State News
  • आज विधानसभा-बसना, मण्डल-पिथौरा में भाजपा चुनाव कार्यालय के शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।
    भाजपा कार्यकर्ताओं की एकजुटता, जनता से उनका जुड़ाव और पार्टी के प्रति निष्ठा के बल पर बसना विधानसभा में कमल खिलना तय है।
    इस अवसर पर पूर्व प्रदेश मंत्री शंकर अग्रवाल , किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रेमशंकर पटेल जी, विधानसभा प्रभारी अजय सिंह जी, मण्डल अध्यक्ष नरेश सिंघल , पूर्व मण्डल अध्यक्ष पिरित राम सूर्य जी, मण्डल महामंत्री आशीष शर्मा जी, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष श्रीमती रीना गर्ग जी, पिछड़ा वर्ग जिला महामंत्री दुलिकेशन साहू जी, सांसद प्रतिनिधि स्वप्निल तिवारी जी, युवा मोर्चा महामंत्री सौरभ अग्रवाल जी, अनुसूचित जनजाति मण्डल अध्यक्ष सतीश ध्रुव , अल्पसंख्यक मोर्चा जिला महामंत्री राजा खनुजा जी, भाजपा नेता विक्की सलुजा जी, बसना जनपद सदस्य ताराचंद साहू जी,मोर्चा पदाधिकारी, शक्ति केंद्र संयोजक, शक्ति केंद्र प्रभारी, बूथ अध्यक्ष, बूथ प्रभारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्तागण मौजूद रहे।
  • बसना विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी संपत अग्रवाल का प्रचार जोरों पर घर-घर कर रहे हैं जनसंपर्क

    बसना विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी संपत अग्रवाल अपने चुनावी अभियान के तहत लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं साथ ही सभी वर्गों के लोगों से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं |


    संपत अग्रवाल को अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी गांव में लोगों का भारी समर्थन प्राप्त हो रहा है |

    संपत अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित विभिन्न समाज के लोगों के साथ लगातार मीटिंग कर रहें हैं |

  • देवर ने खेला खूनी खेल, सब्बल से वार कर की भाभी और भतीजे की हत्या, फरार आरोपी की तलाश जारी

    महासमुंद। छत्तीसगढ़ में चुनाव को लेकर सियासत तेज है, वहीँ इसी बीच दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। यहाँ डबल मर्डर से महासमुंद जिले में हड़कंप मच गया है। आरोप है कि देवर ने अपनी ही भाभी और भतीजे की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटना महासमुंद के कोमाखान क्षेत्र की बतायी जा रही है। आरोप है कि मृतिका के देवर ने ही शराब के नशे में भाभी और भतीजे की जान ले ली। इसके बाद दोनों मौके से फरार हो गये।

    कोमाखान थाना क्षेत्र के पतेरापाली गांव में देवर ने अपनी भाभी व तीन साल के मासूम भतीजे की हत्या कर दी। घटना सब्बल से वार कर किया गया है। दोनों की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद से आरोपित पोखराम ठाकुर उम्र 30 वर्ष मौके से भाग निकला। मृतिका का नाम तुलसी ठाकुर 31 पति जयदेव ठाकुर, वहीं मृत पुत्र का नाम कमलेश 3 साल था।

    जानकारी के मुताबिक मृतिका तुलसी का देवर पुकराम ठाकुर नशे की हालत में घर आया, जहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गयी। तैश में आकर पास रखे सब्बल से आरोपित ने तुलसी पर वार कर दिया। मां से झगड़ता देख बच्चा भी पास आ गया, जिससे बच्चे पर भी वार किया गया। जिससे दोनों की मौत हो गई।

  • ’’दक्षिण का लाल कन्हैया अग्रवाल नारे लगाते हुए दावेदार कन्हैया अग्रवाल के समर्थक पहुंचे कांग्रेस भवन

     

    दक्षिण विधानसभा के दावेदार कन्हैया अग्रवाल के समर्थक राजीव भवन पहुंचकर कन्हैया अग्रवाल के सपोर्ट में जमकर नारे लगाए. कार्यकर्ताओं ने इस दौरान दक्षिण विधानसभा सीट से कन्हैया अग्रवाल को प्रत्याशी बनाने की मांग की. साथ ही पैराशूट प्रत्याशियों के विरोध करने बात भी सामने आ रही है. कार्यकर्ताओं ने नारे लगाते हुए कहा, ’’दक्षिण का लाल कन्हैया अग्रवाल।

    दक्षिण विधानसभा भाजपा का गढ़ माना जाता है. पिछले विधानसभा चुनाव 2018 के आकड़ों पर एक नजर डालें तो रायपुर दक्षिण विधानसभा में कांग्रेस को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कन्हैया अग्रवाल को 17 हजार से अधिक वोटों से हराया था. बृजमोहन अग्रवाल को 77 हजार से अधिक वोट मिले थे. इस सीट से बृजमोहन अग्रवाल 7 बार विधायक बने हैं. 2023 विधानसभा में आठवीं बार वो चुनावी मैदान में हैं.

     
     

     

     

  • जोरदार नारो के साथ मातृ शक्ति ने बरसाए फूल लोरमी प्रत्याशी  अरुण साव का जनता और कार्यकर्ताओं के किया आत्मीय स्वागत ।

    लोरमी विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मलेन में  लोरमी प्रत्याशी  अरुण साव का जनता और कार्यकर्ताओं के किया आत्मीय स्वागत ।जोरदार नारो के साथ मातृ शक्ति ने बरसाए फूल

  • तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला: युवक की हुई मौत, बाइक के भी उड़े परखच्चे

    गरियाबंद / जिले में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया, हादसे के बाद मौके पर काफी देर जाम भी लगा था। मामला मैनपुर थाना इलाके का है

    मिली जानकारी के अनुसार घटना सुबह 6:30 बजे कि है मैनपुर से आधा किलोमीटर दूर रायपुर रोड मे एक ट्रक ने जाड़ापदर निवासी मोहन साहू पिता गोवर्धन साहू बाइक से मैनपुर कि तरफ आ रहा है था तभी देवभोग कि तरफ से रायपुर कि तरफ जा रही तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को जबरदस्त टक्कर मारी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक मुख्य मार्ग से 30 फिट दूर जा गिरा
    वही घटना स्थल पर लोगो कि भीड़ लग गईं वहा मौजूद लोगो ने युवक को कार से मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहाँ डॉक्टरो ने युवक को मृत घोषित कर दिया,वही थाना प्रभारी ने बतलाया घटना की जानकारी मिलते ही टीम जाँच में जुट गई है बहुत जल्द आरोपी को को गिफ़्तार कर लिया जाएगा

  • असम के मुख्यमंत्री आज छत्तीसगढ़ दौरे पर

    रायपुर। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व शरमा आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. कवर्धा और लोरमी में आम सभा को संबोधित करेंगे. सुबह साढ़े 11 बजे हिमंता बिस्व शरमा रायपुर पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से ही हैलीकॉप्टर से कवर्धा जाएंगगे. दोपहर 01 बजे भाजपा प्रत्याशी विजय शर्मा के साथ रोड शो में शामिल होंगे.

    कवर्धा में आमसभा को भी संबोधित करेंगे. दोपहर करीब 03 बजे सीएम हिमंत कवर्धा से लोरमी पहुंचेंगे. लोरमी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के साथ विजय विश्वास सम्मेलन में शामिल होंगे और आमसभा को भी संबोधित करेंगे. शाम करीब 05 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

     
     
  • फैक्ट्रियों में खाद्य विभाग का छापा, सैम्पल कलेक्ट कर लैब भेजा जांच के लिए

    राजनांदगांव। जिले में रायपुर और राजनांदगांव के खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने लगभग आधा दर्जन फैक्ट्रियों में दबिश दी. टीम द्वारा शहर के मठपारा, नेहरू नगर और गठुला स्थित खाद्य सामग्रियों की फैक्ट्रीयों समेत लगभग आधे दर्जन प्रतिष्ठानों की जांच की गई. इस दौरान विभागीय टीम ने अलग अलग स्थानों से खाद्य पदार्थो के सैम्पल कलेक्ट कर जांच के लिए लैब भिजवाया है.

    राजनांदगांव के खाद्य सुरक्षा अधिकारी डोमेन्द्र ध्रुव ने बताया, “कन्फेक्शनरी में लगातार इनकी मॉनिटरिंग की जा रही थी कि पैकेजिंग लर्निंग और हाईजीनिक कंडीशन पर फूड तैयार कर पा रहे हैं कि नहीं. स्टेटस की भी मॉनिटरिंग की जा रही थी. ग्राउंड और हाई लेवल पर भी इसकी मॉनिटरिंग की जा रही थी. जिसे लेकर ज्वाइंट टीम द्वारा स्पॉट इन्सपेक्शन किया गया है.” त्यौहारों के सीजन में मिलावटखोरी रोकने के लिए रायपुर और राजनांदगांव की संयुक्त टीम जिले में कार्रवाई कर रही है. राजनांदगांव के मठपारा स्थित प्रिया चॉकलेट्स, राजेश कन्फेक्शनरी समेत लगभग आधा दर्जन फैक्ट्री में टीम ने दबिश दी है. खाद्य सामग्रियों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं.

  • सीएम भूपेश बघेल/ आज कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन रैली में होंगे शामिल.....

    कांकेर। कांग्रेस आज अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है. दूसरी सूची में भी कई सिटिंग एमएलए की टिकट कटने की संभावना है. इससे पहले 15 अक्टूबर को कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में 30 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है. टिकटों को लेकर कल दिल्ली में बैठक हुई थी, जिसमें नाम तय कर लिए गए हैं.

    कांकेर में आज कांग्रेस प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे. जिले की तीनों विधानसभा शक्ति प्रदर्शन के साथ नामंकन दाखिल करेंगे. नामांकन रैली में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक बैज शामिल होंगे. कांकर के बाद सीएम भूपेश बघेल राजनांदगांव जाएंगे. दोपहर 1:55 पर राजनांदगांव में आम सभा को संबोधित करेंगे. कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार प्रसार कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.

     
  • breking /दुर्गा पंडाल में पैदल पेट्रोलिंग पुलिस अधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश...

    दुर्गा पांडाल का सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर समितियां को दिया जा रहा है आवश्यक दिशा निर्देश
    -समस्त थाना प्रभारियों के द्वारा दुर्गा पंडालों में जाकर समितियों को पार्किंग व्यवस्था, सीसीटीवी लगाने एवम अवैध वसूली न हो, इस संबंध में दी जा रही समझाइश
    दुर्ग। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग राम गोपाल गर्ग के निर्देशन एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दुर्ग अभिषेक झा एवम शहर के राजपत्रित अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारियों के द्वारा अपनें अपने थाना क्षेत्र के दुर्गा पंडाल का निरीक्षण कर समितियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। थाना प्रभारी के द्वारा लगातार पैदल पेट्रोलियम के माध्यम से समस्त दुर्गा पंडाल में समिति के सदस्यों को पंडाल में सीसीटीवी लगाने, सुचारु पार्किंग व्यवस्था एवम अवैध वसूली न हो, इस पर चर्चा कर समझाइश दी गई।

      दुर्ग, भिलाई नगर,छावनी अनुविभाग के बाजार, सराफा मार्केट आदि जगहों पर स्थित दुर्गा पूजा पंडालों का भ्रमण कर आयोजकों से बातचीत कर समस्याओं से अवगत हुए। पंडालों का निरीक्षण के दौरान आयोजकों को निर्देश दिए कि आवागमन बाधित न होने पाए।मूर्ति विसर्जन तथा सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

     दुर्गा पूजा व दशहरा के मद्देनजर सांप्रदायिक भावना भड़काने वाले असामाजिक तत्वों की सूचना तुरंत नजदीकी थाना में देने की बात कही गई।

  • अमित शाह देश में दंगा कराना चाह रहे चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगाये  अमित शाह, रमन सिंह, अरूण साव ने आदर्श चुनाव आचरण संहिता का उल्लंघन किया

    रायपुर/17 अक्टूबर 2023। राजनांदगांव में भाजपा नेता अमित शाह द्वारा किये गये हेट स्पीच और भड़काऊ भाषण की शिकायत कांग्रेस ने चुनाव आयोग से किया तथा कार्यवाही की मांग किया।
    प्रदेश कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ जाकर चुनाव आयोग से शिकायत किया। शिकायत में कहा गया कि - भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भाजपा के राजनांदगांव के प्रत्याशी डॉ. रमन सिंह के नामांकन के लिये आयोजित सभा में दिये गये अपने भाषण में दंगा भड़काने के उद्देश्य से गलत बयानी करते हुये कहा कि उन्होंने बेमेतरा जिले के बीरनपुर में हुये हत्या के मामले को लेकर अपनी चुनाव सभा में सीधे कहा, “भूपेश बघेल सरकार ने तुष्टिकरण के लिए, वोट बैंक की राजनीति के लिए छत्तीसगढ़ के बेटे भुवनेश्वर साहू को लिंचिंग करवाकर मार दिया। भारतीय जनता पार्टी ने तय किया है कि हम भुवनेश्वर साहू के हत्यारों को उनके अंजाम तक पहुंचाएंगे और इसके प्रतीक के रूप में उनके पिता ईश्वर साहू को चुनाव मैदान में उतारा है।“
    अमित शाह का यह बयान ना केवल आपत्तिजनक है बल्कि इसका एकमात्र उद्देश्य शांत प्रदेश छत्तीसगढ़ में सांप्रदायिक हिंसा भड़काना है। गृह मंत्री ने चुनावी फ़ायदे की नीयत से उन्माद भड़काने के लिए यह बयान दिया है। उन्होंने जो कहा है वह बिल्कुल झूठ है। हक़ीक़त यह है कि हिंसा और प्रति हिंसा के इस मामले में सरकार ने त्वरित कार्रवाई की थी और आरोपियों को गिरफ़्तार करके जेल भेजा था। लेकिन छत्तीसगढ़ में साफ़ दिख रही अपनी हार से बौखलाए अमित शाह अब सांप्रदायिकता का सहारा लेना चाहते हैं।
    राजनांदगांव में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए संविधान की शपथ लेकर संवैधानिक पद पर बैठे देश के गृहमंत्री अमित शाह ने धार्मिक धुव्रीकरण के उद्देश्य से सांप्रदायिक तनाव भड़काने का कुत्सित प्रयास किया है। छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के नेता लगातार योजनाबद्ध तरीके से षडयंत्र पूर्वक बिरनपुर की घटना पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का प्रयास कर रहे हैं। जिस मामले में विवेचना पूरी हो चुकी है, न्यायालय में चालान प्रस्तुत हो चुका है, निचली अदालत का फैसला भी आ गया है उसके खिलाफ देश के गृह मंत्री द्वारा साप्रदायिक धु्रवीकरण करके के उद्देश्य से उन्माद भड़काने का कुत्सित प्रयास स्पष्ट तौर पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है अतः निवेदन है कि अमित शाह, रमन सिंह और अरुण साव के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।
    प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, घनश्याम राजू तिवारी, सुरेन्द्र वर्मा, अजय साहू, नितिन भंसाली, मणी वैष्णव, सुजीत घिदौड़े उपस्थित थे।

     
  •  दुर्गा पंडालों में पहुंच कर देवी दुर्गा के भी दर्शन किए। कांग्रेस सरकार के कुशासन से पूरे आरंग की जनता त्रस्त है।
    आरंग विधानसभा अंतर्गत ग्राम रसनी में सघन जनसंपर्क किया और क्षेत्रवासियों को भाजपा की विकास नीति एवं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विगत 9 वर्षों में अर्जित ऐतिहासिक उपलब्धियों के बारे में जानकारी देकर आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट देने की अपील किया।
    इस दौरान ग्रामवासियों ने भी अपार स्नेह के साथ स्वागत कर अपना समर्थन भाजपा को देकर आरंग सहित पूरे प्रदेश से भ्रष्ट कांग्रेस सरकार के खिलाफ परिवर्तन का संकल्प किया।
     
    आरंग नगरपालिका की जनता से संवाद किया और जनसंपर्क कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत हुआ। साथ ही क्षेत्र के दुर्गा पंडालों में पहुंच कर देवी दुर्गा के भी दर्शन किए। इस दौरान जनता का कहना था कि कांग्रेस सरकार के कुशासन से पूरे आरंग की जनता त्रस्त है।
    कांग्रेस सरकार ने जनता से झूठे वादे और केवल भ्रष्टाचार करने का काम किया है, लेकिन प्रदेश की जनता कांग्रेस के इस चेहरे से अच्छे से वाकिफ हो चुकी है और छत्तीसगढ़ से कांग्रेस को जड़ से खत्म करने का संकल्प ले चुकी है।