State News
  • आज 20 सीटों पर वोटिंग शुरू: भानुप्रतापपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी और सन्तराम नेताम ने किया मतदान

    कांकेर/भानुप्रतापपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में आज 20 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। इस चरण में जिन सीटों पर वोट होना है, उनमें बस्तर संभाग की सभी 12 सीटें शामिल हैं।

    इसी बीच भानुप्रतापपुर सीट से विधायक व प्रत्यशी सावित्री मंडावी ने मतदान किया। प्रत्यशी सावित्री मंडावी का कहना है कि पिछली जीत का रिकार्ड तोड़ेंगे और प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी। वही केशकाल सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सन्तराम नेताम ने अपने गृहग्राम पलना में सबसे पहले मतदान किया। अपने पूरे परिवार के साथ मतदान करने मतदान केंद्र पहुंचे। वैसे यहां 10 मिनट लेट से मतदान शुरू हुआ। विधानसभा चुनाव को लेकर नव मतदाताओ में उत्साह दिखा।

  • PSC की तैयारी कर रही छात्रा की लाश मिलने से मचा हड़कंप, सुसाइड नोट में छात्रा ने लिखा….!

    बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही एक छात्रा की फांसी के फंदे पर लाश मिलने से हड़कंप मच गया। मूलतः रायगढ़ की रहने वाली छात्रा बिलासपुर में रहकर पीएससी की तैयारी कर रही थी। घटना की जांच कर रही पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें छात्रा ने अपने परिजनों से अपने इस उठाये जाने वाले कदम के लिए माफी मांगी है। वहीं पुलिस की जांच में लव अफेयर को इस आत्महत्या की मुख्य वजह बतायी जा रही है।

    CG NEWS :छात्रा की मौत का ये पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिला के जूट मिल क्षेत्र में रामजी लाल सारथी का परिवार निवास करता है। रामजी लाल की बेटी किरण सारथी काॅलेज की छात्रा थी। वह बिलासपुर के टिकरापारा में शैलेंद्र मिरी नामक शख्स के मकान में किराए पर रहकर पीएससी की कोचिंग कर परीक्षा की तैयारी कर रही थी। बताया जा रहा है कि शनिवार की रात वह अपने रूम के बाहर टहल रही थी। रात करीब साढ़े 9 बजे उसकी सहेलियां सोने के लिए अपने रूम में चली गई। जिसके बाद किरण अपने कमरे में चली गई। रविवार सुबह किरण के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी समय तक दरवाजा नही पर सहेलियों को लगा कि वह सो रही होगी।

    CG NEWS :लेकिन दोपहर तक छात्रा के कमरे से कोई हलचल नही होने से घबराई छात्राओं ने दरवाजा खटखटाया। इसके बाद भी अंदर से कोई जवाब नहीं मिलने पर अनहोनिक की आशंका पर मकान मालिक को जानकारी दी गयी। मकान मालिक ने छत के सहारे छात्रा के कमरे के रोशनदान से भीतर झांककर देखा तो उसकी लाश फांसी के फंदे पर लटक रही थी। मकान मालिक ने तुरंत ही इस घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर गई और कमरे की तलाशी ली। कमरे की तलाशी लेने पर मौके से एक सुसाइड नोट और एक डायरी पुलिस ने बरामद किया है। सुसाइड नोट में मृतिका ने आत्महत्या करने के लिए अपनी मम्मी-पापा से माफी मांगी है।

    CG NEWS :कमरे से मिली डायरी की जांच में पुलिस को पता चला है कि मृत छात्रा का गांव में ही रहने वाले एक युवक से प्रेम संबंध था। बिलासपुर से जब भी वह गांव जाती, तब उनकी मुलाकात होती थी। इस बीच करीब दो माह पहले उसे गांव जाने पर उसके प्रेमी का गांव की अन्य महिलाओं से भी संबंध होने का पता चला। इसके बाद से छात्रा टूट गयी थी, और बिलासपुर आकर उसने अपने साथ हुए घटनाक्रम की बात डायरी में दर्ज कर दी।

  • IED ब्लास्ट, दो कर्मी और जवान घायल

    कांकेर। चुनाव के विरोध में लगातार नक्सली वारदात को अंजाम देकर चुनाव में खलल पहुंचाना चाहते है। कांकेर में आज हुए IED ब्लास्ट में बीएसएफ का एक जवान और मतदान दल के 2 सदस्य घायल हो गए।

    बीएसएफ एवं जिला बल की संयुक्त पार्टी कांकेर जिले के थाना छोटेबेटिया के 04 मतदान दलों को लेकर कैम्प मारबेड़ा से रेंगाघाटी रेंगागोंदी मतदान केन्द्र जा रही थी। घायलों का इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति सामान्य है. यह जानकारी स्थानीय पुलिस ने दी है।

    जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार इस घटना में बीएसएफ के आरक्षक चंद्रप्रकाश सेवल एवं पोलिंग पार्टी के 02 कर्मचारी घायल हो गये। दोनों घायल चुनाव अधिकारी पीठासीन पदाधिकारी हैं। तीनों घायल की स्थिति सामान्य बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक घायलों का ईलाज छोटेबेठिया में किया जा रहा है।

  • ग्रामीणों की भारी नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है-मंत्री रहते अपने क्षेत्र का कोई विकास नहीं किया

    कुछ दिन पहले ही नारायणपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी चंदन कश्यप को आतुर गांव की सरपंच और आम जनता ने बीच सभा में खरी खोटी सुनाई थी. वहीं अब बस्तर संभाग के सबसे हाई प्रोफाइल सीट कोंटा विधानसभा में भी आबकारी मंत्री कवासी लखमा को ग्रामीणों की भारी नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है. कोंटा विधानसभा के अलग-अलग क्षेत्र में तीन से चार जगहो पर मंत्री कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश कवासी को नाराज ग्रामीणों के बीच से बचकर निकलना पड़ा है.

    मंगलवार को भी कोंटा विधानसभा क्षेत्र के किष्टाराम गांव में अपने पिता कवासी लखमा के पक्ष में ग्रामीणों से वोट मांगने गए जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी को ग्रामीणों के भारी नाराजगी का सामना करना पड़ा. दरअसल, हरीश कवासी किश्टाराम गांव में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे हुए थे और यहां जनता के बीच चौपाल लगाई. इसी दौरान बीते 5 सालों में गांव में कोई विकास कार्य नहीं होने का हवाला देते हुए ग्रामीणों ने हरीश कवासी को खरी खोटी सुनाई. ग्रामीणों के भारी विरोध के चलते वहां से हरीश कवासी को अपना चार पहिया वाहन छोड़ सुरक्षा में लगे एक जवान के मोटरसाइकिल में बैठकर गांव से बाहर आना पड़ा.

    ग्रामीणों का आरोप- 5 साल मंत्री रहते गांव में नहीं किया कोई विकास कार्य
    दरअसल, मंत्री कवासी लखमा पिछले पांच बार से कोंटा विधानसभा से चुनाव जीतते आ रहे हैं. कांग्रेस की सरकार बनने के बाद कवासी लखमा को आबकारी व उद्योग मंत्री बनाया गया और इस बार भी उन्हें कोंटा विधानसभा से टिकट दिया गया है. कवासी लखमा के चुनावी प्रचार में उनके बेटे जो सुकमा के जिला पंचायत अध्यक्ष है वह भी चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों से कोंटा विधानसभा के अलग-अलग क्षेत्र में वोट मांगने पहुंच रहे कवासी लखमा और उनके बेटे को जनता की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है.

     

    नाराज ग्रामीणों का कहना है कि मंत्री कवासी लखमा  पिछले 5 साल में अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों की कोई सुध नहीं ली. ऐसे कई गांव है जहां ना सड़क बनी ना बिजली पहुंचा और ना ही ग्रामीणों को मूलभूत सुविधा मिल रही है. यही नहीं, गांव के कई युवा बेरोजगार घूम रहे हैं. 2018 के चुनाव में कवासी लखमा ने बड़े-बड़े वादे किए और चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस सरकार में मंत्री बने लेकिन अपने क्षेत्र के लोगों की उन्होंने कोई सुध नहीं ली. इसके चलते ग्रामीण काफी नाराज हैं इधर दो दिन पहले ही कवासी लखमा पर ग्रामीणों ने अपनी नाराजगी व्यक्त की थी और उसके बाद मंगलवार को किष्टाराम इलाके में पहुंचे उनके बेटे हरीश कवासी को भी ग्रामीणों के भारी नाराजगी का सामना करना पड़ा.

    हालांकि इस दौरान हरीश कवासी ग्रामीणों को मनाते नजर आए लेकिन ग्रामीण नहीं माने और उन्हें खरी खोटी सुनाते रहे. गुस्साए ग्रामीणों को देखते हुए हरीश कवासी के सुरक्षा में लगे गार्ड और वहां मौजूद सुरक्षा बलों ने ग्रामीणों के भीड़ से हरीश कवासी को बाहर निकाला और एक  जवान ने अपने मोटरसाइकिल में बैठाकर उन्हें गांव से बाहर निकाला. इधर इस मामले में एबीपी लाइव ने ग्रामीणों के नाराजगी की वजह पूछने के लिए हरीश कवासी से फोन में संपर्क किया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.

    बीजेपी प्रत्याशी ने भी लगाया आरोप 
    इधर कोंटा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सोयम मुका का कहना है कि कांग्रेस के प्रत्याशी कवासी लखमा से कोंटा विधानसभा की जनता काफी नाराज है क्योंकि उन्होंने 4 बार विधायक और बीते कार्यकाल में मंत्री रहते अपने क्षेत्र का कोई विकास नहीं किया. आज भी गांव-गांव में मूलभूत की समस्या से यहां के ग्रामीण जूझ रहे हैं. यही वजह है कि विधानसभा के अलग-अलग क्षेत्र में एक नहीं दो नहीं बल्कि चार जगह पर मंत्री कवासी लखमा और उनके बेटे को ग्रामीणों की नाराजगी का सामना करना पड़ा है. सोयम मुक़ा ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी पर नाराजगी का जरूर बीजेपी को फायदा मिलेगा और वह इस बार कोंटा  विधानसभा क्षेत्र से भारी मतों से चुनाव जीतकर आएंगे.

  • राज्य सरकार किसानों के हित में लगातार कार्य कर रही है।-डा. चरणदास महंत

    छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत ने सक्ती जिले के ग्राम सुवाडेरा और जेठा में   चुनावी जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हित में लगातार कार्य कर रही है। गांव के किसान गरीब कैसे आगे बढ़े इस पर कार्य किया जा रहा है। गांव का हर व्यक्ति अपने पैरों पर खड़े होकर आत्मनिर्भर बने इसके लिए राज्य सरकार द्वारा राजीव गांधी किसान मजदूर न्याय योजना, नरवा, गरुआ, घुरवा, बाड़ी जैसी अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को वोट देकर जिताये ताकि सक्ती जिले सहित राज्य में फिर एक बार चहुमुंखी विकास किया जा सके।

    उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं के लिए 2500 रूपये बेरोजगारी भत्ता भी दिया जा रहा है तथा आने वाले समय में शिक्षा सड़क रोजगार आदि दिशा में भी और बेहतर कार्य करने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर श्याम सुंदर अग्रवाल आनंद अग्रवाल नंदौर कला सरपंच सुरेंद्र राठोर श्रीमती अंजू राठौर सरवन सिदार जागेश्वर राज प्यारेलाल पटेल राजू जायसवाल श्याम सोनी मूलचंद राठौर राजू राठौड़ श्याम बिक्स सहित बड़ी संख्या में सम्मानित नागरिक एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

  • मतदान सामग्री के साथ मतदानकर्मी रवाना, सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक दे सकेंगे वोट

    कांकेर।  छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कल मंगलवार को पहले चरण का मतदान होना है, इन 20 सीटों पर रविवार शाम चुनाव प्रचार का शोर थम गया और अब उम्मीदवार मतदाताओं के घर-घर जाकर संपर्क कर रहे है, वहीं चुनाव की तैयारियों में निर्वाचन आयोग जुटा हुआ है। चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों की किस्मत कल मंगलवार को ईवीएम मशीन में कैद होगा, इसी कड़ी में मतदान दल मतदान सामग्री के साथ मतदान स्थल के लिए रवाना हो रहे है, मतदानकर्मियों के साथ सुरक्षा के मद्देनजर भारी मात्रा में सुरक्षा बल तैनात किये गए है। साथ ही रविवार को ही अतिसंवेदनसील इलाको में निगरानी के लिए ड्रोन भेजा जा चूका है।

    बता दें पहले चरण के मतदान कल सुबह 07 से 03 बजे तक किए जायेंगे। जिले के तीनों विधानसभाओं में कुल 727 मतदान केंद्र बनाए गए है।

    किस विधानसभा से कितने प्रत्याशी हैं मैदान में?

    कांकेर-9,भानुप्रतापपुर-14, अंतागढ़-13, केशकाल-10, कोंडागांव-8, नारायणपुर-9, दंतेवाड़ा-7, बस्तर-8, जगदलपुर-11, चित्रकोट-7, बीजापुर-8, कोंटा-8, खैरागढ़-11, डोंगरगढ़-10, राजनांदगांव-29, डोंगरगांव-12, खुज्जी-10, मोहला-मानपुर-9, कवर्धा-16, पंडरिया-14

  • तीन बच्चों के सिर से उठा पिता का साया, नशे में धुत बाइक सवारों की ठोकर से हुआ हादसा

    कोरबा।  जिले के रजगामार चैकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डूमरडीह मुख्य मार्ग के पास हुए सड़क हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिससे उसके छोटे-छोटे तीन बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया। शराब के नशे में धुत्त बाइक सवारों नें दुपहिया वाहन में जा रहे पति – पत्नी को ठोकर मार दी जिससे पति की मौत हो गई। मृतक का नाम मोनू सिंह है, जो मूल रुप से राजस्थान का निवासी है और परिवार समेत घूम-घूमकर देश के कोने-कोने में टेंट लगाकर जड़ी-बुटी का व्यवसाय किया करता था। मामले में मर्ग कायम कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    तस्वीर में नजर आ रहे इन तीन छोटे-छोटे बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है। ये बच्चे अब हमेशा के लिए अनाथ हो गए हैं क्योंकि शराब के नशे में बाइक चाल रहे युवकों ने इनके पिता की दुपहिया वाहन को टक्कर मार दी जिससे इनका पिता इस दुनिया से रुख्सत हो गया। मृतक मोनू सिंह पत्नी को अपनी दुपहिया वाहन में बिठाकर रजगामार से कोरबा की तरफ जा रहा था इसी दौरान अज्ञात बाइक सवारों ने उसे टक्कर मार दी। दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल मोनू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। मृतक व उसका परिवार मूल रुप से राजस्थान का रहने वाला है और घूम-घूमकर देश के कोने कोने में टेंट लगाकर जड़ी-बुटी का व्यवसाय करता है। कोरबा के रजगामार ईलाके में भी इन्होंने अपनी दुकान लगाई थी।

  • चुनाव के एक दिन पहले नक्सलियों ने दो कांग्रेस नेताओं को दी जान से मारने की धमकी, इलाके में दहशत का माहौल

    नारायणपुर। छत्तीसगढ़ में होने वाले चुनाव के बीच नक्सली लगातार अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देते नजर आ रहे है। वहीं नारायणपुर इलाके में एक बार फिर नक्सलियों की कायराना हरकत सामने आई है। नक्सलियों ने 2 कांग्रेस नेताओं को जान से मारने की दी धमकी दी है। यह मामला नारायणपुर थाना क्षेत्र समेत अलग-अलग इलाकों का है।

    CG BREAKING : चुनाव के एक दिन पहले नक्सलियों ने दो कांग्रेस नेताओं को दी जान से मारने की धमकी, इलाके में दहशत का माहौल

     

    प्रथम चरण के चुनाव के ठीक एक दिन पहले नक्सलियों ने पर्चा फेंका और बैनर लगया है। जिसमें भाजपा नेता की हत्या के बाद अब कांग्रेस नेताओं को मौत के घाट उतारने की धमकी दी है।

  •  प्रचार-प्रसार जोरों पर: कल छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगी प्रियंका गांधी,संजारी बालोद में आमसभा को करेंगी संबोधित

    छत्तीसगढ़ में चुनावी सरगर्मी उफान पर है। प्रचार-प्रसार जोरों पर है। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे बीजेपी और काग्रेस के स्टार प्रचारकों का दौरा बढ़ते जा रहा है। कल  7 नवंबर को पहले चरण का मतदान होने वाला है।

    भाजपा के बाद अब कांग्रेस अपनी ताकत झोंकने 7 नवंबर को राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रही हैं। बड़ी जनसभाओं को संबोधित करेंगी।बता दें कि अपनी ताकत झोंकने कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 7 नवंबर को संजारी बालोद में आ रही हैं। यहां प्रत्याशी संगीता सिन्हा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी। वहीं कुरूद में प्रत्याशी तारिणी चंद्राकर के समर्थन में आमसभा लेंगी।

  • BREAKING : बस्तर में हैंडग्रेनेड फटने से BSF जवान की दर्दनाक मौत

    छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को पहले चरण का मतदान होना है. पहले चरण के मतदान के लिए सेना और पुलिस के जवान लगातार सर्चिंग कर रहे हैं. BSF जवानों की टीम आज सर्चिंग पर निकली थी, इस दौरान जवान के पास रखा हैंडग्रेनेड फटने से एक जवान की मौत हो गई.

    हादसे में विधानसभा चुनाव ड्यूटी में आए बीएसएफ C / 70 चार्ली कंपनी के हेड कांस्टेबल बलबीर चंद को क्षति पहुंची. उन्हें गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जवान को मृत घोषित कर दिया.

  • BREAKING : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौके पर मौत

    पखांजूर. कांकेर : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से एक हादसे की खबर सामने आ रही है, जहाँ अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. घटना की सुचना पर पुलिस मौके पैर पहुंची है. 

    मिली जानकारी के अनुसार, पखांजूर से भानुप्रतापपुर मुख्य मार्ग में अज्ञात वाहन ने युवक को अपने चपेट में ले लिया, हादसे में युवक के सिर पर गंभीर चोट लगी है, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई है. मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाकर फरार वाहन की तलाश में जुट गई है.

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे आस्था के केंद्र डोंगरगढ़, मां बम्लेश्वरी मंदिर में की पूजा-अर्चना

    डोंगरगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लगातार दूसरे दिन छत्तीसगढ़ में हैं। आज वे प्रसिद्ध आस्था के केंद्र डोंगरगढ़ पहुंचे हैं, जहां माता बम्लेश्वरी के दर्शन किए इसके बाद  चंद्रगिरि में जैन मुनि विद्यासागर जी से मुलाक़ात करेंगे।

    प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर पूरे मंदिर क्षेत्र की दुकानें, व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद कर दिए गए हैं. वहीं सुरक्षा कारणों से मंदिर क्षेत्र में मीडिया का प्रवेश निषेध किया गया ।