Rajdhani
  • रायपुर : स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज न्यू सर्किट हाउस में आयोजित राज्य स्तरीय बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग के काम-काज की समीक्षा की..

    रायपुर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज यहां न्यू सर्किट हाउस में आयोजित राज्य स्तरीय बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग के काम-काज की समीक्षा की। बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी, संचालक लोक शिक्षण एस. प्रकाश और संचालक समग्र शिक्षा  पी. दयानन्द, संयुक्त सचिव  सौरभ कुमार उपस्थित थे।

     

     

  • शासकीय नर्सिंग कॉलेज और सोसाइटी ऑफ मिडवाइफ्स ऑफ इंडिया द्वारा 'सामान्य प्रसव आयोजन के संबंध में वंदना चनसोरिया आज 5 बजे पत्रकार वार्ता को करेंगी संबोधित...

    रायपुर : शासकीय नर्सिंग कॉलेज रायपुर और सोसाइटी ऑफ मिडवाइफ्स ऑफ इंडिया द्वारा 'सामान्य प्रसव : हर एक महिला का मौलिक अधिकार' विषय पर 26 सितम्बर से रायपुर में तीन दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या  वंदना चनसोरिया आयोजन के संबंध में 25 सितम्बर 2019 को शाम 5 बजे नर्सिंग कॉलेज में भूतल पर स्थित हॉल नंबर-1 में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगी।

     

  • रायपुर : उच्च शिक्षा संस्थानों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को 3 प्रतिशत आरक्षण..

    रायपुर : राज्य सरकार के निर्णय के अनुसार छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा संस्थानों में अब स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को तीन प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार प्रदेश में उच्च शिक्षा के अंतर्गत संचालित शैक्षणिक संस्थानों में शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के पुत्र-पुत्रियों, पौत्र-पौत्रियों और नाती-नातिन के लिए 3 प्रतिशत स्थान आरक्षित रहेंगे। निःशक्त श्रेणी के आवेदक के लिए 5 प्रतिशत स्थान आरक्षित रहेंगे। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंध में आयुक्त उच्च शिक्षा संचालनालय को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

     
  • रायपुर : तेज बारिश ने खोली सरकार की पोल...रेलवे स्टेशन के अंडरब्रिज में फंसी कार...

    रायपुर। राजधानी रायपुर में पिछले कुछ दिनों से मौसम ने करवट बदली हुई है। रोजाना रायपुर में हल्की से तेज बारिश हो रही है। जिसके कारण सरकार की पोल धीरे-धीरे खुलने लगी है। यह नजारा रायपुर रेलवे स्टेशन के पुराने अंडरब्रिज का है। जहां पर देर रात से हो रही बारिश के कारण सडक़ पर पानी पूरी तरह से भर चुका है। जिसमें आज सुबह एक कार फंस गई। जिसके बाद आसपास के लोगों और कार चालक ने कार को पानी में धक्का मारकर बाहर निकाला।

  • IPS आरके विज, मुकेश गुप्ता और संजय पिल्ले का प्रमोशन निरस्त...ADG बनकर करेंगे काम...

    रायपुर : सीएम भूपेश बघेल ने मंगलवार को मं​त्रिमंडल की बैठक बुलाई थी। बैठक में भूपेश कैबिनेट ने प्रदेश के हित में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाया। कैबिनेट में सरकार के ​मंत्रियों ने राज्योत्सव 2019 सहित कई अन्य मामलों पर चर्चा कर कई बड़े फैसले लिए गए। बैठक में राज्य में पुलिस महानिदेशक स्तर के 3 अतिरिक्त पदों को भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा सहमति नहीं दिए जाने के फलस्वरूप भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को महानिदेशक वेतनमान में पदोन्नत करने के आदेश दिनांक 6.10.2018 को निरस्त करने का निर्णय लिया गया। इस फैसले के अनुसार सरकार ने प्रदेश के तीन डीजी आर के विज, मुकेश गुप्ता और संजय पिल्ले का डिमोशन किया गया है। सरकार के ये अधिकारी अब एडीजी बनकर काम करेंगे। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार से स्वीकृति नहीं मिलने पर प्रदेश सरकार ने ऐसा फैसला लिया है। आचार संहिता वाले दिनों में भाजपा सरकार ने तीनों अधिकारियों प्रमोशन किया था।

  • अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव मोतीलाल वोरा कल आएंगे रायपुर....

    रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव मोतीलाल वोरा कल 26 सितंबर को सुबह 10 बजे इंडिगो के नियमित विमान सेवा से रायपुर आ रहे हैं। यह जानकारी प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री शैलेष नितिन त्रिवेदी ने जानकारी दी है। त्रिवेदी ने बताया कि मोतीलाल वोरा 26 सितंबर को ही संध्या 7: 40 को रायपुर से इंडिगो की नियमित विमान सेवा द्वारा दिल्ली रवाना होंगे।

  • BREAKING : सड़क पर मिला पशु तो, मालिकों पर होगी कार्रवाई : प्रमोद दुबे

    रायपुर |के महापौर प्रमोद दुबे ने बताया कि राजधानी के सभी पशुपालकों से उन्होंने बात की है. बातचीत में पशुपालकों को पशुओं को संभालने के निर्देश दिए गए हैं.छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आवारा पशुओं के सड़कों पर होने के कारण आये दिन हादसे हो रहे हैं. जिसे रोकने के लिए नगर निगम के साथ नगरीय प्रशासन विभाग ने कवायद तेज कर दी है रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे ने बताया कि राजधानी के सभी पशुपालकों से उन्होंने बात की है साथ ही पशु सड़क पर पाये जाने की स्थिति में पशुपालकों के खिलाफ कार्रवाई के साथ उनके पशुओं को भी जब्त कर लिया जाएगा.

  • त्रिपुरा का राज्यपाल बनना पूरे छत्तीसगढ़ का सम्मान: रमेश बैस

    रायपुर। रायपुर नगर निगम द्वारा मंगलवार की शाम को त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस का शहीद स्मारक भवन में अभिनंदन किया गया। रमेश बैश ने राजनीति की शुरुआत पार्षद चुनाव से की थी। आज वे त्रिपुरा के राज्यपाल के रूप मे छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ा रहे हैं। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीति में ईमानदारी जरूरी है। दलगत राजनीति से दूर रहकर जनप्रतिनिधि आम जनता की बातें सुनें और उनकी शिकायतों का निदान करें। बैस ने कहा कि वर्ष 1978 में रायपुर नगर निगम का गठन हुआ। उसके बाद निगम का चुनाव हुआ और वह 1978 के चुनाव में वे पहली बार पार्षद चुने गए। उसके बाद विधायक, सांसद, केंद्रीय मंत्री और अब राज्यपाल बनाए गए हैं। उन्होंने अपने पार्षद कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि निगम में हम लोग पार्टी के बारे में नहीं सोचते थे। शहर के विकास की बात पर सब एक होकर अपने-अपने वार्ड का विकास कार्य करते थे। उन्होंने कहा कि सच्चाई और ईमानदारी कुछ पल के लिए तकलीफ देती है, लेकिन अंत में जीत उसी की होती है। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के लिए जनता का दिल जीतना जरूरी है। रायपुर के पहले महापौर स्वरूप चंद जैन, महापौर प्रमोद दुबे, विधायक कुलदीप जुनेजा, निगम के सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा, नेता प्रतिपक्ष सूर्यकांत राठौर ने भी सभा को संबोधित किया। विधायक विकास उपाध्याय भी मौजूद थे। जैन के समय ही बैस पार्षद निर्वाचित हुए थे। उस कार्यकाल के समय के सभापति अब्दुल हमीद और इकबाल अहमद रिजवी, पार्षद बाबू भाई पिथालिया, सुभाष शर्मा, इंदरचंद धाड़ीवाल, उनके बाद के कार्यकाल समेत वर्तमान कार्यकाल के पार्षद, निगम आयुक्त शिव अनंत तायल तथा अधिकारी कर्मचारी गण और आम नागरिक भी कार्यक्रम में मौजूद थे।

  • दिल्ली रवाना हुए सीएम भूपेश बघेल...हनी ट्रैप को लेकर दिया ये बयान...

    रायपुर। चित्रकोट उपचुनाव लिए प्रत्याशी का नाम फाइनल करने बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली रवाना हो गए। दिल्ली रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने कहा, हम लिफाफे में बंद करके सभी नाम लेकर जा रहे हैं। आलाकमान से मुलाकात के बाद नाम पर फैसला लिया जाएगा। पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान के कांग्रेस को लेकर न्यूज एजेंसी में दिए भाषण पर सीएम भूपेश ने कहा, देश में हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करते रहेंगे लेकिन देश के बाहर हम सरकार के साथ हैं। हनी ट्रैप पर सीएम भूपेश ने कहा कि मीडिया से जानकारी मिली है. यदि मध्यप्रदेश सरकार इसे शेयर करती है और यदि वहां कोई कार्रवाई हो रही है, तो यहां भी उसमें विचार करेंगे.

  •  छत्तीसगढ़  : सरकार ने लिया एक हजार करोड़ का कर्ज...

    रायपुर । छत्तीसगढ़ सरकार ने हजार करोड़ रुपए का नया कर्ज लिया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के माध्यम से लिए इस कर्ज को सरकार 7.28 फीसद ब्याज के साथ आठ वर्ष में लौटाएगी। महीनेभर के भीतर सरकार ने दूसरी बार कर्ज लिया है। इससे पहले सरकार ने 23 अगस्त एक हजार करोड़ का कर्ज लिया था जिसे सरकार ने 7.03 फीसद ब्याज के साथ सात वर्ष में लौटाने का वादा किया था ।मार्च 2019 में खत्म हुए वित्तीय वर्ष के दौरान सरकार ने लगभग हर सप्ताह कर्ज लिया था, लेकिन नए वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में सरकार ने एक भी बार प्रतिभूति के बदले कर्ज नहीं लिया। दूसरी तिमाही में फिर कर्ज लेने का सिलसिला शुरू हो गया है। वित्त विभाग के सूत्रों के अनुसार सरकार अभी और कर्ज ले सकती है। अफसरों के अनुसार अभी जो कर्ज लिया जा रहा है यह सब पुराने हिसाब में जा रहा है। यानी पहले जो कर्ज माफी और धान बोनस दी गई है उसके लिए। सरकार इस वर्ष कर्ज माफी तो नहीं करेगी, लेकिन धान बोनस देगी। ऐसे में नवंबर के बाद इसके लिए भी कर्ज लिया जाएगा।

  • रायपुर : ओपन स्कूल बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित...

    रायपुर| स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें 10वीं में 31.10 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं और वहीं 12वीं में 33.36 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। छात्र अपने परिणाम छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा की वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर देख सकते हैं

  • रायपुर : मुख्यमंत्री की रेडियोवार्ता ‘लोकवाणी‘ का अगला प्रसारण 13 अक्टूबर को...

    रायपुर : मुख्यमंत्री की मासिक रेडियोवार्ता ‘लोकवाणी‘ का अगला प्रसारण 13 अक्टूबर 2019 को होगा। इस बार का प्रसारण ‘स्वास्थ्य एवं मातृ शक्ति‘ विषय पर आधारित होगा। इस विषय पर श्रोता अपने विचार 28, 29 तथा 30 सितम्बर के बीच रख सकेंगे। वे पहले की तरह ही दूरभाष क्रमांक 0771-2430501, 2430502 और 2430503 पर दोपहर 3 बजे से 4 बजे के बीच फोन करके अपने सवाल रिकॉर्ड करा सकते हैं।