State News
  • गुरु खुशवंत साहेब मंत्री डॉक्टर शिवकुमार डहरिया के क्षेत्र में - SC सीटों पर अच्छी पकड़ रखते हैं

     

    भाजपा की दूसरी सूची में आरंग विधानसभा क्षेत्र से गुरु खुशवंत को भाजपा प्रत्याशी बनाया गया है। आरंग विधानसभा क्षेत्र एससी सीट है और सतनामी समाज के धर्मगुरु इस बार कांग्रेस पार्टी के नेता मंत्री डॉक्टर शिवकुमार डहरिया के क्षेत्र में ।

    सतनामी समाज के धर्मगुरु गुरु बालदास साहेब कुछ दिन पुर्व कांग्रेस छोड़ कर BJP में  शामिल हुए । गुरू बालदास के साथ बेटे खुशवंत साहेब ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया । पिता और बेटे ने हजारों समर्थकों के साथ बीजेपी में एंट्री किया। जिसके परिणाम स्वरुप आज आरंग विधानसभा क्षेत्र में खुशवंत साहेब को लड़ने का मौका मिला है।

    आपको बता दें कि गुरु बालदास गुरु खुशवंत साहेब SC सीटों पर अच्छी पकड़ रखते हैं। वहीं आरंग में भी भाजपा सतनामी समाज के साथ ही अन्य समाजों को साधने की कोशिश में लगी हुई है  

     

     

  • नक्सलियों ने पर्चे फेंककर किया चुनाव का बहिष्कार

    बीजापुर। छत्तीसगढ़ का बस्तर संभाग नक्सिलयों का गढ़ है जिसके कारण इन क्षेत्रों में शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराना किसी बड़ी चुनौती कम नहीं है। नक्सलियों का कायराना हरकत हर बार के चुनाव की तहर इस बार भी सामने आया है जिसमें नक्सिलयों ने चुनाव का बहिष्कार करने के लिए भारी मात्रा में पर्चे फेंके है। नक्सलियों नें नैमेड से कुटरू के बीच पर्चे फेंककर चुनाव बहिष्कार करने कहा है। अपने पर्चे में नक्सलियों नें लिखा है, – झूठे छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करों! जनताना सरकारों को बचाओं व मजबूत करों! देश और जनता के लिए बेहद बड़ा खतरा बन गई ब्राह्मणीय हिन्दुत्व फासीवादी भारतीय जनता पार्टी को मार भगाओं! साम्राज्यवादी वैश्वीकरण नीतियों पर अमल कर रही जन विरोधी कांग्रेस का विरोध करों!

    वोट मांगने आने वाली अन्य चुनावी पार्टियों को कटघरे में खड़ा करो! वहीं छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान नक्सलियों से निपटने चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है। बस्तर संभाग के नक्सली क्षेत्रों के कई मतदान केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए हैं और भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है।

  • चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटकाः 25 से अधिक कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल

    सुकमा। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। बता दें की प्रदेश में दो चरणों में मतदान होने हैं, जिसमें पहले चरण का मतदान 7 नवबंर को और दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होने हैं। वहीं, 3 दिसंबर को परिणाम आने हैं। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव जीत कर प्रदेश में बड़ा परिवर्तन लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही भाजपा को आज उनके ही कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में कांग्रेस में शामिल होकर पार्टी को बड़ा झटका दे दिया है।

    भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी पर भेदभाव का आरोप लगाया है। विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के 25 BJP कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। मंत्री कवासी लखमा की मौजूदगी में सभी ने कांग्रेस में प्रवेश किया। बता दें कि सभी BJP कार्यकर्ता जिला मुख्यालय से लगे मुरतोंडा के हैं।

  • नक्‍सलियों व जवानों के बीच मुठभेड़, एक नक्‍सली ढेर

    बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित बीजापुर जिले के मद्देड़ इलाके में नक्‍सलियों के साथ जवानों की मुठभेड़ की खबर आ रही है। नक्‍सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ सुबह से जारी है।

    इस मुठभेड़ में एक बड़े नक्‍सली के मारे जाने की खबर है। मुठभेड़ स्थल से एक नक्‍सली का शव बरामद किया गया है, जोकि नक्‍सली नेता डीवायसीएम नागेश का बताया जा रहा है। मुठभेड़ स्‍थल से एके-47 हथियार भी बरामद किया गया है। बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है।

    बतादें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। यहां दो चरणों में चुनाव होने हैं। नक्‍सल प्रभावित बीजापुर सहित बस्‍तर संभाग इलाकों में 7 नवंबर को मतदान होंगे।

    जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों के जवानों को मद्देड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोरंजेड-बंदेपारा के जंगलों में मद्देड़ एरिया कमेटी प्रभारी डीवायसीएम नागेश, सचिव एसीएम बुचन्ना,एसीएम विश्वनाथ एवं अन्य 15-20 सशस्त्र नक्‍सलियों की मौजूदगी की जानकारी मिली।

    इलाके में बड़े नक्‍सलियों की मौजूदगी की खबर मिलने के बाद बीजापुर से डीआरजी, बस्तर फाइटर, एसटीएफ एवं सीआरपीएफ 170 की संयुक्त टीम नक्‍सल विरोधी अभियान पर निकली थी। सर्चिंग के दौरान मंगलवार सुबह बंदेपारा के जंगल में जवानों और नक्‍सलियों की बीच मुठभेड़ हुई।

    जवानों को नक्‍सली द्वारा कोरंजेड-बंदेपारा के जंगल में कैंप लगाने की जानकारी मिली थी। पुलिस के मुताबिक दोनों ओर से करीब एक घंटे तक फायरिंग हुई। मुठभेड़ के बाद सर्चिंग अभियान जारी है। मुठभेड़ में एक नक्‍सली के मारे जाने तथा मौके से एके- 47 बरामद होने की खबर है।

  • CRIME : पुलिस की बड़ी कार्रवाई; चेकिंग के दौरान तीन कार से 15 लाख 64 हजार रुपये जब्त, पूछताछ जारी

    रायगढ़। जूटमिल पुलिस के पेट्रोलिंग टीम एवं एफएसटी द्वारा छातामुडा चौक के पास आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के आचार संहिता के दौरान वाहन चेकिंग किया जा रहा था, इस दौरान पुलिस को तीन कार से 15 लाख 64 हजार रुपये बरामद हुआ। पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

    जानकारी अनुसार, पुलिस को ब्रेजा कार के. सी. जी 13 ए.एम-9487 को चेक करने पर तथा कार सवार नीरज अग्रवाल पिता स्व किशन अग्रवाल उम्र 44 वर्ष सा० सत्तीगड़ी चौक रायगढ़ के पास रखे बैग को चेक करने पर बैग में 2,64,500 रुपये बरामद हुआ।

    इसी प्रकार सेन्ट्रो कार क. सी.जी. 04, एम. टी.-8453 को चेक करने तथा कार में सवार बबलू मलिक पिता हसीब मलिक सा० गौशाला पैजमुण्डा सी पी गौशाला जिला सम्बलपुर के पास रखे बैग को चेक करने पर 4,00,000 रुपये बरामद हुआ।

    इसी प्रकार टाटा हेरियर कार क. सी. जी 13 ए.आर.- 1594 को चेक करने तथा कार में सवार रमेश अग्रवाल पिता वासुदेव अग्रवाल सा० कोडातराई के पास रखे बैग को चेक करने पर 9,00,000 रुपये बरामद हुआ।

  • शराबी बेटे ने नशे में मां को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार
    जांजगीर चांपा। जिले के डभरा खुर्द गांव में बेटे ने अपनी मां को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के समय आरोपी नशे में धुत्त था। मामला बिर्रा थाना क्षेत्र का है।रविवार की शाम आरोपी अनिल पटेल ने 70 साल की मां अवधमति पटेल को जमीन पर पटक कर हत्या कर दी। हत्या को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। पड़ोसियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी बेटे को भी पुलिस ने गांव से ही गिरफ्तार कर लिया।पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह घर का चावल बेचकर शराब लेने जा रहा था, मां ने ऐसा करने से रोका। इससे नाराज होकर आरोपी ने अपनी मां को जमीन पर पटक दिया। महिला की हत्या कर आरोपी मौके से भाग निकला। पुलिस ने आरोपी बेटे को कोर्ट में पेश किय, जहां से न्यायालय ने जेल भेज दिया है।
  • अजय चंद्राकर ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखा आरोप पत्र , कहाँ मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील घोषित करने की मांग
    धमतरी। धमतरी में हुए हत्याकांड के बाद सियासत गरमा गई हैं. इस घटना के बाद भाजपा वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा हैं. जिसमें उन्होंने अपने हथियार को वापस दिलाने और कुरुद विधानसभा के सभी मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील घोषित करने की मांग की हैं. वही छत्तीसगढ़ बीजेपी ने प्रदेश स्तरीय आरोप पत्र समिति गठित की है। धमतरी जिले के कुरुद से बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर को इस समिति का संयोजक बनाया गया है। अजय चंद्राकर ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर कहां हैं कि मुख्य चुनाव आयुक्त छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव कुरूद क्षेत्र क्रमांक 57, जिला धमतरी में कानून व्यवस्था की स्थिति अनियंत्रित हैं. जिला पुलिस अधीक्षक की पूरी भूमिका संदिग्ध हैं.. कल रात को परसट्ठी गांव में फिर बवाल हुआ जिसमे कार्रवाई का आग्रह हैं।
  • * सोशल कॉमर्स व्यापार,  ई-कॉमर्स को मात देने  नया मज़बूत विकल्प बनेगा - अमर पारवानी*
    *ई-कॉमर्स को मात देने के लिए सोशल कॉमर्स व्यापार करने का नया मज़बूत विकल्प बनेगा - अमर पारवानी* देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि भारत में सोशल कॉमर्स तेजी से एक नए लेकिन मजबूत बिजनेस वर्टिकल के रूप में उभर रहा है जिसका आधार ई-कॉमर्स से भी बड़ा है और ऐसा माना जाता है कि वर्ष 2026 तक सोशल कॉमर्स ई-कॉमर्स को काफी पीछे छोड़ देगा-यह बताते हुए कन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी ने कहा की सोशल मीडिया प्लेटफार्मों की व्यापक पहुँच एवं मज़बूत आधार के ज़रिए देश भर में सोशल कॉमर्स धीरे धीरे तेज़ी से ई-कॉमर्स का एक बड़ा विकल्प बनता जा रहा जिसमें ख़ास तौर पर व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम के ज़रिए बड़े पैमाने पर सोशल कॉमर्स व्यापारियों में फैलता जा रहा है। भारत में सोशल कॉमर्स का वर्तमान बाज़ार आकार लगभग 8 बिलियन डॉलर का अनुमान है, जो 2030 में लगभग 85 बिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है। जिस तरह से देश भर में व्यापारियों एवं ग्राहकों के बीच सोशल कॉमर्स का चलन तेज़ी से बड़ रहा है उसको देखते हुए यह आँकड़े बहुत जल्दी पार होने की बड़ी संभावनाएँ हैं। वर्तमान में भारत में व्हाट्सएप पर 75 करोड़, फेसबुक पर 37 करोड़ और इंस्टाग्राम पर 33 करोड़ उपयोगकर्ता हैं जो ई-कॉमर्स की तुलना में बहुत बड़ी संख्या है। भारत में लगभग 100 करोड़ से अधिक स्मार्ट फोन उपयोगकर्ता हैं और स्मार्ट फोन के माध्यम से सोशल कॉमर्स का उपयोग, प्रमुख विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों की गड़बड़ियों को हराने के की ताक़त रखता है और इस दृष्टि से वर्ष 2026 तक सोशल कॉमर्स ई कॉमर्स से कहीं ज्यादा बड़ा डिजिटल कॉमर्स बनकर उभरेगा। कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी ने कहा कि कैट ने एक तरफ सरकार से ई-कॉमर्स नीति और नियमों को तुरंत लागू करने की पुरजोर मांग की है, वहीं दूसरी तरफ उसने सोशल कॉमर्स को सबसे बड़ा डिजिटल व्यापार का ज़रिया बनाने का फैसला किया है। यह व्यापार परिदृश्य और विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों के कदाचार को हराने के लिए एक प्रभावी उपकरण साबित होगा। श्री पारवानी और श्री दोशी दोनों ने कहा कि कैट अपने इस मिशन के अनुसरण में,व्यापारियों द्वारा उपभोक्ताओं को सीधे अपने उत्पाद बेचने के लिए व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम के अधिकतम उपयोग को बढ़ावा देने के लिए एक टेक्नोलॉजी भागीदार के रूप में मेटा के साथ देश भर में एक बड़ा राष्ट्रीय अभियान चलाये हुए है। इस अभियान के पहले चरण में पिछले 9 महीनों के दौरान 10 लाख से अधिक व्यापारियों को व्हाट्सएप बिजनेस ऐप का उपयोग करने के लिए सक्षम बनाया गया है और अब अगले चरण में भारत के 29 राज्यों में 1 करोड़ से अधिक व्यापारियों को सोशल कॉमर्स से जोड़ने का लक्ष्य रखा है। कैट और मेटा की यह साझेदारी व्यापारियों और व्यवसायों को अधिक व्यापक रूप से ग्राहक संख्यान का आधार बनाने, अपने व्यवसाय को बढ़ाने और भारत की बढ़ती डिजिटल अर्थव्यवस्था में और भी योगदान देने में मदद करेगी। मेटा के अलावा, कैट भारत के व्यापारिक समुदाय को व्यापक सोशल कॉमर्स प्रदान करने के लिए अन्य टेक्नोलॉजी कंपनियों को भी साथ में जोड़ेगा। श्री पारवानी और श्री दोशी ने कहा कि तेजी से विकसित हो रही व्यावसायिक जरूरतों के साथ टेक्नोलॉजी का विकास एवं उसका उपयोग व्यापार के लिए एक महत्वपूर्ण प्रवर्तक हो सकती है। हमारा मानना है कि खुद को बेहतर बनाने के लिए सही उपकरणों के साथ, भारत भर के व्यापारी अपने व्यवसाय को बढ़ाने के नए तरीके सीखकर लाभान्वित हो सकते हैं क्योंकि सोशल कॉमर्स सबसे अधिक लागत प्रभावी व्यवसाय क्षेत्रों में से एक है, न केवल खुदरा विक्रेता बल्कि उपभोक्ता भी अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए यहां से आते हैं। विश्वसनीय स्रोत उन्हें प्रतिस्पर्धी कीमतों और वस्तुओं की सर्वोत्तम गुणवत्ता का आश्वासन देते हैं। श्री पारवानी और श्री दोशी ने कहा कि सोशल कॉमर्स पूरे भारत में सूक्ष्म, लघु व्यवसायों और उद्यमियों को नए बाजारों की खोज करने और अपने ग्राहकों की सेवा करने के साथ-साथ अपने व्यवसाय के लिए एक पेशेवर डिजिटल पहचान बनाने के लिए एक लोकतांत्रिक प्रवेश द्वार प्रदान करता है और वह भी बिना किसी लागत के। सोशल कॉमर्स का विस्तार होना तय है क्योंकि इसमें पहले से ही विक्रेताओं और खरीदारों दोनों की बड़ी संख्या है और केवल एक चीज की जरूरत है कि इन दोनों सिरों को एक सामंजस्यपूर्ण तरीके से जोड़ा जाए जो कि एक आसान तरीका है। देश के हर बाजार में सोशल कॉमर्स की गूंज पहुंचाने के लिए कैट पूरे देश में 45 हजार से अधिक व्यापार एसोसिएशन्स के ज़रिए इसको देश के कोने कोने में पहुँचाएगा।
  • पीसीसी चीफ दीपक बैज प्रत्याशी बनाए जाने के बाद चित्रकोट पहुंचे और प्रचार शुरू किया.

    रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 (CG Election 2023) दो चरणों में होने वाला है. जिसमें पहले चरण में 7 नवंबर और दूसरे चरण में 17 नवंबर को चुनाव की तारीख तय की गई है. चुनाव को लेकर भाजपा ने 90 विधानसभा सीटों में से 85 सीटों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है और आम आदमी पार्टी ने 33 प्रत्याशियों की घोषणा की है. वहीं कांग्रेस ने भी नवरात्रि के पहले दिन प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें 30 प्रत्याशियों का नाम शामिल है. इसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक बैज को चित्रकोट विधानसभा से प्रत्याशी बनाया गया है. प्रत्याशी घोषित होते ही दीपक बैज चुनावी रण में उतर कर अपने प्रचार प्रसार में लग पीसीसी चीफ दीपक बैज प्रत्याशी बनाए जाने के बाद चित्रकोट पहुंचे और प्रचार शुरू किया. दीपक बैज ने एक्स पर (पूर्व ट्विटर) प्रचार की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा है कि चित्रकोट विधानसभा से प्रत्याशी घोषित होने के बाद प्रथम बार विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तोकापाल, पलवा, कुड़मीगुड़ा, कुरेंगा पहुंचने पर क्षेत्र के परिवारजनों, कार्यकर्ताओं और देवतुल्य क्षेत्रवासियों ने स्वागत किया. उन्होंने सभी को इतना प्यार और स्नेह देने के लिए धन्यवाद और आभार दिया है.

  • दो दोस्तों ने चाकू गोदकर कर दी अपने ही साथी की हत्या, छोटी से बात को लेकर हुआ था विवाद, आरोपियों की तलाश जारी

    कोरबा। जिले में दो युवकों ने अपने ही साथी की चाकू मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि रविवार की रात मृतक युवक घर से दवा लेने गया था, तभी आरोपियों ने उसे अपने साथ पुल के पास ले जाकर उस पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया। हत्या की इस वारदात के बाद आरोपियों ने बकायदा मृतक के जीजा को काॅल कर शुभम पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर मार देने की बात कहते हुए उसे उठाकर ले जाने की जानकारी दी गयी। जिसके बाद उसके परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, और चाकूबाजी की घटना में बुरी तरह से लहलुहान युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। घटना कोतवाली थानांतर्गत सीएसईबी पुलिस चैकी क्षेत्र का है।

    जानकारी के मुताबिक भैंस खटाल निवासी शुभम साहू रविवार की रात दवाई लेने घर से मेडिकल स्टोर के लिए रवाना हुआ था। रास्ते में उसकी मुलाकात ढोढ़ीपारा में रहने वाले रिक्की यादव और प्रभाकर से हो गयी। दोनों बदमाश युवकों का शुभम से पुराना परिचय था। बताया जा रहा है कि इन युवकों ने शुभम का मोबाइल अपने पास रख लिया था। शुभम ने जब इनसे अपना मोबाइल वापस करने के लिए कहा, तब दोनों युवकों ने शुभम को अपने साथ बस्ती के समीप ही स्थित नहर पुल की ओर ले गए।

  • Breaking : जंगल में सड़ी गली लास मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, पोस्टमार्टम के बाद मौत का होगा खुलासा

    कांकेर। पखांजूर से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। जहां मरोड़ा के जंगल में एक युवती की सड़ी गली लास मिली है। लास मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि मृतिका का नाम ज्योति है जो प्रथम दृष्टि से देखने पर मामला हत्या का लग रहा है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँचकर लास को पोस्टमार्टम के लिए पखांजूर लाया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद मौत की असली वजह का पता चलेगा। मामले में पुलिस कड़ाई से जांच में जुट गई है।

  •  *साप्ताहिक बाजार में पत्रकारों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान*
    *साप्ताहिक बाजार में पत्रकारों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान* *स्थानीय लोगों के साथ निष्पक्ष निर्वाचन के लिए पत्रकारों ने शतप्रतिशत निर्वाचन हेतु लिया संकल्प* *कोण्डागांव, 15 अक्टूबर 2023/* लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु रविवार को प्रेस क्लब एवं मीडिया फेडरेशन के पत्रकारों ने साप्ताहिक बाजार में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। जिसमें कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप नोडल अधिकारी प्रेमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में सम्पूर्ण कोण्डागांव जिले में चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप कार्यक्रम में अपना योगदान देते हुए पत्रकारों ने स्वप्रेरणा से स्थानीय साप्ताहिक बाजार में गांव-गांव से पहुंचे ग्रामीणों के बीच स्वीप कार्यक्रम चलाते हुए पत्रकारों ने लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सभी ने स्थानीय ग्राम देवी मां शीतला माता मंदिर परिसर से शुरुआत करते हुए हर मार्ग से होते हुए सब्जी भाजी विक्रेता, मनिहारी दुकान, बर्तन दुकान, जूता चप्पल दुकान जैसे अनेकों गांव शहर से पहुंचे ग्रामीणों को आने वाले चुनावों में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया गया साथ ही बाजार में विभिन्न वस्तुओं को खरीदने पहुंचे खरीददारों को भी इस अभियान से जोड़कर उन्हें ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर प्रेस क्लब एवं मीडिया फेडरेशन के अध्यक्ष इशरार अहमद के नेतृत्व में साप्ताहिक बाजार में हर वर्ग एवं हर उम्र के मतदाता को जोड़कर उत्साहित करने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर दूर दराज से आए ग्रामीणजनों के साथ शत प्रतिशत मतदान करने एवं लोगों को प्रेरित करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सभी पत्रकारों के साथ विभिन्न दुकानों के संचालक, ग्राहक एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कोंडागांव से मिलन राय की रिपोर्ट