Rajdhani
  • Breaking : सीएम भूपेश बघेल कल से 2 दिवसीय नई दिल्ली-बिहार के दौरे पर...

    रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 2 दिवसीय नई दिल्ली और बिहार के दौरे पर कल बुधवार से रहेंगे। सीएम बघेल के जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार वे 25 सिंतबर को नई दिल्ली और 26 सिंतबर को बिहार के दौरे पर रहेंगे। सीएम बघेल 25 सितंबर को सुबह 10 बजे नियमित विमान से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। दिल्ली में महाराष्ट्र और हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर कांग्रेस आलाकमान की होने वाली बैठक में शामिल होंगे। इसी तरह सीएम बघेस 26 सिंतबर को बिहार पटना में एसके मेमोरियल हॉल में होने वाले सामाजिक न्याय सम्मेलन में शामिल होंगे। इसी तरह एक अन्य कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। पटना से 26 सितंबर को विशेष विमान से रवाना होकर शाम साढ़े 7 बजे सीएम बघेल राजधानी रायपुर पहुंचेंगे।

  • रायपुर रेलवे स्टेशन पर लागू हुई इंटीग्रेटेड हाई सिक्योरिटी सिस्टम

    रायपुर। राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन पर इंटीग्रेटेड हाई सिक्योरिटी सिस्टम रविवार की रात 12:00 बजे से लागू हो गया है. रेलवे ने रविवार रात 12:00 बजे से 1 ए गेट को बंद कर दिया है. इसकी पूरी तैयारी रेलवे सुरक्षा विभाग की ओर से कर ली गयी है. स्टेशन के दो नंबर गेट से एंट्री और एग्जिट की व्यवस्था. स्टेशन पर अब एयरपोर्ट जैसी सुरक्षा रहेगी. रेलवे ने VIP गेट से इंट्री बंद कर दी है. VIP गेट से यात्री सिर्फ बाहर आ सकेंगे. वहीं दूसरी ओर गुढ़ियारी की तरफ एस्केलेटर से ही प्रवेश और निकासी की व्यवस्था की गई है. बाकी के सारे खुले पॉइंट पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं. स्टेशन में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है. बताया जा रहा है कि मुंबई हावड़ा मार्ग पर स्थित रायपुर रेलवे स्टेशन से 1 दिन में लगभग 112 ट्रेनें गुजरती हैं और रोजाना 70 हजार यात्री सफर करते हैं. मॉडल रेलवे स्टेशन में यात्रियों के प्रवेश के लिए मुख्य गेट और VIP गेट बनाए गए हैं, लेकिन कई ऐसे लूप होल थे, जहां से लोग आसानी से स्टेशन के अंदर प्रवेश करते थे. यात्री इससे पहले एस्केलेटर से सीधे स्टेशन के अंदर और पार्सल कार्यालय के सामने से सीधे प्लेटफॉर्म एक में प्रवेश कर सकते हैं.गुढ़ियारी की तरफ बनाए गए एस्केलेटर और गुढ़ियारी से दुर्ग छोर पर बनाए गए ओवरब्रिज से सीधे स्टेशन के अंदर प्रवेश करते थे. स्टेशन के ये ऐसे लूप होल थे, जहां पर एक भी जवान तैनात नहीं रहता था. इसी को ध्यान में रखकर रेलवे ने स्टेशनों का इंप्लीमेंट करना शुरू कर दिया है. रविवार की रात 12:00 बजे से रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले हर यात्री के बैग की जांच लगेज स्केनर के माध्यम से अनिवार्य कर दी गई है.

  • रायपुर : भूपेश कैबिनेट की बैठक आज...

    रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार शाम कैबिनेट की बैठक लेंगे। शाम साढ़े 6 से साढ़े 7 बजे तक होने वाली बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। अक्टूबर आरंभ में होने वाले विधानसभा विशेष सत्र पर भी चर्चा होगी। वहीं धान खरीदी सहित अन्य मुद्दों पर फैसले लिए जा सकते हैं।

  • कोर्टयार्ड बाय मैरियट में सीआरपीएफ विशेषज्ञों ने सिखाए सेल्फ डिफेंस ट्रिक्स
    रायपुर : 23 सितम्बर, 2019 - होटल कोर्टयार्ड बाय मैरियट में आज सीआरपीएफ के विशेषज्ञों द्वारा सेल्फ डिफेंस कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस शिविर में जहां एक ओर महिला कर्मचारियों को मुसीबत की स्थिति में अपने बचाव के लिए मार्शल आर्ट की टेक्निक्स बताई गईं तो वहीं होटल के सभी कर्मचारियों को तनावमुक्त रहने तथा एकाग्रता बढ़ाने के लिए योग के आसन सिखाए गए। इस एक दिवसीय शिविर में थानोद हेडक्वाटर के 211 बटालियन से आए डिप्टी कमांडेंट राजेन्द्र प्रसाद व उनके सहयोगियों ने प्रशिक्षण प्रदान किया। विशेषज्ञों ने बताया कि किस तरह महिलाएं कार की चाबी से लेकर अपने पर्स में मौजूद विभिन्न चीजों से किसी हमलावर पर वापस अटैक कर खतरे की जगह से बाहर निकल सकती हैं। इसके अतिरक्त उन्होंने हैमर किक, गोइन किक, हील पाम स्ट्राइक, एलबो स्ट्राइक व साइडहेडलाॅक आदि के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि महिलाओं को बचाव के लिए हमलावर की आंख, नाक, गला और कमर और जांघ के बीच अटैक करना चाहिए। इन अटैक का उदाहरण भी इस मौके पर दिया गया। दूसरे सत्र में सभी कर्मचारियों को योग व ध्यान का प्रशिक्षण दिया गया। इसमें सूर्य नमस्कार, ज्ञान मुद्रा, ध्यान मुद्रा व कपाल भाति आदि आसनों को सिखाया गया। होटल के महाप्रबंधक रजनीश कुमार ने कहा कि इस कार्यशाला का उद््देश्य महिला कर्मचारियों के बीच आत्मविश्वास को बढ़ाना और उन्हें विपरीत परिस्थितियों का साहसपूर्वक सामना करने संबंधी प्रशिक्षण देना था। साथ ही योग प्रशिक्षण के जरिये कर्मचारियों को फिट व तरोताजा रहने के साथ साथ फोकस्ड रहने के उपाय अपनाने के लिए प्रेरित करना था। उन्होंने यह भी कहा कि होटल द्वारा समय समय पर ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाता है। - CG 24 News -
  • धरसींवा :  रोड एक्सीडेंट में युवक की मौत..ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज...

    रायपुर। रोड एक्सीडेंट में घायल युवक की मौत हो जाने पर पुलिस ने जांच के दौरान ट्रक चालक के खिलाफ मर्ग कायम कर धारा 304 ए के तहत अपराध दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार सिलतरा धरसींवा के पास सड़क किनारे खड़े मनोज कुमार वर्मा 37 वर्ष पिता अनिरूद्ध वर्मा 21 सितंबर को रामा उद्योग कंपनी सिलतरा के पास खड़ा था तभी तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेडी 4455 के चालक ने युवक को ठोकर मार दिया, जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो जाने पर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने के जुर्म में अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।

  • रायपुर : मुख्यमंत्री निवास में 25 सितंबर को जनचौपाल: भेंट-मुलाकात कार्यक्रम स्थगित...

    रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर स्थित निवास में आगामी 25 सितंबर बुधवार को आयोजित होने वाला ‘जनचौपाल भेंट-मुलाकात‘ का कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।

     
  • रायपुर : फर्जी सब-इंस्पेक्टर बनकर केस खत्म कराने के नाम पर  80 हजार की ठगी...FIR दर्ज...

    रायपुर धोखाधड़ी कर केस खत्म करवाने के चक्कर में एक शख्स खुद ही ठगी का शिकार हो गया. फर्जी पुलिस सब-इंस्पेक्टर ने केस खत्म करने का दावा करने के एवज में शख्स से नकद 80 हजार रुपये ठग लिए. ठगी  का शिकार हुए शख्स जितेंद्र कुमार ने मामले की शिकायत शहर के उरला थाने में दर्ज कराई है. जितेंद्र ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसने संदीप वर्मा नाम के एक शख्स को एक केस को खत्म करवाने के लिए पैसे दिए थे. फरियादी के अनुसार संदीप को वह पुलिस विभाग में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर मान बैठा था, लेकिन बाद में पता चला कि वह एक ठग हैजितेंद्र के अनुसार ठगी करने के आरोपी संदीप ने उससे गवाहों को मन मुताबिक बयान दिलाने का वादा किया था. ऐसा करने से उसके (जितेंद्र) ऊपर चल रहा केस खत्म हो जाता. जितेंद्र ने कहा कि कोर्ट में उसकी मुलाकात संदीप ऊर्फ चंद्रकांत से हुई थी तब संदीप ने अपना परिचय जितेंद्र को एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के रूप में दिया था और खुद को खैरागढ़ में पदस्थ बताया था.

  • BREAKING : खमारडीह शासकीय स्कूल के बाथरूम में पुलिस आरक्षक ने लगाई फांसी...6 महीने से था फरार...

    रायपुर। राजधानी रायपुर के खमारडीह शासकीय स्कूल के बाथरूम में पुलिस आरक्षक के फांसी लगाने का मामला सामने आया है. मृतक जवान का नाम विपिन रिग्रे उम्र 36 साल बताई जा रही है. आरक्षक रायपुर कोतवाली में पदस्थ था. जवान शराब पीने का आदी था. पिछले 6 महीने से आरक्षक लापता था. आरक्षक ने आत्महत्या किस वजह से की है इसका अज्ञात बताया जा रहा है. खमारडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है.खम्हारडीह टीआई ममता शर्मा अली वने बताया कि ये पूरा मामला सुबह पौने आठ बजे के आसपास का है. हमें जानकारी मिली कि सरकारी स्कूल के बाथरूम में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मौके पर जाकर तस्दीक किया गया तो वह हमारे ही विभाग का जवान निकला. मृतक विपिन रिग्रे कोतवाली थाने में पदस्थ और वह पिछले छह महीने से ड्यूटी पर नही जा रहा था. यानी ड्यटी से गैरहाजिर था.

  • प्रमाण दो, नहीं तो करूंगा मानहानि का दावा: मंतूराम पवार

    रायपुर। मंतूराम पवार के खिलाफ कांकेर जिले के पखांजूर में भाजपा नेताओं ने शिकायत की है। शिकायत के अनुसार मंतूराम ने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर चुनाव लड़ा था। इसलिए मंतूराम पर कार्रवाई की जाए। वहीं इस शिकायत पर मंतूराम ने कहा है कि पहली बार चुनाव लड़ा तब 26 साल का था। प्रशासनिक त्रुटि के लिए मैं जि़म्मेदार नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा नेता प्रमाण दें, नहीं तो मानहानि का दावा करूंगा। भाजपा कार्यकत्ताओं ने पखांजूर थाने में की है शिकायत: मंतूराम पवार के अंतागढ़ उपचुनाव में हुए खरीद-फरोख्त का सनसनीखेज खुलासा करने व एक के बाद एक भाजपा के दिग्गजों पर आरोप लगाने के बाद आज अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के पखांजूर थाने में भाजपाइयों द्वारा मंतूराम के खिलाफ मामला दर्ज कराये जाने के आवेदन से एक बार फिर क्षेत्र में खलबली मच गई है। आज बड़ी संख्या में भाजपाइयों ने पखांजूर थाना पहुंचकर मंतूराम के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराने थाना प्रभारी को आवेदन दिया । भाजपाइयों ने मंतूराम पवार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 1990 में सीपीआई(एम) के प्रत्याशी के तौर पर विधानसभा चुनाव में उनके द्वारा जो नामांकन दाखिल किया था उस दौरान उनकी उम्र 25 वर्ष से कम थी। मंतूराम ने उस समय झूठा शपथपत्र प्रस्तुत कर नामांकन दाखिल कराया था। मंतुराम द्वारा जो शपथ पत्र दिया गया था उस वक्त उसमें उनकी उम्र 25 वर्ष से कम थी। भाजपाईयों ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री हर मामले की जांच के लिए एसआईटी गठन कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें इस मामले के लिए भी एसआईटी का गठन करना चाहिए और जिस तरीके से अमित जोगी को जाति मामले को लेकर जेल भेजा गया ठीक उसी तरह मंतूराम के खिलाफ भी भी कार्रवाई करे अन्यथा बीजेपी कार्यकर्ता सड़क से लेकर विधानसभा तक प्रदर्शन करेंगे।

  • रायपुर : मुख्यमंत्री ने प्रोफेसर डॉ. प्रभुदत्त खेड़ा के निधन पर दुःख प्रकट किया...

    रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अचानकमार के जंगलों में बैगा आदिवासी बच्चों की शिक्षा के लिए लंबे समय से कार्य कर रहे प्रोफेसर डॉ. प्रभुदत्त खेड़ा के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट संदेश में कहा है कि अचानकमार के घने जंगलों के बीच 30 साल तक कुटिया बनाकर बैगा आदिवासियों के बीच शिक्षा का उजियारा फैलाने वाले, दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर डॉ. प्रभुदत्त खेड़ा के निधन की खबर सुनकर मन दुखी है। डॉ. खेड़ा त्याग, संकल्प और निःस्वार्थ सेवा की प्रतिमूर्ति थे।  बघेल ने स्वर्गीय प्रोफेसर खेड़ा के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति सहानुभूति प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

  • BREAKING : खमारडीह शासकीय स्कूल के बाथरूम में पुलिस आरक्षक ने लगाई फांसी...6 महीने से था फरार...

    रायपुर| राजधानी रायपुर के खमारडीह शासकीय स्कूल के बाथरूम में एक पुलिस आरक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. आरक्षक का नाम विपिन रिग्रे बताया जा रहा है जो रायपुर कोतवाली में पदस्थ था. आत्महत्या के कारणों का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है.

  • रायपुर : स्टेशन में अब एयरपोर्ट जैसी इंट्रीग्रेटेड सुरक्षा...

    रायपुर। राजधानी के रायपुर रेलवे स्टेशन में इंटीग्रेटेड हाई सिक्योरिटी सिस्टम रविवार की रात 12 बजे से लागू हो गया। स्टेशन में अब एयरपोर्ट की तर्ज पर कर सकेंगे। रेलवे ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। रेलवे सुरक्षा विभाग द्वारा स्टेशन के दो नंबर गेट से प्रवेश तथा निकासी बनाई गई है। रेलवे ने वीआइपी गेट को प्रवेश के लिए बंद कर दिया है। वीआइपी गेट से यात्री सिर्फ बाहर आ सकेंगे। वहीं दूसरी तरफ गुढिय़ारी की तरफ एस्कलेटर से ही प्रवेश और निकासी बनाई गई है। बाकी के सारे खुले प्वाइंट पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं। स्टेशन में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है। रेलवे के अधिकारियों का दावा है कि स्टेशन में अब परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा। रेलवे सुरक्षा विभाग के अधिकारी का कहना है कि स्टेशन में सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है। ज्ञात हो कि मुंबई-हावड़ा मार्ग पर स्थित रायपुर रेलवे स्टेशन से एक दिन में करीब 112 गाडिय़ां गुजरती हैं तथा रोज 70 हजार यात्री सफर करते हैं। मॉडल रेलवे स्टेशन में यात्रियों के प्रवेश के लिए मुख्य गेट और वीआइपी गेट बनाए गए हैं, लेकिन कई ऐसे लो पूल थे, जहां से लोग आसानी से स्टेशन के अंदर प्रवेश करते थे। यात्री इससे पहले एस्कलेटर से सीधे स्टेशन के अंदर तथा पार्सल कार्यालय के सामने से सीधे प्लेटफार्म एक में प्रवेश कर सकते हैं। ठीक इसी तरह गुढिय़ारी की तरफ बनाए गए एस्कलेटर और गुढिय़ारी की तरफ दुर्ग छोर पर बनाए गए ओवरब्रिज से सीधे स्टेशन के अंदर प्रवेश करते थे। स्टेशन के ये ऐसे लो पोल थे, जहां पर एक भी जवान तैनात नहीं रहता था। अब इस पर रेलवे ने अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया है। रविवार की रात 12 बजे से स्टेशन में आने-जाने वाले प्रत्येक यात्री के बैग की जांच स्कैनर मशीन से अनिवार्य कर दी गई है।