State News
  • 30 को निकलेगी गणेश विसर्जन झांकी, ड्रोन से होगी निगरानी
    रायपुर । पुलिस ने गणेश विसर्जन और झांकी को लेकर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्रोन से निगरानी करेगी। वहीं गणेशोत्सव समितियों को एक अक्टूबर तक प्रतिमा विसर्जन करने के लिए कहा गया है। राजधानी में 30 सितंबर को गणेश विसर्जन झांकी निकलेगी। रोकने के लिए सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी की जाएगी। पुलिस झांकी निकलने के तीन से चार दिन पहले बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाकर धरपकड़ तेज करेगी.। सभी थानों में शाम को अपराधियों को हाजिरी के लिए बुलाया जा रहा है। तीन साल से अपराध में लिप्त गुंडे बदमाशों की सूची तैयार की गई है। इसमें चाकूबाजी करने से लेकर मारपीट की घटनाओं में शामिल रहने वाले बदमाशों के अलावा मादक पदार्थों की अवैध कारोबार करने वाले बदमाशों के नाम शामिल है। गणेश विसर्जन के दौरान निकलने वाली झांकियों की वजह से सड़कों में पैदल चलना मुश्किल होता है, ऐसी स्थिति में पुलिस को पेट्रोलिंग करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस की अलग-अलग टीम जिन रास्तों से होकर झांकी निकलेंगी। उन रास्तों को जोड़ने वाली गलियों में पुलिस बाइक से पेट्रोलिंग करेगी। गणेश विसर्जन में किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने बदमाशों की धरपकड़ शुरू कर दी गई है। पुलिस की प्राथमिकता तीन साल से लगातार जो अपराध में सक्रिय रहे हैं, उनकी धरपकड़ की जा रही है। इसके साथ ही गणेश विसर्जन करने के दौरान हुड़दंग फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। लखन पटले, एएसपी, सिटी
  • वन विभाग ने तोता बेचते दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
    गरियाबंद। आज कल घरों में तोता पालने का शौक काफी बढ़ गया है और महंगे दामों पर तोते खरीद रहे हैं। मांग अधिक होने की वजह से शिकारी इसका जमकर शिकार कर रहे हैं और मुनाफा कमा रहे है। ऐसे लोगों पर वन विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है। विभाग ने प्रतिबंधित तोता की बिक्री करते दो तस्करों को गिरफ्तार किया है । तस्करों के पास से पिंजड़े में कैद 11 नग तोता जब्त किया है. वहीं मामले में वन विभाग ने वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए तस्करों को न्यायालय में पेश किया किया है. बताया जा रहा है कि तस्कर ओडिशा के कालाहांडी से प्रतिबंधित तोता ट्रेन से लेकर में पहुंचे थे । नया रायपुर रेंज ने नवापारा सर्कल के डिप्टी रेंजर गिरीश रजक ने बताया कि आरोपी शंकर नायडूचुना भट्ठी रायपुर और लोकेश ढिढी धमतरी के निवासी है जो की आदतन तस्कर है । नयापारा शराब भट्ठी के पास पिंजरे में रखे तोता बेच रहे थे. सूचना मिलने पर 11 नग जब्त कर वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है । दोनों आरोपी वन विभाग के कस्टीडी में है. पहले भी विभाग ने इन्हे रंगे हाथो पकड़ा था, लेकिन वार्निग देकर छोड़ दिया था. प्रकरण तैयार कर न्यायालय में पेश किया गया । आरोपियों के मुताबिक उन्हें ओडिशा के तस्कर रायपुर तक तोता लाकर देते हैं. अक्सर केसींगा से रायपुर आने वाली ट्रेन में लाया जाता है । कालाहांडी में लांजिगढ़ इलाके में फाड़ोल्ला पहाड़ों के ऊपर घने ऊंचे पेड़ों में तोता का ठिकाना है । जंगल में रहने वाले लोग पकड़ कर महज 100 रुपये नग के दर से ओडिशा के बिचौलिया को बेचता है. यही तस्कर उसे बकायदा ट्रेन में लाकर रायपुर के बिचौलिया को 400 में देता है जो राजधानी रायपुर और आसपास इलाके में 1000 रुपये तक बिकता है. वन विभाग आरोपियों को हिरासत में लेकर तस्करों के नेटवर्क को जानने की कोशिश में जुटी हुई है।
  • छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में हर वर्ग की प्रतिभा निखर कर आ रही सामने
    बेद बाई, गोमती, मीरा और चम्पा कंवर ने कहा बचपन की यादें हो गई ताजा रायपुर। राज्य स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का आगाज हो गया। रोमांच से भरपूर छत्तीसगढ़ी संस्कृति में रची-बसी पारंपरिक खेलों की इस प्रतियोगिता में खिलाड़ी एक-दूसरे से पूरी जोर आजमाईश करते हुए नजर आए। गरियाबंद जिले के बेद बाई, गोमती ध्रुव, मीरा कंवर और चम्पा कंवर ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल परम्परागत खेलों को बढ़ावा दे रहे हैं। बचपन की यादे ताजा हो गई। उन्होंने बताया कि जिला स्तर से चयनित होकर संभाग स्तर पर पहुंचे और अब राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में शामिल हुए। मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि यहां खिलाडिय़ों को रहने और खाने की अच्छी व्यवस्था की गई है। की प्रतिभा निखर कर आ रही सामने छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने आए बिलासपुर के विक्रम यादव, दुर्गेश साहू, लवकेश यादव, संजय कैवर्त ने बताया कि छत्तीसगढ़ ने पारम्परिक खेल को बढ़ावा देकर सभी वर्ग के खिलाडिय़ों को आगे बढ़ा रहे हैं और इससे खिलाडिय़ों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है। 40 वर्ष की अधिक उम्र की महिला एवं पुरूष भी खेल प्रतियोगिता में शामिल हुए है। राज्य स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के तहत नेताजी सुभाष स्टेडियम रायपुर में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया हैै। जिला स्तर के पश्चात् संभाग स्तर से चयनित होकर खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लिए है। इनमें प्रदेश के 360 खिलाड़ी और 12 कोच मैनेजर शामिल है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मैदान प्रभारी श्री चेतन कुमार श्रीवास ने बताया कि प्रतियोगिता को तीन आयु वर्ग में बांटा गया है। इनमें अंडर-18 बालक-बालिका, 18 से 40 वर्ष की महिला-पुरूष और 40 वर्ष से अधिक महिला-पुरूष के लिए कुल 30 खो-खो प्रतियोगिता रखी गई है। इनमें से चयनित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय खिलाड़ी को अंतिम दिवस पुरस्कृत किया जाएगा। बेद बाई, गोमती, मीरा और चम्पा कंवर ने कहा बचपन की यादें हो गई ताजा दर्शकों ने भी आज के खेल का पूरा आनंद लिया और खिलाडिय़ों की भरपूर हौसला अफजाई की। 5 चरणों में अपनी खेल प्रतिभा का उम्दा प्रदर्शन कर खिलाड़ी 6 वें चरण राज्य स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में प्रवेश किए हैं। 27 सितंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में खिलाड़ी 5 संभाग रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, बस्तर और सरगुजा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। प्रशासन ने इस खेल आयोजन के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए हैं।
  • तेज रफ्तार ट्रक ने पति-पत्नी को रौंदा, महिला को 100 मीटर तक घसीटा, दोनों की मौके पर मौत
    बलौदाबाजार। जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने पति-पत्नी को रौंद दिया। ट्रक चालक करीब 100 मीटर की दूरी तक महिला को घसीटता रहा। इसके बाद महिला के ऊपर से ट्रक को चलाते हुए आगे निकल गया। हादसे में दंपति की मौके पर ही मौत हो गई। मामला कसडोल थाना क्षेत्र का है।  जानकारी के मुताबिक, ग्राम चरौदा के रहने वाले रितेश जोशी अपनी पत्नी अंजू जोशी के साथ मंगलवार सुबह कसडोल गए हुए थे। करीब 10 बजे वे वापस चरौदा लौट रहे थे, तभी नेशनल हाईवे 130 (बी) पर कसडोल मुख्य मार्ग के गुरुघासीदास चौक के पास बाइक सवार दंपति को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक चला रहा पति दूर जा गिरा, वहीं पत्नी ट्रक में बुरी तरह से फंस गई। ट्रक चालक करीब 100 मीटर की दूरी तक महिला को घसीटता रहा। इसके बाद महिला के ऊपर से ट्रक को चलाते हुए आगे निकल गया। महिला का पूरा शरीर कई हिस्सों में सड़क पर बिखर गया। वहीं गंभीर रूप से घायल पति ने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। वहीं फरार ड्राइवर की तलाश जारी है।
  • मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने आज यहां आपने निवास कार्यालय में आयोजित प्रदेश स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम में 26 जिलों में 6080 करोड़ रुपए की लागत के 7300 विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास किया

    मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने आज यहां आपने निवास कार्यालय में आयोजित प्रदेश स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम में 26 जिलों में 6080 करोड़ रुपए की लागत के 7300 विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास किया I

  • चिटफंड कंपनी के निवेशकों को राशि वापसी, खाते में सीएम भूपेश बघेल ने किया ट्रांसफर
    रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज यहां अपने निवास कार्यालय में चिटफंड कंपनी के निवेशकों को राशि वापसी कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. कार्यक्रम में बेमेतरा और कोरिया जिले के 122 निवेशकों को 38 लाख 40 हजार 784 रूपए की राशि लौटाई गई. जिसमें बेमेतरा जिले के 108 हितग्राहियों को 34 लाख 63 हजार 684 रूपए और कोरिया जिले के 14 निवेशकों को 3 लाख 77 हजार 100 रूपए की राशि शामिल है. कबीरधाम जिले को 355.50 करोड़ रूपए के विकास कार्याें की सौगात दी कबीरधाम जिले में 141 करोड़ रूपए की लागत से प्रदेश का पहला गन्ना आधारित एथेनॉल प्लांट का भी लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री द्वारा जिले के विकास के लिए 355 करोड़ 49 लाख 94 हजार रूपए के 133 कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया गया। इनमें 154 करोड़ 69 लाख 02 हजार रूपए की लागत से 50 कार्याें का लोकार्पण और 200 करोड़ 80 लाख 92 हजार रूपए के 83 कार्यों का शिलान्यास कियाहै । मुख्यमंत्री बघेल 141 करोड़ रूपए की लागत से भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना मार्यादित कवर्धा एवं मेसर्स एनकेजे बायो फ्यूल के माध्यम से पीपीपी मोड में 80 केएलपीडी एथेनॉल प्लांट की स्थापना, भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना परिसर ग्राम राम्हेपुर, लोक स्वाथ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत 08 करोड़ 08 लाख रूपए की लागत से 15 कार्य, गृह निर्माण मंडल विभाग के अंतर्गत 71 लाख 12 हजार रूपए की लागत से विकासखंड बोड़ला के रेंगाखार कला में तहसील कार्यालय भवन निर्माण कार्य, जनपद पंचायत कवर्धा अंतर्गत 1 करोड़ 77 लाख 81 हजार रूपए की लागत से नवीन प्राथमिक शाला भवन, सामुदायिक भवन, सीसीरोड़ निर्माण, अतिरक्ति कक्ष का निर्माण, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग अंतर्गत 80 लाख 60 हजार रूपए की लागत से हायर सेकण्डरी, हाई स्कूल, माध्यमिक शाला का निर्माण, स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत 01 करोड़ 37 लाख 05 हजार रूपए की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में अतिरिक्त वार्ड का निर्माण कार्य, क्रेडा विभाग के अंतर्गत 94 लाख 20 हजार रूपए की लागत से सोलर फ्यूल पंप सयंत्र निर्माण कार्याे का लोकार्पण किया।
  • प्राइवेट स्कूलों के बच्चों को परेशान करके उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है कांग्रेस : कौशिक

    पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा की राहुल गांधी के कार्यक्रम के द्वारा की जितनी भी प्राइवेट बसें हैं उन बसों को सरकार के द्वारा सीज कर दी गई है छुट्टी के लिए उनको नोटिस दिया गया है और बच्चों की परीक्षा चल रही है लेकिन जिस प्रकार से कांग्रेस के द्वारा सत्ता का दुरुपयोग किया जा रहा और सत्ता कि शक्ति का दुरुपयोग करके के सभी बसों को सीज करना यह सीधा-सीधा कांग्रेस के द्वारा बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है इसके पहले भी प्रियंका गांधी के कार्यक्रम के द्वारा हम सभी ने देखा है कि  जितने भी प्राइवेट स्कूलों के बसे थी उसको उस कार्यक्रम में उपयोग किया जा रहा था। कांग्रेस को बच्चों की परीक्षा की परवाह बिलकुल नहीं है लेकिन उनके नेता के कार्यक्रम कैसे सफल हो इसकी चिंता उनको है और जिस प्रकार से कांग्रेस की सरकार बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं उन बच्चों के परिवार एवं प्रदेश की जनता कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगी वैसे भी छत्तीसगढ़ के जो सरकारी स्कूल हैं जिनका पूरे भारत देश में नीचे से नंबर आ रहा है और उनकी क्या स्थिति है यह पूरे प्रदेश की जनता जान रही है और केवल वाहवाही लूटने के लिए आत्मानंद स्कूल खोले हैं वह पुरी तरह से खराब हो चुकी है लेकिन जो प्राइवेट स्कूल संचालित कर रहे हैं आए दिन उनको परेशान कर रहे हैं और परेशान करके उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं यह बिल्कुल उचित नहीं है और इस पर उनको खुद को ध्यान देना चाहिए और उनके पास उनका वापस करना चाहिए।

  • छत्तीसगढ़ के सबले बड़े लबरा कौन? तो जनता बोली भूपेश बघेल

    आज छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह परिवर्तन यात्रा में अकलतरा, पामगढ़ और मस्तूरी पहुंचे जहां उन्होंने आमसभा को संबोधित किया।
    इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने जहां एक ओर भाजपा सरकार के 15 वर्षों और केंद्र की मोदी सरकार के 9 वर्षों की उपलब्धियां बताई वहीं कांग्रेस पर भी जमकर बरसे, उन्होंने कहा कि पिछले पौने 5 साल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार ने छत्तीसगढ़ में सिर्फ लूट की है और जिस जनघोषणा पत्र को दिखाकर सरकार बनाई उसी से प्रदेश को छला आज जनघोषणा पत्र के सभी वादे अधूरे पड़े हैं, शराबबंदी, बेरोजगारी भत्ता, नियमितीकरण समेत सभी वादे अधूरे हैं। ये कांग्रेस सरकार एक नारा लगाती थी कि छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरुआ, गरुआ, घुरुआ, बाड़ी लेकिन आज इस कांग्रेस की पहचान बदल गई है और अब जनता कह रही है कि कांग्रेस के चार चिन्हारी, चोरी, बेईमानी, भ्रष्टचार, लबारी।
    इसके साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ में हुए घोटालों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार ने छत्तीसगढ़ में बड़े बड़े घोटाले किए हैं जिसमें 600 करोड़ रू. का पीडीएस घोटाला, 5000 करोड़ रुपए का पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना में घोटाला, 2,161 करोड़ रुपए का शराब घोटाला, सीजीपीएससी में लाखों रुपए की बोली लगाकर युवाओं के अधिकार की नौकरियां बेची गई प्रदेश के युवा इसका बदला जरूर लेंगे।
    इसके अलावा उन्होंने गौठान घोटाले के लेकर कहा कि बिहार में लालू यादव का चारा घोटाला प्रसिद्ध है लेकिन छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल ने उससे भी बड़ा घोटाला किया जिसमें 1300 करोड़ का गौठान घोटाला और 229 करोड़ का गोबर तक में घोटाला करके लालू यादव को भी पीछे छोड़ दिया है।
    इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में बढ़ते अपराध पर कांग्रेस सरकार को घेरा और हुए भिलाई हत्याकांड, बीरनपुर हत्याकांड, कवर्धा की घटना, महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप और रायपुर में एएसआई ऑफिस के पार्किंग में हुए नाबालिक के बलात्कार समेत कई घटनाओं के बारे में बोलते हुए प्रदेश में कानून व्यवस्था की दुर्दशा बताई।

  • *छत्तीसगढ़ राज्य बहुत तेजी से आर्थिक उन्नति की ओर हो रहा अग्रसर*

    *छत्तीसगढ़ राज्य बहुत तेजी से आर्थिक उन्नति की ओर हो रहा अग्रसर*

    *जिला एक निर्यात केन्द्र बनाने के लिए कार्यशाला आयोजित*

    रायपुर, 25, सितम्बर 2023/छत्तीसगढ़ राज्य में जिला को निर्यात केन्द्र बनाने के लिए आज एक निजी होटल में भारत सरकार वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय डायरेक्टरेट जनरल ऑफ़ फॉरेन ट्रेड (डीजीएफटी) एवं जिला प्रशासन रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अबिनाश कुमार मिश्रा और विदेश व्यापार नागपुर के अपर महानिदेशक डॉ.व्ही.श्रमन की अध्यक्षता में किया गया।

     

    डीजीएफटी नागपुर के अंतर्गत 49 जिले शामिल है। इनमें महाराष्ट्र के 12 और मध्यप्रदेश के 04 और छत्तीसगढ़ के 33 जिलों को एक निर्यात केन्द्र में बदलने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया था। जिला पंचायत रायपुर के सीईओं अबिनाश मिश्रा ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य को धान का कटोरा के नाम से जाना जाता है। यहां बड़ी संख्या में किसान धान की पैदावार करते हैं। छत्तीसगढ़ राज्य बहुत तेजी से आर्थिक उन्नति की ओर अग्रसर हो रहा है। रायपुर में भी पहले की अपेक्षा वर्तमान में व्यापार में तेजी आई है और बड़े बाजार के रूप में उभर कर रायपुर आगे बढ़ रहा है। राज्य में भी चावल के साथ स्टील, एल्युमिनियम, लोहा के साथ वन संपदा भरपूर मात्रा में पाई जाती है अब विदेशों से भी इसकी मांग की जा रही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य को औद्योगिक रूप के साथ आगे बढ़ाने के साथ ही छोटे एंव मध्यम उद्योग को बढ़ावा दिया जाना है। ताकि लोगों को स्थानीय स्तर बेहतर रोजगार मिल सके। कार्यशाला का उद्देश्य है कि राज्य के अन्य सामग्रियों को भी विदेशों में निर्यात करके बढ़ावा दिया जाए।

    व्ही. श्रमन ने अपने सम्बोधन में कहा कि निर्यात को बढ़ावा देने के लिए नागपुर के अंतर्गत वर्तमान में 49 जिला को निर्यात केन्द्र को बनाया गया है। छत्तीसगढ़ के रायपुर में पहली बार कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाल में सभी जानकारी आपको ऑनलाइन अपडेट घर बैठे पंजीयन करने के आसान तरीके है। इसके साथ ही पोर्ट इकोस्पोर्ट, कस्टम ड्यूटी, बैंकिंग कार्य, डाकघर निर्यात, कन्टेनर के माध्यम से निर्यात, ई-कॉमर्स कस्टम ड्यूटी, बिल एंट्री, सिपिंग बिल, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार, आदि जानकारी दी गई है। जहां विशेषज्ञों के द्वारा ई-कॉमर्स निर्यात घर बैठे ऑनलाईन की जानकारी, बैकिंग सुविधा आदि डीजीएफटी के टीम के द्वारा बताया गया। इस अवसर पर डीजीएफटी डॉ. व्ही. श्रमन, बैंक ऑफ महाराष्ट्र के जोनल मैंनेजर प्रशांत कुमार राजू, ब्रांच मैनेजर ईसीजीसी संग्राम केसरी बिसोई, इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के राजन ठोकर, भारतीय डाक विभाग, जिला उद्योग विभाग के अधिकारी संजय गजघाटे, सुश्री सोनाली मोरई और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। CG 24 News

  • बच्चों ने स्कूल में जड़ दिया ताला : जानिए क्या है वजह…

    राजिम। राजिम के फिंगेश्वर विकासखण्ड के प्राथमिक शाला कुरुसकेरा में स्कूल में बच्चों ने ही ताला जड़ दिया। यहां बच्चे शिक्षकों की कमी से परेशान हैं।

    107 विद्यार्थियों में केवल 2 शिक्षक

    शिक्षकों की कमी को लेकर नाराज पालकों और बच्चों ने स्कूल में ताला जड़ दिया। 107 विद्यार्थियों वाले इस स्कूल में मात्र दो ही शिक्षक पदस्थ हैं। इन बच्चों के घंटो प्रदर्शन में बैठे रहने के बाद आनन-फानन में सहायक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे। एक और शिक्षक की वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए एक सप्ताह बाद स्थाई व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। लेकिन उनके इस आश्वासन का पालकों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा और वे तत्काल शिक्षक की व्यवस्था की मांग को लेकर स्कूल में तालाबंदी कर गेट के सामने टेंट लगाकर बैठे रहे।

    बता दें कि आज से ही बच्चों की त्रैमासिक परीक्षा प्रारंभ हुई है और बच्चे बिना परीक्षा दिलाये तालाबंदी कर बैठे रहे। तालाबंदी व घेराव का यह मामला नया नहीं है बल्कि फिंगेश्वर विकासखण्ड में यह मामला चौथा है जिसमें शिक्षक की मांग करने पालकों व बच्चों को आगे आना पड़ता है, तब कहीं जाकर उनकी मांग पूरी होती है।

  • ई-जनचौपाल में 64 आवेदन प्राप्त, निराकरण हेतु अधिकारियों को दिये निर्देश

    जिले में प्रति सोमवार को ई-जनचौपाल का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा लोगों की समस्या व षिकायतें सुनी जा रही है तथा उनका विधिवत निराकरण किया जा रहा है। आज आयोजित इस जनचौपाल में कलेक्टर ने जनपद कार्यालय के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तथा कांकेर विकासखण्ड के ग्रामीणों से जिला कार्यालय में प्रत्यक्ष मुलाकात कर उनकी समस्या व शिकायतों से अवगत हुए और समस्याओें के निराकरण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
            आज सोमवार को आयोजित ई-जनचौपाल में 64 आवेदन प्राप्त हुए तथा उसके निराकरण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। ई-जनचौपाल में अंतागढ़ विकासखण्ड में 01, भानुप्रतापपुर विकासखण्ड से 02, चारामा विकासखण्ड से 04, दुर्गूकोंदल विकासखण्ड से 02, कोयलीबेड़ा (पखांजूर) विकासखण्ड से 07 और नरहरपुर विकासखण्ड से 02 लोगों ने जनपद कार्यालय में उपस्थित होकर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से तथा 46 व्यक्तियों द्वारा जिला कार्यालय में उपस्थित होकर कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला को अपनी समस्या से अवगत कराया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस. अहिरवार, जिला पंचायत सीईओ सुमीत अग्रवाल, सहायक कलेक्टर प्रखर चंद्राकर, एसडीएम कांकेर मनीष साहू, संयुक्त कलेक्टर आस्था राजपूत, विद्युत मंडल के कार्यपालन अभियंता सतीश किण्डो सहित समाज कल्याण विभाग के उप संचालक मौजूद थे।

  • *35 साल बाद दक्षिण विधासभा को मिलेगी विधायक से आजादी - प्रदीप*
    यपुर, छत्तीसगढ़, दिनांक 24 सितंबर 2023। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के द्वारा आज दक्षिण विधानसभा में ऐतिहासिक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के हजारों जोगी कांग्रेसियों ने अपनी उपस्थिति देकर अपनी ताकत दिखा दी । इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे पार्टी प्रदेश अमित जोगी  का जोगी कांग्रेसियों ने अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू के नेतृत्व में राउत नाचा, गड़वा बाजा,  ढोल ताशे , फुल पटाखे के साथ जोरदार स्वागत किया गया । इस दौरान प्रदेश छत्तीसगढ़ में लगातार महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध पर जमकर हमला बोलते हुए अमित जोगी ने कहा कांग्रेस पार्टी ने अपने 5 साल के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ को अपराध का गढ़ बना,  दिया राजधानी रायपुर को रेपपुर बना दिया। छत्तीसगढ़ में हर घंटे बलात्कार की घटना हो रही है, कांग्रेस की राष्ट्रीय नेत्री प्रियंका गांधी दुर्ग में महिला सम्मेलन को संबोधित कर रही थी वहीं रायपुर में एक बहन की अस्मत लूट रही थी। उन्होंने कहा जोगी कांग्रेस के सरकार बनने के बाद कानून में संशोधन  करते हुए बलात्कारियों पर कड़ी कार्यवाही करेंगे, 1 महीना में फैसल होगा और बलात्कारियों को चौक और चौराहों में फांसी की सजा देंगे। महिलाओं को मान सम्मान और सुरक्षा देने में नाकाम साबित हुई कांग्रेस की सरकार।
    .उन्होंने कहा दोनों राष्ट्रीय दलों में छत्तीसगढ़ को लूटने का काम किया है अब इनकी विदाई की समय आ गई है हमारी लड़ाई भाजपा या कांग्रेस से नहीं बल्कि गरीबी से है । जोगी के 10 कम और गरीबी खत्म । मैं 10 कदम उठाऊंगा और गरीबों को खत्म कर दूंगा। पूरी दुनिया में पहली हमारी ऐसी पार्टी है जो संकल्प पत्र, गारंटी पत्र या जन घोषणा पत्र नहीं दे रही है बल्कि हम लोग छत्तीसगढ़ की जनता को शपथ पत्र दे रहे हैं। सरकार बनने के बाद 10 बिंदुओं पर आधारित एक-एक वादों को हम पूरा करेंगे और यदि हम इस वादे को पूरा नहीं करते तो जनता को अधिकार होगा कि वह हमारे खिलाफ कोर्ट में जाकर के कानूनी कार्रवाई कर सकती है हमें जेल में डाल सकती है । इस दौरान प्रदीप साहू ने कहा 35 साल के बाद अब दक्षिण विधानसभा की जनता को  यहां विधायक से  मुक्ति मिलेगी, आजादी मिलेगी । मैं तब से इस क्षेत्र के विधायक का नाम सुन रहा हूं जब मैं छोटा सा बच्चा था,  अब मेरी शादी हो गई । मेरे बच्चे पैदा हो गए लेकिन आज  भी हमारा दक्षिण विधानसभा का दुर्गति किसी से छिपी नहीं है।  अब छत्तीसगढ़ की जनता नेता को नहीं  बेटा को चुनेगी।  कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पार्टी के महामंत्री महेश देवांगन,  पार्टी  उपाध्यक्ष उदय चरण बंजारे, प्रवक्ता भगवानू,नायक,  जिला अध्यक्ष संदीप यदु, निलेश चौहान, अध्यक्ष संजू धृतलहरे,  डोमान देशलहरा,  सुजीत डहरिया, भगत हरबंस,  ऋषि टंडन शमशुल आलम, राजाराज बंजारे,अनिरुद्ध वर्मा, जितेंद्र नायक सहित बड़ी संख्या में जोगी कांग्रेसी उपस्थित थे।