Top Story
  • कांग्रेस की स्क्रीनिंग बैठक शुरू।
    कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भुवनेश्वर कलिता पहुंचे रायपुर कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में कर रहे हैं वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कल जिलाध्यक्षों और जिला पर्यवेक्षकों की लेंगे बैठक
  • मिशन 65 प्लस के लिए अब हमारे पास समय नही : धरमलाल कौशिक
    भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान पत्रकारों के समक्ष स्पष्ट किया की राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के मिशन 65 प्लस को पूरा करने के लिए अब समय नहीं है की एक-एक कार्यक्रम करके बैठे बल्कि सभी कार्यक्रमों को एक साथ जोड़ कर एक एक कार्यकर्ता को इस अभियान से जोड़कर आगे बढ़ना है| रायपुर से लविंदरपाल की रिपोर्ट -
  • प्रदेश भाजपा कार्यालय में बीजेपी कार्य समिति की बैठक शुरु
    रायपुर - बीजेपी कार्य समिति की बैठक शुरु..बैठक में राष्ट्रीय सहसंगठन महामंत्री सौदान सिंह , बीजेपी प्रदेश प्रभारी अनिल जैन की अध्यक्षता में हो रही है बैठक .. CM रमन सहित कई मंत्री होंगे शामिल और बैठक में विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल भी शामिल... आगामी चुनाव ले घोषणा पत्र के साथ विकास यात्रा के दूसरे चरण की तैयारी पर चर्चा ... स्काई योजना के माध्यम से सत्ता और संगठन को जनता के बीच विकास की सौगात के प्रचार पर बनेगी रणनीति ... संगठन का अगले अभियान हितग्राहियो के गेफ को पूर्ण करने का लक्ष्य .. मिशन 65 को पूरा करने की बनेगी रणनीति ... बीजेपी प्रदेश कार्यालय में हो रही हैं बैठक
  • भाजपा की बैठक चालू
    बीजेपी कार्य समिति की बैठक शुरु..बैठक में राष्ट्रीय सहसंगठन महामंत्री सौदान सिंह , बीजेपी प्रदेश प्रभारी अनिल जैन की अध्यक्षता में हो रही है बैठक .. CM रमन सहित कई मंत्री होंगे शामिल और बैठक में विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल भी शामिल... आगामी चुनाव ले घोषणा पत्र के साथ विकास यात्रा के दूसरे चरण की तैयारी पर चर्चा ... स्काई योजना के माध्यम से सत्ता और संगठन को जनता के बीच विकास की सौगात के प्रचार पर बनेगी रणनीति ... संगठन का अगले अभियान हितग्राहियो के गेफ को पूर्ण करने का लक्ष्य .. मिशन 65 को पूरा करने की बनेगी रणनीति ... बीजेपी प्रदेश कार्यालय में हो रही हैं बैठक
  • आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली गद्दार : माओवादी
    बीजापुर- बीजापुर NH पर माओवादियों ने लगाया बैनर पोस्टर। आत्मसमर्पित माओवादियों को बताया गद्दार। बीजापुर-भोपालपटनम के बीच रुद्रारम के नज़दीक लगाया बैनर पोस्टर। भोपालपटनम थानाक्षेत्र का मामला। नीरज गुप्ता की रिपोर्ट ।
  • ब्रेकिंग न्यूज़ : गीदम बस्तानार घाट में बस दुर्घटनाग्रस्त
    गीदम से जगदलपुर मार्ग पर महिंद्रा ट्रेवहल्स की बस रायपुर से बीजापुर जा रही बस बास्तानार घाट में जा घुसी जिससे 5 यात्रियों को मामूली चोटें आई 108 के द्वारा किलेपाल आस्पताल में भर्ती उपचार किया जा रहा । नीरज गुप्ता की रिपोर्ट दंतेवाड़ा।
  • नक्सलियों द्वारा आगजनी का मामला - बस्तर
    दंतेवाड़ा.... नक्सली द्वारा आगजनी का मामला। ड्राइवर सहित 7 कर्मचारी 15 किलोमीटर पैदल चल कर सुरक्षित किरंदुल पहुचे।कर्मचारियो ने बताया कि 25 से 30 की संख्या में थे हथियार बंद नक्सली।एन0एम0डी0सी कर्मचारियो के मोबाइल भी ले गए नक्सली । पम्प हाउस के केबल वायर में भी की आगजनी। पुलिस सुबह जाएगी घटना स्थल।किरंदुल थाना क्षेत्र के हिरोली पंप हाउस का मामला। नीरज गुप्ता की रिपोर्ट दंतेवाड़ा।
  • जगदलपुर : स्व. बलिराम कश्यप स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल भवन का लोकार्पण
    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सभा को किया संबोधित - उदबोधन में कहा,, छतीसगढ़ के भाई बहिनी मन ला जय जोहार ।। छत्तीसगढ़ की लोग भाषा और संस्कृति को बचा रखा है इसके लिए में बढ़ाई देता हु।। मैं 16 वर्ष पहले यहां आया था ओर अब का विकास लाफी किया गया है ग्रामीण लोगो मे ओरो के लिएजव्त्व है अतिथि देवो भव के परंपरा को छत्तीसगढ़ ने अभी भी बचा कर रहा है जिसका निर्वहन ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है जगदलपुर से नीरज गुप्ता की रिपोर्ट
  •  बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, सीईओ, डिप्टी कलेक्टर और अपर आयुक्त समेत दर्जनभर अधिकारियों के तबादले
    चुनावी प्रशासनिक दृष्टिकोण से 10 से अधिक अधिकारियों का तबादला आदेश जारी कर दिया गया है. मंत्रालय से जारी हुए इस आदेश में कई जनपद सीईओ के नाम शामिल हैं. साथ ही डिप्टी कलेक्टर और अपर आयुक्त के नाम शामिल हैं. अफसरों के जारी तबादला आदेश में आनंद मसीह को उपायुक्त राजस्व सरगुजा से रायपुर, एके धृतलहरे को अपर कलेक्टर बालोद से जांजगीर चांपा, बिशेलाला गजपाल को उपायुक्त राजस्व रायपुर से संयुक्त कलेक्टर सरगुजा, प्रमोद कुमार शांडिल्य को सामान्य प्रशासन नया रायपुर से संयुक्त कलेक्टर दुर्ग, पवन कुमार प्रेमी को सीईओ जनपद सरायपाली से डिप्टी कलेक्टर कोंडागांव में नवीन पदस्थापना मिली है. साथ ही उमाशंकर बंदे को सीईओ जनपद पथरिया से डिप्टी कलेक्टर मुंगेली, देवेंद्र केशरवानी को आरटीओ कार्यालय बिलासपुर से डिप्टी कलेक्टर मुंगेली, विनय कुमार अग्रवाल को सीईओ जनपद देवभोग से प्रबंधन एनआरडीए, अजय किशोर लकड़ा को प्रबंधन एनआरडीए से डिप्टी कलेक्टर बस्तर, अरुण कुमार को सीईओ जनपद नगरी से परियोजना समन्वयक डीएमएफ दुर्ग भेजा गया है.
  • नक्सलियों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपनी उपस्थिति का करवाया एहसास
    नक्सलियो ने रेल पटरी उखाड़ के0के लाइन को किया बाधित। विशाखापटनम किरंदुल पैसिंजर ट्रैन बाल बाल बची।पैसिंजर ट्रैन ड्राइवर ने नक्सली बैनर देख पहले ही ट्रेन को रोका। ट्रैन को वापस कमालूर स्टेशन ड्राइवर ने पहुचाया। कमालूर भांसी के बीच की घटना। भांसी थाना क्षेत्र का मामला। नीरज गुप्ता की रिपोर्ट दंतेवाड़ा
  • मोबाइल का प्यार - नही चढ़ा परवान
    मोबाइल का उपयोग कभी-कभी जीवन में भारी परेशानी भी खड़ी कर देता है कांकेर जिले की नाबालिक लड़की मोबाइल पर आए रॉन्ग नंबर वाले युवक से प्यार कर बैठी - प्यार का भूत इस कदर चढ़ा कि घरवालों को बिना बताए प्रेमी युवक के साथ चली गई - मामला कांकेर जिले का है जहां 10 वीं कक्षा की नाबालिक छात्रा के लापता होने की शिकायत परिजनों द्वारा कांकेर थाने में कराए जाने के बाद पुलिस ने साइबर सेल के माध्यम से युवती को युवक के साथ मध्य प्रदेश के सागर जिले के 1 गांव से बरामद किया युवती को पुलिस ने परिजनों के हवाले कर दिया और प्रेमी युवक जो कि मात्र 20 वर्ष का है को नाबालिग लड़की को भगाने बलात्कार करने एवं पास्को एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया - **** युवा अपनी नादानियों से खुद तो परेशान होते ही हैं साथ ही परिवार समाज और प्रशासन के लिए भी मुसीबत खड़ी कर देते हैं - CG 04 न्यूज़ के लिए कांकेर से विनोद साहू की रिपोर्ट
  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे दन्तेश्वरी मंदिर
    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बस्तर दौरे के दौरान दंतेवाड़ा के दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे उनके साथ मुख्यमंत्री पर तमाम आला अफसर मौजूद रहे | राष्ट्रपति ने मंदिर में देश की खुशहाली की प्रार्थना की|