Rajdhani
  • रायपुर : मुख्यमंत्री निवास पर आज 9 अक्टूबर को जनचौपाल भेंट-मुलाकात का आयोजन

    रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर स्थित निवास में कल बुधवार आज 9 अक्टूबर को जनचौपाल, भेंट-मुलाकात का आयोजन किया जाएगा। जनचौपाल में मुख्यमंत्री लोगों से जनसमस्याओं, सुझावों, जनहितकारी योजनाओं के फीड बैक से अवगत होंगे और आमजनों तथा संस्थाओं के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। जन चौपाल का आयोजन सुबह 11 बजे से शुरू होगा।

  • रायपुर : कुम्हारी में विजयादशमी उत्सव में शामिल हुए...मुख्यमंत्री ने दशहरा मंच के लिए 30 लाख रुपए की घोषणा की

    साथ ही दशहरा मैदान में सार्वजनिक भवन के लिए 20 लाख रुपए की घोषणा
    पैवर ब्लॉक लगाने तथा बाउंड्री वॉल के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा की
    साथ ही कहा कि परिसर का समतलीकरण एवं सौंदर्यीकरण की घोषणा भी की

    रायपुर : विजयादशमी कार्यक्रम में हिस्सा लेने दुर्ग जिले के कुम्हारी में महामाया मंदिर स्थित दशहरा मैदान में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विजया दशमी की शुभकामनाएं नागरिकों को दी। उन्होंने कहा कि यह शुभ दिन असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है। राम कथा के आदर्श को आज के दिन हम सब जीते हैं। रामायण के आदर्श पात्रों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लेते हैं। यहां हर साल विजयादशमी का आयोजन होता है और आप लोग इतने उत्साह से यहां शामिल होते हैं। इसे और भव्यता मिले, यह सुंदर कार्य और आगे बढ़े, इसके लिए हम लोग कृतसंकल्पित हैं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर यहां सार्वजनिक भवन के लिए 20 लाख रुपए की घोषणा की। दशहरा मंच के लिए 30 लाख रुपए की घोषणा की। परिसर के बाउंड्री वॉल निर्माण के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा की। उन्होंने कहा कि परिसर का समतलीकरण भी कराया जाएगा और सौंदर्यीकरण भी कराया जाएगा।

  • रायपुर : डीकेएस अस्पताल में डाक्टरों की लापरवाही से एक मरीज की मौत...

    रायपुर |छत्तीसगढ़ के रायपुर के डीकेएस अस्पताल में डाक्टरों की लापरवाही से एक मरीज की जान चली गई. बता दें कि अस्पताल में ट्रांसजेंडर ने 15 दिन पहले ऑपरेशन के जरिए लिंग परिवर्तन कराया था. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. ऑपरेशन के बाद पता चला कि डॉक्टर पेशाब का नली निकालना ही भूल गए थे. मौत के बाद गुस्साएं परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजन पोस्टमार्टम कराने पर अड़े हुए हैं. और डाक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.परिजनों का आरोप है कि उन्होंने जेड़र परिवर्तन करने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था. डॉक्टरों ने इसके लिए ऑपरेशन तो किया, लेकिन ऑपरेशन के दौरान यूरिन नली निकालनें ही भूल गए. बाद में अंदरुनी यूरिन रिसाव के कारण इन्फेक्शन हो गया, जिसके बाद दोबारा आपरेशन किया गया, लेकिन इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई.मामले की जानकारी मिलते ही ट्रासजेंडर वहां पहुंच गए और मामला को गंभीर बताते हुए जांच और मुआवजे की मांग कर रहें है. वहीं ट्रासजेंड संघ के लोगों ने अस्पताल प्रबंधन पर एक गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बिना प्लास्टिक सर्जन की मौजूदगी में ऑपरेशन करने का भी खुलासा किया. फिलहाल ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर जिले के पहले आदर्श थाना आमानाका का किया लोकार्पण

    रायपुर. रायपुर जिले के पहले आदर्श थाना आमानाका का आज सीएम भूपेश बघेल ने लोकार्पण किया. लोकार्पण समारोह में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, सांसद सुनील सोनी, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, महापौर प्रमोद दुबे, विधायक सत्यनारायण शर्मा, विधायक विकास उपाध्याय व डीजीपी डीएम अवस्थी भी मौजूद थे.बता दें आधुनिक संसाधने से लैस थाना में बिजली सोलर पावर से मिलेगी। थाने में एक बड़ा कांफ्रेंस हॉल भी बनाया गया है। अफसर हॉल में मीटिंग कर अपनी आगे की रणनीति बना सकेंगे।

  • गांधी विचार यात्रा :  10 अक्‍टूबर को रायपुर में होगा समापन...

    रायपुर।​ धमतरी जिले के ग्राम कंडेल से निकली गांधी विचार यात्रा का समापन 10 अक्टूबर को राजधानी के गांधी मैदान में होगा। शहर में पदयात्रा के माध्यम से कांग्रेस शक्ति प्रदर्शन करेगी। हालांकि कांग्रेस की इस यात्रा पर राज्‍य के विपक्षी दलों की भी निगाह है। पार्टी के रणनीतिकार अपने स्‍तर पर इसका विश्‍लेषण करने में जुटे हुए हैं। ऐसे में कांग्रेस इस मौकेे को भुनाने में कोई भी कसर बाकी नहीं रखना चाहती है।उल्‍लेखनीय है कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से लेकर मंत्री, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत प्रदेश से लेकर ब्लॉक स्तर तक पदाधिकारी और कार्यकर्ता नजर आएंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 10 हजार लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा है।जानकारी के अनुसार इस पदयात्रा के समापन के दूसरे दिन से ही विकासखंड स्तर पर गांधी विचार यात्रा शुरू हो जाएगी। 11 से 17 अक्टूबर तक विकासखंड स्तर पर यात्रा निकाली जाएगी।उल्‍लेखनीय है कि राष्‍ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर छत्‍तीसगढ़ में चार अक्टूबर से प्रदेश स्तरीय गांधी विचार यात्रा शुरू की गई। इस दौरान जगह-जगह सभाएं भी की जा रही है।

  • राज्यपाल अनुसुईया उइके ने विजयादशमी पर दी शुभकामनाएं...

    रायपुर राज्यपाल अनुसुईया उइके ने विजयादशमी के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने प्रदेश के सुख और समृद्धि की कामना करते हुए कहा है कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है। भगवान श्रीराम के जीवन का प्रत्येक क्षण हमें एक आदर्श जीवन जीने की सीख देता है। यह उत्सव हमें याद दिलाता है कि जो लोग सत्य, सदाचार और अच्छाई के रास्ते पर चलते हैं, उनकी सदैव जीत होती है।

  • चित्रकोट उपचुनाव: प्रचार की रणनीति बदलेगी BJP...इन दिग्गजों पर होगी जिम्मेदारी

    रायपुर : दंतेवाड़ा उपचुनाव में मिली करारी हार के बाद चित्रकोट को लेकर बीजेपी ने अपनी प्रचार रणनीति बदल दी है. चित्रकोट उपचुनाव में अब बीजेपी दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारने जा रही है, जो उस विधानसभा क्षेत्र में जाकर छोटी से छोटी जगह पर सभाएं कर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश करेंगे. गौरतलब है कि, दंतेवाड़ा में मिली हार के बाद चित्रकोट में बीजेपी  नए सिरे से बिसात बिछा रही है. लच्छूराम कश्यप को मैदान में उतारने के बाद प्रचार की जिम्मेदारी पार्टी के तमाम दिग्गज और खास चेहरों को दी गई है.चित्रकोट में दशहरा के बाद बड़े नेताओं की सभाएं होंगी. बताया जा रहा है कि इन सभाओं में पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह  केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह, विक्रम उसेंडी और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक की छोटी-छोटी सभाएं कराई जाएंगी. बीजेपी की कोशिश है कि हर इलाके में नेता पहुंचे और जनता को अपनी बात बताएं. बीजेपी प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव का मानना है कि बड़े नेताओं के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने से चित्रकोट चुनाव में इसका असर नतीजों में देखने को मिलेगा.

    इधर, कांग्रेस ने चित्रकोट की जिम्मेदारी यहां के पूर्व विधायक और बस्तर सांसद दीपक बैज के कंधों पर दी है. चित्रकोट में कांग्रेस ने नए चेहरे राजमन बेंजाम को मैदान में उतारा है. भले ही पिछले नतीजे यहां कांग्रेस के पक्ष में रहे हो, लेकिन बीजेपी की बदली रणनीति के आगे कांग्रेस को काफी जोर आजमाइश करनी पड़ सकती है

  • मुख्यमंत्री ने किया स्व. कोदूराम वर्मा की प्रतिमा का अनावरण

    रायपुर मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने आज बेरला ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम भिंभौरी का दौरा कर स्व. कोदूराम वर्मा की प्रतिमा का अनावरण किया।  बघेल ने लोगों को नवरात्रि की बधाई दी। उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि स्व. कोदूराम वर्मा से वे बचपन से ही मिलते आ रहे है। सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में उनकी विशेष पकड़ रही है। वे सहज, सरल एवं मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे। स्व. वर्मा छत्तीसगढ़ अस्मिता के प्रबल प्रवर्तक भी रहे है। कर्मा नृत्य का संयोजन वे बखूबी करते थे। कबीर के भजन भी उन्हें प्रिय थे। स्व. वर्मा की संगीत-नृत्यकला में विशेष रूचि थी। वे पूर्व विधायक स्व. महेश तिवारी के करीबी संगवारी भी थे। किसानों के हित के लिए वे लगातार प्रयासरत रहे। उनके काम को आगे बढ़ाने का कार्य प्रदेश सरकार कर रही है। इस अवसर पर प्रदेश केे गृहजेल एवं पर्यटन मंत्री  ताम्रध्वज साहू, कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी, पशुपालन, जलसंसाधन मंत्री रवीन्द्र चौबे, राज्यसभा सांसद मती छाया वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष मती कविता साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष रायपुर मती शारदा वर्मा, कलेक्टर मती शिखा राजपूत तिवारी, पुलिस अधीक्षक  प्रशांत ठाकुर, प्रेमलाल उर्फ बबला वर्मा, भारती वर्मा, बुलाकी वर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

  • रायपुर : मुख्यमंत्री निवास पर 9 अक्टूबर को जनचौपाल भेंट-मुलाकात का आयोजन

    रायपुर : मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के रायपुर स्थित निवास में बुधवार 9 अक्टूबर को जनचौपाल, भेंट-मुलाकात का आयोजन किया जाएगा। जनचौपाल में मुख्यमंत्री लोगों से जनसमस्याओं, सुझावों, जनहितकारी योजनाओं के फीडबैक से अवगत होंगे और आमजनों तथा संस्थाओं के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। जनचौपाल का आयोजन सुबह 11 बजे से शुरू होगा।

  • रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को दी दशहरा की बधाई

    रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को दशहरा पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी है। श्री बघेल ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि विजयादशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई और अन्याय पर न्याय की जीत का प्रतीक है। श्री बघेल ने कहा कि दशहरा पर्व हमें सत्य के मार्ग पर चलने की हिम्मत और साहस देता है, हमें विश्वास दिलाता है कि सत्य के मार्ग में कितनी भी परेशानियां और कठिनाईयां क्यों न हो, विजय सदा सत्य की होती है। इस दिन प्रतिवर्ष अधर्म और बुराई के नाश के प्रतीक स्वरूप रावण दहन किया जाता है। रावण दहन के साथ हमें अपने अंदर बसी बुराईयों से मुक्ति का भी संकल्प लेना चाहिए।   

  • छत्तीसगढ़ में नए सिरे से होगी बाघों की गणना : मोहम्मद अकबर

    रायपुर: एक ओर जहां बाघों की घटती समस्या से वन विभाग परेशान है, वहीं अब गणना के दौरान छत्तीसगढ़ में बाघों की कम संख्या ने वन विभाग में भूचाल ला दिया है. वन विभाग ये मानने को तैयार ही नहीं है कि बाघों की संख्या में एक साल के अंदर इतनी ज्यादा कमी आ सकती है. वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोबारा गणना की बात कही है.

    अगस्त में देशभर में बाघों की संख्या को लेकर रिपोर्ट जारी की गई थी. इसमें बाघों की अनुमानित संख्या 19 बताई गई थी. बाघों की कम संख्या को देखते हुए छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बाघों की गणना की जाएगी. बताया जा रहा है कि नक्सली मूवमेंट की वजह से इंद्रावती और उदंती टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट के इलाकों को छोड़ दिया गया है. गणना करने वाली टीम नक्सली घुसपैठ वाले इलाकों में गई ही नहीं और जितने प्रमाण मिले उसके आधार पर रिपोर्ट बनाकर भेज दिया गया. बाघों की गिनती में ऐसी चूक की वजह से अनुमानित संख्या आधे से कम आई है.

    बाघों की संख्या में कमी
    इस साल अगस्त में देशभर में बाघों की संख्या को लेकर रिपोर्ट जारी की गई है. उसमें छत्तीसगढ़ में अनुमानित संख्या 19 बताई गई, जबकि पिछले साल ये संख्या 38 से 40 के आस-पास बताई गई थी. एक ही साल में बाघों की संख्या में इतनी ज्यादा कमी से वन विभाग में बवाल मच गया है.

    बढ़ सकती है बाघों का संख्या
    वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि पिछली सरकार अफसरों से काम नहीं ले पाई थी. अकबर ने कहा कि गणना के वक्त नक्सल क्षेत्रो में टीम नहीं गई थी. केवल कैमरे के आधार पर गणना हुई थी इसलिए नए सिरे के गणना की जरूरत है. 

  • छत्तीसगढ़ में सत्ता हाथ से छूटी तो रावण वध से बाहर हो गए भाजपाई : कांग्रेस

    रायपुर। छत्तीसगढ़ में दशहरा उत्सव पर राजनीति का साया साफ नजर आने लगा है। प्रदेश में सरकार जाने के बाद भाजपा नेताओं को दशहरा उत्सव समिति से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। राजधानी रायपुर के सबसे बड़े दशहरा उत्सव डब्ल्यूआरएस कालोनी में पहले भाजपा सरकार में मंत्री रहे राजेश मूणत का दबदबा था, लेकिन इस बार यहां कांग्रेस विधायक कुलदीप जूनेजा मुख्य कर्ताधर्ता हो गए हैं। राजधानी के कई छोटी-बड़ी कमेटियों में से भाजपा नेताओं को बाहर करके कांग्रेस नेताओं को तवज्जों दी गई है। इसी तरह बिलासपुर में भी विवाद की स्थिति है। बिलासपुर में रावण दहन के सबसे बड़े आयोजन को लेकर राजनीति गरम हो गई है। कौन राम बनकर रावण के पुतले का दहन करेगा, इस बात को लेकर नेता आपस में उलझ रहे हैं। नगर निगम इस आयोजन का मुख्य कर्ताधर्ता है। निगम में भाजपा की सरकार है, जबकि स्थानीय विधायक कांग्रेसी हैं। निगम के महापौर के कार्यकाल का यह अंतिम वर्ष और वे चाहते हैं कि इस साल रावण का अंत उनके हाथों हो, बस इसी बात पर आयोजन का बहिष्कार किया जा रहा है। पहले महापौर ने कार्यक्रम के बहिष्कार की घोषणा की थी और अब निगम के सभापति ने भी कहा है कि वे कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। अब तक इस आयोजन में मंत्री अमर अग्रवाल ही मुख्य अतिथि होते थे। सत्ता बदलने के बाद निगम में इस बार कांग्रेसी विधायक शैलेश पांडे को मुख्य अतिथि बनाया गया है। निगम सीमा में शामिल सभी पांचों विधानसभा के विधायकों को भी आयोजन में आमंत्रित करना था। केवल भाजपा के विधायकों को नहीं बुलाना गलत है।