Top Story
  • आज़ादी के समय से कांग्रेस कर रही है सत्याग्रह - शैलेश नितिन त्रिवेदी

    प्रदेश कांग्रेस कमेटी के शैलेश नितिन त्रिवेदी का कहना है कि काँग्रेस सत्याग्रह की लड़ाई आज़ादी के समय से लडती आ रही है, ये कोई नई बात नही है,  केदार कश्यप को इस बात से पेट मे दर्द हो रहा है कि कांग्रेस सत्य की राह में चल रही है। कांग्रेस हमेशा सत्य का साथ देती आई है और देती रहेगी। उल्लेखनीय है कि शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने एक बयान में कांग्रेस के जंगल सत्याग्रह पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि उनके सत्याग्रह करने के दिन हैं करते रहें 

     

     

  • मुख्य वन संरक्षक कार्यालय का किया कांग्रेसियो ने घेराव - मामला वृक्षों की अवैध कटाई का
    कांग्रेस द्वारा राजधानी में मुख्य वन संरक्षक कार्यालय का घेराव किया गया है| जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने रायपुर दक्षिण विधानसभा में वृक्षों की अवैध कटाई को लेकर मुख्य वन संरक्षक का घेराव किया है | कांग्रेसियों ने आरोप लगाया है कि मंत्री के इशारे पर वन विभाग अवैध कटाई कर रहा है| इसकी जांच होना चाहिए और दोषी व्यक्तियों पर तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए
  • विधानसभा चुनाव को ले कर निर्वाचन आयोग की बैठक ।
    रायपुर- साल के अंत मे छत्तीसगढ़ में प्रस्तावित है विधानसभा चुनाव इसी को ले कर निर्वाचन आयोग आज एक बैठक ले रहा है जिसमे, सभी कलेक्टर-एसपी, आईजी, संभागायुक्त को बैठक में बुलाया गया है।यह बैठक राजधानी के एक निजी होटल में चल रही है चुनाव कार्यों की धरातल पर तैयारियों को ले कर रो रही है।
  • 500cr  का स्काई योजना में घोटाला-कांग्रेस
    भूपेश भगेल का कहना है कि 500 cr के घोटाला है जिसमे बिज़नेस नियमो की अवहेलना की गई है। 2007 -8 की सूची के तहत मोबाइल बाटने का मकसद कम लोगो को मोबाइल देंना।स्काई योजना के अंतर्गत फाइबर केबल के लिए निशुल्क अनुमति दी गई करोड़ो रुपये का लाभ एक निजी कंपनी को उपलब्ध कराया जा रहा है ।राज्य सरकार ने कीमत बताया 4100 वही अमेज़न में 3465 में मिल रहा है। बल्क में खरीदी करने में 500 करोड़ रुपये की कीमत का अंतर आता है। अधिक कीमत में खरीदी की जांच होनी चाहिए।
  • कांग्रेस के दिन है सत्याग्रह करने के--केदार कश्यप।
    कांग्रेस 10 अगस्त को जंगल सत्याग्रह करने जा रही है,इसमें केदार कश्यप का कहना है कि अब कांग्रेस का समय है कि वो अब आन्दोलन करे,धरना करे।कांग्रेस की सरकार रहते उन्हें वनवासियों की याद नही आई उनकी दुख नही दिखे तो ये स्वभाविक है कि अब यही समय है ये सब करने का।
  • रोज़ाना होता है 200 लोग का जनता कांग्रेस में प्रवेश--अजीत जोगी
    अजीत जोगी का कहना है कि भले जनता कांग्रेस से 20-30 लोग जा के कांग्रेस में प्रवेश किया है,लेकिन जनता कांग्रेस में रोजाना 200 लोगो प्रवेश करते है। आज ही ओमप्रकाश देवांगन के नेतृत्व में रायपुर ग्रामीण से 500 लोग ने कांग्रेस पर्टी को छोड़ कर विधिवत जनता कांग्रेस में प्रवेश किया।जोगी
  • रेणु अपने फैसले लेने के लिए स्वतंत्रत है-- अजीत जोगी
    आज प्रेस वार्ता में अजीत जोगी ने कहा कि मैंने रेणु जोगी को आज़ाद रखा है,वह अपने फैसले लेने के लिए स्वतंत्र है,मैं उनके इस फैसले का सम्मान करता हूं।जोगी ने कहा कि मैं कांग्रेस में मेरी वापसी नही है ओर मैं अपने क्षेत्रीय पार्टी को छोड़ राष्ट्रीय पार्टी फिर शामिल नही होऊंगा
  • अजीत जोगी ने बेटे अमित जोगी को दिया जन्मदिन का तोहफा
    अजीत जोगी ने अपने बेटे अमित जोगी को उनके जन्मदिन पर तोहफे के रूप में नया कार्यालय दिया | जिसका आज उन्होंने उद्घाटन भी किया इस अवसर पर एक कविता के रूप में अपना आशिर्वाद दिया - हमेशा खुश और सफलता प्राप्त करे इसकी कामना की।
  • शिक्षकों की मांग को लेकर बासीन स्कुल के  छात्र-छात्राओं ने लगाया स्कूल में ताला।
    शिक्षक की कमी के वजह से मुख्य गेट में ताला लगाकर लगातार कर रहे है बच्चे आंदोलन। 4 घंटे से चल रहा है आंदोलन। हल्की बारिश में चल रहा आंदोलन। अभी तक कोई प्रशाशनिक अमला नही पहुंचा। 3 वर्षों से बच्चे कर रहे शिक्षक की मांग। मांगे पूरी नही होने पर बच्चे स्कूल में ताला जड़ कर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहेंगे। 700 छात्र-छात्राओं ने स्कूल में जड़ा ताला। गांव के सरपंच, पंच, पालक भी आंदोलन में शामिल। गरियाबंद जिला के फिंगेशर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम बासीन में चल रहा है आंदोलन।
  • 25 लाख का गांजा - 4 आरोपी गिरफ्तार - परिवहन में प्रयुक्त 2 वाहन जप्त
    राजनांदगांव क्राइम ब्रांच ने 480 किलो गांजे के साथ 4 लोगों को पकड़ने में सफलता हासिल की है गांजा तस्करों के विरुद्ध क्राइम ब्रांच की यह बड़ी कार्यवाही है - 25 लाख के गांजे सहित परिवहन में प्रयुक्त 2 चार पहिया वाहन जप्त किये गए हैं - गांजा तस्करों द्वारा मालवाहक में गोपनीय चेंबर बनाया गया था - इसे अंतर्राज्जीय गांजा तस्कर गिरोह के रूप में देखा जा रहा है - क्राइम ब्रांच राजनांदगांव एवं थाना छुईखदान का संयुक्त अभियान -
  • 85 किलो गंजे के साथ पति पत्नी गिरफ्तार - बिलाईगढ़ थेन का मामला
    बिलाईगढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर धनसाय पटेल एवं उसकी पत्नी को 85 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है थाना प्रभारी के अनुसार फोर व्हीलर गाड़ी में पति पत्नी गाँजे को ओड़िसा से लेकर आ रहे थे | पुलिस के अनुसार पहले से सजायाफ्ता धनसाय पटेल पैरोल पर आने के बाद से फरार था | बिलाईगढ़ से मनीष कुर्रे की रिपोर्ट
  • कांग्रेस का व्यपारियो से संवाद
    अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया के साथ AICC के सचिव डॉ चंदन यादव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, वरिष्ठ कांग्रेस नेतागण और एनएसयुआई के प्रभारी शैलेश नितिन त्रिवेदी बैठक में शामिल होंगे। नोटबंदी और जी.एस.टी. के बाद व्यापार उद्योग जगत के समक्ष उत्पन्न हुई समस्याओं पर व्यापार उद्योग जगत से चर्चा कर उनके निराकरण के संबंध में कांग्रेस की नीतियों से अवगत कराने के लिए कांग्रेस व्यापार से संवाद करेगी।