Top Story
  • जिप सीईओ बीजापुर का तुगलकी फरमान - अखबारो के विज्ञापन पर लगाई रोक -  जनपद पंचायत और सचिवो को जारी किया नोटिस
    जिप सीईओ बीजापुर का तुगलकी फरमान,अखबारो के विज्ञापन पर लगाई रोक - बीजापुर:-- जिले में 15 अगस्त और 26 जनवरी के अवसर पर अखबारो और चैनलो को मिलने वाले विज्ञापन पर रोक लगाने बीजापुर के जिला पंचायत सीईओ ने तुगलकी फारमान जारी करते हुए जिले के चारो जनपद पंचायत के सीईओ समेत ग्राम पंचायत के सचिवो को नोटिस जारी कर किसी भी अखबार को विज्ञापन जारी न करने के निर्देश दिए है। 30 जुलाई को जिला पंचायत सीईओ राहुल वेंकट के हस्ताक्षर से चारो जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और पंचायत सचिवो को जारो नोटिस में सीईओ जिला पंचायत ने निर्देश दिया है कि स्वतंत्रता दिवस,गणतंत्र दिवस और अन्य कार्यक्रमो के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत व् जनपद पंचायतो द्वारा शुभकामनायें व् अभिनन्दन संबंधी विज्ञापन समाचार पत्रो के माध्यम से प्रकाशित करवाया जाता है,जो शासन के किसी भी निर्देश में प्रावधान निहित नहीं है,इसलिए ग्राम पंचायत व् जनपद पंचायतो को निर्देशित किये जाता है कि वो किसी भी अखबार में इस तरह के विज्ञापन न छपवाये,इस नोटिस के बाद जंहा पत्रकारो में हड़कंप मचा हुआ है वही सचिव और जनपद पंचायतो ने अखबारो में प्रकाशित विज्ञापनों के भुगतान नोटिस का हवाला देकर रोक दिए हैं, वंही जिले के पत्रकारो ने सीईओ के इस नोटिस की कड़ी निंदा की है।
  • एलेक्सपाल मेनन के अपहरणकर्ता सुकमा के दो नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण -  रायपुर
    सुकमा के दो नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण..... रविन्द्र उर्फ सन्ना और उसकी पत्नी रीना ने किया सरेंडर..... दोनों पर 5-5 लाख का इनाम दोनों कई हमले में शामिल रहें..... सन्ना ने 2012 में एसटीएफ पे गोली चलाई.... 2010 में भी पुलिस पार्टी पर हमले में शामिल रहा..... क्रिस्टाराम में हथियार चलाने की ट्रेनिंग ली.... 2008 से 2018 तक सक्रिय रहा..... पहले बच्चे के समय नक्सल वाद छोड़ने का मन बना लिया था.... सलवा जुडूम से डराया गया था तो नक्सलवाद जॉइन कर लिया था.... सरकार के कामकाज से प्रभावित होकर वापस आया....... अलेक्स पॉल मेनन के अपहरण में शामिल था.... सन्ना की पत्नी हिड़मा के बटालियन में सक्रिय थी......
  • 2 नक्सली ने किया आत्मसमर्पण 600 से ज्यादा हथियार किये गये बरामद…।
    दो सालों में 247 नक्सलियों को इनकाउंटर में पुलिस ने मार गिराया है….नक्सल आपरेशंस में कामयाबी के ये आंकड़े पुलिस के नहीं, बल्कि खुद माओवादियों के हैं। पिछले दिनों माओवादियों के पर्चे में ये आंकड़े सामने आये थे कि अगस्त 2017 से जुलाई 2018 के बीच छत्तीसगढ़ में 116 माओवादी मारे गये हैं। स्पेशल नक्सल डीजी डीएम अवस्थी ने प्रेस कांफ्रेंस ने माओवादियों के एक साल के आंकड़े के साथ-साथ पिछले साल जारी हुए उन आंकड़ों को भी सामने रखा, जिसमें नक्सलियों ने इस बात को कबूल किया था कि अगस्त 2016 से जुलाई 2017 तक 131 माओवादी मारे गये हैं। यानि नक्सलियों के दो साल के आंकड़ों में 247 नक्सलियों के ढ़ेर होने की पुष्टि हुई है। चौकाने वाले आंकड़े ये है कि जिन 247 नक्सलियों को मार गिराया गया है, उनमें 72 महिला नक्सली शामिल हैं। अवस्थी ने बताया है कि नक्सल आपरेशंस में छत्तीसगढ़ के लिए पिछले दो साल बेहद कामयाबी भरे हैं। उन्होंने बताया कि जनवरी 2016 से अबतक 518 मुठभेड़ हुए हैं। इस दौरान 618 हथियार भी बरामद किए गए हैं……जिसमें एक एलएमजी, एक आटोमैटिक रायफल, 9 एके47, 20 इंसास, 12 एसएलआर, मोटार्र, थ्री नाट थ्री रायफल और 21 पिस्टल जैसे हथियार शामिल हैं।
  • जनसुविधा केन्द्र का अर्थ समझने की जरूरत है - शौच की चिंता किसी को नही - --
    राजधानी के कैनाल रोड के शौचालय पिछले 5 सालों से खुले ही नही हैं - और रायपुर स्मार्ट सिटी कहा जाता है शासकीय रिकॉर्ड में - अधिकारियों जनप्रतिनिधियों की मेहरबानी से जनसुविधा केन्द्र गंदगी अड्डा बनने के बदले शानदार बिज़नेस सेन्टर बन गए हैं , सॉरी सॉरी बन नही गए बना दिये गए हैं इन नेताओं अधिकारियों की दिव्य सोच के कारण - अब यह शासन के साथ साथ अधिकारियों और उनके आकाओं की कमाई का अड्डा बन गए है - शहर की केनाल रोड शौचालय के अभिशाप से बच गई - यहां के तामझाम वाले फ़ूड ज़ोन जनसुविधा की मिसाल बनेंगे, लोगों का क्या है वो कही भी कैसे भी हल्के हो लेंगे , रही बात महिलाओं की - नारी शक्ति तो सहनशीलता की देवी होती हैं - उनकी चिंता क्या करना - हम आभारी हैं प्रदेश के मुखिया सहित मंत्रियो, जनप्रतिनिधियों एवम अधिकारियों के जो प्रदेश सहित राजधानी की साफ सफाई किचिंत में रातदिन मेहनत कर रहे हैं - महिलाओं को याद करवा रहे है कि घर से घर तक कि तैयारी के साथ निकलें - स्वच्छ भारत - स्वच्छ रायपुर - मोर रायपुर - मोर छत्तीसगढ़ -
  • कांग्रेस ने एनएमडीसी की खदान निजीकरण का किया विरोध, धरना प्रदर्शन व रैली निकाल कलेक्ट्रेट का किया घेराव, बस्तर संभाग से भी पहुंचे कांग्रेसी विधायक
    दंतेवाड़ा - दंतेवाड़ा हाई स्कूल ग्राउंड में आयोजित सभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने कहा कि केंद्र व राज्य शासन द्वारा बैलाडीला एनएमडीसी के डिपॉजिट-13 का निजीकरण करने जा रही है जिसका विरोध किया जाएगा| कांग्रेस का एक जनप्रतिनिधि मंडल राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर सौरभ कुमार को ज्ञापन सौंपने पहुंचा। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम, विधायक देवती महेंद्र कर्मा, कवासी लखमा, दीपक बैज, लखेश्वर बघेल, जिलाध्यक्ष विमल सुराना, सलीम रजा उस्मानी व अन्य कांग्रेसी मौजूद थे। दंतेवाड़ा से नीरज गुप्ता की रिपोर्ट
  • रमन कैबिनेट बैठक में हुए नए फैसले :
    रायपुर रमन कैबिनेट की बैठक सम्पन्न, बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए - महिला संविदा कर्मचारियों को मिला तोहफा - नियमित कर्मचारियों की तर्ज पर 180 दिन के मातृत्व अवकाश का मिलेगा लाभ, तीसरी संतान के लिए नहीं मिलेगा लाभ, तृतीय वर्ग के 10 फीसदी अनुकम्पा नियम शिथिल, आगामी डेढ़ माह के लिए नियम किया गया शिथिल, जलसंसाधन विभाग में उप अभियंता सहायक अभियंता के पद होंगे पदोन्नत, केश शिल्पी कल्याण बोर्ड का होगा गठन, सहज बिजली बिल स्कीम को मिली मंजूरी,
  • सूची के प्रारंभिक प्रकाशन और फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के द्वितीय पुनरीक्षण 2018:निर्वाचन आयोग
    मतदाता सूची का पुनरीक्षण 31 जुलाई से शुरू होगा जो 21 अगस्त तक चलेगा इस दौरान सभी मतदान केंद्रों में अभिहित अधिकारी द्वारा दावा आपत्ति प्राप्त करने का कार्यक्रम होगा आयोग के पोर्टल nvsp.in पर अब मतदाता सूची सम्बंधी सभी प्रारूप में दस्तावेजों के ऑनलाइन आवेदन भी किए जा सकेंगे
  • ओडिशा जा रही गुप्ता ट्रेवल्स की बस अनियंत्रित होकर तालाब में घुस गयी
    जगदलपुर - ओडिशा जा रही गुप्ता ट्रेवल्स की बस अनियंत्रित होकर तालाब में घुस गयी है। बस मे सवार 44 यात्रियों में से 4 यात्री घायल बातये जा रहे हैं। एक की हालत नाजुक है जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। बाकि सभी यात्री सुरक्षित हैं। जगदलपुर से 22 किलोमीटर छतीसगढ़-ओडिशा सीमा के चाँदली(ओडिशा) ग्राम की घटना है। जानकारी के मुताबिक बस गुप्ता ट्रेवल्स जगदलपुर की है। नगरनार थाना धनपुंजी सीमा इलाके के चाँदली की घटना बताई जा रही है। नीरज गुप्ता की रिपोर्ट
  • एकात्म परिसर से चुनावी समर में उतरेगी भाजपा क्यों :
    एकात्म परिसर बना भाजपा का केंद्रीय कार्यालय ----- आगामी विधानसभा चुनाव एकात्म परिसर से लड़ेगी भाजपा ---- विश्वस्त सूत्रों के अनुसार कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में अनेकों बार वास्तुदोष दूर करने की कोशिशें नाकाम होने के कारण ही यह निर्णय लिया गया है ! CM डॉक्टर रमन सिंह ने किया विधिवत शुभारंभ,,,, हाईटेक संसाधनों से लैस के चुनाव कार्यालय,,, चुनावी रणनीति के लिए वार रूम और सर्वसुविधा युक्त स्टूडियो भी बना,,, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह सहित अन्य मंत्रीगण और संगठन के पदाधिकारी हुए शामिल,,,, विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल भी है शामिल....
  • मोबाइल वितरण में आयी बाधा - कार्यक्रम स्थल में शार्ट सर्किट

    मुफ्त का मोबाइल बांटने वाले प्रदेश के सबसे बड़े कार्यक्रम में शार्ट सर्किट के कारण व्यवधान उत्पन्न हो गया है - कार्यक्रम में अभिनेत्री कंगना रौनोत विशेष रूप से आ रही हैं

     

     

     

  • शौच का शुल्क - मोबाइल निःशुल्क - मोबाइल तिहार
    मोबाइल तिहार - ||- शौच का लगेगा शुल्क - मोबाइल मिलेगा निःशुल्क - || संचार क्रांति योजना के नाम पर छत्तीसगढ़ में 50 लाख महिलाओं व युवाओं को निःशुल्क मोबाइल बांटने की शुरुआत 30 जुलाई से हो रही है - बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनावत की उपस्थित में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह इस योजना के तहत खुले आम चुनावी बिगुल फूंकेंगे - मुख्यमंत्री जी आम नागरिकों की मूलभूत समस्याओं के बारे में कौन सोचेगा - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ODF खुले में शौचमुक्त भारत की योजना को कागजों तक सीमित रखा गया है - *शौच के लिए शुल्क लिया जाता है वही दूसरी तरफ मोबाइल निःशुल्क दिया जा रहा है* वो भी निःशुल्क डेटा के साथ -- राजधानी सहित सभी शहरों के अनेक शौचालय बंद है - जो खुले हैं वहां आप स्वयं जाकर देखें - शौचालयों की चिंता ना कर अधिकारी - मंत्री शौचालयों की आड़ में व्यवसाय कर रहे है - जनसुविधा केंद्रों में रेस्टोरेंट तो चल रहे है, पर लोगों को शौच की सुविधा नही मिल रही है - महिलाओं को भारी परेशानी होती है - आज भी खुले में शौच करने मजबूर हैं महिलायें - राजधानी को स्मार्ट घोषित किया जा रहा है - महिलाओं को मोबाइल देकर स्मार्ट बनाया जा रहा है - परंतु -----------?
  • कमाल के तीन साल - राज्य युवा आयोग छ.ग.
    कमाल के तीन साल सही में कमाल के हैं तीन साल अकेले राजा साहब का कमाल - सदस्यों को कुछ भी पता नही - राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष कमलचंद्र भंजदेव राज परिवार से हैं राजाओं का जीवन जिया है कमल चंद्र भंजदेव ने - राज्य युवा आयोग को भी वो अपनी विरासत समझ बैठे हैं अपनी मर्जी से चला रहे हैं - राज्य युवा आयोग के बाकी सभी सदस्यों को किसी भी मीटिंग की कोई जानकारी नही रहती - किसी भी तरह के आयोजनों की जंजारी सदस्यों को होती ही नही - आज तक जितने भी कार्यक्रम हुए हैं आयोग के द्वारा नही एनजीओ के द्वारा करवाये गए हैं - किसी भी बजट प्रस्ताव या सुझावों के लिए सभी सात सदस्यों की सहमति नही ली जाती - क्यो लेंगे कमल चंन्द्र भंजदेव वो तो राजा हैं और राजा तो राजा है वो क्यों किसी की सलाह लेंगें - गंभीर चिंतन का विषय है - CG 24 News Channel