Rajdhani
  • बैंक ऑफ इंडिया 13 जिलों में करेगा ग्राहक मिलन कार्यक्रम...रायपुर में आज से शुरुआत... ग्राहकों को मिलेंगे सहयोग

    रायपुर : बैंक ऑफ इंडिया रायपुर अंचल मनुआस  रियलिटी रिंग रोड नंबर 1 रायपुर पर अपने मौजूदा तथा संभावित ग्राहकों के लिए ग्राहक मिलन कार्यक्रम का आयोजन करेगा ऐसे कार्यक्रम को 400 जिले में बैंकिंग की पहुंच सुनिश्चित करने के तैयार किया गया है इस इसे दो चरण में आयोजित किया जाएगा इस कार्यक्रम में एन.बी.एफ.सी. एम. एफ. आई ऍम. एफ आई  एस.एफ.जी मुद्रा रिटेल तथा कृषि संबंधी व्यापारियों की भागीदारी रहेगी ऐसे कार्यक्रम यह लक्ष्य है कि अर्थव्यवस्था की सभी पात्र वर्गों को वित्त उपलब्ध कराने की पीएसबी की क्षमता तथा को पुनः प्रतिपादित किया जाए ग्राहक मिलन की इस पहल को डिजिटल भुगतान को प्रस्थान करने के साथ-साथ वित्तीय समावेशन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए आयोजित किया जा रहा है यह पी.एस.बी को समाज सेवा करते हुए नए रूप में स्थापित करने तथा नए अवतार में इसकी ब्रांडिंग करने में भी सहायक होगा इसका व्यापक यह है कि भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में बैंकों की सक्रिय भागीदारी रहे वर्तमान में प्रथम चरण में बैंक ऑफ इंडिया 13 सालों में ऐसे ग्राहक मिलन कार्यक्रम का आयोजन करेगा अगले चरण में अधिक जिलों को शामिल किया जाएगा कार्यक्रम में बीड़ी के अंतर्गत आधार को खाते से जोड़ना तथा भारत सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों द्वारा अनुभव साझा करना आदि कार्य किए जाएंगे इस प्रकार की पहल से ना केवल बाजार के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक सुधार आएगा बल्कि विभिन्न क्षेत्रों को संस्थागत ढांचे को तैयार करने में भी मदद मिलेगी इसके अतिरिक्त साल के इस मौसम में ग्राहकों को भी सहयोग मिलेगा

  • शराबबंदी की घोषणा करते तो देश में जाता गांधी का संदेश : डॉ रमन

    रायपुर। भाजपा विधायक डॉ रमन सिंह ने कहा कि चुनाव के पहले ये संकल्प था कि यदि कांग्रेस की सरकार आती है तो हम शराबबंदी करेंगे। सदन में यह संकल्प सर्वसम्मति से पारित हो जाए तो इससे बड़ी श्रद्धांजलि गांधी को नहीं दी जा सकती। इससे बड़ा मौका दोबारा कभी नहीं मिलेगा। 150 वीं जयंती के मौके पर गांधी के इस सपने को पूरा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि एक पॉजिटिव चर्चा की उम्मीद थी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही गांधी की विचारधारा को लेकर तीन लाख गांवों तक जाने का लक्ष्य दिया है। मुझे लग रहा था कि गांधी पर चर्चा होगी तो इस अवसर का लाभ उठाया जाएगा। कुछ ऐसी योजनाएं आएंगी, जिसकी चर्चा 150 साल तक होगी। इस अवसर से हम चूक गए। गांधी को सच्ची श्रद्धाजंलि देना चाहते हैं तो छत्तीसगढ़ के 42 हजार बुनकर हैं, उनके पास कोई काम नहीं बचा है। कम से कम उन बुनकरों की सुध ले सकते थे।

  • बारिश में खुली घटिया निर्माण की पोल : बारिश के पानी में धुल गई तीस करोड़ की मरम्मत...सड़कों में पड़ गए गड्ढे

    रायपुर। शहर के मुख्य मार्गों के लिए छह माह पहले कराई गई सड़कों की मरम्मत की पोल खुलती दिख रही है। कुछ रोज पहले हुई बारिश थमने के बाद हालत ऐसी हैं कि सड़कों ने बजरी बाहर फेंकनी शुरू कर दी है। जगह-जगह गड्ढे पड़ गए हैं। सड़कों की देखरेख और मेंटेनेंस को लेकर जवाबदार विभाग अपनी तरफ से पल्ला झाड़ने में लगे हैं। इसके पहले ही 315 करोड़ रुपए के ड्रीम प्रोजेक्ट एक्सप्रेस-वे में खराब सड़कों की हालत सामने आ चुकी है, अब मरम्मत के नाम पर खेल होने का पूरा अंदेशा है। मोतीबाग की ओर वीआईपी सिविल लाइंस की तरफ जाने वाले रास्तों पर उखड़ चुकी बजरी के बीच गुजरना मुश्किल है। इधर जीई रोड की तरफ भी मार्ग का बुरा हाल है। सिविल लाइन की तरफ पुरानी सड़क के ऊपर डामर का लेप चढ़ाया गया था। तेलीबांधा थाना के पास पुलिस ने सड़क मार्ग चौड़ा करने डिवाइडर तोड़ा है, लेकिन टर्न वाले हिस्से में गाड़ियाें का ठहराव होने के साथ सड़कें पूरी तरह उखड़ गई है। ज्यादातर बड़ी सड़कों का निर्माण लोक निर्माण विभाग की तरफ से किया गया है।

     

  • भगवान राम पर बोले कृषि मंत्री रवींद्र चौबे, कहा – BJP के राम और हमारे राम में अंतर है

    रायपुर : भगवान राम पर बोले कृषि मंत्री रवींद्र चौबे, कहा – BJP के राम और हमारे राम में अंतर है, हमारे राम शबरी के राम है, निषाद के राम हैं, BJP के राम मॉब लिंचिंग के राम हैं, चंदा बटोरने वाले राम हैं

  • रायपुर : राज्यपाल ने पद्मविभूषण तीजन बाई को सम्मानित किया...तीजन बाई ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में पंडवानी की प्रस्तुति दी

    रायपुर :  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जंयती के उपलक्ष्य में छतीसगढ़ विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र के अंतिम दिन आज शाम विधानसभा के सभागृह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पद्मविभूषण  तीजन बाई ने अपने चिरपरिचित अंदाज में पंडवानी की प्रस्तुति दी। उन्होंने महाभारत की कथा को आकर्षक ढंग से पंडवानी के माध्यम प्रस्तुत किया। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके सहित विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल, संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे, खाद्य मंत्री  अमरजीत भगत, महिला एवं बाल विकास मंत्री  अनिला भेडि़या, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने उनकी प्रस्तुति को देखा। इस अवसर पर राज्यपाल ने  तीजन बाई का सम्मान किया। साथ ही विधानसभा अध्यक्ष  महंत और मुख्यमंत्री  बघेल ने राज्यपाल को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर विधायकगण, विधानसभा के सचिव  चन्द्रशेखर गंगराड़े तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

  • हाईकोर्ट में लाइब्रेरियन व लाइब्रेरी असिस्टेंट के पात्र उम्मीदवारों की कौशल परीक्षा 19 को

    रायपुर छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर की रजिस्ट्री में असिस्टेंट लाइब्रेरियन एवं लाइब्रेरी असिस्टेंट (ए.जी.-।।।) के पदों हेतु पात्र अभ्यार्थियों की कौशल परीक्षा 19 अक्टूबर को सुबह 9.30 बजे आयोजित की गई है। इन पदों के लिए उच्च न्यायालय द्वारा व्यापमं रायपुर के माध्यम से विज्ञापन प्रकाशित कर आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे।

    व्यापम द्वारा इन पदों के लिखित परीक्षा परिणाम पश्चात वर्गवार 01:10 के अनुपात में कौशल परीक्षा हेतु पात्र उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित किया गया है। तदानुसार छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर में असिस्टेंट लाइब्रेरियन एवं लाइब्रेरी असिस्टेंट के पदों हेतु पात्र उम्मीदवारों का कौशल परीक्षा 19 अक्टूबर को प्रात: 9.30 से छत्तीसगढ़ राज्य न्यायिक अकादमी, उच्च न्यायालय परिसर, बोदरी, छतौना रोड़, बिलासपुर में आयोजित किया गया है। इन पदों के कौशल परीक्षा की परीक्षा पद्धति एवं परीक्षा सूचना को उच्च न्यायालय की वेबसाइट में अपलोड कर दिया गया है।

  • सरकार ने सबको खाद्यान्न देने का वादा पूरा किया हम भी हकदार हो गए :  स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

    रायपुर:  स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को सबको खाद्यान्न योजना  के तहत गुरुवार को राशन कार्ड मिला. मंत्री सिंहदेव के माता देवेंद्र कुमारी सिहंदेव के नाम से राशन कार्ड बना है. कार्ड पाकर सिंहदेव खुश नजर आए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सबको खाद्यान्न का अधिकार का अब हम भी हकदार हो गए. हमें 20 किलो राशन मिलेगा. लेकिन हमें राशन नहीं चाहिए. राशन कार्ड मिलने के बाद खुशी जाहिर करते हुए मंत्री सिंहदेव ने कहा कि खाद्यान्न के अधिकार को आगे ले जाते हुए कांग्रेस ने घोषणा-पत्र में चुनाव के पहले छत्तीसगढ़ में सबको खाद्यान का अधिकार का लक्ष्य रखा था. हर नागरिक को खाद्यान्न मिले, चाहे वो गरीबी रेखा के नीचे हो या गरीबी रेखा के ऊपर हो. आज मुझे बड़ा संतोष है कि जिस सरकार को मतदाताओं ने चुना है उसने अपना वादा पूरा कर दिया है. आज हर नागरिक को खाद्यान्न का अधिकार मिल रहा है. सिंहदेव ने कहा कि मेरी माताजी के नाम पर राशन कार्ड बन गया. उसमें मेरा भी नाम जुड़ गया है. हम दोनों एक परिवार के सदस्य के नाते खाद्यान्न सुरक्षा कानून छत्तीसगढ़ के तहत उसके हिस्सा हम लोग भी बन गए हैं.

  • हर्षिता पांडेय ने राष्ट्रीय महिला आयोग में किया पदभार ग्रहण...आज रायपुर आएंगी

    नई दिल्ली। राष्ट्रीय महिला आयोग के सलाहकार के रूप में हर्षिता पांडेय ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया और समिति की पहली बैठक में शामिल हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष रखा शर्मा की अध्यक्षता में सलाहकार समिति की पहली बैठक हुई, इससे पहले नए सदस्यों ने अपनी जिम्मेदारी संभाली. छत्तीसगढ़ से शामिल हर्षिता पांडेय ने भी अपना दायित्व ग्रहण किया। पहली बैठक में महिला आयोग की कार्य प्रणाली, कार्यस्थल में महिलाओं के यौन शोषण, संपत्ति में महिलाओं के अधिकार जैसे विषयों पर चर्चा हुई.

  • मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल आज पुरानी बस्ती स्थित महामाया माता मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर माता रानी का  लिया आशीर्वाद...

    रायपुर  |मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल आज पुरानी बस्ती स्थित महामाया माता मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर माता रानी का आशीर्वाद लिया।कहा – पवित्र नवरात्र का आज छठा दिन है। माता रानी की कृपा हम सब पर बनी रहे।

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कंडेल से करेंगे ’गांधी विचार यात्रा’ का शुभारंभ…

    रायपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर प्रदेश में चार अक्टूबर से सप्ताहव्यापी गांधी विचार यात्रा शुरू हो रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में चार अक्टूबर को यह गांधी विचार यात्रा धमतरी जिले के गांधी ग्राम-कण्डेल से प्रारंभ होगी जो 10 अक्टूबर को राजधानी रायपुर के गांधी मैदान में समाप्त होगी। महात्मा गांधी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने और छत्तीसगढ़ के कण्डेल नहर सत्याग्रह की यादों को चिरस्मरणीय बनाने आयोजित इस गांधी विचार यात्रा में मुख्यमंत्री के साथ छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत, प्रदेश मंत्रिमण्डल के सदस्यगण, सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में नागरिकगण शामिल होंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 4 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे गांधी ग्राम-कण्डेल में महात्मा गांधी मूर्ति का अनावरण और यहां आयोजित सभा को संबोधित करने के बाद गांधी विचार पदयात्रा का शुभारंभ करेंगे। यह पदयात्रा ग्राम गागरा में शहीद संतोष नेताम की मूर्ति पर माल्यार्पण के पश्चात् नेशनल हाइवे होते ग्राम छाती पहुचेंगी जहां सभा के बाद रात्रि विश्राम होगा। गांधी विचार यात्रा अगले दिन प्रदेश के मंत्रीगणों के नेतृत्व में ग्राम छाती से सवेरे 9 बजे प्रारंभ होगी। यह यात्रा पूर्वान्ह 11 बजे ग्राम डांडेसरा पहुंचेगी। वहां आम सभा के बाद यह यात्रा आगे बढ़ेगी। गांधी विचार यात्रा कुरूद, कन्हारपुरी होते हुए शाम 4 बजे भुसरेंगा पहुंचेगी। इस यात्रा के दौरान कुरूद में दोपहर एक बजे और कन्हारपुरी में दोपहर 2 बजे आमसभा होगी।

    गांधी विचार यात्रा छह अक्टूबर को ग्राम भुसरेंगा से सवेरे 9 बजे प्रारंभ होकर 10 बजे ग्राम चोरभट्ठी पहुंचेगी, वहां आमसभा के बाद यह यात्रा दोपहर 1.30 बजे बागदेही आएगी। यहां भी सभा के बाद यह यात्रा 2.30 बजे ग्राम भिंडरवानी पहुंचेगी। वहां आमसभा के बाद यह यात्रा अपरान्ह 3.30 बजे देवरी, शाम 4.30 बजे कोसमर्रा, शाम 5 बजे सिहाद रेस्ट हाऊस और 5.30 बजे सिहाद मोड़ होते हुए शाम 6.30 बजे भखारा पहुंचेगी, वहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति के अनावरण के बाद आमसभा का आयोजन होगा। सभा के बाद यह यात्रा ग्राम भखारा में रात्रि विश्राम करेगी।

  • समृद्ध छत्तीसगढ़ की कामना लेकर मां बम्लेश्वरी के दरबार पहुंचे बृजमोहन

    रायपुर। नवरात्र के पावन पर्व पर पंचमी के दिन वरिष्ठ भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल परिवार व सहयोगी कार्यकर्ता साथियों के साथ माँ बम्लेश्वरी के दर्शन करने डोंगरगढ़ पहुंचे। वहा उन्होंने माँ बम्लेश्वरी की पूजा-अर्चना कर समस्त छत्तीसगढ़ वासियों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करने प्रार्थना की।

  • रायपुर : सभी शालाओं में तैयार की जाए सुरक्षा योजना: स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम
    रायपुर। शाला में बच्चों की सुरक्षा और आपदा प्रबंधन आदि के लिए पहले से तैयार रहने हेतु राज्य में शाला सुरक्षा योजना संचालित की जा रही है। जिलों में जिला शिक्षा अधिकारी इस योजना के नोडल अधिकारी हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम की उपस्थिति में स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में योजना का प्रस्तुतिकरण किया गया। टेकाम ने कहा कि सभी शालाओं में सुरक्षा योजना तैयार की जाए। प्रस्तुतिकरण में बताया गया कि योजना के तहत शाला सुरक्षा की दृष्टि से शालाओं में बेसलाइन आंकलन कर विभिन्न प्रकार की आपदाओं का आंकलन और उससे निपटने के लिए वर्तमान में उपलब्ध संसाधन की जानकारी, शाला में सुरक्षा ऑडिट और आपदा प्रबंधन योजना तैयार करवाना, शिक्षकों एवं बच्चों का सुरक्षा की दृष्टि से क्षमता विकास, मॉक ड्रिल का अभ्यास करवाया जाए। बच्चों के लिए पाठयक्रम में आपदा प्रबंधन से संबंधित जानकारियों को शामिल किया जाए। सभी शालाओं में शाला सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों का प्रदर्शन तथा शाला सुरक्षा आपदा प्रबंधन समिति का गठन कर जिम्मेदारियां सौपी जाएं। योजना के प्रस्तुतिकरण में बताया गया कि राज्य में विभिन्न प्रकार की- स्वच्छ पेयजल, आंधी-तूफान, बाढ़, सड़क दुर्घटना, सर्प काटना, यौन उत्पीड़न, प्रदूषण, लू लगना, आग से बचाव, मध्यान्ह भोजन, बिजली कड़कना, नक्सल दुर्घटना, नौका दुर्घटना, भवन गिरना, पोषक आहार, मधुमक्खी से बचाव, जानवरों से बचाव, खुला बोरिंग, भीड़ से बचाव, औद्योगिक प्रदूषण, जमीन धसकना, बिजली करन्ट, खदान, बाल अधिकार, ठंड से बचाव जैसी सम्भावित आपदाएं हैं। योजना के तहत जिला स्तरीय अधिकारियों से अपेक्षाएं की गई है कि सभी शालाओं में राज्य द्वारा तैयार और वहां उपलब्ध करवाये गए ई-सुरक्षा पठन सामग्री को उपलब्ध करवाएं, प्रत्येक शाला से कम से कम एक शिक्षक को आपदा प्रबंधन पर ऑनलाइन प्रशिक्षण में शामिल करवाएं। सभी शालाओं में सुरक्षा ऑडिट और शाला सुरक्षा योजना तैयार करवाएं। शिक्षक प्रशिक्षण के लिए प्रत्येक विकासखंड से दो-दो मास्टर ट्रेनर्स का चयन कर शिक्षण प्रशिक्षण का आयोजन किया जाए। राज्य स्तर पर नीतिगत निर्णय में शालाओं में सुरक्षा की दृष्टि से उपयुक्त पोस्टर डिजाईंन कर उपलब्ध करवाया जाए। शिक्षकों केे प्रशिक्षण के लिए आवश्यक व्यवस्था और बजट दिया जाए। पाठयपुस्तकों में शाला सुरक्षा और आपदा प्रबंधन पर सामग्री उपलब्ध करवायी जाए। सभी शालाओं में सुरक्षा ऑडिट और मॉकड्रिल आदि के आयोजन हेतु निर्देश दिए जाए। विभिन्न स्थानीय भाषा में तैयार शाला सुरक्षा मार्गदर्शिका को मुद्रित कर उपलब्ध करवाया जाए।