State News
  • पीएम मोदी की सभा के पहले बस्तर पहुंचे एसपीजी कमांडो, लालबाग मैदान को लिया कब्जे में
    रायपुर/जगदलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार 3 अक्टूबर को बस्तर जिले के लालबाग में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके पहले ही प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले एसपीजी (SPG) के कमांडो बस्तर पहुंच चुके हैं। एसपीजी ने लालबाग मैदान का सभा स्थल सहित आसपास की सुरक्षा व्यवस्था को अपनी निगरानी में ले लिया है। शहर में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है। एसपीजी ने सभा स्थल सहित आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया। एयरपोर्ट से लेकर सभा स्थल तक पहुंचने के संभावित रास्तों का निरीक्षण किया गया। इसके लिए माड़िया चौक होते हुए आनंद ढाबा चौक से आमागुड़ा चौक होते हुए लालबाग व एयरपोर्ट से शहीद पार्क होते हुए लालबाग पहुंचने वाले रास्ते को चिन्हांकित करने के साथ ही अन्य वैकल्पिक मार्ग पर भी चर्चा की गई है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चार स्तरीय सुरक्षा घेरा होगा। प्रथम स्तर पर एसपीजी बाडीगार्ड, दूसरे स्तर पर एसपी कमांडो, तीसरे स्तर पर एनएसजी कमांडो व चौथे स्तर पर अर्धसैनिक बल तैनात रहेंगे। पहले व दूसरे स्तर पर एसपीजी कमांडो तैनात रहते हैं। भारत का यह विशेष बल प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात रहता है।
  • मां दंतेश्वरी मंदिर में अब ऑनलाइन आस्था के ज्योत जलवा सकेंगे श्रद्धालु

    दंतेवाड़ा। आस्था का महापर्व शारदेय नवरात्र को आने में कुछ ही दिन शेष हैं । नवरात्र को लेकर प्रमुख देवी मंदिरों में तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी है। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर दुनियाभर में प्रसिद्ध है यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु चैत्र एवं शारदेय नवरात्र पर आस्था की दीप जलाते हैं। दंतेवाड़ा जिले में स्थित मां दंतेश्वरी के मंदिर में अब देश में ही नहीं बल्कि दुनिया के किसी भी कोने में बैठा व्यक्ति आस्था की ज्योत जलवा सकेगा। इसके लिए इस शारदीय नवरात्र पर बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी मंदिर की कमेटी ने ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा शुरू की है। इसके माध्यम से ज्योति कलश के लिए लगने वाली राशि भी ऑनलाइन दी जा सकेगी

    समिति ने जारी किया है लिंक
    भक्तों की आस्था को देखते हुए मंदिर समिति ने ये फैसला लिया है। इसके लिए समिति ने https//maadanteshwari.in नाम से वेबसाइट लिंक जारी किया है। इस वेबसाइट के माध्यम से श्रद्धालु ज्योति के अलावा भंडारा शुल्क और दान राशि भी ऑनलाइन दे सकते हैं। वेबसाइट पर मंदिर के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व की जानकारी भी उपलब्ध रहेगी और मंदिर में होने वाली दैनिक आरती तथा अन्य अनुष्ठानों का शेड्यूल भी उपलब्ध किया गया है।

    देश-विदेश से आते हैं श्रद्धालु
    दंतेवाड़ा का मां दंतेश्वरी शक्तिपीठ देश के 52 शक्तिपीठों में से एक है और यहां दर्शन के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं। प्राचीन काल से ही मां दंतेश्वरी को बस्तर के लोग अपनी कुल देवी के रूप में पूजते आ रहे हैं। ऐसी मानता है कि, बस्तर में होने वाला कोई भी विधान माता की अनुमति के बिना नहीं किया जाता है। मां दंतेश्वरी मंदिर का गर्भगृह जहां देवी की मूर्ति है वो सदियों पहले ग्रेनाइट पत्थरों से बनाया गया था।

  • स्वामी नरेंद्राचार्य जी महाराज का एक दिवसीय प्रवचन दर्शन एवं समस्या मार्गदर्शन का कार्यक्रम.
    *मनुष्य अच्छे-बुरे सुख-दुख के भोग होते हैं, वह उसके कर्म अनुसार होते है,,जगतगुरु नरेंद्राचार्य महाराज ने लाखों लोगों को व्यसन से मुक्ति दिलाई....* *स्वामी नरेंद्राचार्य जी महाराज का एक दिवसीय प्रवचन दर्शन एवं समस्या मार्गदर्शन का कार्यक्रम....* *आज के इस असुरक्षित विश्व में मार्गदर्शन के दृढ़ आधार की आवश्यकता है-जगतगुरू रामानंदाचार्य* *स्वामी नरेंद्राचार्य जी महाराज एक अवतारी पुरुष हैं, जिनकी वाणी, स्पर्श व सानिध्य में शक्ति है* *आज के इस असुरक्षित विश्व में मार्गदर्शन के दृढ़ आधार की आवश्यकता है-स्वामी नरेंद्राचार्य जी महाराज* *रायपुर:-* जगतगुरू रामानंदाचार्य स्वामी नरेंद्राचार्य जी महाराज दक्षिणपीठ ननीज धाम जिला रत्नागिरी महाराष्ट्र के रामानंदाचार्य पीठाधीश्वर हैं। स्वामी नरेंद्राचार्य जी महाराज एक अवतारी पुरुष हैं, जिनकी वाणी, स्पर्श व सानिध्य में शक्ति है। आपका जन्म एवं अवतार कार्य सनातन हिंदू धर्म भारतीय संस्कृति के रक्षण एवं हिंदू धर्म को विश्व में श्रेष्ठता के शिखर पर पहुंचाने के लिए हुआ है । महाराज जी द्वारा जहां एक ओर जन-जन में धर्म का अलख जगाया जा रहा है, वहीं अंध श्रद्धा निर्मूलन का कार्य भी किया जा रहा है । एक ओर जहां एक गृहस्थ को एक छोटे से मंत्र के माध्यम से मोक्ष का मार्ग बताते हैं, वहीं भटकते हुए लोगों को भक्ति मार्ग बताते हुए आर्थिक मानसिक एवं शारीरिक समस्याओं के समाधान हेतु मार्गदर्शन करते हैं । स्वामी जी द्वारा न केवल आध्यात्मिक बल्कि मानव मात्र के लिए सामाजिक कर्तव्यों का भी निर्वहन किया जा रहा है। स्वामी जी कहते हैं कि सभी प्राणी मात्र में एक ही ईश्वर का अस्तित्व होता है, वह सर्वव्यापी है, वह सभी प्राणियों की अंतरात्मा है, जो जो घटित होता है वह उस प्राणी का कर्म है। सभी प्राणियों में वह वास करता है, वह चित्तस्वरूपी होकर निर्गुण है, मनुष्य मात्र के जो अच्छे व बुरे सुख-दुख के भोग होते हैं, वह उसके कर्म अनुसार उसे प्राप्त होते हैं। विश्व के व्यवहार में ईश्वर सहभागी नहीं होता। वह तटस्थ रहता है, सब कुछ उसके कर्म अनुसार घटित होता है। प्रत्येक व्यक्ति को संचित प्रारब्ध के अनुसार सुख दुख प्राप्त होता रहता है। आज के इस असुरक्षित विश्व में मार्गदर्शन के दृढ़ आधार की आवश्यकता है। आप कहीं भी रहें , चाहे अफ्रीका के घने जंगल में अथवा किसी महासागर में कहीं भी हो मैं सदैव तुम्हारे साथ हूं। आप मुझे भक्ति दें मैं आपको स्थैर्य दूंगा। स्वामी जी का दो ही मूल मंत्र है कि, तुम जियो और दूसरों को जीने में सहायता करो तथा सपने में भी किसी के प्रति बुरा मत सोचो । तुम्हारा कल्याण होगा । जगतगुरु नरेंद्राचार्य जी महाराज ने लाखों लोगों को व्यसन से मुक्ति दिलाई है। जगतगुरु श्री नरेंद्राचार्य जी महाराज के मार्गदर्शन पर चलकर संपूर्ण भारत में लाखों लोगों ने लाभ प्राप्त किया है । पूरी मानव जाति को प्रेम सद्भावना दया एवं शांति का संदेश देने वाले तथा हर व्यक्ति के मन में अध्यात्म व सात्विकता की ज्योति जलाने वाले जगतगुरु नरेंद्राचार्य जी महाराज आने वाले वर्षों में पूरे विश्व का मार्गदर्शन करने वाले धर्मगुरु होंगे तथा उनका स्व स्वरूप संप्रदाय सारे विश्व मैं अग्रणी होगा। पीठाधीश्वर जगतगुरु नरेंद्राचार्य जी महाराज द्वारा अपने श्रीमुख से प्रवचन करने व समस्या मार्गदर्शन करने का सौभाग्य देने स्वामी नरेंद्राचार्य जी महाराज का एक दिवसीय प्रवचन दर्शन एवं समस्या मार्गदर्शन का कार्यक्रम दिनांक 1 अक्टूबर 2023 दिन रविवार को कृषि उपज मंडी परिसर डोंगरगांव जिला राजनांदगांव छत्तीसगढ़ में आयोजित है। इस दिव्य भव्य आयोजन में सहभागी बनकर दर्शन लाभ लेने का स्वर्ण अवसर को हाथ से जाने ना दे । अधिक से अधिक संख्या में पधार कर दर्शन लाभ प्राप्त करें। प्रवचन दर्शन एवं समस्या मार्गदर्शन कार्यक्रम निशुल्क है। समस्या मार्गदर्शन पर्ची कार्यक्रम स्थल डोंगरगांव में कार्यक्रम दिनांक 1 अक्टूबर 2023 को सुबह 7:00 से 8:00 बजे के बीच निशुल्क वितरित की जावेगी।
  • सिक्ख समाज का प्रदेष स्तरीय सम्मेलन
    सिक्ख समाज का प्रदेष स्तरीय सम्मेलन सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय सिक्ख सम्मेलन का आयोजन 1 अक्टूबर 2023 का अटल बिहारी बाजपेई ऑडिटोरियम मेडीकल कॉलेज जेलरोड रायपुर में प्रातः 11ः00 बजे से होगा। इस सिख सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सामाजिक सामंजस्य के साथ समाज की समस्याओं का निराकरण समाज के प्रमुखों द्वारा आपसी विचार विमर्श सुझाव के साथ-साथ समाज के उत्थान से संबंधित विषयों पर गंभीरता से चर्चा की जाएगी साथ ही समाज के युवाओं को शिक्षा, भारत के साथ-साथ व्यवसाय और जन सेवा के क्षेत्र में मैं आगे बढ़ाने के टिप्स दिए जाएंगे साथ ही उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा ताकि समाज के साथ-साथ प्रदेश एवं देश का नाम रोशन कर सकें | सम्मेलन में प्रदेश की सभी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटीयों एवं सिक्ख समाज के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं एवं विशिष्टजनों को आमंत्रित किया है। सभी प्रतिभावानों का सम्मान भी समाज द्वारा किया जायेगा। सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ सिक्खों की प्रदेश की सबसे अग्रणी संस्था है जो सामाजिक कार्यों में अपनी भागीदारी हमेशा निभाती है। युवक-युवती परिचय सम्मेलन कोरोना काल में सामाजिक सेवा, समाज के निर्धन लोगो को रोजगार से जोड़ना जैसे महत्वपूर्ण कार्य हमेशा किये जाते है। सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ के संयोजक द्वय महेन्द्र छाबड़ा एवं सुरेन्द्र छाबड़ा ने प्रदेश के सिक्ख समाज से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में शामिल हों |
  • बिलासपुर में पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र, बोले – छत्तीसगढ़ में परिवर्तन तय, उप मुख्‍यमंत्री सिंहदेव को लेकर कही यह बात
    रायपुर। PM Modi in Bilaspur : छत्तीसगढ़ चुनाव  को काफी कम समय ही बचे है। ऐसे में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों ने अपनी तैयारियों को तेज गति दे दी है। छत्तीसगढ़ की जनता को साधने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिलासपुर दौरे पर हैं। पीएम मोदी 15 दिन के अंदर दूसरी बार आज छत्तीसगढ़ आगमन हुआ है। पीएम मोदी आज बिलासपुर के सीपत रोड स्थित साइंस कॉलेज मैदान में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे। पीएम मोदी कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के साथ ही उनको जीत का मंत्र भी दिया। बिलासपुर के सीपत स्थित सांइस कॉलेज मैदान में आयोजित परिवर्तन महा संकल्‍प रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा – जम्‍मो छत्‍तीसगढ़ के भाई-बहिनी सियान, महतारी मन ला जय जोहार, बिलासपुर का आह्वन है छत्‍तीसगढ़ का ऐलान है। छत्‍तीसगढ़ में परविर्तन तय हो गया है। ये जो उत्‍साह यहां दिख रहा है ये परिवर्तन का उद्घोष है। कांग्रेस सरकार के छत्‍तीगसढ़ की त्रस्‍त जनता कह रही है आउ नई सहिबों बदल क रिहिबो। कई बार बिलासपुर आया हूं, लेकिन ऐसा उमंग और उत्‍साह इससे पहले कभी नहीं देखी। युवा शक्ति व मातृशक्ति के उत्‍साह और ऊर्जा देखने को मिल रहा है। आज छत्‍तीगसढ़ आकंठ भ्रष्‍टाचार और कुशासन से त्रस्‍त है। रोजगार के नाम पर सिर्फ घोटलो ही घोटले हैं। हर योजना में भ्रष्‍टाचार हावी है। इसलिए छत्‍तीसगढ़ कांग्रेस सरकार को हटाने और भाजपा को लाने के लिए आप लोग पूरी तरह तैयार हैं। मेरे परिवारजनों अटल जी ने छत्‍तीगसढ़ की आकांक्षाओं को समझते हुए इस प्रदेश का निर्माण किया था। ये भाजपा है जिसने छत्‍तीसगढ़ के लोगों के समार्थ को सझा, छत्‍तीसगढ़ का हाईकोर्ट हमारे बिलासपुर में है। ये काम भाजपा ने किया है। यहां साउथ ईस्‍ट सेंट्रल रेलवे का मुख्‍यालय है ये राजस्‍व की दृष्ठि से भारत के सबसे बड़े जोन में से एक है। इसकी भी स्‍थापना अटल जी के सरकार के दौरान हुई। बिलासपुर के सीपत स्थित सांइस कॉलेज मैदान में आयोजित परिवर्तन महा संकल्‍प रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज मैं आपको एक गारंटी देने के लिए आया हूं, कि आपके हर सपने को साकार करने के लिए मोदी कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगा। छत्‍तीगसढ़ के मेरे भाई- बहन आप लिख लिजिए ये मोदी की गारंटी है आपका सपना अब मोदी का संकल्‍प है। छत्‍तीसगढ़ के हर परिवार का सपना तभी साकार होगा जब छत्‍तीसगढ़ में भी भाजपा सरकार होगी। दिल्‍ली से मैं जितनी कोशिश करुं यहां की कांग्रेस सरकार उसे फेल करने में जुटी रहती है। उप मुख्‍यमंत्री सिंहदेव को लेकर कहा  पिछले पांच साल में केंद्र से छत्‍तीगसढ़ को हजारों करोड़ रुपये मिले हैं। हमने छत्‍तीगसढ़ के लिए पैसे की कोई कमी नहीं रखी और यह बात मैं कह रहा हूं ऐसा नहीं है यहां के उप मुख्‍यमंत्री जी ने सार्वजनकि सभा में कही थी। उप मुख्‍यमंत्री जी ने सच बोला तो ऊपर से नीचे तक विरोध शुरू हो गया। उन्‍हें फांसी पर लटकाने का खेल खेला जाने लगा। कांग्रेस के नेता उप मुख्‍यमंत्री भरी जनसभा में करते हैं कि दिल्‍ली कभी अन्‍याय नहीं करता है तो खुशी होनी चाहिए, लेकिन पूरी कांग्रेस सरकार में खलबली मच गई।हम कभी नहीं कहते हैं कि हम उपकार करते हैं। हमने पैसे भेजे लेकिन काम या तो रुके हुए हैं या देरी से चल रहे हैं। हर काम में रोक टोक करने वाली कांग्रेस सरकार दोबार आई तो राज्‍य का भला नहीं होगा। कांग्रेस की सरकार जब दिल्‍ली में थी तब रेलवे के लिए वर्ष में औसतन 300 करोड़ छत्‍तीसगढ़ को मिलता था। लेकिन इस साल भाजपा सरकार ने इस वर्ष 6000 हजार करोड़ रुपये दिए हैं। अब बताईए कहां 300 करोड़ कहां 6 हजार करोड़। ये है मोदी मॉडल, ये छत्‍तीसगढ़ से मोदी का प्रेम, छत्‍तीगसढ़ के विकास के प्रति कमिटमेंट। हम चाहते हैं तेजी से रेलवे का दोहरीकरण और आधुनिकीकरण हो। ये भाजपा सरकार ही है जिसने छत्‍तीसगढ़ को आधुनिक भारत वंदे ट्रेन भी दी है। मेरे परिवारजनों गरीब के साथ जितना अन्‍याय कांग्रेस ने किया है उतना किसी ने नहीं किया। कोरोना का इतना बड़ा संकट आया। गरीब के इस बेटे ने ये तय किया अपने हर गरीब भाई बहन को मुफ्त राशन दूंगा। हमने गरीब कल्‍याण योजना शुरू किया। आज भी वह योजना चल रही है, लेकिन छत्‍तीगसढ़ की कांग्रेस सरकार ने, गरीब के पेट में जाने वाले अन्‍न, गरीब का जलने वाला चूल्‍हा ये भी कांग्रेस के लोगों के लिए चोरी करने का माध्‍यम बन गया। कांग्रेस सरकार ने इसमें भी घोटला कर दिया। कांग्रेस सरकार में छोटे-छोटे बच्‍चों की कुपोषण से मौत की खबरें आई है, यह कितनी पीड़ा दयाक स्थिति है। कांग्रेस सरकार ने इस खौफनाक सच्‍चाई को दबाकर रखा है। कांग्रेस नेताओं को अपने बच्‍चों बहुत सरोकार है, लेकिन आपके बच्‍चों से कांग्रेस वालों को कोई लेनादेना नहीं है। उनको तो अपने बच्‍चों की जिंदगी बनानी है। मोदी यानी गारंटी पूरी करने की पूरी गारंटी है। मोदी ने आपको दी हुई एक और गारंटी पूरी कर दी है। लोकसभा और विधानसभा में अब बहनों के लिए 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित हो जाएगी। कल ही राष्‍ट्रपति ने हस्‍ताक्षर कर दिया है और उसको कानून बना दिया है। मोदी तो करेगा, लेकिन आपको बहुत सतर्क रहना होगा। बहुत मुश्किल से हमने यह पड़ाव पार किया है। 30 साल से यह विधेयक अटका हुआ था। कांग्रेस और उसके घमंडि़या साथी गुस्‍से से भरे हुए हैं। उनकी निंद हराम हो गई है। अब वे नए-नए खेल खेल रहे हैं। न चाहते हुए भी उन्‍हें संसद में समर्थन करना पड़ा, क्‍योंकि माताओं-बहनों की जागरुकता से वे डर गए थे। लेकिन अब वे बहनों में भी फूट डाल रहे हैं। जातिवाद में तोड़ने और विभाजन की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस को मोदी और मोदी की योजनाएं पसंद नहीं है। अभी तक देशभर में 4 करोड़ गरीबों को पक्‍के मकान दिए गए हैं। छत्‍तीसगढ़ में जब तक रमन सिंह की सरकार थी तब तक हम तेजी से गरीबों के घर बना रहे थे, लेकिन जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनी उसमें घोटले तलाशने लगे, लेकिन मोदी ने ऐसा पक्‍का कर दिया की पैसा सीधे गरीबों के पास जाता है। इसलिए ये काम नहीं कर रहे हैं। यहां भाजपा सरकार बनने के बाद कैबिनेट का पहला फैसला- गरीबों के पक्‍के घर जो भी बाकी है तेज गति से पूरा करके सारे गरीबों को पक्‍का मकान दिया जाएगा। मेरे परिवारजनों मोदी से कांग्रेस की ये नफरत इसिलए है, क्‍योंकि पिछड़े समाज से आया यह इंसान प्रधानमंत्री कैसे बन गया, इसलिए मोदी के बहाने वे पूरे पिछड़े समाज को गाली देने लगे। कांग्रेस को लगता है कि इस समाज को गाली देंगे तो कुछ नहीं होगा। कोर्ट ओबीसी को गाली देने के लिए सजा देती है‍ फिर भी सुधरने को तैयार नहीं है। कांग्रेस ने दलित राष्‍ट्रपति और आदिवासी राष्‍ट्रपति का विरोध किया। कांग्रेस एससी समाज को कैसे अपमानीत करती है यह गुरुबाल दास प्रमुखता से उठाते रहे हैं। प्रधानमंत्री विश्‍वकर्मा योजना शुरू की गई है। इससे राज्‍य के हजारों विश्‍वकर्मा भाई-बहनों को फायदा होगा। छत्‍तीसगढ़ कांग्रेस के कुशासन को हटाने के लिए तैयार है। अब भाजपा के कार्यकर्ताओं पर बड़ी जिम्‍मेदारी है। हमें हर बूथ और वहां के वोटर का दिल जीतना है। हमारा एक ही नेता है कमल। प्रदेश अध्‍यक्ष अरुण साव ने बताया कि भाजपा ने दो परविर्तन यात्रा निकाला था। एक दंतेवाड़ा और दूसरा जशपुर से शुरू हुआ था। दोनों यात्रा के दौरान 3 हजार किलो मीटर की यात्रा करके 50 लाख से ज्‍यादा लोगों से प्रत्‍यक्ष संपर्क किया गया। सत्‍ता परिवर्तन की हवा अब तुफान में बदलने वाला है। आज दुनिया सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी का बिलासपुर आगमन ऐतिहासिक होने वाला है। नारी शक्ति वंदन अधिनियम का उल्‍लेख करते हुए उन्‍होंने कहा कि मोदी जब से प्रधानमंत्री बने तब से नारी सशक्‍तीकरण का काम किए हैं।
  • छत्तीसगढ़ अब कांग्रेस को हटाने और भाजपा को लाने के लिए पूरी तरह तैयार’, परिवर्तन यात्रा के समापन में बोले पीएम मोदी
    बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिलासपुर में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा का समापन करने पहुंचे। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ में परिवर्तन तय हो गया है। पीएम ने कहा कि हमारा एक ही नेता है कमल, हमारा एक ही उम्मीदवार है कमल। हर बूथ पर जब तक कमल नहीं खिलेगा हम चैन से नहीं रहेंगे। छत्तीसगढ़ में सिर्फ घोटाले ही घोटाले पीएम मोदी ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में सिर्फ घोटाले ही घोटाले हैं। हर योजना में भ्रष्टाचार हावी है। छत्तीसगढ़ अब कांग्रेस को हटाने और भाजपा को लाने के लिए पूरी तरह तैयार है। पूरा प्रदेश कुशासन से त्रस्त है। भाजपा ने छत्तीसगढ़ के लोगों के सामर्थ्य को समझा। अटल जी ने छत्तीसगढ़ का निर्माण किया। कांग्रेस सरकार ने गरीब के पेट में जाने वाला अन्न को भी खा दिया प्रधानमंत्री ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गरीब के साथ अन्याय कांग्रेस के अलावा किसी ने नहीं किया। हमने गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू की। कोई भी परिवार ऐसा ना हो जिसका चुल्हा कोरोनाकाल में ना जले। इसलिए मोदी ने अन्न के भंडार खोल दिए। यह आज भी चल रहा है। लेकिन छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने गरीब के पेट में जाने वाला अन्न को भी खा दिया। इसमें भी भ्रष्टाचार कर दिया। छत्तीसगढ़ का गरीब पूछ रहा है हमारा अन्न कहां गया उन्होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़ का गरीब पूछ रहा है हमारा अन्न कहां गया। अगर गरीब का अन्न खाने वालों को दोबारा मौका मिला तो घोटाले करने में की हिम्मत इनकी इतनी बढ़ जाएगी कि कोई इन्हें नहीं रोक नहीं पाएगा। पीएम ने कहा कि कांग्रेस सरकार में कुपोषण से मौत की खबरें आई हैं। लेकिन प्रदेश सरकार ने इसे दबाकर रखा है छिपाकर रखा है। आपके बच्चों के जीवन से कांग्रेस वालों को कोई लेना-देना नहीं है। उन्हें सिर्फ अपने बच्चों की जिंदगी बनानी है। ये लोग तो ऐसे हैं जो गोबर को भी नहीं छोड़ा। कांग्रेस ने गौमाता के नाम पर भी घोटाला किया। कांग्रेस ने क्या क्या सपने दिखाए थे। लेकिन एक भी पूरा नहीं किया। इसलिए लोकसभा में छत्तीसगढ़ की जनता ने बीजेपी को आशीर्वाद दिया। पीएससी घोटाला कर युवाओं को छला गया पीएससी घोटाले को लेकर पीएम ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने तो युवाओं को बहुत सपने दिखाए। लेकिन पीएससी घोटाला कर छत्तीसगढ़ के युवाओं को छला गया। जो काबिल है वह बाहर और जो नहीं है उसे जगह दे दी गई। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ भी धोखा किया प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने तो छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ भी धोखा किया है। धान के पैसे केंद्र सरकार देती है और दावा कांग्रेस की सरकार करती है। भाजपा किसानों के प्रति समर्पित है और भाजपा की सरकार बनने के बाद इसका पाई पाई का हिसाब करेगी।
  • घर में अकेली थी महिला, पूछने पर बोली पति नहीं है, अकेला पाकर दो आरोपियों ने किया गैंगरेप

    जांजगीर-चांपा।  जिले में घर में घुसकर महिला से सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है, पुलिस ने घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

    पीड़िता की शिकायत के मुताबिक, 28 सितम्बर को पीड़िता दोपहर के समय घर मे अकेली थी। इस दौरान आरोपी रवि कुमार और मंगतू राम पीड़िता के घर आए और पीड़िता के पति के बारे में पूछताछ की। पति के नहीं रहने का फायदा उठाकर दोनों आरोपियों ने पीड़िता का हाथ मुंह दबाकर गैंगरेप किया। घटना के बाद जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित महिला जांजगीर थाने पहुंची और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 376,(2) (च), 376 (घ),323, 506 भादवि. कायम कर दोनों को गिरफ्तार किया गया।

    पूछताछ में दोनों आरोपियों ने घटना करना स्वीकार किया। कार्रवाई मे निरीक्षक अशोक वैष्णो, उप निरीक्षक भवानी सिंह चौहान, महिला प्रधान आरक्षक मंजू सिंह आर. शिवराय सागर, महिला आर रेखा एवं अन्य स्टॉफ का योगदान रहा।

  • CRIME NEWS : गणेश विसर्जन के दौरान चाकूबाजी, एक छात्र की मौत, दूसरा घायल, आरोपी गिरफ्तार
    कोरबा।  जिले में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान बरपारा कोहडिया में चाकू बाजी की घटना में एक छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर चाकू बरामद कर लिया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि डिवाइडर पर लगे पेड़ पौधों को नुकसान पहुंचाने की बात को लेकर विवाद आगे बढ़ा और फिर चाकू बाजी हो गई। सिविल लाइन पुलिस थाना के अंतर्गत सीएसईबी चौकी के कोहड़िया इलाके में चाकू बाजी की यह घटना शाम को हुई थी। विभिन्न क्षेत्रों से गणेश प्रतिमाओं को विसर्जित करने के लिए लोग यहां पहुंचे थे। इसी दौरान फोरलेन के डिवाइडर पर बैठे युवकों में विवाद हो गया। बाद में मारपीट की नौबत आ गई। इसके बाद छात्र हरीश और भूपेंद्र पर चाकू से हमले कर दिया गया। इस घटना में हरीश की मौत हो गई। सीएसईबी चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि मामले में 19 वर्षीय सुदीप चौहान को गिरफ्तार करने के साथ हथियार को बरामद किया गया है। 2 पुलिस ने बताया कि मामले में एक और युवक की भूमिका के बारे में जानकारी मिली है जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है।इस प्रकरण में पीड़ित पक्ष के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस के द्वारा आईपीसी की धाराओं के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। याद रहे कोहड़िया में चाकू बाजी को लेकर स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल मचाया था और कोरबा दरी मार्ग पर चक्का जाम भी कर दिया था।
  • दिल्ली में 25 करोड़ रुपए की ज्वेलरी चोरी कर फरार हुए आरोपी को छत्तीसगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

    बिलासपुर। हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के ज्वेलरी शॉप में 25 करोड़ रुपए के ज्वेलरी चोरी कर फरार हुए आरोपी को गिरफ्तार करने में छत्तीसगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग पुलिस की संयुक्त टीम ने मुख्य आरोपी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी लोकेश श्रीवास दिल्ली में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने के बाद दुर्ग जिले के भिलाई के स्मृति नगर में आकर छुपा था. जिसे दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके पास से 18 किलो सोना जब्त किया है, जिसकी कीमत लगभग 15 करोड़ रुपये है । वहीं लोकेश के साथी शिवा चंद्रवंशी को बिलासपुर पुलिस ने कवर्धा से गिरफ्तार किया है. उसके पास से 23 लाख के जेवर जब्त किये गए हैं. रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग पुलिस के टीम के साथ-साथ दिल्ली पुलिस की भी अहम भूमिका है।

    भिलाई पुलिस ने दिल्ली पुलिस को मामले की सूचना दी थी. दिल्ली पुलिस ने रायपुर पहुचंकर रायपुर पुलिस से मदद मांगी थी. जिसके बाद रायपुर पुलिस की टीम भी दिल्ली पुलिस के साथ दुर्ग गई. बिलासपुर पुलिस की टीम पहले से उसी आरोपी के द्वारा किए गए अपराध की पतासाजी में दुर्ग जिले में मौजूद थी। जहां छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ मिलकर दिल्ली पुलिस ने छापेमारी कर सामान रिकवर किया गया है. जिसमें बिलासपुर में हुई चोरियों का भी सामान मिले हैं।

    जानकारी के अनुसार, बिलासपुर एसीसीयू और सिविल लाइन थाने के टीम ने अपने यहां सात चोरी के वारदात को अंजाम देने वाले लोकेश श्रीवास को स्मृतिनगर थाना क्षेत्र, दुर्ग के एक घर से लोकल दुर्ग और रायपुर पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया. उसके पास से बिलासपुर के विभिन्न मामले में चोरी गए 12.50 लाख की जब्ती के साथ कुछ दिन पूर्व दिल्ली जंगपुरा के सनसनीखेज करोड़ों की चोरी की रिपोर्ट के लगभग साढ़े 18 किलो सोना और हीरे आदि ज्वेलरी भी तलाशी में मिली।

    इसकी सूचना मिलते ही देर रात दिल्ली पुलिस भी पहुंची। बिलासपुर पुलिस ने शातिर चोर लोकेश के दूसरे साथी शिवा चंद्रवंशी को कवर्धा से ज्वेलरी सहित कुल 23 लाख जुमला माल के साथ पकड़ा । लेकिन इस दौरान शातिर चोर लोकेश श्रीवास पुलिस को चकमा देकर खिड़की से कूदकर भाग गया था जिसको दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

    बिलासपुर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार और सम्पूर्ण जब्ती की कार्रवाई कर वापस बिलासपुर आ रही है, जिससे अन्य खुलासा हो सके. वहीं दिल्ली पुलिस भी बिलासपुर पुलिस के साथ बिलासपुर आ रही है। लोकेश श्रीवास शातिर चोर है. साल भर पहले ही देवेंद्र नगर की ज्वेलरी शॉप में हुए चोरी के मामले में उसे गिरफ्तार किया गया था. आरोपी हाल ही में जेल से बाहर आया था ।

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आम सभा कल बिलासपुर में, यहां देखें ट्रैफिक रूट और पार्किंग चार्ट

    बिलासपुर। Prime Minister Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 30 सितंबर को बिलासपुर के साइंस कॉलेज मैदान (सरकंडा) में आमसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए यातायात पुलिस ने शहर के लिए टायवर्टेट ट्रैफिक रूट जारी किया है। चार्ट के अनुसार इसके लिए ट्रैफिक रूट एवं पार्किंग की व्यवस्था तय की गई है।

    Prime Minister Narendra Modi: ट्रैफिक रूट

    1.कोरबा-सीपत से आने वाले लोग के वाहन- मोपका तिराहा, छठ घाट पुल, गुरु नानक चौक या आर0के0 नगर तिराहा से लिंगियाडीह पुल का उपयोग कर तोरवा दयालबंद पुल से शहर प्रवेश एवं आगे की यात्रा कर सकेंगे।

    2.मोपका से सरकंडा की ओर जाने वाले वाहन- आरके नगर तिराहा से अपोलो रोड चिंगराज ,शनीचरी,अमरैया चौक, रामायण चौक, चातीडीह चौक,मुक्तिधाम रोड सीपत चौक से सरकंडा रोड में शामिल होंगे।

    3.सरकंडा से मोपका की ओर जाने वाले वाहन- सीपत चौक से मुक्तिधाम रोड या चटीडीह चौक से रामायण चौक, अमरिया चौक ,शनिचरी, चिंगराजपारा, अपोलो रोड, आर0के0 नगर तिराहा होते हुए मोपका का रोड में शामिल होंगे

    4.रतनपुर कोनी की ओर से आने वाले लोगों के वाहन- तुर्कडीह पुल, महामाया चौक, इंदिरा सेतु का उपयोग कर सकरी मंगला से शहर प्रवेश एवं आगे की यात्रा कर सकेंगे।

    Prime Minister Narendra Modi: पार्किंग व्यवस्था

    1.रायपुर रोड एवं जिला मुंगेली की ओर से कार्यक्रम में आने वाले- NH से सकरी बाईपास से सेंदरी दुर्गा तुर्काडीह होकर शहर प्रवेश कर, महामाया चौक होते हुए,अशोकनगर कछवाहा क्रिकेट अकादमी में अपना वाहन पार्किंग करना सुनिश्चित करेंगे ( P➖07 मुताबिक डायग्राम मुताबिक मैप अनुसार पार्किंग सेवा)

    2.जिला कोरबा एवं जीपीएम, रतनपुर, पाली, कटघोरा की ओर से- कार्यक्रम में आने वाले वाहन सेंडरी तुर्काडीह, महामाया चोक होते हुए, अशोकनगर कछवाहा क्रिकेट एकेडमी P 07 में वाहन पार्किंग करेंगे।

    3.जिला जांजगीर सारंगढ़, रायगढ़, सीपत से आने वाले वाहन- महमंद,गुरु नानक चौक, मोपका तिराहा, आरके तिराहा होते हुए बहतराई स्टेडियम, बिलियेंट पब्लिक स्कूल, बिजोरी स्कूल मैदान में P- 03,04,05,06 अपना वाहन पार्किंग करेंगे।

    4.शहर से कार्यक्रम में आने वाले वाहन एवं प्रिंट ,सोशल मीडिया के पत्रकार बंधु के लिए आने वाले वाहन➖P 02 “खेल परिसर” (थाना सरकंडा के सामने वाले मार्ग) में अपने कार वाहन पार्किंग कर सकेंगे।

    5.सीएमपीडीसी मैदान में Vip कार पार्किंग के लिए उपयोग किया जाएगा।

    (भारी वाहन एवं बिल्डिंग मटेरियल संबंधी समस्त वाहन वीवीआईपी कार्यक्रम के दौरान पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे।)

  • स्वामी नरेंद्राचार्य महाराज का एक दिवसीय प्रवचन दर्शन एवं समस्या मार्गदर्शन कार्यक्रम
    *मनुष्य अच्छे-बुरे सुख-दुख के भोग होते हैं, वह उसके कर्म अनुसार होते है,,जगतगुरु नरेंद्राचार्य महाराज ने लाखों लोगों को व्यसन से मुक्ति दिलाई....* *स्वामी नरेंद्राचार्य जी महाराज का एक दिवसीय प्रवचन दर्शन एवं समस्या मार्गदर्शन का कार्यक्रम....* *आज के इस असुरक्षित विश्व में मार्गदर्शन के दृढ़ आधार की आवश्यकता है-जगतगुरू रामानंदाचार्य* *स्वामी नरेंद्राचार्य जी महाराज एक अवतारी पुरुष हैं, जिनकी वाणी, स्पर्श व सानिध्य में शक्ति है* *आज के इस असुरक्षित विश्व में मार्गदर्शन के दृढ़ आधार की आवश्यकता है-स्वामी नरेंद्राचार्य जी महाराज* *रायपुर:-* जगतगुरू रामानंदाचार्य स्वामी नरेंद्राचार्य जी महाराज दक्षिणपीठ ननीज धाम जिला रत्नागिरी महाराष्ट्र के रामानंदाचार्य पीठाधीश्वर हैं। स्वामी नरेंद्राचार्य जी महाराज एक अवतारी पुरुष हैं, जिनकी वाणी, स्पर्श व सानिध्य में शक्ति है। आपका जन्म एवं अवतार कार्य सनातन हिंदू धर्म भारतीय संस्कृति के रक्षण एवं हिंदू धर्म को विश्व में श्रेष्ठता के शिखर पर पहुंचाने के लिए हुआ है । महाराज जी द्वारा जहां एक ओर जन-जन में धर्म का अलख जगाया जा रहा है, वहीं अंध श्रद्धा निर्मूलन का कार्य भी किया जा रहा है । एक ओर जहां एक गृहस्थ को एक छोटे से मंत्र के माध्यम से मोक्ष का मार्ग बताते हैं, वहीं भटकते हुए लोगों को भक्ति मार्ग बताते हुए आर्थिक मानसिक एवं शारीरिक समस्याओं के समाधान हेतु मार्गदर्शन करते हैं । स्वामी जी द्वारा न केवल आध्यात्मिक बल्कि मानव मात्र के लिए सामाजिक कर्तव्यों का भी निर्वहन किया जा रहा है। स्वामी जी कहते हैं कि सभी प्राणी मात्र में एक ही ईश्वर का अस्तित्व होता है, वह सर्वव्यापी है, वह सभी प्राणियों की अंतरात्मा है, जो जो घटित होता है वह उस प्राणी का कर्म है। सभी प्राणियों में वह वास करता है, वह चित्तस्वरूपी होकर निर्गुण है, मनुष्य मात्र के जो अच्छे व बुरे सुख-दुख के भोग होते हैं, वह उसके कर्म अनुसार उसे प्राप्त होते हैं। विश्व के व्यवहार में ईश्वर सहभागी नहीं होता। वह तटस्थ रहता है, सब कुछ उसके कर्म अनुसार घटित होता है। प्रत्येक व्यक्ति को संचित प्रारब्ध के अनुसार सुख दुख प्राप्त होता रहता है। आज के इस असुरक्षित विश्व में मार्गदर्शन के दृढ़ आधार की आवश्यकता है। आप कहीं भी रहें , चाहे अफ्रीका के घने जंगल में अथवा किसी महासागर में कहीं भी हो मैं सदैव तुम्हारे साथ हूं। आप मुझे भक्ति दें मैं आपको स्थैर्य दूंगा। स्वामी जी का दो ही मूल मंत्र है कि, तुम जियो और दूसरों को जीने में सहायता करो तथा सपने में भी किसी के प्रति बुरा मत सोचो । तुम्हारा कल्याण होगा । जगतगुरु नरेंद्राचार्य जी महाराज ने लाखों लोगों को व्यसन से मुक्ति दिलाई है। जगतगुरु श्री नरेंद्राचार्य जी महाराज के मार्गदर्शन पर चलकर संपूर्ण भारत में लाखों लोगों ने लाभ प्राप्त किया है । पूरी मानव जाति को प्रेम सद्भावना दया एवं शांति का संदेश देने वाले तथा हर व्यक्ति के मन में अध्यात्म व सात्विकता की ज्योति जलाने वाले जगतगुरु नरेंद्राचार्य जी महाराज आने वाले वर्षों में पूरे विश्व का मार्गदर्शन करने वाले धर्मगुरु होंगे तथा उनका स्व स्वरूप संप्रदाय सारे विश्व मैं अग्रणी होगा। पीठाधीश्वर जगतगुरु नरेंद्राचार्य जी महाराज द्वारा अपने श्रीमुख से प्रवचन करने व समस्या मार्गदर्शन करने का सौभाग्य देने स्वामी नरेंद्राचार्य जी महाराज का एक दिवसीय प्रवचन दर्शन एवं समस्या मार्गदर्शन का कार्यक्रम दिनांक 1 अक्टूबर 2023 दिन रविवार को कृषि उपज मंडी परिसर डोंगरगांव जिला राजनांदगांव छत्तीसगढ़ में आयोजित है। इस दिव्य भव्य आयोजन में सहभागी बनकर दर्शन लाभ लेने का स्वर्ण अवसर को हाथ से जाने ना दे । अधिक से अधिक संख्या में पधार कर दर्शन लाभ प्राप्त करें। प्रवचन दर्शन एवं समस्या मार्गदर्शन कार्यक्रम निशुल्क है। समस्या मार्गदर्शन पर्ची कार्यक्रम स्थल डोंगरगांव में कार्यक्रम दिनांक 1 अक्टूबर 2023 को सुबह 7:00 से 8:00 बजे के बीच निशुल्क वितरित की जावेगी।
  • BREAKING : गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, सहायक सचिव की नाले में डूबने से मौत

    दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया. विसर्जन करते समय नाले में डूबने से पंचायत सहायक सचिव की मौत हो गई है. यह मामला गीदम थाना क्षेत्र का है.

    जानकारी के अनुसार, गणेश विसर्जन के लिए गए बड़े तुमनार के रहने वाले नारायण कुंजाम की नाले में डूबने से मौत हो गई. वह पंचायत के सहायक सचिव पद पर पदस्थ था. यह हादसा गुरुवार देर शाम को हुआ. घटनास्थल पर रात में गोताखोरों की टीम नहीं पहुंच सकी. जिसके बाद आज सुबह गांव के लोगों ने खोजा तो नाले में डूबे युवक का शव मिला. गीदम पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.