State News
  • कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव की प्रतिक्रिया*
    *कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा पर बोले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव* जनता इन्हीं लोगों को टिकट मिलने का इंतजार कर रही थी सबक सिखाने तैयार है कांग्रेस ने फिर से उन्ही लोगो को टिकट दिया है जिन्होंने पूरे 5 साल घोटालेबाजों का समर्थन किया है छत्तीसगढ़ के खजाने में हुई लूट में सहभागी बने है युवाओं के गरीबों के हक के पैसे को खाया है जनता तो इंतजार कर रही थी इन्ही सब को टिकट मिले और जनता इन्हे सबक सिखाए । यह चुनाव एक साधारण चुनाव नहीं छत्तीसगढ़ को बर्बाद करने वाले और छत्तीसगढ़ को बचाने वाले लोगों के बीच एक युद्ध है यह चुनाव छत्तीसगढ़ के लोगों के सपनों को तोड़ने वाले और सपनों को पूरा करने वालों के बीच एक युद्ध है। अपने प्रत्याशियों की घोषणा नवरात्रि के दिन कर अपने आप को सनातन प्रेमी बताने वालों के कृत्य जनता देख देख रही है भिलाई दुर्ग में पार्वती माता की मूर्ति के साथ अभद्रता की गई ,कवर्धा से कल तीन शिवलिंग गायब हो गए हैं और छत्तीसगढ़ प्रदेश में नवरात्रि के पर्व को मनाने की विभिन्न पाबंदियां लगा दी गई है कांग्रेस राज में छत्तीसगढ़ में अब लगातार हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा रही है सनातन का अपमान किया जा रहा है आज नवरात्रि के पर्व पर जब माता रानी ने राक्षसी प्रवृत्तियों का नाश किया था संकल्प लेते हैं की सनातन विरोधी लोगों का छत्तीसगढ़ से सफाई जल्द होगा। भूपेश अकबर ढेबर की सरकार जायेगी।
  • *घोषणा पत्र समिति का मीडिया संवाद कार्यक्रम, मन की बात पत्रकारों के साथ*
    *पत्रकारों ने भाजपा को दिए सभी वर्गों के लिए सुझाव* *घोषणा पत्र समिति का मीडिया संवाद कार्यक्रम, मन की बात पत्रकारों के साथ* रायपुर। भारतीय जनता पार्टी घोषणा पत्र समिति के संयोजक सांसद विजय बघेल ने शनिवार को मीडिया संवाद कार्यक्रम में विधानसभा चुनाव घोषणापत्र के लिए पत्रकारों के सुझाव मांगे। भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में आयोजित मीडिया संवाद में उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर घोषणा पत्र तैयार करने पूरे 90 विधानसभा क्षेत्रों से ईमेल, सोशल मीडिया फेस बुक, वाट्सएप के साथ ही प्रत्यक्ष भेंट मुलाकात कर सुझाव लिए। वहीं रायपुर के पत्रकारों ने भाजपा घोषणा पत्र हेतु सर्वहारा वर्ग पर आधारित सुझाव दिए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित सम्मानीय समाचार पत्रों के संपादक, न्यूज चैनलों के ब्यूरोचीफ, सम्मानीय पत्रकारगण व कैमरामेन बंधुओं ने पत्रकार हित के संबंध में अपने सुझाव दिए। जिन्हें संजीदगी से सुनकर घोषणा पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल ने शामिल करने का वचन दिया। इस दौरान सम्मानीय पत्रकार जगत के लोगों ने प्रदेश के विकास संबंधित बड़ी संख्या में सुझाव दिए। भाजपा ने संवाद कार्यक्रम में सीधे पत्रकारों से वन-टू-वन कर सुझाव लिए वहीं बड़ी संख्या में पत्रकारों ने लिखित में भी अपने सुझाव संयोजक विजय बघेल जी को सौंपे। भाजपा घोषणा पत्र समिति के संयोजक सांसद विजय बघेल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने सरगुजा, बस्तर, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग संभाग में अपने प्रभारियों के नेतृत्व में जन -जन से सुझाव लिए। इसमें सभी बिन्दुओं पर नीचे से लेकर ऊपर तक हर वर्ग से, ठेले वाले, नाई की दुकान, धोबी, छोटे दुकानदार, बड़े व्यापारी, गरीब, मजदूर, खिलाड़ियों, आदिवासी, दलित, पिछड़ी जति, महिला शक्ति, समाज प्रमुखों, बुद्धिजीवियों, कर्मचारी संगठनों, मंत्रालयीन कर्मचारी संगठनों के साथ ही बहुतायत जिलों में पत्रकारों से सुझाव लिए। ताकि भारतीय जनता पार्टी ऐसा घोषणा पत्र तैयार कर सके, जिससे अन्त्योदय का सपना पूरा हो सके। श्री बघेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र के लिए सुझाव देते समय समाज के हर वर्ग के लोगों के चेहरों पर जबर्दस्त खुशी और उत्साह के साथ उनमें गजब का आत्म विश्वास था। यह देखकर हमें प्रेरणा मिली। इसके पीछे कारण प्रदेश की भूपेश सरकार का पिछले पौने पांच साल का कार्यकाल है। जिसमें प्रदेश की जनता को धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार, घोटाले देखने को मिले। कांग्रेस सरकार ने जनता का शोषण कर, उनका हक छीना है। उन्होंने कहा कि भाजपा के घोषणा पत्र के लिए सुझाव देते समय जन जन के मन में इस बात का विश्वास प्रकट हुआ कि भारतीय जनता पार्टी जो कहती है, उसे करती है। वहीं कांग्रेस जो कहती है वह करती नहीं है। भारतीय जनता पार्टी सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के ध्येय को लेकर काम करती है। भाजपा अपने घोषणा पत्र के हर बिन्दुओं का अक्षरश: पालन करती है। इस अवसर पर भाजपा चुनाव मीडिया प्रभारी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, प्रदेश चुनाव मीडिया समिति संयोजक रसिक परमार, घोषणा पत्र समिति के सदस्य सचिव पंकज झा, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल उपस्थित थे।
  • किस नैतिकता से भाजपा घोषणा पत्र के लिये सुझाव ले रही है? -कांग्रेस
    *भारतीय जनता पार्टी के लिये घोषणा पत्र जनता को ठगने का दस्तावेज होता है* *किस नैतिकता से भाजपा घोषणा पत्र के लिये सुझाव ले रही है?* रायपुर/14 अक्टूबर 2023। भाजपा द्वारा अपने घोषणा पत्र के लिये पत्रकारों से सुझाव मांगने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि किस नैतिकता से भाजपा पत्रकार जैसी प्रबुद्ध विरादरी से सुझाव मांग रही है। भारतीय जनता पार्टी के लिये घोषणा पत्र जनता को ठगने का दस्तावेज होता है। भाजपा हर चुनाव के पहले घोषणा पत्र बनाती है जिसको संकल्प पत्र नाम देती है लेकिन कभी घोषणा पत्र के वायदों को पूरा नहीं करती है। तीन बार 2003, 2008, 2013 के चुनाव में भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में जो वायदे किया था। यह वह घोषणायें है जिसे उसने तीनों बार फ्रंट पेज में छापा था। तीन चुनावों में 31 वायदे किये जिनमें 25 को पूरा नहीं किया। कांग्रेस और भाजपा में यही अंतर है। हमारे लिये घोषणा पत्र वायदा निभाने का पवित्र दस्तावेज होता है, भाजपा के लिये यह एक चुनावी हथियार मात्र होता है। यह भाजपा के तीन बार के घोषणा पत्रों के फ्रंट पेज में छपी घोषणाओं के विश्लेषण से स्पष्ट होता है। भाजपा ने तीन चुनावों में 2003, 08, 13 में 150 से अधिक वायदे किया था जिसमें से 30 प्रतिशत भी पूरा नहीं किया। कांग्रेस ने 5 सालों में 36 में से 34 वायदे पूरा किया। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा के 2003 के घोषणा पत्र में हर जरूरतमंद बेरोजगार 12वी पास युवाओं एवं युवतियों को 500 रुपये मासिक बेरोजगारी भत्ता देंगे-नही दिया। लघु एवं सीमांत किसानों को कर्जा माफ-नहीं किया प्रत्येक आदिवासी परिवार को एक गाय - नहीं दिया, प्रोफेशनल टैक्स की समाप्ति-15 सालों तक नहीं किया, 1990 तक वन भूमि घर काबिज आदिवासियों को उनके पट्टे दिये जायेंगे-नहीं दिया, भू-भाटक की पूर्णतः समाप्ति-नहीं किया। हर आदिवासी परिवार से एक को सरकार नौकरी का वायदा था लेकिन पूरा किसी का नहीं किया। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा ने 2008-2013 में किसानों को बोनस देने का वायदा कर नहीं दिया था। संकल्प पत्र के नाम पर जनता को बार-बार ठगने वाली भाजपा एक बार फिर से जनता की आंखों में धूल झोंकने फिर से घोषणा पत्र बनाने की नौटंकी कर रही है। भाजपा के पुराने रिकार्ड बताते है कि उसके लिये घोषणा पत्र चुनावी सब्जबाग है। इसके विपरीत हमने 36 वायदे किये और 5 सालों में 36 में से 34 पूरा कर दिया। भाजपा कुछ भी कर ले जनता अब उनके बहकावे में नहीं आयेगी।
  • शारदीय नवरात्रि के पहले दिन यानी 15 अक्टूबर को कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी होगी

     मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तीन विधानसभा के संकल्प शिविर पर रवाना हुए. इस दौरान सूची जारी होने की जानकारी दी और बताया कि कल से नवरात्र की शुरुआत हो रही है, और कल ही कांग्रेस की पहली सूची आएगी।  राजनांदगांव में मजबूत प्रत्याशी उतारने के सवाल पर सीएम बघेल ने कहा, पार्टी अपनी रणनीति का खुलासा करती है जब लिस्ट जारी होती है, लिस्ट जारी होगी तो पता चलेगा रमन सिंह के सामने कौन होगा, पहले फेस की सूची जारी होगी।

  • विधायक अरूण वोरा को आचार संहिता के उल्लंघन पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने थमाया नोटिस
    दुर्ग। छत्तीसगढ़ में शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराए जाने के लिए चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता लागू की गई है। आचार संहिता लागू होने के बाद से प्रदेश में कई तरह के प्रतिबंध लग चुके है जो चुनाव संपन्न होने तक प्रभावशील रहेंगे। इसके उल्लंघन पर शख्त कार्रवाई के निर्देश चुनाव आयोग द्वारा दिए गए हैं। इस बीच आचार संहिता के उल्लंघन पर दुर्ग विधायक अरुण वोरा को जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। विधायक अरुण वोरा पर स्कूल में बच्चों को उनके माता-पिता से वोट कराने की अपील करने का आरोप है। विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लगते ही अब जिला प्रशासन और चुनाव आयोग पूरी तरह सख्त हो गया है. इसी कड़ी में दुर्ग के वर्तमान विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण वोरा के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत सामने आई है. विधायक पर सरकारी स्कूल में जाकर चुनाव प्रचार करने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि वर्तमान विधायक अरुण वोरा ने स्व. झाड़ूराम देवांगन शासकीय स्कूल में छात्रों से बातचीत में कहा था कि अगर अरुण वोरा को वोट मिलेगा तो स्कूल को और अच्छा बनाएंगे. ऐसे में सभी बच्चे अपने माता-पिता को जाकर बोले कि वह अरुण वोरा को वोट दें. इसके बात की शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी से की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि उन्हें इस संबंध में शिकायत मिली है शिकायत में कहा गया है कि विधायक अरुण वोरा ने शासकीय स्कूल में जाकर बच्चों को बोला है कि अगर उन्हें वोट मिलेगा तो स्कूल को और अच्छा बनाने काम करेंगे ऐसे में अपने माता-पिता से बोले कि वे उन्हें वोट करें तो वही जब इस पूरे मामले पर अरुण वोरा से संपर्क किया गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया। सातवीं बार लड़ेंगे चुनाव अरुण वोरा 6 बार चुनाव लड़ चुके हैं. इस बार पार्टी ने मौका दिया तो सातवीं बार चुनाव लड़ेंगे, लेकिन इस तरह आचार संहिता की खुला उल्लंघन को लेकर उन पर सवाल उठ रहे हैं।
  • कांग्रेस का विधानसभा स्तरीय संकल्प शिविर का आयोजन आज, सीएम भूपेश बूथ कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

    राजनांदगांव। राजनांदगांव विधानसभा अंतर्गत  आज  कांग्रेस का विधानसभा स्तरीय संकल्प शिविर का आयोजन किया जा रहा है।शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा व ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भागवत साहू के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार 14 अक्टूबर को दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक अनंत पैलेस जीई रोड पार्रीनाला बाईपास में विधानसभा स्तरीय एक दिवसीय संकल्प शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में किसानपुत्र प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, अध्यक्ष कृषण कल्याण मंडल सुरेन्द्र शर्मा जी, जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत सिंह भगत जी, राजनांदगांव लोकसभा प्रभारी पी.आर. खूंटे, विधानसभा प्रभारी बृजेश शर्मा के मार्गदर्शन में संकल्प शिविर संपन्न होगा। शिविर में शामिल होने के लिए दोपहर 12 से 12.30 बजे तक सभी कांग्रेसजनों का पंजीयन किया जाएगा।

  • 16 अक्टूबर को अमित शाह की मौजूदगी में पूर्व सीएम रमन सिंह भरेंगे नामांकन, बीजेपी की मेगा शो की तैयारी

    राजनंदगांव। Mission 2023: छत्तीसगढ़ में पहले चरण की 20 विधानसभा सीटों के लिए शुक्रवार 13 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरु हो गई है। आगामी 16 अक्टूबर को पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह राजनंदगांव से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन के माध्यम से बीजेपी अपनी ताकत भी दिखाने वाली है, इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित भी मौजूद रहेंगे।

    : बता दें कि अमित शाह 16 अक्टूबर छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे पूर्व सीएम की नामांकन रैली में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि पूर्व सीएम रमन सिंह राजनांदगांव से प्रत्याशी है। इस दौरान डोंगरगढ़, डोंगरगांव और खुज्जी के प्रत्याशी भी नामांकन भरेंगे। नामाकंन पत्र भरने के लिए स्टेट स्कूल मैदान में 20 हजार से ज्यादा भीड़ जुटाने का टारगेट रखा गया है।

  • भाजपा के उत्तर विधानसभा प्रत्याशी का शंकर नगर वार्ड में  किया गया अभिनंदन।*
    *उत्तर विधानसभा प्रत्याशी का शंकर नगर वार्ड में किया गया शानदार अभिनंदन।* *रायपुर उत्तर विधानसभा के लोकप्रिय प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा का आज शंकर नगर वार्ड में पार्षद सुमन राम प्रजापति के नेतृत्व में शानदार अभिनंदन किया गया।* *इस अवसर पर सर्वप्रथम वार्ड स्थित गुरुद्वारे में माथा टेक कर अरदास की गई। तत पश्चात वार्ड नागरिकों ने आतिश बाजी , ढोल बाजे ,पुष्प वर्षा ,मिठाई वितरित कर पुरंदर मिश्रा का भव्य अभिनंदन किया।कार्यक्रम के दौरान श्री पंचमुखी बालाजी मंदिर में भव्य आरती की गई। प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा ने भाजपा के समस्त पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं, उपस्थित गणमान्य नागरिकों एवं वरिष्ठ जनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस शासन का तुलनात्मक अध्ययन करते हुए भाजपा को मत देने और दिलवाने की जिम्मेदारी निभाएं |
  • गंगाजल से लेकर कफन तक में जीएसटी वसूल रही मोदी सरकार

    राजीव भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुये प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद आये थे, वे एक बार फिर झूठ परोस गये। जिन रविशंकर की आजकल भाजपा में कोई नहीं सुन रहा है। वे छत्तीसगढ़ की जनता को झूठ सुनाने आये थे। रविशंकर मुद्दाविहीन भाजपा के प्रलापों को आगे बढ़ा गये। रविशंकर प्रसाद और भाजपा जवाब दें-
    1 रमन सिंह के और उनके मंत्रियों के 1 लाख करोड़ के घोटाले पर क्यों चुप है रविशंकर प्रसाद? बतायें 36000 करोड़ के नान घोटाले और 6200 करोड़ के चिटफंड घोटाले, पनामा पेपर घोटाले पर मोदी सरकार जांच क्यों नहीं करवाती?
    2 अडानी के घोटालों पर क्यों मौन है? देश आज भी जानना चाहती है अडानी की कंपनियों में 20 हजार करोड़ किसके लगे है?
    3 भाजपाई खुद को सनातनी बताते हैं तो बतायें 15 सालों में माता कौशल्या के मंदिर और राम वन गमन पथ को उपेक्षित क्यों रखा? राम वन गमन पथ को क्यों नहीं बनाया?
    4 महादेव एप्प पर केंद्र सरकार बैन क्यों नहीं लगाती? महादेव एप्प पर कार्यवाही करने गयी छत्तीसगढ़ सरकार को योगी सरकार ने मुकदमा क्यों दर्ज किया? आरोपियों को क्यों बचाया? महादेव एप्प पर कार्यवाही तो अकेले छत्तीसगढ़ सरकार ने किया है।
    5 भाजपा के एक राष्ट्रीय नेता जो एक राज्य में महत्वपूर्ण पद पर है, जो छत्तीसगढ़ से आते है। उनका महादेव एप्प के सरगना और उसके सहयोगी से क्या संबंध है?
    6 7 लाख प्रधानमंत्री आवास को मोदी सरकार ने क्यों रोका था? जिसके कारण भूपेश सरकार को ग्रामीण आवास योजना शुरू करना पड़ा और आवासहीनों के खाते में पहला किश्त भी डाल दिया।
    7 भाजपा बतायें वह जातीय जनगणना के पक्ष में है या खिलाफ में? भाजपा देश की जनगणना क्यों नहीं करवा रही है?
    8 केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ से चावल लेने का कोटा क्यों घटाया? 86 लाख की एमओयू करके उसे 61 लाख क्यों किया?
    9 भाजपा ने राजभवन में ओबीसी के 27 प्रतिशत आरक्षण विधेयक को रोकने का षड़यंत्र किया जिसमें एसटी को 32 प्रतिशत, एससी को 13 प्रतिशत, आर्थिक पिछड़े को 4 प्रतिशत आरक्षण दिया गया।

    प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि मोदी सरकार गंगाजल से लेकर कफन तक में जीएसटी वसूल रही है। सनातन परंपरा में पवित्र गंगाजल पर ही 18 प्रतिशत जीएसटी लगा दिये, सनातन के फर्जी ठेकेदार। अक्टूबर 2023 को केन्द्र की मोदी सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी आदेश क्रमांक 11-05/2016ठक-डक के अनुसार डाकघर से विक्रय किये जाने वाले गंगाजल पर टैक्स लगाने का आदेश जारी किया गया है। इस आदेश के परिपालन में पूरे देशभर में 6 अक्टूबर 2023 से गंगाजल पर 18 प्रतिशत जीएसटी वसूली गयी। गंगाजल के 35 रू. वाली बोतल में 18 प्रतिशत जीएसटी जुड़ी हुई है अर्थात उसका जो रेट है व जीएसटी के साथ है। हिन्दुस्तान के इतिहास में केन्द्र की मोदी सरकार पहली और इकलौती सरकार है जिसने गंगाजल पर टैक्स लगाया है। मोदी सरकार लूट, डकैती और पाखंड की पराकाष्ठा को पार कर चुकी है। दो दिन में नवरात्रि आने वाली है, माता की चुनरी से लेकर पूजन सामाग्री, अगरबत्ती, धूपबत्ती, इत्र, और दूध, दही तक को नहीं छोड़ा मोदी सरकार ने। पूजन में आसन, झंडे, बैनर और चुनरी के रूप में उपयोग में आने वाले बिना सिले हुये कपड़ो को भी मोदी सरकार ने टैक्स के दायरे में लाया है। जिस बेहरमी से अंग्रेज लगान वसूल करते थे उससे भी ज्यादा निर्दयता से केन्द्र की मोदी सरकार आम जनता के दैनिक उपभोग की वस्तुओं और पूजन सामाग्रियों पर टैक्स वसूल रही है। गाय, गोबर, गंगाजल और भगवान भी भारतीय जनता पार्टी के लिये केवल वोट और नोट संग्रहण का माध्यम है। मोदी राज में सनातन और सनातनियों पर जितने अन्याय और अत्याचार हो रहे है, देश के इतिहास में पहले कभी नहीं हुई है।

    एआईसीसी संचार विभाग की कोआडिनेटर राधिका खेरा ने कहा कि आज रविशंकर प्रसाद छत्तीसगढ़ पधारे है उनका स्वागत है। पितृपक्ष अभी चल रहा है, हार सामने देख कर उनको उनके पूर्वज दिखाई दे रहे है और जोगी जी बहुत याद आ रहे है जो उनके बी टीम के मुखिया थे। बड़ी याद आ रही है उनको। 3 दिसंबर को उनका काल आता हुआ दिखाई दे रहा है। वो जोगी जी याद आ रहे जब रमन सिंह को 20 साल पहले सरकार मिली थी विरासत में कांग्रेस में। नक्सलवाद दक्षिण बस्तर के 2 ब्लॉक तक सीमित था। 15 साल में रमन सिंह के कुशासन में नक्सलवाद 14 जिलों में फैला दिया। किसी भी प्रदेश के मुखिया के लिये बड़ी शर्म की बात है कि उनका खुद का गृह क्षेत्र और जहां से वो चुनाव लड़ते है वो नक्सल क्षेत्र से घिर गये। बात करते है कि यहां पर आतंक चल रहा है। जो उनको विरासत में मिला उनको वो संभाल नहीं पाये। छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद के हवाले कर दिया। उनको सवाल पूछने का कोई अधिकार नहीं। 5 साल पहले तक जब कांग्रेस की सरकार नहीं थी जब रमन सिंह की सरकार थी तो छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद से पहचाना जाता था। आज छत्तीसगढ़ की पहचान होती है आज धान से धनी किसान के नाम से जाना जाता है, स्वामीआत्मानंद अंग्रेजी स्कूल के नाम से जाना जाता है, गंभीर बीमारी के इलाज के लिये 25 लाख की सहायता मिलती है इस नाम से जाना जाता है, धनवंतरी स्टोर के नाम से जाना जाता है 75 प्रतिशत कम दर पर दवाईयां मिलती है। दाई दीदी क्लिनिक के नाम से जाना जाता है। जिस तरीके से रमन सरकार के समय जाना जाता आज उस तरह की पहचान नहीं है। आज आगे बढ़ता हुआ छत्तीसगढ़ है। 5 साल की सेवा भूपेश बघेल, कांग्रेस की सरकार ने की उसका नतीजा है कि आज हम राम जी के ननिहाल के नाम से जाने जाते है। माता कौशल्या के मायके से जाने जाते है। ये छत्तीसगढ़ महतारी के पहचान है।  
    ये बार-बार सनातन की बात करते है। मोदी ने कहा था मां गंगा ने बुलाया है। उसी मां गंगा में टैक्स लगा दिया। रविशंकर ने कुछ महीनों पहले कहा था कि मोदी ने यूक्रेन और रूस युद्ध विराम करा दिया। पहले अपना घर संभाल ले। छत्तीसगढ़ बहुत मजबूत हाथों में है। कांग्रेस के हाथों में है। दोबारा छत्तीसगढ़ की जनता हमें सेवा करने का मौका देगी।
    पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, सुरेंद्र वर्मा, संयुक्त महासचिव अजय साहू, प्रवक्ता मणी वैष्णव, ऋषभ चंद्राकर उपस्थित थे।

  • भूपेश के चेहरे के सामने, भाजपा के पास कोई चेहरा नहीं nपितृपक्ष में भाजपा की सूची घोषित होने पर सुशील आनंद शुक्ला ने कहा

    डॉक्टर रमन सिंह के नामांकन में शामिल होंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 

    मामले में कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला का बयान

    डॉक्टर रमन भाजपा के तथाकथित बड़े नेता माने जाते हैं 

    शाह किसी गुमनाम प्रत्याशी के नामांकन में जाते

    अमित शाह को संशय हैं कि गुमनाम नेता की सभा में भीड़ नहीं आएगी 

    रमन सिंह को भरोसा नहीं कि वो राजनांदगांव से जीत पाएंगे भी या नहीं, इसलिए शाह कर रहे दौरा

    भाजपा के चेहरा घोषित नहीं कर पाने को लेकर कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा 

    भाजपा में प्रत्याशी सीट घोषित होने के बाद हर जगह विरोध 

    प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष, रमन सिंह खुद को बड़ा चेहरा मानते है 

    भाजपा में उहापोह की स्थिति 

    भूपेश के चेहरे के सामने, भाजपा के पास कोई चेहरा नहीं

    पितृपक्ष में भाजपा की सूची घोषित होने पर सुशील आनंद शुक्ला ने कहा 

    पितृपक्ष में सूची जारी कर भाजपा ने यह बता दिया कि वह सनातन धर्म को नहीं मानते 

    पितृपक्ष में शुभ काम नहीं किया जाता 

    कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भावनाओ को समझती हैं 

    हम नवरात्रि के प्रथम दिन सूची जारी करेंगे

  • पंजाब की पर्यटन मंत्री अनमोल गगन मान का पांच दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा
    *रायपुर ब्रेकिंग* *पंजाब की पर्यटन मंत्री अनमोल गगन मान का पांच दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा* *कल रायपुर पहुंचेंगी अनमोल गगन मान* *15 अक्टूबर को दंतेवाड़ा और चित्रकूट विधानसभा का करेंगी दौरा* *16 अक्टूबर को भानुप्रतापपुर और रायपुर पश्चिम स्थित कार्यक्रम में होंगी शामिल* *17 अक्टूबर को कवर्धा और बिलासपुर पहुंचेंगी मान* *18 अक्टूबर को खरसिया और सारंगढ़ का करेंगी दौरा* *आप पदाधिकारियों से करेंगी मुलाकात* *कार्यकर्ताओं से लेंगी विधानसभा चुनाव की तैयारी का जायजा*
  • Breaking : चुनाव से पहले एक्शन मोड सीजी पुलिस, पदनाम और राजनीतिक चिन्ह वाले वाहनों पर कार्रवाई

    बिलासपुर। प्रदेश में आदर्श आचार सहिंता लागू होने के बाद पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिख रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को पदनाम वाले नंबर प्लेट और प्रतिबंधित मॉडिफाइड साइलेंसर युक्त बुलेट के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की. पदनाम और राजनीतिक चिन्ह वाले 14 वाहनों से पुलिस ने प्लेट निकलवाए.

    इसके अलावा प्रतिबंधित मोडिफाइड साइलेंसर युक्त 9 बुलेट पर कार्रवाई की गई. ट्रैफिक पुलिस ने कुल 130 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 51 हजार रुपये का चालान किया. इधर बढ़ी चाकूबाजी की घटना को देखते हुए इस पर भी पुलिस ने कार्रवाई की है. जिसमें पुलिस ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट से मंगाए गए 50 चाकू जब्त किया है. ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, अमेजन आदि से जानकारी लेकर ये कार्रवाई की गई है. ऑनलाइन शॉपिंग साइट से बीते 1 साल में मंगाए गए चाकू के संबंध में इकट्ठी की गई जानकारी के मुताबिक घरेलू उपयोग के लिए ये चाकू मंगाए गए थे.