State News
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ दौरे पर, जगदलपुर और कोंडागांव में रैली को करेंगे संबोधित

    रायपुर । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) आज  छत्तीसगढ़ दौरे (Amit Shah Visit to Chhattisgarh) पर रहेंगे. इस दौरान शाह जगदलपुर और कोंडागांव में बीजेपी उम्मीदवारों की नामांकन रैली में शामिल होंगे और सभा को संबोधित करेंगे।

    अमित शाह के दौरे को लेकर बीजेपी नेताओं ने बताया कि अमित शाह गुरुवार की सुबह विशेष विमान से दिल्ली से रवाना होंगे और दोपहर को मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट जगदलपुर पहुंचेंगे। शाह कोंडागांव में पुलिस मैदान में आयोजित होने वाली जनसभा (Amit Shah Rally in Kondagaon) और नामांकन रैली में शामिल होंगे. इसके साथ ही वे सभा को संबोधित भी करेंगे।  इसके बाद अमित शाह शाम को जगदलपुर से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। छत्तीसगढ़ में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भारतीय जनता पार्टी की यह दूसरी बड़ी रैली है। उन्होंने बताया कि शाह जगदलपुर के लालबाग मैदान में आयोजित जनसभा (Amit Shah Rally in Jagdalpur) और नामांकन रैली में शामिल होंगे. सभा के बाद वह दोपहर लगभग 1:45 बजे हेलीकॉप्टर से कोंडागांव पहुंचेंगे।

     
  • दूसरी सूची में भी कई  विधायकों की टिकट कटी

    दूसरी सूची में भी कई सिटिंग विधायकों की टिकट कटी

     छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है. दूसरी सूची में 53 नाम शामिल है.सांसद छाया वर्मा को धरसींवा से बतौर प्रत्याशी मैदान में उतारा है. भरतपुर सोनहत से गुलाब कमरो,मनेंद्रगढ़ से रमेश सिंह को टिकट मिला है. यहां से सिटिंग एमएलए विनय जायसवाल की टिकट कटी है. वहीं जगदलपुर से सिटिंग विधायक रेखचंद जैन की टिकट काटी गई है.वहां से जतिन जायसवाल को टिकट दी गई है. बलौदा बाजार से शैलेश नितिन त्रिवेदी लड़ेंगे चुनाव.रायपुर पश्चिम से विकास उपाध्याय,रायपुर दक्षिण से महंत रामसुंदर दास को टिकट दी गई है.
    रायपुर उत्तर की सीट होल्ड की गई है.देखे सूची

     

  • कांग्रेस की दूसरी सूची जारी : 53 प्रत्याशियों की घोषणा :  7 प्रत्याशी अभी भी प्रतीक्षा सूची में

    छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी गई है पहली सूची में 30 प्रत्याशी और बहुत लंबे समय के इंतजार के बाद जारी दूसरी सूची में 53 प्रत्याशियों की घोषणा कांग्रेस ने की है | रायपुर उत्तर विधानसभा की सीट के प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है |

    
    1 1 भरतपुर-सोनहत - एसटी मनेंद्रगढ़ गुलाब सिंह कमरो 
    2 2 रमेश सिंह 
    3 4 प्रेमनगर खेलसाय सिंह 
    4 5 भटगांव पारस नाथ राजवाड़े 
    5 6 प्रतापपुर - एसटी श्रीमती। राजकुमारी मरावी 
    6 7 रामानुजगंज-एसटी डॉ. अजय तिर्की 
    7 8 सामरी-एसटी विजय पैकरा। 
    8 9 लुंड्रा-एसटी डॉ. प्रीतम राम 
    9 12 जशपुर-एसटी विनय कुमार भगत 
    10 13 कुनकुरी-एसटी यू.डी. मिंज 
    11 14 पत्थलगांव-एसटी रामपुकार सिंह 
    12 15 लैलूंगा-एसटी सुश्री विद्यावती सिदार 
    13 16 रायगढ़ प्रकाश शक्रजीत नायक 
    14 17 सुश्री. उत्तरी जांगड़े 
    15 19 सारंगढ़ - एससी धरमजयगढ़ - एसटी रामपुर - एसटी लालजीत सिंह राठिया 
    16 20 फूल सिंह राठिया 
    17 22 कटघोरा पुरषोत्तम कंवर 
    18 23 पाली-तानाखार - एसटी सुश्री दुलेश्वरी सिदार 
    19 24 मरवाही - एसटी डॉ. के.के. ध्रुव 
    20 25 कोटा अटल श्रीवास्तव 21 26 लोरमी थानेश्वर साहू 
    22 27 मुंगेली - एससी संजीत बनर्जी 
    23 28 तखतपुर श्रीमती। डॉ. रश्मि आशीष सिंह 
    24 29 बिल्हा सियाराम कौशिक शैलेश पांडे 
    25 30 बिलासपुर 
    26 31 बेलतरा विजय केसरवानी 
    27 32 मस्तूरी-एससी दिलीप लहरिया 
    28 33 अकलतरा राघवेंद्र सिंह 
    29 34 जांजगीर-चांपा व्यास कश्यप 
    30 36 चंद्रपुर राम कुमार यादव 
    31 37 जैजैपुर बालेश्वर साहू 
    32 38 पामगढ़-एससी सुश्री शेषराज हरबंस 
    33 40 बसना देवेन्द्र बहादुर सिंह 
    34 41 खल्लारी द्वारिकाधीश यादव 
    35 43 बिलाईगढ़-एससी सुश्री कविता प्राण लहरे 
    36 45 बलौदा बाजार शैलेश त्रिवेदी 
    37 46 भाटापारा इंद्र कुमार साव 
    38 47 धरसीवा श्रीमती। छाया वर्मा 
    39 48 रायपुर ग्रामीण पंकज शर्मा 
    40 49 रायपुर शहर पश्चिम विकास उपाध्याय 
    41 51 रायपुर शहर दक्षिण महंत राम सुंदर दास 
    42 53 अभनपुर धनेंद्र साहू 
    43 54 राजिम अमितेश शुक्ला 
    44 55 बिंद्रानावरगढ़-एसटी जनक लाल ध्रुव 
    45 57 कुरूद सुश्री तारिणी चंद्राकर 
    46 59 संजारी बालोद सुश्री संगीता सिन्हा 
    47 61 गुंडरदेही कुँवर सिंह निषाद 
    48 64 दुर्ग शहर अरुण वोरा 
    49 65 भिलाई नगर देवेन्द्र यादव 
    50 66 वैशाली नगर मुकेश चंद्राकर 
    51 67 अहिवारा-एससी निर्मल कोसरे 
    52 69 बेमेतरा आशीष कुमार छाबड़ा 
    53 86 जगदलपुर जितिन जायसवाल 
    
  • कांग्रेस की दूसरी सूची जारी 56 प्रत्याशियों की की गई घोषणा कर प्रत्याशी अभी भी प्रतीक्षा सूची में
    छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी गई है पहली सूची में 30 प्रत्याशी और बहुत लंबे समय के इंतजार के बाद जारी दूसरी सूची में 56 प्रत्याशियों की घोषणा कांग्रेस ने की है | रायपुर उत्तर विधानसभा की सीट के प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है |
  • अवैध संबंध के शक में युवक की हत्या, सीने पर सूजा से किए कई वार, 2 आरोपी गिरफ्तार

    कोरबा। जिले में युवक की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पत्नी से अवैध संबंध के शक आरोपी ने दोस्त के साथ मिलकर युवक की हत्या की थी। आरोपियों ने युवक के सीने पर सूजा से 60 से अधिक बार वार किया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना सीएसईबी थाना क्षेत्र का है।

    आरोपी प्रभाकर को शुभम साहू के साथ उसकी पत्नी का अवैध संबंध होने का शक था। इसलिए उसने शुभम की हत्या की साजिश रची। फिर 15 अक्टूबर की रात मेडिकल से घर लौट रहे शुभम को आरोपी प्रभाकर और उसका दोस्त रिक्की यादव अपने साथ नहर के पास ले गए और विवाद करने लगे। इसके बाद बोरा सिलने वाले सूजा से शुभम के सीने पर एक के बाद एक 50 से 60 बार वार किया। फिर भी आरोपियों का मन नहीं भरा तो हथौड़े से उसका सिर फोड़ दिया। जिससे शुभम की मौके पर ही मौत हो गई।

    जीजा को फोन कर हत्या की दी जानकारी

    आरोपियों ने शुभम के जीजा को फोन कर कहा कि शुभम की हत्या कर दी है, नहर किनारे आकर देख लो। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचकर उसे जिला अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी। लगातार पताजासी के बाद दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

  • घर में घुस आया विशालकाय मगरमच्छ, पोते को बचाने भिड़ गया दादा, जानें फिर क्या हुआ…

    कोरबा। कटघोरा वनमण्डल के ग्राम शिवपुरी में रात के अंधेरे में एक ग्रामीण के घर में मगरमच्छ घुस गया। मगरमच्छ घर में घुसकर 10 साल के बच्चे पर हमला करने वाला था इससे पहले ही बच्चे के दादा उससे भीड़ गए। मगरमच्छ ने हरिराम के हाथ को अपने जबड़े से दबा लिया था। गनिमत रही कि बुजुर्ग किसी तरह हाथ छुड़ाकर मगरमच्छ को कमरे में बंद करने में सफल रहा।

    कटघोरा वन मंडल के पाली वन परिक्षेत्र से लगा गांव शिवपुरी खूंटा घाट के नजदीक पड़ता है। बांध के मगरमच्छ अक्सर गांव के आसपास जलाशय में विचरण करते रहते हैं। यहां मंगलवार रात हरिराम टोप्पो के घर के लोग रात के समय सो रहे थे। तभी कमरे में सरसराहट की आवाज आई। हरिराम ने लाइट जलाकर देखा तो कमरे में विशाल मगरमच्छ घुस आया था।

    मगरमच्छ 10 साल के पोते पर वह हमला करता इससे पहले ही हरिराम उससे भिड़ गया। मगरमच्छ ने हरिराम के हाथ को अपने जबड़े से दबा लिया था। किसी तरह वह हाथ को छुड़ाकर मगरमच्छ को कमरे में बंद करने में सफल रहा। घटना में हरिराम के हाथ को पूरी तरह से लहू लुहान कर दिया है। मगरमच्छ को पकड़ कर वापस खूंटाघाट बांध छोड़ा गया। जख्मी हरीराम को इलाज के लिए पाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल किया गया है।

  • आज विधानसभा-बसना, मण्डल-पिथौरा में भाजपा चुनाव कार्यालय के शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।
    भाजपा कार्यकर्ताओं की एकजुटता, जनता से उनका जुड़ाव और पार्टी के प्रति निष्ठा के बल पर बसना विधानसभा में कमल खिलना तय है।
    इस अवसर पर पूर्व प्रदेश मंत्री शंकर अग्रवाल , किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रेमशंकर पटेल जी, विधानसभा प्रभारी अजय सिंह जी, मण्डल अध्यक्ष नरेश सिंघल , पूर्व मण्डल अध्यक्ष पिरित राम सूर्य जी, मण्डल महामंत्री आशीष शर्मा जी, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष श्रीमती रीना गर्ग जी, पिछड़ा वर्ग जिला महामंत्री दुलिकेशन साहू जी, सांसद प्रतिनिधि स्वप्निल तिवारी जी, युवा मोर्चा महामंत्री सौरभ अग्रवाल जी, अनुसूचित जनजाति मण्डल अध्यक्ष सतीश ध्रुव , अल्पसंख्यक मोर्चा जिला महामंत्री राजा खनुजा जी, भाजपा नेता विक्की सलुजा जी, बसना जनपद सदस्य ताराचंद साहू जी,मोर्चा पदाधिकारी, शक्ति केंद्र संयोजक, शक्ति केंद्र प्रभारी, बूथ अध्यक्ष, बूथ प्रभारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्तागण मौजूद रहे।
  • बसना विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी संपत अग्रवाल का प्रचार जोरों पर घर-घर कर रहे हैं जनसंपर्क

    बसना विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी संपत अग्रवाल अपने चुनावी अभियान के तहत लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं साथ ही सभी वर्गों के लोगों से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं |


    संपत अग्रवाल को अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी गांव में लोगों का भारी समर्थन प्राप्त हो रहा है |

    संपत अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित विभिन्न समाज के लोगों के साथ लगातार मीटिंग कर रहें हैं |

  • देवर ने खेला खूनी खेल, सब्बल से वार कर की भाभी और भतीजे की हत्या, फरार आरोपी की तलाश जारी

    महासमुंद। छत्तीसगढ़ में चुनाव को लेकर सियासत तेज है, वहीँ इसी बीच दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। यहाँ डबल मर्डर से महासमुंद जिले में हड़कंप मच गया है। आरोप है कि देवर ने अपनी ही भाभी और भतीजे की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटना महासमुंद के कोमाखान क्षेत्र की बतायी जा रही है। आरोप है कि मृतिका के देवर ने ही शराब के नशे में भाभी और भतीजे की जान ले ली। इसके बाद दोनों मौके से फरार हो गये।

    कोमाखान थाना क्षेत्र के पतेरापाली गांव में देवर ने अपनी भाभी व तीन साल के मासूम भतीजे की हत्या कर दी। घटना सब्बल से वार कर किया गया है। दोनों की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद से आरोपित पोखराम ठाकुर उम्र 30 वर्ष मौके से भाग निकला। मृतिका का नाम तुलसी ठाकुर 31 पति जयदेव ठाकुर, वहीं मृत पुत्र का नाम कमलेश 3 साल था।

    जानकारी के मुताबिक मृतिका तुलसी का देवर पुकराम ठाकुर नशे की हालत में घर आया, जहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गयी। तैश में आकर पास रखे सब्बल से आरोपित ने तुलसी पर वार कर दिया। मां से झगड़ता देख बच्चा भी पास आ गया, जिससे बच्चे पर भी वार किया गया। जिससे दोनों की मौत हो गई।

  • ’’दक्षिण का लाल कन्हैया अग्रवाल नारे लगाते हुए दावेदार कन्हैया अग्रवाल के समर्थक पहुंचे कांग्रेस भवन

     

    दक्षिण विधानसभा के दावेदार कन्हैया अग्रवाल के समर्थक राजीव भवन पहुंचकर कन्हैया अग्रवाल के सपोर्ट में जमकर नारे लगाए. कार्यकर्ताओं ने इस दौरान दक्षिण विधानसभा सीट से कन्हैया अग्रवाल को प्रत्याशी बनाने की मांग की. साथ ही पैराशूट प्रत्याशियों के विरोध करने बात भी सामने आ रही है. कार्यकर्ताओं ने नारे लगाते हुए कहा, ’’दक्षिण का लाल कन्हैया अग्रवाल।

    दक्षिण विधानसभा भाजपा का गढ़ माना जाता है. पिछले विधानसभा चुनाव 2018 के आकड़ों पर एक नजर डालें तो रायपुर दक्षिण विधानसभा में कांग्रेस को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कन्हैया अग्रवाल को 17 हजार से अधिक वोटों से हराया था. बृजमोहन अग्रवाल को 77 हजार से अधिक वोट मिले थे. इस सीट से बृजमोहन अग्रवाल 7 बार विधायक बने हैं. 2023 विधानसभा में आठवीं बार वो चुनावी मैदान में हैं.

     
     

     

     

  • जोरदार नारो के साथ मातृ शक्ति ने बरसाए फूल लोरमी प्रत्याशी  अरुण साव का जनता और कार्यकर्ताओं के किया आत्मीय स्वागत ।

    लोरमी विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मलेन में  लोरमी प्रत्याशी  अरुण साव का जनता और कार्यकर्ताओं के किया आत्मीय स्वागत ।जोरदार नारो के साथ मातृ शक्ति ने बरसाए फूल

  • तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला: युवक की हुई मौत, बाइक के भी उड़े परखच्चे

    गरियाबंद / जिले में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया, हादसे के बाद मौके पर काफी देर जाम भी लगा था। मामला मैनपुर थाना इलाके का है

    मिली जानकारी के अनुसार घटना सुबह 6:30 बजे कि है मैनपुर से आधा किलोमीटर दूर रायपुर रोड मे एक ट्रक ने जाड़ापदर निवासी मोहन साहू पिता गोवर्धन साहू बाइक से मैनपुर कि तरफ आ रहा है था तभी देवभोग कि तरफ से रायपुर कि तरफ जा रही तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को जबरदस्त टक्कर मारी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक मुख्य मार्ग से 30 फिट दूर जा गिरा
    वही घटना स्थल पर लोगो कि भीड़ लग गईं वहा मौजूद लोगो ने युवक को कार से मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहाँ डॉक्टरो ने युवक को मृत घोषित कर दिया,वही थाना प्रभारी ने बतलाया घटना की जानकारी मिलते ही टीम जाँच में जुट गई है बहुत जल्द आरोपी को को गिफ़्तार कर लिया जाएगा