लेकर बड़ी संख्या में शिक्षक हाईकोर्ट गए थे।

     हाईकोर्ट ने इस मामले में प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा की अध्यक्षता में कमेटी गठित करने के निर्देश भी दिए हैं। याचिकाकर्ताओं के आवेदन पर कमेटी नए सिरे से विचार करेगी। 15 दिनों के भीतर अभ्यावेदन देने और समिति को 45 दिनों में फैसला देने के निर्देश हाईकोर्ट ने दिए हैं।

     बता दें कि हाईकोर्ट ने बीते 4 सितंबर को शासन द्वारा जारी किए गए आदेश को निरस्त कर दिया है। शिक्षकों को अपने पिछले पदस्थापना स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने की अनुमति दी गई है। बीते 3 नवंबर को मामले की सुनवाई के बाद फैसला हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।

  • खुशवंत गुरु का आरंग विधानसभा क्षेत्र में धुआंधार प्रचार जारी, भाजपा को मिल रहा भरपूर समर्थन…

    आरंग । छत्तीसगढ़ में चुनाव का शंखनाद हो चुका है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी का हर एक कार्यकर्ता चुनाव की तैयारी में लगा हुआ है। इसी तारतम्य में भाजपा के आरंग प्रत्याशी भी लगातार विधानसभा क्षेत्र में चुनाव का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। भेट मुलाकात की इसी कड़ी में आज खुशवंत गुरु ग्राम परसदा ( उमरिया) , सेंध, कोटराभाठा, रीको, चीचा, बरौदा, कायाबांधा, झांझ, राखी, कुहेरा, नवागांव और खपरी पहुंचे।

    ग्राम परसदा (उमरिया) , सेंध, कोटराभाठा और रीको में भाजपा प्रत्याशी खुशवंत गुरु का जोरदार स्वागत किया गया। वहीं चीचा, बरौदा और कायाबांधा में ग्रामीण खुशवंत गुरु के सपोर्ट में सड़क में उतरे और अबकी बार भाजपा की सरकार के नारे लगाए। झांझ, राखी और कुहेरा के मतदाताओं ने खुशवंत गुरु को बताया जब से शिव कुमार डहरिया यहां के विधायक चुने गए हैं। तब से आरंग का विकास रुक गया है। सड़कें और नालियां दिन प्रतिदिन बदहाल होती जा रही है लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं हैं।

  • भाजपा की सरकार आने पर भाटापारा को बनाया जाएगा स्वतंत्र जिला – शिवरतन शर्मा

    भाटापारा।  भारतीय जनता पार्टी कार्यालय स्वर्गीय गोविंद सारंग स्मृति परिसर भाटापारा में प्रेसवार्ता रखी गई है, जिसमे उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़, विधायक शिवरतन शर्मा ने उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि छतीसगढ़ राज्य का निर्माण का सपना सकार केन्द्र मे बीजेपी के अटल सरकार मे हुई भाजपा ने छतीसगढ़ राज्य को सवाराने का काम ही आज बीजेपी का जो चुनावी घोषणा पत्र जारी किया गया है वह मोदी का घोषणा पत्र के नाम से पहचाना जा रहा है विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा की जनसमस्याओं के निराकरण की शुरुआत बीजेपी के कार्यकाल से ही आरम्भ हुआ चाँवल खाद्य वितरण व खाद वितरण की शुरुआत व छत्तीसगढ़ धान का कटोरा है जिसे ध्यान मे रखते हुये किसानों के धान को समर्थन मूल्य मे खरीदने कि निर्णय रमन सिंह के कार्यकाल से आरम्भ हुआ वही बीजेपी के 2023 के घोषणा पत्र मे महतारी वंदना योजना प्रति माह 1000 रुपये प्रति महिला उपलब्ध कराने का संकल्प है वही बीजेपी के सरकार आने पर पिछले 2 सालों का बोनस किसानों को दिया जायेगा खेतिहार मजदूरों 10 हजार आयुष्मान चिकित्सा योजना के अंतर्गत 10 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज बीपीएल परिवार को 500 रुपये मे गैस सिलेंडर 18 वर्ष के बेटी को 1.50 लाख रुपये तीर्थ यात्रा योजना आदि महत्वपूर्ण सौगात घोषणा पत्र मे शामिल है।

    बीजेपी के सरकार आने पर भाटापारा स्वतंत्र जिला

    वही विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा की बीजेपी के सरकार आने पर भाटापारा को स्वतंत्र जिला की घोषणा करायेंगे व 100 बिस्तर अस्पताल शाखा नहर सिंचाई 90 एकड तक लेकर जाना आऊट व इन्डोर स्टेडियम व बायपास लिंक रोड निर्माण सिमगा मे ट्रामा सेन्टर व बीजेपी के सरकार आने पर केबिनेट से मंजूरी कराकर क्षेत्र के पत्रकारों के आवास हेतु जमीन आबंटन के लिये भी प्रयास किया।

  • सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए JCCJ नेता

    लोरमी। मुंगेली जिले के लोरमी विधानसभा में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। इस बीच आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) गोड़खाम्ही पहुंचे, जहां पर लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी थानेश्वर साहू के पक्ष में मतदान करने अपील करते हुए नजर आए। वहीं कार्यक्रम के बीच लोरमी विधानसभा से JCCJ पार्टी से टिकट नहीं मिलने से नाराज मनीष त्रिपाठी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।

    इससे लोरमी विधानसभा का समीकरण बिगड़ते हुए नजर आ रहा है। इस दौरान सीएम बघेल भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि, उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ में 1 किलो राशन देने की बात कहते हुए भाजपा 3600 करोड़ रुपए राशन का घोटाला किया. इस बीच सीएम बघेल ने कहा, कांग्रेस पार्टी जो घोषणा करती है उस पर अमल भी करती है। बीजेपी के लोग केवल झूठ की राजनीति करते हैं. पहले तो भाजपा किसानों का कर्ज माफ नहीं करते हैं। जब हम कर्ज माफ हम कर रहे हैं, तब उनके पेट में दर्द हो रहा है। ऐसा कोई सगा नहीं जिसे रमन ने ठगा नहीं। वहीं लोरमी विधानसभा के लोगों को सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा, वोटकटवा लोगों से सावधान रहना है। वे नहीं चाहते लोरमी का विकास हो। सीएम बघेल ने यह भी कहा, मुझे खाली हांथ नई भेजना, यही अपेक्षा लोरमी विधानसभा के लोगों से है।

  • ‘मोदी जी के पास खुद के हवाई जहाज खरीदने के लिए पैसे हैं, लेकिन किसानों के कर्ज माफ के लिए नहीं’: प्रियंका गांधी

    बालोद। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज संजारी बालोद विधानसभा के ग्राम जुंगेरा में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुचीं। प्रियंका गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि 16 हजार करोड़ रुपये के दो हवाई जहाज मोदी ने खरीदे है, उत्तरप्रदेश के गन्ना किसानों के बकाया 15 हजार करोड़ देने के लिए पैसे नही है, लेकिन संसद भवन के सुंदरीकरण के लिए 20 हजार करोड़ खर्च किया गया।

    प्रियंका गांधी ने कहा कि किसानों के कर्जमाफ करने के पास भाजपा के पास पैसे नही, और बड़े उद्योगपतियों के करोड़ो-अरबों पैसे माफ किये जा रहे है। केंद्र की भाजपा सरकार ने बन्दरगाह, एयरपोर्ट बड़े उद्योगपतियों को दे दी। प्रियंका ने अडानी का जिक्र करते हुए कहा कि देश का किसान रोजाना 27 रुपये कमाता है, और अडानी जी रोजाना 1600 करोड़ कमाते है। वही बढ़ती महंगाई पर प्रियंका ने कहा कि पहले टमाटर के दाम आसमान छू रहे थे और आज प्याज का दाम बढ़ गया है।

    भूपेश बघेल की तारीफ

    प्रियंका ने भूपेश बघेल की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी अपने आप को सर्व शक्तिमान मानते है, लेकिन भूपेश बघेल खुद को किसान का बेटा मानते है। वे आपके बीच के है। प्रियंका ने आगे कहा कि सरकार बनते ही सारी घोषणाएं पूरी होंगी। जाति जनगणना की घोषणा के नाम से भाजपा के लोग बौखला गए है। लेकिन हम कांग्रेस की सरकार बनते ही जाति जन गणना करवाएंगे।

  • लोकतंत्र के इस महापर्व में हर व्यक्ति का मत महत्वपूर्ण है

    कवर्धा में अपना वोट डालने के बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा, ‘छत्तीसगढ़ में चुनाव भूपेश सरकार के पांच साल के भ्रष्टाचार, उनके झूठे वादों और विकास को रोकने के मुद्दों पर लड़ा जा रहा है.’ इसके अलावा रमन सिंह ने आज मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पहला चरण भी अच्छा रहेगा और दूसरा चरण भी अच्छा रहेगा और बीजेपी प्रदेश में पूरी बहुमत से सरकार बनाएगी. इसके पहले भी अपनी चुनावी सभाओं में रमन सिंह बीजेपी के जीत का दावा करते आ रहे हैं. रमन सिंह ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कई बार प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल को भी घेरा है.

  • बीजेपी पूरे जोरशोर के साथ राज्य में सरकार बनाएगी पूर्व सीएम रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह ने मतदान किया।

    राजनांदगांव। पूर्व सीएम रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह ने मतदान किया। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश में बीजेपी की सरकार आने वाली है। कांग्रेस की सरकार का राज्य के लोग अच्छी तरह समझ चुके हैं। पिछली बार का चुनाव गलत तरीके से हुआ था लेकिन इस बार बीजेपी पूरे जोरशोर के साथ राज्य में सरकार बनाएगी। बता दें ​कि राजनांदगांव से बीजेपी उम्मीदवार पूर्व सीएम रमन सिंह एवं कांग्रेस की ओर से गिरीश देवांगन को उम्मीदवार बनाया गया है।

    बता दें कि आज छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान होगा। कुछ ही देर में वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। छग में 90 मे से 20 विस सीटों के लिए मतदान होने जा रहा है। बस्तर संभाग की 12 और राजनांदगांव, कवर्धा, खैरागढ़ और मोहला-मानपुर जिले की 8 सीटों पर वोट डालेंगे।

  • Elections 2023 : छत्तीसगढ़ में 5 बजे तक लगभग 70.87 % हुए मतदान

    रायपुर। CG Assembly Elections 2023 : छत्तीसगढ़ में 5 बजे तक मतदान के आकड़े सामने आ गए है। प्रदेश में पहले चरण पर कुल 70.87 प्रतिशत मतदान हुए है। सबसे ज्यादा भानुप्रतापपुर 79.10 प्रतिशत मतदान हुए है, वहीं सबसे कम बीजापुर में 40.98 प्रतिशत मतदान हुए है।

    अंतागढ़ – 70.72 प्रतिशत
    बस्तर – 71.39 प्रतिशत
    भानुप्रतापपुर – 79.10प्रतिशत
    बीजापुर – 40.98 प्रतिशत
    चित्रकोट – 70.36 प्रतिशत
    दंतेवाड़ा – 62.55 प्रतिशत
    डोंगरगांव – 76.80 प्रतिशत
    डोंगरगढ़ – 77.40 प्रतिशत
    जगदलपुर – 75.00प्रतिशत
    कांकेर – 76.13 प्रतिशत
    कवर्धा – 72.89 प्रतिशत
    केशकाल – 74.49 प्रतिशत
    खैरागढ़ – 76.31 प्रतिशत
    खुज्जी – 72.01 प्रतिशत
    कोंडागांव – 76.29 प्रतिशत
    कोंटा – 50.12 प्रतिशत
    मोहला-मानपुर – 76.00 प्रतिशत
    नारायणपुर – 63.88 प्रतिशत
    राजनांदगांव – 74.00 प्रतिशत
    पंडरिया – 71.06 प्रतिशत

  • दर्दनाक हादसा : ट्रेलर और पिकअप वाहन में आमने-सामने जोरदार टक्कर...तीन युवकों की मौत

    रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दरअसल, पुसौर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम रविवार के समीप मंगलवार को सुबह करीब 5 बजे पिकअप वाहन और ट्रेलर की सामने से भिड़ंत हो गई। घटना के दौरान पिकअप वाहन में सवार तीन युवकों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर जूटमिल पुलिस ने तीनों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराने उपरांत शव उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

    जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह पैकर्स मूवर्स का काम करने वाली कंपनी की टीम के लोग पिकअप वाहन में सवार होकर रायपुर से रायगढ़ आ रहे थे। इसी दौरान रायगढ़ से चंद्रपुर की ओर जाने वाली ट्रेलर के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए पिकअप वाहन को सामने से ठोकर मार दिया। ठोकर लगने से पिकअप वाहन सड़क की दूसरी ओर पलट गई।

    जिसमें सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, सूचना मिलने पर पुलिस तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक जांच के दौरान ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के दौरान मरने वालों में वाहन मालिक व चालक संदीप कुमार शर्मा पिता कैलाश चंद्र शर्मा उम्र 42 वर्ष निवासी कबीर नगर रायपुर, सुनील चंद पिता दयाचंद उम्र 28 वर्ष निवासी सरवाला भीलवाड़ा हरियाणा और पवन पिता लक्ष्मण उम्र 31 वर्ष निवासी हरियाणा शामिल हैं। बाद में तीनों के विषय में पुलिस ने पतासाजी कर इनकी पहचान की गई। इन तीनों को जानने वाले रायगढ़ निवासी लोगों ने मृतकों के घर वालों को सूचना दी। जिसके पश्चात पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया।

  • भाजपा कार्यकर्ता के बयान, भाजपा नेता की गाड़ी, भाजपा की पीसी में वीडियो जारी मिला जुला षड़यंत्र

    राजीव भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुये प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि ईडी ही भाजपा है और भाजपा ही ईडी है। भाजपा की केंद्र सरकार और छत्तीसगढ़ के भाजपा के नेता तथा ईडी ने मिलकर छत्तीसगढ़ के चुनावों से जनता का ध्यान भटकाने प्रदेश के मुख्यमंत्री की छवि खराब करने का षड़यंत्र रचा है। भाजपा के कार्यकर्ता के बयान पर ईडी आरोप लगाती है भाजपा नेता के भाई की गाड़ी से कैश जप्त होता है, भाजपा अपने दफ्तर से वीडियो जारी करती है यह रिश्ता क्या कहलाता है?

    क्रोनोलॉजी समझिये
    ईडी एक ड्राइवर (कैश कुरियर) को पकड़ती है उसके बयान के आधार पर प्रेस नोट जारी करके मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ऊपर महादेव एप्प से 508 करोड़ रू. लेने का आरोप लगाती है।
    फिर इसी के संदर्भ में ईडी महादेव एप्प के एक कर्मचारी शुभम सोनी का एक सपोर्टिंग मेल का हवाला देकर इस आरोप की पुष्टि करवाती है।
    दूसरे दिन भाजपा के कार्यालय से एक वीडियो जारी होता है जिसमें एक शुभम सोनी नाम का व्यक्ति खुद को महादेव एप्प का मालिक घोषित करता है तथा अभी तक महादेव एप्प के चर्चित मालिक सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल को कर्मचारी बताता है।

    सवाल यह खड़ा होता है-
    ऽ शुभम सोनी के इस वीडियो को भारतीय जनता पार्टी ने क्यों रिलीज किया? भाजपा के पास कहां से आया? यदि यह वीडियो शुभम सोनी ने भाजपा को भेजा है तो उसने भाजपा को ही क्यों भेजा, इनके क्या संबंध है? ईडी इसकी जांच करें भाजपा के पास यह कहां से आया?

    ऽ अगर ईडी के पास साक्ष्य आया तो एजेंसी को उसकी पुष्टि करना चाहिये या उसकी जांच किये बिना सार्वजनिक करके किसी की छवि खराब करने का प्रयास करना चाहिये।

    ऽ ईडी ने ड्राइवर असीम दास के बयान की बिना जांच किये मुख्यमंत्री की छवि खराब करने के उद्देश्य से प्रेस नोट जारी किया यह सब इसलिये किया गया ताकि चुनाव में बुरी तरह पराजित हो रही भाजपा की मदद की जा सके। जबकि प्रेस नोट में ही लिखा है कि ‘‘अभी जांच होनी है।’’

    ऽ एक सटोरिया वीडियो बना कर कुछ भी बोल देगा भाजपा, ईडी उसको प्रचारित कर रही है यह इनकी नीयत को बताती है।

    ऽ यह सारी साजिश चुनाव के मुख्य मुद्दे से ध्यान भटकाया जा सके।

    ऽ ईडी महीनों से ‘महादेव एप्प’ की जांच कर रही है। वह दो दिन पहले तक शुभम सोनी को मैनेजर बता रही थी जबकि सोनी खुद को मालिक बता रहा है। तो सच क्या है?

    ऽ ईडी के वकील सौरभ पांडे ने एक टीवी चैनल से कहा है कि कूरियर दुबई से सीधे पैसे लेकर आया तो सवाल है कि दुबई में भारतीय मुद्रा कैसे हासिल हुई? दूसरा अगर वह दुबई से लेकर आया है तो रास्ते में कहीं जांच क्यों नहीं हुई? छत्तीसगढ़ में जगह-जगह जांच हो रही है। वह किस रास्ते से आया और रास्ते में उसे पकड़ा क्यों नहीं गया?

    ऽ एक समाचार वेबसाइट ने पड़ोसियों के बयान के आधार पर विस्तार से बताया है कैसे एक सूने घर में कुछ लोग पैसा रखकर गए। ये कुछ लोग कौन थे?

    भाजपा नेता की इनोवा से कैश जप्त हुआ

    ईडी ने एक काले कलर की इनोवा कार से भी कैश जप्त किया था जो होटल के बेसमेंट में खड़ी थी। इस ब्लैक कार का नंबर CG 12 AR 6300 है इसका रजिस्ट्रेशन कोरबा जिले का है। आरटीओ में यह कार सनफ्लावर हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड (बृजमोहन अग्रवाल) के नाम पर रजिस्टर्ड है, (इस कंपनी के मालिक बृजमोहन अग्रवाल है जो बिलासपुर के पूर्व विधायक और भाजपा शासन में मंत्री रहे अमर अग्रवाल के भाई है। बृजमोहन अग्रवाल बिलासपुर में बिल्डर है।)

    ईडी ने एक काले कलर की इनोवा कार से कैश जप्त किया था जो होटल के बेसमेंट में खड़ी थी। लेकिन अभी तक इस गाड़ी की डिटेल ईडी ने नहीं दी है। सूत्रों से जानकारी मिली है यह गाड़ी एक बड़े बिल्डर की है जो बीजेपी नेता का रिश्तेदार बताया जा रहा है। हालांकि गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कोरबा जिले का है। अब सवाल उठ रहे है कि आखिर बीजेपी नेता के रिश्तेदार बिल्डर की कार से जप्त कैश किसके लिए लाया गया था और इस रकम को कहां और किसे बांटा जाना था? लेकिन इस पूरे मामले में ईडी ने कार ड्राइवर असीम को आरोपी बना लिया पर कार मालिक से मामले में अभी तक कोई पूछताछ नहीं हुई है। सवाल यह भी है कि बिना मालिक के जानकारी के इतनी बड़ी रकम ड्राइवर कैसे ला सकता है? आखिर कार मालिक की इस मामले में क्या भूमिका है? कार का असली मालिक कौन है?

    भाजपा के कार्यकर्ता असीम दास से रकम जप्त होती है, और भाजपा नेता के रिश्तेदार की गाड़ी से पैसा जप्त होता है, आरोप कांग्रेस पर लगाया जाता है, सीधा मतलब यह सब चुनावी साजिश है।

    वरिष्ठ प्रवक्ता आर.पी. सिंह, धनंजय सिंह ठाकुर, घनश्याम राजू तिवारी, सुरेंद्र वर्मा, महेंद्र छाबड़ा, अजय साहू, प्रवक्ता अजय गंगवानी, मणि वैष्णव उपस्थित थे।

  • विकास के नाम पर कांग्रेस के विधायक ने हाथ जोड़ने का काम किया इन्हें जन सरोकार से कोई लेना-देना नहीं है -अजीत कुकरेजा

    रायपुर उत्तर विधान सभा के गाँधी नगर के, शंकर नगर एवं उपर पारा के रहवासियों से भेट मुलाकत कर उनकी समस्याओ को समझा और अपना पक्ष रखा ।

     

    रायपुर। उत्तर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी अजीत कुकरेजा का जनसंपर्क निरंतर जारी है।
    जनसम्पर्क के दौरान अजीत को जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है। जगह जगह लोगो ने फूलों की माला पहनाकर अजीत का स्वागत किया और समर्थन देने की बात कही।

    आज अजीत कुकरेजा ने रायपुर उत्तर विधानसभा के त्रिमूर्ति नगर में धुंआधार जनसंपर्क किया।
    अजीत कुकरेजा ने कहा कि जनसम्पर्क के दौरान वहा के रहवासियों का अपार स्नेह मिला। देवतुल्य जनता के अपार स्नेह और आशीर्वाद पाकर मन अभिभूत है। मेरे क्षेत्र वासी ही मेरी ताकत है, बरसो से इनसे में मेरा गहरा नाता है अजीत ने कहा कि जनता को अच्छी सड़क, बिजली, पानी, सफाई, स्ट्रीट लाइट और भी अन्य सुविधाएं मुहैया कराना उनका पहला लक्ष्य है।
    आपको बता दें कि अजीत कुकरेजा का धुआंधार जनसम्पर्क जोरशोर से चल रहा है और इस दौरान उन्हें जनता का भरोसा समर्थन भी मिल रहा।
    हर घर रौशन जनसंपर्क यात्रा का उत्तर विधानसभा के तीन वार्ड से शंखनाद, धुआंधार प्रचार, जगह जगह अजीत का स्वागत, वंदन और अभिनंदन

    उत्तर विधानसभा में भाजपा और कांग्रेस से उत्तर की जनता लड़ रही है मैं तो सिर्फ एक चेहरा 23 साल से भाजपा कांग्रेस के प्रत्याशियों ने उत्तर विधानसभा का बदहाल कर दिया । उन्होंने कहा विकास के नाम पर कांग्रेस के विधायक ने हाथ जोड़ने का काम किया इन्हें जन सरोकार से कोई लेना-देना नहीं है इसलिए उत्तर की जनता ने मन बना लिया है। उत्तर से निर्दलीय विधायक चुन कर एक नया इतिहास बनाएंगे और उत्तर में विकास का एक नया गाथा लिखेंगे।