Rajdhani
  • धनतेरस के दिन करें इन सामानों की खरीददारी...मां लक्ष्मी की बनीं रहेगी सालभर कृपा…

    रायपुर। दीपावली का त्यौहार पूरे देश में बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है. दीपावली का प्रारंभ धनतेरस से माना जाता है, इस बार 25 अक्टूबर को धनतेरस का त्यौहार मनाया जाएगा. धनतेरस की दस्तक दीपावली के प्रवेश का सूचक माना जाता है. धनतेरस के दिन सौभाग्य और सुख की वृद्धि के लिए मां लक्ष्मी और कुबेर की पूजा की जाती है. इस दिन घर में किसी चीज़ का आगमन पूरे साल भर की खुशियों के आगमन का प्रतीक माना जाता है. इसलिए इस दिन हर कोई सामानों की खऱीददारी जरूर करता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन शुभ वस्तुओं की खरीदारी करने से धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा उनके परिवार पर बनीं रहती है और सालभर आ​र्थिक स्थि​ति अच्छी रहती है.

    धनतेरस के दिन इन चीजों की करें खरीददारी....

    • धनतेरस के दिन बर्तन खरीदना काफी शुभ माना जाता है. उसमें भी अगर पीतल का कोई बर्तन खरीदा जाए तो और भी अच्छा है.
    • इस दिन चांदी का बर्तन या फिर चांदी का सिक्का खरीदना भी शुभ माना जाता है. इस दिन चांदी खरीदने से यश, कीर्ति और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है.
    • इस दिन घर में झाड़ू लाना भी बेहद शुभ माना जाता है, कहा जाता है कि माता लक्ष्मी केवल साफ घर में ही प्रवेश करती हैं.
    • इस दिन यदि कपड़े खरीद रहे हैं तो सफेद या लाल रंग के कपड़ों को प्राथमिकता दें.
    • संपत्ति खरीदना इस दिन बेहद शुभ माना जाता है.
    • दक्षिणवर्ती शंख, कमलगट्टे की माला, धार्मिक साहित्य या रुद्राक्ष की माला इस दिन खरीदना शुभ माना जाता है. इस दिन प्राणप्रतिष्ठित रसराज पारद श्री यंत्रम घर में लाना भी लाभकारी होता है.
    •  यह दिन भगवान धनवंतरि का दिन है इसलिए इस दिन औषधि भी खरीदी जा सकती है.
    • धनतेरस के दिन नमक लाने से घर में धन और सुख शांति आती है.
    • धनतेरस से दिवाली की शुरुआत हो जाती है. इसीलिए इस दिन ही दिवाली के दिन पूजी जाने वाली लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, खील-बताशे और मिट्टी के दीपक खरीदना अच्छा माना जाता है..
    • इन सबके अलावा लोग अपनी जरुरत के सामान जैसे फ्रिज, फर्नीचर, वॉशिंग मशीन और मिक्सर आदि भी खरीद सकते
  • गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू  कल 23 अक्टूबर को महासमुंद दौरे पर

    रायपुर। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू 23 अक्टूबर बुधवार को जिला मुख्यालय महासमुन्द में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। वे सवेरे 9 बजे रायपुर से कार से प्रस्थान कर साढ़े दस बजे महासमुन्द पहुंचेंगे और विश्राम गृह में आम जनता से भेंट करेंगे। साहू 11 बजे जिला पंचायत के सभा कक्ष में गृह विभाग की और 12 बजे लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे। वे दोपहर दो बजे साहू समाज के सम्मेलन में शामिल होने के बाद शाम छह बजे रायपुर लौटेंगे।

  • रायपुर : वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री 23 को झारखण्ड दौरे पर रहेंगे

    रायपुर प्रदेश के वाणिज्यि कर (आबकारी) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा 23 अक्टूबर को झारखण्ड दौरे पर रहेंगे। उद्योग मंत्री लखमा 23 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे रायपुर एयरपोर्ट से शासकीय विमान से जमशेदपुर (झारखण्ड) के लिए प्रस्थान करेंगे। वे यहां मध्यान्ह 12 बजे जगन्नाथपुर (व्हाया-चाईबासा) झारखण्ड प्रमण्डलीय रैली में शामिल होंगे। मंत्री लखमा दोपहर 3 बजे जगन्नाथपुर (व्हाया-चाईबासा से सोनारी) एयरपोर्ट जमशेदपुर हेतु प्रस्थान करेंगे। वे सायं 5.30 बजे जमशेदपुर से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

     
  • रायपुर : दहेज की मांग कर विवाहिता को शारीरिक व मानसिक प्रताडऩा...मामला दर्ज

    रायपुर। विवाहिता से शादी के बाद दहेज में मोटरसाइकिल व सोने चांदी के जेवर मायके से लाने की बात कह ससुरालियों द्वारा मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताडि़त किए जाने की रिपोर्ट सिविल लाइन थाने में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार इंदिरापारा वार्ड चरौदा भिलाई जिला दुर्ग निवासी विवाहिता 24 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि प्रार्थियां का विवाह हिन्दु रिति रिवाज के अनुसार न्यू शांति नगर रायपुर निवासी डी. संतोष कुमार 32 पिता डी कृष्णा राव के साथ 26 फरवरी 2016 में हुआ था, शादी के कुछ दिनों के बाद से ही ससुराल में पति एवं सास, ससुर तथा 4 ननदों करूणा, भारती, लक्ष्मी एवं पुष्पा एवं सास श्रीमती डी. जगदम्बा के द्वारा मायके से दहेज में मोटरसाइकिल व सोने चांदी के जेवर लाने की बात को लेकर आये दिन मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताडि़त कर मारपीट किया जा रहा था। परिजनों के कहने पर प्रार्थियां को 09-जून 2018 को जबरदस्ती मायके भिलाई 3 में छोड़ दिया गया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 498 ए, 323,34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

  • सुपेबेड़ा में किडनी पीड़ितों के बीच पहुंची राज्यपाल...पीड़ितों से की बात...

    रायपुर। के गरियाबंद जिले के किडनी बीमारी से प्रभावित गांव सुपेबेड़ा में राज्यपाल अनुसुइया उइके मरीजों से चर्चा के दौरान भावुक हो गईं, राज्यपाल ने सुपेबेड़ा के ग्रामीणों से कहा कि अब चिंता की कोई बात नहीं है, सुपेबेड़ा अब मेरी जिम्मेदारी है, मंगलवार को राज्यपाल समेत स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, सांसद चुन्नीलाल साहू सुपेबेड़ा पहुंचे हैं, वहां राज्यपाल ने किडनी प्रभावित मरीजों और उनके परिजनों से वन टू वन चर्चा की |सुपेबेड़ा में पहुंची राज्यपाल अनुसुइया उइके ने गांव के ग्रामीणों से एक एक कर चर्चा की, उनकी समस्याओं को जाना और परेशानियों पर चर्चा की, बता दें कि सुपेबेड़ा में दूषित पानी पीने से पिछले 5 साल से किडनी की बीमारी ग्रामीणों में फैल रही है, इसके चलते पिछले तीन साल में 71 लोगों की मौत हो गई, इसमें बीते 15 अक्टूबर को किडनी बीमारी से प्रभावित मरीज अकालू मसरा की मौत के बाद फिर से वहां ग्रामीणों में दहशत बढ़ गई है. हालांकि राज्य सरकार वहां बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने का दावा कर रहा है |

    रायपुर।

     

  • रायपुर : राज्य आपदा मोचन निधि कार्यपालिक समिति की बैठक सम्पन्न

    मुख्य सचिव सुनील कुजूर की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की राज्य कार्यपालिक समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में राज्य आपदा मोचन निधि के व्यय के संबंध में चर्चा की गई। राजस्व पुस्तक परिपत्र-6-4 में अनुदान सहायता के लिए वर्ष 2019-20 में जिला कलेक्टरों को प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुए लोगांे को तत्काल अनुदान सहायता उपलब्ध कराने के लिए 134 करोड़ 36 लाख 16 हजार रूपए आबंटित किए गए थे। इस आबंटन का कार्योत्तर स्वीकृति बैठक में दी गई। बचाव कर्मियों के प्रशिक्षण एवं मॉकड्रिल के लिए वर्ष 2019-20 में व्यय किए गए 80 लाख 70 हजार रूपए की कार्योत्तर स्वीकृति प्रदान की गई। अग्निशमन एवं राज्य आपदा कार्यवाई बल हेतु उपकरण खरीदी करने तथा इंमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर में स्थापित व्ही.सेट की सेवाओं का भुगतान एवं अन्य आकस्मिक खर्च के 23 करोड़ 82 लाख 80 हजार रूपए की कार्योत्तर स्वीकृति दी गई। बैठक में राज्य आपदा प्रबंधन योजना और जिला आपदा प्रबंधन योजना के पूनरीक्षित प्रारूप का अनुमोदन भी किया गया। महानिदेशक नगर सेना को अग्निशमन एवं प्रशिक्षण संस्थान के लिए 10 करोड़ 62 लाख दिए जाने पर भी चर्चा की गई।बैठक में सचिव राजस्व विभाग  एन.के. खाखा ने जानकारी दी कि मानसून 2019 के दौरान एक जून 2019 से 17 अक्टूबर 2019 तक स्थिति में राज्यभर में 1252.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है, जोकि पिछले दस वर्षो की औसत वर्षा से 8.3 प्रतिशत अधिक है। राज्य के नौ जिलों के 12 तहसीलों में सामान्य से कम वर्षा दर्ज की गई है। इन तहसीलों में सूखे की स्थिति निर्मित होने के कारण इन्हें सूखा राहत कार्यो की निगरानी की श्रेणी में रखा गया है। प्रदेश के सुकमा, बस्तर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर जिले में अतिवृष्टि के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हुई थी। यहां कुल जनहानि 15, पशुहानि 96, मकान क्षति 1246, फसल क्षति 1837.550 हेक्टेयर और शासकीय परिसंम्पति नुकसान के 540 प्रकरण दर्ज किए गए है। जिला प्रशासन द्वारा बचाव एवं राहत कार्य सुचारू रूप से सम्पादित किए गए है और प्रभावितों को सहायता अनुदान उपलब्ध कराया गया है। बैठक में अपर मुख्य सचिव वित्त  अमिताभ जैन, विशेष सचिव स्वास्थ्य डॉ. सी.आर प्रसन्ना, विशेष सचिव गृह  उमेश कुमार अग्रवाल, उप महानिरीक्षक अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं  गोवर्धन सिंह दर्रो सहित विभागीय अधिकारी थे।

  • रायपुर: PHQ में हुई पुलिस विभाग की बैठक...त्योहार में सुरक्षा को लेकर बनी रणनीति

    रायपुर : राजधानी के पुलिस कंट्रोल रूम में दिवाली और राज्य उत्सव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आईजी डॉक्टर आनंद छाबड़ा ने पुलिस विभाग की बैठक ली. बैठक का मुख्य उद्देश्य दिवाली और राज्य उत्सव पर शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर चर्चा करना था.इस बैठक में रायपुर के प्रभारी एसएसपी अजय यादव एडिशनल एसपी, सभी CSP सहित जिलेभर के सभी थानों के थाना प्रभारी मौजूद रहे.बैठक में खासतौर पर राज्य उत्सव में सुरक्षा को लेकर कड़े और पुख्ता इंतजाम किए जाने की रणनीति बनाई गई. आईजी ने बताया कि आम लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस की पेट्रोलिंग गश्त को कैसे बढ़ाया जाए, साथ ही किस तरह से सुरक्षा मुहैया कराई जाए इस पर चर्चा की गई है, इसके साथ ही जरूरी दिशा निर्देश भी दिए गए.

  • छत्तीसगढ़ : राज्योत्सव की तैयारियां शुरू...अधिकारियों ने लिया जायजा

    रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर 1 से 3 नवम्बर तक आयोजित होने वाले राज्योत्सव की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव आर.पी. मंडल ने आज शाम साइंस कॉलेज मैदान पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और लोक निर्माण, संस्कृति विभाग तथा सी.एस.आई.डी.सी. के अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने राज्योत्सव स्थल में मंच व्यवस्था, बैठक व्यवस्था और पार्किंग व्यवस्था के बारे में जानकारी ली।

    अपर मुख्य सचिव ने राज्योत्सव के दौरान राज्य शासन के विभिन्न विभागों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा लगाए जाने वाले स्टाल की व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंने युद्धस्तर पर काम करते हुए राज्योत्सव की सभी तैयारियां समय-सीमा के भीतर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान सामान्य प्रशासन विभाग की सचिव सुश्री रीता शांडिल्य, उप पुलिस महानिरीक्षक अजय यादव, संस्कृति विभाग के आयुक्त श्री अनिल साहू, कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन तथा रायपुर नगर निगम के आयुक्त  शिव अनंत तायल सहित कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।   

  • CG BREAKING : कर्जमाफी को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान … कहा कि, ‘प्रदेश में हर बार किसानों की कर्जमाफी नहीं होगी

    रायपुर | छत्तीसगढ़ में किसानों की कर्जमाफी को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है. सीएम ने कहा कि, ‘प्रदेश में हर बार किसानों की कर्जमाफी नहीं होगी’.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, ‘एक बार किसानों का कर्ज माफ किया जा चुका है. हमनें एक बार कर्जमाफी का वादा किया था और एक बार कर्जमाफी हो चुकी है. बार-बार कर्ज माफ नहीं किया जाएगा’.सीएम ने कहा कि, ‘धान खरीदी हर साल की जाएगी, लेकिन कर्जमाफी का एलान एक बार के लिए ही किया गया था’.बतादें की बड़ी संख्या में प्रदेश के किसानों ने कांग्रेस की सरकार बनने के बाद भी बैंकों से कर्जा लिया है, जिसे माफ़ करने की उठती मांग को देखते हुए पहले तो आबकारी मंत्री कवासी लखमा और अब स्वयं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी साफ-साफ कर्ज माफी करने से इंकार कर दिया है।

  • सीएम भूपेश बघेल ने गृहमंत्री अमित शाह को दी जन्मदिन की बधाई...

    रायपुर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जन्मदिवस पर बधाई दी। ट्वीट कर लिखा- मैं ईश्वर से आपके अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करता हूँ।

  • रायपुर : राज्यपाल अनुसुईया उइके और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव हेलीकॉप्टर से सुपेबेड़ा रवाना...

    रायपुर। राज्यपाल अनुसुईया उइके और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव देवभोग के सुपेबेड़ा हेलीकॉप्टर से रवाना हो गए हैं. राज्यपाल किडनी प्रभावित रोगियों से मुलाकात करेंगी. इसके साथ ही जिला अधिकारियों की बैठक भी लेंगी. रविवार को उइके ने फोन पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से सुपेबेड़ा के हालात की जानकारी ली थी. सिंहदेव ने उन्हें वहां के हालात से अवगत कराते हुए सरकार की ओर से की जा रही कोशिशों की जानकारी दी थी.राज्यपाल अनुसूईया उइके ने किडनी से मौतों को बेहद गंभीरता से लिया था. मामले में उन्होंने पहले चिंता जताते हुए कहा था कि सुपेबेड़ा की स्थिति बेहद खराब है, सरकार को इस दिशा में जल्द पहल करने की जरुरत है. उन्होंने मामले में हो रहे हील हवाला पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि “मैं 22 अक्टूबर को सुपेबेड़ा जाऊंगी, हेलीकॉप्टर मिला तो ठीक नहीं तो बाय रोड जाऊंगी.” जिसके बाद अब स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के साथ हेलीकॉप्टर से सुपेबेड़ा रवाना हुए हैं.

  • रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज झारखण्ड, उत्तरप्रदेश और नई दिल्ली के दौरे पर रहेंगे

    रायपुर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज 22 अक्टूबर को झारखण्ड, उत्तरप्रदेश और नई दिल्ली के दौरे पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री आज सुबह 10 बजे राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से विशेष विमान द्वारा झारखण्ड के बोकारो के लिए रवाना होंगे। बघेल वहां से जामताड़ा जिला मुख्यालय पहुंचकर वहां आयोजित आमसभा में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री बोकारो से कानपुर (उत्तरप्रदेश) आएंगे और यहां अपरान्ह 3.30 बजे किदवई नगर में आयोजित अभिनंदन समारोह और शाम 5 बजे लाजपत भवन लॉन मोतीझील में आयोजित ‘शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी जयंती समारोह’ तथा अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री कानपुर से कार द्वारा लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचकर विशेष विमान द्वारा रात्रि 10 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे और छत्तीसगढ़ सदन में रात्रि विश्राम करेंगे।