Rajdhani
  • BREAKING NEWS : राज्य स्थापना दिवस पर रहेगा शासकीय अवकाश...सरकार ने जारी किया आदेश

    रायपुर। राज्य स्थापना दिवस 1 नवंबर को सभी शासकीय संस्थाओं, कार्यालयों में छुट्टी रहेगी। इस आशय के आदेश राज्य सरकार ने जारी किए हैं। 1 नवम्बर को है राज्य स्थापना दिवस मनाया जाता है। इस दौरान प्रदेश में राज्योत्सव भी मनाया जाएगा।

  •  50 हेक्टेयर में बनाए गए जू सफारी का CM भूपेश बघेल ने किया उद्घाटन…

    रायपुर। नया रायपुर स्थित जंगल सफ़ारी में लोगों के आकर्षित करने के लिए नया जू सफारी बनाया गया है. इसका मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को उद्घाटन किया.जंगल सफारी के भीतर 50 हेक्टेयर में बनाए गए जू में लोगों को 11 नए जानवर देखने को मिलेंगे. इसके अलावा नंदनवन के लगभग 10 जानवरों को शिफ़्ट किया गया है. जू की सफेद शेर, एशियन शेर, दरियाई घोड़ा के साथ कई विदेशी जानवर शोभा बढ़ा रहे हैं. उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वन मंत्री मोहम्मद अकबर, मंत्री शिव डहरिया समते कई विधायक और अधिकारियों के साथ जू का भ्रमण किया.

  • रायपुर : श्रम मंत्री डॉ. डहरिया ने खपरी में नवनिर्मित सतनाम भवन का किया लोकार्पण... आहता निर्माण के लिए 6 लाख रूपए और नलजल योजना की स्वीकृति की घोषणा

    रायपुर : म मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने शुक्रवार को आरंग विकासखंड अतंर्गत ग्राम खपरी में समाजजनों के सहयोग से नवनिर्मित सतनाम भवन (भव्य मंदिर) का लोकार्पण किया। उन्होंने इस दौरान ग्रामीणों की मांग पर सतनाम भवन में आहता निर्माण के लिए 6 लाख रूपए देने की घोषणा की और ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए नलकूप खनन की स्वीकृति प्रदान की।  डॉ. डहरिया ने कहा कि परम पूज्य गुरू घासीदास जी का यह भव्य मंदिर आकर्षक है। उन्होंने कहा कि सतनाम पंथ गुरू घासीदास जी के बताए हुए रास्ते पर चलकर गुरू गद्दी स्थापना और गुरू पूजा करते रहें हैं। उन्होंने ग्रामीणों को आपसी प्रेमभाव और सौहार्द्र के साथ त्यौहार मनाने की अपील की। डॉ. डहरिया ने कहा कि गुरू घासीदास जी ने अहिंसा के रास्ते पर चलने का मार्ग प्रशस्त किया। साथ ही सामाजिक कुरीतियों से दूर रहने का रास्ता दिखाया। उन्होंने हमंे पंथ दिया। मनखे-मनखे एक समान गुरू वाक्य बताकर सामाजिक समरसता के साथ जीने का भी रास्ता दिखाया। डॉ. डहरिया ने कहा कि राज्य सरकार बाबा गुरू घासीदास जी के बताए हुए मार्ग पर चलकर निरंतर प्रदेश के विकास में काम कर रही है। हम सबको गांव, प्रदेश और देश के विकास में बाबा जी के रास्ते में चलकर सहभागी बनने की जरूरत है। कार्यक्रम में  हरिलाल जांगड़े, पिन्टू कुर्रे, सुनील भतपहली, रेखराज, किसन डहरिया, वेदराम खुटे, मानसिंग कोसरिया, हेमलाल साहू, मनिराम आडिल, हरि बंजारे, गोविंद चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। 

  • कांग्रेस राम जन्म भूमि में बाधा पहुँचाने वाली पार्टी – डॉ. रमन सिंह

    रायपुर। 8 अक्टूबर को दशहरा है. पूरे देश में राममय होने को आतुर है. राजनेता इस मौके से पहले राम को सियासी बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. छत्तीसगढ़ में तो कौशल्या के राम के बीच अब सियासत के राम की चर्चा भी खूब हो रही है. इस कड़ी में डॉ. रमन सिंह ने भी कांग्रेस को कटघरे में खड़ा कर दिया है.डॉ. रमन सिंह ने मंत्री रविन्द्र चौबे को जवाब देते हुए कहा,  कांग्रेस तो राम सेतु तोड़ने वासी, राम जन्मभूमि में बाधा पहुँचाने वाली पार्टी है. कांग्रेस के नेताओं के लिए राम एक अवसर की तरह है. कांग्रेसी राजनीतिक अवसर देखकर जेनऊ दिखाने लग जाते हैं, मंदिर-मंदिर जाने लग जाते हैं, राम-राम चिल्लाने लग जाते हैं

  • मेडिकल छात्रों को भूपेश सरकार की सौगात...शिष्यवृत्ति बढ़ाकर किया 26 प्रतिशत

    रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने मेडिकल पीजी छात्रों को शुक्रवार को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने मेडिकल पीजी छात्रों के शिष्यवृत्ति बढ़ाने का फैसला लिया है। सरकार ने मेडिकल पीजी छात्रों की शिष्यवृत्ति बढ़ाते हुए 26 प्रतिशत करने का फैसला लिया है। भूपेश सरकार के इस फैसले के बाद अब पीजी छात्रों को 10 हजार रूपए और इंटर्न छात्रों को 2 हजार रूपए अधिक शिष्यवृत्ति मिलेगा। सरकार के इस फैसले पर वित्त विभाग ने भी स्वीकृति प्रदान कर दी है। गौरतलब है कि बीते दिनों मेडिकल कॉलेज रायपुर के जूनियर डॉक्टर्स ने स्टाइपेंड की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए थे। जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष की ओर से डॉ भगवती चंद्र वर्मा डीन को ज्ञापन सौंपते हुए कहा था कि सालभर से पीजी रेजिडेंट्स स्टाइपंड को लेकर बात की जा रही है, लेकिन सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है। छत्तीसगढ़ की तुलना में अन्य राज्यों में न केवल स्टाइपंड ज्यादा है, बल्कि सातवें वेतन आयोग के बराबर है। इस दौरान जूनियर डॉक्टर्स मेकाहारा में ओपीडी, ओटी, वार्ड सेवाओं से दूर रहेंगे।

  • धोखाधड़ी के मामले में बिल्डर हरदीप खनूजा को उच्च न्यायालय से राहत मिली…

    रायपुर। धोखाधड़ी के मामले में 1 साल से फरार चल रहे बिल्डर हरदीप खनूजा को उच्च न्यायालय से राहत मिली है। खनूजा पर आगामी आदेश तक कोई भी दंडात्मक कार्रवाई पर उच्च न्यायालय ने रोक लगा दी है। बता दें कि बिल्डर हरदीप खनूजा के खिलाफ उसके पार्टनर्स ने जमीन खरीद बिक्री के पैसे गबन करने का आरोप लगाया है।जिसको लेकर उन्होंने तखतपुर थाने में 420 के तहत मामला दर्ज कराया था। इसके बाद से ही खनूजा फरार चल रहा है। बता दें कि पुलिस ने खनूजा पर दस हजार का इनाम भी घोषित कर रखा है।खनूजा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है। ज्ञात हो कि खनूजा के देश छोड़कर भाग जाने के अंदेशे को लेकर पुलिस ने पिछले दिनों लुक आउट नोटिस भी जारी किया था।

  • कांग्रेस के साथ भाजपा किसी भी टी.वी. डिबेट एवं अन्य संवाद में शामिल नही होगी”– विक्रम उसेंडी

    रायपुर। बीजेपी ने फरमान जारी करते हुए कहा है कि अब किसी भी संवाद कार्यक्रम में पार्टी के कार्यकर्ता शामिल नहीं होंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विक्रम उसेंडी के निर्देशानुसार अब से कांग्रेस के साथ भाजपा किसी भी टी.वी. डिबेट एवं अन्य संवाद में शामिल नही होगी। सत्ता के अहंकार में लगातार कांग्रेसी जिस तरह असत्य कथन और अभद्र आचरण कर रहे है, जिस तरह लगातार भाजपा के कार्यकर्ताओं को अपमानित किया जा रहा है, उसके विरोध में पार्टी ने यह फैसला लिया है।

  • रायपुर : निलंबित IPS मुकेश गुप्ता से जुड़े राजधानी के जाने माने नेत्र हॉस्पिटल MGM की मान्यता रद्द...

    रायपुर। निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, सरकार ने आज एक आदेश जारी कर निलंबित आई पी एस मुकेश गुप्ता से जुड़े एम.जी.एम. आई-हॉस्पिटल की मान्यता ख़त्म कर दी है. इसके साथ ही सरकार ने हॉस्पिटल को दी जाने वाली सभी सरकारी अनुदानों पर रोक लगा दी है.स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग यह आदेश सभी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के नाम से जारी किया है. इस आदेश के जारी होने के बाद एम.जी.एम हॉस्पिटल सरकारी अनुदानों से वंचित हो गया है. पिछली सरकार में एम.जी.एम हॉस्पिटल को अनुदान प्राप्त करने की व्यवस्था बनायी गई थी.

    Breaking  एमजीएम आई हॉस्पिटल की मान्यता रद्द

  • कलई खुलने के डर से भाजपा ने टीवी चैनलों की परिचर्चा का बहिष्कार किया  - कांग्रेस

    रायपुर/04 अक्टूबर 2019। भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश में टीवी चैनलों में होने वाली परिचर्चा के बहिष्कार के निर्णय पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि परिचर्चा में शामिल होना या न होना भरतीय जनता पार्टी का विशेषाधिकार है, लेकिन परिचर्चा में शामिल नही होने का जो कारण भारतीय जनता पार्टी बता रही है, वह असत्य और पूरी तरह से निराधार है। कांग्रेस पार्टी के किसी भी प्रवक्ता या प्रतिनिधि किसी भी दल के व्यक्ति के साथ कभी भी अभद्रता नही की। भारतीय जनता पार्टी के इस बहिष्कार के पीछे का कारण उनको अपनी पोल जन मानस में खुलने का भय सता रहा था। आज प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री रविन्द्र चौबे ने भाजपा के भगवान राम की नकली भक्ति पर करारा प्रहार करते हुए आरोप लगाया था कि भाजपा ने भगवान राम के नाम को बदनाम करने की कुचेस्टा की है। प्रदेश के अधिसंख्यक टीवी चैनलों ने इसी विषय पर  परिचर्चा आयोजित की थी। भाजपाई इस परिचर्चा में शामिल होने का साहस नही दिखा पाए उन्हें मालूम है कि इस विषय पर वे परिचर्चा में शामिल होते तो उनकी कलई उत्तर जाती। इसी भय से बहिष्कार की नौटंकी की गई है।

     

  • इंदिरा गांधी वार्ड क्रमांक 27 से भारतीय जनता पार्टी के आशीष आहूजा पार्षद टिकिट के दावेदारों में आगे
    प्रदेश में नगरीय निकायों के चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती हैं, ऐसे में सभी पार्टियों के वार्डों में सक्रिय अनेक कार्यकर्ता पार्षद टिकट पाने की कवायद कर रहे हैं -- *राजधानी रायपुर के इंदिरा गांधी वार्ड क्रमांक 27 -* से भारतीय जनता पार्टी के आशीष आहूजा जो भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला संयोजक हैं, साथ ही युवा मोर्चा के जिला सोशल मीडिया प्रभारी भी हैं - वार्ड के पूर्व पार्षद रमेश आहूजा के पुत्र होने के नाते क्षेत्रवासी उन्हें जानते पहचानते हैं - भारतीय जनता पार्टी में युवा मोर्चा के अंतर्गत पार्टी के सभी कार्यक्रमों में सक्रिय रहने वाले तथा पार्टी की योजनाओं को शहर एवं वार्ड की जनता तक पहुंचा कर साथ ही पार्टी के सदस्यता अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए सैकड़ों की संख्या में लोगों को जोड़ने वाले , भारतीय जनता पार्टी के लिए तन मन धन से कार्य करने वाले आशीष आहूजा इस वार्ड से पार्षद टिकट के प्रबल दावेदार माने जाते हैं -
  • BREAKING : अमित जोगी गोरखपुर उपजेल से हुए रिहा...पत्नि ऋचा ने तिलक लगाकर और आरती कर किया स्वागत

    रायपुर। JCCJ के लिए खुशखबरी की खबर है, JCCJ अध्यक्ष अमित जोगी आखिर कार 30 दिनों के बाद जेल से रिहा हो गए हैं।इस अवसर पर पत्नी ऋचा जोगी ने अमित जोगी का तिलक लगाकर और उतारकर अमित जोगी का स्वागत किया।जेल से रिहा होकर अमित जोगी बोले एक नए जोश के साथ नई शुरुआत करेंगे। ऋचा से जैसे ही अमित की आरती ऊतारी, अमित ने ऋचा जोगी के गालों को चुम लिया। जेल से निकल कर अमित जोगी सबसे पहले मंदिर के लिए निकल गए। इस दौरान छाजका कार्यकर्ताओं और अमित जोगीजी की पत्नी के आलावा JCCJ विधायक धरम जीत सिंह भी मौजूद रहे।

  •  BREAKING : कक्षा पहली से आठवीं तक के आकलन की समय-सारणी जारी राज्य स्तरीय सावधिक आकलन 14 से 22 अक्टूबर तक

    रायपुर। समय-सारणी के अनुसार आकलन 14 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। प्राथमिक स्तर पर कक्षा एक और दो का आकलन 19 से 22 अक्टूबर तक और कक्षा 3 से 5वीं तक का आकलन 15 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक और पूर्व माध्यमिक स्तर पर कक्षा 6वीं से 8वीं तक का आकलन 14 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक होगा। राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद के संचालक श्री पी.दयानंद ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध मंे निर्देशित किया है कि निर्धारित समय-सारणी के अनुसार आकलन की कार्रवाई संचालित की जाए। प्रक्रिया मंे पारदर्शिता के लिए आकलन के बाद समस्त प्रश्न पत्र और माॅडल उत्तर राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षक परिषद छत्तीसगढ़ की वेबसाइट http://scert.cg.gov.in  पर उपलब्ध होंगे। आदेश में कहा गया है कि कक्षा एक और दो में टीम्स-टी एप द्वारा पी.ए-1 सावधिक आकलन किया जाना है। यह कार्य विद्यालयीन समय में पूर्ण किया जाए। निर्धारित समय-सारणी के अनुसार 19 अक्टूबर को कक्षा पहली का गणित और कक्षा दूसरी का हिन्दी, 21 अक्टूबर को कक्षा पहली का हिन्दी और कक्षा दूसरी का अंग्रेजी, 22 अक्टूबर कक्षा पहली का अंग्रेजी और कक्षा दूसरी का गणित विषय का आकलन संपादित किया जाए। इसी प्रकार प्राथमिक स्तर पर कक्षा तीसरी से पांचवी तक का आकलन समय-सारणी के अनुसार प्रातः 8 बजे से 10.30 बजे तक किया जाना है। 15 अक्टूबर को कक्षा तीसरी का हिन्दी , कक्षा चैथी का अंग्रेजी और कक्षा पांचवीं का गणित विषय का आकलन होगा। 16 अक्टूबर को कक्षा तीसरी का पर्यावरण अध्ययन, कक्षा चैथी का गणित और कक्षा पांचवी का अंग्रेजी विषय का आकलन किया जाना है। 17 अक्टूबर को कक्षा तीसरी का गणित, कक्षा चैथी का पर्यावरण और कक्षा पांचवी का हिन्दी विषय का आकलन होगा। 18 अक्टूबर को कक्षा तीसरी का अंग्रेजी, कक्षा चैथी का हिन्दी और कक्षा पांचवी का पर्यावरण विषय का आकलन किया जाएगा।

    पूर्व माध्यमिक स्तर पर कक्षा छठवीं से आठवीं तक का आकलन समय-सारणी के अनुसार प्रातः 8 बजे से 10.30 बजे तक किया जाना है। 14 अक्टूबर को कक्षा छठवीं का गणित, कक्षा सातवीं का विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और कक्षा आठवीं का सामाजिक विज्ञान विषय का आकलन होगा। 15 अक्टूबर को कक्षा छठवीं का विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, कक्षा सातवीं का सामाजिक विज्ञान और कक्षा आठवीं का हिन्दी विषय का आकलन किया जाए। 16 अक्टूबर को कक्षा छठवीं का सामाजिक विज्ञान, कक्षा सातवीं का हिन्दी और कक्षा आठवीं का अंग्रेजी विषय का आकलन होगा। 17 अक्टूबर को कक्षा छठवीं का हिन्दी, कक्षा सातवीं का अंग्रेजी और कक्षा आठवीं का संस्कृत, उर्दू विषय का आकलन किया जाएगा। 18 अक्टूबर को कक्षा छठवीं का अंग्रेजी, कक्षा सातवीं का संस्कृत, उर्दू और कक्षा आठवीं का गणित विषय का आकलन होगा। 19 अक्टूबर को कक्षा छठवीं का संस्कृत, उर्दू, कक्षा सातवीं का गणित और कक्षा आठवीं का विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विषय का आकलन किया जाएगा।