Top Story
  • रेत खनन माफिया के दो गुटों में खूनी संघर्ष
    रेत उत्खनन को लेकर दो ठेकेदारों में जमकर विवाद,बलदा कछार रेत घाट के रैम को लेकर बढ़ा विवाद,रेत ठेकेदार कुलदीप शर्मा पर रामेश्वर साहू और उनके साथियों ने किया जानलेवा हमला,हमलावरों ने कुलदीप शर्मा की टाटा सूमो पर भी लगाई आग,आरोपियों ने कुलदीप शर्मा से 3 लाख रु और मोबाइल को भी लूटा, कसडोल पुलिस जांच में जुटी।
  • अजीत जोगी के मंच पर खुदकुशी किये किसान के परिजन
    जोगी के मंच में मिली राजनांदगांव में खुदखुशी करने वाले किसानों के परिजनों को जगह। किसानों के मुद्दे पर सरकार पर किया गया हमला।जोगी शासन में ही आ सकते है किसानों के अच्छे दिन
  • छह महिला नक्सली समेत आठ माओवादियों को मार गिराने में कामयाब डीआरजी व एसटीएफ
    दंतेवाड़ा ब्रेकिंग - दंतेवाड़ा और बीजापुर की सीमा में माओवादियों को उनकी मांद में घुसकर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की। डीआरजी व एसटीएफ के जवानों ने छह महिला नक्सली समेत आठ माओवादियों को मार गिराने में कामयाब हुए, जो इस साल अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी है। आज सुबह प्रेस कान्फरेंस में सबसे बड़ा खुलासा हुआ कि मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या में ​महिलाओं की संख्या ज्यादा है। कल तक यह खबर रही कि चार महिला और चार पुरूष माओवादी इस मुठभेड़ में ढेर हुए हैं। CG 24 News के लिए दंतेवाड़ा से नीरज गुप्ता की रिपोर्ट
  • CM पहुंचे रामचंद्र सिंहदेव के निवास -

    मौसमी विहार वीआईपी रोड स्थित पूर्व वित्त मंत्री रामचंद्र सिंह देव के निवास स्थान श्रद्धांजलि देने पहुंचे मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह -

    उल्लेखनीय है कि पूर्व वित्त मंत्री 88 वर्षीय श्री रामचन्द्र सिहदेव का देर रात 1.30 बजे रामकृष्ण अस्पताल में निधन हो गया। उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन हेतु कांग्रेस भवन रायपुर में  लाया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, कांग्रेस विधायक दल के नेता टी एस सिंहदेव सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण और कार्यकर्ता दिवंगत नेता को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगें।

  • जोगी का होगा जोरदार स्वागत
    चुनाव चिन्ह मिलने के बाद राजधानी लौट रहे जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी का स्वागत हल के साथ किया जाएगा। शुक्रवार को वे रायपुर पहुंचेंगे, जहां जनता कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे।
  • 31 लाख रुपये की लूट का आईजी प्रदीप गुप्ता ने किया खुलासा -
    रायपुर में शराब दुकानों की 31 लाख रुपये की राशि को लूटने के मामले का खुलासा आई जी प्रदीप गुप्ता ने किया - इस मामले में 6 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, आरोपियों ने बहुत पहले से लूट की योजना बनाई थी, आरोपियों मो शाहिद, इमरान अन्सारी, शेख अमज़द, शेख दानिश, राकेश देवांगन, अजीम कुरैशी के खिलाफ पहले से ही कई वारदातों में शामिल होने के आरोप हैं। आरोपियों के पास एक पिस्तौल के साथ नगद राशि बरामद की गई है पुलिस के अनुसार 5 लाख रुपये आरोपी खर्च कर चुके हैं |
  • महाराष्ट्र से मंगाए प्रचार रथ - छत्तीसगढ़ में किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का महत्व समझाने - स्थानीय की उपेक्षा

    छत्तीसगढ़ में किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का महत्व समझाने महाराष्ट्र से प्रचार रथ मंगाए गए हैं !  कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने अपने शंकर नगर स्थित शासकीय आवास से ’प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2018 के तहत बाहरी प्रदेशो के प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये रथ प्रदेश के छह जिलों कांकेर, गरियाबंद, सूरजपुर, रायगढ़, दंतेवाड़ा और बिलासपुर में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी दी गई है। इस रथ के माध्यम से इन्हीं छह जिलों में योजना का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। रथ में सवार कलाकार किसानों को गीत, नृत्य और नुक्कड़ नाटक के जरिए योजना का महत्व बताएंगे। रथ के साथ छोटे-छोटे वाहनों से प्रचार साहित्य का वितरण भी किया जाएगा।

  • गुरूद्वारा श्रीगुरू सिंघ सभा के प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल बलरामजी दास टंडन से  की सौजन्य मुलाकात

    राज्यपाल श्री बलरामजी दास टंडन से आज यहां राजभवन में गुरूद्वारा श्री गुरू सिंघ सभा के अध्यक्ष श्री दिलीप सिंह होरा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने श्री टंडन को राज्यपाल के रूप में 04 वर्ष पूरे होने के अवसर पर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर श्री निरंजन सिंघ खनूजा, श्री इन्द्रजीत सिंघ छाबड़ा, श्री सुरेन्द्रपाल सिंघ हंसपाल, श्री महेन्द्र सिंह, श्री शील सिंह माखीजा उपस्थित थे।

  • एम्बुलेंस 108 का दरवाजा ना खुलने से बच्ची की मौत मामला - SP को ज्ञापन
    एम्बुलेंस का दरवाजा न खुलने से अम्बेडकर हॉस्पिटल में एक बच्ची की हुई मृत्यु के मामले को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक रायपुर के नाम ज्ञापन सौप कर संबंधितों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग की | उप पुलिस अधीक्षक अशोक शर्मा ने कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया |
  • मुख्यमंत्री का आभार - बुजुर्गों के लिए किया लोकार्पित
    छत्तीसगढ़ के पेंशन धारको के आ सकते है अच्छे दिन - CM रमन सिंह ने किया ऑनलाइन पेंशन मैनेजमेंट प्रोग्राम आभार का आगाज - पेंशन देने की प्रक्रिया को किया डिजिटल - बुजुर्गों को मिलेगा बड़ा लाभ - नही काटने पड़ेंगे आफिसों के चक्कर -
  • मुख्यमंत्री के दिल की हुई जांच ----

    श्री सत्य सांई अस्पताल परिसर (सौभाग्यम) के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. अरविन्द त्यागराजन ने हृदय रोग के परीक्षण के लिए विकसित अत्याधुनिक एचडी स्टेथेस्कोप भेंट किया। इस स्टेथेस्कोप में तीन इलेक्ट्रोड लगे हैं। स्टेथेस्कोप को दिल के ऊपर रखने पर स्मार्ट फोन की स्क्रिन पर दिल का ईसीजी और हार्ट रेट की जानकारी दिखती है। जिससे हृदय रोग की पहचान की जा सकती है। डॉ. त्यागराजन ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस यंत्र की सहायता से गांव में ही बच्चों के हृदय रोग की स्क्रिनिंग आसानी से की जा सकती है। इसके लिए पैरामेडिकल स्टाफ को आसानी से प्रशिक्षित किया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने इस भेंट के लिए डॉ. त्यागराजन को धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री के आग्रह पर श्री सत्यसांई अस्पताल के निदेशक डॉ. आशीष कटेवा ने मुख्यमंत्री के दिल की जांच की।   

     
  • रिंग रोड पर कार डिवाइडर से टकराई - ड्राइवर गंभीर
    रायपुर : तेलीबांधा टाटीबंध रिंग रोड पर अशोक मिलेनियम के पास हाइवे पर तेज़ रफ़्तार Creta कार ने डिवाइडर को टक्कर मारी - कार की जोरदार टक्कर से चालक गंभीर रूप से घायल - कार का नंबर CG 04 LH 9111 है