State News
  • राजस्व निरीक्षक सुरेश ठाकुर के दोनों पुत्र के 376 खिलाफ सिविल लाइन थाना में अपराध दर्ज
    बिलासपुर से मन्नू मानिकपुरी की रिपोर्ट // बिलासपुर : सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रदीप आर्य दोनों आरोपी को फरार बता रहे हैं ऐसी जानकारी मिली है कि आरोपी के पिता सुरेश ठाकुर कलेक्ट ऑफिस में राजस्व निरीक्षक पदस्थ हैं दोनों पुत्रो अपने घर पर है और लोगों से कहते फिर रहे हैं की पुलिस हमारा क्या कर लेगा मेरे पापा पुलिस एवं कांग्रेसी नेता से अच्छे संबंध है अब देखने वाली बात यह होगी कि इस गंभीर अपराध पर कब न्याय मिलेगा अलका अवेन्यू बिलासपुर मे रहने वाली युवती को शादी करने का झासा देकर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर बलात्कार और शारीरिक शोषण किया गया। युवती द्वारा दोनों युवकों के खिलाफ पुलिस में शिकायत किया गया। सिविल थाना प्रभारी प्रदीप आर्य द्वारा बताया गया कि एक युति जो अलका एवेन्यू में निवास करती है उसका अलका एवेन्यू के ही युवक आदर्श सिंह ठाकुर से बातचीत शुरू हुआ और संबंध बहुत गहरा हो गया। युक्ति को भला फुला कर शादी का झांसा देकर युति के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया गया। इस काम में आरोपी आदर्श कुमार सिंह ठाकुर के द्वारा अपने बड़े भाई को अश्लील वीडियो और सीडी रखवाया गया। सिविल लाइन में अपराध धारा 376 34 सीआरपीसी के तहत दर्ज किया गया।दैहिक शोषण कर अश्लील वीडियो, फोट रखकर धमकी देने वाले दो युवकों के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है। सिविल लाइन टीआई प्रदीप आर्या ने बताया, क्षेत्र की रहने वाली एक युवती की अल्का एवेन्यू निवासी आदर्श सिंह ठाकुर से जान पहचान थी। बातचीत के दौरान दोनों के बीच र प्रेम संबंध हो गया। इस बीच आदर्श ने युवती को अपने घर ले जाकर शादी करने का झांसा ८. देकर शारीरिक संबंध बनाया। इस दौरान आदर्श युवती का वीडियो व फोटो बनाकर अपने बड़े भाई अंशुल के पास रखा दिया था। युवती ने शादी करने का दबाव बनाया तो दोनों भाई वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी देकर डराने धमकाने लगे। युवती ने घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने उनकी रिपोर्ट पर दोनों भाइयों के खिलाफ धारा 376, 34 के तहत जुर्म दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है।
  • जगदलपुर में पीएम मोदी ने भरी हुंकार, कहा- हमारी सरकार बनते ही किया जायेगा ये काम...

    जगदलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तय कार्यक्रम के अनुसार छत्तीसगढ़ के जिले जगदलपुर पहुंचे। पीएम मोदी यहां 26 हजार करोड़ रुपए के विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किए। पीएम मोदी बीजेपी महासंकल्प रैली को भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने छत्‍तीगसढ़ लोक सेवा आयोग (पीएससी) को लेकर फिर आज बड़ा बयान दिया है। उन्‍होंने कहा कि प्रदेश में हमारी भाजपा की सरकार बनते ही पीएससी घोटाले की जांच होगी। उन्‍होंने कहा कि गुनाहगार कितना भी ताकतवार हो मोदी उसे जेल मे ड़ालकर ही रहेगा।

    यहां लाल बाग मैदान में भाजपा की परिवर्तन महा संकल्‍प रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस नेताओ के कारनामों से जनता त्रस्त है, चारो तरफ भ्रष्टाचार है। छत्तीसगढ़ में चारो ओर अपराध ही अपराध है। कांग्रेस अगर छत्तीसगढ़ को कुछ दिया है तो वो है झूठा प्रचार और घोटालेबाज सरकार। ट्रांसफर पोस्टिंग में भी इस कांग्रेस सरकार ने भ्रष्टाचार किया इसलिए छत्तीसगढ़ कह रहा है अउ नही सहिबो बदल के रहिबो। प्रधानमंत्री ने कहा कि गुनहगार कितना भी ताकतवर क्यों ना हो मोदी उसे जेल की सलाखों के पीछे भेजेगा। आज देश में कांग्रेस की सरकार कम ही राज्य में है। ऐसे में छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों को कांग्रेस ने लूट का केंद्र बना दिया है।

    पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने कल से बोलना शुरू किया है कि जिसकी जितनी आबादी उसका उतना हक। हम बोलते हैं देश में सबसे ज्यादा गरीब हैं तो सबसे ज्यादा हक गरीबों का है। कांग्रेस पार्टी को अब कांग्रेस के लोग नही चला रहे। पर्दे के पीछे से देश विरोधी ताकत के लोग चला रहे हैं। मेरे लिए सबसे बड़ी जाति गरीबों की है। गरीब का उत्थान होगा, देश आगे बढ़ेगा, देश के संसाधनों पर पहला हक देश के गरीबों का है, चाहे वो गरीब दलित हो या आदिवासी हो।

  • संसदीय सचिव की अगुवाई में निकली कांग्रेस की भरोसा यात्रा भरोसा यात्रा का गांवों में गर्मजोशी के साथ किया गया स्वागत

    महासमुन्द। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर की अगुवाई में शहर सहित गांवों में कांग्रेस की भरोसा यात्रा निकाली गई। भरोसा यात्रा का गांवों पहुंचने पर ग्रामीणों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरान ग्रामीणों को भूपेश सरकार की उपलब्धियों से रूबरू कराया गया।
    आज सोमवार को गांधी जयंती के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर भरोसा यात्रा निकाली गई। संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर की अगुवाई में सर्वप्रथम शहर के मुख्य मार्ग पर भरोसा यात्रा निकाली गई। बाद इसके कांग्रेस भवन से बरोंडा चौक, बीटीआई रोड होते परसकोल, लाफिनकला, लाफिनखुर्द, चिंगरौद, बम्हनी, नांदगांव, बेलसोंडा होते खरोरा में भरोसे की यात्रा का समापन हुआ। इस दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेताओं ने भूपेश सरकार की योजनाओं व उपलब्धियां गिनाईं। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ की कमान संभाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीते पौने पांच सालों में राज्य के विकास के लिए विशेष पहल की है। चाहे बात ग्रामीण इलाकों की हो या फिर शहरों में रहने वाले लोगों की हो। हर वर्ग के विकास के लिए भूपेश सरकार ने योजनाएं बनाई है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना से मिलने वाली 9 हजार रुपए प्रति एकड़ इनपुट सब्सिडी से किसान पहले की तुलना में काफी मजबूत हुए हैं। छत्तीसगढ़ सरकार के किसान हितैषी फैसलों की वजह से खेती-किसानी में किसानों की रुचि बढ़ी है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में बिजली के बिल की समस्या को दूर करने के लिए ‘छत्तीसगढ़ बिजली बिल हाफ योजना’ की शुरूआत की गई है। इससे राज्य के लगभग 42 लाख उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिल रहा है। ‘स्वामी आत्मानंद स्कूल’ में गरीब और निम्न तबके के प्रतिभावान बच्चों के पालकों को निजी स्कूलों की महंगी फीस से काफी राहत मिली है। इन स्कूलों में कम फीस पर अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा के साथ-साथ विश्व स्तरीय सुविधाएं, बेहतर शैक्षणिक माहौल मिल रहा है। भरोसा यात्रा में प्रमुख रूप से लोकसभा प्रभारी दीपक मिश्रा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अमरजीत चावला, जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष रश्मि चंद्राकर, राज्य महिला आयोग की सदस्य अनिता रावटे, जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष प्रमोद चंद्राकर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, सेवनलाल चंद्राकर, नगरपालिका अध्यक्ष राशि महिलांग, कृष्णा चंद्राकर, दाऊलाल चंद्राकर, संजय शर्मा, अरुण चंद्राकर, अमर चंद्राकर, खिलावन बघेल, खिलावन साहू, ढेलू निषाद, राजू यादव, वीरेंद्र चंद्राकर, तारा चंद्राकर, हुलासगिरी गोस्वामी, नानू भाई, आरिन चंद्राकर, हेमंत डडसेना, सत्यभान जेंडरे, साधना सिंह ठाकुर, ब्रजेन बंजारे, ममता चंद्राकर, सोमेश दवे, नजरुदीन भाठी, गोविंद साहू, खोम सिन्हा, अमन चंद्राकर, बिहारी पटेल, योगेश यादव, तरुण साहू, गौरव चंद्राकर, लीलू साहू, प्रह्लाद ध्रुव, गंगा प्रसाद, जावेद चौहान, गोपी पाटकर, मनोज कन्नौजे, रोशन पटेल, सचिन गायकवाड़, कुणाल चंद्राकर, देवेन्द्र चंद्राकर, किशन देवांगन, अनुराग चंद्राकर, व्यंकटेश चंद्राकर, शुभम चंद्राकर, राहुल चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।

  • प्रधानमंत्री मोदी बस्तर के जनता को कर रहे संबोधित, देखें कार्यक्रम का लाइव वीडियो

    जगदलपुर।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बस्तर के जनता को संबोधित कर रहे है। उन्होंने कार्यक्रम से पहले मां दंतेश्वरी के मंदिर जाकर पूजा अर्चना की। बस्तर को हजारों करोड़ों रुपए की सौगात देंगे।

    देखें कार्यक्रम का लाइव वीडियो-

     

  • पुलिस जवान ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर की खुदखुशी...जानिए क्या है पूरा मामला

    कोरबा।जिले से आत्महत्या की खबर सामने आई है। यहां एक पुलिस जवान ने अपने सर्विस राइफल से खुद पर गोली चलाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी लाश निर्वाचन शाखा के वेयरहाउस में मिली है। जानकारी मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई। इसके अलावा घटनास्थल पर डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक एक्सपर्ट भी पहुंचे थे।

    जानकारी के अनुसार निर्वाचन शाखा स्थित वेयरहाउस के कमरे में पुलिस जवान की लाश मिली। मृतक आरक्षक का नाम ललित सोनवानी है। बताया जा रहा है कि हाल ही में पाली थाना में सिविल लाइन में आरक्षक तैनात था। सुरक्षा के लिए आरक्षक ललित सोनवानी को वेयरहाउस में तैनात किया गया था। इसके अलावा अभी आत्महत्या का कारण अज्ञात है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

  • जगदलपुर पहुंचे पीएम मोदी ने माँ दंतेश्वरी की पूजा अर्चना की, आज बस्तरवासियों को देंगे विकास कार्यों की सौगात

    जगदलपुर।  आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के जगदलपुर जिले के दौरे पर है। पीएम मोदी जगदलपुर पहुंच चुके हैं। प्रदेश की दोनों प्रमुख पार्टियां भाजपा और कांग्रेस चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। दोनों ही पार्टियों के दिग्गज नेता लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी एक हफ्ते में दूसरी बार प्रदेश के दौरे पर हैं।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जगदलपुर पहुंचकर दंतेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना की. सुबह से ही लालबाग मैदान में कार्यकर्ताओं व लोगों का पहुंचना शुरू हो चुका है. सभा स्थल पहुंचे कार्यकर्ताओं ने मोदी के नारे लगाते नजर आ रहे हैं. सभा स्थल में तैयारीया पूरी की जा चुकी हैं. थोड़ी देर बाद वह लालबाग परेड ग्राउंड पहुंच शासकीय कार्यक्रम में शामिल होकर जनता को संबोधित करते हुए हजारों करोड़ों रुपए की सौगात बस्तरवासियों को देंगे। पीएम मोदी कुछ ही देर में लालबाग मैदान में आयोजित कार्य्रकम में शामिल होंगे और आम सभा को संबोधित करेंगे। सभा को संबोधित करने के बाद जगदलपुर एयरपोर्ट से कर्नाटक के लिए रवाना होंगे।

  • नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण के विरोध में आज बस्तर बंद, सर्व आदिवासी समाज को मिला कांग्रेस का समर्थन

    जगदलपुर। सर्व आदिवासी समाज ने नगरनार स्थित एनएमडीसी स्टील प्लांट के निजीकरण के विरोध में आज एक दिवसीय बस्तर बंद का आह्नान किया है। कांग्रेस समर्थित इस बंद का असर संभाग के भानुप्रतापपुर-सुकमा सहित संभाग के अनेक शहरी इलाकों में देखा जा रहा है, जहां व्यापारिक प्रतिष्ठान सुबह से बंद है।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जगदलपुर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान 23,800 करोड़ की लागत से निर्मित नगरनार स्थित एनएमडीसी के स्टील प्लांट को देश को समर्पित करेंगे। इस दौरान स्टील प्लांट के निजीकरण के विरोध में आहूत एक दिवसीय बस्तर बंद का असर देखने को मिल रहा है। भानुप्रतापपुर के शहरी इलाके के साथ-साथ आस-पास के क्षेत्र के सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान सुबह से पूरी तरह बंद है हालांकि, वाहनों का आवागमन जारी है।

    भारतीय जनता पार्टी ने इसे प्रधानमंत्री मोदी की सभा को प्रभावित करने का प्रयास बताया है, वहीं भानुप्रतापपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा है कि प्रधानमंत्री के आगमन से कांग्रेस पार्टी को कोई लेना-देना नहीं है। यह एक संयोग है कि आज ही के दिन प्रधानमंत्री का बस्तर आगमन हो रहा है. हम नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण का विरोध कर रहे हैं.

  • सरगुजा संभाग के कई कांग्रेसी विधायकों की काटेगी टिकट- कुमारी सैलजा

    सरगुजा। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दी है। हाल ही में भाजपा ने कांग्रेस के खिलाफ परिवर्तन यात्रा निकाली थी और सभी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर में बड़ी सभा को संबोधित कर परिवर्तन यात्रा का समापन किया। कांग्रेस भी भाजपा को हर मोर्चे पर उन्ही के तर्ज पर कड़ी टक्कर देना चाहती है। यही कारण है कि 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के अपसर पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने भरोसे की यात्रा निकाली है जो प्रदेश के सभी 90 विधानसभा सीटों का दौरा कर रही है और गांव-गाव पहुंच कर छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं को जनजन तक पहुंचा रही है ।

    भरोसा यात्रा के दौरान अंबिकापुर पहुंची छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रभारी कुमारी सैलजा के बयान ने सरगुजा संभाग के विधायकों की चिंता बढ़ा दी है। सैलजा ने कहा कि संभाग की कुछ सीटों पर बदलाव हो सकता है और हम जनता के पसंद के आधार पर टिकट देंगे। आपको ये भी बता दें कि सरगुजा संभाग की सभी 14 सीटें 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीती थी।

    लेकिन चुनाव से पहले ही डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव जो सरगुजा संभाग की कई सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों के हार का दावा किया है। उनका कहना है कि सरगुजा में इस बार कांग्रेस को 7-11 सीटों में ही जीत मिलेगी। यानि कांग्रेस पार्टी यहां से 3 से 7 सीट हार रही है।

  • BREAKING : सड़क दुर्घटना में कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी घायल, रायपुर रेफर

    CG BREAKING बताया जा रहा है कि, विधायक मंडावी बीजापुर से भरोसे के सम्मेलन में शामिल होने कार्यकर्ताओं सहित जनप्रतिनिधियों के साथ मद्देड के लिए रवाना हुए थे. इस दौरान मोदकपाल पास बाइक से गिरने से हादसे में विधायक विक्रम मंडवी का कालर बोन टूट गई है. वहीँ घायल नगर पालिका उपाध्यक्ष भी घायल हो गए है. बेहतर इलाज के लिए उन्हें एयर एंबुलेंस से रायपुर रेफर किया जा रहा है.

  • Breaking : जाने कब होगी कांग्रेस उम्मीदवारों के नामों की घोषणा, कुमारी शैलजा ने कही बड़ी बात…

    अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रभारी और वरिष्ठ महिला नेता कुमारी शैलजा आज अंबिकापुर प्रवास पर रही। यहाँ वह भरोसे की यात्रा में शामिल हुई और मीडिया से भी चुनावी रणनीतियों पर विस्तार से बातचीत की। कुमारी शैलजा ने कई बड़े सवालों का बेबाकी से जवाब भी दिया। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी राज्य सरकार ने अपने नारें में क्यों बदलाव किया था। कुमारी शैलजा ने कहा राहुल गांधी के नेतृत्व में हमने बहुत काम किया और आगे भी करेंगे। हमने जो कहा वो किया और आगे भी करते रहेंगे।

    टिकटों के वितरण को लेकर कहा कि यह एक अहम प्रक्रिया है। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई है अब सेंट्रल इलेक्शन कमेटी के पास लिस्ट भेजी जाएगी। टिकटों की घोषणा समय पर ही होगा। भूपेश है तो भरोसा है से भरोसे की सरकार के तौर पर बदले नारे को लेकर कुमारी शैलजा ने कहा कि ये सरकार का स्लोगन था। हम कलेक्टिंग लीडरशिप के तहत चुनाव में जाएंगे।

  • *मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री और शायर हाजी हसन अली को उनकी जयंती पर किया नमन*
    *मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री और शायर हाजी हसन अली को उनकी जयंती पर किया नमन* रायपुर, 02 अक्टूबर 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहाँ अपने निवास कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री और शायर हाजी हसन अली की जयंती पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया । इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन भी उपस्थित थे । मुख्यमंत्री श्री बघेल ने महात्मा गांधी के देश के लिए अमूल्य योगदान को याद करते हुए कहा कि गांधी जी ने भारत में स्वाधीनता आंदोलन को नई दिशा दी। उन्होंने सत्य, प्रेम और अहिंसा का मार्ग अपनाकर पूरे विश्व के सामने मिसाल कायम की। उन्होंने देश में जिस ग्राम स्वराज की कल्पना की थी, छत्तीसगढ़ सरकार उसे पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री को स्मरण करते हुए कहा कि शास्त्री जी ने सादगी से जीवन जिया और अपना पूरा जीवन गरीबों की सेवा में अर्पित कर दिया। वास्तव में वे सच्चे गांधीवादी थे। उन्होंने भारतीय स्वाधीनता संग्राम में उनका महत्वपूर्ण योगदान था। उन्होंने वर्ष 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय देश को कुशल नेतृत्व प्रदान किया और ‘जय जवान-जय किसान’ का नारा देकर जनता का मनोबल बढ़ाया, जिससे सारा देश एकजुट हो गया। श्री बघेल ने कहा कि शास्त्री जी जैसे कर्मयोगी सदा लोगों को प्रेरित करते रहेंगे। मुख्यमंत्री ने श्री हसन के उर्दू भाषा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान को याद करते हुए कहा है कि श्री हाजी हसन अली ‘हसन‘ ने उर्दू भाषा को जनप्रिय बनाने के लिए कई काम किए। श्री हाजी हसन ने हिन्दी से उर्दू पढ़ना-लिखना सीखने के लिए कई किताबें लिखी, इससे दोनों भाषाओं को सीखने और समझने में रूचि रखने वालों को आसानी हुई है। राज्य सरकार ने उनके सम्मान में राज्य अलंकरण की स्थापना की है। श्री बघेल ने कहा है कि उनका साहित्य उर्दू भाषा को जानने और जनसामान्य में प्रचलित करने के लिए हमेशा रौशनी देता रहेगा।
  • जहरीले सांप ने मासूम को डसा, इलाज के दौरान मौत, परिवार में पसरा मातम…
    कोरबा।  छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. जहां रजगामार क्षेत्र में रहने वाली एक सात वर्षीय मासूम बच्ची को जहरीले सांप ने काटने से मौत हो गई है. जिससे परिवार में मातम पसर गया है.  मिली जानकारी के मुताबिक, सात वर्षीय मासूम बच्ची को जहरीले सांप काटने से मौत हो गई, मृतका का नाम रचना कंवर है। जो रात्रि में अपने घर की दीवान पर सोई हुई थी, इसी दौरान घर में सांप घुस गया और दीवान में चढ़कर उसे काट लिया। रचना को जब पसीना आना शुरु हुआ, तब परिजनों को घटना की जानकारी हुई। जिसके बाद उसे मेडिकल काॅलेज जिला अस्पताल लाया गया। उसका उपचार शुरु किया गया लेकिन शरीर में जहर का फैलाव हो जाने के कारण उसकी जान चली गई।