State News
  • CG ब्रेकिंग : किराए के मकान में धड़ल्ले से चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा..14 युवती सहित 7 युवक अरेस्ट

    बिलासपुर :-  न्यायधानी बिलासपुर जिले में बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. किराए के मकान में जिस्मफरोशी का धंधा धड़ल्ले से चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने खुलासा किया हैं.. इस छापेमार कार्रवाई में पुलिस ने दलाल समेत 14 युवती 7 युवक को पुलिस में हिरासत में ले लिया गया है. यह मामला सकरी थाना क्षेत्र का है. जहाँ किराए मकान में ये गोरख धंधा चल रहा था.

    मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने मकान में दबिश दी. इस दौरान पुलिस ने दलाल सहित 14 युवती और 7 युवक को हिरासत में लिया है. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि पैकेज में बाहर से युवतियां आई थी. दलाल ग्राहकों को लड़कियां सप्लाई करता था. पुलिस जांच के बाद मामले का खुलासा करेगी.

    सेक्स रैकेट में पकड़े जाने पर कौन सी धारा लगती है?

    बापू नगर में पकड़ाए सेक्स रैकेट के मामले में औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने पहले धारा 3,4, 5 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के तहत केस दर्ज किया था। अब पुलिस तथ्यों के आधार पर प्रकरण में धारा 370 (ए) की बढ़ोतरी की है।

     
  • 70 वर्षीय बुजुर्ग ने किया नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास...पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

    अंबिकापुर  : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एक नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश की गई है। पुलिस ने दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं इस घटना के बाद से लोगों मे आक्रोश व्याप्त है। लोग आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं।

    बुजुर्ग ने किया नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास

     मिली जानकारी के अनुसार, अंबिकापुर में एक 70 साल के बुजुर्ग ने घर में काम करने वाली नाबालिग से दुष्कर्म करने का प्रयास किया। इस घटना के बाद बुजुर्ग ने नाबालिग को यह बात किसी को न बताने की धमकी भी दी थी, लेकिन नाबालिग ने हिम्मत जुताई और थाने पहुंचकर इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई। नाबालिग की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया है।

  • उपमुख्यमंत्री साव नहीं करते मजदूरों का सम्मान बोरे बासी दिवस मनाने से इंकार कांग्रेस ने जो पांच साल में किया है, बीजेपी ने 15 सालों में भी नही किया -सुशील सन्नी अग्रवाल

    प्रदेश के समस्त श्रमिक साथियों को विश्व श्रमिक दिवस और बोरे बासी दिवस की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए  सुशील सन्नी अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल ने बीजेपी की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की छत्तीसगढ़ में पिछले 5 वर्षों में कांग्रेस की सरकार ने श्रमिक हित में जितने कार्य किए हैं उतना तो बीजेपी की सरकार 15 वर्षों में भी नही कर पाए थे। 
    श्री अग्रवाल ने कहा की 15 सालों तक बीजेपी की सरकार में श्रमिकों के लिए मात्र 5 योजनाएं ही संचालित किया जाता था उसमे भी सिर्फ वही योजनाएं शामिल थे जिसमें कमीशनखोरी हो सके। 
    श्रमिको को घटिया और निम्न गुणवत्ता वाले टिफिन डब्बा, सायकल, और चप्पल बांटा गया था जो उनके उपयोग के लायक भी नहीं रहता था। 
    किंतु कांग्रेस की सरकार बनते ही पूरे पांच वर्ष श्रमिकों के लिए 30 हितकारी योजनाएं संचालित किया गया जिसमे जन्म से लेकर मृत्यु तक की योजनाएं शामिल था तथा श्रमिक माताओं, बहनों, युवाओं, सियान सभी के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित किया जाता था।
    प्रत्येक वर्ष श्रमिक भाइयों के सम्मान में मजदूर दिवस मनाया जाता था, जिसमे श्रमिक हितैषी पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी स्वयं मजदूर भाइयों के साथ बैठकर बोरे बासी खाते थे, जो छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा हैं। 
    आज प्रदेश के उपमुख्यमंत्री  अरूण साव  को मजदूर दिवस एवं बोरे बासी दिवस मनाने से सख्त परहेज हैं। ये हमारे श्रमिक भाइयों और छत्तीसगढ़ के निवासियों का अपमान हैं। 
    श्री अग्रवाल ने कहा की 15 साल में जो कार्य नही कर पाए उसे कांग्रेस ने 5 सालों में ही कर दिखाया था। आगे भी हम श्रमिक हित एवं छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बचाने के लिए दमनकारी सरकार से लड़ते रहेंगे। 
    जय हिंद, जय छत्तीसगढ़

     

  • डरो मत राधिका बहन,कांग्रेस में व्याप्त घृणा के भाव से डटकर मुकाबला करो : पूर्व मंत्री राजेश मूणत
    कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेरा के अपमान पर भाजपा के वरिष्ठ प्रवक्ता और विधायक राजेश मूणत सोशल मीडिया पर कसा तंज ट्वीटर लिंक- https://twitter.com/RajeshMunat/status/1785562026401821087?t=LDl387T26TLOEJeK8SyekA&s=19 Facebook link - https://www.facebook.com/share/v/enxfEX4eWHegaRJm/?mibextid=qi2Omg महिला विरोधी कांग्रेस का चेहरा फिर बेनकाब हुआ है कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता "राधिका खेरा" छत्तीसगढ़ कांग्रेस दफ्तर के हुए दुर्व्यवहार से आहत हैं,वह रो रही हैं। मानो कह रही हैं " लड़की हूं,लड़ सकती हूं" चलो कांग्रेस के भीतर प्रियंका गांधी के नारे को किसी ने तो चरितार्थ किया... डरो मत राधिका बहन,कांग्रेस में व्याप्त घृणा के भाव से डटकर मुकाबला करो। Rahul Gandhi Mallikarjun Kharge
  • दुर्ग एवं बिलासपुर न्यायाधीशों का हुआ ट्रांसफर...आदेश जारी..!!

    बिलासपुर, 1 मई 2024। हाईकोर्ट ने दुर्ग और बिलासपुर के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीशों का तबादला आदेश जारी कर दिया है। सोमवार को जारी आदेश में दुर्ग की प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीता यादव को बिलासपुर का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है।

    उनकी जगह हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल सुधीर कुमार को दुर्ग जिले का प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। रजिस्ट्रार इस्टेब्लिशमेंट आलोक कुमार को रजिस्ट्रार विजिलेंस का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। रजिस्ट्रार विजिलेंस बलराम प्रसाद वर्मा को हाईकोर्ट का नया रजिस्ट्रार जनरल बनाया गया है।

  • कांकेर शहर के इस गांव में बीच सड़क पर दिखा दंतैल हाथी, वन विभाग अलर्ट, ग्रामीणों के उड़े होश

    कांकेर। जिले के डुमाली गांव में उस वक्त अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई जब जंगलों से भटककर एक गजराज शहर को पार कर डुमाली गांव में घुस गया । गजराज को बीच बस्ती में देखने से लोग दहशत में आ गए

    जानकारी के अनुसार कांकेर  जिले में बीते कई सालों से हाथियों का आतंक व्याप्त है। खासकर गर्मी के दिनों में जंगलों में विचरण करने वाले हाथी भोजन और पानी की तलाश में भटकते-भटकते रिहायशी इलाकों तक आ पहुंचते हैं। ऐसा ही कुछ नजारा बीते दिन  डुमाली गांव  में उस वक्त देखने को मिला जब  हाथी अपने दल से भटककर आ पहुंचा।सड़क में जहां एक तरफ लोग आवाजाही कर रहे वहीं दूसरी तरफ हाथी सड़कों में घूम रहा था। हाथी तकरीबन 1 घंटे से अधिक समय तक बस्ती रहा । वहीं लोग अपने-अपने घरों में दुबककर मोबाइल से हाथी की फोटो और वीडियो लेते रहे।

    भूख प्यास से नगर आने की आशंका रात होने के चलते नही हुई जनहानि

    इन दिनों में जंगल में पर्याप्त मात्रा में भोजन तथा पानी की सुविधा व उन तक नही आ रही है। जिसके चलते ये हाथी भोजन व पानी की तलाश में आ रहे है। इसका प्रमाण बीते दिन भी ग्रामीण अंचल से प्रमाणित हो चुकी है। इसी तरह अगर देखा जाए तो यह नर हाथी रात के अंधरे में नगर प्रवेश किया था। यही वजह रहा कि जनहानि नहीं हुई है। लोगो का मानना है कि दिन में होने से आज का माहौल कुछ और बना हुआ नजर आता।

  • गृहमंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ दौरे पर...बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में रैली होंगे शामिल...जनसभा को करेंगे संबोधित

    कोरबा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह   कटघोरा के प्रवास पर रहेंगे। यहां दोपहर एक बजे उनकी सभा आयोजित की गई है। इसकी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। कटघोरा से पाली-तानाखार विधानसभा लगा हुआ है, जहां आदिवासी वर्ग की बाहुल्यता है। शाह इस वर्ग को भी साधने की कोशिश करेंगे।इस रैली में कोरबा समेत गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भी लोग शामिल होने पहुंचेंगे। संभावित भीड़ के दौरान कानून-व्यवस्था और पार्किंग व्यवस्था के मद्देनजर कोरबा पुलिस ने रूटचार्ट जारी किया हैं। इस मैप में उन्होंने हेलीपैड, सभा स्थल और पार्किंग क्षेत्रों को दर्शाते हुए आम लोगों से सहयोग की अपील की हैं। स्थानीय मेला ग्राउंड में अमित शाह की सभा होगी जबकि हाई स्कूल मैदान में शाह के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग कराई जाएगी। दोनों के बीच करीब 300 मीटर की दूरी होगी।

     

    मनेन्द्रगढ, भरतपुर- सोनहत, बैकुंठपुर, मरवाही में भाजपा का कब्जा

    कोरबा लोकसभा के आठ विधानसभा में छह में भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं। मनेन्द्रगढ, भरतपुर- सोनहत, बैकुंठपुर, मरवाही में भाजपा का कब्जा होने के बावजूद यहां के कार्यकर्ता बिखरे हुए हैं। उधर रामपुर और पाली-तानाखार में भाजपा की स्थिति पहले से ही कमजोर है। कोरबा शहर में भाजपा की स्थिति बेहतर है और यहां से होने वाले लीड को लेकर भाजपा के नेता भी आश्वस्त हैं। यही वजह है कि कोरबा की जगह कटघोरा में सभा का निर्णय लिया गया है। माना जा रहा है कि इस सभा के बाद रणनीतिकार शाह का जादू एक बार फिर कोरबा में चलेगा। 16 माह के अंदर तीसरी बार शाह जिले के प्रवास पर आएंगे।

  •  Chhattisgarh Crime News : शराबी पति ने सिर पर सिलबट्टा मारकर पत्नी को उतारा मौत के घाट...जानिए क्या है पूरा मामला

    सरगुजा :-  जिले में शराबी पति ने मामूली विवाद के चलते अपनी पत्नी के सिर पर सिलबट्टे से हमला कर मौत के घाट उतार दिया है। हत्या का यह मामला सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम निम्हा दमऊकुंड मोहल्ले का है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

    मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी पति किशन पावले  शराब पीने का आदी था, घटना के दिन मृतक पत्नी गीता पावले से एक हजार रुपये को लेकर विवाद हुआ था, वही उसी रात जब पति शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा और खाना माँगा तो पत्नी उस समय खाना नहीं बना पाई थी।

    आरोपी पति गिरफ्तार

      खाना नहीं बनाने और एक हजार रुपये को लेकर दोनों पति पत्नी के बीच विवाद शुरू हुआ और आवेश में आकर पति ने घर में रखे सिलबट्टे से पत्नी के सिर पर पति ने वार कर हत्या कर दिया। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

     
  • ब्रेकिंग : खून-खराबा छोड़ 16 माओवादियों ने फिर किया आत्मसमर्पण...दो इनामी नक्सली भी शामिल, इस मकसद से किया आत्मसमर्पण

    बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार पुलिस को सफलता मिल रही है। माओवादियों की खोखली विचारधारा और हिंसा की राह छोड़कर 16 माओवादियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों में LOS कमांडर, सीएनएम कमांडर, LGS सदस्य शामिल है। 

    बता दें कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षाबलों की ओर से माओवादी विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस, माओवादियों से आत्मसमर्पण के लिए अपील कर रही है, जिसका व्यापक असर माओवादियों पर देखने को मिल रहा है। इसके तहत् ही आज 8 और 5 लाख के इनामी नक्सलियों समेत 16 माओवादियों ने पुलिस के सामने हथियार डाले हैं। 

    आत्मसमर्पित माओवादी पुलिस कैंपों पर हमले, हत्या, मुठभेड़ जैसी कई घटनाओं में शामिल रह चुके हैं। पुलिस अधीक्षक बीजापुर के सामने आत्मसमपर्ण करने वाले माओवादियों को छत्तीसगढ़ शासन की ओर से माओवादी पुनर्वास नीति के तहत 25-25 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। 

  • कांग्रेस प्रवक्ता ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लिखा पत्र, जानिए ऐसा क्या था जो जमकर हो रहा वायरल !

    मनेंद्रगढ़ : जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम सरकार को पत्र लिखा है जो पत्र इस समय राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय है साथ ही खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

    जिला प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम सरकार को पत्र लिखते हुए कहा कि आपके द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश के मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के चिरमिरी नगर निगम के गोदरीपारा ग्राउंड में 26 अप्रैल 2024 को हनुमान पाठ किया गया, जिससे ना केवल संपूर्ण चिरमिरी बल्कि आसपास के समस्त क्षेत्र धार्मिक वातावरण मय हो गया। आपके प्रथम जिले आगमन से संपूर्ण जिले के मेरे जैसे हजारों बजरंग बली महराज के भक्त काफी प्रफुल्लित हो उठे। आपका आगमन निरंतर हमारे जिले और हमारे क्षेत्र में होता रहे तो हम अपने आप को बेहद ही गौरवान्वित महसूस करेंगे।

     

    मिश्रा ने पत्र में लिखा कि बागेश्वर महराज ने चिरमिरी आगमन के पूर्व लोकसभा चुनाव के लिए अपने क्षेत्र में वोट डाला साथ ही जनता से अपील करते हुए कहा ही सभी लोग मतदान करें, बागेश्वर महराज ने कहा कि उन्होंने जलपान भी नहीं किया पहले मतदान किया। उनका यह वक्तव्य बेहद ही प्रेरणा स्रोत है जिससे ना केवल प्रदेश बल्कि इस देश के हजारों – लाखों मतदाताओं ने प्रेरणा ली होगी, उनका यह वक्तव्य दर्शाता है कि वह इस देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में बेहद आस्था रखते हैं एवं उसे मजबूत बनाने के लिए मतदाताओं को प्रेरित कर रहे हैं पत्र में आगे उल्लेख किया कि महराज वोट देने के बाद चिरमिरी में हनुमान पाठ के कार्यक्रम में शामिल हुए जहां अपने मंच से बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन सरोज पांडे द्वारा किया गया है जो की कोरबा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी हैं साथ ही कार्यक्रम के लिए आपके आगमन को लेकर पूरे क्षेत्र में सरोज पांडे द्वारा एवं छत्तीसगढ़ शासन के मंत्रियों द्वारा बैनर फ्लेक्सी पोस्टर लगाकर प्रचार प्रसार किया गया एवं कार्यक्रम के दिन सभा स्थल में आने वाले लोगों को भारतीय जनता पार्टी के पंपलेट पोस्टर बांटे गए उसके साथ ही भाजपा का गमछा पहनाया गया। विभिन्न अखबारों में छपी खबरों के मुताबिक उस दिन कार्यक्रम में 10000 से 20000 लोग शामिल हुए।

    मिश्रा ने पत्र लिखते हुए बागेश्वर महराज से मांग करते हुए कहा कि सर्विदित है देश में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं आदर्श आचार संहिता लागू है इसीलिए कोई भी दल का प्रत्याशी यदि किसी भी तरीके का राजनीतिक, धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करता है या उस कार्यक्रम में शामिल होता है तो उस कार्यक्रम में होने वाले व्यय को प्रत्याशी के खर्च के व्यय लेखा में जोड़ा जाता है क्योंकि आप हमारे धर्म के लिए प्रेरणा स्रोत है साथ ही आपके द्वारा इस देश के लोकतंत्र में अटूट विश्वास एवं भरोसा दिखाया गया। जिस कारण मैं आपसे ही अनुरोध करता हूं कि आप छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग और केंद्रीय निर्वाचन आयोग को स्वयं एक पत्र लिखकर उस कार्यक्रम में होने वाले संपूर्ण खर्च को भारतीय जनता पार्टी के कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडे के होने वाले खर्च के व्यय लेखा में जोड़ने का आग्रह करें, आपका पत्र लिखकर निर्वाचन आयोग से किए गए आग्रह से न केवल मेरा बल्कि पूरे देश के लाखों करोड़ों मतदाताओं का आपके प्रति और इस देश के लोकतंत्र के प्रति विश्वास और गहरा होता चला जाएगा।

     
  • BREAKING : बस का इंतजार कर रहे लोगों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा...चार की मौत, 3 की हालत गंभीर

    राजनादगांव : छत्तीसगढ़ के राजनांदगाव से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां चिखली थाना क्षेत्र में स​ड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं हादसे में एक मवेशी ने भी अपनी जान गवा दी है।

    मिली जानकारी के अनुसार चिखली थाना क्षेत्र के तिलाई के पास सड़क किनारे लोग बस का इतंजार कर रहे थे, वहां तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे खड़े लोगों को टक्कर मार दी, जिसमे चार लोगों की मौत हो गई, वहीं वहीं 3 से अधिक गंभीर रूप से घायल है, इसके साथ ही ट्रक की चपेट में एक मवेशी भी आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलने के बाद चिखली पुलिस घटनास्थल पहुंची है। घायलों को अस्पताल ले जाय जा रहा है, वहीं एक्सीडेंट के बाद ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया है।

  • प्रदेश की जनता ने विधानसभा चुनाव में Congress का सफाया किया है, लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस का सूपड़ा साफ होगा : CM विष्णुदेव साय

    रायगढ़ : छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान 7 मई को होगा। सभी पार्टियां धुआंधार प्रचार प्रसार कर रहे है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायगढ़ जिले के खरसिया विधानसभा अंतर्गत गाम चपले में सभा को संबोधित किया और रायगढ़ लोकसभा से बीजेपी के सांसद प्रत्याशी राधेश्याम राठिया के पक्ष में वोट करने की अपील की।

    5 सालों में कांग्रेस सरकार ने कई भ्रष्टाचार किया

    इस दौरान विष्णुदेव साय ने कांग्रेस के 5 साल की सरकार को घेरा और कहा कि 5 सालों में कांग्रेस सरकार ने कई भ्रष्टाचार किया, भ्रष्टाचार के आरोप में कई बड़े अधिकारी पर भी एफआईआर दर्ज किया गया, वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भी महादेव सट्टा ऐप के मामले मे एफआईआर दर्ज किया गया है।

     

    छत्तीसगढ़ की 11 सीट जीतने का किया दावा 

    सीएम साय ने पीएम की तारीफ करते हुए कहा की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 140 करोड़ लोगों को अपना परिवार मानते हैं और सबको मान सम्मान देने का काम प्रधानमंत्री जी कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ की 11 सीट जीतने का दावा मुख्यमंत्री ने किया है, भाजपा को छत्तीसगढ़ के हर लोकसभा में समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह प्रदेश की जनता ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सफाया किया है, उसी तरह लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस का सूपड़ा साफ होगा।

    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि रायगढ़ लोकसभा बीजेपी का गड़ रहा है, यहां बीजेपी को जनता का भरपूर समर्थन हमेशा मिला रहा है, क्षेत्र में जो विकास हुआ है वो बीजेपी सरकार की देन है चाहे वो पुल, स्कूल, हॉस्पिटल, कोलेज सभी बीजेपी सरकार की देन है।

     कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ को विकास की दृष्टि से दूर रखा 

    सीएम ने कहा की बीजेपी के प्रत्याशी राधेश्याम राठिया को बढ़त मिलेगी, आने वाले समय में रेल कॉरिडोर और हाथी प्रभावित क्षेत्र में बड़ा काम किया जाएगा। 5 साल कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ को विकास की दृष्टि से बहुत दूर कर दिया है। वर्तमान में बीजेपी सरकार के द्वारा 3 महीना ही काम किया गया है। आने वाले समय में छत्तीसगढ में अत्यधिक विकास किया जाएगा।