Rajdhani
  •  श्रम मंत्री डॉ.शिव डहरिया ओडिशा में आयोजित क्षेत्रीय श्रम सम्मेलन में हुए शामिल...विगत 10 माह में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किए गए कार्यों की विस्तार से दी जानकारी

    रायपुर : छत्तीसगढ़ के श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया मंगलवार को भुवनेश्वर (ओडिशा) में केन्द्रीय श्रम मंत्रालय द्वारा आयोजित राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के श्रम मंत्रियों, प्रमुख सचिवों और सचिवों के लिए आयोजित क्षेत्रीय श्रम सम्मेलन में शामिल हुए। केन्द्रीय श्रम मंत्री संतोष कुमार गंगवार की मौजूदगी में डॉ. डहरिया ने सम्मेलन में विगत 10 महीने में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा श्रमिकों के हित में किए गए कार्यो और जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। डॉ. डहरिया ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार श्रमिकों के हित में निर्णय लेते हुए औद्योगिक नियोजन में कार्य करने वाले श्रमिकों की सेवानिवृत्त की आयु 58 वर्ष से बढ़ाकर 60 वर्ष कर दिया है। इससे प्रदेश के चार लाख से अधिक श्रमिकों को दो वर्ष अतिरिक्त सेवा अवधि का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि दुकान एवं स्थापना अधिनियम 1958 के तहत संस्थानों के पंजीयन के नवकरण के प्रावधान समाप्त करते हुए केवल एक बार ही पंजीयन कराने का निर्णय लिया गया है। इससे संस्थानों को बार-बार पंजीयन कराने से मुक्ति मिलेगी, वहीं समय और पैसा की भी बचत होगी।डॉ.डहरिया ने बताया कि लोक सेवा गांरटी के तहत चार लाख छह हजार 601 प्रकरणों का निराकरण किया गया। इज आफ डूईंग के तहत इस वर्ष बहुत ही कम समय में 92 पंजीयन एक हजार 123 अनुज्ञप्ति एवं 225 नवकरण जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना के तहत एक लाख बारह हजार 506 असंगठित मजदूरों का पंजीयन कर उन्हें लाभान्वित किया गया है। इसके अलावा असंगठित क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों के विकास एवं कल्याण के लिए एक समग्र नीति तैयार करने के लिए उच्च समिति का गठन किया गया है, जिसकी कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। उन्होंने बताया कि श्रम विभाग के अधीन छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत एक लाख 65 हजार निर्माण श्रमिकों का पंजीयन कर मंडल द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में चार लाख 72 हजार 100 हितग्राहियों को करोड़ों रूपए से लाभान्वित किया गया है। इसी प्रकार सामाजिक सुरक्षा मंडल के तहत एक लाख 27 हजार असंगठित श्रमिकों का पंजीयन कर मंडल द्वारा संचालित योजनाओं में दो लाख 36 हजार 684 हितग्राहियों को 10 करोड़ 70 लाख 24 हजार से अधिक राशि से लाभान्वित किया गया है। श्रम विभाग के अधीन ही श्रम कल्याण मंडल के अंतर्गत 30 हजार संगठित श्रमिकों का पंजीयन किया गया है। मंडल द्वारा संचालित योजनाओं में एक लाख 42 हजार 542 श्रमिकों को तीन करोड़ 23 लाख 52 हजार से अधिक राशियों से लाभान्वित किया गया है। डॉ. डहरिया ने सम्मेलन में यह भी बताया कि कर्मचारी राज्य बीमा सेवायें के अंतर्गत वर्तमान में 42 औषधालय कार्यरत हैं। अम्बिकापुर और कबीरधाम में एक-एक औषधालय आरंभ करने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इसी प्रकार रायपुर और कोरबा में 100 बिस्तरयुक्त एक-एक अस्पताल का निर्माण किया गया है। भिलाई और रायगढ़ में 100 बिस्तरयुक्त एक-एक अस्पताल का निर्माण जल्द शुरू किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि जनवरी 2019 सितम्बर 2019 के मध्य औषधालयों में दो लाख 45 हजार मरीज उपस्थित हुए। अब तक बीमित व्यक्तियों तथा अधिकृत अस्पतालों को लगभग 14 करोड़ 73 लाख रूपए की चिकित्सा प्रतिपूर्ति प्रदान की गई है। सम्मेलन में केन्द्रीय श्रम सचिव सहित अनेक राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के मंत्रीगण और सचिव भी उपस्थित थे।

  • अप्रत्यक्ष तौर पर चुनाव के फैसले को कोर्ट में देंगे चुनौती :   डॉ.रमन सिंह

    रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने अप्रत्यक्ष तौर पर चुनाव कराए जाने को लेकर कहा है कि जनता से महापौर और अध्यक्ष चुनने का हक छिना जा रहा है। भूपेश सरकार पहले ही हार मान चुकी है और अप्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव करा रही है। हम चाहते हैं कि जनता का अधिकार बना रहे और जनता के माध्यम से ही महापौर का चुनाव हो। डॉ. रमन ने कहा कि हम कोर्ट जाएंगे और इस फैसले को चुनौती देंगे।संगठन और निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए डॉ.रमन ने कहा कि नगरीय निकाय में अप्रत्यक्ष तौर पर चुनाव कराने के मामले में बनी कमेटी ने अपनी रिपोर्ट भी सरकार को सौंप दी है। अब सरकार की औपचारिक घोषणा का इंतजार है।

     

  • रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने  नितिन गडकरी से की मुलाकात...जल्द होगा बिलासपुर-पतरापाली मार्ग पर पुल निर्माण

     

    मुख्यमंत्री बघेल के ध्यानाकर्षण के बाद गडकरी ने की घोषणा

    छत्तीसगढ़ के अधूरे राष्ट्रीय राजमार्गों को शीघ्र पूर्ण कराने का आग्रह

    रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नई दिल्ली में आज केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ में निर्माणाधीन और स्वीकृत विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों को शीघ्र पूरा कराने का अनुरोध किया है।  बघेल ने बिलासपुर-पतरापाली अधूरे पुल निर्माण की ओर केंद्रीय मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया, जिस पर गडकरी ने इमर्जेंसी प्रावधान का उपयोग करते हुये जल्द पुल निर्माण कार्य प्रारम्भ करने की घोषणा की। इस अवसर पर गडकरी ने कहा कि केंद्रीय स्तर पर राजमार्गों का परीक्षण कराया जाएगा, इसके लिए अधिकारियों की टीम दौरा कर जांच करेगी। उन्होने लंबित निर्माण कार्यों को जल्द शुरू कराए जाने की बात कही है। इस दौरान  बघेल ने केंद्रीय मंत्री को छत्तीसगढ़ का ऑर्गेनिक राइस भी भेंट की।

    मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने रायपुर शहर के टाटीबंध चौक में फ्लाई ओवर, रायपुर से धमतरी मार्ग का चौड़ीकरण, बिलासपुर-अम्बिकापुर, चांपा-कोरबा-कटघोरा मार्ग और पत्थलगांव-कुनकुरी मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने की बात कही है। श्री बघेल ने कहा कि राज्य के इन मार्गों के अपूर्ण होने से जनता को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।मुख्यमंत्री  बघेल ने श्री गडकरी को बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 53 में रायपुर शहर के टाटीबंध चौक स्थित है, जो रायपुर-दुर्ग, रायपुर-सिमगा, टाटीबंध-आमानाका एवं टाटीबंध-भनपुरी पांच मार्गों का जंक्शन है। आपके द्वारा 10 सितम्बर 2018 को छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान 100 करोड़ रूपए की लागत से फ्लाई ओवर निर्माण करने घोषणा के एक वर्ष बाद भी निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि टाटीबंध चौक शहर का व्यस्तम चौक होने एवं जंक्शन का निर्माण मानकों के अनुसार नहीं होने के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही है। यहां सुगम यातायात फ्लाई ओवर के निर्माण के लिए शीघ्र कार्य शुरू कराने का आग्रह किया।

     मुख्यमंत्री बघेल ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 30 रायपुर-धमतरी मार्ग का चौड़ीकरण कार्य मई 2018 से पूर्णतः बंद है और निर्माण एजेंसी द्वारा सड़क के कई हिस्सों में आधी चौड़ाई में सड़क निर्मित कर छोड़ दिया है। सड़क का निर्माण कार्य नहीं होने के कारण आम जनता को यातायात में बड़ी असुविधा हो रही है। मुख्यमंत्री ने रायपुर-धमतरी फोरलेन सड़क का काम शीघ्र शुरू कर पूरा कराने का अनुरोध केन्द्रीय मंत्री से किया है। मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जल्द से जल्द सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया है।

  • छत्तीसगढ़ के कारीगरों का दिल्ली में नजर आएगा हुनर...मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ भवन में बिलासा हैंडलूम का किया उदघाटन

    रायपुर : अब दिल्ली में भी छत्तीसगढ़ के हस्तशिल्प की झलक और कारीगरों का हुनर नजर आएगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ भवन में बिलासा हैंडलूम का शुभारंभ किया। बिलासा हैंडलूम में छत्तीसगढ़ के कुशल कारीगरों की कला-कृतियों का प्रदर्शन किया जाएगा। बिलासा हैंडलूम के माध्यम से दिल्लीवासियों को छत्तीसगढ़ के हैंडलूम उत्पाद अब आसानी से उपलब्ध हो पाएगा। छत्तीसगढ़ के हथकरघा उत्पादों की मांग को देखते हुये देश की राजधानी में हस्तशिल्प कला एम्पोरियम खोलने की काफी समय से जरूरत महसूस की जा रही थी। छत्तीसगढ़ सरकार की इस पहल से छत्तीसगढ़ की कला को उपयुक्त प्लेटफार्म मिलेगा और छत्तीसगढ़ के हैंडलूम उत्पादों का बेहतर मार्केटिंग और प्रचार प्रसार हो सकेगा  बिलासा हैंडलूम के खुलने से अब लोगों को सारे हैंडलूम उत्पाद एक जगह ही मिल सकेंगे। शुभारंभ अवसर पर मौजूद मोतीबाग के कमलेश सिंह का कहना है कि यह एक अच्छी पहल है। छत्तीसगढ़ की हैंड क्राफ्ट और हैंडलूम की वस्तुएं बहुत पसंद की जाती है, खासकर बेलमेटल से बनी मूर्तियाँ और सिल्क की साड़ियाँ। छत्तीसगढ़ के कई हस्तशिल्प धातुकला बेलमेटल, टेराकोटा, कोसा सिल्क साड़ियों की बहुत मांग है। चाणक्यपुरी की रहने वाली सारिका भारद्वाज का कहना है कि महिलाओं में कोसा सिल्क साड़ियों का खासा क्रेज होता है, छत्तीसगढ़ की साड़ियाँ भी अब आसानी से मिल सकेगी। बिलासा हैंडलूम में छत्तीसगढ़ की खास पहचान कोसा सिल्क साड़ी, मैनपाट के तिब्बतियों के बनाए कालीन, ऊनी कपड़े उपलब्ध हैं।

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से की मुलाकात...

    रायपुर:  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नई दिल्ली प्रवास के दौरान आज पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से उनके निवास में सौजन्य मुलाकात की ।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री को छत्तीसगढ़ में किसानों के हित में लिए गए फैसलों और किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी । मुख्यमंत्री ने मनमोहन सिंह को मंदी से निपटने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किए गए प्रयासों और कुपोषण मुक्ति के लिए चलाए जा रहे छत्तीसगढ़ सुपोषण अभियान की जानकारी भी दी।पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने महात्मा गांधी जी की विचारधारा के अनुरूप आदिवासियों, किसानों सहित समाज के सभी वर्गों के हित में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने छत्तीसगढ़ को एक मॉडल स्टेट के रूप में स्थापित करने को भी कहा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को रायपुर में आगामी दिनों में होने वाली इंडियन इकोनॉमिक कांग्रेस की बैठक के लिए आमंत्रित भी किया। मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री को छत्तीसगढ़ के बुनकरों द्वारा प्राकृतिक रंगो से बनी कोसे की साड़ी ओर कुर्ता भेंट किया, जिसकी भी मनमोहन सिंह ने काफ़ी सराहना की ।

    Image

    Image

  • रायपुर: जाति मामले में पूर्व सीएम अजीत जोगी को मिली हाईकोर्ट से बड़ी राहत…राष्ट्रीय अजजा आयोग की याचिका खारिज

    रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को जाति मामले में बिलासपुर हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की याचिका को खारिज करते हुए उनके विधायक पद को अगली सुनवाई 6 नवंबर तक यथावत रखा है।बिलासपुर हाईकोर्ट में कल अजीत जोगी की जाति संबंधित प्रकरण पर सुनवाई हुई। न्यायालय ने इस प्रकरण में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग और दो अन्य व्यक्तियों की हस्तक्षेप याचिका पर अपने आदेश में यह स्पष्ट कर दिया है कि उपरोक्त तीनों जोगी के जाति-संबंधित प्रकरण में ‘आवश्यक पक्षकार’ की श्रेणी में नहीं आते है।अत: वे प्रकरण के तथ्यों से संबंधित कोई भी दलील नहीं कर पाएंगे और न ही कोई दस्तावेज या अन्य कोई तथ्य न्यायालय के समक्ष प्रेषित कर पाएंगे। उनकी भूमिका केवल इस संबंध में न्यायिक स्थिति को स्पष्ट करने और विधिसम्मत न्यायिक सिद्धांतों को न्यायालय के समक्ष रखने तक ही सीमित रहेगी।

  • रायपुर सेंट्रल जेल की सुरक्षा का हाल देखने पहुंचे गृहमंत्री...सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के दिए निर्देश

    रायपुर । केन्द्रीय जेल में जेल और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के पहुंचने से हड़कंप मच गया। जेलमंत्री ने मौजूद अधिकारियो से जेल की सुरक्षा के बारे में जानकारी ली गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने यहां जायजा लिया और सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत करने के निर्देश दिए।मंत्री साहू ने जेल में कैदियों से भी बातचीत कर उनसे होने वाले बर्ताव की जानकारी ली। बताया जा रहा है कि जेल में अव्यवस्थाओं की मिली जानकारी के बाद गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू औचक निरीक्षण करने जेल परिसर पहुंचे थे।इस मौके पर उनके साथ कॉग्रेस के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा समेत जेल डीआईजी, रायपुर कलेक्टर और रायपुर के प्रभारी एसएसपी मौजूद थे।

  • रायपुर : डॉक्टर बनाने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी...मास्टरमाइंड गिरफ्तार

    रायपुर। पंडरी में इंडियन अल्टरनेटिव मेडिकल काॅलेज खोलकर एमबीबीएस, बीएएमएस और डीएएमएस की फर्जी डिग्री देकर पैसे वसूली करने वाले गिरोह का सिविल लाइंस पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। गिरोह के मास्टर माइंड संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसे दुर्ग के अमलेश्वर से पकड़ा गया है। पुलिस के मुताबिक मठपारा निवासी शैलेंद्र गवालरे को गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ सिविल लाइंस में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। आरोपी बेरोजगारों युवकों को डॉक्टर बनाने का सपना दिखाकर पैसे वसूलता था और उनको फर्जी डिग्री बनाकर दे देता था। उसने न सिर्फ छत्तीसगढ़, बल्कि यूपी, झारखंड, ओडिशा समेत कई राज्यों के युवकों को फर्जी डिग्री देकर करोड़ों की ठगी की है। एमपी के डिडाैंरी जिला निवासी जनकदास सोनवानी से 60 हजार रुपए लेकर फर्जी डिग्री दी थी।

     

  • 4601 करोड़ के ई-टेण्डर घोटाले का हिसाब दें रमन सिंह : शैलेश नितिन त्रिवेदी

    रायपुर। ई-टेण्डर मामलें में प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि कांग्रेस की सरकार पारदर्शिता के साथ काम कर रही है। रमन सिंह जी के कार्यकाल में 4601 करोड़ का टेण्डर घोटाला हुआ था। अच्छा काम करने वाली कांग्रेस सरकार पर रमन सिंह झूठा आरोप लगा रहे है। ई-टेंडर को लेकर भाजपा और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की बयानों पर कांग्रेस कड़ी निंदा करती है। यह भुलाया नहीं जा सकता है कि रमन सिंह के शासनकाल में ई-टेण्डर में ही चिप्स में बड़ा घोटाला हुआ था। नंवबर 2015 से लेकर मार्च 2017 तक 1459 टेंडर डालने के लिये एक ही ईमेल आईडी का इस्तेमाल किया गया था। 17 विभागो के अधिकारियों ने 4601 करोड़ के टेण्डर में 74 एकसेस कम्प्यूटरों का इस्तेमाल निविदा अपलोड करने में किया गया और उन्हीं कम्प्यूटरों का इस्तेमाल निविदा भरने के लिये भी किया गया, यह स्पष्ट रूप से बड़ा घोटाला था। आज कांग्रेस की सरकार, भूपेश बघेल जी की सरकार पारदर्शिता से काम कर रही है तो रमन सिंह झूठे आरोपों का सहारा ले रहे है।  त्रिवेदी ने कहा है कि रमन सिंह सरकार ने ई-टेण्डर से बाहर की फर्मो और ठेकेदारों को पिछले दरवाजे से फायदा पहुंचाया गया। ई-टेण्डर का नाम तो लिया गया भ्रष्टाचार कम करने के लिये और पारदर्शिता बढ़ाने के लिये, लेकिन रमन राज में ई-टेण्डर की पूरी प्रक्रिया दूषित और पक्षपातपूर्ण रही। इसका इस्तेमाल सिर्फ अपने चहेते ठेकेदारों को बढ़ावा देने के लिये और उनके आर्थिक हितलाभ के लिये किया गया। बड़े-बड़े टेण्डर जानबूझकर ई-टेण्डर प्रक्रिया से ही किये गये। ई-टेण्डर प्रक्रिया का दुरूपयोग अपने चहेतों ठेकेदारों को काम देने भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी को बढ़ावा देने के लिये किया गया। ई-टेण्डर से प्रदेश के बाहर के भाजपा समर्पित ठेकेदारों को काम दिया गया।

  • किसानों पर फसल बीमा के लिए जोर जबरदस्ती नहीं : खाद्य मंत्री अमरजीत भगत

    रायपुर।​ फसल बीमा के लिए प्रदेश के किसानों पर कोई जोर-जबरदस्ती नहीं है। बीमा क्षतिपूर्ति के लिए कराया जाता है। अब किसानों को सोचना है, उन्हें बीमा कराना है या नहीं? मौजूदा सरकार में दो-पांच सौ स्र्पये की लूट नहीं चलेगी। मतलब, किसानों से मोटी रकम लेकर उन्हें क्षतिपूर्ति के रूप में महज 50-100 स्र्पये दिया जाए। यह कहना है कि खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का। उन्होंने कहा कि बीमा के लिए दरवाजा खुला रखा गया है।राजीव भवन में मीडिया से चर्चा में खाद्य एवं संस्कृति मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार किसानों, गरीबों, मजदूरों का हित सोचने वाली सरकार है। पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की तरह बीमा कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए किसानों से लूट नहीं करेगी। खाद्य मंत्री ने राजीव भवन में दरबार लगाकर पार्टी कार्यकर्ताओं और आमजनों की समस्याएं भी सुनी।

    उन्होंने बताया कि आवेदनों की संख्या कम हुई है, लेकिन विषय बदल गया है। अब धान खरीदी का समय आ रहा है, तो ज्यादातर आवेदन धान खरीद केंद्र शुरू करने के लिए आए। सभी केंद्रों को स्वीकृति दे दी गई है। इसके अलावा सांस्कृतिक कलाकारों ने भी आवेदन दिया है, ताकि उन्हें दिवाली और गोठान दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों में काम मिल सके।

  • धनतेरस के दिन करें इन सामानों की खरीददारी...मां लक्ष्मी की बनीं रहेगी सालभर कृपा…

    रायपुर। दीपावली का त्यौहार पूरे देश में बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है. दीपावली का प्रारंभ धनतेरस से माना जाता है, इस बार 25 अक्टूबर को धनतेरस का त्यौहार मनाया जाएगा. धनतेरस की दस्तक दीपावली के प्रवेश का सूचक माना जाता है. धनतेरस के दिन सौभाग्य और सुख की वृद्धि के लिए मां लक्ष्मी और कुबेर की पूजा की जाती है. इस दिन घर में किसी चीज़ का आगमन पूरे साल भर की खुशियों के आगमन का प्रतीक माना जाता है. इसलिए इस दिन हर कोई सामानों की खऱीददारी जरूर करता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन शुभ वस्तुओं की खरीदारी करने से धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा उनके परिवार पर बनीं रहती है और सालभर आ​र्थिक स्थि​ति अच्छी रहती है.

    धनतेरस के दिन इन चीजों की करें खरीददारी....

    • धनतेरस के दिन बर्तन खरीदना काफी शुभ माना जाता है. उसमें भी अगर पीतल का कोई बर्तन खरीदा जाए तो और भी अच्छा है.
    • इस दिन चांदी का बर्तन या फिर चांदी का सिक्का खरीदना भी शुभ माना जाता है. इस दिन चांदी खरीदने से यश, कीर्ति और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है.
    • इस दिन घर में झाड़ू लाना भी बेहद शुभ माना जाता है, कहा जाता है कि माता लक्ष्मी केवल साफ घर में ही प्रवेश करती हैं.
    • इस दिन यदि कपड़े खरीद रहे हैं तो सफेद या लाल रंग के कपड़ों को प्राथमिकता दें.
    • संपत्ति खरीदना इस दिन बेहद शुभ माना जाता है.
    • दक्षिणवर्ती शंख, कमलगट्टे की माला, धार्मिक साहित्य या रुद्राक्ष की माला इस दिन खरीदना शुभ माना जाता है. इस दिन प्राणप्रतिष्ठित रसराज पारद श्री यंत्रम घर में लाना भी लाभकारी होता है.
    •  यह दिन भगवान धनवंतरि का दिन है इसलिए इस दिन औषधि भी खरीदी जा सकती है.
    • धनतेरस के दिन नमक लाने से घर में धन और सुख शांति आती है.
    • धनतेरस से दिवाली की शुरुआत हो जाती है. इसीलिए इस दिन ही दिवाली के दिन पूजी जाने वाली लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, खील-बताशे और मिट्टी के दीपक खरीदना अच्छा माना जाता है..
    • इन सबके अलावा लोग अपनी जरुरत के सामान जैसे फ्रिज, फर्नीचर, वॉशिंग मशीन और मिक्सर आदि भी खरीद सकते
  • गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू  कल 23 अक्टूबर को महासमुंद दौरे पर

    रायपुर। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू 23 अक्टूबर बुधवार को जिला मुख्यालय महासमुन्द में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। वे सवेरे 9 बजे रायपुर से कार से प्रस्थान कर साढ़े दस बजे महासमुन्द पहुंचेंगे और विश्राम गृह में आम जनता से भेंट करेंगे। साहू 11 बजे जिला पंचायत के सभा कक्ष में गृह विभाग की और 12 बजे लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे। वे दोपहर दो बजे साहू समाज के सम्मेलन में शामिल होने के बाद शाम छह बजे रायपुर लौटेंगे।