State News
  • रायपुर : कलेक्टर ने शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सेजबहार स्थित स्ट्रॉग रूम का किया निरीक्षण

    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सर्वेश्वर भुरे ने आज सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाए गए स्ट्रॉग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने चुनाव सामग्री के वितरण और आने की व्यवस्था का भी अवलोकन किया। डॉ भुरे ने कहा कि जिन विधानसभाओं की ईवीएम स्ट्रॉग रूम में रखी जानी है, उसमें सारी व्यवस्था पुख्ता की जाए। जहां मतगणना होनी है वहीं पर ईवीएम की कमिशनिंग भी की जानी है। इस संबंध में उपयुक्त इंतजाम किए जाएं। पुलिस विभाग सुरक्षा के साथ-साथ सेजबहार के रास्ते यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित करें। यथास्थान सीसीटीव्ही भी लगाएं। यह ध्यान रखें कि ड्यूटी में आए कर्मचारियों को यथासंभव सुविधा मिले एवं कोई तकलीफ ना हो। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी  गजेन्द्र ठाकुर, एसडीएम श्री देवेन्द्र पटेल,  अतुल विश्वकर्मा सहित पीडब्लूडी के अधिकारी उपस्थित थे।.

  • सरकंडा पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी...अलग-अलग स्थान से 03 आरोपियों को चाकू के साथ पकड़ा गया
    बिलासपुर से मन्नू मानिकपुरी की रिपोर्ट अप क्र-1432/23 धारा-25,27आर्म्स एक्ट अप क्र-1433/23 धारा-25,27 आर्म्स एक्ट अप क्र -1434/23 धारा25,27 आर्म्स एक्ट * आरोपियों के कब्जे से 03 नग चाकू जप्त किया गया * आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई *नाम आरोपी* 1- कौशल कुमार यादव उर्फ सोनू पिता दुसरू राम यादव उम्र 20 वर्ष निवासी सीमेंट गोदाम के पास मोपका सरकंडा 2- अनिल साहू पिता दिलीप साहू उम्र 21 वर्ष पता तीनपुलिया पारा खमतराई सरकंडा 3- मनोहर साहू पिता रिखी राम साहू उम्र 25 वर्ष निवासी इमलीभाटा सरकंडा *विवरण* संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जिले की पुलिस संतोष कुमार सिंह (भापुसे) के द्वारा पूर्व मीटिंग लेकर आगामी त्यौहार के मद्देनजर थाना क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग करने तथा अपराधिक तत्वों पर करवाई करने के निर्देश प्राप्त हुए है इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस (शहर) राजेंद्र कुमार जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक (सिटी कोतवाली) श्रीमती पूजा कुमार के निर्देशन में थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता थाना सरकंडा से एक टीम थाना क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग हेतु लगायी गई है पेट्रोलिंग द्वारा सूचना पर अलग-अलग क्षेत्र से 03 व्यक्तियों कौशल कुमार यादव उर्फ सोनू को सीमेंट गोदाम के पास मोपका,अनिल साहू को तीनपुलिया पारा खमतराई तथा, मनोहर साहू को इमलीभाटा सरकंडा से पकड़ा गया जिनमें पास से अलग-अलग 03 नग चाकू जप्त किया गया तीनों आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
  • बिलासपुर पुलिस एवं जिला प्रशासन द्वारा किया गया फ्लैग मार्च
    बिलासपुर से मन्नू मानिकपुरी की रिपोर्ट • कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस एवं जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही • विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने, दुर्गा विसर्जन एवं असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देना था उद्देश्य • शहर में प्रमुख हिस्सों सत्यम चौक, अग्रसेन चौक, पुराना बस स्टैंड, शिव टॉकीज चौक, गांधी चौक, सिटी कोतवाली, देवकीनंदन चौक, मुक्तिधाम चौक, आर के पेट्रोल पंप चौक, महामाया चौक, नेहरू चौक, महाराणा प्रताप चौक, व्यापार विहार, मैग्नेटो मॉल में किया गया फ्लैग मार्च • सभी अधिकारियों द्वारा गोल बाज़ार से देवकीनंदन चौक तक किया गया पैदल मार्च आज दिनांक 25/10/2023 को कलेक्टर अवनीश शरण एवं पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के नेतृत्व में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, प्रशासन के अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों द्वारा पूरे शहर में पैदल एवं गाड़ियों पर फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च का उद्देश्य आज होने वाले दुर्गा विसर्जन एवं आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए शहर में शांति कायम रखना, असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देना, किसी भी अप्रिय घटना को होने से पूर्व रोकना एवं आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करना है। फ्लैग मार्च पुलिस लाईन से प्रारंभ होकर शहर में प्रमुख हिस्सों सत्यम चौक, अग्रसेन चौक, पुराना बस स्टैंड, शिव टॉकीज चौक, गांधी चौक, सिटी कोतवाली, देवकीनंदन चौक, मुक्तिधाम चौक, आर के पेट्रोल पंप चौक, महामाया चौक, नेहरू चौक, महाराणा प्रताप चौक, व्यापार विहार, मैग्नेटो मॉल, अग्रसेन चौक से वापस पुलिस लाइन में समाप्त हुआ। इस दौरान सभी अधिकारियों द्वारा गोल बाज़ार से देवकीनंदन चौक तक पैदल मार्च भी किया गया। फ्लैग मार्च में कलेक्टर अवनीश शरण, पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, नगर निगम आयुक्त कुणाल दुदावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (IUCAW) श्रीमती गरिमा द्विवेदी, नगर पुलिस (सिटी कोतवाली) श्रीमती पूजा कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइंस) संदीप पटेल, उप पुलिस अधीक्षक कृष्णा पटेल, उप पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार, एसडीएम बिलासपुर डॉ. सुभाष सिंह राज, एसडीएम सूरज साहू, एसडीएम बजरंग वर्मा सहित सभी पुलिस के राजपत्रित अधिकारियों सहित थाना प्रभारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार तथा लगभग 200 से अधिक संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे।
  • कलेक्टर ने जिला अस्पताल का किया आकस्मिक निरीक्षण
    बिलासपुर से मन्नू मानिकपुरी की रिपोर्ट *मरीजों से मिलकर इलाज एवं सुविधाओं का लिया जायजा* *अस्पताल में मरीज व परिजनों को मिले सही मार्गदर्शन* *पोषण पुनर्वास केन्द्र में कोई भी बेड खाली न रहे: कलेक्टर* बिलासपुर, 25 अक्टूबर 2023/कलेक्टर अवनीश शरण ने शाम में जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर मिल रहे इलाज एवं अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। गर्भवती महिलाओं, बच्चों और इन्डोर मरीजों को परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली। मरीजों के अस्पताल पहुंचने पर उन्हें इलाज के बारे में सही मार्गदर्शन प्रदान करने के निर्देश अस्पताल प्रबंधन एवं कंसल्टेंट को दिए। अस्पताल में संचालित पोषण पुनर्वास केन्द्र के खाली रहने पर नाराजगी जाहिर की। महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ तालमेल बनाकर ज्यादा से ज्यादा कुपोषित बच्चों को योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ.अनिल गुप्ता, सीएमएचओ डॉ. राजेश शुक्ला भी उपस्थित थे। कलेक्टर शरण ने लगभग डेढ़ घण्टे तक निरीक्षण कर अस्पताल की विभिन्न वार्डों एवं मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। अस्पताल की साफ-सफाई एवं उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं पर संतुष्टि जाहिर की। उन्होंने अस्पताल परिसर में 100 बिस्तर युक्त मातृ एवं शिशु अस्पताल का सघन निरीक्षण किया। सद्यप्रसूता महिलाओं एवं नवजात बच्चों का हालचाल जाना। अस्पताल में मिल रहे भोजन एवं इलाज के बारे में पूछताछ किए। खरकेना, नवागांव एवं घुटकू की शिशुवती माताओं ने बताया कि उन्हें आज अण्डा, दूध, गाजर एवं चने की सब्जी मिली है। हर दिन खाने का अच्छा भोजन मिल रहा है। इलाज ठीक होने के साथ ही किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है। कलेक्टर ने पैथोलॉजी लैब का भी अवलोकन किया। वर्तमान मंे लगभग डेढ़ सौ मरीजों की जांच प्रतिदिन विभिन्न प्रकार की जांच की जाती है। हमर लैब की प्रगति के बारे में जिला कलेक्टर को सिविल सर्जन ने बताया। हमर लेब जल्द ही पूर्ण होने वाला है। ढाई सौ से ज्यादा प्रकार की जांच यहां मरीजों को निःशुल्क मिलने लगेगी। अस्पताल में मरीजों के पंजीयन के लिए तैयार किये गये आभा एप्प का और प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। प्रतिदिन 30 मरीजों के जिला अस्पताल में डायलिसिस होने की जानकारी दी गई। सिविल सर्जन ने बताया कि जीवनदीप समिति मंे पर्याप्त फण्ड है। ढाई करोड़ की राशि फिक्सड डिपॉजिट में जमा होने के अलावा 38 लाख रूपये बचत खाता में उपलब्ध है। जिला अस्पताल पूरे राज्य में पहला अस्पताल है जहां जीवन दीप समिति के कर्मचारियों को कलेक्टर दर पर पारिश्रमिक का भुगतान किया जाता है। उन्होंने अस्पताल में मरीजों के लिए उपलब्ध दवाई एवं इसके वितरण कार्य का भी जायजा लिया।
  • विधानसभा निर्वाचन-2023...7 उम्मीदवारों ने आज दाखिल किया नामांकन फॉर्म*
    बिलासपुर से मन्नू मानिकपुरी की रिपोर्ट बिलासपुर, 25 अक्टूबर 2023/विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के तीसरे दिन आज 7 उम्मीदवारों ने रिटर्निंग अफसर के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किये। इसके साथ ही 17 लोगों ने निक्षेप राशि जमा कर नामांकन पत्र इश्यू कराये है। नामांकन दाखिल करने वालों में मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र से सुखराम खुटे गुरुजी , कोटा विधानसभा क्षेत्र से नंद किशोर राज, बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से अनिलेश मिश्रा एवं अरूण तिवारी,बेलतरा विधानसभा से हरीशंकर कुशवाहा एवं बिल्हा विधानसभा क्षेत्र से धरमलाल कौशिक, धनीराम यादव का नाम शामिल है। धरमलाल कौशिक ने दो नामांकन पत्र दाखिल किया। नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभावार निक्षेप राशि जमाकर नाम निर्देशन पत्र लेने वाले उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है। बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से रामशरण यादव, बरनलाल करियारे, अखिलेश पांडे है। इस प्रकार बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से कुल 3 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र इश्यू कराया है। कोटा विधानसभा क्षेत्र से प्रबल प्रताप सिंह जुदेव, लक्ष्मीनारायण पोर्ते इस प्रकार 2 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। बिल्हा विधानसभा क्षेत्र से जागेश्वर सोनी, संतोष कुमार साहू एवं देवप्रसाद इस प्रकार कुल 3 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र इश्यू कराया है। तखतपुर विधानसभा क्षेत्र से रामबनवास जगत ने नामांकन पत्र इश्यू कराया है। मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र से अभिषेक सोनी ने नाम निर्देशन पत्र इश्यू कराया है। इसके अलावा बेलतरा विधानसभा क्षेत्र से रामशरण यादव, लक्ष्मण पाठक, अश्वनी कुमार दुबे, प्रहलाद कुमार यादव, सुशांत शुक्ला , अनंदराम साहू एवं बाबा पवार कुल 7 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र इश्यू कराया ।
  • कांग्रेस में क़ल शामिल हो सकते हैं ये दिग्गज विधायक...सीएम बघेल पहनाएंगे कांग्रेस का गमछा

    बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है। बलौदाबाजार के कसडोल विधानसभा सीट पर दूसरे चरण का मतदान संपन्न होगा। बलौदाबाजार के विधायक प्रमोद शर्मा ने कसडोल और बलौदाबाजार से नामांकन फॉर्म खरीदा था। उम्मीद जताई जा रही थी कि कसडोल विधानसभा से प्रमोद शर्मा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में उतरेंगे। लेकिन, कसडोल से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप साहू ने प्रमोद शर्मा को मना लिया और अब प्रमोद शर्मा कांग्रेस में शामिल होंगे।

  • चैन स्नेचिंग और वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

    रायपुर। राजधानी में चैन स्नेचिंग सहित वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 1 अंतर्राज्यीय आरोपी सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों द्वारा वाहन चोरी व चैन स्नेचिंग की घटना को एक ही दिन में अंजाम दिया गया था। मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है।

    मामले में कुशालपुर पुरानी बस्ती स्थित यादवपारा इन्द्राचौक निवासी रेणु वैष्णव ने थाना पुरानी बस्ती में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 13 अक्टूबर को वह अपने एक्टिवा में अपनी बेटी के साथ घर से जय स्तंभ चौक जा रही थी कि शाम लगभग 5 बजे कुशालपुर दंतेश्वरी मंदिर के पास एक्टिवा वाहन का पेट्रोल खत्म होने से प्रार्थिया एवं उसकी पुत्री दोनों पैदल जा रहे थे कि विपरीत दिशा पंकज गार्डन की ओर से आ रहे सफेद एक्टिवा वाहन में सवार दो अज्ञात व्यक्ति जो स्कार्फ से मुंह बांधे हुए थे जिसमें से पीछे बैठा एक व्यक्ति प्रार्थिया के गले में पहने सोने के चैन को लूटा तथा दोनो व्यक्ति फरार हो गये, कि प्रार्थिया की रिपोर्ट पर दोनों अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध पंजीबद्ध किया गया।

    पुलिस को जांच के दौरान वारदात में शामिल सुंदर नगर डी.डी.नगर निवासी अंकित सोनी के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा अंकित सोनी की पतासाजी कर पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ की गई तो आरोपी ने अपने साथी प्रदीप मलिक उर्फ राहुल के साथ मिलकर लूट की उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी प्रदीप मलिक उर्फ राहुल की पतासाजी कर उसे भी पकड़ा गया। आरोपी अंकित सोनी उर्फ मिक्की एवं प्रदीप मलिक उर्फ राहुल को गिरफ्तार कर कब्जे से लूट की 1 नग सोने की चैन तथा घटना में प्रयुक्त होण्डा एक्टिवा जुमला कीमती लगभग 90 हजार रूपये जप्त कर कार्यवाही किया गया।

    पूछताछ में आरोपी प्रदीप मलिक उर्फ राहुल ने बताया कि घटना में प्रयुक्त होण्डा एक्टिवा को वह अपने दूसरे साथी सैय्यद आसिफ अली उर्फ आशु के साथ मिलकर 13 अक्टूबर को ही थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत पचपेढ़ी नाका के पास स्थित कलर्स मॉल के बाहर से चोरी किया था तथा चोरी की इसी वाहन में प्रदीप मलिक उर्फ राहुल तथा अंकित सोनी उर्फ मिक्की ने चैन स्नेचिंग की उक्त घटना को अंजाम दिया था। चोरी की उक्त वाहन में आरोपी प्रदीप मलिक उर्फ राहुल एवं सैय्यद आसिफ अली उर्फ आशु के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध पंजीबद्ध है। वाहन चोरी में संलिप्त आरोपी सैय्यद आसिफ अली उर्फ आशु को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपी प्रदीप मलिक उर्फ राहुल अपराधिक प्रवृत्ति का है जो पूर्व में भी मोबाईल लूट व चोरी के आधा दर्जन प्रकरणों में थाना गंज, सरस्वती नगर, आजाद चौक, कोतवाली एवं न्यू राजेन्द्र नगर से जेल निरूद्ध रह चुका है।

  • छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़ने पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पार्टी से निलंबित

    दंतेवाड़ा। जिले के बारसूर ब्लॉक अध्यक्ष अमुलकर नाग को कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ना महंगा पड़ गया। अमुलकर नाग को कांग्रेस के प्रत्याशी छविंद्र कर्मा के खिलाफ चुनाव लड़ने पर जिला कांग्रेस कमेटी ने निलंबन कर दिया है। जिला कांग्रेस कमेटी ने उन्हें पार्टी के सभी दायित्वों से पृथक कर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह वर्ष के लिए निलंबित किया गया है।

  • पूर्व सीएम रमन सिंह के आवास देने की घोषणा पर सीएम की प्रतिक्रिया

    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बालोद के लिए रवाना हो गए है. यहां सीएम चुनावी सभा में शामिल होंगे. आज सीएम बघेल बालोद और बेमेतरा जिले में आमसभा को संबोधित करेंगे. बता दें कि आज दोनो स्थानों पर नामांकन है और आमसभा भी होनी है. कर्जमाफी की घोषणा पर बीजेपी के सवालों पर सीएम बघेल ने कहा कि बीजेपी के लोगों को धन्यवाद. अभी भी वो सवाल कर रहे हैं तो विपक्ष में बैठने के लिए मानसिक रूप से तैयार है. किसानों के लिए हमने काम किया है. किसान मजबूत होगा तो छग मजबूत होगा, इसलिए ये घोषणा की गई है.

    पूर्व सीएम रमन सिंह के आवास देने की घोषणा पर सीएम बघेल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि आवास हमने दे दिया है, केंद्र सरकार ने जो सर्वे किया था उनमें भी 47 हजार लोगों को हमने आवास की राशि दे दिया. सबको राशि दे दी गई है, इसके बाद हमारे सर्वे के हिसाब से 10 लाख लोग पात्र है उन्हे भी देंगे, कुल 17.5 लाख लोगों को आवास दिया जाएगा.

    श्री राम नाम से ध्रुवीकरण के मुद्दे पर सीएम ने कहा कि ये छग, माता कौशल्या का स्थल है इसका कभी बीजेपी ने संरक्षण और विकास नहीं किया. बीजेपी को कभी याद नहीं आई, ये लोग राम नाम से नोट और वोट मांगते है, राम हमारे आस्था का विषय है. हम नोट और वोट नही मांगते. अपने बूते पर बीजेपी कुछ नही कर सकती, बीजेपी में पर भरोसा तीन परोसा की नीति है.

  • BREAKING NEWS : नक्सलियों के मंसूबे पर जवानों ने फेरा पानी...IED बम को किया बरामद

    नारायणपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने विधानसभा चुनाव को लेकर बहिष्कार का आह्वान किया है। जिसके बाद नारायणपुर जिले के ओरछा के घोटुल पारा में जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए IED प्लांट किया था। बताया जा रहा है कि जवानों ने सर्चिंग के दौरान 4 किलो का IED बरामद किया। नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर गया। ओरछा थाने का मामला।

    जानकारी के अनुसार जवानों को निशाना बनाने नक्सलियों ने IED प्लांट किया था। जवानों ने IED ट्रेक कर मौके पर डिफ्यूज कर दिया। थाना के DRG, बस्तर फाइटर और CAF की संयुक्त कार्रवाई की गई। बता दें कि विधानसभा चुनाव के समय नक्सली सक्रिय हो गए हैं। इन दिनों प्रेस नोट जारी कर राजनीतिक पार्टियों को धमकी भी दे रहे हैं।

  • बस-बाइक की जबरदस्त टक्कर, जानें पूरा मामला

    सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर-बनारस मुख्य मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है। बस और बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि यह घटना भटगांव थाना क्षेत्र का है।मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात सूरजपुर बनारस मुख्य मार्ग पर बस और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस ने शवों को भटगांव के मचुर्री में रखवाया गया है। इस खबर की आगे की जांच जारी है।

  • टी.एस.बाबा को कौन देगा टक्कर ? : भाजपा की अंतिम लिस्ट जारी
    *भाजपा की अंतिम लिस्ट जारी* अंबिकापुर से राजेश अग्रवाल, बेलतरा से सुशांत शुक्ला, कसडोल से धनीराम धीवर और बेमेतरा से दीपेश साहू को भारतीय जनता पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है |