Rajdhani
  • लोकवाणी की तीसरी कड़ी का प्रसारण,आप की बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ, 13 अक्टूबर को

    रायपुर |लोकवाणी की तीसरी कड़ी का प्रसारण आकाशवाणी, एफएम रेडियो एवं सभी क्षेत्रीय समाचार चैनलों से 13 अक्टूबर को होगा।

  • RAIPUR BREAKING : राजधानी के WRS कालोंनी में, कोयले से भरे खड़े मालगाड़ी में लगी भीषण आग

    रायपुर। राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर आ रही है। राजधानी के डब्ल्यू आर एस कालोंनी के पास मालगाड़ी में आग लग गई है। मालगाड़ी पूरे कोयले से भरी है। रिहायशी इलाका होने के कारण आस पास के लोगो का जमावड़ा हो गया है। मौके पर दमकल की एक गाड़ी पहुंच.कर आग को काबू पानेे मे लगी है। रेल्वे के अधिकारी भी मौके पर पहुँच रहे है।

  • रायपुर : जाने माने कपड़ा व्यापारी के खिलाफ़ चेक बाउंस की एफआईआर...

    रायपुर। रायपुर मालवीय रोड़ के जाने माने कपड़ा व्यापारी महेंद्र कोचर के खिलाफ चेक बाउंस की शिकायत मालवीय रोड़ निवासी अभिषेक अग्रवाल ने कोतवाली में दर्ज कराई है। जैनम कपडा दुकान के संचालक के खिलाफ कोतवाली में जुर्म दर्ज होने की खबर तत्काल कारोबार जगत में फैली और व्यापारी में सनसनी फैल गई।

  • सुकमा में CRPF के जवान डेंगू से प्रभावित...मामले में गृहमंत्री ताम्रध्वज का बेतुका बयान...

    रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर डेंगू का कहर देखने को मिल रहा है. सुकमा जिले में डेंगू के 17 प्रकरण सामने आए हैं. इनमें सीआरपीएफ के जवान भी प्रभावित हुए हैं. सीआरपीएफ के जवानों में डेंगू के लक्षण मिलने के बाद छत्तीसगढ़ में हड़कंप मच गया है. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था एक जगह पर की जा सकती है पर हमारी सीआरपीएफ की टीम जंगलों में जाती है. सर्चिंग करती है. इस दौरान वे बिना किसी सुविधा की रहते हैं. ऐसे में किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं हो पाती है.

    राज्य सरकार की ओर से मामले में कोई व्यवस्था नहीं करने की बजाय उन्होंने कहा कि समान क्षेत्रों में जागरूकता लगातार फैलाई जा रही है. एनजीओ, विभाग और हम अपने कार्यक्रमों में भाषण के दौरान भी इन पर बात करते हैं. कोई व्यक्ति स्वयं जागरूक न हो, तो वह अलग मुद्दा हो सकता है. सीआरपीएफ, जीआरपीएफ और पुलिस बल दौरे पर जाते हैं. रात-रातभर जंगलों में रहते हैं, वापस नहीं आ पाते हैं. जंगलों में क्या हम जन जागरूकता कर पाएंगे, क्या मेडिकल विकल के रूप में जवानों सपोर्ट दे पाएंगे आदि परेशानी होती है. इस कारण उनको यह सब झेलना पड़ता है. मंत्रीजी ने जवानों को बधाई दी कि वे इतनी परेशानी के बाद भी हमारी सुरक्षा में डटे रहते हैं.

    जवानों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल
    पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स को छत्तीसगढ़ के जंगलों में मच्छरों से बचाने के लिए राज्य सरकार की ओर से कोई व्यवस्था न कर जंगलों में असुविधा की बातें करना गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का गैर जिम्मेदाराना बयान है. मच्छरों से जंगल में जवानों को बचाने के लिए बाजार में इलेक्ट्रिक मच्छर कीट, किलर लैंप, सामान्य मच्छर कीट, मच्छर ऑयल, कैमिकलयुक्त रिफिल, स्पे आदि उपलब्ध हैं.

  • रायपुर : गांधी विचार पद-यात्रा का दूसरा दिन : मोहन मरकाम के नेतृत्व में निकली पदयात्रा

    रायपुरराष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर गांधी विचार पद-यात्रा की शुरूआत 4 अक्टूबर को धमतरी जिले के ग्राम कंडेल से मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल, मंत्रीगण, विधायकगणों की उपस्थित में किया। यात्रा कण्डेल,गागरा होते हुए ग्राम छाती में सभा के साथ पहले दिन की यात्रा को विराम दिया गया। गांधी विचार पद यात्रा के दूसरे दिन विधायक  मोहन मरकाम के नेतृत्व में गांधी विचार पदयात्रा ग्राम छाती से आगे बढ़ी। यह यात्रा आज डांडेसरा के सभा में उच्च शिक्षा मंत्री  उमेश पटेल भी शामिल हुए। कुरूद, कन्हारपुरी और भुसरेंगा में सभा का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर विधायक  विनोद चंद्राकर,  लक्ष्मी ध्रुव,  छन्नी साहू, पूर्व विधायक  लेखराम साहू और अम्बिका मरकाम सहित अपार जनसमूह यात्रा में शामिल हुआ।

  • रायपुर : मुख्यमंत्री  बघेल ने प्रदेशवासियों को दुर्गाष्टमी और महानवमी की दी बधाई

    रायपुर : मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को दुर्गाष्टमी और महानवमी की बधाई और शुभकामनाएं दी है। बघेल ने मां दुर्गा से प्रदेशवासियों की सुख,समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना करते हुए कहा है कि देश में नवरात्रि में नौ दिनों तक भक्तिभाव से देवी के नौ रूपों की पूजा अर्चना की जाती है और घरों, मंदिरों में कन्या भोज कराया जाता है। कहा गया है जहां नारी की पूजा होती है वहां देवताओं का वास होता है। नारी शक्ति का सम्मान हमारी परम्परा और संस्कृति रही है, इसे हमेशा बनाएं रखें।   

  • MGM हॉस्पिटल पर कार्रवाई को बताया उचित...अगर गलती की है तो कार्रवाई तो होगी ही : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
    1.  रायपुर। सीएम बघेल ने एमजीएम अस्पताल में प्रशासनिक कार्रवाई को उचित ठहराया है। उन्होंने कहा है कि अगर गलत की है तो कार्रवाई तो होगी ही। वहीं सीएम आरक्षण के मुद्दे पर भाजपा नेता धरमलाल कौशिक पर भी हमला बोला। बघेल के मुताबिक आरक्षण बढ़ाया गया तो भाजपा नेता शांत थे। राज्य में देश का सर्वाधिक 69 फीसदी आरक्षण है। सीएम ने सवाल किया कि धरमलाल ओबीसी हितैषी हैं तो चूप क्यों थे।
  • रायपुर : अवैध प्लाटिंग के खिलाफ निगम ने की कार्रवाई…बगैर कालोनाईजर लाईसेंस के ढाई एकड़ में की जा रही थी अवैध प्लाटिंग

    रायपुर। अवैध प्लाटिंग के खिलाफ निगम ने बड़ी कार्रवाई की है। खम्हारडीह में करीब ढाई एकड़ क्षेत्र में बगैर कालोनाईजर लाईसेंस के अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। जिसके लिए मुरूम, गिट्टी डालकर सड़क बनाया जा रहा था। निगम की टीम ने आज जेसीबी की मदद से सड़कों को उखाडकर वहां नोटिस भी चिपका दी है।निगम के जोन 2 के जोन कमिशश्नर नेतराम चंद्राकर ने बताया कि खम्हारडीह के नजदीक दया नगर में नाकोडा ज्वेलर्स द्वारा अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। यहां एक-दो मकान बन भी गए हैं। 

  • BREAKING NEWS : राज्य स्थापना दिवस पर रहेगा शासकीय अवकाश...सरकार ने जारी किया आदेश

    रायपुर। राज्य स्थापना दिवस 1 नवंबर को सभी शासकीय संस्थाओं, कार्यालयों में छुट्टी रहेगी। इस आशय के आदेश राज्य सरकार ने जारी किए हैं। 1 नवम्बर को है राज्य स्थापना दिवस मनाया जाता है। इस दौरान प्रदेश में राज्योत्सव भी मनाया जाएगा।

  •  50 हेक्टेयर में बनाए गए जू सफारी का CM भूपेश बघेल ने किया उद्घाटन…

    रायपुर। नया रायपुर स्थित जंगल सफ़ारी में लोगों के आकर्षित करने के लिए नया जू सफारी बनाया गया है. इसका मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को उद्घाटन किया.जंगल सफारी के भीतर 50 हेक्टेयर में बनाए गए जू में लोगों को 11 नए जानवर देखने को मिलेंगे. इसके अलावा नंदनवन के लगभग 10 जानवरों को शिफ़्ट किया गया है. जू की सफेद शेर, एशियन शेर, दरियाई घोड़ा के साथ कई विदेशी जानवर शोभा बढ़ा रहे हैं. उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वन मंत्री मोहम्मद अकबर, मंत्री शिव डहरिया समते कई विधायक और अधिकारियों के साथ जू का भ्रमण किया.

  • रायपुर : श्रम मंत्री डॉ. डहरिया ने खपरी में नवनिर्मित सतनाम भवन का किया लोकार्पण... आहता निर्माण के लिए 6 लाख रूपए और नलजल योजना की स्वीकृति की घोषणा

    रायपुर : म मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने शुक्रवार को आरंग विकासखंड अतंर्गत ग्राम खपरी में समाजजनों के सहयोग से नवनिर्मित सतनाम भवन (भव्य मंदिर) का लोकार्पण किया। उन्होंने इस दौरान ग्रामीणों की मांग पर सतनाम भवन में आहता निर्माण के लिए 6 लाख रूपए देने की घोषणा की और ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए नलकूप खनन की स्वीकृति प्रदान की।  डॉ. डहरिया ने कहा कि परम पूज्य गुरू घासीदास जी का यह भव्य मंदिर आकर्षक है। उन्होंने कहा कि सतनाम पंथ गुरू घासीदास जी के बताए हुए रास्ते पर चलकर गुरू गद्दी स्थापना और गुरू पूजा करते रहें हैं। उन्होंने ग्रामीणों को आपसी प्रेमभाव और सौहार्द्र के साथ त्यौहार मनाने की अपील की। डॉ. डहरिया ने कहा कि गुरू घासीदास जी ने अहिंसा के रास्ते पर चलने का मार्ग प्रशस्त किया। साथ ही सामाजिक कुरीतियों से दूर रहने का रास्ता दिखाया। उन्होंने हमंे पंथ दिया। मनखे-मनखे एक समान गुरू वाक्य बताकर सामाजिक समरसता के साथ जीने का भी रास्ता दिखाया। डॉ. डहरिया ने कहा कि राज्य सरकार बाबा गुरू घासीदास जी के बताए हुए मार्ग पर चलकर निरंतर प्रदेश के विकास में काम कर रही है। हम सबको गांव, प्रदेश और देश के विकास में बाबा जी के रास्ते में चलकर सहभागी बनने की जरूरत है। कार्यक्रम में  हरिलाल जांगड़े, पिन्टू कुर्रे, सुनील भतपहली, रेखराज, किसन डहरिया, वेदराम खुटे, मानसिंग कोसरिया, हेमलाल साहू, मनिराम आडिल, हरि बंजारे, गोविंद चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। 

  • कांग्रेस राम जन्म भूमि में बाधा पहुँचाने वाली पार्टी – डॉ. रमन सिंह

    रायपुर। 8 अक्टूबर को दशहरा है. पूरे देश में राममय होने को आतुर है. राजनेता इस मौके से पहले राम को सियासी बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. छत्तीसगढ़ में तो कौशल्या के राम के बीच अब सियासत के राम की चर्चा भी खूब हो रही है. इस कड़ी में डॉ. रमन सिंह ने भी कांग्रेस को कटघरे में खड़ा कर दिया है.डॉ. रमन सिंह ने मंत्री रविन्द्र चौबे को जवाब देते हुए कहा,  कांग्रेस तो राम सेतु तोड़ने वासी, राम जन्मभूमि में बाधा पहुँचाने वाली पार्टी है. कांग्रेस के नेताओं के लिए राम एक अवसर की तरह है. कांग्रेसी राजनीतिक अवसर देखकर जेनऊ दिखाने लग जाते हैं, मंदिर-मंदिर जाने लग जाते हैं, राम-राम चिल्लाने लग जाते हैं