Rajdhani
  • मुख्यमंत्री आज बस्तर जिले के दौरे पर रहेंगे...

    रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 11 अक्टूबर को बस्तर जिले के दौरे पर जाएंगे। बघेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रायपुर से पूर्वान्ह 11 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर 12 बजे बस्तर जिले के दरभा विकासखंड के ग्राम छिंदावाड़ा पहुचेंगे और वहां आमसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 2.30 बास्तानार विकासखंड के ग्राम किलेपाल में आमसभा को संबोधित करने के बाद शाम 5.10 बजे रायपुर लौट आएंगे।

  • गाँधी विचार यात्रा का दक्षिण विधानसभा में हुआ जोरदार स्वागत - कन्हैया
    गोकुल नगर से कांग्रेस भवन तक 20 से ज्यादा स्थानों में हुआ स्वागत.....
    रायपुर । महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती के अवसर पर गाँधी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने छ.ग. प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 04 अक्टूबर को कंडेल से प्रारंभ की गई पदयात्रा का आज रायपुर के गाँधी मैदान में समापन हुआ । पदयात्रा प्रदेश के मुुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, राष्ट्रीय सचिव श्री चंदन यादव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम, जिले के प्रभारी मंत्री श्री रविन्द्र चैबे के नेतृत्व में आज ग्राम डूंडा से प्रारंभ हुई । विचार ष्यात्रा का रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के छाया विधायक कन्हैया अग्रवाल के नेतृत्व में दक्षिण विधानसभा के प्रवेश गोकुुल नगर मोड़ से लेकर कांग्रेस भवन, गाँधी मैदान तक अनेक स्थानों में सूत की माला, पुष्पमाला, आरती उतारकर स्वागत किया गया ।  
  • चेम्बर में पान मसाला व्यापारियों के साथ खाद्य एवं औषधि प्रशासन के  अधिकारियों की कार्यशाला संपन्न
     
     
    छत्तीसगढ़ चेम्बर आॅफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष जैन जीतेन्द्र बरलोटा, महामंत्री लालचंद गुलवानी, कोषाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल, प्रवक्ता द्वय ललित जैसिंघ एवं योगेश अग्रवाल, ड्रग एवं फुड सेफ्टी समिति के संयोजक अश्वनी विग ने बताया कि आज बाम्बे मार्केट स्थित चेम्बर भवन में छत्तीसगढ़ चेम्बर आॅफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं छत्तीसगढ़ पान मसाला व्यापारी संघ द्वारा खाद्य एवं औषधि विभाग के असिस्टेंट फुड कंट्रोलर राजेश शुक्ला , फुड इंस्पेक्टर  सर्वा ,  भारती ने बड़ी संख्या में उपस्थित व्यापारियों को खाद्य पदार्थों की खरीदी-बिक्री बिल से करने एवं खाद्य पदार्थों का रखरखाव उचित एवं स्वच्छता के साथ रखने के स्पष्ट निर्देश दिये साथ ही उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की नकली खाद्य सामग्री का सैंपल अगर अवमानक पाया जाता है तो नियमों के तहत विभाग कार्यवाही करेगा । 
    उन्होंने बताया कि जो भी व्यापारी 12 लाख वार्षिक टर्नओवर के अंदर व्यापार करता है तो उसे निर्धारित 100.00 रूपये के शुल्क के साथ आवेदन करना है जो खाद्य एवं औषधि प्रशासन कार्यालय में सीधे जाकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा कर सकता है, और जो व्यापारी 12 लाख से अधिक के टर्नओवर के साथ अपना व्यापार करते हैं उन्हें निर्धारित शुल्क 2000.00 रूपये के चालान के साथ अपना आवेदन आनलाइन आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा कर सकते हैं।
    व्यापारियों के द्वारा आवेदन करने के 60 दिवस के अंदर विभाग के द्वारा पंजीयन एवं लायसेंस जारी कर दिया जाता है । अगर किसी कारणवश व्यापारी का लायसेंस आवश्यक शर्तोंं के तहत पूर्ण नहीं होता है तो उसे विभाग जानकारी प्रेषित करता है । वैसे 60 दिवस के बाद व्यापारी का पंजीयन एवं लायसेंस विभाग प्रेषित कर देता है ।
    कार्यक्रम को छत्तीसगढ़ चेम्बर आॅफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री जैन जीतेन्द्र बरलोटा ने व्यापारियों से अपील की कि वे नकली एवं प्रतिबंधित सामान न बेचें ।
     
     
    थोक किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष पोहूमल एवं छत्तीसगढ़ पान मसाला व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने शासन से मांग की है कि व्यापारियों से उठाये जाने वाले सैंपल के पश्चात् जो भी कार्यवाही की जाती है उससे छोटे व्यापारी परेशान हो जाते हैं ।उनकी परेशानियों को देखते हुए सरकार पैकेट बंद खाद्य पदार्थोेंं के सैंपल के दौरान प्रशासन द्वारा की जा रही कार्यवाही व पूछताछ सीधे उक्त खाद्य पदार्थों के निर्माताओं से करे । 
    उपस्थित व्यापारियों ने दुकान एवं गोदाम अलग-अलग जगह होने पर लायसेंस प्रक्रिया की जानकारी उपस्थित अधिकारियों से प्राप्त की । अधिकारियों ने बताया कि अगर दुकान और गोदाम एक ही जगह से संचालित होते हैं तो व्यापारी को एक ही लायसेंस की आवश्यकता होगी, अगर दुकान और गोदाम अलग-अलग जगह है तो व्यापारी को दो अलग-अलग लायसेंस प्राप्त करने होंगे। 
    कार्यक्रम का संचालन छत्तीसगढ़ पान मसाला व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने किया, धन्यवाद एवं आभार चेम्बर के ड्रग एवं फुड सेफ्टी समिति के संयोजक अश्वनी विग ने किया ।
  • रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार का कर्मचारियों को दीपावली का तोहफा...दीपावली के पहले मिलेगी 7वें वेतनमान के एरियर्स की द्वितीय किश्त

    रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के शासकीय सेवकों को दीपावली का तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने वर्ष 2019 में देय 7वें वेतनमान के एरियर्स की द्वितीय किश्त का भुगतान दीपावली के पूर्व करने की स्वीकृति प्रदान की है। राज्य सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के लगभग 3 लाख 50 हजार शासकीय सेवक लाभान्वित होंगे तथा राज्य शासन पर 550 करोड़ रूपए का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा। वित्त विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य शासन के कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ एक जनवरी 2016 से देते हुए एक जुलाई 2017 से भुगतान किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा 7वें वेतनमान के तहत जनवरी 2016 से जून 2017 तक कुल 18 माह के एरियर्स की राशि का भुगतान 6 समान किश्तों में देने का निर्णय लिया गया है। प्रथम किश्त का भुगतान अगस्त 2018 में हो चुका है तथा वर्ष 2019 में देय एरियर्स राशि का भुगतान राज्य सरकार द्वारा दीपावली के पूर्व करने की स्वीकृति दी गई है।

     
  • रायपुर : मैग्नेटो मॉल से लाखों के iPhone चोरी...कंपनी कर्मचारी साथी के साथ मिलकर घटना को दिया अंजाम...2 आरोपी गिरफ्तार

    रायपुर। राजधानी के मैग्नेटो मॉल के पार्किंग से हुए 23,41,020 रुपये के मोबाइल चोरी मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी प्रदीप ने अपने दो दो साथी के मिलकर घटना को अंजाम दिया था। तीनों आरोपिय़ों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से चोरी के मोबाइल के साथ घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद कर लिया गया है। पुलिस धारा 379, 407, 120बी के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मामला कुछ ऐसा है की स्पाइस जेट का एक कार्गो एग्ज्यूकेटिव मैग्नेटो मॉल स्थित शोरूम के लिए आये पार्शल को छोड़ने आया था इसी दौरान मॉल के पार्किंग में कड़ी डिलवरी वे से iPhone से भरे कार्टून को सफ़ेद रंग कि बोरी में भर कर आरोपियों ने मोटरसायकल में रख कर रफूचक्कर हो गए। वारदात की शिकायत मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पार्किंग में लगे CCTV को चेक किया तो मामला साफ साफ दिख रह था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार हुए आरोपी प्रदीप धिकारी की शिनाख्त पर उसके साथियों शिवशंकर डे एवं देवांश आर्य को भी गिरफ्तार कर लिया है।

  • रायपुर : युवक पर चाकू से प्राणघातक हमला...3 आरोपी ख़िलाफ़ मामला दर्ज

    रायपुर। सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर मामूली विवाद में दो लोगों को चाकू मारकर घायल कर देने की रिपोर्ट थाने में दर्ज की गई। मिली जानकारी के अनुसार ढिमरापारा राम दरबार निवासी प्रदीप बागमार 18 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई  है कि प्रार्थी अपने दोस्त के साथ सतनामी पारा कोटा में तालाब से पैदल घर की ओर जा रहा था तभी रास्ते में खड़ी आटो में बैठे महेश धृतलहरे व दिनेश धृतलहरे ने बेवजह गाली गलौज करने लगे। मना करने पर चाकू निकालकर प्राणघातक हमला कर घायल कर दिया। इसी तरह मौदहापारा निवासी शहबाज अली 22 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सेंट्रल लाइब्रेरी जीई रोड से स्कूटी से जाते समय मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दिया व गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर अपने पास रखे चाकू निकालकर प्रार्थी के उपर प्राणघातक हमला कर चोट पहुंचाया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 307, 34 के तहत अपराध कायम किया है।

  • जो योग्य होगा उसी को देंगे निकाय चुनाव की टिकट : विक्रम उसेंडी

    रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने आगामी निकाय चुनाव में टिकट वितरण को लेकर बयान दिया कि पार्टी को जो उम्मीदवार योग्य लगेगा उसे ही टिकट दी जाएगी। इसके लिए पार्टी के स्पष्ट मापदंड हैं। उसेंडी भाजपा प्रदेश कार्यालय में निकाय चुनाव की तैयारियों के संबंध में हो रही प्रदेश स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। उसेंडी ने कहा कि जल्द ही प्रदेश भाजपा संगठन की सक्रिय सदस्यता की सूची का प्रकाशन होगा। प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में निकायों की तैयारियों को लेकर बैठक हो रही है। इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के संगठन चुनाव को लेकर बैठक हुई है। बैठक में निर्णय लिया गया कि 15 अक्टूबर तक सदस्यता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा। वहीं 21 से 30 अक्टूबर तक मंडल स्तर के चुनाव करा लिए जाएंगे। इसके साथ ही स्थानीय समितियों को लेकर भी चर्चा हुई।

  • पल्लवी हर्बल केयर द्वारा 13 अक्टूबर को ललित महल रायपुर में रास गरबा का आयोजन...मुख्यमंत्री सहित मंत्री,विधायक व समाजसेवी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे

    रायपुर : पल्लवी हर्बल केयर द्वारा 13 अक्टूबर को ललित महल रायपुर में रास गरबा का आयोजन किया जा रहा है, उक्त जानकारी देते हुए पल्लवी मनुदेव गौड़ा ने बताया कि इस आयोजन में वे आयुर्वेदिक स्मोक को बढ़ावा देने के लिए डिअर ज़िंदगी ब्रांड के बैनर तले आयुर्वेदिक स्मोक व सोप,स्क्रब आदि की लॉन्चिंग कर छत्तीसगढ़ की जनता को ये सौगात देने के उद्देश्य से इसी शुरवात राजधानी रायपुर से की जा रही है। पल्लवी मनुदेव गौड़ा ने प्रेसवार्ता में बताया कि आयुर्वेदिक स्मोक से कफ़, कोल्ड दूर होता है व इसके फायदों के बारे में बताते हुए कहा कि इसे विभिन्न फ्लेवर में बनाया जा रहा है व इसकी पूरी सामाग्री आयुर्वेदिक है। पल्लवी हर्बल केयर के इस अभियान में वे माता रानी के आशीर्वाद से सफलता की एक नई ऊंचाई प्राप्त पर पहुँचने सभी के आशीर्वाद से डिअर ज़िंदगी ब्रांड को पूरे भारत में एक विश्वसनीय ब्रांड के रूप में विकसित करंगे।

    मनुदेव गौड़ा ने बताया कि इस आयोजन में कई आकर्षक पुरस्कार रखे गए है व पूरा आयोजन शांतिमय माहौल के साथ संपन्न होगा, साथ ही उन्होंने अपील की है कि पूरे प्रदेश से लोग इस आयोजन में सपरिवार शामिल होकर आयोजन का आनंद उठाये। साथ ही पल्लव हर्बल केयर द्वारा विभिन्न हर्बल प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग 13 को की जा जाएगी जिसमें  प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित मंत्री,विधायक व शहर के अनेक समाजसेवी,उद्योगपति,गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।  गरबा करने आने वालों को आयोजको की तरफ से खीर वितरित की जाएगी व आयोजन पूरी तरह से निःशुल्क है - जिससे कि राजधानीवासी आयोजन का लुफ्त उठा सके। धूम्रपान को हानिकारक से सेहतमंद बनाने के लिए गौड़ा परिवार द्वारा आयुर्वेदिक स्मोक को ट्रेडमार्क, एफ़.डी.आई. व तमाम सारी कागज़ी कार्यवाही के बाद इसे मार्केट में लांच किया जा रहा है व युवाओ को इससे फायदा पहुचने का दावा किया जा रहा है।

  •  रायपुर : भाजपा सक्रिय सदस्यता संयोजकों की बैठक में शामिल होने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह

     रायपुर। आज महत्वपूर्ण बैठक रखी गई है बूथ स्तर तक कमेटी का गठन किया जाएगा मंडल स्तर तक भी हम जाएंगे। तमाम पदाधिकारी गण मौजूद है जिनसे इस पर चर्चा होगी। आगामी चुनाव की क्या प्रक्रिया अपनाई है इसके साथ ही नगरी निकाय चुनाव के लिए भी प्रत्याशियों के चयन की क्या प्रक्रिया अपनाई जानी है इस पर भी चर्चा होगी

    गौठान में लगातार हो रही गायों की मौत पर बोले

    सरकार पता नहीं ग़ौठान पर क्या खर्च कर रही है हम तो सिर्फ नारे देख रहे हैं ग़ौठान एक ऐसा स्थान बन गया जहां सबसे ज्यादा गाय मर रही। वहां किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं है। वहां एक अपराधिक कार्य हो रहा है बड़ी संख्या में गाय जाती है गायों कि मौत जो हो रही है। इसे पूरी तरीके से अपराध है उन गौशाला परअपराध दर्ज होना चाहिए और जवाबदारी के लिए भी इस पर बात होनी चाहिए

    सांसदों के क्षेत्र भ्रमण पर बोले

    सभी सांसद अपने बूथ पर सक्रिय हैं रोज 15 से 20 किलोमीटर यात्रा करते हैं जिला मुख्यालय से जिन्हें जाना है वह मानपुर तक पैदल नहीं जाएगा ना। वहां गाड़ी से ही जाना होगा। जहां से यात्रा शुरुआत करनी है वहां से गाड़ी में ही जाएगा


    भुपेश बघेल की पदयात्रा पर
     मुझे तो अब तक समझ नहीं आया कि कब यात्रा करते हैं और कार्यक्रम कब करते हैं।

    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की राम नाम के बयान पर
    कांग्रेस ने राम को बांट दिया है यही राजनीति की गिरावट की पराकाष्ठा है भगवान राम कभी बीजेपी कभी कांग्रेस के राम हो गए हैं... कांग्रेस ने तो रामसेतु के बारे में एफिडेविट दिया था राम के  अस्तित्व पँर सवाल उठाया था ये रामसेतु को तोड़ने और उसके अस्तित्व को नकारने वाले आज राम-राम कर रहे हैं आखरी समय में उन्हें याद तो आया।

    किसानों को सम्मान निधि नहीं दिए जाने पर 
    सम्मान निधि पूरे हिंदुस्तान में लागू हो गया दूसरा क़िस्त आ गया है हमारे छत्तीसगढ़ में प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है दूसरी क्या पहले ही क़िस्त नहीं मिली है यह सरकार की असफलता है। पुलिस को दूसरे कामों में लगाओगे तो कानून की व्यवस्था बिगड़ेगी ही।

  • रायपुर : मंत्री भेंड़िया कल 11 अक्टूबर को बालोद जिले के दौरे पर...सम्बलपुर से डौंडीलोहारा गांधी विचार पदयात्रा में होंगी शामिल

    रायपुर महिला एवं बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंड़िया कल 11 अक्टूबर को बालोद जिले के दौरे पर रहेंगी और विकासखण्ड डौण्डीलोहारा में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी। भेंड़िया निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 11 अक्टूबर को रायपुर से सुबह 8 बजे रवाना होकर प्रातः 10 बजे बालोद जिले के डौंडीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम सम्बलपुर पहुंचेंगी।  भेंड़िया प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक सम्बलपुर गांव में गांधी विचार यात्रा कार्यक्रम और सम्बलपुर से डौण्डीलोहारा तक गांधी विचार पदयात्रा में शामिल होंगी तथा डौण्डीलोहारा में सभा को संबोधित करेंगी। भेंड़िया दोपहर 1.30 बजे ग्राम चिखली में जनसम्पर्क और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी। दोपहर 2.10 बजे ग्राम लोहारटोला में सी.सी.रोड भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगी,जनसम्पर्क और कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगी। भेंड़िया दोपहर 3 बजे ग्राम गोटीटोला में सी.सी.रोड भूमिपूजन कार्यक्रम और खेलकूद समापन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगी और दोपहर 3.40 बजे ग्राम कोड़ेकसा में जनसम्पर्क और कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगी।  भेंड़िया कोड़ेकसा से शाम 4.45 बजे डौंडीलोहारा स्थित निवास लौटेंगी।

  • रायपुर : लोकवाणी 13 अक्टूबर को...स्वास्थ्य एवं मातृशक्ति पर होगी बात

    रायपुर मुख्यमंत्री की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की तीसरी कड़ी का प्रसारण आगामी 13 अक्टूबर को होगा। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों एफ.एम. तथा क्षेत्रीय न्यूज चैनलों से सुबह 10.30 से 10.55 बजे तक होगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने समाज के हर वर्ग की भावनाओं, सवालों और सुझावों से अवगत होने तथा अपने विचार साझा करने के लिए लोकवाणी रेडियोवार्ता प्रारंभ की है। लोकवाणी में इस बार का विषय ‘स्वास्थ्य एवं मातृशक्ति‘ रखा गया है।

  • रायपुर : गांधी विचार पदयात्रा का राजधानी में जगह-जगह स्वागत सड़कों में उमड़ा जन सैलाब...

    रायपुर : गांधी विचार पदयात्रा का राजधानी में जगह-जगह स्वागत सड़कों में उमड़ा जन सैलाब.