Rajdhani
  • छत्तीसगढ़ में जल्द ही गुटखा और गुड़ाखू प्रतिबंधित कर सकती है भूपेश सरकार : मंत्री टीएस सिंहदेव

     रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का कहना है कि छत्तीसगढ़ में गुटखे और गुड़ाखू पर प्रतिबंध को लेकर चर्चा जारी है। इस पर प्रतिबंध एकाएक लगाया जाए या फिर धीरे-धीरे इसे लेकर सरकार विचार कर रही है। सिंहदेव ने कहा कि कमेटी बनाकर उन राज्यों का भी मुआयना कराया जा रहा है जहां गुटखा प्रतिबंधित किया जा चुका है। सिंहदेव के इस बयान के बाद माना जा रहा है कि सरकार जल्दी ही गुटखा और गुड़ाखू प्रतिबंधित कर सकती है।

  • गांधी विचार यात्रा :  आज गांधी मैदान रायपुर में पदयात्रा का होगा समापन…

    रायपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर प्रदेश में चार अक्टूबर से सप्ताहव्यापी गांधी विचार यात्रा आज अंतिम चरण पर है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में चार अक्टूबर को यह गांधी विचार यात्रा धमतरी जिले के गांधी ग्राम-कण्डेल से प्रारंभ हुई थी. जो आज 10 अक्टूबर को राजधानी रायपुर के गांधी मैदान में समाप्त होगी. गांधी विचार यात्रा 10 अक्टूबर को सुबह 9 बजे सेजबहार से प्रारंभ होगी. जो सुबह 10.30 बजे डूंडा और 12.30 बजे संतोषी नगर में सभा के उपरांत दोपहर 2 बजे गांधी मैदान रायपुर पहुंचेगी, यहां समापन समारोह होगा.महात्मा गांधी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने और छत्तीसगढ़ के कंडेल नहर सत्याग्रह की यादों को यादगार बनाने इस गांधी विचार यात्रा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पैदल पदयात्रा की है. इस यात्रा में सीएम भूपेश बघेल के साथ कई बड़े नेताओं के साथ बड़ी संख्या में लोग पदयात्रा में शामिल हुए

  • एक्सप्रेस-वे : एनआईटी लैब में सड़क सैंपल जांच फेल...जो रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर होगी कार्रवाई : ताम्रध्वज साहू

    रायपुर। एक्सप्रेस-वे की जांच करने वाली राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) की टीम ने सड़क निर्माण में कई तरह की खामियां पाई हैं. एनआईटी लैब में सड़क सैंपल भी जांच में फेल पाया गया है. वहीं सैम्पल फेल होने पर पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि रिपोर्ट जो आएगी उसके आधार पर कार्रवाई होगी. मीडिया में क्या चल रही है उस पर हम नहीं जा सकते. जब कमेटी बना दिये है तो कमेटी की रिपोर्ट आएगी तो उस पर कार्रवाई होगी. वो लिखते क्या है उसके अनुसार जांच का अंश बनता है.रिपोर्ट के आधार पर ही एक्शन लिया जाएगा.इस पूरे मामले पर मुख्य तकनीकी परीक्षक सड़क निर्माण में पाई गई लापरवाही की रिपोर्ट तैयार कर राज्य शासन को जल्द ही रिपोर्ट सौंपेंगे. एनआईटी ने 51 सैंपल की जांच की थी. सैंपल जांच में कई तरह की खामिया पाई गई हैं.

  • बेमेतरा : झगड़े से परेशान माता-पिता ने अपने ही बेटे की कर दी हत्या.. गांव के तालाब के पास फेका शव

    बेमेतरा। बेटे की शराब पीने की लत और रोजाना हो रहे झगड़े से परेशान माता-पिता ने अपनी बेटी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि इस पूरी घटना का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ। हत्या करने के बाद आरोपियों ने शव को गांव के पास फेंक दिया था। घरवालों से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल किया। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया है। वहां से सभी को जेल भेज दिया गया है घटना बेरला थाना क्षेत्र के कंडरका पुलिस चौकी के ग्राम खुड़मुड़ा का है पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 22 अगस्त की रात दीपक कुमार की लाश गांव के तालाब पार इलाके के पास मिली थी मृतक के चचेरे भाई सुनील ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया था। मृतक के गले और चेहरे में चोट के निशान थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने का खुलासा हुआ।

  • रायपुर : सिंदूर खेल मां दुर्गा को दी विदाई...अगले वर्ष फ‍िर आने का दिया न्योता...

    रायपुर : पंडरी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गांधी नगर के काली नगर स्थित दुर्गा पंडाल में सिन्दूर खेल का कार्यक्रम मंगलवार को बंगाली समाज की महिलाओं ने मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन से पूर्व किया। विजयादशमी का दिन मां दुर्गा की विदाई का दिन होता है. मां की विदाई को उनके भक्त अपने-अपने तरीके से देते हैं काली नगर में मां की विदाई के मौके पर सिंदूर खेला का नजारा देखने को मिला - काली नगर में स्थित दुर्गा पंडाल पूजा समिति द्वारा बंगाली रीति-रिवाज के साथ नवरात्र का पर्व मनाया गया - हर सुहागन यही मनोकामना करती है कि उसके सुहाग पर आने वाला हर संकट मां टाल दे। हर तरफ उड़ते सिंदूर ने माहौल को और भक्तिमय बना दिया। दुर्गा पूजा के आखिरी दिन काली नगर में बंगाली समाज की महिलाओं ने मां दुर्गा को सिन्दूर अर्पित किया। इसके पश्चात दुर्गा पंडाल में महिलाओं ने सिन्दूर खेला परम्परा के तहत एक-दूसरे के सिन्दूर लगा उनके सुहाग की लम्बी आयु की कामना की। बड़ी संख्या में बंगाली समाज की महिलाएं दुर्गा पंडाल में एकत्र हुई। उन्होंने वहां मां दुर्गा की पूजा की। इसके पश्चात उन्होंने पान के पत्ते से मां दुर्गा के गाल पर सिन्दूर लगाया, फिर उनकी मांग में और ललाट पर सिन्दूर लगा मिठाई का भोग लगाया। पूजा करने के बाद सभी महिलाओं ने आपस में एक-दूसरे के गालों पर सिन्दूर लगाया।

     

  • BREAKING NEWS: मुख़्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे अपने सुरक्षा में कटौती...काफिले में कम चलेंगी गाड़ियां

    रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सुरक्षा में कटौती होगी. सुरक्षा व्यवस्था में कटौती की पहल खुद सीएम भूपेश बघेल ने ही की है. सीएम की पहल पर अब उनके उनके कारकेड (काफिले) में कम गाड़ियां चलेंगी. वर्तमान में उनके कारकेड में 7 गाड़ियां चलती हैं. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह पर तंज भी कसा है.सीएम बघेल ने कहा कि मितव्यता से ही फ़िज़ूलख़र्च रोक सकते हैं. मैंने अपने कारकेड में कटौती की है, लेकिन पुराने लोग आज भी लम्बी कारकेट में हैं. मैं इस मामले में किसी को सलाह नहीं दे सकता, लेकिन ऐसे लोगों को ख़ुद ही सोचना चाहिए.

  • गांधी विचार पदयात्रा : ग्राम खोरपा से प्रारंभ होकर पहुंची कोलर-छैछानपैरी...कल रायपुर में होगा समापन

    रायपुर। महात्मा गांधी के 150वीं जयंती समारोह के अवसर पर गत 4 अक्टूबर को धमतरी जिले के ग्राम कण्डेल से प्रारंभ गांधी विचार पदयात्रा बुधवार सुबह रायपुर जिले के ग्राम खोरपा से प्रारंभ होकर ग्राम कोलर और फिर यहां से रवाना होकर छैछानपैरी पहुंची। ग्राम खोरपा, कोलर और छैछानपैरी में सभा का आयोजन भी किया गया है। पदयात्रा में नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया, विधायक मोहन मरकाम, धनेन्द्र साहू, अमितेष शुक्ला, देवेन्द्र यादव, लक्ष्मी ध्रुव सहित जनप्रतिनिधि और ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभा को संबोधित करते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने कहा कि समाज के विकास में जनता की सहभागिता जरूरी है। सत्य और अहिंसा के आधार पर ही महात्मा गांधी ने देश को आजादी दिलायी थी, उनके आदर्शों और संकल्पना को पूरा करने में सभी का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने ग्राम कोलर में मुख्यमंत्री समग्र योजना के तहत सीमेंट कंक्रीट रोड़ के लिए 10 लाख रुपए स्वीकृत करने की घोषणा की। 

     उल्लेखनीय है कि बुधवार दोपहर के बाद यह पदयात्रा छैछानपैरी से होते हुए मुजगहन और फिर सेजबहार पहुंचेगी। यह पदयात्रा कल 10 अक्टूबर को ग्राम सेजबहार से प्रारंभ होगी। इसके बाद यह यात्रा 10:30 बजे डूंडा, 12:30 बजे संतोषी नगर और 2 बजे रायपुर के गांधी मैदान में पहुंचेगी। डूंडा और संतोषी नगर में भी सभाओं का आयोजन किया गया है। गांधी मैदान में गांधी विचार यात्रा का समापन समारोह आयोजित किया गया है।

  • रायपुर : जनचौपाल, भेंट-मुलाकात...मुख्यमंत्री ने जररूतमंदों को स्वीकृत की आर्थिक सहायता

    रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां निवास में आयोजित जनचौपाल भेंट-मुलाकात में बड़ी संख्या में जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की। मुख्यमंत्री ने कवर्धा जिले के रेवाबनपारा निवासी  भद्दू राम साहू को 5 हजार रूपए रायपुर तरूण नगर निवासी दिव्यांग विनोद रजक को 5 हजार रूपए रायपुर संजय नगर निवासी रेणु शर्मा को 10 हजार रूपए असद खान को शिक्षा के लिए 5 हजार रूपए मौहदापारा निवासी  माला बाई को 5 हजार रूपए  शबनम बानो को 5 हजार रूपए  रिजबाना बेगम को 5 हजार रूपए और राजनांदगांव के शंकरपुर निवासी  प्रीति शर्मा को 5 हजार रूपए गिर्रा पलारी के बलाराम फेकर को 5 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। इसी तरह जनचौपाल में मुख्यमंत्री ने बलौदाबाजार भाटापारा के  कामता यादव को 5 हजार रूपए रायपुर मौहदापारा की  जहगीरा बेगम को 5 हजार रूपए मोहम्मद वकील को 5 हजार रूपए बसना दरूगपाली के  जगबन्धू को 5 हजार रूपए मठपुरैना निवासी सरस्वती साहू को 5 हजार रूपए महासमुन्द अमावश के राजकुमार जोशी को 5 हजार रूपए अभनपुर खोला के केवलचंद को 5 हजार रूपए रायगढ़ के  सरोज सिंह को 10 हजार रूपए और टाटीबंध बस्ती के  निरजंन पठारी को 5 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि की स्वीकृति प्रदान की है।

  • रायपुर : जनचौपाल, भेंट-मुलाकात...मुख्यमंत्री ने किडनी के इलाज के लिए रविन्द्र पटेल को स्वीकृत की 3 लाख रूपए की सहायता राशि

     रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां निवास में आयोजित जनचौपाल भेंट-मुलाकात में रायगढ़ जिले के ग्राम बोतल्दा (तहसील खरसिया) निवासी श्री रविन्द्र पटेल को किडनी के इलाज के लिए तीन लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।जनचौपाल में आए रविन्द्र पटेल ने मुख्यमंत्री को बताया कि वो एक साल से किडनी की बीमारी से ग्रस्त है। जिसका इलाज रायपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नही है, जिससे आगे का इलाज नही करा पा रहा है। मुख्यमंत्री ने रविन्द्र पटेल के आवेदन पर मौके पर ही उनके आगे के बेहतर इलाज के लिए 3 लाख रूपए की आर्थिक सहायता की स्वीकृति प्रदान की।

  • रायपुर : भाठागांव देशी शराब दुकान परिसर में युवक को मारा चाकू...आरोपी फरार

    रायपुर। शराब भट्टी में शराब खरीदते समय एक व्यक्ति को चाकू मारकर लहुलुहान कर देने की शिकायत पुरानी बस्ती थाने में दर्ज की गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार साहू पारा भाठागांव पुरानी बस्ती निवासी कमलेश साहू 34 वर्ष पिता रामेश्वर साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 8 अक्टूबर की शाम देशी शराब दुकान परिसर भाठागांव में प्रार्थी के चचेरे भाई खिलावन साहू 45 वर्ष को शराब खरीदते समय 3 अज्ञात युवकों ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर चाकू मारकर लहुलुहान कर दिया और फरार हो गए। प्रार्थी ने अपने चचेरे भाई को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।

  • BREAKING : लवन को मिलेगा पूर्ण तहसील का दर्जा...मुख्यमंत्री ने जनचौपाल भेंट मुलाकात में की घोषणा

    रायपुर |मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास पर आयोजित जनचौपाल भेंट मुलाकात में बलौदा बाजार जिले के लवन से आए नागरिकों के आग्रह पर लवन उप तहसील को पूर्ण तहसील का दर्ज देने की घोषणा की।नागरिकों ने मुख्यमंत्री को बताया कि उप तहसील में 70 ग्राम पंचायतें हैं। अकसर नागरिकों को तहसील के कार्य से बलौदाबाजार जाना पड़ता है, लवन क्षेत्र के कई गांवों से काफी अधिक दूरी होने से ग्रामीणों को असुविधा होती है। लवन में तहसील कार्यालय खुलने से काफी आसानी होगी। लवन में कार्यालय के लिये लगभग 40 एकड़ शासकीय जमीन उपलब्ध है। मुख्यमंत्री ने नागरिकों की बातें सहानुभूतिपूर्वक सुनीं और लवन को पूर्ण तहसील का दर्जा देने की घोषणा की। नागरिकों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। लवन से आए प्रतिनिधिमंडल में लवन की सरपंच  शकुंतला साहू सहित सर्वश्री अनुराग पाण्डेय, देवीलाल बरवे, प्रताप डहरिया, मनुराम बाजरे सहित अनेक नागरिक शामिल थे।

  • रायपुर : भारत को प्लास्टिक और नशे से मुक्त करना हमारी जिम्मेदारी : बृजमोहन अग्रवाल

    रायपुर। बूढ़ापारा दशहरा उत्सव समिति के तत्वाधान में हुए दशहरा उत्सव में शामिल हुए विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि बूढ़ापारा में सबसे व्यवस्थित दशहरा उत्सव होता है। भारत को फिर से सोने की चिड़िया बनाना है। बचपन मे बैलगाड़ी में बैठकर रावण दहन करने जाते थे। आजकल रावण बहुत बढ़ गए हैं जिससे अन्याय भी बढ़ गया है और अब इसे मिटाना है। नई पीढ़ी मोबाइल में व्यस्त है। घर के बड़ों की जिम्मेदारी है अपने बच्चों को संस्कारवान बनाने की। रावण के दस सर दस बुराईयों के प्रतीक हैं। पीएम मोदी ने आव्हान किया है हम स्वच्छता अभियान को सफल बनाएं। हम प्लास्टिक मुक्त भारत बनाएं। भारत को नशा मुक्त करना है। वहीं रोजगारयुक्त भारत बनाकर भारत को श्रेष्ठ बनाने की ओर कदम बढ़ाएं।