Top Story
  • Breaking news:-  नही रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी
    Breaking news:- नही रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी दिल्ली:- इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है राजधानी दिल्ली से जहाँ AIIMS अस्पताल ने अपने आखिरी हेल्थ बुलेटिन में अभी अभी यह पुष्टि की है कि अटल जी नही रहे। बतादे की अटल बिहारी बाजपेयी पिछले 9 हफ़्तों से aiims में भर्ती थे और पिछले कुछ घंटों से उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी।प्रधानमंत्री मंत्री सहित देश के सभी वरिष्ठ नेता उनका हाल जानने अस्पताल पहुच रहे थे।
  • मुस्लिम राष्ट्रय मंच ने की अटल बिहारी वाजपेयी की लंबी उम्र की दुआ
    रायपुर 16 अगस्त छत्तीसगढ़ मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के सदस्यों ने आज राजधानी रायपुर के बंजारी वाले बाबा दरगाह पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की सेहत तंदरुस्ती की दुआं मांगी। इस दौरान रास्ट्रीय सध् संयोजक डॉ सलीम राज, यूनुस कुरैशी, मकबूल खान, हाजी प्यारे समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्तिथ थे।
  • अटल बिहारी वाजपेयी की मेडिकल बुलेटिन जारी
    11.02 मिनट में मेडिकल बुलेटिन जारी ,जिसमे लिखा है कि उनकी हालत काल रात जैसी ही नाजुक है।उन्हें वेंटिलेटर में रखा गया है।
  • अटल बिहारी वाजपेयी की हालत नाज़ुक
    दिल्ली के AIIMS हॉस्पिटल में पिछले 66 दिन से एडमिट है अटल बिहारी वाजपेयी,उनकी हालत नाजुक है जिसके चलते भाजपा ने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए है।आज सुबह से ही सभी बड़े मंत्री ,नेता उनकी जानकारी लेने हॉस्पिटल पहुच रहे है।
  • उल्टे तिरंगे को फहराया वनमंत्री महेश गागड़ा ने - बीजापुर का मामला
    बीजापुर- स्वतंत्रता दिवस की सुबह-सुबह एक हैरान कर देने वाली तस्वीर बीजापुर से आई है। यहां प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए वन मंत्री महेश गागड़ा ने उल्टा तिरंगा फहरा दिया। हालांकि जाहिर सी बात है इसमें गागड़ा को यह नहीं मालूम था कि बांधा गया तिरंगा उल्टा हो सकता है परंतु राष्ट्रीय ध्वज का अपमान होने के मामले को कांग्रेसियों ने मुद्दा बनाकर थाने में शिकायत करने की बात कही है इस मामले में SP मोहित गर्ग ने कहा है कि अभी इस बात की जांच की जा रही है कि यह गलती कैसे हुई। ब्यूरो रिपोर्ट बीजापुर ।
  • कांग्रेसियो ने सरकार को जागरूक करने डेंगू के खिलाफ कलेक्ट्रेट में बांटी मच्छर अगरबत्तियां
    ⚡⚡ब्रेकिंग न्यूज़, शहर में डेंगू की दस्तक के खिलाफ कांग्रेसी जागरूकता हेतु ओडोमस, हिट, अगरबत्ती लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे -* *रजिस्ट्री ऑफिस व कलेक्टरेड में कर्मचारियों अधिकारियों को ओडोमस,अगरबत्ती,हिट लगाकर डेंगू से बचाव का प्रयास करते हुए राज्य सरकार को स्वास्थ्य व्यवस्था के प्रति लापरवाह बताया - पूर्व शहर जिला अध्यक्ष विकास उपाध्याय अनेक कांग्रेसियो के साथ कलेक्टोरेट पहुंचे - सभी कार्यालयों में मच्छर अगरबत्ती - हिट तथा ओडोमास बांटकर विरोध प्रदर्शन किया | CG 24 News के लिए लविंदरपाल की रिपोर्ट
  • 4 माओवादी  गिरफ्तार - एक लाख का है इनाम घोषित
    दंतेवाड़ा ब्रेकिंग-डब्बा पुलिस नक्सली मुठभेड़ में शामिल माओवादी dakms अध्यक्ष सहित ,अलग अलग थाना छेत्रो से 4 माओवादी गिरफ्तार।आगजनी,सहित कई बड़े वारदातों में शामिल थे यह नक्सली । dakms अध्यक्ष के ऊपर शाशन द्वारा एक लाख का इनाम घोषित है । दंतेवाडा से नीरज गुप्ता की रिपोर्ट ।
  • नक्सलियों द्वारा आगजनी की घटनाएं - फिर एक वाहन आग के हवाले -  अब तक 9 वाहनों को नक्सली जला चुके
    दंतेवाडा- नक्सलियो ने टिप्पर को किया आग के हवाले किया पिछले कुछ दिनों में सुकमा और दंतेवाड़ा के इलाकों में नक्सलियों द्वारा आगजनी की घटनाएं बढ़ी है अब तक 9 वाहनों को नक्सली जला चुके हैंजिसमे दो यात्री बसे भी शामिल है । एस्सार स्टील इंडिया लिमिटेड कंपनी के काम मे लगी थी वाहन।बेनर पोस्टर भी लगाए । किरंदुल थाना क्षेत्र के एस्सार गेट की घटना। नीरज गुप्ता की रिपोर्ट दंतेवाड़ा।
  • भारतीय संविधान की प्रतियां जलाने पर बवाल  बसपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उतरे सड़क पर
    रायपुर। बहुजन समाज पार्टी ने आज राजधानी में संविधान प्रतियां जलाए जाने और संविधान के प्रति को फाड़ने के विरोध में डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक में प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की,वहीं आरोपियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता गुस्से में नजर आए । बसपाइयों ने आरोपियों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कराने और नागरिकता समाप्त करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा,जिसमें प्रमुख रूप से बसपा के वरिष्ठ नेता एमपी मधुकर, जोन प्रभारी संजय गजभिये, संतोष मारकंडेय, केडी टंडन, विजय शेंडे, गुलाब टंडन, जिला अध्यक्ष बसंत कोसले सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे
  • राजभवन में अंतिम दर्शन
    राज्यपाल के अंतिम दर्शन में पहुचे मुख्यमंत्री मंत्री और सभी वीआइपी रायपुर:- छत्तीसगढ़ के राज्यपाल की दिल के दौरे से निधन के बाद पूरे सियासी गलियारे में शोक की लहर है। मुख्यमंत्री रमन सिंह के साथ सभी वरिष्ठ मंत्री और प्रदेश भर से लोग राज्यपाल के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए राज्यपाल भवन पहुच रहे है।
  • राज्यपाल बलरामदास टंडन के अंतिम दर्शन को पहुचे मुख्यमंत्री, मंत्री और सभी वीआइपी
    राज्यपाल के अंतिम दर्शन में पहुचे मुख्यमंत्री मंत्री और सभी वीआइपी रायपुर:- छत्तीसगढ़ के राज्यपाल की दिल के दौरे से निधन के बाद पूरे सियासी गलियारे में शोक की लहर है। मुख्यमंत्री रमन सिंह के साथ सभी वरिष्ठ मंत्री और प्रदेश भर से लोग राज्यपाल के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए राज्यपाल भवन पहुच रहे है।
  • राज्यपाल बलरामदास टंडन के अंतिम दर्शन को पहुचे मुख्यमंत्री, मंत्री और सभी वीआइपी
    राज्यपाल के अंतिम दर्शन में पहुचे मुख्यमंत्री मंत्री और सभी वीआइपी रायपुर:- छत्तीसगढ़ के राज्यपाल की दिल के दौरे से निधन के बाद पूरे सियासी गलियारे में शोक की लहर है। मुख्यमंत्री रमन सिंह के साथ सभी वरिष्ठ मंत्री और प्रदेश भर से लोग राज्यपाल के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए राज्यपाल भवन पहुच रहे है।