State News
  • 3 निरीक्षक, 8 SI और 2 ASI का तबादला, देखें पूरी लिस्ट

    कोरबा। कोरबा जिले में एक बार फिर से पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर हुआ है। एसपी यू. उदयकिरण ने 3 निरीक्षक, 8 उपनिरीक्षक और दो सहायक उप निरीक्षक का तबादला आदेश जारी किया है।जिन पुलिस अधिकारियों का तबादला हुआ है उनमें निरीक्षक प्रमोद डनसेना को करतला थाना प्रभारी बनाया गया है, निरीक्षक मनीषचंद्र नागर को बांगो थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं थाना प्रभारी बांगो की जिम्मेदारी संभाल रहे निरीक्षक किरण गुप्ता को रक्षित केंद्र भेज दिया गया है। उप निरीक्षकों में रश्मि थामस, नागेश तिवारी, शिवकुमार कोसरिया, सेराफिन केरकेट्टा, उमराव सिंह नेताम, महासिंह धूर्वे, दादूरैया सिंह, सुमनलाल पोया के नाम शामिल है। वहीं सहायक उप निरीक्षक में ओमप्रकाश परिहार और सुकलाल सिदार के नाम शामिल है।

  • जगदलपुर : स्वस्थ तन में स्वस्थ मन का वास होता है और खेलों से तन-मन दोनों होते हैं स्वस्थ - संसदीय सचिव  रेखचंद जैन

    जगदलपुर विधायक एवं संसदीय सचिव  रेखचंद जैन ने जगदलपुर में आयोजित 23 वें राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। जिसमें एथलेटिक्स, रग्बी एवं जूड़ो विधा में कुल 900 खिलाड़ी भाग लेंगे। शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर  रेखचंद जैन ने कहा कि हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खेलों के विकास के लिए कृत संकल्पित है। उनके मंशानुसार खेल विकास प्राधिकरण का गठन किया गया। शहर में खेल सुविधाओं के विस्तार के लिए विश्व स्तरीय खेल मैदानों का निर्माण किया गया है, इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम, हाता ग्राउंड, धरमपुरा क्रीडा परिसर, सिटी ग्राउंड जैसे अत्याधुनिक खेल मैदान बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि स्वस्थ तन में स्वस्थ मन का वास होता है और खेलों से तन और मन दोनों स्वस्थ होते हैं। बच्चों को हार जीत की परवाह किए बिना खेल भावना से खेलना चाहिए। खेलों में कोई एक जीतेगा तो कोई एक हारेगा पर महत्वपूर्ण यह है कि हमने खेल भावना से अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उन्होंने खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विभिन्न संभागों से खेलने आए हैं अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर छत्तिसगढ का नाम रौशन करें।

        इस अवसर पर पार्षद  यशवर्धन राव कई जनप्रतिनिधि, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती प्रधान, सहायक संचालक विजेन्द्र डोंगरे, डीपीओ देवाशीष चौधरी, गणेश तिवारी, बीआरसी गरुड़ मिश्रा, खंड शिक्षा अधिकारी मानसिंह भारद्वाज, उप खंड शिक्षा अधिकारी भारती देवांगन, शालिनी तिवारी, संदीप तिवारी, सरला रथ सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, खेल प्रशिक्षक एवं खिलाड़ी उपस्थित थे।

  • नवीन 725 समितियों के भवन व गोदाम निर्माण के लिए 185 करोड़ रूपए प्रदान किए गए: अपेक्स बैंक अध्यक्ष  बैजनाथ चन्द्राकर

    अपेक्स बैंक के अध्यक्ष  बैजनाथ चन्द्राकर ने कवर्धा जिले के प्राथमिक कृषि सहकारी साख समिति (पैक्स) के अध्यक्षगणों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सत्र को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल सरकार की नीतियों और योजनाओं से छत्तीसगढ़ की सहकारिता और अधिक सुदृढ़ हुई है। यह दो दिवसीय प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ सहकारी प्रशिक्षण संस्थान पंडरी रायपुर में 03 एवं 04 अक्टूबर को आयोजित हुआ।

    अपेक्स बैंक के अध्यक्ष  बैजनाथ चन्द्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के पांच वर्ष के कार्यकाल में राज्य में सहकारी समितियों की संख्या 1333 से बढ़कर 2058 हो गई है। इसी प्रकार सहकारी बैंकों की शाखाएं 276 से बढ़कर 329 हो गई है। नवीन 725 समितियों के भवन एवं गोदाम निर्माण के 185 करोड़ रूपए प्रदान किए गए है। उन्होंने कहा कि सहकारी समितियों को 217 करोड़ रूपए की क्षतिपूर्ति राशि दी गई है। किसानों की सुविधा के लिए धान उपार्जन केंद्रों की संख्या पहले 1995 थी जो अब 2617 हो गई है। प्रदेश के दूरस्थ तथा वनांचल क्षेत्रों में सहकारी बैंकों की शाखाएं खोली गई और अब तक 192 एटीएम लगाए जा चुके है।

     बैजनाथ चन्द्राकर ने सभी समिति अध्यक्षों से कहा कि आगामी धान खरीदी की तैयारी कर ली जाए। उन्होंने कहा कि उपार्जन केंद्रों में किसानों को धान विक्रय करने में किसी भी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए। प्रशिक्षण में कवर्धा जिले के सोसाइटियों से 45 अध्यक्षों को प्रशिक्षण दिया गया। विषय विशेषज्ञों द्वारा नेतृत्व तथा क्षमता विकास और समितियों के विधिसम्मत कार्य संचालन का प्रशिक्षण दिया गया।             
                                                    
    इस अवसर पर अपेक्स बैंक के डीजीएम एवं प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक  भूपेश चंद्रवंशी, उप निदेशक  ए.के. लहरे, एजीएम  अजय भगत, प्रबंधक  अभिषेक तिवारी, लेखा अधिकारी  प्रभाकर कांत यादव भी मौजूद थे।

  •  भाजपा ने किया भू पे ऐप लॉन्च,‘इस ऐप के जरिए BJP कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार को दिखाएगी।

    हर काम का दाम भू पे करो। भारतीय जनता पार्टी ने आज केंद्रीय सूचना और प्रसारण और  युवा कार्यक्रम और खेल  मंत्री अनुराग ठाकुर , पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता  बृजमोहन अग्रवाल, सुनील सोनी , राजेश मूणत , महेश गागड़ा सहित वरिष्ठ जन की  पत्रवार्ता  में भ्रष्टाचार स्कैनर लॉन्च किया। इस स्कैनर के माध्यम से भूपेश बघेल के सभी भ्रष्टाचार बीजेपी जन-जन तक पहुंचाएगी।

  • विभिन्न ग्राम पंचायतो में विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा के किया 2.करोड़ 77 लाख के विकास कार्यो का भूमिपूजन और लोकार्पण........

    धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के द्वारा आज अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम माठ और बरौडा मे शासकीय माध्यमिक स्कूल से हाई स्कूल में उन्नयन किया साथ ही सीसी रोड निर्माण 5 लाख रुपए, गौठान मे शेड निर्माण 5 लाख का भूमिपूजन किया और ग्राम पंचायत कनकी मे भव्य स्वागत द्वार,शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल दो अतिरिक्त 7.63 लाख कक्ष,स्कूल परिसर में सार्वजनिक शौचालय 5 लाख,पम्प हॉउस 2 लाख लोकार्पण किया और सीसी रोड 13 लाख और नाली निर्माण 4 लाख का विधिवत
    ग्राम पंचायत छपोरा महिला भवन 17 लाख,
    जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी टंकी निर्माण 1 करोड़ 3 लाख,गौठान में विकास कार्य 20 लाख प्राथना शेड 12 लाख रुपये,स्ट्रीट लाइट 5 लाख,सी सी रोड 15.60 लाख,विप्र समाज भवन 5 लाख,सतनाम भवन 3 लाख,धान चबूतरा निर्माण 20 लाख रुपये,सी सी रोड 26 लाख रुपये सहित अन्य विकास का लोकार्पण और भूमिपूजन किया

    इस अवसर में विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार के द्वारा माध्यमिक स्कूलों के उन्नयन होने से निश्चित ही यहा के विद्यार्थियों को लाभ होगा जो अन्य जगहों पर जाकर शिक्षा ग्रहण करने के लिए जाते थे या शिक्षा से वंचित रह जाते थे वह अब शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे साथ ही महिला भवन बनने से महिलाओं का आर्थिक सामाजिक रूप से विकास होगा और इस प्रकार की भवन के बनने से यहां पर इन्हें रोजगार सहित अनेक योजनाओं के माध्यम से महिलाएं लाभान्वित होगी और हमारी सरकार के सरकार की द्वारा निम्न आय वर्ग के लोगों को कभी अग्रेजी माध्यम में शिक्षा ग्रहण नहीं कर पा रहे थे आज स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलकर उन्हें शिक्षा का लाभ दिया।
    इस कार्यक्रम में मुख्य रूप में समस्त ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि कांग्रेस जन और भारी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे।

  • छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने पंचायत आज तक के कार्यक्रम में पीएम पर निशाना साधा।

    छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पंचायत आजतक का मंच सजा था ।  इस कार्यक्रम में कई राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की। वहीं कार्यक्रम में कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेड़ा और छत्तीसगढ़ बीजेपी की उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा भी मौजूद रहीं। आजतक के छत्तीसगढ़ पंचायत में कांग्रेस के आलोक शर्मा और बीजेपी के अजय आलोक शामिल हुए । इस दौरान आलोक शर्मा ने कहा कि बीजेपी के पास वॉशिंग मशीन है, जिसमें नेताओं के भ्रष्टाचार के आरोप धुल जाते हैं।

    छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने पंचायत आज तक के कार्यक्रम में पीएम पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ किसानों का राज्य है। यहां की धान प्रदेश सरकार ही खरीदती है। केंद्र सरकार की धान खरीदने की बात गलत है। साथ ही भूपेश बघेल ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी है, इसमें किसी को शक नहीं होना चाहिए।
     
    डॉक्टर रमन सिंह ने अबकी बार बीजेपी सरकार सेशन में शिरकत की। डॉक्टर रमन ने छत्तीसगढ़ राज्यगठन की पृष्ठभूमि से लेकर बीजेपी सरकार के 15 साल की भी चर्चा की और भूपेश बघेल सरकार पर जमकर निशाना साधा। छत्तीसगढ़ चुनाव में बीजेपी सामूहिक नेतृत्व के साथ चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी में है।

    सीएम फेस को लेकर रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हर उस व्यक्ति को मुख्यमंत्री के लिए दावा करने का अधिकार है जो 15-20 साल से काम कर रहा है निर्णय तो नेतृत्व को लेना है। चेहरा न होने से कार्यकर्ताओं में कोई कंफ्यूजन नहीं है, हमारा प्रत्याशी कमल निशान है।

    कांग्रेस की तरफ से पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा और बीजेपी की तरफ से पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मीवर्मा मौजूद रहीं। महिलाओं के मन में क्या है विषय पर बात करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने कहा -आज सबसे कम बेरोजगारी कहीं पर है तो वह छत्तीसगढ़ में है। हमारी सरकार गोधन योजना लेकर आई। हमने लोगों के लिए रोजगार का इंतजाम किया।  राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध भी तेजी से कम हुआ है।

    पंचायत आजतक छत्तीसगढ़ में बुधवार को कांग्रेस नेता शैलेष नितिन और राज्य के पूर्वमंत्री और बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल के बीच चर्चा हुई। इस दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने पांच हजार करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया तो वहीं शैलेष नितिन में पलटवार किया। सबसे पहले बीजेपी पर निशाना साधते हुए शैलेष नितिन ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी को अपने कार्यकर्ताओं पर भरोसा नहीं रह गया है। इसलिए ईडी, आईटी और सीबीआई की मदद ली जा रही है।

    पद्मश्री डॉ. भारती बंधु ने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति बहुत विराट है। इसको समेटना बहुत मुश्किल है। जबसे हमारा राज्य बना है, तब से हम कोशिश कर रहे हैं कि इसे विदेशों तक पहुंचाएं।

    जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की नेता रिचा जोगी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा, मेरे ससुर भले ही सशरीर हमारे साथ नहीं हैं लेकिन हमारे दिलों के अंदर हमेशा रहेंगे।

  • रायपुर : मदरसा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा के फार्म अब 31 अक्टूबर तक जमा होंगे   छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष  अलताफ अहमद ने बताया है कि परीक्षा फार्म वितरण एवं जमा करने के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों में अग्रेषण केन्द्र बनाये गए हैं।

    छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा-2024 तथा उर्दू अदीब, उर्दू माहिर प्रमाण-पत्र परीक्षा 2024 के परीक्षा आवेदन-फार्म अब 31 अक्टूबर 2024 तक जमा होंगे।
    छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष श्री अलताफ अहमद ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि सामान्य शुल्क के साथ फार्म जमा करने की अंतिम तिथि में वृद्धि कर दी गई है। समस्त अग्रेषण केन्द्रों में सामान्य शुल्क के साथ अब परीक्षा फार्म 31 अक्टूबर तक जमा किये जा सकेंगे। रायपुर जिले के लिए उर्दू कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शास्त्री बाजार रायपुर तथा नूरानी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजातालाब रायपुर को अग्रेषण केन्द्र बनाया गया है। विलंब शुल्क 250 रूपए के साथ 08 नवम्बर 2023 तथा विलंब शुल्क 500 रूपए के साथ 16 नवम्बर 2023 तक अग्रेषण केन्द्रों में परीक्षा फार्म जमा किये जा सकते हैं।
            छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष  अलताफ अहमद ने बताया है कि परीक्षा फार्म वितरण एवं जमा करने के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों में अग्रेषण केन्द्र बनाये गए हैं। अग्रेषण केन्द्रों के नाम इस प्रकार है - उर्दू कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शास्त्री बाजार रायपुर, नूरानी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजातालाब रायपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तकियापारा दुर्ग, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय फरीद नगर भिलाई, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालोद, शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव, स्वामी करपात्री जी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कवर्धा , शासकीय कन्या हाईस्कूल मांझापारा कांकेर, शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेण्ड्रा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महावीरगंज, शासकीय आ. रा. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुण्ठपुर, शासकीय आ. बा. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिमगा, डॉ. शो. दे. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजेन्द्र नगर बिलासपुर, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केदारपुर अम्बिकापुर, शासकीय हाईस्कूल चांदमारी रायगढ़ तथा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनेन्द्रगढ़ से परीक्षा में सम्मिलित होने के इच्छुक छात्र-छात्राऐं परीक्षा फार्म जमा कर सकते हैं।

  • रायपुर : मुख्यमंत्री श्री बघेल से छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन संघ के सदस्यों ने की सौजन्य मुलाकात

    मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन संघ के सदस्यों ने सौजन्य मुलाकात की। संघ ने मुख्यमंत्री को निलंबित स्वास्थ्य कर्मियों की बहाली किए जाने पर धन्यवाद दिया।

    इस दौरान छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन संघ की ओर से डॉ. रीना राजपूत,  टार्जन गुप्ता, श्रीमती सुमन शर्मा,  प्रवीण डिडवंशी, संतलाल साहू, श्रीमती सविता कन्नौजे और श्रीमती सरस्वती साहू और सुश्री तृप्ति साहू मौजूद थी।

  • स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पद्मश्री स्वर्गीय डॉ महादेव प्रसाद पांडेय तथा समाज सेवी स्वर्गीय  नारायण प्रसाद अवस्थी के प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम के अवसर पर पहुंचे मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल

    स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पद्मश्री स्वर्गीय डॉ महादेव प्रसाद पांडेय तथा समाज सेवी स्वर्गीय  नारायण प्रसाद अवस्थी के प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम के अवसर पर पहुंचे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल।
    विभूतियों को किया नमन।

  • मंत्री मोहन मरकाम की अगुआई मे 72 ग्रामीणों ने किया कांग्रेस प्रवेश

    कोण्डागांव – कोण्डागांव विधायक एवं केबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन मोहन मरकाम की अगुआई मे 72 ग्रामीणों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। नवप्रवेशी ग्रामीणों ने कहा मोहन मरकाम क्षेत्र क़े लिए मसीहा है महिलाओ क़े लिए युवाओं क़े लिए एक बड़े भाई है जो सभी वर्गो को लेकर चलते हैँ पार्टी की रीती नीति एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कोण्डागांव विधानसभा मे हो रहे लगातार कार्यों को देख हमने कांग्रेस प्रवेश किया है आगामी चुनाव मे पुनः मोहन मरकाम को विधायक बनाने छत्तीसगढ़ मे पुनः कांग्रेस की सरकार स्थापित करने क़े उद्देश्य से कांग्रेस प्रवेश किया है। मोहन मरकाम ने सभी नवप्रवेशियों को माला व गमछा पहनाकर कांग्रेस पार्टी मे प्रवेश कराया और कहा आपके आशीर्वाद से क्षेत्र विकास की जिम्मेदारी को बखूबी निभाने का प्रयास किया है आगे भी प्रयास जारी रहेगी केवल आपके आशीर्वाद की जरूरत है आप सभी का कांग्रेस परिवार मे अभिनन्दन है आप सभी क़े प्रयास से पुनः छत्तीसगढ़ मे कांग्रेस स्थापित होगी पुनः भूपेश बघेल की अगुआई मे गड़बो नवा छत्तीसगढ़ क़े तर्ज पर प्रदेश का चौमुखी विकास होगा।

    –मंत्री मोहन मरकाम के समक्ष इन्होंने किया कांग्रेस में प्रवेश–

    नवप्रवेशियों मे भारत देवांगन, लखमू नेताम, बलराम देवांगन, बुधराम देवांगन, हरी देवांगन, विद्या देवांगन, तुलसी देवांगन, पोबेण्द देवांगन, रामेश्वर देवांगन, सूखदास देवांगन, चमरा देवांगन, बुधरु पटेल, धनीराम पटेल, सुदन देवांगन, जगनाथ पोयाम,दीपक देवांगन, प्यारी मरकाम, जोगेंद्र देवांगन, राकेश देवांगन, सुरेन्द्र देवांगन, संजू मरकाम, ओमप्रकाश मरकाम, तिलेश्वर देवांगन, खीरेन्द्र मंडावी, नोमेंद्र देवांगन, द्रोपती कौशिक, सुरेखा कौशिक, रीना कौशिक, टेलीमा कौशिक, रेणुका कौशिक, ललिता कौशिक, अनीता कौशिक, सेवती कौशिक, हेमेंद्री कौशिक, डालमनी कौशिक, डिगेश्वरी देवांगन, अनसुईया जुर्री, मंगतीन मरकाम, फुलेश्वरी मरकाम, पार्वती मंडावी, पदमनी मरकाम, रामदई मरकाम, सुकदई मरकाम, सनवारीन मरकाम, हिरन मरकाम, तिलकदई मरकाम, सेवनतीन मरकाम, फूलो मरकाम, कमला मरकाम, प्रमिला मरकाम, हेमबती मरकाम, पारो मरकाम, सोमारी मरकाम, सुकालू मरकाम, रुपमती नेताम, मांगीन बालो नेताम, तिलो बाई नेताम, रामबती मरकाम, शिवराजी मरकाम, डुमनी नेताम, बत्ती बाई, दुर्जन सोरी, निर्मला भोयर, रमशीला बघेल, संगनी जुर्री, धीरन बघेल, बिरजो नरेटी, चरती बाई मरकाम, रामबत्ती मरकाम शामिल हैँ। सभी ग्रामीण मुलमुला मुंडाटिकरा पिकड़भाटा धनपुर बांगाप्लाट ताराबेड़ा चाचीबेड़ा ग्राम से हैँ।

  • बस्तर फाइटर्स के जवान का नक्सलियों ने किया अपहरण, परिजन ने की रिहाई की अपील

    बीजापुर। जिले में नक्सलियों ने बस्तर फाइटर्स के एक जवान का अपहरण कर लिया है। परिजनों ने नक्सलियों से जवान की रिहाई की अपील की है। मामला जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र का है।

    जानकारी के मुताबिक, एरमनार गांव निवासी शंकर कुड़ियम बीजापुर के पुलिस लाइन कारली में पदस्थ है। कुछ दिन पहले जवान भैरमगढ़ के उसपरी गांव गया हुआ था। यहीं से नक्सली उसे उठाकर अपने साथ ले गए। 27-28 सितंबर से जवान ड्यूटी पर भी नहीं आया है। जवान के अपहरण होने की सूचना ग्रामीणों ने परिजनों को दी। अब परिजनों ने नक्सलियों से जवान को रिहा करने की अपील की है।

    क्या है बस्तर फाइटर्स फोर्स ?

    हाल ही में बस्तर फाइटर्स फोर्स का गठन किया गया है। बस्तर संभाग के सातों जिले में 300-300 स्थानीय युवाओं की भर्ती की गई है। बस्तर के अंदरूनी इलाकों के युवाओं की भर्ती होने से फोर्स को मजबूती मिल रही है।

  • भाजपा और कांग्रेस के युवा नेता सहित 11 ​सटोरिए गिरफ्तार, 1 लाख 35 हजार रुपये जब्त

    बिलासपुर। महादेव सट्टा एप के खिलाफ हाल ही में हुई बड़ी कार्रवाई के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस प्रदेशभर में सटोरियों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। पुलिस की लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई से सटोरियों में हड़कंप मचा हुआ है । जुटा सट्टा के खिलाफ अभियान में जुटी बिलासपुर पुलिस ने 11 जुआरियों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने इनके पास से दांव पर लगाए गए करीब 1 लाख 35 हजार रुपये जब्त किये है।

    जानकारी यह भी सामने आई है कि जिन 11 जुआरियों पर कार्रवाई की गई है उनमे से ज्यादातर जुआरी राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस के युवा नेता है। बहरहाल सभी से पूछताछ कर उनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला कायम करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह पूरी कार्रवाई जिला एसपी के निर्देश और एएसपी के मार्गदर्शन पर तारबाहर पुलिस ने की है।