State News
  • रायपुर : मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने विभागीय स्टॉल का किया निरीक्षण

    मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने सुकमा छिंदगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में  विभागीय स्टॉल का निरीक्षण के दौरान हितग्राही मूलक योजनाओं के सामग्रियों का वितरण किया। जिसमें 70 हितग्राहियों को वन अधिकार मान्यता प्रमाण पत्र, वन संसाधन अधिकार मान्यता पत्र समुदाय को दिया। समाज कल्याण विभाग द्वारा सोलर चलित मोटर ट्राई सायकल प्रदान किया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मिलेट्स से बने पोषण आहार का वितरण की जानकारी देते हुए पोषण वाटिका में उपलब्ध स्थानीय फल व सब्ज़ियों को प्रदर्शित किया गया।

    मुख्यमंत्री श्री बघेल ने असंगठित कर्मकार मंडल सहायता योजना के तहत 2 लोंगों एक-एक लाख रुपए सहित श्रम विभाग के अन्य योजना के हितग्राहियों को राशि वितरण किया गया। उन्होंने राजस्व एवं आपदा के द्वारा आरबीसी 6-4 के  और स्वेच्छानुदान की राशि और वन विभाग द्वारा प्रतिभावान छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत 4 बच्चों को, कृषि विभाग द्वारा बीज मिनी किट,पशुधन विभाग के हितग्राही मूलक योजना का वितरण किया।

    मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 99 स्टॉफ नर्स की नियुक्ति पत्र और हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया। इसके अलावा रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के उत्पादों का अवलोकन कर महिला स्व-सहायता समूह और उद्यमियों को प्रोत्साहित किया।

  • रायपुर : मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने छिंदगढ़ में नवीन मुसरिया माता के दर्शन कर किया नवनिर्मित मंदिर का लोर्कापण

    मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने छिंदगढ़ स्थित नवीन माता मुसरिया मंदिर का लोर्कापण किया गया। उन्होंने मुसरिया माता  के दर्शन कर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की। मुसरिया माता क्षेत्र के 64 परगना के ग्रामों की आराध्य देवी मानी जाती है।

    मंदिर परिसर पहुंचने पर क्षेत्र के क्षेत्रीय गेड़ी नर्तक दलों द्वारा मुख्यमंत्री का पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री द्वारा 64 परगना के समाज प्रमुख पुजारी गायता, सिरहा, पेरमा, मांझी, पटेल चालकियो का सम्मान परंपरागत पगड़ी पहना कर किया गया।

    इस अवसर पर आबकारी मंत्री  कवासी लखमा, सरपंच श्रीमती चंदना नेगी, अन्य जन प्रतिनिधिगण और कलेक्टर  हरिस. एस, एसपी श्री किरण चव्हाण समेत अधिकारी, कर्मचारीगण समेत आमजन उपस्थित रहे।

  • रायपुर : मुख्यमंत्री श्री बघेल सुकमा जिले को 273.28 करोड़ के 137 विकास कार्याें की दी सौगात

    मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने आज सुकमा जिले के छिंदगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में 273.28 करोड़ रूपये की लागत के 137 विकास कार्याें का लोकार्पण व भूमिपूजन किया। इनमें 254.10 करोड़ रूपये की लागत के 118 कार्यो का भूमिपूजन और 19.18 करोड़ रूपये के 19 कार्यो का लोकार्पण शामिल है। मुख्यमंत्री ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत कुल 257 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, रोजगार नियुक्ति पत्र, आर्थिक सहायता राशि का चेक और सामाग्री का वितरण किया।
     
        मुख्यमंत्री द्वारा भूमिपूजन किए जाने वाले कार्याें में 81.08 करोड़ रूपये लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में 12 उच्च स्तरीय पुलिया निर्माण एवं चौड़ीकरण-मजबूतीकरण कार्य, विकासखण्ड सुकमा, कोण्टा, छिंदगढ़ के 47 गांवों में जल जीवन मिशन के तहत 53.38 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित होने वाली एकल ग्राम जल प्रदाय योजना के कार्य एवं छिंदगढ़ में 3 करोड़ की लागत से आवर्धन जल प्रदाय योजना का कार्य शामिल हैं। इसी प्रकार शिक्षा विभाग के हॉस्टल, लाईब्रेरी, स्कूल भवन, अतिरिक्त भवन, पोटा केबिन, लोक निर्माण विभाग के संड़क, पुल-पुलिया, सीसी रोड, जल प्रदाय योजना, माईनर ब्रिज निर्माण, आदिम जाति अनुसूचित जाति विकास के 3 आश्रम भवन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के उप स्वास्थ्य केन्द्र का उन्नयन, 23 प्राथमिक शाला भवन निर्माण कार्य जिसकी कुल लागत 50.77 करोड़ रूपये से अधिक है, आदि कार्य का भूमिपूजन किया। साथ ही 23.70 करोड़ रूपये की लागत के सुकमा में खेल परिसर, महाविद्यालय व विद्यालय में अतिरिक्त कक्ष, 2 उच्च स्तरीय पुल निर्माण के कार्य, स्वास्थ्य विभाग के 13.96 करोड़ रूपये की लागत से सुकमा के जिला अस्पताल में 50 बिस्तर क्रिटीकल केयर ब्लाक सहित अन्य 03 स्थानांे पर स्वास्थ्य केन्द्र भवन का निर्माण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 4.22 करोड़ रूपये के लागत से 02 सड़क एवं चार सीसी रोड निर्माण, आदिम जाति कल्याण विभाग व पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तहत 4.83 करोड़ रूपये की लागत के सीसी रोड, पुल-पुलिया, सामुदायिक भवन, स्कूल भवन, आंगनबाड़ी भवन, पंचायत भवन व स्व-सहायता समूह के लिए आजीविका वर्क शेड आदि कार्य, वन विभाग के 5 करोड़ रूपये के 07 नरवा विकास कार्य का भूमिपूजन हुआ।

        मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा लोेकार्पित किए जाने वाले कार्याें में जिला निर्माण समिति के तहत 9.47 करोड़ रूपये से निर्मित स्कूल भवन एवं संधारण, शेड निर्माण, जिला अस्पताल में अतिरिक्त भवन निर्माण, माईनर ब्रिज का लोकार्पण शामिल हैं। इसी प्रकार ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग अंतर्गत 1.74 करोड़ रूपए की लागत से पोटाकेबिन, स्कूल भवन की मरम्मत, 34.74 लाख रूपये की लागत से जिला अस्पताल में निर्मित बर्न वार्ड, उप स्वास्थ्य केन्द्र सुकमा में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत 4.66 करोड़ रूपये की लागत से 9 एकल ग्राम जल प्रदाय योजना और 2 रेट्रोफिटिंग जल प्रदाय योजना, 2.65 करोड़ रूपये की लागत के 09 उचित मूल्य की दुकान निर्माण, 14 आंगनबाड़ी भवन निर्माण और 30 लाख रूपये की लागत से मुसारिया माता मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण किया गया।

  • रायपुर : छिंदगढ़ का ऐसा कोई गांव नहीं है, जो पक्की सड़क से ना जुड़ा हो: मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल

    मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल आज सुकमा जिले के छिंदगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में 273 करोड़ रूपए की लागत वाले 137 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर सुकमा वासियों को बड़ी सौगात दी। मुख्यमंत्री ने आमसभा में छिंदगढ़ में रेस्ट हाउस और तालनार में 30 बिस्तर वाले अस्पताल निर्माण की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने आमजनों की सुविधाओं में वृद्धि करते हुए पोरदेम मार्ग में पुलिया निर्माण, मनकापाल से पुसेर मार्ग स्थित मलगेर नदी में पुलिया निर्माण, हम्मीरगढ़ से लिटीरास के बीच बारू नदी में पुलिया निर्माण, सुकमा जिले के मनकापाल, किस्टाराम, जगरगुंडा, बस्तर जिले के पोटानार, धुरागांव गूमड़पाल में धान खरीदी केंद्र के निर्माण की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने रोकेल से पेदारास के मध्य बारू नदी पर पुलिया निर्माण और केरलापाल से पोंगा भेज्जी मार्ग स्थित रेवड़ी नाला में पुलिया निर्माण की भी घोषणा की।
    मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने कहा आम सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पहले सुकमा और छिंदगढ़ की स्थिति क्या थी और इन पांच सालों में क्या परिवर्तन आया, इसे आप से ज्यादा कोई नहीं जान सकता। पिछली बार मैं भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में आया था उस दौरान आपने निर्माण कार्य, आजीविका से जुड़े अधोसंरचना और स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की मांग की थी। सुकमा वो जगह थी जहां लोग दिन में भी दरभाघाटी पार कर आने से डरते थे और आज रात को भी मोटरसाइकिल से आते-जाते हैं। यह क्षेत्र अब आवागमन की सुरक्षा की दृष्टि से भी सुगम हुआ है। छिंदगढ़ का आज ऐसा कोई गांव नहीं है जो पक्की सड़क से ना जुड़ा हो। सुकमा ब्लॉक के अधिकांश गांव पक्की सड़क से जुड़ चुके हैं। कोंटा में भी अब पहुंच मार्ग और पक्की सड़कों का निर्माण तेजी से हो रहा है। पुल-पुलिया का निर्माण लगातार जारी है। जो स्कूल बंद थे, उन्हें हमने फिर से शुरू करवा दिए। पहले यहां पंचायत के चुनाव नहीं होते थे पहली बार है कि सुकमा जिले के हर पंचायत के चुनाव हुए हैं।
    मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि आज मुझे इस बात की भी खुशी है एल्मागुड़ा में 15 अगस्त को पूरा गांव बिजली से जगमगा उठा। जहां बिजली नहीं पहुंच पा रही है। वहां सोलर लाइट पहुंचाया गया इसके जरिए बिजली पहुंची है। मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं थे, आज उन्हें राशन मिल रहा है, उनका राशनकार्ड, और मजदूर कार्ड बन गया है। उन तक योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। यह सब आपकी इच्छाशक्ति और शासन-प्रशासन के प्रतिबद्धता से संभव हो पाया है। इस सुदूर अंचल में आज  आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल खुल रहे। अमृत मिशन योजना के तहत घर-घर पानी पहुंच रहा है। विकास के कार्य लगातार हो रहे हैं। मैं आप सभी को बधाई देता हूं।
    मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि त्यौहार मनाने के लिए हम आदिवासी परब सम्मान निधि योजना के तहत 10-10 हजार रूपए दे रहे हैं। हमारी बोली, संस्कृति, परंपरा और भाषा को सहेजने का काम हमने किया है। सुकमा जिला हमारे दक्षिण छत्तीसगढ़ का प्रवेश द्वार है। ये पीछे नहीं रहना चाहिए। हम लगातार आपके हित में कार्य कर रहे हैं। विकास के काम हो रहे हैं। जिस प्रकार से सुकमा विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है, इस गति को रुकने नहीं देना है। आने वाले समय में भी विकास होता रहेगा।
    इस अवसर पर आम सभा को आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने भी संबोधित किया। श्री लखमा ने कहा कि हमारी सरकार में स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास के काम तेजी से हो रहे हैं। ज्यादा से ज्यादा लोगों को हमारी सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
    कार्यक्रम में विधायक बीजापुर  विक्रम मडांवी, चित्रकोट विधायक  राजमन बेंजाम, जिला पंचायत अध्यक्ष  हरीश कवासी, कलेक्टर  हरीश एस. पुलिस अधीक्षक  किरण चव्हाण सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और अधिकारीगण उपस्थित रहे।

  • मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने कोंडागांव जिले को दी 403 करोड़ रुपए से अधिक लागत के विकास कार्यों की सौगात

    मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने रविवार 24 सितंबर को कोंडागांव जिले के एक दिवसीय प्रवास के दौरान नवनिर्मित बस स्टैंड, सेंट्रल लायब्रेरी, आदिवासी विकास भवन सहित विभिन्न कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने इस दौरान जिलावासियों को 403 करोड़ 68 लाख रुपए के 6108 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया, जिनमें 131 करोड़ 4 लाख रुपए के 5293 कार्यों का लोकार्पण, 259 करोड़ 57 लाख रुपए के 813 कार्यों का भूमिपूजन और शासन की योजनाओं के तहत हितग्राहियों को 13 करोड़ 06 लाख रुपए के राशि का वितरण किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कोकोड़ी में स्थापित हो रहे मक्का प्रसंस्करण संयंत्र के ट्रायल एंड टेस्टिंग के लिए मक्का खरीदी की शुरुआत भी की।


        मुख्यमंत्री श्री बघेल रविवार को विकास नगर स्टेडियम में आयोजित आमसभा में लोक निर्माण विभाग के सात करोड़ 32 लाख 88  हजार रुपए के दो कार्य, सेतु निर्माण विभाग के 15 करोड़ 28 लाख रुपए का एक कार्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के 1 करोड़ एक लाख रुपए के 5 कार्य, जिला निर्माण समिति के 16 करोड़ 53 लाख 52 हजार रुपए के 39 कार्य, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 26 करोड़ 3 लाख रुपए के 24 कार्य, नगर पालिका कोंडागांव में 6 करोड़ 53 लाख 81 हजार रुपए का एक कार्य, नगर पंचायत फरसगांव में 29 लाख रुपए के एक विकास कार्य, आदिम जाति कल्याण विभाग के 2 करोड़ 48 लाख 74 हजार रुपए के 30 कार्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में 31 करोड़ 34 लाख रुपए के 5164 कार्य, वन विभाग में 4 करोड़ 66 लाख 84 हजार रुपए के 10 कार्य, स्वास्थ्य विभाग के 2 करोड़ 21 लाख रुपए के 15 कार्य और छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउसिंग कंपनी में 9 करोड़ 1 लाख रुपए के चार कार्यों का लोकार्पण किया।

        मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग के 74 करोड़ 52 लाख 31 हजार रुपए के 26 कार्य, 3 करोड़ 35 लाख रुपए के 7 कार्य, जिला निर्माण समिति के 1 करोड़ 36 लाख रुपए के 18 कार्य, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 24 करोड़ 23 लाख 66 हजार रुपए के 18 कार्य, नगर पालिका कोंडागांव के 91 करोड़ 43 लाख रुपए के 2 कार्य, नगर पंचायत फरसगांव में 4 करोड़ 97 लाख रुपए के 46 कार्य, आदिम जाति कल्याण विभाग के 1 करोड़ 91 लाख 51 हजार रुपए के 1 कार्य, क्रेडा के 3 करोड़ 72 लाख रुपए के 2 कार्य, छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड 2 करोड़ 42 लाख रुपए के 5 कार्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 28 करोड़ 76 लाख रुपए के 662 कार्य  और छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउसिंग कंपनी में 9 करोड़ 1 लाख रुपए के चार कार्यों का भूमिपूजन किया।

        इन कार्यों में कोण्डागांव में का 02 करोड़ की लागत से निर्मित आदिवासी विश्रामगृह भवन, 06 करोड़ 53 लाख रूपये की लागत से निर्मित अत्याधुनिक बस स्टैण्ड, 06 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित सेंट्रल लाइब्रेरी, बटराली से चेरबेड़ा तक 17 करोड़ 30 लाख रुपए की लागत से निर्मित सड़क, जल जीवन मिशन अंतर्गत 24 ग्रामों में नल जल प्रदाय करने हेतु 26 करोड़ 03 लाख रूपये के कार्य,    पुसपाल से मुखामारी तक 6 करोड़ 57 लाख रूपये की लागत से निर्मित सड़क एवं पुल पुलिया का लोकार्पण, अमृत मिशन अंतर्गत कोण्डागांव में जलापूर्ति हेतु 87 करोड़ 81     लाख रूपये के निर्माण कार्य, धनोरा में 03 करोड़ 44 लाख रूपये लागत के आई.टी.आई भवन     एवं 01 करोड़ 91 लाख रूपये के लागत से आई.टी.आई छात्रावास भवन निर्माण कार्य, 18 ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन अंतर्गत 24 करोड़ 23 लाख     रूपये लागत के नल जल प्रदाय योजना के कार्य, हड़ेली से कुधुर तक 26 करोड़ 04 लाख रूपये की लागत से पुल-पुलिया सहित सड़क निर्माण कार्य, 70 ग्रामों में चौक चौराहों की प्रकाश व्यवस्था हेतु 03 करोड़ 72 लाख रूपये लागत के सोलर हाई मास्ट संयंत्र स्थापना कार्य, चौड़ग से चलका तक 07 करोड़ 18 लाख रूपये लागत के पुल     पुलिया सहित सड़क निर्माण कार्य, मालाकोट बड़ेपारा से किबई बलेंगा तक 06 करोड़ 67 लाख रूपये लागत से पुल पुलिया सहित सड़क निर्माण आदि कार्य प्रमुखता से शामिल हैं। इसके साथ ही हितग्राहियों को 13 करोड़ रुपए से अधिक राशि का चेक वितरण तथा 246 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होंने कोकोड़ी में बन रहे मक्का प्रोसेसिंग प्लांट के लिए मक्का खरीदी की शुरुआत के साथ ही स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न 61 नियमित पदों पर, राजस्व विभाग में विभिन्न 15 नियमित पदों पर तथा रोजगार विभाग द्वारा आयोजित प्लेसमेंट कैंपों के माध्यम से विभिन्न संस्थानों के लिए चयनित 170 युवाओं को नियुक्ति पत्र का वितरण किया।

        इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री  कवासी लखमा, आदिम जाति कल्याण मंत्री  मोहन मरकाम, विधानसभा उपाध्यक्ष  संतराम नेताम, छ.ग. हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप, कमिश्नर  श्याम धावड़े, कलेक्टर  दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक श्री वाय अक्षय कुमार, वन मंडलाधिकारी  आरके जांगड़े,  एन गुरुनाथन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  प्रेम प्रकाश शर्मा सहित जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक  उपस्थित थे।

  • रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मक्का प्रसंस्करण इकाई के लिए मक्का खरीदी की शुरुआत की

    मुख्यमंत्रीnभूपेश बघेल ने मक्का प्रसंस्करण इकाई के लिए मक्का खरीदी की शुरुआत की। इसे कोंडागांव के कोकोड़ी में स्थापित किया गया है।

    यहां करीब 141 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा है मक्का आधारित इथेनॉल संयंत्र। मक्के की खरीदी संयंत्र के ट्रायल एंड टेस्टिंग के लिए आज से शुरू हो रही है।

    इस संयंत्र में रोजाना 80 हजार लीटर इथेनॉल का उत्पादन होगा। जिसके लिये प्रतिदिन 210 टन मक्के की जरुरत होगी।  

    इससे आयल कंपनियों को प्लांट में निर्मित इथेनॉल की आपूर्ति होगी और मक्का खरीदी से क्षेत्र के 45 हजार से अधिक किसान लाभान्वित होंगे।

  • युवक ने मरणोपरांत देह दान की घोषणा की
    महासमुंद । महासमुंद जिले में लोगों को अंगदान के लिए प्रेरित करने के लिए आयुष्मान भव कार्यक्रम चलाई जा रही है। इस अभियान के कारण लोगों में अंगदान के प्रति जागरूकता बढ़ी है और मरणोपरांत अंग दान करने के लिए आगे आ रहे हैं। आयुष्मानि भव कार्यक्रम से प्रभावित होकर गुरु प्रेम साहू पिता स्वर्गीय पंचराम साहू ग्राम चोरभट्टी निवासी 30 वर्षीय युवक ने मरणोपरांत देह दान की घोषणा की है और इस आशय का फार्म भरकर स्वास्थ्य विभाग को सौंपा है। वर्तमान में वे पशु चिकित्सालय महासमुंद में पशु परिचालक के पद पर कार्यरत है। जिन्होंने अपने इच्छा अनुसार मरणोपरांत अपने देह का दान मेडिकल कॉलेज महासमुंद को किया है। साहू ने कहा कि अगर मरणोपरांत मेरे शरीर का सदुपयोग किसी अनुसंधान कार्य के लिए या किसी की जीवन को बदलने के लिए किया जाता है तो यह मेरे लिए सबसे पुण्य का कार्य है। उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए एक गौरवान्वित करने वाला निर्णय है। स्वास्थ्य विभाग ने युवक प्रेम साहू के इस कार्य की प्रशंसा की है। प्रेम साहू के इस घोषणा से छत्तीसगढ़ लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ जिला शाखा महासमुंद ने गौरवान्वित होते हुए बहुत-बहुत शुभकामनाए दी है एवं धन्यवाद ज्ञापित किया है। यह जानकारी उमेश कुमार साहू जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ जिला महासमुंद ने दिया है
  • चोरी के 2 मामलों को सुलझाने में सरकण्डा पुलिस को मिली सफलता...अलग-अलग दो घरों में आरोपी ने किया था चोरी
    बिलासपुर से मन्नू मानिकपुरी की रिपोर्ट अपराध क्रमांक 1280/23 धारा 457, 380 भादवि । अपराध क्रमांक 1281/23 धारा 457, 380 भादवि । ** । ** सुनसान घरों में चोरी करने वाला शातिर चोर चढ़ा सरकण्डा पुलिस के हत्थे । ** चोरी गये मोबाईल, एलईडी टीवी, गहने,अन्य घरेलु सामान सहित जुमला कीमती 25000/- रू. किया गया बरामद | *नाम आरोपी* 1- नानू उर्फ ओमप्रकाश सूर्यवंशी पिता स्व. पंचराम सूर्यवंशी उम्र 23 वर्ष निवासी शिव मंदिर के पास तोरवा जिला बिलासपुर | *विवरण* मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह (भापुसे) द्वारा पूर्व में थाना प्रभारियों की मीटिंग लेकर जिले में हो रही लगातार चोरियों पर अंकूश लगाने एवं अवैध करोबार करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में क्षेत्र में हो रहे चोरी के रोकथाम तथा आरोपियों के धरपकड़ हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (सरकंडा ) श्रीमति पूजा कुमार के मार्ग दर्शन एवं थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता के निर्देशन में थाना सरकण्डा से एक टीम तैयार कर पतासाजी हेतु लगाया गया है, कि दिनांक 22.09.2023 को प्रार्थिया *महेश्वरी केंवट निवासी लगरा* द्वारा अपने मकान से आरबिट कंपनी का एलईडी टीव्ही एवं सोने चांदी के गहने जुमला कीमती 15000/- रू. को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज करायी इसी प्रकार दिनांक 22.09.2023 को ही *प्रार्थी हरिओम प्रसाद यादव निवासी लगरा* द्वारा अपने घर से रेड-मी कंपनी का मोबाईल कीमती 10000/- रू. को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया जिस पर क्रमशः अप.क्र. 1280 / 23 एवं 1281 / 23 धारा 457, 380 भादवि दर्ज आरोपी पतासाजी विवेचना में लिया गया, टीम द्वारा पतासाजी दौरान दिनांक 23.09.2023 को मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति एलईडी टीव्ही और मोबाईल बिक्री करने मोपका चौक के पास ग्राहक तलाश करते खड़ा हुआ उक्त सूचना उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये मुबखीर के बताये हुलिये के आधार पर संदेही नानू उर्फ ओमप्रकाश सूर्यवंशी को एलईडी टीव्ही एवं रेडमी मोबाईल के साथ पकड़ा गया, जिससे मशरूका के संबंध में पूछताछ करने पर ग्राम लगरा के दो अलग-अलग सुनसान मकानो में चोरी करना बताया, जो उक्त अपराध का मशरूका होना पाये जाने से आरोपी ओम प्रकाश सूर्यवंशी पिता स्व. पंचराम सूर्यवंशी उम्र 23 वर्ष निवासी शिव मंदिर के पास तोरवा को विधिवत् गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है
  • सांसद  राहुल गांधी 25 सितम्बर को आवास न्याय सम्मेलन में होंगे शामिल
    बिलासपुर से मन्नू मानिकपुरी की रिपोर्ट 524.33 करोड़ के 185 विकास कार्याें का करेंगे लोकार्पण-भूमिपूजन कलेक्टर-एसपी ने स्थल निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा बिलासपुर, 23 सितम्बर 2023/लोकसभा सांसद राहुल गांधी के मुख्य आतिथ्य में तखतपुर विकासखण्ड के ग्राम परसदा (सकरी) में 25 सितम्बर को राज्य स्तरीय आवास न्याय सम्मेलन का आयोजन किया गया है। राहुल गांधी इस अवसर पर 524 करोड़ 33 लाख रूपये की लागत के 185 विकास कार्याें का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी करेंगे। इनमें 420 करोड़ 28 लाख रूपये के 82 कार्याें का लोकार्पण एवं 104 करोड़ 5 लाख रूपये के 103 विकास कार्याें का भूमिपूजन शामिल है। श्री गांधी राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को सामग्री, चेक एवं वन अधिकार पट्टा वितरित करेंगे। समारोह में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रविन्द्र चौबे करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुश्री कुमारी शैलजा, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, बस्तर सांसद दीपक बैज, मंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री मोहम्मद अकबर, मंत्री कवासी लखमा, मंत्री शिवकुमार डहरिया, मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया, मंत्री जयसिंह अग्रवाल, मंत्री श्री गुरू रूद्रकुमार, मंत्री उमेश पटेल, मंत्री अमरजीत भगत, मंत्री श्री मोहन मरकाम, बिलासपुर सांसद अरूण साव, कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत, संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय, मस्तूरी विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, कोटा विधायक श्रीमती रेणु जोगी, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह एवं जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान शामिल होंगे। *आईजी, कलेक्टर-एसपी ने तैयारियों का लिया जायजा -* राहुल गांधी एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की परसदा सकरी के एसडीआरएफ मैदान में विशाल आमसभा होगी। जिला प्रशासन द्वारा मैदान में पंडाल, स्टॉल, पार्किंग आदि की जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है। आईजी अजय यादव, कलेक्टर संजीव झा एवं एसपी संतोष सिंह ने अधिकारियों की टीम के साथ स्थल निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।
  • बलात्कार के फरार आरोपी को हिरासत में लेने में सरकण्डा पुलिस को मिली सफलता...आरोपी शादी का झांसा देकर पीड़िता का लगातार करता रहा दैहिक शोषण
    बिलासपुर से मन्नू मानिकपुरी की रिपोर्ट घटना की रिपोर्ट बाद से आरोपी था फरार *नाम आरोपी* 1- हरिश सेन पिता भरतलाल उम्र 26 वर्ष निवासी अशोक नगर पानी टंकी के पास सरकण्डा, थाना सरकण्डा, जिला - बिलासपुर (छ.ग.) *विवरण* मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थीया ने थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसकी जान पहचान करीब 2 वर्ष पूर्व आरोपी हरिश सेन से हुआ था जो आपस में मोबाईल से बातचीत करते थे, आरोपी ने प्रार्थिया को शादी का झांसा देकर दिनांक 18.12.2020 को अपने घर अशोक नगर ले जाकर पत्नी बनाने की बात कहते हुये जबरन शारीरिक संबंध बनाया तथा बीच-बीच में अपने घर बुलाकर शारीरिक संबंध बनाता था, शादी करने के लिए कहने पर टालमटोल कर शादी करने से इन्कार कर रहा है, प्रार्थिया के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये घटना की सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.) को दी गई, जिनके द्वारा तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये, जिसके परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र कुमार जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्रीमती पूजा कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता के निर्देशन में टीम तैयार कर आरोपी की पतासाजी किया गया किन्तु आरोपी अपने सकुनत से फरार हो गया था, जिसके संबंध में पतासाजी किया जा रहा था कि टीम को मुखबीर से सुचना मिली की आरोपी लोरमी जिला मुंगेली में छिपा हुआ है, उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को लोरमी से दिनांक 23.09.2023 को विधिवत् गिरफ्तार किया गया तथा न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
  • भूपेश बघेल प्रदेश की सेवा के लिये नहीं गांधी परिवार की सेवा के लिये मुख्यमंत्री बने हैं : कौशिक

    पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने भारतीय जनता पार्टी के द्वारा निकाली गई परिवर्तन यात्रा के द्वितीय चरण में शामिल होकर रामपुर विधानसभा क्षेत्र के करतला में आयोजित आम सभा को संबोधित किये इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है इससे पहले भी 2003 में भी बीजेपी ने यात्रा निकली थी और कांग्रेसी कुशासन को जड़ से उखाड़ फेंका था। आज इतिहास फिर स्वयं को दोहरा रहा है और एक बार फिर परिर्वतन यात्रा निकली है और इस बार भी सीएम भूपेश बघेल वाली कांग्रेसी कुशासन को हम जड़ से उखाड़ फेकेगें। छत्तीसगढ़ के वासियों ने बीजेपी के 15 वर्ष का विकास देखा है किन्तु प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इन पांच सालों में प्रदेश के विकास को गर्त पर ढ़केल दिया है। इस यात्रा में हमें प्रदेश का विकास ढुंढने से नहीं मिल रहा है तो भूपेश बघेल कौन से विकास की राग अलापते है। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की जनता के सेवा के लिये नहीं बल्कि गांधी परिवार की सेवा के लिये मुख्यमंत्री बने है। जिस तरह से प्रदेश में शाराब माफिया, कोल माफिया, रेत माफिया, आयरन माफिया, सिंमेट माफिया, गांजा तस्करों का बोलबाला है इससे स्पष्ट हो जाता है कि प्रदेश में पुरी तरह से स्वतंत्र केवल इन्हीं लोग है और यह कार्य बिना संरक्षण के होना असंभव है।

    पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार पहली ऐसी सरकार है जिन्होंने कम समय में करोड़ों रु का घोटाला किया है 500 करोड़ से अधिक का कोयला घोटाला किया, 600 करोड़ का पीडीएस घोटाला, 5000 करोड़ का प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में घोटाला, 1300 करोड़ का गौठान घोटाला किया साथ ही जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदिक आ रहा है वैसे-वैसे सिमेंट, रेत और छड़ की किमत बढ़ाकर अपने खजाना भरने की नई स्किम चला रहे है। उन्होंने कहा कि इस परिवर्तन यात्रा में लागातार लोगो की बड़ती संख्या और उनका समर्थन गवाही दे रहा है कि कांग्रेस के कुशासन की ताबाही का परमानेंट अंत होने का तय है। इस आमसभा में कोरबा में क्षेत्रवासियों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अब कोरबा के साथ-साथ पूरा छत्तीसगढ़ कांग्रेस के काले शासन से मुक्त होकर पुनः विकास की ओर बढ़ने जा रहा है।

  • हर विधानसभा क्षेत्र में दो अक्टूबर को भरोसा यात्रा निकालेगी कांग्रेस
    रायपुर। विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में शुक्रवार को छह कमेटियों की मैराथन बैठक हुई। करीब आठ घंटे तक चली बैठक में तय किया गया कि सरकार की उपलब्धियां बताने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में दो अक्टूबर को भरोसा यात्रा निकाली जाएगी। इसमें सभी बड़े स्थानीय नेता अपने-अपने क्षेत्र में शामिल होंगे। इसके लिए विधानसभावार जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का छत्तीसगढ़ दौरा भी प्रस्तावित किया गया है। राहुल 25 सितंबर को बिलासपुर के तखतपुर में चुनावी सभा करेंगे। इस दौरान वे सीएम आवास योजना के तहत सात लाख आवासों से लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों को प्रमाणपत्र सौंपेंगे। इसके लिए राज्य सरकार ने एक हजार करोड़ का बजट आवंटित किया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की सभा 28 सितंबर को बलौदाबाजार में प्रस्तावित है। प्रियंका गांधी चार अक्टूबर को कांकेर में आयोजित पंचायती राज नगरीय निकाय सम्मेलन में शामिल होंगी। इस दिन कांकेर मेडिकल कालेज का भूमिपूजन भी किया जाएगा।