Rajdhani
  • रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी कलेक्टरों को असामयिक बारिश से हुई क्षति का आंकलन करने के दिए निर्देश...

    रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में पिछले 2 दिनों से असामयिक हुई बारिश से क्षति का आंकलन करने के निर्देश सभी जिला कलेक्टरों को दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव से सभी जिलों में बारिश से हुई क्षति तथा फसल का सर्वे कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है तथा प्रभावित किसानों को हर संभव आवश्यक मदद देने के निर्देश दिए हैं।

  • फिर साबित हुआ...कांग्रेस कर रही बदलापुर की राजनीति : धरमलाल कौशिक

    रायपुर। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने  सुप्रीम कोर्ट द्वारा अश्लील सीडी मामले की सुनवाई छत्तीसगढ़ से बाहर करने की सीबीआई की याचिका पर राज्य सरकार को नोटिस जारी करने और प्रदेश में इसकी सुनवाई स्थगित करने को न्याय की जीत बताया है। कौशिक ने कहा कि भाजपा लगातार सीएम भूपेश बघेल द्वारा सत्ता के दुरुपयोग और अराजकता का मामला उठाती रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार न केवल गवाहों को डराने-धमकाने और प्रभावित करने का, बल्कि राजनीतिक विद्वेषवश लगातार बदले की कार्रवाई कर रही है, जिसका भाजपा हर स्तर पर विरोध करती है। कौशिक ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस कदम से फिर यह साबित हुआ है कि भाजपा के उठाये मुद्दे हमेशा गंभीर और तथ्यों पर आधारित होते हैं। कौशिक ने सीएम भूपेश बघेल को आत्मचिंतन की सलाह देते हुए कहा कि जिन कार्यों के लिए कांग्रेस को जनादेश मिला है वही काम करे, भारतीय लोकतंत्र में कोई तानाशाह नहीं हो सकता और किसी चुने हुए प्रतिनिधि को ऐसी कोशिश भी नहीं करनी चाहिए।

  • अश्लील CD कांड: सुप्रीम कोर्ट ने ट्रायल पर लगाई रोक...CM भूपेश बघेल को नोटिस

    नईदिल्ली/रायपुरअश्लील सीडी कांड में सुप्रीम कोर्ट ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ चल रही ट्रायल पर रोक लगा दी. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में अश्लील सीडी कांड की जांच कर रही सीबीआई ने केस को दिल्ली ट्रांसफर करने की याचिका दी. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने सीएम भूपेश बघेल को नोटिस जारी किया है.अश्लील सीडी कांड में रिंकू खनूजा की खुदकुशी के बाद सीबीआई ने अप्रत्यक्ष तौर पर जांच में तेजी नहीं दिखाई. सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई याचिका में कैलाश मुरारका और चार अन्य लोगों को पक्षकार बनाया है.27 अक्टूबर 2017 को पूर्व मंत्री की कथित सीडी उजागर होने के बाद प्रदेश में राजनीतिक भूचाल आ गया था. छत्तीसगढ़ सेक्स सीडी कांड की जांच कर रही सीबीआई ने मामले में चार्जशीट दाखिल किया था. सीबीआई ने चार्जशीट में दावा किया कि पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूणत की सेक्स सीडी फ़र्ज़ी थी, जो उनकी ही पार्टी के बीजेपी नेता कैलाश मुरारका ने तैयार करवाई थी.

    क्या है मामला?

    गौरतलब है कि 27 अक्टूबर, 2017 को एक कथित सेक्स टेप वायरल हुआ था, जिसमें छत्तीसगढ़ के एक मंत्री का नाम सामने आया था. बाद में इस मामले में दिल्ली से पत्रकार विनोद वर्मा की गिरफ्तारी हुई थी.इस मामले में भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) ने कांग्रेस नेताओं पर कथित सेक्स सीडी बांटने का आरोप लगाया था. सीडी कांड में आरोपी विनोद वर्मा के साथ ही भूपेश बघेल के खिलाफ रायपुर में प्राथमिकी दर्ज हुई थी.

  • रायपुर : निखार कार्यक्रम के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश
    रायपुर। प्रबंध संचालक समग्र शिक्षा ने प्रदेश के 10 जिलोें में संचालित निखार योजना के परियोजना के तहत संचालित कार्यो में तेजी लाने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला मिशन समन्वयक और डाईट के प्राचार्यो को दिए हैं। जिले में जिला शिक्षा अधिकारी को इस कार्यक्रम में नोडल अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है। जिला शिक्षा अधिकारियों को जिला स्तर पर आवश्यक सहयोग लेकर एक कुशल टीम बनाकर इस कार्यक्रम को निर्धारित मापदंडों के अनुसार संचालन को कहा गया है। राज्य के दस जिलों बीजापुर, कांकेर, महासमुन्द, गरियाबंद, बलौदाबाजार, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा और कोरबा जिलों में कक्षा 8वीं और 9वीं के बच्चों में अधिगम में सुधार लाने के लिए निखार कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत दस जिलों के 7 हजार 223 स्कूल, 28 हजार 892 शिक्षक और 3 लाख 79 हजार 158 विद्यार्थी है। इसमें 2 हजार 26 सेकेण्डरी स्कूल स्तर के 8 हजार 104 शिक्षक और एक लाख 96 हजार 890 विद्यार्थी है। इसी प्रकार प्रारंभिक स्तर पर 5 हजार 197 स्कूल के 20 हजार 788 शिक्षक और एक लाख 82 हजार 268 विद्यार्थी शामिल है। प्रबंध संचालक द्वारा संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि जिले के शालाओं में कक्षा 8वीं में राज्य स्तरीय आकलन में प्रश्न, अवधारणा आधारित होंगे। अतः निखार के माध्यम से बच्चों की पूर्व अवधारणाओं को स्पष्ट किया है तो बच्चों को प्रश्नों को हल करने में दिक्कत नही आएगी। कक्षा 9वीं का राज्य स्तरीय आकलन दिसम्बर माह में प्रस्तावित किया जा रहा है। अतः आगामी अर्धवार्षिक परीक्षा तक कक्षा 9वीं तक नियमित पाठ्यक्रम करवाया जाए। पाठ्यक्रम पढ़ाते समय प्रत्येक अवधारणा के लिए उसकी मूल बाते (बेसिक) को निखार से जोड़ते हुए बच्चों से अभ्यास पुस्तिकाओं पर कार्य करवाया जाए, ताकि कक्षा 9वीं की संकल्पना (कॉनसेप्ट) को समझने में आसानी होगी। अध्ययन करवाते समय सप्ताह में कम से कम एक दिन निखार पर आधारित उन बिन्दुओं को, जिन्हंे कक्षा 9वीं के स्तर के मुद्दों पर समझ के लिए जानना आवश्यक है, उसे अवश्य पूरा करवाएं। कक्षा 8वीं में भी राज्य स्तरीय आकलन के बाद माह दिसम्बर तक कक्षा 8वीं और उससे जुड़ी मूल बाते अवधारणाओं पर निखार दिवसवार पठन, अभ्यास सामग्री के अनुसार कार्य करवाया जाए। माह जनवरी 2020 में समापन कैम्प चरण के लिए छह दिन देते हुए एडंलाइन करवाया जाएगा। एडंलाइन तक की अवधि तक इस प्रक्रिया के पालन करने के बच्चों की उपलब्धि में सुधार आएगा। जिला स्तर की तीनों संस्थाओं को मिलाकर बच्चों की उपलब्धि में सुधार के लिए ठोस प्रयास करें। माह जनवरी 2020 तक सभी शालाओं में तीन चरण के अध्यापन कार्य को पूरा कर लिया जाए। सभी शालाओं में दर्ज सभी बच्चे निखार कार्यक्रम में सक्रिय सहभागीता करें। प्रत्येक बच्चे द्वारा अभ्यास कार्य को पूरा कर लिया जाए और अभ्यास पुस्तिका को शिक्षकों द्वारा जांच कर सुधार कार्य करवाया जाएगा। जिला स्तर पर कार्यक्रम की सघन मॉनिटरिंग की व्यवस्था करने को भी कहा गया है।
  • CM भूपेश बघेल 22 को झारखंड, उत्तरप्रदेश और नई दिल्ली के दौरे पर रहेंगे
    रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 22 अक्टूबर को झारखंड, उत्तरप्रदेश और नई दिल्ली के दौरे पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 22 अक्टूबर को सुबह 10 बजे राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से विशेष विमान द्वारा झारखंड के बोकारो के लिए रवाना होंगे। वे यहां जामताड़ा जिला मुख्यालय में आयोजित आमसभा में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री बोकारो से कानपुर (उत्तरप्रदेश) आएंगे और यहां शाम 5 बजे लाजपत भवन लॉन मोतीझील में आयोजित शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी जयंती समारोह और अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचकर विशेष विमान द्वारा रात्रि 10 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे और छत्तीसगढ़ सदन में रात्रि विश्राम करेंगे।
  • रायपुर : मुख्यमंत्री निवास में 23 अक्टूबर को ‘जनचौपाल....भेंट-मुलाकात‘ कार्यक्रम स्थगित
    रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर स्थित निवास में आगामी 23 अक्टूबर बुधवार को आयोजित होने वाला ‘जनचौपाल भेंट-मुलाकात‘ का कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।
  • सुप्रीम कोर्ट पहुंचे मुकेश गुप्ता...छत्तीसगढ़ पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
    रायपुर। फोन टेपिंग मामले के आरोपी निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन रिट में एक नया आवेदन देकर तत्काल सुनवाई की मांग की है। गुप्ता ने अपने इस आवेदन में में माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ पुलिस उनके पिता, बेटी और उनके कॉल रिकॉर्डिंग गैर क़ानूनी तरीके से कर रही है। मुकेश गुप्ता ने अपने आरोपों के समर्थन में दस्तावेज भी पेश किये है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस महकमे में इस बात को लेकर हड़कंप मचा हुआ है कि मुकेश गुप्ता को गोपनीय जानकारियां कौन उपलब्ध करा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस महकमे में कुछ ऐसे लोग उपस्थित है जो कि गुप्त तरीके से मुकेश गुप्ता की मदद कर रहे है। रायपुर पुलिस के फोन टेपिंग के आदेश की कॉपी मुकेश गुप्ता तक कैसे पहुंची इसकी जांच शुरू कर दी गयी है।
  • महापौर का चुनाव अप्रत्यक्ष तरीके से कराने के निर्णय को भाजपा देगी कोर्ट में चुनौती
    रायपुर। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि उनकी पार्टी राज्य में कांग्रेस सरकार द्वारा अप्रत्यक्ष प्रणाली से नगर निगमों के महापौर के लिए कराए जाने वाले चुनाव को अदालत मेंं चुनौती देगी। डॉ. सिंह ने कहा है कि हमारी पार्टी चाहती है कि लोगों के अधिकार सुरक्षित रहे और प्रत्यक्ष तरीके से ही महापौर का चुनाव हो। उन्होंने यह भी कहा कि हम पार्षद चुनाव पूरी मजबूती के साथ लड़ेंगे और ज्यादा से ज्यादा सीटों पर विजयी होंगे। बता दें कि कांग्रेस सरकार ने महापौर चुनाव कराए जाने के लिए कुछ नियमों में बदलाव लाने के लिए पिछले दिनों मंत्रिमंडलीय उप समिति बनाई थी। समिति ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। सरकार की मंजूरी के लिए इसे कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा। माना जा रहा है कि राज्य में महापौर के चुनाव में अब मतदाता की प्रत्यक्ष भागीदारी समाप्त हो जाएगी। निर्वाचित पार्षद ही महापौर का चुनाव करेंगे।
  • वादा किया था निभाना पड़ेगा : धरमलाल कौशिक
    रायपुर। नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने अनियमित कर्मचारियों के प्रदर्शन का समर्थन करते कहा कि कांग्रेस ने सरकार बनने से पहले जो वादा किया था। अब उसे पूरा करने का वक्त आ गया है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार अब वादों से मुकर रही है। उन्होंने कहा लम्बे समय से नियमितीकरण और रोजगार सुरक्षा की मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे अनियमित कर्मचारियों का मांग जायज है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सरकार के 9 महिनों में करीब 5 हजार से अधिक अनियमित कर्मचारियों को सेवा से हटाया गया है। जिनकी बहाली के लिए अनियमित कर्मचारियों का संगठन विशाल प्रदर्शन कर रहा है। इन 9 महिनों में अतिथि शिक्षक सहित पंचायत, स्वास्थ्य, विद्युत विभाग, कृषि विभाग, कौशल विकास विभाग में सेवारत कर्मचारियों की छटनी लगातार जारी है।
  • रायपुर: काम दिलाने के बहाने युवती से रेप....आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज
    रायपुर: राजधानी रायपुर से एक बार फिर रेप की शर्मनाक घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि काम की तलाश में आई युवती को काम देने के बहाने एक युवक उसे सुनसान जगह पर ले जाकर उससे रेप किया और उसे अकेली छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद पीड़िता थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस आरो​पी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार मुताबिक शनिवार को एक 20 वर्षीय युवती काम की तलाश में आई थी, जिसे नरदहा निवासी आरोपी संतोष भतरिया नामक आरोपी काम देने के बाहने भावना नगर इलाके के खंडहरनुमा एक मकान में ले जाकर रेप की घटना को अंजाम देकर अकेला छोडकर फरार हो गया। इसके बाद युवती खम्हारडीह थाना पहुंची और अपने साथ हुई पुरी घटना बताई।
  • पुलिस स्मृति दिवसः राज्यपाल अनुसुईया उइके ने पुलिस परेड की सलामी लेकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि...
    रायपुर। राजधानी रायपुर में राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर माना चौथी बटालियन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में प्रदेश की राज्यपाल अनुसुइया उइके, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, विधायक सत्यनारायण शर्मा उपस्थित हैं. साथ ही शहीदों के परिवार के लोग भी कार्यक्रम में मौजूद है. राज्यपाल ने परेड की सलामी ली है. इस अवसर पर शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर राज्यपाल और गृहमंत्री ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
  • रायपुर : आज 21 अक्टूबर को नौकरियों का मेला...
    रायपुर। छत्तीसगढ़ के युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय स्तर की कम्पनियों में रोजगार उपलब्ध कराने मुख्यमंत्री भेपूश बघेल के निर्देश पर प्रदेश में पहली बार राज्य स्तर पर प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा यह प्लेसमेंट कैंप रायपुर सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में आज 21 अक्टूबर को किया जाएगा। 21 अक्टूबर को आयोजित होने वाले प्लेसमेंट कैंप में प्रदेश एवं देश की लगभग 50 प्रतिष्ठित कंपनियॉ भाग ले रही हैं। तकनीकी शिक्षा संचालनालय द्वारा शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय के अधिक से अधिक विद्यार्थियों का प्लेसमेंट राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रतिष्ठित कंपनियों में करवाने हेतु अवसर प्रदान करने के लिए राज्य स्तरीय प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। राज्य के तीन शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय रायपुर, बिलासपुर एवं जगदलपुर में तीन हजार 370 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। सत्र 2018-19 में तीनों शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय रायपुर से 82, बिलासपुर से 15 एवं जगदलपुर से मात्र 13 विद्यार्थियों का कैंपस प्लेसमेंट से चयन हुआ था। तीनों महाविद्यालयों के लगभग 600 छात्र-छात्राओं को प्लसेमेंट कैंप में भाग लेंगे। मेकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रिकल, माईनिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलीकम्यूनिकेशन, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, कम्प्यूटर साईंस, इनफारमेशन टेक्नालॉजी ब्रांच के विद्यार्थियों को रोजगार प्राप्त करने हेतु सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है। तकनीकी शिक्षा संचालनालय इस वर्ष शासकीय इंजीनियरिंग एवं पॉलीटेक्निक संस्थानों के विद्यार्थियों के शत्-प्रतिशत प्लेसमेंट के लिए प्रयासरत है। इस हेतु उक्त संस्थानों में प्लेसमेंट सेल का गठन किया गया है। प्लेसमेंट सेल के माध्यम से पूरे अकादमिक सत्र के दौरान निरंतर विद्यार्थियों के प्लेसमेंट हेतु सतत् प्रयास किया जाएगा। जिसकी निगरानी केन्द्रीय स्तर पर तकनीकी शिक्षा संचालनालय द्वारा की जाएगी। कैंपस प्लेसमेंट के आयोजन एवं बेहतर संचालन के लिए शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालयों के प्लेसमेंट सेल के छात्र प्रतिनिधियों को 11 अक्टूबर 2019 को प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में छात्र प्रतिनिधियों को कैंपस प्लेसमेंट के विभिन्न गतिविधियों जैसे- छात्र-छात्राओं तथा कंपनियों के डाटाबेस तैयार करना, कंपनियों के साथ संपर्क स्थापित करना तथा प्लेसमेंट कैंप की अन्य बारिकियों के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में राज्य के प्रतिष्ठित संस्थानों भारतीय प्रबंधन संस्थान, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान तथा अंर्तराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, नया रायपुर के प्लेसमेंट सेल के छात्र प्रतिनिधियों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। 21 अक्टूबर को आयोजित प्लेसमेंट कैंप में औद्योगिक प्रतिष्ठानों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग तथा वाणिज्य एवं उद्योग विभाग की संयुक्त बैठक 10 अक्टूबर 2019 को आयोजित की गई थी। जिसमें भारतीय उद्योग परिसंघ, फिक्की, नैसकॉम, एसोचौम, छत्तीसगढ़ चौम्बर आॅफ कामर्स, छत्तीसगढ़ लघु उद्योग महासंघ एवं छत्तीसगढ़ के अन्य विभिन्न औद्योगिक संघों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक में राज्य के तकनीकी शिक्षा संस्थाओं के विद्यार्थियों के नियोजन एवं प्रशिक्षण के अवसरों में वृद्धि हेतु विचार-विमर्श किया गया। उद्योग संघों के प्रतिनिधियों द्वारा प्लेसमेंट कैंप में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने हेतु सहमति व्यक्त की गई।